सूटकेस में मिली लड़की की लाश, सीने पर गोली का निशान

मथुरा ,18 नवंबर(एजेंसी)। थाना राया क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के समीप एक युवती की लाश बैग (सूटकेस) में मिलने से हड़कंप मच गया। लाश को एक पॉलिथीन में बंद किया गया था। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कस्वा राया के मथुरा मार्ग पर यमुना एक्सप्रेस वे के पास कृषि अनुसंधान केंद्र के पास एक लाल रंग के ट्राली बैग में पॉलिथीन में पैक अज्ञात युवती का शव मिला है। पुलिस को लड़की के सीने में गोली के निशान मिले हैं।

देखकर लगता है कि काफी करीब से गोली मारी गई है। उसके शरीर मे कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। लड़की ने काले रंग की टी-शर्ट और पैंट पहन रखा है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। ताकि कातिल के सुराग जुटाए जा सके।

पुलिस के अनुसार लड़की की लंबाई करीब 5 फीट 2 इंच है। उसका रंग गोरा, काले बाल सलेटी कलर की टी-शर्ट हाफ बाजू की जिस पर लेजी डेज लिखा हुआ था।

मथुरा पुलिस के ष्टह्र आलोक सिंह ने बताया कि लड़की की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसलिए आस-पास के सभी शहरों में इसकी तस्वीरों को भेजा जा रहा है।

*****************************

 

हनीट्रैप में फंसा विदेश मंत्रालय का ड्राइवर, पाकिस्तान को सूचनाएं भेजने के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली ,18 नवंबर(एजेंसी)। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में विदेश मंत्रालय के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी को जवाहर लाल नेहरू भवन से गिरफ्तार किया। ड्राइवर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप हैं। सूत्रों के मुताबिक वह पाकिस्तान को पेसै के बदले गुप्त सूचनाएं मुहैया कराता था।

पाकिस्तान आईएसआई ने ड्राइवर को हनीपुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें खुफिया इनपुट मिले थे कि विदेश मंत्रालय का एक ड्राइवर खुफिया जानकारी पाकिस्तान की एक महिला को भेजता है।

यह महिला आईएसआई की एजेंट है।

ट्रैप किया हुआ था। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है कि आरोपी कब से ये जासूसी कर रहा था और अभी तक इसने कौन-कौन सी जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाई।

**********************************

 

नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में काशी तमिल संगमम का उद्घाटन करेंगे

नई दिल्ली, 18 नवंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महीने भर चलने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ नामक विशिष्‍ट आयोजन का उद्घाटन करेंगे। ‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन 17 नवंबर से 16 दिसंबर, 2022 तक वाराणसी (काशी) में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य देश के दो सबसे महत्वपूर्ण और प्राचीन ज्ञान केंद्रों तमिलनाडु एवं काशी के बीच सदियों पुरानी कड़ियों को फिर से तलाशना, उनकी पुन: पुष्टि करना और उनका उत्सव मनाना है।

केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान प्रधानमंत्री के काशी दौरे से पहले की गई समस्‍त व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वाराणसी में इस आयोजन की तैयारियों की सक्रियता से निगरानी कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ‘काशी तमिल संगमम’ का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए रेल मंत्री, भारत सरकार, तमिलनाडु के राज्यपाल, उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और अन्य प्रमुख हितधारकों के साथ बैठकें कीं।

‘काशी तमिल संगमम’ का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्य मंत्रालयों जैसे कि संस्कृति, वस्‍त्र, रेल, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना व प्रसारण मंत्रालयों और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य इन दोनों ही क्षेत्रों के विद्वानों, छात्रों, दार्शनिकों, व्यापारियों, कारीगरों, कलाकारों और जीवन के अन्य क्षेत्रों के लोगों को एकजुट होने, अपने ज्ञान, संस्कृति व सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और एक दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर प्रदान करना है।

यह आयोजन दरअसल एनईपी 2020 के तहत भारतीय ज्ञान प्रणालियों की मूल्‍यवान सामग्री को ज्ञान की आधुनिक प्रणालियों के साथ एकीकृत करने पर विशेष जोर देने के अनुरूप है। इस विशिष्‍ट आयोजन के लिए आईआईटी मद्रास और बीएचयू दो कार्यान्वयन एजेंसियां हैं।छात्र, शिक्षक, साहित्य, संस्कृति, शिल्प, अध्यात्म, विरासत, व्यवसाय, उद्यमी, पेशेवर आदि  सहित 12 श्रेणियों के तहत तमिलनाडु के 2500 से अधिक प्रतिनिधि वाराणसी के आठ दिवसीय दौरे पर जाएंगे। वे 12 श्रेणियों में से प्रत्येक के लिए क्यूरेट किए गए विशेष कार्यक्रमों में सेमिनारों, व्‍याख्‍यानों में हिस्‍सा लेंगे और विभिन्‍न स्‍थानों की यात्रा करेंगे ताकि उसी व्यापार, पेशे से जुड़े और उनके जैसी रुचि रखने वाले स्थानीय लोगों के साथ बातचीत कर सकें।

