जूनागढ़ में तेज रफ्तार कार डिवाइडर फांदकर दूसरी कार से टकराई

7 लोगों की मौत

अहमदाबाद,09 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी कार से जा भिड़ी। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 5 छात्र शामिल हैं।

हादसा जेतपुर-वेरावल राजमार्ग पर सुबह 8 बजे भंडुरी गांव के पास हुआ है। दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। टक्कर के बाद एक कार में आग भी लग गई।पुलिस ने शवो को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहन अपनी रफ्तार में आ रहे थे। तभी एक कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा भिड़ी।एक कार में 2 लोग, जबकि दूसरी कार में 5 छात्र सवार थे।

सभी छात्र परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे।पुलिस ने बतााय कि एक कार में सीएनजी सिलेंडर टक्कर के बाद फट गया, जिससे वाहन में आग लग गई। जांच जारी है।

********************

Read this also :-

पुष्पराज की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस

वरुण धवन की बेबी जॉन के ट्रेलर की रिलीज डेट से उठा पर्दा

सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन के कारण बंद शंभू बॉर्डर खोलने की याचिका खारिज

नईदिल्ली ,09 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सुप्रीम कोर्ट ने शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसानों के आंदोलन से जुड़ी याचिका को खारिज कर दिया है।

याचिका में शंभू बॉर्डर पर आंदोलन की वजह से बंद मार्ग को खोलने के निर्देश देने की मांग की गई थी।

बता दें कि किसान न्यूनतम समर्थम मूल्य की मांग को लेकर 8 महीने से बॉर्डर पर डटे हुए हैं।

*************************

Read this also :-

पुष्पराज की आंधी में उड़ा बॉक्स ऑफिस

वरुण धवन की बेबी जॉन के ट्रेलर की रिलीज डेट से उठा पर्दा

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। आज कुछ महत्वपूर्ण लोगों से आपकी जान-पहचान बढ़ेगी। आज आपका पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा। साथ ही आपके अधूरे काम पूरे भी होंगे। अपने व्यक्तित्व के दम पर आप कुछ लोगों को अपने फेवर में करने में सफल होंगे, जिसका पूरा फायदा मिलेगा। सफर के दौरान किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलकर आपको खुशी महसूस होगी। महिलाओं को आज रसोई घर में काम करते हुए थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 3

वृष राशि:

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज आप कुछ नया करने की सोचेंगे। अगर आप सूझ-बूझ से काम लेंगे, तो आय के स्त्रोत बढ़ेंगे। आज आप अपनी मेहनत के बल पर अपने कार्य समय रहते पूरा करने में सफल होंगे। आज आपको संतान सुख की प्राप्ति के योग बन रहे है। आज धैर्य पूर्वक किया गया फैसला लाभदायक सिद्ध होगा। छात्रों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है। आज परिवार के लोगो का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 7

मिथुन राशि:

आज आपका कॉन्फिडेंस लेवल हाई रहेगा। आज आपका मन सामाजिक कार्यों में लगेगा। घरेलु कार्यों में दोस्तों का सहयोग मिलेगा। तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। संतुलित भोजन करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आज आप थोड़े सोच-विचार में रहेंगे। आज आप अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए किसी अच्छे दोस्त के साथ योजना बनायेंगे। रेस्टोरेंट चला रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा अधिक मुनाफा होगा। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 2

कर्क राशि:

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। घर में किसी बड़े की सलाह लेकर ही आपको कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। कामकाज ज्यादा होने से आज आप कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। परिवार वाले आज आपके व्यवहार से प्रसन्न होंगे। आज आपके बिजनेस में तरक्की होगी। आज ऑफिस में आपके काम से खुश होकर बॉस आपको कुछ उपहार देंगे। साथ ही सहकर्मी आपसे कुछ सीखना चाहेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

सिंह राशि:

आज आप अपनी वर्तमान स्थिति से प्रसन्न रहेंगे। आज बच्चों के साथ आपका समय बेहतर बीतेगा। कारोबार में आपको फायदा होने की संभावना है। छात्रों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहने वाला है, शिक्षकों का सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में नई खुशियाँ आने से मधुरता और बढ़ेगी। व्यापार के सिलसिले में आज आपको दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ेगी, ये यात्रा लाभदायक सिद्ध होगी। धन लाभ के नये अवसर मिलेंगे, इस अवसर का लाभ आप अच्छे से उठाएंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 6

कन्या राशि:

आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। आज आपका तनाव काफी हद तक ख़त्म हो जायेगा। आपको पैसे कमाने के कई नए मौके मिलेंगे। रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें शोहरत और पहचान भी मिलेगी। लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाएं रखेगी। लवमेट के रिश्तें में नयापन आयेगा। आज आप अपने कार्य आसानी से पूरा करते जायेंगे। आज आपको माता पिता का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 2

तुला राशि:

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आज कुछ नया सीखने का मौका आपको मिलेगा। ऑफिस में जूनियर आपका सहयोग करेंगे। नए लोगों से मुलाकात के कुछ अच्छे मौके मिलेंगे। दिनभर की भागदौड़ के बाद शाम को आपको थोड़ी थकावट महसूस होगी, लेकिन जल्द ही रिलेक्स भी हो जायेंगे। जॉब के लिए नई संभावनाओं की तलाश पूरी होगी। आपको अच्छी जगह नौकरी लगाने के योग बने हुए हैं। ड्राईफ्रूट का व्यापार कर रहे लोगो को आज अधिक मुनाफा होने वाला है।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 9

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक आपको कोई अच्छी खबर मिलेगी। संचार-साधनों से आपको फायदा होगा। आज आप दोस्तों के साथ पार्टी करेंगे। आज आपके लिए ज्यादातर चीजें बहुत आसानी से सुलझती जाएंगी। कुछ नए अनुभव भी आपको प्राप्त होगे। कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात होगी, जिनके पास पैसे कमाने के बहुत अच्छे विचार होंगे। लोगों की मदद से आपकी इनकम बढ़ेगी। आज आपके काम की गति बढ़ेगी। छात्र आज कंप्यूटर कोर्स ज्वॉइन करने का मन बनायेंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 7

धनु राशि:

आज आप व्यावहारिक रहेंगे। इस राशि के जो लोग कंट्रक्शन का कार्य कर रहे हैं, उन्हें कोई बड़ा फायदा होगा। संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। करियर में आपको सफलता मिलेगी। किसी मित्र से मिलने उसके घर जायेंगे। आज आप कहीं जाने का प्लान बनायेंगे। लोगों से अपनी बात मनवाने में सफल होंगे। करियर में और आगे बढ़ेंगे, करोबार में बरकत होगी। शाम का समय परीवार वालो के साथ बितेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

मकर राशि:

आज आपका दिन धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा। जमीन-जायदाद के कागजात को आज सम्भाल कर रखे। साथ ही अपने आस-पास हो रही गतिविधियों पर भी नजर रखने की आवश्यकता है। अगर आप कुछ चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो उनके खोने की संभावना है। आपको अपनी चीजों को संभालकर रखना चाहिए। आपको आर्थिक उतार-चढ़ाव की स्थितियां देखने को मिल सकती है। शाम को बच्चों के साथ कहीं घूमने के लिए प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी के साथ शाम को बहार टहलने जायेंगें।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 2

कुंभ राशि:

