मीडिया कप फुटबॉल 2023 : रोमांचक मुकाबले में शंख को हरा दामोदर बना चैंपियन

*संदीप नाग और प्रमोद कुमार सिंह संयुक्त रूप से चुने गए बेस्ट फॉरवर्ड*

रांची, 18.09.2023 (FJ)  –  रविवार को मीडिया कप फुटबॉल 2023 के खिताबी मुकाबले में प्लेयर ऑफ द फाइनल अमोद साहू के एकमात्र गोल की बदौलत एक संघर्षपूर्ण एवं रोमांचक मुकाबले में दामोदर ने शंख को 1-0 से हरा विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में दूधिया रोशनी में खेले गए फाइनल मैच में पहला हॉफ गोलरहित बराबरी पर छूटा। मैच के 26वें मिनट में अमोद साहू ने गेंद को नेट में डालकर दामोदर को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इसके बाद शंख की टीम ने एक के बाद कई हमले किए लेेकिन दामोदर के डिफेंस को भेदने में सफल नहीं हो पाई और लगातार दूसरे वर्ष टीम दामोदर ने मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। पता हो कि पिछले वर्ष फाइनल मुकाबले में दामोदर ने गंगा को हराकर खिताब जीता था।

मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, विशिष्ट अतिथि CCL के निदेशक कार्मिक एच एन मिश्रा, प्रेस क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष संजय मिश्र, पूर्व अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह समेत अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर, तथा प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों व प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। आयोजन समिति की ओर से सभी अतिथियों का अभिवादन मेंमेंटो देकर किया गया।

इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि, प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ी, प्रेस क्लब के सदस्य व उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ये खिलाड़ी हुए पुरस्कृत

बेस्ट फॉरवर्ड : संदीप नाग व प्रमोद कुमार सिंह

बेस्ट मिडफिल्डर : संतोष कुमार

बेस्ट डिफेंडर : अरविंद प्रताप

बेस्ट गोलकीपर : किसलय शानू

प्लेयर ऑफ द फाइनल : अमोद साहू

*****************************

 

मीडिया कप फुटबॉल 2023 : टीम शंख और टीम दामोदर के बीच होगा खिताबी मुकाबला

*पहले सेमीफाइनल में शंख ने मयूराक्षी व दूसरे सेमीफाइनल में दामोदर ने अजय को हराया*

16.09.2023 (FJ) –  लीग मैच में शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए टीम शंख ने सेमीफाइनल मुकाबले में टीम मयूराक्षी को 2-0 से हराकर मीडिया कप फुटबॉल 2023 के फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला टीम दामोदर से होगा।

दामोदर ने दूसरे सेमीफाइनल में टीम अजय को 2-1 से हराकर खिताबी मुकाबले के लिए जगह सुरक्षित किया।

मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में रिजवान आरिफ के गोल की बदौलत मैच के 18वें मिनट में शंख ने बढ़त बनाई। मध्यांतर तक यही स्कोर बरकरार रहा। मध्यांतर के बाद जिलानी ने 34वें मिनट में गोल दाग कर शंख को 2-0 से आगे कर दिया। अंततः मैच इसी स्कोर पर खत्म हुआ। प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार मैच में शानदार ओवरऑल प्रदर्शन करनेवाले नूतन तिर्की को दिया गया।

दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम दामोदर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम अजय को 2-1 से पराजित किया। मैच के 6ठे मिनट में मोनू ने शानदार मैदानी गोल दाग टीम दामोदर को बढ़त दिलाई। 32वें मिनट में संदीप ने मोनू के पास पर एक और गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के आखिरी दस मिनटों ने टीम अजय ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और 39वें मिनट में जीतेन्द्र के गोल की बदौलत मैच में वापसी की संभावना जगाई लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच शानू के शानदार रक्षण की बदौलत ये संभव नहीं हो पाया। अंततः टीम दामोदर ने 2-1 से मैच जीत फाइनल में जगह बनाई।

फाइनल मुकाबला रविवार को शाम 7.30 बजे से दुधिया रौशनी में खेला जाएगा।

इससे पहले सेमीफाइनल मैच की शुरूआत  आइएएस अधिकारी एन एन सिन्हा और अरूण सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

रविवार का खिताबी मुकाबला

शाम 7.30 बजे से

टीम शंख बनाम टीम दामोदर

********************************

 

मीडिया कप फुटबॉल 2023 : पहले सेमीफाइनल में शंख व मयूराक्षी तथा दूसरे सेमीफाइनल में अजय व दामोदर की टीमें होंगी आमने-सामने

*आखिरी लीग मैच में दामोदर और मयूराक्षी ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाई*

रांची, 15.08.2023  –  मोरहाबादी स्थित फुटबॉल स्टेडियम में खेली जा रही मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में शनिवार को टीम शंख और टीम मयूराक्षी आमने सामने होंगी

जबकि दूसरे सेमीफाइनल में टीम अजय और दामोदर के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग होगी।

शुक्रवार को ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच में दामोदर ने भैरवी को 3-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित की।

दामोदर की ओर से पहला मैच खेल रहे प्लेयर ऑफ द मैच संदीप नाग ने दो शानदार मैदानी गोल और मोनू कुमार ने एक गोल दाग टीम को मध्यांतर तक 3-0 से बढ़त दिला दी। मैच के 15वें मिनट ने मोनू ने शानदार गोल दाग टीम को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद मैच के 17वें मिनट में संदीप नाग ने एक शानदार फ्री किक से गोल कर टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। दूसरे हाफ में संदीप ने एक और गोल दागकर बढ़त 3-0 की कर दी। इसके बाद भैरवी की ओर से अमित कुमार ने गोल दागकर मैच में वापसी की उम्मीद जगाई लेकिन आखिरी स्कोर 3-1 ही रहा।

ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अशोक गोप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मयूराक्षी ने गंगा को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। गंगा की टीम बिखरी हुई दिखी और इसका फायदा मयूराक्षी ने जमकर उठाया। मैच के 12वें मिनट में अशोक ने शानदार गोल दाग टीम को 1-0 से आगे किया। इसके बाद 19वें मिनट में कुंदन ने एक और गोल दाग बढ़त 2-0 कर दी। 35वें मिनट में दिनेश ने एक और गोल दाग मयूराक्षी को सेमीफाइनल में पहुचने पर मुहर लगा दी है। इससे पहले रांची के डीटोओ प्रवीण प्रकाश और सीसीएल के मैनेजर स्पोर्ट्स आदिल हुसैन ने खिलाड़ियां से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरूआत की और प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार भी बांटे।

शनिवार को होनेवाले सेमीफाइनल मुकाबले

पहला सेमीफाइनल सुबह 8 बजे

*टीम शंख बनाम टीम मयूराक्षी

दूसरा सेमीफाइनल सुबह 9 बजे

*टीम अजय बनाम टीम दामोदर

*******************************

 

मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 : लगातार दूसरी जीत के साथ टीम अजय और टीम शंख सेमीफाइनल में

*शुक्रवार को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए टीम गंगा व टीम मयूराक्षी तथा भैरवी व दामोदर होंगे आमने-सामने*

रांची, 14.08.2023 (FJ)  –  मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में गुरुवार को टीम अजय और टीम शंख ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज कर मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया।

लगातार दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने प्रमोद कुमार सिंह के दो गोल और राजेश कुमार सिंह के एक गोल की बदौलत टीम अजय ने टीम मयूराक्षी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हराकर ग्रुप बी में टॉपर बनते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

प्रमोद सिंह ने मैच के 14वें और 28वें मिनट में गोल दागा जबकि राजेश सिंह ने मैच के 37वें मिनट में गोल दागा।

गुरुवार को दूसरे मुकाबले में मुकाबले में शंख ने दामोदर को 2-0 से हराकर ग्रुप ए की टॉपर टीम बनते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। शंख की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच नूतन तिर्की ने मैच के 17वें मिनट में और रणजीत ने मैच के 29वें मिनट में गोल दाग शंख को सेमीफाइनल तक पहुंचाया।

शुक्रवार को होनेवाले दोनों मुकाबले अब क्वार्टर फाइनल के तौर पर खेले जाएंगे, जो भी टीम जीतेगी उसे सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। दूसरे दिन के मैच की शुरूआत खेल प्रशासक जगदीश सिंह जग्गू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि खेल प्रशासक जगदीश सिंह जग्गू और खबर मंत्र के एमडी गौरव कुमार ने संयुक्त रूप से दिया।

दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जावेद अख्तर व धर्मेन्द्र गिरी ने संयुक्त रूप से दिया।

शुक्रवार के मैच

सुबह 8 बजे से : टीम भैरवी बनाम टीम दामोदर

सुबह 9 बजे से : टीम गंगा बनाम टीम मयूराक्षी

*********************************

 

मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 : पहले दिन शंख और अजय ने मैच जीत पूरे अंक बटोरे

*गुरुवार को अजय व मयूराक्षी तथा शंख व दामोदर होंगे आमने-सामने*

रांची, 13.09.2023 (FJ)  –  मोरहाबादी के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में बुधवार से मीडिया कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले मैच में शंख ने एकतरफा मुकाबले में भैरवी को 2-0 से हराकर विजयी शुरूआत की वहीं दूसरे मुकाबले में 58 वर्षीय युवा प्रमोद कुमार के गोल की बदौलत अजय ने गंगा को 1-0 से हराकर पूरे अंक बटोरे।

पहले मुकाबले में शंख ने काफी आक्रामक शुरूआत की और मैच के तीसरे मिनट में ही रिजवान आरिफ ने शानदार मैदानी गोल दाग टीम को बढ़त दिलायी। 9वें मिनट में ही प्लेयर ऑफ द मैच रणजीत ने एक गोल दाग टीम की बढ़त दोगुनी कर दी। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा। मध्यांतर के बाद भी शंख की ओर से एक के बाद एक आक्रमण होते रहे लेकिन भैरवी के डिफेंस और गोलकीपर के शानदार प्रदर्शन के कारण स्कोर बढ़ नहीं पाया।

दूसरे मैच में अजय की टीम ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाया लेकिन कई आसान मौके गंवाने के कारण मध्यांतर तक मुकाबला गोलरहीत बराबरी पर छूटा। मध्यांतर के तुरंत बाद प्रमोद सिंह ने शानदार मैदानी गोल दाग अजय को 1-0 से आगे कर दिया। इसके बाद भी अजय के खिलाड़ियों को गोल करने के कई अवसर मिले लेकिन गंगा के गोलकीपर प्रिंस के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोई और गोल नहीं हो पाया। मैच 1-0 के स्कोर पर ही समाप्त हुआ।

इससे पहले झारखंड खेल प्राधिकरण (SAJHA) की कार्यकारी निदेशक IPS सरोजनी लकड़ा, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) के निदेशक कार्मिक एच एन मिश्रा और फीफा रेफरी ओमप्रकाश ठाकुर ने सभी छह टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और किक लगाकर प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

गुरुवार के मैच

सुबह 8 बजे से : टीम अजय बनाम टीम मयूराक्षी

सुबह 9 बजे से : टीम शंख बनाम टीम दामोदर

आठ साल बाद आईपीएल में खेल सकते हैं मिशेल स्टार्क

सिडनी, 07 सितंबर (एजेंसी)। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 2015 के बाद पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल सकते हैं। उन्होंने 2024 में होने वाले टूर्नामेंट के लिए अपना नाम नीलामी में रखने का फैसला किया है।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने हमेशा आईपीएल की बजाय अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता में रखा। वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से दो सत्र में खेले थे। उन्होंने आखिरी बार आठ साल पहले 2015 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

स्टार्क का मानना है कि अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में खेलना अच्छा रहेगा।

उन्होंने ‘विलो टॉकÓ क्रिकेट पॉडकास्ट में कहा,देखिए, मुझे आईपीएल में खेले हुए आठ साल हो गए हैं। मैं निश्चित तौर पर अगले साल वापसी करना चाहूंगा।

स्टार्क ने कहा,कई अन्य चीजों के अलावा, इस टूर्नामेंट से टी20 विश्व कप के लिए अच्छी तैयारी होगी। इसलिए यह देखने का अच्छा मौका है कि क्या किसी को टी20 विश्व कप से पहले आईपीएल में दिलचस्पी है। इसके अलावा इस साल (ऑस्ट्रेलिया में) की सर्दियों की तुलना में अगले साल की सर्दियों में हम कम मैच खेलेंगे इसलिए मुझे लगता है कि यह नीलामी के लिए अपना नाम शामिल करने का सबसे अच्छा मौका है।

**************************

 

बोपन्ना . एबडेन ने अमेरिकी ओपन में जीत के साथ आगाज किया

न्यूयॉर्क, 31 अगस्त (एजेंसी)। भारत क रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी ने अमेरिकी ओपन के पुरूष युगल वर्ग में क्रिस्टोफर ओकोनेल और अलेक्जेंडर वुकिच को सीधे सेटों में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया ।

छठी वरीयता प्राप्त बोपन्ना और एबडेन ने आस्ट्रेलिया की जोड़ी को एक घंटे से भी कम समय में 6 . 4, 6 . 2 से हराया ।

43 वर्ष के बोपन्ना और 35 वर्ष के एबडेन ने पांच में से तीन ब्रेक प्वाइंट भुनाये । दोनों विम्बलडन में भी सेमीफाइनल तक पहुंचे थे ।

अमेरिकी ओपन 2010 उपविजेता बोपन्ना और एबडेन का सामना अब अमेरिका के अलेक्जेंडर कोवासेविच और निकोलस मोरेनो डि अलबोरान और कजाखस्तान के आंद्रेइ गोलुबेव और रूस के रोमन साफिउलिन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा ।

*******************************

 

भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से किया इंकार

नई दिल्ली  ,30 अगस्त (एजेंसी) । भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक को हटाने की याचिका को खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।

11 अगस्त को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव पर 28 अगस्त तक रोक लगा दी थी। इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।
न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने याचिकाकर्ता, आंध्र प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ से अपनी शिकायतों के साथ हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा है।

11 अगस्त को, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा कुश्ती संघ (एचडब्ल्यूए) द्वारा दायर एक याचिका पर अगले आदेश तक चुनाव रोक दिया गया था, जिसमें हरियाणा एमेच्योर कुश्ती संघ को डब्ल्यूएफआई चुनावों में वोट डालने की अनुमति देने के कदम को चुनौती दी गई थी।

न्यायमूर्ति विनोद एस भारद्वाज की पीठ ने यह देखने के बाद मामले को 28 अगस्त के लिए स्थगित कर दिया कि पार्टियों को भारतीय कुश्ती महासंघ की कार्यकारी समिति के चुनाव के लिए वोट डालने का महत्वपूर्ण अधिकार है, जो 12.08.2023 को होना था। उसे सुनवाई की अगली तारीख तक रोक लगाने का आदेश दिया जाता है।

इससे पहले जुलाई में, शीर्ष अदालत ने एक याचिका पर डब्ल्यूएफआई चुनावों पर गुवाहाटी उच्च न्यायालय की रोक हटा दी थी।

******************************

 

मेजर ध्यानचंद की 118 जयंती (खेल दिवस) के अवसर पर वॉलीबॉल मैच का अयोजन हुआ

रांची  29.08.2023 (FJ) –  झारखंड जगुआर, टेंडरग्राम मुख्यालय, रांची में मेजर ध्यानचंद की 118 जयंती (खेल दिवस) के अवसर पर वॉलीबॉल मैच का अयोजन हुआ। जिसमे जैप 2 के बच्चों ने अपना खेल का प्रदर्शन किया। साथ ही जैप और झारखंड जगुआर के बीच मैच खेला गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक STF श्री इंद्रजीत महथा सर (IPS) ने खिलारिओं का हौसला अफजाई की और बेहतर खेलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया और सभी बच्चों के लिए उन्होंने उज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर असिस्टेंट कमांडेंट ट्रेनिंग श्री चंदन कुमार, श्री ज्ञान रंजन पुलिस उपाधीक्षक परिचरी श्री परसूराम यादव, हवलदार संजय क्षेष्ठ हवलदार श्याम बागदा साथ में वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह, श्री जयशंकर, श्री सोनू कुमार और अन्य लोग उपस्थित थे।

******************************

 

भारतीय खेलों के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया नीरज चोपड़ा का नाम

नयी दिल्ली, 28 अगस्त (एजेंसी)। अपना वजन कम करने के लिये खेलना शुरू करने वाले नीरज चोपड़ा का हरियाणा के एक गांव से भारत के महानतम खिलाडिय़ों में नाम दर्ज कराने तक का सफर इतना गौरवमयी रहा है कि हर कदम पर एक नयी विजयगाथा वह लिखते चले जा रहे हैं ।
दो साल पहले तोक्यो में उन्होंने ओलंपिक ट्रैक और फील्ड स्पर्धा में भारत की झोली में पहला पीला तमगा डाला । उस समय उनकी उम्र सिर्फ 23 साल थी और महान निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वह दूसरे भारतीय बने ।
खेलों के महासमर में एथलेटिक्स में लंबे समय से पदक का सपना संजोये बैठे भारत को रातोंरात मानों एक चमकता हुआ सितारा मिल गया । पूरा देश उसकी कामयाबी की चकाचौंध में डूब गया और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है ।

बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था । इससे पहले भारतीय हॉकी टीम ने भारत की झोली में आठ स्वर्ण डाले थे ।

अब रविवार को बुडापेस्ट में विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतकर चोपड़ा ने भारतीयों को गौरवान्वित होने का एक और मौका दिया है । चंद्रयान 3 की कामयाबी , फिडे शतरंज विश्व कप में उपविजेता रहे आर प्रज्ञानानंदा की सफलता के बाद चोपड़ा के विश्व चैम्पियन बनने के साथ भारत के लिये बीता सप्ताह ऐतिहासिक रहा ।

एक ही समय में ओलंपिक और विश्व खिताब जीतने वाले चोपड़ा अब बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए । बिंद्रा ने 23 वर्ष की उम्र में विश्व चैम्पियनशिप और 25 की उम्र में ओलंपिक स्वर्ण जीता था ।

फिटनेस का स्तर बनाये रखने पर चोपड़ा अभी कई नये आयाम छू सकते हैं । वह कम से कम दो ओलंपिक और दो विश्व चैम्पियनशिप और खेल सकते हैं ।

विश्व जूनियर चैम्पियनशिप 2016 जीतकर पहली बार विश्व स्तर पर चमके चोपड़ा ने तोक्यो में स्वर्ण जीतकर भारतीय खेलों के इतिहास में नाम दर्ज करा लिया था । पूरे देश ने जिस तरह उन पर स्नेह बरसाया, वह अभूतपूर्व था । ऐसा तो अब तक क्रिकेटरों के लिये ही देखने को मिला था ।

तोक्यो के बाद उन्हें अनगिनत सम्मान समारोहों में भाग लेना पड़ा जिससे उनका वजन बढ गया और वह इतने आयोजनों के कारण अभ्यास नहीं कर सके । लेकिन फिर उन्होंने इसे नहीं दोहराने का प्रण लिया ।

तोक्यो ओलंपिक के बाद चोपड़ा आनलाइन सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाली भारतीय हस्ती बने । विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ऊपर । प्रायोजकों की मानों उनके दरवाजे पर कतार लग गई । ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उनके फालोअर बढते चले गए ।

पिछले साल दिसंबर में वह फर्राटा धावक उसेन बोल्ट को पछाड़कर दुनिया के ऐसे एथलीट बन गए जिनके बारे में सबसे ज्यादा लिखा गया है । उनके नाम से 812 लेख छपे हैं ।

तोक्यो ओलंपिक के बाद से प्रदर्शन में निरंतरता उनकी सफलता की कुंजी रही है । पिछले दो साल में हर टूर्नामेंट में उन्होंने 86 मीटर से ऊपर का थ्रो फेंका है । पिछले साल जून में स्टॉकहोम डायमंड लीग में उन्होंने 89 . 94 मीटर का थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया था ।

चोपड़ा भले ही बिंद्रा की तरह वाकपटु नहीं हो लेकिन अपनी विनम्रता से हर किसी का मन मोह लेते हैं । भारत में और विदेश में भी सेल्फी या आटोग्राफ मांगने वालों को निराश नहीं करते । वह दिल से बोलते हैं और अपने हिन्दी भाषी होने में उन्हें कोई हिचक नहीं होती ।