प्रतिनिधि प्रयागराज व अयोध्या सहित वाराणसी और उसके आसपास के दर्शनीय स्थलों का भी दौरा करेंगे। बीएचयू और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र शैक्षणिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे दो क्षेत्रों में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित तुलनात्मक कार्य प्रणालियों का अध्ययन करेंगे और अध्‍ययनों का दस्तावेजीकरण करेंगे।

200 छात्रों के प्रतिनिधियों के पहले समूह ने 17 नवम्‍बर को चेन्नई से अपना दौरा शुरू किया। उनकी ट्रेन को तमिलनाडु के राज्यपाल श्री आर एन रवि ने चेन्नई रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इसके साथ ही स्थानीय लोगों के लाभ के लिए वाराणसी में दो क्षेत्रों के हथकरघा, हस्तशिल्प, ओडीओपी उत्पादों, पुस्तकों, वृत्तचित्रों, व्यंजनों, कला रूपों, इतिहास, पर्यटन स्थलों आदि की एक महीने लंबी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री तमिलनाडु से आने वाले प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। उद्घाटन समारोह में श्री इलैयाराजा द्वारा गायन और पुस्तक विमोचन जैसे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।

*******************************

 

दिल्ली नगर निगम चुनावों के प्रचार हेतु प्रदेश कांग्रेस ने डिजिटल रथों को रवाना किया

नई दिल्ली, 18 नवम्बर (एजेंसी)।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में  दिल्ली नगर निगम चुनावों के प्रचार हेतू डिजीटल रथों का उद्घाटन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौ अनिल कुमार, प्रचार समिति के अध्यक्ष सुभाष चौपड़ा ने झंडा दिखाकर किया। डिजीटल वेन को रवाना करते समय निगम चुनावों के लिए बनी कमेटियों के चेयरमैन देवेन्द्र यादव, हारुन यूसूफ, अनिल भारद्वाज, हरी शंकर गुप्ता और दुर्गेश कुमार के अलावा अन्य नेताओं में पूर्व विधायक विजय सिंह लोचव, सुमेश शौकीन, एडवोकेट सुनील कुमार, राजेश गर्ग, अनुज आत्रेय व विक्रम लोहिया भी मौजूद थे।

चौ अनिल कुमार ने डिजीटल वेन को लॉच करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों में ‘‘दिल जीता है, दिल्ली भी जीतेंगे’’ के नारे के साथ दिल्लीवासियों के समक्ष जाऐगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली कूड़ा और आम आदमी पार्टी ने शराब दी है, पूरी दिल्ली को भाजपा और आम आदमी पार्टी ने पिछले 15 वर्षों में बर्बाद-बदहाल कर दिया है। ‘‘वक्त है परिवर्तन का, कांग्रेस के समर्थन का’’ के नारे के साथ चौ0 अनिल कुमार ने कहा कि आज दिल्ली परिवर्तन की मांग कर रही है, कांगेस के 15 वर्षों के शासन को याद कर रही है, दिल्ली की जनता दिल्ली में बदलाव चाहती है।

चौ अनिल कुमार ने कहा कि सभी डिजीटल वेन सभी जिला कांग्रेस कमेटी के क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के लिए घुमाई जाऐंगी। डिजीटल वेन के दोनो तरफ डिजीटल स्क्रीन लगी हुई है जिसमें आदरणीय श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ों यात्रा के अंशों के अलावा कांग्रेस की उपलब्धियों और भाजपा और आम आदमी पार्टी की नाकामियों को प्रदर्शित किया गया है। डिजीटल वेन 70 विधानसभाओं के सभी 250 वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करके प्रत्येक दिल्लीवासी के हर दरवाजे तक कांग्रेस पार्टी का संदेश पहुॅचाऐंगे और भाजपा और आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार और नाकामियों को उजागर करेंगे।

चौ अनिल कुमार ने कहा कि 15 वर्षों में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने दिल्ली का चहुमुखी विकास किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निगम चुनावों को जीतने पर हम दिल्ली को बनाएंगे ‘‘मेरी चमकती दिल्ली, मेरी कांग्रेस वाली दिल्ली’’। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवर्तन रथ परिवर्तन का संकल्प लेकर पूरी दिल्ली में बदलाव लाऐगा।चौ अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली वालों को भाजपा व केजरीवाल के भ्रष्टाचार से रुबरु कराऐंगी और जन-जन को बताऐंगी कि जहां केजरीवाल ने दिल्ली भ्रष्टाचार युक्त प्रदूषित, नशे, अपराध की राजधानी बना दिया है वहीं भाजपा ने निगम को भ्रष्टाचार में डूबोकर कूड़े और गंदगी वाली राजधानी बनाया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता सभी वार्डों के प्रत्येक बूथ पर केजरीवाल सरकार और भाजपा के शासन की विफलताओं, दिल्ली विरोधी गतिविधियों और नीतियों को उजगार कर दिल्ली की जनता के समक्ष लाऐंगे।चौ अनिल कुमार ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल के संरक्षण में दिन प्रतिदिन इनके नेताओं के भ्रष्टाचार के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। आदर्श नगर वार्ड से निगम पार्षद मुकेश गोयल द्वारा अधिकारी से एक करोड़ रुपये की रिश्वत मांगना, साबित करता है कि पूरी आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के आंकठ में डूबी हुई है। उन्होंने कहा कि मुकेश गोयल करीब 20 साल तक कांग्रेस के पार्षद रहे, तब उन पर भ्रष्टाचार का कोई कलंक नहीं था, लेकिन जैसे ही वह केजरीवाल से जुड़े, उन्हें भ्रष्ट रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि एमसीडी टिकट के लिए शायद उन्हें केजरीवाल को पैसे देने की जरूरत पडी।