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आप ऐसा कोई काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। आज आपको नये ऑफर मिलेंगे, इसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए। आज आप सामाजिक कामों में सफल रहेंगे। इस राशि के जो लोग विवाहित हैं, वे शाम को किसी अच्छे रेस्टोरेंट में डीनर का प्लान बनायेंगे। आपके घर की सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी। माता के सेहत में सुधार होगा। दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

मीन राशि:

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा। आज आप अपनी दिनचर्या में बदलाव करेंगे। माता-पिता आपकी ख़ुशी देखकर प्रसन्न होंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी, उनके साथ आप देर तक बात करेंगे। कामकाज के क्षेत्रों में परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। ऑफिशीयल मीटिंग के दौरान आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आगे चलकर कोई बड़ा फायदा कराएगा। आज कामकाज में सफलता प्राप्त होगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 9

************************

 

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन

मुरादाबाद,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के खिलाफ शनिवार को मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके में विश्व हिंदू परिषद से जुड़े और विभिन्न सामाजिक संगठन के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया।

बांग्लादेश में अत्याचार रोकने के लिए अंबेडकर पार्क में विशाल धरना-प्रदर्शन जारी है। हजारों की भीड़ प्रदर्शन में शामिल होने से सुरक्षा के लिहाज से पुलिस और प्रशासन ने पहले से तैयारियां कर ली थीं।

धर्म रक्षा समिति के बैनर तले यह आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया ग्रुपों पर विरोध-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की जा रही है।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के हाथ में विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखे हुए तख्ती दिख रही है। उसमें लिखा है कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को अब नहीं सहेगा हिंदुस्तान। इसके साथ आवाज दो हम एक हैं। बांग्लादेश में फंसे हिंदुओं को वापस लाओ। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के पास गदा भी दिख रही है।

हिंदू संगठनों के बांग्लादेश के खिलाफ प्रदर्शन में एक हैं तो सेफ हैं के नारे गूंजे। वक्ताओं ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे। वहीं कटेंगे तो बंटेंगे जैसे नारे भी सुनाई दिए। तमाम लोग हाथों में तख्तियां लेकर भी पहुंचे।

प्रदर्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों से लेकर, विहिप, एबीवीपी समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में कथा वाचक, मंदिर के पुजारी, मठों के महंत समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों ने हिन्दू समाज को झकझोरा। हिंदू संगठन के प्रमुख वक्ताओं ने कहा कि यहां जो भी आया है सभी हिन्दू हैं किसी की कोई जाति नहीं है।

हमें आगे भी याद रखना होगा हम हिंदू हैं। एक रहेंगे तभी सेफ रहेंगे। बांग्लादेश में वर्तमान हालातों पर चिंता व्यक्त की गई।

**************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

ओम बिरला ने अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी के विकास को लेकर जताई प्रतिबद्धता

बूंदी,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बूंदी पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की। साथ ही बूंदी के विकास और रामगढ़ जिले के पशु अभ्यारण्य में हो रहे विकास की बातें भी साझा कीं।

ओम बिरला ने मीडिया से कहा, बूंदी बहुत अच्छा पर्यटन स्थल है। यहां वर्षों से देश-विदेश के पर्यटक आते हैं। हम यह देख रहे हैं कि यहां के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए और क्या चीज विकसित की जा सकती है।

यहां के किले, पुरातत्व संपदा पहले से ही बेहतर हैं। आने वाले समय में यहां के जितने किले हैं उनके गेट बनाने की योजना बन चुकी है। आने वाले समय में बूंदी एक बेहतरीन पर्यटन स्थल होगा।

उन्होंने बताया कि यहां नौकायन शुरू हो चुका है। रामगढ़ में जंगल सफारी भी शुरू हो चुकी है। आने वाले समय में रामगढ़ का जंगल देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य होगा। हर अभ्यारण्य को विकसित होने में 15 से 20 साल का समय लगता है।

जिस तरीके से यह विकसित हो रहा है,आने वाले समय में इसे 15 से 20 साल लग सकते हैं। जंगली जानवरों के लिए भी यह स्थान सर्वश्रेष्ठ है।

लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि वह जयपुर जाते समय बीच रास्ते में लोगों से बात करने के लिए यहां रुके हैं और अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्याएं जानेंगे। साथ ही कैसे बेहतर तरीके से बूंदी का विकास कर सकते हैं, इस पर भी लोगों से चर्चा करेंगे।

शहर की नवल सागर झील के विकास की योजना भी बन रही है। आने वाले समय में इसका भी विकास किया जाएगा। नवल सागर झील के लिए एक परियोजना पर काम चल रहा है जिसके शुरू होने के बाद झील में गिरने से पहले नालों के पानी को साफ किया जाएगा।

***************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

सरकारी कामकाज के लिए 66 प्रतिशत कंपनियों ने दी रिश्वत

नईदिल्ली,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सरकारी ठेकों को पाने के लिए बीते एक साल में देश की 66 प्रतिशत कंपनियों ने रिश्वत देने की बात स्वीकार की है।ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लोकल सर्किल्स द्वारा किए गए सर्वे में ये बात सामने आई है।कंपनियों ने कहा कि उन्होंने आपूर्तिकर्ता के रूप में मान्यता लेने, कोटेशन और ऑर्डर प्राप्त करने और भुगतान के बिल पास करवाने के लिए विभिन्न सरकारी संस्थाओं को बीते एक साल में रिश्वत दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, कुल रिश्वत का 75 प्रतिशत हिस्सा कानूनी, खाद्य, औषधि और स्वास्थ्य जैसे सरकारी विभागों के अधिकारियों को दिया गया।इसके अलावा कई व्यापारियों ने जीएसटी अधिकारियों, प्रदूषण विभाग, नगर निगम और बिजली विभाग को भी रिश्वत देने की जानकारी दी है।कंपनियों ने कहा कि सरकारी एजेंसियों के साथ काम करते समय परमिट, फाइलें, ऑर्डर और भुगतान रोक लिए जाते हैं, इस वजह से रिश्वत दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, ये सर्वेक्षण 22 मई से 30 नवंबर के बीच देश के 159 जिलों में किया गया।सर्वे में 18,000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 54 प्रतिशत ने दावा किया कि उन्हें रिश्वत देने के लिए मजबूर किया गया, जबकि 46 प्रतिशत ने प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए आगे रहकर रिश्वत दी।16 प्रतिशत ने दावा किया कि उनका काम रिश्वत दिए बिना हो गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकारी दफ्तरों में सीसीटीवी कैमरों के लगने और डिजिटलीकरण से भ्रष्टाचार कम नहीं हुआ है।रिपोर्ट में कहा गया है, सरकारी ई-खरीद बाजार जैसी पहल भ्रष्टाचार को कम करने के लिए अच्छे कदम हैं। हालांकि, अधिकारियों के लिए योग्यता, बोली, कंप्लीशन सर्टिफिकेट और भुगतान की प्रक्रिया में रिश्वत लेने के मौके अभी भी मौजूद हैं।हालांकि, कारोबारियों ने रिश्वत के लेनदेन और मूल्य में गिरावट की बात भी कही है।

सूत्रों ने कहा, कारोबारियों का मानना है कि नीतियों और प्रक्रियाओं के संबंध में न्यूनतम मानकों को बनाए रखने से नियामक जांच और दंडात्मक कार्रवाई नहीं हो सकती है।यह दृष्टिकोण पहले के समय में काफी रहा होगा, लेकिन भ्रष्टाचार के मामलों में हाल ही में हुई वृद्धि और बदलते नियामक परिदृश्य के कारण संगठनों को अपने अनुपालन ढांचे पर पुनर्विचार करना चाहिए और एक मजबूत भ्रष्टाचार विरोधी तंत्र स्थापित करना चाहिए।

*****************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

भारतीय वायुसेना की फ्यूचर वारफेयर तैयारी

कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में बनी भविष्य की रणनीति

नईदिल्ली,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारतीय वायुसेना की पश्चिमी वायु कमान ने राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. इस सम्मेलन की अध्यक्षता वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने की. इस वर्ष इस कार्यक्रम की थीम भारतीय वायुसेना- सशक्त, सक्षम, आत्मनिर्भर” पर केंद्रित थी.

