आईपीएल के इतिहास में रोहित की एमआई का 100 मैच हारने वाली टीमों में बनाई जगह

नई दिल्ली 09 अपै्रल (एजेंसी)। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शनिवार रात मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। सीएसके ने इस मैच में एमआई को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी।

इस हार के साथ रोहित शर्मा एंड कंपनी के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह मुंबई इंडियंस की आईपीएल के इतिहास की 100वीं हार है। वह आईपीएल में हार का शतक लगाने वाली 5वीं टीम बन गई है।

उनसे पहले ये कारनामा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कर चुकी है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम है। दिल्ली ने अभी तक इस रंगारंग लीग में खेले 227 मुकाबलों में 121 मैच हारे हैं,

वहीं 100 मैच में उन्हें जीत मिली है। उनका जीत का प्रतिशत अन्य सभी एक्टिव टीमों से काफी घटिया है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम-

दिल्ली कैपिटल्स- 121

पंजाब किंग्स- 116

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 114

कोलकाता नाइट राइडर्स- 107

मुंबई इंडियंस- 100

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version