चौ अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस भाजपा और आम आदमी पार्टी दोनों के भ्रष्टाचार और विफलताओं को उजागर करेगी क्योंकि दिल्लीवासी अब दिल्ली को उसकी वर्तमान दुर्दशा से उबारने के लिए कांग्रेस पर विश्वास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली की हवा और पानी जहरीला है, बेरोजगारी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है, महंगाई ने घरेलू बजट को बर्बाद कर दिया है और भाजपा और आप पार्टी दोनों की निष्क्रियता और अक्षमता के चलते दिल्ली का मध्यम, निम्न, गरीब और वंचित वर्ग आर्थिक संकट से प्रभावित हो रहा है।

*****************************

 

बीजेपी ने केजरीवाल पर फोड़ा ‘स्टिंग बम

नई दिल्ली, 18 नवंबर (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उसके नेता मुकेश गोयल का स्टिंग वीडियो जारी किया। भारतीय जनता पार्टी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह पार्टी ‘ठगों को ठगने’ की क्षमता रखती है। एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के टिकट बंटवारे में मुकेश गोयल की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

आप नेता मुकेश गोयल ने कहा कि बीजेपी के इन आरोपों को फर्जी बताया।मुकेश गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि जारी किया गया वीडियो पुराना है, तब मैं आम आदमी पार्टी का सदस्य नहीं था। मुकेश गोयल ने वीडियो को फर्जी बताते हुए बीजेपी पर मानहानि का मुकदमा ठोंकने की बात भी कही है। दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर सियासी माहौल पूरी तरह से गरम है।

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने एमसीडी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मुकेश गोयल का स्टिंग ऑपरेशन वीडियो जारी कर उनके भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा खुलासा किया है। संबित पात्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाने के साथ कई सवाल खड़े किए हैं।

साथ ही अरविंद केजरीवाल से पूरे मामले पर सामने आकर सफाई देने को भी कहा है। राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव को लेकर हर बढ़ते दिन के साथ आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अब अपने चरम पर पहुंच चुकी है। हर रोज नए-नए घोटाले और भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं। संबित पात्रा ने  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर न सिर्फ जमकर निशाना साधा बल्कि कई गंभीर आरोप भी लगाए।

संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी के दिल्ली एमसीडी के बड़े नेता मुकेश गोयल का स्टिंग ऑपरेशन जारी कर भ्रष्टाचार को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मुकेश गोयल एमसीडी में आम आदमी पार्टी के बड़े और कद्दावर नेताओं में से एक है। एमसीडी के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल के स्तर से कई बड़े फैसले मुकेश गोयल की सलाह पर किए जाते हैं। 1997 से लगातार मुकेश गोयल एमसीडी में पार्षद है।

पिछले साल ही मुकेश गोयल आम आदमी पार्टी में शामिल हुए हैं। जिसके बाद उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है। दिल्ली में एमसीडी चुनावों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच संबित पात्रा ने एक और स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी किया।

ये वीडियो मुकेश गोयल पर एमसीडी में कार्यरत जूनियर इंजीनियर से पैसों की उगाही किए जाने को लेकर स्टिंग ऑपरेशन का है। वीडियो में मुकेश गोयल 1 करोड़ रुपये की डिमांड एमसीडी के अधिकारी से कर रहे हैं। जब एमसीडी के इस अधिकारी ने पैसे नहीं दिए तो उसका तबादला शाहदरा में कर दिया गया।

इस पूरे मामले को लेकर संबित पात्रा ने कई गंभीर आरोप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाए। उन्होंने कहा कि भले ही वीडियो में मुकेश गोयल बोल रहे हैं लेकिन इस पूरे वाक्य की स्क्रिप्ट अरविंद केजरीवाल द्वारा लिखी गई है और केजरीवाल के कहने पर ये सब किया जा रहा है।

************************************

 

बीजेपी विपक्ष को खत्म करने के लिए कर रही धन-बल का प्रयोग : राहुल गांधी

अकोला ,17 नवंबर(एजेंसी)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि धन बल के लालच में देश में विपक्षी दलों को खत्म करने की हर संभव कोशिश की जा रही है। मीडिया को संबोधित करते हुए, उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) के एक विधायक का हवाला देते हुए बताया कि कैसे उन्हें विद्रोही समूह में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया और जून में तत्कालीन महा विकास आघाडी सरकार गिर गई।