इस सम्मेलन में वायुसेना प्रमुख ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कमांडरों के साथ बातचीत की. जिसमें उन्होंने  भविष्य के बहु-डोमेन युद्ध की चुनौतियों का सामना करने के लिए उनकी तैयारी पर जोर दिया.

इसके साथ ही वायु सेना प्रमुख ने प्रशिक्षण, योजना, सुरक्षा और नए उपकरणों के शीघ्र संचालन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. इसके साथ ही उन्होंने नेतृत्व विकास के महत्व को रेखांकित किया, जिससे भारतीय वायुसेना एक सशक्त और आधुनिक बल के रूप में दुनिया के सामने उभर कर आए.

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने अपने संबोधन में वायुसेना के मूल्यों- मिशन, इंटीग्रिटी और एक्सीलेंस को बनाए रखने की सराहना की. इसके साथ ही उन्होंने डब्ल्यूएसी की आपदा राहत अभियानों में तत्परता और उच्च परिचालन क्षमता की सराहना करते हुए इसे एक हमेशा तैयार लड़ाकू बल करार दिया. सीएएस ने आधुनिक उपकरणों के त्वरित परिचालन और आत्मनिर्भरता की दिशा में उठाए गए कदमों पर भी जोर दिया.

यह सम्मेलन भारतीय वायुसेना की दीर्घकालिक रणनीति और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रशिक्षण और उपकरणों में सुधार के साथ-साथ नेतृत्व विकास की प्रक्रिया, वायुसेना को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए और अधिक सक्षम बनाएगी.
बता दें कि भारतीय वायु सेना का आदर्श वाक्य ‘शान से आकाश को छूना’ है.

जिसे गीता के ग्यारहवें अध्याय से लिया गया है जो महाभारत के युद्ध के दौरान कुरुक्षेत्र के मैदान पर भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिया गया प्रवचन है. भारतीय वायु सेना में एक योद्धा के तौर पर आपके ऊपर संविधान को कायम रखने और भारत की स्वतंत्रता की रक्षा करने की जिम्मेदारी होती है.  जो बहुत बड़ी है, लेकिन यह केवल काम से संबंधित नहीं है.

*************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

मोदी ने पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड कार्डिनल बनाए जाने पर बधाई दी

नई दिल्ली, 8 दिसंबर(आरएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 51 वर्षीय पादरी जॉर्ज जैकब कूवाकड को पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल बनाए जाने पर बधाई दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट किया। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा, यह भारत के लिए बड़े गर्व और खुशी की बात है।

उन्होंने अपने पोस्ट में आगे कहा, पोप फ्रांसिस द्वारा जॉर्ज जैकब कूवाकाड को पवित्र रोमन कैथोलिक चर्च का कार्डिनल बनाए जाने पर प्रसन्नता हुई।

उन्होंने कहा, महामहिम जॉर्ज कार्डिनल कूवाकाड ने प्रभु यीशु मसीह के प्रबल अनुयायी के रूप में अपना जीवन मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

बता दें कि प्रसिद्ध सेंट पीटर्स बेसिलिका में आयोजित इस समारोह में दुनिया भर के पादरी और गणमान्य लोगों ने भाग लिया था और विभिन्न देशों के 21 नए कार्डिनलों को शामिल किया गया था।

वहीं, केरल के चंगनास्सेरी आर्चडायोसिस से आने वाले कार्डिनल कूवाकड की नियुक्ति से भारतीय कार्डिनल्स की कुल संख्या छह हो गई है, जिससे वेटिकन में देश का प्रतिनिधित्व और मजबूत होगा।

केरल से बड़ी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग कूवाकड के कार्डिनल की पदोन्नति देखने के लिए वेटिकन सिटी पहुंचे हैं।

वर्तमान में वेटिकन में रहने वाले कूवाकड पोप फ्रांसिस के अंतर्राष्ट्रीय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन करते हैं।

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में 11 अगस्त 1973 को जन्मे कूवाकड 24 जुलाई को पादरी बने और बाद में प्रतिष्ठित पोंटिफिकल एक्लेसियास्टिकल अकादमी में राजनयिक सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त किया।

साल 2006 में उन्होंने अल्जीरिया में अपोस्टोलिक नन्सिएचर में अपने राजनयिक करियर की शुरुआत की।

उन्होंने अल्जीरिया, दक्षिण कोरिया, ईरान, कोस्टा रिका और वेनेजुएला में अपोस्टोलिक नन्सिएचर में सेवा की है।

केरल की 3.2 करोड़ की आबादी में लगभग 18 प्रतिशत ईसाई हैं, जिनमें कैथोलिक प्रमुख समूह हैं, जो राज्य के 50 प्रतिशत ईसाइयों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

**************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

राजस्थान-हरियाणा के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पानीपत में बीमा सखी योजना का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 दिसंबर की सुबह जयपुर में होंगे। यहां वो जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे हरियाणा में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे।

राजस्थान के बाद पीएम मोदी हरियाणा के पानीपत जाएंगे और दोपहर करीब 2 बजे एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर का शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन 2024 और राजस्थान वैश्विक व्यापार एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

9 से 11 दिसंबर तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले निवेश शिखर सम्मेलन का विषय है पूर्ण, जिम्मेदार, तैयार है। शिखर सम्मेलन में जल सुरक्षा, सतत खनन, सतत वित्त, समावेशी पर्यटन, कृषि-व्यवसाय नवाचार और महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप जैसे विषयों पर 12 क्षेत्रीय विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे।

शिखर सम्मेलन के दौरान आठ देश सत्र भी आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भाग लेने वाले देश रहने योग्य शहरों के लिए जल प्रबंधन, उद्योगों की बहुमुखी प्रतिभा- विनिर्माण और उससे परे और व्यापार और पर्यटन जैसे विषयों पर चर्चा करेंगे।

तीन दिनों में प्रवासी राजस्थानी कॉन्क्लेव और एमएसएमई कॉन्क्लेव भी आयोजित किए जाएंगे। राजस्थान ग्लोबल बिजनेस एक्सपो में राजस्थान पवेलियन, कंट्री पवेलियन, स्टार्टअप पवेलियन जैसे थीम आधारित मंडप होंगे। इस समिट में 16 भागीदार देशों और 20 अंतरराष्ट्रीय संगठनों सहित 32 से अधिक देश भाग लेंगे।

महिला सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप, प्रधानमंत्री मोदी पानीपत में बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की यह पहल 18-70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए बनाई गई है, जो दसवीं कक्षा पास हैं।

वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए उन्हें पहले तीन सालों के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद, वे एलआईसी एजेंट के रूप में काम कर सकती हैं और स्नातक बीमा सखियों को एलआईसी में विकास अधिकारी की भूमिका के लिए योग्य होने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी भावी बीमा सखियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के मुख्य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। 495 एकड़ में फैले मुख्य परिसर और छह क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र 700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से स्थापित किए जाएंगे।

*******************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

दिल्ली में आज हो सकती है सर्दी की पहली बारिश

नईदिल्ली,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) देश के कई इलाकों में शीतलहर चलने से सर्दी तेज हो गई है। इसके साथ ही आज देशभर में नए पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

इससे मैदानी इलाकों के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके चलते तापमान में कमी आने के आसार हैं और ठंड में इजाफा होगा।दूसरी तरफ तमिलनाडु, पुडुचेरी और काराईकल में 10-13 दिसंबर के बीच भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिसस सर्दी का असर तेज होगा।साथ ही आज उत्तर प्रदेश में कई जगह हल्का कोहरा छाने का अलर्ट है।

राजधानी में शनिवार को इस मौसम की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई। इस दौरान न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री और अधिकतम 25.4 डिग्री रहा, जबकि रविवार को अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 8 डिग्री रह सकता है।

राजस्थान में शीतलहर के चलते शनिवार को 50 में से 25 जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया, जबकि 5 शहर 5 डिग्री तक गिर गया।

आज भी कई जिलों में शतलहर का प्रकोप रहेगा।उत्तराखंड में आज पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्मय स्तर की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है।इससे न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट हो सकती है

************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

किसान आज फिर शुरू करेंगे दिल्ली चलो मार्च

रोकने के लिए पुलिस की तैयारी

नईदिल्ली,08 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। सरकार की कृषि नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान रविवार को अपना दिल्ली चलो मार्च फिर से शुरू करेंगे।2 दिन पहले ही हरियाणा-पंजाब सीमा पर किसानों ने यह मार्च शुरू किया था, लेकिन पुलिस द्वारा आंसू गैस छोड़े जाने के बाद मार्च कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया था।

पंजाब किसान समूह के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का एक दल दोपहर के आसपास अपना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू करेगा।

पंधेर ने यह भी कहा कि उन्हें सरकार की ओर से बातचीत के लिए कोई संदेश नहीं मिला है।इस मार्च की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने शंभू बॉर्डर पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी है। बैरिकेड्स और सड़कों पर कीलें लगाई गई हैं।

किसानों को रोकने के लिए कंटीले तार भी बिछाए गए हैं और सीमेंट की पक्की दीवार भी बनाई गई है।यहां वज्र वाहन और एंबुलेंस भी हैं। पुलिस ड्रोन से निगरानी रख रही है।

पिछले शुक्रवार को ही किसानों ने दिल्ली चलो मार्च की शुरुआत की थी। हालांकि, पुलिस द्वारा आंसू गैस के गोले दागने से किसान आगे नहीं जा सके।

शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और किसानों ने बैरिकेड और कंटीले तार उखाड़ दिए, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।इससे कई किसान घायल भी हुए थे।हरियाणा के अंबाला जिले के कई गावों में इंटरनेट बंद किया गया है।

किसान सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं।उनका कहना है कि स्वामीनाथन आयोग के हिसाब से फसलों की कीमत तय हो।

कर्ज माफी हो, किसानों को पेंशन मिले और खाद की पर्याप्त उपलब्धता हो।किसानों की मांग है कि लखीमपुर खीरी मामले के दोषियों को सजा मिले। पिछले किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा और सराकरी नौकरी मिले और किसानों के खिलाफ मुकदमे वापस हों।

*****************************

Read this also :-

बड़े पर्दे के बाद अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा

डिस्पैच का ट्रेलर रिलीज

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके लिए सुनहरा रहने वाला है। आज आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन रिलैक्स से भरा होगा। आप दोस्तों के साथ ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। अधिकारियों से भी समय-समय पर मदद मिलेगी। ऑफिस में वो काम आपको आज मिल सकता है, जिसके लिए आप बहुत उत्सुक थे। आपके रुके हुये काम आज समय रहते पूरे हो जाएंगे। कोई दोस्त या परिचित अपने काम से आपको काफी समय तक बिजी रख सकता है।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज ट्रांसफर या प्रमोशन के लिए किसी से बात हो सकती है। इसमें आपको सफलता भी मिलेगी। आज आप अपने करियर में सक्सेस पाने के लिए प्लानिंग करेंगे इससे आपको आने वाले दिनों में फायदा होगा। आपको नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है। आज कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह दे सकता है। आज आपको पुरानी बातें भी याद आ सकती हैं। आज व्यापारिक मामलों में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

मिथुन राशि-

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। अपने से बड़े या किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढऩे की कोशिश करेंगे। मेहनत, धैर्य और समझदारी से आज रुके हुये काम निपटा लेंगे। आपके पास बहुत-सी जिम्मेदारियां हो सकती हैं। आज का दिन आपके लिए दिन संतोषजनक साबित होगा। आज रोजगार में स्थितियां पहले से ठीक होने के योग है। अपने कॉन्टैक्ट्स पर ध्यान देंगे। आज आपके परिवार में धार्मिक कार्यों की योजना बन सकती है। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 2

कर्क राशि-

आज का दिन आपके लिए बेहतर रहने वाला है। अपना व्यवहार लचीला रखें और दूसरों की बातें समझने का मन बनाकर चलेंगे तो आपको भी रिलैक्स फील होगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होने के योग हैं। थोड़ी कोशिश करें तो आपको ज्यादा फायदा होगा। आज महत्वपूर्ण काम निपट सकते हैं। आपका दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। आज आपको वाहन सुख मिलने के योग बने हुए हैं। आज खुद पर उलझन हावी न होने दें इससे आप बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे। आपको अपने व्यवहार पर कंट्रोल करना पड़ेगा। किसी मौके पर आपका व्यवहार ही आपके लिए सफलता के मार्ग खोलेगा।

शुभ रंग- ग्रे

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। आज आपको करियर में सफलता मिलने वाली है यह आपको किसी सपने जैसा महसूस होगा। आज बिजनेस के क्षेत्र में आपको बड़ा धन लाभ होगा। आज आपके सभी काम सुचारू रूप से पूरे होते जाएंगे। शत्रु पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे। जो लोग लकड़ी के व्यापार से जुड़े हैं, आज उनको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलेगा। किसी मनोरंजक स्थान की सैर करने से आप तरोताजा महसूस करेंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 1

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आया है। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन राहत भरा होगा नया शेड्यूल बनाने का भी विचार कर सकते हैं। आज ऑफिस में फ़ोन का इस्तेमाल कम से कम करेंगे और अपने काम पर पूरा फोकस करेंगे। आज माता-पिता का आशीर्वाद लेने से आपके सभी काम बन जाएंगे। आज आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे, आपको ऐसा करके अच्छा लगेगा। आज किसी बचपन के मित्र से आपकी मुलाकात हो सकती है, आप पुरानी बातों पर चर्चा करेंगे। आज कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज स्पोर्ट्स से जुड़े लोग अपनी ट्रेनिग में पूरी मेहनत करेंगे। कोरियर का बिजऩेस कर रहे कारोबारियों को आज अच्छा फायदा होगा। आज विद्यार्थी प्रैक्टिकल को पूरा करने में सीनियर्स की मदद लेंगे। परिवार में सुख संतोष बढ़ेगा। स्वास्थ्य आज पहले से बेहतर रहेगा। नवविवाहित दंपत्ति आज धार्मिक स्थल पर जाने का विचार करेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों का समाज में दबदबा बना रहेगा। आज कारोबार में कुछ नया और अच्छा करने का मन करेगा। आज किसी फैसले या स्थिति में तब तक शामिल न हो, जब तक उसे ठीक से समझ न लें।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि-