बचपन में बेहद शरारती चोपड़ा संयुक्त परिवार में पले और लाड़ प्यार में वजन बढ गया । परिवार के जोर देने पर वजन कम करने के लिये उन्होंने खेलना शुरू किया । उनके चाचा उन्हें पानीपत के शिवाजी स्टेडियम ले जाते । उन्हें दौडऩे में मजा नहीं आता लेकिन भाला फेंक से उन्हें प्यार हो गया ।

उन्होंने इसमें हाथ आजमाने की सोची और बाकी इतिहास है जिसे शायद स्कूल की किताबों में बच्चे भविष्य में पढेंगे ।

************************

 

हॉकी इंडिया ने हॉकी इंडिया लीग के लिए वित्तीय मॉडल को मंजूरी दी

चेन्नई ,11 अगस्त (एजेंसी) । हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड ने हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए अपने वाणिज्यिक एजेंट द्वारा प्रस्तावित वित्तीय मॉडल को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी, जिससे लीग के पुनरुद्धार के लिए एजेंसी के लिए औपचारिक रूप से बाजार में उतरने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

यहां कार्यकारी बोर्ड की 100वीं बैठक में हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, पिछले महीने हमने अपनी मार्केटिंग एजेंसी द्वारा प्रस्तावित एचआईएल पुनरुद्धार योजनाओं की समीक्षा करने के लिए बैठक बुलाई थी और आज कार्यकारी बोर्ड ने हॉकी इंडिया लीग के लिए बिग बैंग मीडिया वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित वित्तीय मॉडल को आधिकारिक तौर पर मंजूरी दे दी और हम इस निर्णय पर पहुंचे। एजेंसी को आधिकारिक तौर पर हॉकी इंडिया लीग के लिए बाजार में कदम रखने दें। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बहुत उच्च गुणवत्ता वाली हॉकी का उत्पादन करना है, जो खेल को और भी ऊपर उठाने में मदद करेगा।

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने राष्ट्रपति की भावनाओं को दोहराते हुए कहा, मेरा मानना है कि हॉकी इंडिया लीग न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में खेलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह हमारे भारतीय हॉकी खिलाडिय़ों के साथ-साथ विदेशी खिलाडिय़ों को भी प्रतिस्पर्धा करके अपने खेल को ऊपर उठाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।

बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष दातो तैयब इकराम और एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) के अध्यक्ष फुमियो ओगुरा भी शामिल हुए। इस अवसर पर दोनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया।

कार्यकारी बोर्ड ने चीन के हांगझू में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक होने वाले आगामी एशियाई खेलों सहित कई अन्य मामलों पर भी चर्चा की।

****************************

 

पीवीसिंधू आस्ट्रेलिया ओपन से बाहर

सिडनी ,05 अगस्त (एजेंसी)। भारत की स्टार शटलर को ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू का निराशाजनक प्रदर्शन आस्ट्रेलिया ओपन में भी जारी रहा जहां महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उन्हे अमेरिका की बेवेन झांग 21-12,21-17 से हार का सामना करना पड़ा है।

चीनी मूल की झांग ने सिंधू को 39 मिनट के खेल में हरा कर प्रतियोगिता से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले सिंधू ने हमवतन अष्मिता चालिहा और आकर्षि कश्यप को हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी थी। अब वह 21 से 27 अगस्त तक डेनमार्क के कोपेनहेगन में विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी।

**************************

 

भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने रचा इतिहास, विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में जीता ऐतिहासिक स्वर्ण पदक

बर्लिन ,05 अगस्त (एजेंसी)। ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और अदिति गोपीचंद स्वामी की भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीता। यह किसी भी वर्ग में तीरंदाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण है।

भारतीय तिकड़ी ने फाइनल में मैक्सिकन टीम डैफने क्विंटेरो, एना सोफिया हर्नांडेज़ जियोन और एंड्रिया बेसेरा को 235-229 से हराया। सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने मौजूदा चैंपियन कोलंबिया को 220-216 से हराया।

पहले राउंड में बाई मिलने के बाद टीम ने क्रमश: क्वार्टर फाइनल और प्री-क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे और तुर्की की चुनौती पर काबू पा लिया। बर्लिन प्रतियोगिता से पहले, भारत ने विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में 11 पदक जीते थे नौ रजत और दो कांस्य।

2017 और 2021 में रजत और 2019 में कांस्य के बाद यह स्वर्ण विश्व चैंपियनशिप में कंपाउंड महिला टीम में भारत का लगातार चौथा पदक था। ज्योति वेन्नम सभी चार पदक विजेता टीमों का हिस्सा रही हैं। दूसरी ओर, अभिषेक वर्मा, ओजस देवताले और प्रथमेश जावकर की भारतीय कंपाउंड पुरुष टीम नीदरलैंड से 230-235 से हारकर क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीम को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, तीरंदाजों की तिकड़ी को सलाम, जिस आत्मविश्वास और कौशल के साथ आपने भारत को जीत दिलाई, वह वास्तव में असाधारण है। टूर्नामेंट में चुनौतियों का सामना करना और मजबूती के साथ प्रदर्शन करना, असाधारण और प्रेरणादायक है।

आप लड़कियों पर बेहद गर्व है, आपने भारत को गौरवान्वित किया है। आप देश और दुनिया के लिए इतिहास फिर से लिखते रहें, बधाई हो!

*************************

 

टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने की आखिरी बार बल्लेबाजी, मिला गार्ड ऑफ ऑनर

लंदन ,31 जुलाई (एजेंसी) । इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को रविवार को ओवल में पांचवें और अंतिम एशेज टेस्ट के चौथे दिन टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार बल्लेबाजी करने के लिए बाहर निकलते समय ऑस्ट्रेलिया की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर मिला।

37 वर्षीय ब्रॉड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद घोषणा की थी कि वह खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने 602 टेस्ट विकेट के साथ अपना करियर समाप्त किया और 600 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दो तेज गेंदबाजों में से एक बन गए, उनके साथ लंबे समय तक गेंदबाजी साथी रहे जेम्स एंडरसन भी यह कारनामा कर चुके हैं जो मैच के चौथे दिन ब्रॉड के साथ बल्लेबाजी करने आए थे।

जैसे ही ब्रॉड और एंडरसन अपनी दूसरी पारी में इंग्लैंड की पारी को 389/9 से आगे बढ़ाने के लिए बाहर निकले, ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर और ओवल में दर्शकों की खचाखच भीड़ ने खड़े होकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया।

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया, जिस क्षण ब्रॉड और एंडरसन एक साथ बाहर निकले, मैं और मेल जोन्स लगभग स्वस्थ हो गए! ब्रॉडी ने जिमी के चारों ओर अपना हाथ रखा और कहा, ‘आइए एक साथ गार्ड ऑफ ऑनर से गुजरें, हम ज्यादातर चीजों से एक साथ गुजरे हैंÓ लेकिन जिमी ने स्थिति को पूरी तरह से समझ लिया। यहां तक कि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों ने ब्रॉडी के अंतिम मैच में तालियां भी बजायीं। यह भावनात्मक क्षण था।