गांधी ने आगे कहा, शिवसेना (यूबीटी) के विधायकों को 50 करोड़ रुपये दिए गए। भ्रष्ट लोग वहां जा रहे हैं और विपक्षी दलों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन देश में अच्छे और ईमानदार लोगों की कोई कमी नहीं है।
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लोगों की प्रमुख समस्याओं का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि ये देश के किसानों और युवाओं से संबंधित हैं, जो महसूस करते हैं कि उनका कोई भविष्य नहीं है, और वह इन मुद्दों को उठा रहे हैं।

राहुल ने आगे बताया, किसान संकट में हैं, उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, उन्हें फसल के नुकसान का मुआवजा नहीं मिल रहा है, कोई कर्जमाफी या बीमा दावा नहीं हो रहा है। जब (पूर्व) यूपीए सरकार सत्ता में थी, हमने किसानों को पूरी मदद की। देश के युवा चिंतित हैं कि क्या आवश्यक योग्यता और कौशल प्राप्त करने के बाद भी नौकरी की गारंटी नहीं है।

विपक्षी दलों की आवाज को दबाने की बात दोहराते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि जब भी वे नोटबंदी, अर्थव्यवस्था, महंगाई, चीन, संसद जैसी जनता की चिंताओं को उठाने का प्रयास करते हैं, माइक बंद कर दिए जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा, हम यात्रा में इन सभी सवालों को उजागर कर रहे हैं और जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है, हर जगह लाखों लोग जुड़ रहे हैं और हम पर प्यार बरस रहे हैं।

****************************

 

ज्ञानवापी मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

*पूजा के अधिकार की याचिका पर सुनवाई को तैयार कोर्ट*

वाराणसी 17 Nov. (Rns): ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका लगा है। ज्ञानवापी परिसर हिंदुओं को सौंपने, पूजा का अधिकार देने और मुस्लिम पक्ष का प्रवेश रोकने की मांग करने वाली याचिका अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। गुरुवार को फास्‍ट ट्रैक ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले कथित शिवलिंग के पूजा करने के अधिकार, ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम के प्रवेश पर रोक और ज्ञानवापी परिसर में बने अवैध ढांचे को हटाने संबंधी मामले को सुनवाई के योग्य माना है।

बता दें, फास्ट ट्रैक कोर्ट में सिविल जज महेंद्र पांडे की अदालत में विश्व वैदिक सनातन संघ ने इस बारे में याचिका दाखिल की थी। मुस्लिम पक्ष ने इस वाद पर ही आपत्ति दायर की थी। कहा था कि मामला सुनने योग्य ही नहीं है। अब मामले की अगली सुनवाई दो दिसंबर को होगी। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु जैन के अनुसार यह बहुत बड़ी सफलता है। हमारा केस पहले से बहुत मजबूत है।यहां पर भी 1991 का कानून लागू होता ही नहीं है। हिंदु पक्ष अब दो दिसंबर को ज्ञानवापी में मिले शिवलिंग की पूजा का अधिकार मांगेगा और परिसर का एक और सर्वे की मांग करेगा।

इससे पहले जिला जज की अदालत ने भी ज्ञानवापी-शृंगार गौरी केस पर सुनवाई का रास्‍ता साफ करते हुए मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर दी थी। अब माना जा रहा है कि आज के फैसले के खिलाफ भी मुस्लिम पक्ष जिला जज की अदालत में आएगा।

*************************************

 

जामिया मस्जिद विवाद: बजरंग दल ने हाईकोर्ट में याचिक दायर कर की मस्जिद खाली करने की मांग

बेंगलुरू 17 Nov. (एजेंसी): कर्नाटक में जामिया मस्जिद विवाद में उस एक नया मोड़ आ गया, जब बजरंग दल ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर इसे खाली करने की मांग की।

जनहित याचिका में दावा किया गया है मंदिर को तोड़कर इस मस्जिद का निर्माण किया गया है। बजरंग दल की याचिका में कहा गया है कि मांड्या जिले के ऐतिहासिक श्रीरंगपटना शहर में स्थित जामिया मस्जिद में हिंदू देवताओं और मंदिर की संरचना के निशान हैं। इसलिए इसे तुरंत खाली किया जाना चाहिए, साथ ही हिंदू भक्तों को यहां स्थित कल्याणी (पारंपरिक जल निकाय) में स्नान करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने ज्ञानवापी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद के दोबारा सर्वेक्षण की मांग की है। जनहित याचिका बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष मंजूनाथ व 108 अन्य लोगों ने दायर की है।

बजरंग दल के सूत्र बताते हैं कि हिंदू परंपरा में 108 नंबर को शुभ माना जाता है और इसलिए 108 भक्त पक्षकार बनाए गए हैं।

बजरंग दल ने मैसूर गजेटियर, मस्जिद में हिंदू वास्तुकला, हिंदू मूर्तियों के शिलालेख, पवित्र जल निकाय और ब्रिटिश अधिकारियों के संदर्भों का प्रमाण भी अदालत को दिया है।

इससे पहले हिंदू संगठनों ने मस्जिद में नमाज अदा करने के लिए अधिकारियों से अनुमति मांगी थी।

जामिया मस्जिद को हिंदू कार्यकतार्ओं से बचाने के लिए मस्जिद के अधिकारियों ने पहले ही संबंधित अधिकारियों से कई अपीलें की हैं।