आज का दिन आपके लिए फेवरेबल रहने वाला है। आज कोई बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते है। ऑफिस के उच्चधिकारियों का सहयोग मिलने से आपका कोई जरूरी काम बन जाएगा। आज आपका दिन भक्तिमय रहेगा। पैसों के मामलों में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना चाहिए। किसी को उधार पैसा देने में सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। आज जीवनसाथी के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा करने का प्लान कर सकते हैं। अगर आपको कोई समस्या है तो जल्द ही उसका समाधान आपको मिल जाएगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 7

धनु राशि-

आज के दिन आपको रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। आज आप का दिन नई उमंगों के साथ शुरू होने वाला है। आपके अच्छे व्यवहार से समाज में आपकी अच्छी पहचान बनेगी। आज आप घर पर डेकोरेशन का काम भी करवा सकते हैं। कांट्रेक्टर के लिए आज का दिन धन लाभ देने वाला है। आज ऑफिस के किसी कार्य वश आपको यात्रा करनी पड़ सकती है। समझ पूर्ण व्यवहार से आप परिवार की एकता को बरकार रखने में कामयाब होंगे। आपका सकारात्मक रवैया और पक्का आत्मविश्वास आपको आर्थिक सफलता की ओर ले जाएगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 9

मकर राशि-

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। जो लोग होटल या रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस से जुड़े हैं, उनके लिए दिन पहले से बेहतर रहेगा, आज आपका दिन ज्यादा लाभ कमानें का है। आज आपको जीवन और कार्यक्षेत्र दोनों जगहों पर पिता का सहयोग मिलेगा। आज आपके पारिवारिक रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। आज आप किसी जरूरतमंद की मदद करेंगे। आज कम मेहनत में ज्यादा फल पाने वाला दिन हैं, इसे आप अपने परिश्रम से और भी अच्छा बना सकते हैं। राजनीति से जुड़े लोग आज किसी सभा को आयोजित कर सकते हैं।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 3

कुंभ राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। आज परिवार के लोगों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, खासकर आपके प्रति बड़ों का प्यार बना रहेगा। साथ ही बच्चे भी आपसे खुश रहेंगे। आज आप किसी नये बिजनेस को शुरू करने का विचार कर सकते हैं। आज किसी भी कार्य में सफलता आपके हाथ जरूर लगेगी। आज तरक्की के किसी भी अवसर को अपने हाथ से ना जाने दें, कोई भी छोटा चांस आपको मालामाल भी बना सकता है। आपके जीवनसाथी कोई जरूरत का सामान आपको गिफ्ट करेंगे। घर के कामों में बड़े भाई का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपका दिन उमंग से भरा रहने वाला है। आज सोचे हुए काम करने के लिए और अपनी योजनाओं को पूरा करने के लिए दिन अच्छा रहेगा। इतने दिनों से जो दिमाग में चल रहा था, आज करने का दिन है किस्मत का साथ मिल जाएगा। पिछले कुछ समय से जिनसे आपकी अनबन चल रही है, वह आज दूर हो जाएगी। आपको अपने गुण और अपने काम के कारण तारीफ मिल सकती है। दिनभर आप में कॉन्फिडेंस ज्यादा रहेगा। आज जो जिम्मेदारी आपको मिले तो उसे स्वीकार करें। घर और ऑफिस में शांति महसूस करेंगे। सेहत के मामले में सावधान रहें।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 5

*******************************

 

सरकार 1,500 रुपये से ज्यादा के कपड़ों पर जीएसटी बढ़ाएगी

राहुल गांधी बोले,ये घोर अन्याय

नईदिल्ली,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार आम जनता पर टैक्स का बोझ बढ़ा रही है, जबकि पूंजीपतियों को टैक्स में राहत दी जा रही है।उन्होंने ये भी दावा किया कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है।

राहुल ने लिखा, सुनने में आ रहा है कि जीएसटी से लगातार बढ़ती वसूली के बीच सरकार एक नया टैक्स स्लैब पेश करने जा रही है। आपकी जरूरत की चीजों पर जीएसटी बढ़ाने की योजना है। जरा सोचिए अभी शादियों का सीजन चल रहा है।

लोग कब से पाई-पाई जोड़कर पैसे इक_ा कर रहे होंगे और सरकार इसी बीच 1,500 रुपये से ऊपर के कपड़ों पर जीएसटी 12 से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने जा रही है।

***************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

जम्मू-कश्मीर में शीत लहर के बीच बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

श्रीनगर,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। तापमान में गिरावट के साथ कश्मीर घाटी में शीत लहर जारी है। श्रीनगर से लेकर लेह तक तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया। लेह में रात का तापमान -19 डिग्री रिकॉर्ड किया गया और कारगिल का हाल कश्मीर से भी बुरा है।

यहां का तापमान यहां का तापमान माइनस 10 डिग्री तक नीचे चला गया है। कश्मीर के हर हिस्से में तेजी से गिर रहे तापमान के कारण ठंड की शिद्दत बढऩे लगी है जिसे देखते हुए प्रशासन ने फेस वाइस स्कूलों में विंटर वेकेशन की घोषणा की है।

मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल लोगों को इस ठठरती  की ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है बल्कि आने वाली रातें और ज्यादा सर्द हो जाएगी। जानकारी के अनुसार,  शुक्रवार को दक्षिण कश्मीर के शोपियां में न्यूनतम तापमान -6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

गुलमर्ग और पहलगाम के स्की रिसॉर्ट्स में न्यूनतम तापमान क्रमश: 4.3 डिग्री सेल्सियस और 6.5 डिग्री सेल्सियस था। उत्तरी कश्मीर जिले के कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार, 8-9 दिसंबर को आमतौर पर जम्मू संभाग के मैदानी और पहाड़ी इलाकों के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है। 8 दिसंबर की देर शाम के दौरान कश्मीर संभाग के ऊंचाई वाले स्थानों पर हल्की बारिश, बर्फबारी होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि 12 दिसंबर को जम्मू और कश्मीर के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है।

दक्षिण कश्मीर में लोकप्रिय पिकनिक स्थल कोकेरनाग में तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया। अभी हाल में ही जम्मू-कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई थी, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में तापमान गिर गया।

सोनमर्ग में न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में क्रमश: -1.8 डिग्री सेल्सियस और -2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा, जिससे अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग बंद हो गया। बर्फबारी के कारण दो दिनों तक बंद मुगल रोड को बर्फ हटाने के प्रयासों के बाद फिर से खोल दिया गया।