ब्रॉड मिशेल स्टार्क की पहली पांच गेंदों पर रन नहीं बना सके, लेकिन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारने में सफल रहे। यह टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड की आखिरी गेंद साबित हुई, क्योंकि एंडरसन, जो रविवार को 41 साल के हो गए, अगले ओवर में ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए।

एंडरसन के आउट होने का मतलब था कि इंग्लैंड 81.5 ओवर में 395 रन पर आउट हो गया, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य मिला, ब्रॉड का लक्ष्य अपने अंतिम टेस्ट मैच में अधिक विकेट लेना और मेजबान टीम को मौजूदा एशेज श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में मदद करना है।

**********************

 

भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर खिताब जीता

बार्सिलोना ,31 जुलाई (एजेंसी) । भारतीय महिला हॉकी टीम ने मेजबान स्पेन को 3-0 से हराकर स्पेनिश हॉकी फेडरेशन की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित तीन देशों का इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीत लिया। वंदना कटारिया (22′), मोनिका (48′) और उदिता (58′) ने गोल किये जिससे टीम टूर्नामेंट में अपराजित रही। भारत ने अपने पिछले मैचों में इंग्लैंड के साथ 1-1 और स्पेन के साथ 2-2 से ड्रा खेला था।

टेबल टॉपर्स भारत ने मजबूत शुरुआत की क्योंकि उन्होंने छोटे, सटीक पास के साथ एक अनुशासित संरचना पर काम किया जिससे उन्हें सर्कल में जगह बनाने में मदद मिली। लेकिन पहले क्वार्टर में एक भारतीय गोल नहीं हो सका।
इस बीच, मेजबान टीम ने पहले क्वार्टर के अंतिम पांच मिनटों में कुछ अच्छे मौके बनाए, लेकिन भारत की कप्तान और गोलकीपर सविता ने पोस्ट की रक्षा करते हुए शानदार बचाव किया, जब 11वें मिनट में स्पेन को पीसी मिला और उन्होंने एक संभावित खतरे को भी टाल दिया।

भारत ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत दमदार अंदाज में की। उन्होंने एक मजबूत हमला किया, जिसमें सुशीला को 22वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल का मौका मिला। उन्होंने सर्कल में तेजी से पास देकर नेहा गोयल की मदद की, लेकिन गोल पर नेहा का शॉट स्पेनिश गोलकीपर क्लारा पेरेज़ के पैड से टकराकर उछल गया।

इसके बाद लालरेम्सियामी ने रिबाउंड उठाया और उसे गोलकीपर के पास पहुंचा दिया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह नेट में पहुंचे, वंदना ने इसे गोल रेखा से आगे बढ़ाने के लिए हल्का सा स्पर्श किया।

भारत ने 48वें मिनट में बढ़त 2-0 कर दी जब उन्होंने पीसी हासिल करने के लिए मिलकर काम किया। शॉट लेते हुए, मोनिका गेंद को मारिया रुइज़ के पास भेजने के लिए निशाने पर थी, जिन्होंने स्पेनिश गोल पोस्ट में पेरेज़ की जगह ली थी।

2-0 की आरामदायक बढ़त के साथ भारत अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहा था। टीम ने बचाव किया, अनुभवी दीप ग्रेस एक्का, निक्की प्रधान और सुशीला चानू ने स्पेनिश हमले को रोके रखा, जबकि फॉरवर्ड ने तीसरे गोल के लिए जोर लगाया।

मौका 58वें मिनट में आया जब आत्मविश्वास से भरी उदिता ने स्कोर करने के लिए अच्छे ड्रिब्लिंग कौशल के साथ धैर्य दिखाया और इस तरह भारत का अभियान 3-0 की शानदार जीत के साथ समाप्त हुआ।

*****************************

 

शस्त्रांग मार्शल आर्ट के खिलाडिय़ों ने एशियाई मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में जीते 18 गोल्ड

पंचकूला ,30 जुलाई (एजेंसी)। स्थानीय शस्त्रांग मार्शल आर्ट के खिलाडिय़ों ने यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स फैडरेशन द्वारा नईदिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई एशियन मार्शल आर्ट्स चैंपियनशिप 2023 में असाधारण प्रतिभा, समर्पण और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।

शस्त्रांग मार्शल आर्ट के संस्थापक, 9 डिग्री ब्लैक बैल्ट ग्रैंडमास्टर बिक्रम एस थापा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडिय़ों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
टीम के कोच गौरव और नवनीत झा तथा टीम मैनेजर रोज़ी के मार्गदर्शन में शतरंग इंडियन मॉडर्न मार्शल आर्ट

खिलाडिय़ों ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के चमकते सितारे बनकर उभरे। उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के कारण विभिन्न आयु वर्गों में 18 स्वर्ण पदक हासिल हुए।

चैंपियनशिप में 22 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों के लिए एयर शील्ड ड्रिल श्रेणी में, कीर्तिका ने 48 किग्रा से 51 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। 22 वर्ष से कम आयु वर्ग में, आशिमा निधि ने 72 किग्रा और उससे अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि मीनाक्षी ने 69 किग्रा से 72 किग्रा वर्ग में जीत हासिल की। गर्व खोसला ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और लड़कों की 69 किग्रा से 72 किग्रा रक्षा ड्रिल में स्वर्ण पदक जीता।

अंडर 18 आयु वर्ग में आगे बढ़ते हुए, कुणाल 51 किग्रा से 54 किग्रा भार वर्ग में विजयी रहे, जबकि पलक ने उत्कृष्ट तकनीक का प्रदर्शन किया और 42 किग्रा से 45 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। सोनिया ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 39 किग्रा से 42 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

अंडर 14 आयु वर्ग में, अलंकृतिका सिंह ने उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया और 36 किग्रा से 39 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया, जबकि भाव्या ने निर्णायकों को प्रभावित करते हुए 54 किग्रा से 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। 10 वर्ष से कम आयु वर्ग में अव्यान डांग का असाधारण प्रदर्शन देखने को मिला, जिससे उन्हें 21 किग्रा से 24 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक मिला।

22 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागियों के लिए रक्षा ड्रिल श्रेणी में, यशपाल 69 किग्रा से 72 किग्रा भार वर्ग में विजयी हुए, जबकि गौरव ने अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया और 87 किग्रा और उससे अधिक वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। 22 वर्ष से कम आयु वर्ग में, दिल माया थापा ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और 54 किग्रा से 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि गर्व खोसला ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 69 किग्रा से 72 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।

मोनिश यादव ने 18 वर्ष से कम आयु वर्ग में दबदबा बनाते हुए 75 किग्रा और उससे अधिक भार वर्ग में स्वर्ण पदक अर्जित किया। 19 से 22 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों के लिए पैटर्न श्रेणी में, सुष्मिता और तनीषी भारद्वाज ने अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया और अपने-अपने पैटर्न में स्वर्ण पदक हासिल किए।