गौरतलब है कि जामिया मस्जिद जिसे मस्जिद-ए-आला भी कहा जाता है, श्रीरंगपटना किले के अंदर स्थित है। इसे 1786-87 में टीपू के शासन के दौरान बनाया गया था। मस्जिद में तीन शिलालेख हैं, इनमें पैगंबर मोहम्मद के नौ नामों का उल्लेख है।

नरेंद्र मोदी विचार मंच की ओर से अधिकारियों से मस्जिद के सर्वेक्षण मांग की गई थी और कहा गया हनुमान मंदिर को तोड़कर जामिया मस्जिद का निर्माण किया गया था।

******************************

 

मॉल में गार्ड को पीटने का VIDEO आया सामने, सलाखों के पीछे पहुंचा युवक

ग्रेटर नोएडा 17 Nov. (एजेंसी): ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी मॉल का एक वीडियो बुधवार शाम सामने आया। इसमें एक युवक सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करता दिखाई दे रहा है। मारपीट के दौरान युवक ने सुरक्षाकर्मी को लहूलुहान कर दिया। थाना बिसरख पुलिस ने मामले में आरोपी मधुर भाटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक दादरी का रहने वाला बताया जा रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि वह बंदूक के साथ खड़े सिक्योरिटी गार्ड के मुंह पर घूंसे मार रहा है। युवक दौड़ते हुए गार्ड को पकड़ता है और घसीटते हुए लेकर जाता है। फिर उसके साथ मारपीट करता है। हालांकि मौके पर मौजूद कई लोग युवक को रोकने की कोशिश करते हैं। गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

*******************************

 

राव ने निकत जरीन को अर्जुन पुरस्कार के लिए बधाई दी

हैदराबाद 17 Nov. (एजेंसी): तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने प्रतिष्ठित ‘अर्जुन पुरस्कार’ के लिए महिला मुक्केबा निकहत जरीन के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।

श्री राव ने एक संदेश में कहा कि महिला बॉक्सिंग में लगातार जीत दर्ज कर देश को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने वाली निकहत जरीन शत प्रतिशत अर्जुन पुरस्कार की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत को तेलंगाना बिड्डा (माटी की बेटी) की प्रतिभा पर गर्व है।

******************************

 

TMC नेता के घर में रखे बम को गेंद समझ खेलने लगे बच्चे

*विस्फोट में भांजी की मौके पर मौत*

कोलकाता 17 Nov. (एजेंसी): पश्चिम बंगाल में बम को गेंद समझ कर बच्चे खेलने लगे जिसमें विस्फोट होने से एक बच्ची की मौके पर मौत हो गई जबकि कुछ घायल हो गए। मामला उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा का है। जानकारी के अनुसार, टीएमसी नेता अबु हुसैन गायेन के घर रखे बम को बच्चे गेंद समझकर खेलने लगे, तभी विस्फोट हो गया जिसमें 1 बच्चे की मौत हो गई और कुछ बच्चे घायल हो गए। घटना चपाली गांव की है।

पुलिस ने अबु हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के बारे में बताया, ‘बुधवार शाम करीब 6 बजे तृणमूल नेता अबुल हुसैन गायेन के रिश्तेदार उसके घर मिलने आए। उसकी 8 साल की भांजी झूमा खातून, जो दूसरी कक्षा की छात्रा है, बिचुली (अबुल हुसैन का पालतू गधा) के सिर में लगी गेंद से खेल रही थी जब बम फटा। नाबालिग छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।’

बशीरहाट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौथम बनर्जी व एसडीपी अमीनुल इस्लाम के नेतृत्व में मिनाखा थानाधिकारी सिद्धार्थ मंडल भारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर मिनाखा थाने ले गए। फिर शव को ग्रामीण अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। इस घटना से काफी सनसनी मच गई है। सवाल यह है कि तृणमूल कांग्रेस के नेता ने गधे में बम क्यों रखा? या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश है? पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई और वजह तो नहीं है। पुलिस अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या तृणमूल कांग्रेस के नेता ने पंचायत चुनाव से पहले क्षेत्र में अपना दबदबा बनाने के लिए बम जमा किए थे। तृणमूल नेता अबुल हुसैन गायेन को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

***************************

 

स्कूल समितियों में महिलाओं को मिलेगा 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व

लखनऊ 17 Nov. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के सरकारी और सहायता प्राप्त प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्कूल प्रबंधन समितियों में अब महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व मिलेगा। इस संबंध में राज्य के सभी जिलाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। प्रमुख सचिव (बेसिक शिक्षा) दीपक कुमार ने कहा, स्कूल प्रबंधन समिति में 15 सदस्य होंगे। इसमें 11 सदस्य पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता या अभिभावक होंगे, लेकिन समिति में 50 फीसदी महिलाएं होंगी।

मौजूदा स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी) का कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा और उनकी जगह नई समिति बनाई जाएंगी।