*************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

टीबी से लडऩे में भारत की ग्लोबल नेतृत्व क्षमता मजबूत हुई: पीएम मोदी

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बताया कि निक्षय मित्र और कम समय में प्रभावी उपचार जैसी पहलों से टीबी के मामलों में उल्लेखनीय कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है और टीबी से लडऩे में भारत की वैश्विक नेतृत्व क्षमता मजबूत हुई है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण जेपी नड्डा की ओर से एक्स पर की गई पोस्ट का जवाब देते हुए एक पोस्ट की।
पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने विस्तार से बताया कि कैसे भारत के टीबी उन्मूलन प्रयासों में निक्षय पोषण योजना के माध्यम से पोषण संबंधी सहायता से परिवर्तनकारी प्रगति देखी गई है।

निक्षय मित्र और कम समय में प्रभावी उपचार जैसी पहलों ने टीबी के मामलों में उल्लेखनीय कमी लाई है, मरीजों के ठीक होने की दर में सुधार हुआ है और टीबी से लडऩे में भारत की वैश्विक (ग्लोबल) नेतृत्व क्षमता को मजबूत किया है।

जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लेख को पोस्ट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत टीबी के खिलाफ लड़ाई में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। भारत में टीबी की रोकथाम के लिए कई पहल की जा रही हैं।

इनमें उच्च-भार वाले जिलों में 100-दिवसीय अभियान, निक्षय पोषण योजना के माध्यम से पोषण सहायता में वृद्धि, लागत प्रभावी निदान उपकरण जैसी पहल देश के प्रयासों को गति दे रही हैं।

इन कदमों से उपचार कवरेज में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है और टीबी के मामलों में कमी आई है। जनभागीदारी पर जोर ने समुदायों को एकजुट किया है, जिससे समय पर निदान और उपचार सुनिश्चित हुआ है।

भारत का अभिनव दृष्टिकोण वैश्विक मानक स्थापित कर रहा है और देश को टीबी मुक्त भारत के करीब ले जा रहा है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा आज हरियाणा के दौरे पर हैं। उन्होंने पंचकूला में टीबी मुक्त भारत अभियान (100 दिन का अभियान) का शुभारंभ किया है।

***********************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

सीआईएसएफ देश के हवाई अड्डों की निगरानी बढ़ाएगा

बनाई स्पेशल यूनिट

नई दिल्ली, 7 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने देश के सभी 68 नागरिक हवाई अड्डों पर तैनात विमानन सुरक्षा समूह (एएसजी) के लिए एक आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण इकाई (आईक्यूसीयू) बनाई है। इस इकाई का मकसद विश्व स्तरीय सुरक्षा प्रक्रियाओं और प्रौद्योगिकी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

सीआईएसएफ के अनुसार, आईक्यूसीयू विमानन सुरक्षा नियंत्रण केंद्र (एएससीसी) के अंतर्गत कार्य करेगा। एएससीसी को भी हाल ही में शुरू किया गया है। इसका उद्घाटन 22 जुलाई, 2023 को गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

एएससीसी मौजूदा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए आईक्यूसीयू के साथ मिलकर काम करेगा और घटना प्रबंधन केंद्र, विमानन अनुसंधान और डेटा केंद्र, केंद्रीकृत संचार नियंत्रण केंद्र के साथ भारतीय हवाई अड्डों की समग्र सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। यह प्रणाली क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के तहत हवाई अड्डों को भी कवर करेगी।

आईक्यूसीयू का नेतृत्व वरिष्ठ सीआईएसएफ अधिकारी करेंगे और इसमें प्रमाणित विमानन सुरक्षा (एवीएसईसी) प्रशिक्षक, राष्ट्रीय लेखा परीक्षक और इसके कर्मचारी शामिल होंगे। वे मानकीकृत प्रशिक्षण और मूल्यांकन विधियों, फील्ड ट्रायल और अंतरराष्ट्रीय नई तकनीकों को अपनाने के माध्यम से हवाई अड्डों पर सुरक्षा प्रक्रियाओं में एकरूपता सुनिश्चित करेंगे।

आईक्यूसीयू सुरक्षा कार्यों का मूल्यांकन करने और सुधारात्मक उपायों को लागू करने के लिए विभिन्न दिशानिर्देशों के आधार पर आंतरिक निरीक्षण और ऑडिट करेगा। जिससे हवाई अड्डों की खामियों को दूर कर उसे सुधारने में मदद मिलेगी। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय नागरिक विमानन संगठन के मानकों को ध्यान में रख सभी जगह से फीडबैक ले उसका विश्लेषण किया जाएगा।

इस सिस्?टम को रीजनल कनेक्टिविटी स्?कीम के तहत आने वाले एयरपोर्ट पर भी समान रूप से लागू किया जाएगा।

इससे पहले, अर्धसैनिक बल के एक प्रवक्ता ने शनिवार को जानकारी दी थी कि आंतरिक गुणवत्ता नियंत्रण इकाई (आईक्यूसीयू) हवाई अड्डों पर उच्चतम स्तर की प्रक्रियाओं और तकनीकों को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इन हवाई अड्डों पर हर दिन लाखों घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय यात्री यात्रा के लिए आते हैं।

उन्होंने बताया कि यह पहल सीआईएसएफ द्वारा राष्ट्रीय नागरिक विमानन सुरक्षा गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के तहत की जा रही है। यह कार्यक्रम नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो और विमान (सुरक्षा) नियम, 2023 के तहत जारी किया गया था।

************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी से अलग हुई समाजवादी पार्टी

मुंबई,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की हार के साथ ही गठबंधन में टूट-फूट होने लगी है। समाजवादी पार्टी (एसपी) ने एमवीए से बाहर होने की घोषणा कर दी है।

महाराष्ट्र में एसपी के अध्यक्ष अबू आजमी ने इसकी जानकारी दी है।आजमी ने आरोप लगाए कि एमवीए की सहयोगी पार्टियों ने उनसे कोई संपर्क नहीं किया और टिकट वितरण को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की।

आजमी ने कहा,  एमवीए में कभी तालमेल नहीं रहा। जब चुनाव शुरू हुआ तो टिकटों के बंटवारे को लेकर आपस में गुत्थमगुत्थी मची हुई थी।

चुनाव प्रचार के दौरान एमवीए के नेताओं ने सहयोगी दलों को कभी विश्वास में नहीं लिया। चुनाव के बाद भी महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दलों में कोई तालमेल नहीं है।

आजमी ने शिवसेना (उद्धव) द्वारा बाबरी मस्जिद विध्वंस को लेकर किए गए एक पोस्ट पर भी आपत्ति जताई।

6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद विध्वंस की वर्षगांठ पर शिवसेना नेता मिलिंद नार्वेकर ने मस्जिद की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें शिवसेना के संरक्षक बालासाहेब ठाकरे का एक उद्धरण था, जिसमें लिखा था, मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया।

इस पर आजमी ने कहा, शिवसेना ने अखबार में बाबरी मस्जिद को गिराने वालों को बधाई देते हुए विज्ञापन दिया था। अगर एमवीए में कोई ऐसी भाषा बोलता है तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है?