एशियाई मार्शल आर्ट चैंपियनशिप 2023 सभी प्रतिभागियों के समर्पण, कड़ी मेहनत और कौशल का प्रमाण थी। यूनाइटेड वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स फेडरेशन, एशिया ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कोचों, टीम मैनेजर तथा इस आयोजन को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

*********************

 

क्रिकेट इतिहास में अमेरिका को पहली बार मेजबानी, 2024 का टी20 विश्व कप 4 से 30 जून तक

नई दिल्ली ,30 जुलाई (एजेंसी)। 2024 पुरुष टी20 विश्व कप अगले साल 4 से 30 जून तक कैरेबियाई और संयुक्त राज्य अमेरिका में 10 स्थानों पर खेला जाएगा। 2024 पुरुष टी20 विश्व कप अगले साल 4 से 30 जून तक वेस्टइंडीज़ और यूएसए के 10 अलग-अलग स्थानों पर खेला जाएगा।

यह समझा जा रहा है कि इस सप्ताह आईसीसी की एक टीम ने यूएसए में कुछ शॉर्टलिस्ट किए गए स्थानों का निरीक्षण किया, जो पहली बार एक अंतर्राष्ट्रीय वैश्विक क्रिकेट कार्यक्रम की मेज़बानी करेगा। इनमें फ़्लोरिडा का लॉडरहिल भी शामिल है, जो पहले भी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेज़बानी कर चुका है। साथ ही भारत अपने वेस्टइंडीज़ दौरे पर लॉडरहिल में दो टी20 मैच भी खेलने वाला है। इसके अलावा यूएसए में मॉरिसविल, डलास और न्यूयॉर्क को भी आईसीसी ने शॉर्टलिस्ट किया है।

मॉरिसविले और डलास वर्तमान में यूएसए में मेजर लीग क्रिकेट के उद्घाटन संस्करण की मेज़बानी कर रहे हैं। डलास ग्रैंड प्रायर स्टेडियम, मॉरिसविले चर्च स्ट्रीट पार्क और न्यूयॉर्क ब्रॉक्स में वैन कोर्टलैंड पार्क के मैदानों को अभी तक अंतर्राष्ट्रीय स्थल का दर्जा नहीं मिला है, जो आईसीसी नियमों के अनुसार अनिवार्य है। आयोजन स्थलों पर अंतिम निर्णय अगले कुछ महीनों में क्रिकेट वेस्टइंडीज़ सीडब्ल्यूआई और यूएसए क्रिकेट यूएसएसी के साथ मिलकर आईसीसी द्वारा लिया जाएगा।

इस सप्ताह आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने आईसीसी द्वारा निर्धारित क्षेत्रीय क्वालीफ़ायर टूर्नामेंटों के माध्यम से टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है। जहां पीएनजी पूर्वी एशिया क्वालीफ़ायर राउंड में शीर्ष पर रहा, वहीं आयरलैंड और स्कॉटलैंड यूरोपीय क्षेत्र के क्वालीफ़ायर राउंड में शीर्ष दो स्थानों पर रहे। हालांकि अभी भी अफ्ऱीका और एशियाई क्षेत्रों से क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट को आयोजित होना बाक़ी है।

क्षेत्रीय क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट के आयोजन के पहले ही 12 टीमें टूर्नामेंट के लिए क्वालीफ़ाई कर चुकी थीं, जिनमें मेज़बान वेस्टइंडीज़ और अमेरिका के साथ 2022 टी20 विश्व कप की शीर्ष आठ टीमें – ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नीदरलैंड, न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्ऱीका और श्रीलंका शामिल थीं। वहीं अफग़़ानिस्तान और बांग्लादेश ने टी20 रैंकिंग में अपने स्थानों के आधार पर क्वालीफ़ाई किया है।

2024 टी20 विश्व कप का प्रारूप पिछले दो संस्करणों (यूएई में 2020-21 और ऑस्ट्रेलिया में 2022) से अलग होगा, जहां पहले दौर के बाद सुपर 12 का आयोजन किया गया था। अगले टी20 विश्व कप में टीमों को पहले दौर के लिए पांच-पांच टीमों के चार समूहों में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफ़ाई करेंगी। सुपर 8 टीमों को चार-चार के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा, प्रत्येक समूह में शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचेंगी।

************************

 

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में चयनित झारखंड के सात दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने मुलाकात की

*मुख्यमंत्री ने कहा, राज्य सरकार की ओर से झारखंड के खिलाड़ियों को हर संभव मदद*

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय, रांची, 21.07.2023 (FJ)  मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से  कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मलेशिया में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में चयनित झारखंड के सात दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने खिलाड़ियों को अपनी और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि हमारे राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों से चयनित दिव्यांग खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पैरा थ्रो बॉल प्रतियोगिता में प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि मलेशिया में आयोजित इस प्रतियोगिता में झारखंड से चयनित इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने यहां के खिलाड़ियों के विकास के लिए एक बेहतर खेल नीति बनाई है। इस नई खेल नीति का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मदद पहुंचाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय फलक पर पहचान देना है।

राज्य सरकार आपके साथ सदैव खड़ी है

इस अवसर पर मुलाकात करने पहुंचे पैरा थ्रो बॉल खिलाड़ी प्रतिमा तिर्की, अनीता तिर्की, तारामणि लकड़ा, असुंता टोप्पो, महिमा उरांव, जयश्री, सनोज महतो एवं कोच मुकेश कंचन से मुख्यमंत्री ने व्यक्तिगत परिचय लिया। मुख्यमंत्री ने चयनित खिलाड़ियों से कहा कि राज्य सरकार की ओर से आप सभी को हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप प्रतियोगिता में अपना शत-प्रतिशत दें, राज्य सरकार आपके साथ सदैव खड़ी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपको आने वाले दिनों में कोई भी समस्या हो तो राज्य सरकार के साथ अवश्य समन्वय बनाएं, नई खेल नीति के तहत आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से खिजरी विधायक श्री राजेश कच्छप, पैरा थ्रो बॉल एसोसिएशन झारखंड की सचिव श्रीमती सरिता सिन्हा एवं सोदाग पंचायत के मुखिया श्री पतरस तिर्की उपस्थित थे।

*******************************

 

बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट की एशियन गेम्स में सीधे एंट्री, ट्रायल से मिली छूट

नई दिल्ली 18 जुलाई ,(एजेंसी)। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की तदर्थ समिति ने मंगलवार को ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता विनेश फोगाट को एशियाई खेलों में सीधे प्रवेश दिया। यह निर्णय हालांकि राष्ट्रीय मुख्य कोच की सहमति के बिना लिया गया। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति ने एक परिपत्र में कहा कि उसने पहले ही पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा और महिलाओं की 53 किग्रा में पहलवानों का चयन कर लिया है। इसके बावजूद तीनों शैलियों में से सभी छह वजन श्रेणियों में ट्रायल आयोजित किए जाएंगे।