शेष चार सदस्यों में स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचित सदस्यों में से एक सदस्य शामिल होगा। एक सदस्य सहायक नर्स और दाइयों (एएनएम) में से लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा मनोनीत एक लेखपाल एवं एक सदस्य विद्यालय का प्रधानाध्यापक होगा। प्रधानाध्यापक न होने की दशा में प्रभारी प्रधानाध्यापक समिति का पदेन सदस्य-सचिव होगा।

आदेश में कहा गया है कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्गों के बच्चों के माता-पिता या अभिभावकों को (संबंधित) स्कूल प्रबंधन समिति के माता-पिता सदस्य के रूप में शामिल किया जाएगा।

आदेश में यह भी कहा गया है: एक ही परिसर में स्थापित प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और संयुक्त विद्यालयों में केवल एक विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा। राज्य के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन किया जाएगा।

अधिकारी ने कहा, स्कूलों में नई स्कूल प्रबंधन समितियों के गठन का कार्य 20 से 30 नवंबर की अवधि के दौरान पूरा कर लिया जाएगा।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत प्रत्येक विद्यालय में नवीन विद्यालय प्रबंधन समितियों के गठन के दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

हर दो साल में इस कमेटी का पुनर्गठन किया जाएगा।

समिति के कार्यकाल के 23 माह पूर्ण होने पर नवीन विद्यालय प्रबंधन समिति के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

24 माह की समाप्ति से पूर्व नई समिति का गठन कर लिया जाएगा।

विद्यालय प्रबंधन समिति के अभिभावक सदस्यों का चयन खुली बैठक में सर्व सम्मति से किया जायेगा।

विवाद की स्थिति में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की उपस्थिति में गुप्त मतदान कराया जायेगा.

विद्यालय प्रबंधन समिति के 11 अभिभावक सदस्यों के चयन में प्रत्येक कक्षा से प्रतिनिधित्व अनिवार्य है

******************************

 

प्रशांत किशोर ने नीतीश को घेरा

*देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 7 बिहार के, फिर भी चर्चा नहीं*

पटना 17 Nov. (एजेंसी): बिहार में अपनी राजनीतिक पहचान बनाने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार में प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। बिहार में जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर ने कहा कि प्रदूषण मापने वालों को कोई ज्ञान ही नहीं है।

किशोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बुधवार की रात ट्वीट कर मुख्यमंत्री को घेरते हुए लिखा, दिल्ली के वायु प्रदूषण की चर्चा है, जबकि देश के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 7 शहर बिहार के हैं। नीतीश कुमार जी लगता है, प्रदूषण नापने वालों को भी कोई ज्ञान नहीं हैं या फिर सब आपके होम डिलीवरी वाले शराबबंदी से नाराज होकर गलत आंकड़े दे रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि किशोर जन सुराज यात्रा पर हैं।

यात्रा के 46 वें दिन बुधवार को प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ बेतिया से चलकर मझौलिया प्रखंड के सतभेरवा गांव पहुंचे थे। इस यात्रा के क्रम में किशोर नीतीश कुमार पर विभिन्न मुद्दों को लेकर निशाना साध रहे हैं।

किशोर ने बुधवार को यात्रा के दौरान कहा कि मेरा सपना बिहार का मुख्यमंत्री बनना नहीं है, मेरा सपना है कि अपने जीवन में ऐसा बिहार देख सकूं जहां मुंबई, गुजरात से लोग काम करने आएं।

उन्होंने कहा कि हम केवल यहां लड़ने नहीं आए हैं हम यहां लड़कर जीतने आए हैं।

********************************

 

सैनिकों ने द्रास मस्जिद में लगी आग पर पाया काबू

श्रीनगर 17 Nov. (Rns): लद्दाख के द्रास शहर में एक मस्जिद में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए आग आए सैनिकों ने आग उसे बुझा दिया।

यह जानकारी अधिकारियों ने गुरुवार को दी।

सेना के अधिकारियों ने कहा है, शाम लगभग 5.30 बजे जामा मस्जिद हनफिया में आग लग गई।

सैनिकों ने द्रास के लोगों की सहायता से तीन घंटे से अधिक समय के बाद आग पर काबू पा लिया।

हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नही है।

*****************************

 

गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश

लखनऊ 17 Nov. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारियों द्वारा राज्य सरकार को सौंपी गई एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य भर में लगभग 8,441 मदरसों की मान्यता नहीं है। अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज राज्य मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उन्होंने विभाग के अधिकारियों को विभाग के पोर्टल और एमईएलए ऐप पर सभी गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की सूची अपलोड करने का निर्देश दिया है, ताकि माता-पिता को किसी विशेष मदरसे के बारे में सही जानकारी मिल सके और वे ऐसा कर सकें। अपने बच्चों को गलत संस्थानों में न भेजें जहां उन्हें गुमराह किया जा सके।

मंत्री ने कहा कि सर्वेक्षण के दौरान, 8,441 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों की पहचान की गई, जिसमें लगभग 7,64,164 छात्र, लड़कियां और लड़के नामांकित थे। उन्होंने कहा, ये बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे मुख्यधारा के समाज से जुड़े, यह आवश्यक है कि उन्हें आधुनिक शिक्षा तक पहुंच प्रदान की जाए।