**************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

फडणवीस और शिंदे-पवार ने ली विधायक की शपथ,विपक्ष का बहिष्कार

महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र

मुंबई,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। महाराष्ट्र में नई विधानसभा का गठन हो गया है और 7 दिसंबर से 3 दिन का विशेष सत्र भी शुरू हो गया है।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने सत्र के पहले दिन सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली।विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर कालिदास कोलंबकर बाकी नवनिर्वाचित विधायकों को भी शपथ दिलाएंगे।हालांकि, महा विकास अघाड़ी विधायकों ने शपथ ग्रहण करने से इनकार कर दिया है।

कल कोलंबकर को विशेष सत्र के लिए प्रोटेम स्पीकर चुना गया था। अब 9 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष चुना जाएगा। इसके लिए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर और भाजपा विधायक सुधीर मुनगंटीवार दावेदार माने जा रहे हैं।9 दिसंबर को ही राज्यपाल का अभिभाषण होगा।नई विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में 16 से 21 दिसंबर तक चलेगा। फडणवीस ने कहा था कि इससे पहले तक मंत्रालयों का बंटवारा हो जाएगा।

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, अगर यह लोगों का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन लोगों ने कहीं भी इस जीत का जश्न नहीं मनाया। हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर संदेह है।आदित्य अपनी पार्टी के सभी विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे। यहां सभी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फूल चढाए। आदित्य ने यहां भी शपथ न लेने की बात फिर दोहराई।

विपक्ष के वॉकआउट पर अजित ने कहा, आज विपक्ष ने वॉकआउट किया है। उनका कहना है कि ईवीएम को लेकर किया है। मैंने ऐसा पहली दफा देखा है। चुनाव हुआ है, वॉकआउट करने से कुछ नहीं होने वाला है। अगर उन्हें ईवीएम पर संदेह है तो उन्हें चुनाव आयोग जाना चाहिए। अगर कुछ लग रहा है तो चुनाव आयोग जाए वहां भी न्याय ना लगे तो कोर्ट जाइए। वहां विपक्ष के कोई वरिष्ठ नेता नहीं थे।

महाराष्ट्र के चुनावी नतीजों में महायुति में शामिल भाजपा को 132, शिवसेना (शिंदे) को 57 और एनसीपी को 41 सीट मिली है।वहीं, विपक्षी महाविकास अघाड़ी में शिवसेना को 20, कांग्रेस को 16 और शरद पवार की एनसीपी को 10 सीटें मिली हैं।नियमों के मुताबिक, नेता विपक्ष के लिए पार्टी के पास 10 प्रतिशत सीटें होना जरूरी है। कोई भी विपक्षी पार्टी इस शर्त को पूरा नहीं कर रही, इसलिए विधानसभा में नेता विपक्ष नहीं होगा।

 

*****************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का रविवार से तीन दिवसीय रूस दौरा

नौसेना आईएनएस तुशील को करेंगे कमीशन

नईदिल्ली,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह कल से तीन दिवसीय रूस दौरे पर रवाना होंगे. रक्षा मंत्री सिंह का ये दौरान 8 से 10 दिसंबर तक चलेगा.

अपनी इस आधिकारिक यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मास्को में 10 दिसंबर को भारत-रूस इंटर-गवर्नमेंटल कमीशन ऑन मिलिट्री एंड मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन की 21वीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे. बैठक में उनके साथ रूस के रक्षा मंत्री आंद्रे बेलूसोव भी मौजूद रहेंगे.

इस महत्वपूर्ण बैठक में भारत और रूस के बीच रक्षा क्षेत्र में सैन्य-सेना सहयोग और औद्योगिक साझेदारी सहित सभी पहलुओं की समीक्षा की जाएगी. साथ ही, दोनों नेता क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 9 दिसंबर को कलिनिनग्राद स्थित यंत्रा शिपयार्ड में भारतीय नौसेना की नई बहु-भूमिका वाली स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट आईएनएस तुशील को कमीशन करेंगे. इस ऐतिहासिक मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी भी उनके साथ रहेंगे.

अपनी इस यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह मास्को में द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सोवियत सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके लिए वह द टॉम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर जाएंगे.

इसके अलावा, रक्षा मंत्री सिंह रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे. रक्षा मंत्री की यह यात्रा भारत-रूस रक्षा संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है.

बता दें कि आईएनएस तुशील तलवार क्लास का स्टील्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है. जिसे प्रोजेक्ट 11356 के नाम से भी जाना जाता है. इसका निर्माण और डिजाइन रूस ने किया है. बता दें कि रूसी तटरक्षक भी तलवार क्लास के गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट का ही इस्तेमाल करते हैं.

आईएनएस तुशील समेत सभी चार फ्रिगेट में यूक्रेनी की कंपनी जोर्या-मैशप्रोक्ट द्वारा बनाए गए इंजन लगाए गए हैं. आईएनएस तुशील को भारतीय नौसेना में 9 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल कराएंगे.

जिसके लिए वह रविवार को रूस के लिए रवाना होंगे. यह युद्धपोत भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ाएगा. जो चार फ्रिगेट में से पहला है.

************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

विपक्ष पर नकवी का तंज, सत्ता के शीर्ष पर कई दशकों तक वैकेंसी नहीं

नई दिल्ली,07 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। विपक्षी महागठबंधन इंडिया ब्लॉक को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने तंज कसा। उन्होंने कहा, सत्ता के शीर्ष पर कोई वैकेंसी नहीं है, इसलिए गठबंधन के शीर्ष पर पहुंचने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विपक्षी महागठबंधन इंडिया ब्लॉक को समर्थन देने वाले बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, उन लोगों को अच्छी तरह पता है कि दिल्ली की सत्ता के शीर्ष के लिए कई दशकों तक कोई वैकेंसी नहीं आने वाली है। लेकिन अगर विपक्षी महागठबंधन की बात करें तो खानदान अनेक हैं, लेकिन उनकी ख्वाहिशें एक हैं। उनको सत्ता की शीर्ष पर कोई वैकेंसी नहीं दिख रही है, इसलिए कोशिश में लगे हैं कि गठबंधन के शीर्ष पर ही पहुंच जाओ।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने आरोप लगाया है कि उनके फोन और लैपटॉप को हैक करने की कोशिश की जा रही है। इसको लेकर भाजपा नेता ने कहा, गुरु नंबरी तो चेला दस नंबरी। उन्होंने कहा, जब गुरु कहेंगे कि उनके फोन में पेगासस घुस गया है, तो चेला कहेंगे कि उनके फोन में जासूसी हो रही है। ये लोग ऐसे हैं, जिनको सपनो में भी जासूसी नजर आती है।

किसानों की मांगों को लेकर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के सवाल पर नकवी ने कहा, पिटी हुई पटकथा पर परिवार का प्रायोजित पॉलिटिकल पाखंड समय-समय पर चलता रहता है। उनके इस पाखंड को जनता बार-बार परास्त करती है। वहीं, जहां तक किसानों की बात है कि पीएम मोदी की सरकार 2014 से आज तक मेरा गांव मेरा देश, मेरा खेत मेरा खलिहान, मेरी कृषि मेरा कृषक इन सभी को प्राथमिकता देकर काम कर रही है।

नकवी ने बताया, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने खुद कहा है कि सभी फसलों का दाम एमएसपी के तहत ही दिया जाएगा। हालांकि, बहुत सी ऐसी फसले हैं, जिस पर सरकार एमएसपी से अधिक दाम दे रही है। लेकिन कुछ लोग किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर उनके हितों को हाइजैक करने की साजिश कर रहे हैं। किसानों को इससे सावधान रहने की जरूरत है।