तदर्थ समिति ने परिपत्र में बजरंग और विनेश का नाम नहीं लिया, लेकिन पैनल के सदस्य अशोक गर्ग ने पुष्टि की कि दोनों पहलवानों को ट्रायल से छूट दी गई है। तदर्थ समिति ने 23 सितंबर को चीन के हांगझोउ में होने वाले एशियाई खेलों के लिए कुश्ती टीम का चयन करने के लिए ट्रायल से चार दिन पहले यह निर्णय लिया। ग्रीको-रोमन और महिलाओं के फ्रीस्टाइल ट्रायल 22 जुलाई को होने हैं, जबकि पुरुषों के फ्रीस्टाइल ट्रायल 23 जुलाई को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में होंगे।

बजरंग 65 किग्रा वर्ग के चुनौती पेश करते हैं। वह डब्ल्यूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले छह पहलवानों में से एक हैं। वह इस समय किर्गिस्तान के इस्सिक-कुल में प्रशिक्षण ले रहे हैं। जकार्ता एशियाई खेलों (2018) में स्वर्ण पदक जीतने वाली 53 किग्रा पहलवान विनेश हंगरी के बुडापेस्ट में प्रशिक्षण ले रही हैं। कुश्ती से जुड़े सूत्र के मुताबिक बजरंग और विनेश को छूट देने का कदम उनके साथी प्रतिस्पर्धियों को पसंद नहीं आया। इन पहलवानों ने अदालत का दरवाजा खटखटाने की चुनौती दी है।

******************************

 

अपने बच्चों को समय जरुर दे, उनको मोटिवेट करें, उनका हमेशा हौसला अफजाई करे – इंद्रजीत महथा, डीआईजी

08.07.2023, रांची (FJ)  – आज सुबह 8 बजे आदरणीय श्री इंद्रजीत महथा सर (आईपीएस) समादेस्टा जैप 2 से एसटीएफ के डीआईजी के पदोन्नति के शुभ अवसर पर जैप 2 टाटीसिलवाय में सर के लिए सम्मान समारोह का अयोजन झारखंड पुलिस खेल परिवार की ओर से आयोजित किया गया। सबसे पहले मुख्य अतिथि को शाल और बुके देकर उनका स्वागत राजेश कुमार सिंह (वॉलीबॉल प्रशिक्षक) के द्वारा किया गया। साथ में परिचारी एसटीएफ श्री परशुराम यादव जी और जी पी प्रभारी जैप 2 श्री चंदर सर के द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया। श्री दिनेश, श्री कुंदन श्री जयशंकर, श्री शोनु जी के द्वारा शाल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर बच्चों का वॉलीबॉल मैच बालक एवम बालिका का अयोजन हुआ। जिसमे लगभग 60 बच्चों ने भाग लिया। जैप 2 में वॉलीबॉल का अभ्यास पूरे वर्ष वॉलीबॉल प्रशिक्षक श्री दिनेश जी के नेतृत्व में होता है और साथ में उनके सहयोग के लिए श्री जयशंकर जी और शोनू जी रहते हैं। उद्घाटन विचार श्री उपेंदर मिश्रा (बॉस्केट बॉल प्रशिक्षक)के द्वारा दिया गया । पल्लवी रंजन और दिव्या मिंज को सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड टीम प्रतिनिधित्व करने के लिए मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। अभी हाल में आईसीएससी स्कूल प्रतियोगिता में विजेता और उप विजेता होने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत महथा सर ने वहां मौजूद सभी बच्चों और उनके अविभावक से कहा कि  अपने बच्चों को समय जरुर दे। वो जिस कार्य में इक्षुक है उनको मोटिवेट करें। उनका हमेशा हौसला अफजाई करे। बच्चों के लिए उन्होंने कहा कि खेल हो या पढाई,मन लगा कर मेहनत करे । उन्होंने अपनी हार्दिक इच्छा जताई कि भविष्य में ये बच्चे बड़े होकर इतना नाम कमाए कि किसी कार्यक्रम में वो (बच्चों) मुख्य अतिथि बने मैं उनको जाकर बधाई दूं। धन्यवाद ज्ञापन श्री राजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अंतर राष्ट्रीय रेफरी श्री संजय कुमार, खेलों इंडिया के रेफरी श्री उपेंदर गुप्ता जी, सुपर 50 के निदेशक श्री लव आनंद जी , जैप 2 के गोपनीय प्रवाचक श्री विशाल ठाकुर जी, श्री अजीत श्रीवास्तव जी, श्री श्रीनारायण सर, और जैप 2 कार्यलय के बहुत सारे पुलिस अधिकारी एवम कर्मी मौजूद रहे।

******************************

 

प्लेऑफ की संभावना मजबूत करने उतरेगा सीएसके, केकेआर के लिए करो या मरो मैच

चेन्नई, 13 मई (एजेंसी)। चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम रविवार को यहां जब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का सामना करेगी तो उसका लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत करना होगा।

सुपर किंग्स के अभी 12 मैचों में 15 अंक हैं और वह प्लेऑफ में जगह बनाने की अच्छी स्थिति में है। दूसरी तरफ केकेआर के केवल 10 अंक हैं और उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों के परिणाम भी अपने अनुकूल रहने की प्रार्थना करनी होगी।
महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम पिछले दो मैचों में जीत दर्ज करके इस मैच में उतरेगी। इस टीम को अपने घरेलू मैदान पर हराना आसान नहीं होगा।

धोनी के दो छक्के ही चेपॉक स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के जश्न मनाने के लिए पर्याप्त होंगे जैसा कि उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में किया था जो कि आखिर में महत्वपूर्ण साबित हुए थे।

सीएसके की बल्लेबाजी काफी मजबूत है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और रुतुराज गायकवाड टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं जबकि उसके बाद अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं।

मोईन अली, रविंद्र जडेजा और अंबाती रायुडु जैसे बल्लेबाज अभी तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं लेकिन सीएसके ने इस कमी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

गेंदबाजी में श्रीलंका के मथीशा पथिराना टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं। तुषार देशपांडे भले ही महंगे साबित हुए हैं लेकिन उन्होंने विकेट लेने में कोताही नहीं बरती है। स्पिन विभाग में जडेजा, मोईन अली और महेश तीक्ष्णा अच्छी भूमिका निभा रहे हैं।
इस मैच में केकेआर की संभावना उसके स्पिनरों के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी। वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा रविवार को कैसा प्रदर्शन करते हैं, इस पर मैच का परिणाम निर्भर कर सकता है। अनुभवी सुनील नारायण इस सत्र में अभी तक नाकाम रहे हैं और वह यहां वापसी करने की कोशिश करेंगे।

बल्लेबाजी में कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन केकेआर को अपने सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की उम्मीद रहेगी।