सिंह ने अधिकारियों को अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों को नए शिक्षा कानूनों के अनुसार शिक्षा प्रदान करने के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जानी चाहिए और अब तक पहचाने गए सभी गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों के बारे में एक स्पष्ट तस्वीर देने के लिए एक प्रस्तुति तैयार की जानी चाहिए। गौरतलब है कि राज्य सरकार के आदेश पर 10 सितंबर को सभी जिलों में मदरसों का सर्वे शुरू किया गया था। सर्वाधिक संख्या में गैर मान्यता प्राप्त मदरसे मुरादाबाद जिले में पाए गए।

***********************

 

सबरीमाला मंदिर मंडलम-मकरविलक्कू उत्सव के लिए खुला

सबरीमाला 17 Nov. एजेंसी): केरल में भगवान अयप्पा मंदिर को गुरुवार से शुरु दो महीने तक चलने वाले मंडलम-मकरविलक्कू वार्षिक उत्सव के लिए खोल दिया गया है।

मंदिर के अनुष्ठानों की शुरुआत अष्ट द्रव्य महा गणपति हवन करने के साथ हुई। अष्टाभिषेकम के बाद नेय्याभिषेकम शुरू हुआ। पहाड़ी मंदिर के श्रीकोविल (गर्भगृह) को निवर्तमान प्रमुख पुजारी एन परमेश्वरन नंबूदरी द्वारा प्रमुख पुजारी महेश मोहनारू की उपस्थिति में बुधवार शाम पांच बजे खोला गया था। कल शाम हालांकि श्रीकोविल में कोई अनुष्ठान नहीं किया गया। तांत्री राजीवरु कंदरारू ने थिरुमुट्टम में पवित्र अग्नि को प्रज्वलित किया। प्रमुख पुजारी गुरुवार को मलयालम महीने के पहले दिन एक साल के कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालेंगे।

वार्षिक मडाला पूजा 27 दिसंबर को और मकरविलक्कू 14 जनवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।

************************************

 

किसानों की उन्नति बिना देश के विकास का सपना नही होगा साकार: खंडेला

कोटा 17 Nov. (एजेंसी): देश की अर्थव्यवस्था का मूल आधार ही कृषि तंत्र के उन्नयन से जुड़ा हुआ हो,यदि वहां किसानों की उन्नति नहीं होती है तो देश की उन्नति-प्रगति की कल्पना करना भी व्यर्थ है। राजस्थान किसान आयोग द्वारा इसी के मद्देनजर किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए प्रदेश भर में जाकर किसानों से सुझाव मांगे जा रहे हैं जिन्हें मूल भावना के अनुरूप अगले महीने राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि किसानों की आमदनी बढ़ा कर उनकी खुशहाली लाने के उपाय किए जा सके।

आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने बुधवार को कोटा में आयोजित एक कार्यक्रम में यह विचार व्यक्त करते हुये कहा कि किसानों की प्रगति और उनकी आर्थिक हितों के संवर्धन को ध्यान में रखते हुए योजनाओं पर अमल किया जाना चाहिए वरना इन योजनाओं की उपादेयता ही नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान कर आमदनी बढाने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। पहली बार कृषि एवं किसानों के लिए अलग से बजट लाकर आमदनी बढाने का कार्य किया है।

श्री खण्डेला ने किसान संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिले भर के किसानों को संबोधित करते हुये कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। किसान खुशहाल होगा तभी देश में उन्नति आयेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री की मंशा है कि हर जिले में किसानों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुना जाकर आये गये सुझावों के आधार पर नीतियों का निर्माण किया जाये।

श्री खण्डेला ने कहा कि राजस्थान कृषि एवं पशुपालन की दृष्टि से समृद्ध बने इसी उद्देश्य के साथ किसानों की समस्याओं का निराकरण कराया जायेगा। किसानों और खेतों तक नई तकनीकी की जानकारी पहुंचे तथा कृषि उपज से किसानों की आमदनी बढें, यह आयोग की मंशा है। किसानों से संवाद में जो भी समस्याऐं एवं सुझाव आयेंगे उनको दिसम्बर माह में एकजाई कर राज्य सरकार को प्रेषित की जायेगी।

संवाद कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अभय कुमार व्यास ने कहा कि किसानों को खेती के विविधिकरण की ओर जाना होगा, तभी खेती की लागत को कम किया जा सकता है। कृषि उपज की प्रस्ंसकरण एवं वैल्यू एडीशन से किसान स्थानीय स्तर पर आमदनी बढाने के लिए कार्य करें तो अच्छे परिणाम सामने आयेंगे।

ज्ञकिसान संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जागरूक किसानों ने भी आगे बढ़कर किसानों के उन्नयन के लिए कई सुझाव दिये और कहा कि सरकारों को इस पर मंथन करना चाहिये ताकि खेती-किसानी की प्रगति हो सके। नियमों की जटिलताओं पर किसानों ने सुझाव दिया कि फसल बीमा योजना का क्लेम मिलते समय नियमों का सरलीकरण किया जाए। बागवानी की उपज के लिए भण्डारण एवं वैल्यू एडीशन की व्यवस्था हो। कृषि उपकरणों को जीएसटी फ्री किया जाए, कृषि उपज मण्डियों का विस्तार किया जाए। जैविक उपज के प्रमाणीकरण के लिए जिला स्तर पर व्यवस्थाएं की जाए।