*******************************

Read this also :-

वनवास की रिलीज से पहले जारी हुआ गाना बंधन

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची का दमदार टीजर रिलीज

फैंस को मिलेगा एक्शन और रोमांच का डबल डोज

07.12.2024 (एजेंसी) – अजित कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म विदामुयार्ची अब पोस्ट प्रोडक्शन के अंतिम चरण में है। इस बीच फिल्म के निर्माता ने अब यह आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी है कि यह फिल्म जनवरी 2025 में पोंगल के त्योहार के दौरान सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी होगी।

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने बिना किसी पूर्व घोषणा के इसका टीजर जारी कर दिया।

जारी किए गए टीजर लगभग दो मिनट लंबा है। इसमें फिल्म के सभी स्टार कास्ट, त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेगिना कैसांद्रा, आरव समेत कई कलाकारों की झलकियां दिखाती हैं।

इस टीजर को साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, अडिग प्रयास और न रुकने वाला एक्शन! विदामुयार्ची का टीजर अब आ चुका है। दृढ़ संकल्प ही विजय की राह दिखाता है।

इस एक्शन से भरपूर टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में लोगों को थ्रिल और एक्शन का फुल डोज मिलने वाला है। इसमें अर्जुन सरजा, रेगिना कैसांद्रा और आरव नकारात्मक भूमिकाएं निभाते हुए दिखाई देने वाले हैं।

फिल्म के टीजर को देखकर ऐसा लगता है कि अजित कुमार एक मिशन पर हैं, जिसमें वह अजरबैजान के इलाकों में यात्रा करते हुए सच्चाई का खुलासा करने का प्रयास में हैं।

दिलचस्प बात यह है कि इस टीजर में फिल्म के कोई संवाद नहीं हैं, केवल टीजर के अंत में यह लिखा हुआ दिखता है, जब हर कोई, जब सब कुछ, तुम्हें छोड़ दे, तो खुद पर विश्वास रखो।इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत होगा। इसका छायांकन निरव शाह ने किया है।

*****************************

 

बॉलीवुड के वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय के सुपुत्र अभिषेक पाण्डेय का शुभ विवाह संपन्न

07.12.2024 – पिछले 43 वर्षों से फिल्म पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय के सुपुत्र अभिषेक पाण्डेय का इचाक (हजारीबाग,झारखंड) निवासी भगवान पाण्डेय की सुपुत्री अंजली संग शुभ विवाह पिछले दिनों हजारीबाग स्थित होटल पैलेस में संपन्न हुआ।

इस शुभ अवसर पर वर वधू को आशिर्वाद देने के लिए अभिषेक और अंजली के परिजन व इष्ट मित्रों के साथ साथ अभिनेता रामजी चौहान के अलावा शहर के कई गणमान्य लोग भी विवाह समारोह में शामिल हुए।

यहाँ उल्लेखनीय है कि कई सुपरहिट फिल्मों के प्रचार प्रसार में उल्लेखनीय भूमिका निभा चुके फिल्म पत्रकार/समीक्षक काली दास पाण्डेय फिलवक्त ‘गेम चेंजर’, ‘कंतारा : चैप्टर 1’, ‘वनवास’, ‘सालार पार्ट 2’, ‘पुष्पा-2 द रूल’, ‘थंडेल’ और ‘जय हनुमान’ जैसी आने वाली कई बड़े बजट की फिल्मों के प्रचार प्रसार हेतु अहम भूमिका निभा रहे हैं।

प्रस्तुति : राजदीप पाण्डेय

**********************

 

कांग्रेस ने राज्यसभा में नोटों की गड्डी का मिलना

केंद्र सरकार की साजिश बताई

नईदिल्ली,06 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी की सीट से नोटों की गड्डी मिलने पर विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने इसे केंद्र सरकार की साजिश बताई है।

कांग्रेस के महासचिव (संचार) और राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, कैसे ये 50,000 रुपये आया। सीट नंबर 222 हमारे सहयोगी सिंघवी (अभिषेक मनु सिंघवी) का नाम लिया, उनका नाम लेना पूरी तरह गलत है। वे वहां नहीं थे।सदन की तलाशी 6 बजे के बाद हुई है। पैसे कहां से आया।

कांग्रेस नेता ने कहा, इस मामले में जांच होनी चाहिए, चाहे संसदीय समिति बैठाइए या फिर कोई भी समिति से जांच कराइए, लेकिन जांच होनी चाहिए।

अचानक सीट नंबर बताना और सांसद का नाम लेना, एक साजिश हो सकती है, जो सरकार की हो सकती है। मैं किसी अन्य को दोषी नहीं ठहरा रहा, ये सरकार की रणनीति है। ध्यान हटाने के लिए। मुझे कई भाजपा सांसदों ने आज 50,000 रुपये दिखाए, जो उनकी जेब में थे।

*******************************

Read this also :-

छावा की रिलीज टली, 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी

फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर 9 दिसंबर को होगा रिलीज

एक किलोमीटर आगे इंजन, पीछे-पीछे डिब्बे; बिहार में टला बड़ा हादसा

यात्रियों में मची चीख-पुकार

मधुबनी,06 दिसंबर (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। जिले के जयनगर से आनंद विहार के लिए चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई है।

दरअसल, गरीब रथ एक्सप्रेस (12435) जयनगर से आनंद विहार के लिए अपनी निर्धारित समय पर खुली। इसके थोड़ी ही देर बाद 12:16 बजे ट्रेन खजौली रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां से खुलने के बाद ट्रेन का इंजन रेलवे गुमटी संख्या 26 के पास बोगी से अलग हो गया।

वहीं इसे देखने के बाद यात्रियों ने चिल्लाना शुरू किया, जिसके बाद ड्राइवर को ये बात पता चली। ड्राइवर की नजर जबतक पड़ी तबतक इंजन एक किलोमीटर दूर तक पहुंच चुका था और बोगी पटरी पर बिना इंजन के दौड़ रही थी।

हालांकि ड्राइवर ने इंजन में ब्रेक लगाकर रोका। इसके बाद इंजन पीछे लाकर बोगी को जोड़ा गया और फिर ट्रेन आनंद विहार के लिए रवाना हुई। ट्रेन 1 बजकर 30 मिनट पर मधुबनी रेलवे स्टेशन पहुंची। गरीब रथ के कारण जयनगर से खुलने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों को देरी से भेजा गया।

मामले की जानकारी होने पर समस्तीपुर के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर के लोको पायलट और दरभंगा के एक इंचार्ज को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रेन को दरभंगा और समस्तीपुर में चेक किया गया।

किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली, जिसके बाद रवाना किया गया। वहीं जयनगर से आनंद विहार के लिए खुलने वाली गाड़ी गरीब रथ एक्सप्रेस के मेंटेनेंस पर सवाल उठने लगा है कि आखिर जयनगर में रेलवे के अधिकारियों की इस तरह की चूक लगातार मिल रही है।

इससे पूर्व में भी जयनगर में कई बार ट्रेन डिरेल हो चुकी है। फिर भी जयनगर में तैनात रेलवे के अधिकारी अभियंता इससे सीख नहीं ले पाए। आज फिर एक बार बड़ा ट्रेन हादसा टल गया और रेलवे के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

***************************

Read this also :-

छावा की रिलीज टली, 14 फरवरी 2025 को रिलीज होगी

फिल्म बेबी जॉन का ट्रेलर 9 दिसंबर को होगा रिलीज

Exit mobile version