केकेआर के बल्लेबाजों को हालांकि पथिराना के यॉर्कर और धीमी गेंदों तथा जडेजा की चतुराई भरी गेंदबाजी से सतर्क रहना होगा।
टीम इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, बेन स्टोक्स, महेश तीक्ष्णा।

कोलकाता नाइट राइडसर्: नीतीश राणा ( कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, आर्या देसाई और जॉनसन चार्ल्स।

मैच शुरू: शाम 7.30 बजे।

***************************

 

भारतीय अंडर-17 टीम को एटलेटिको डी मैड्रिड अंडर-18 टीम ने हराया

नयी दिल्ली, 13 मई (एजेंसी)। भारतीय अंडर-17 पुरुष फुटबॉल टीम शुक्रवार को स्पेन दौरे के अपने आखिरी अभ्यास मैच में एटलेटिको मैड्रिड अंडर-18 से 0-4 से हार गई।

घरेलू टीम ने दोनों हाफ में दो-दो गोल किये। उमर (37वां मिनट), (एलेक्स 45वां मिनट) ने पहले हाफ में अपनी टीम को 2-0 की बढ़त दिलाई जबकि दूसरे हाफ में एमिलियो (54वें, 57वें मिनट) में दो और गोलकर टीम को बड़ी जीत दिला दी।

भारतीय टीम थाईलैंड में आगामी एएफसी अंडर-17 एशियाई कप के तैयारियों के लिए 16 मई को जर्मनी की यात्रा करेगी।

***************************

 

आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के मैच में जायसवाल और डुप्लेसी के बीच भी होगा मुकाबला

जयपुर, 13 मई (एजेंसी)। हार की हैट्रिक से बचने की कवायद में लगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम रविवार को यहां जब राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी तो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अभी तक रनों का अंबार लगाने वाले युवा यशस्वी जायसवाल और अनुभवी फाफ डुप्लेसी के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

जायसवाल और डुप्लेसी दोनों इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। डुप्लेसी अभी सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं। उन्होंने 11 पारियों में 576 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं। दूसरी तरफ जायसवाल उनसे केवल एक रन पीछे हैं। इस युवा बल्लेबाज ने 12 पारियों में 575 रन बनाए हैं जिसमें चार अर्धशतक और एक शतक शामिल है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में इन दोनों में से कौन बेहतर प्रदर्शन करता है और सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को मिलने वाली ‘ऑरेंज कैपÓ हासिल करता है।

आरसीबी इस मैच में हार की हैट्रिक से बचने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उसे पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स ने लगातार तीन हार के बाद गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ नौ विकेट की बड़ी जीत दर्ज की, जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा। इस मैच में जायसवाल ने 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन जबकि कप्तान संजू सैमसन ने 48 रन का योगदान दिया था।

जोस बटलर केकेआर के खिलाफ मैच में नहीं चल पाए थे लेकिन जायसवाल के साथ वह किसी भी प्रतिद्वंदी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। राजस्थान का मध्यक्रम भी मजबूत है जिसमें जो रूट, ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।

राजस्थान रॉयल्स का गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में 25 रन देकर चार विकेट लिए थे जबकि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्हें शुरुआती ओवरों में संदीप शर्मा का भी अच्छा साथ मिल रहा है। इसके अलावा टीम में रविचंद्रन अश्विन जैसे गेंदबाज हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

जहां तक आरसीबी की बात है तो उसे प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स की स्थिति भी ऐसी ही है। आरसीबी के 11 मैचों में 10 अंक जबकि रॉयल्स के 12 मैचों में 12 अंक हैं।

आरसीबी की तरफ से बल्लेबाजों ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। डुप्लेसी और विराट कोहली ने शीर्ष क्रम में अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी है जबकि ग्लेन मैक्सवेल भी शानदार फॉर्म में हैं। टीम को हालांकि मध्यक्रम के बल्लेबाजों महिपाल लोमरोर, अनुज रावत और दिनेश कार्तिक से सहयोग की जरूरत है।

मोहम्मद सिराज आरसीबी के गेंदबाजी विभाग के अगुआ हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। सिराज को हालांकि जोश हेज़लवुड, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल और विजयकुमार वैशाक से सहयोग मिलना जरूरी है।

टीम इस प्रकार हैं:

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव।

मैच शुरू: दोपहर 3.30 बजे।

*******************************

 

हुसामुद्दीन, दीपक, निशांत को कांस्य, विश्व चैम्पियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

ताशकंद, 13 मई (एजेंसी)। भारतीय मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन (57 किलो) , निशांत देव (71 किलो ) और दीपक भोरिया (51 किलो ) को शुक्रवार को विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक मिले और भारत ने टूर्नामेंट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।

हुसामुद्दीन बदकिस्मत रहे जिन्होंने घुटने की चोट के कारण सेमीफाइनल मुकाबले से नाम वापिस ले लिया ।

निजामाबाद के 29 वर्ष के हुसामुद्दीन को बुल्गारिया के जे डियाज इबानेज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी ।
निशांत का सेमीफाइनल मुकाबला रिव्यू तक पहुंचा और निर्णायकों ने 2022 एशियाई चैम्पियन और 2018 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता कजाखस्तान के असलानबेक शिमबेरगेनोव के पक्ष में फैसला दिया ।

भोरिया को दो बार के कांस्य पदक विजेता फ्रांस के बिलाल बेनामा ने रोमांचक मुकाबले में बंटे हुए फैसले पर 4 . 3 से हराया । भोरिया को 2019 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता अमित पंघाल पर तरजीह देकर टीम में चुना गया था ।

इससे पहले भारतीय मुक्केबाजी महासंघ ने एक बयान में कहा ,” हुसामुद्दीन को चोट के कारण विरोधी को वॉकओवर देना पड़ा । उसे कांस्य पदक से ही संतोष करना होगा । उसे क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोट लगी थी और उसे आगे नहीं खेलने की सलाह मिली थी ।ÓÓ
हुसामुद्दीन पहली बार विश्व चैम्पियनशिप खेल रहे थे । उन्हें सेमीफाइनल में क्यूबा के सेडेल होर्टा से खेलना था ।

भारत को तीनों पदक ओलंपिक वर्गों में मिले हैं जो एशियाई खेलों की तैयारियां को पुख्ता करेंगे । एशियाई खेल पेरिस ओलंपिक का पहला क्वालीफायर भी है ।

भारत ने इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2019 में किया था जब पंघाल को रजत और मनीष कौशिक को कांस्य पदक मिला था ।

विश्व चैम्पियनशिप में इससे पहले भारत के लिये विजेंदर सिंह ( कांस्य, 2009), विकास कृष्णन ( कांस्य 2011), शिवा थापा ( कांस्य , 2015), गौरव बिधूड़ी ( कांस्य 2017), पंघाल ( रजत 2019), कौशिक ( कांस्य 2019) और आकाश कुमार ( कांस्य 2021) ने पदक जीते हैं ।

******************************

 

Exit mobile version