प्रीतम सिवाच अकादमी ने जीती अंडर-21 महिला हॉकी लीग

लखनऊ 12 अपै्रल (एजेंसी)।  प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन हॉकी टीम ने खेलो इंडिया अंडर-21 महिला लीग के फाइनल में एचएआर हॉकी अकादमी को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया।

पद्म श्री मोहम्मद शाहीद हॉकी स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले में तन्नु ने पहले क्वार्टर में एक फील्ड गोल के माध्यम से प्रीतम सिवाच का खाता खोला, जबकि साक्षी राणा ने तीसरे क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर बढ़त को दोगुना कर दिया। साक्षी कुल आठ गोल करके टूर्नामेंट की शीर्ष स्कोरर भी बनी रहीं।

इस बीच, स्पोर्ट्स हॉस्टल ओडिशा ने पहले दिन कांस्य पदक मैच में साई बाल टीम को 3-1 से हराया।

कुलदीप सिवाच द्वारा प्रशिक्षित टीम को चैंपियन बनने पर पांच लाख रुपये के इनाम से नवाज़ा गया, जबकि उपविजेता को तीन लाख रुपये दिये गये। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को दो-दो लाख रुपये दिये गये।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version