*****************************

 

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर नया विवाद

*राष्ट्रगीत की जगह बजा गलत गाना- ट्रोल्स के निशाने पर कांग्रेसी*

नई दिल्ली 17 Nov. (एजेंसी): कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में जारी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा को लेकर नया विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है। इस बार मामला राष्ट्रगीत से जुड़ा हुआ है। जहां राहुल की राष्ट्रगीत की अपील करने पर मंच पर अलग ही संगीत बजने लगा। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। फिलहाल, पदयात्रा महाराष्ट्र पड़ाव पर है।

दरअसल महाराष्ट्र भाजपा के नेता नीतेश राणे ने एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘पप्पू का कॉमेडी सर्कस।’ तमिलनाडु भाजपा नेता अमर प्रसाद ने भी ट्विटर पोस्ट के जरिए कांग्रेस नेता से सवाल किया, ‘राहुल गांधी, ये क्या है?’ शेयर किए गए वीडियो में नजर आ रहा है कि राहुल मंच से राष्ट्रगीत चलाने की अपील कर रहे हैं।

इसी बीच मंच पर एक धुन शुरू हो गई। कुछ देर सुनने के बाद नेताओं ने हैरानी जताई और राहुल भी दोबारा राष्ट्रगीत चलाने की बात कह रहे हैं। दरअसल, मंच पर शुरू हुई धुन नेपाली राष्ट्रगान है। मंच पर वायनाड सांसद के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रमुख नाना पटोले और वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल भी नजर आ रहे हैं।

****************************

 

कठुआ रेप-मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट का आदेश, आरोपी को नाबालिग रखने का फैसला खारिज

नई दिल्ली 16 Nov. (एजेंसी) 2018 के कठुआ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले के एक आरोपी पर बालिग के तौर पर नए सिरे से मुकदमा चलाया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), कठुआ और जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों को रद्द कर दिया, जिसमें अभियुक्त को मुकदमे के लिए किशोर माना गया था।

न्यायमूर्ति जे.बी. पारदीवाला ने फैसला सुनाते हुए आरोपी शुभम सांगरा पर वयस्क के रूप में मुकदमा चलाने का निर्देश दिया। शीर्ष अदालत का फैसला केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर द्वारा सीजेएम और उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों को चुनौती देने वाली अपील पर आया।

अदालत ने कहा कि आरोपी की उम्र के बारे में चिकित्सा विशेषज्ञ का अनुमान सबूत का वैधानिक विकल्प नहीं है और यह केवल एक राय है। मामले में विस्तृत निर्णय दिन में बाद में अपलोड किया जाएगा। आरोपी को 2019 में कठुआ गांव में आठ साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार और हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। जून 2019 में पठानकोट की एक विशेष अदालत ने मामले में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

**************************

वकील ने महिला टीचर पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, फिर खुद भी की खुदकुशी

इटावा 16 Nov. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में इटावा जिले में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका को छह गोलियां मारने के बाद एक वकील ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। महिला को इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है। वहीं वकील का शव खेत में पड़ा मिला। शव के पास से लाइसेंसी रिवॉल्वर, मोटरसाइकिल, खाली और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है।

महिला के परिजनों ने बताया कि उन्हें एक राहगीर ने उसके घायल अवस्था में सड़क पर पड़े होने की सूचना दी थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जय प्रकाश सिंह और जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे।

इटावा के एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने कहा, ‘पहले तो हमें महिला की गोली मारे जाने के बारे में जानकारी मिली। बाद में वकील का शव बरामद किया गया।’ एसएसपी ने बताया कि घायल महिला और वकील एक दूसरे को जानते थे। उन्होंने कहा, मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

***********************************

 

स्टेज से नीचे उतरकर महिला डांसर ने नहीं किया डांस, युवकों ने गोली मार दी

आरा 16 Nov. (एजेंसी) बिहार में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर बराबर सरकार को घेर रहा है। इस बीच, भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान एक नर्तकी को स्टेज से नीचे उतरकर नृत्य करने से मना करना महंगा पड़ गया। कुछ युवकों ने नर्तकी को गोली मार दी। इस घटना में नर्तकी और एक गायक घायल हो गए।

पुलिस अब पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जनईऊडीह गांव में मंगलवार की रात आर्केस्ट्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बडी संख्या में लोग मनोरंजन के लिए जुटे थे। इस दौरान आर्केस्ट्रा ग्रुप की डांसर स्टेज पर डांस कर रही थी, तभी कुछ युवा दर्शकों ने नर्तकी से स्टेज से नीचे उतरकर नृत्य करने की फरमाइश की। जिसे नर्तकी ने मना कर दिया, जिसे लेकर कुछ विवाद हो गया।

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब नर्तकी एक गायक के साथ वापस लौट रही थी तभी फरमाइश करने वाले युवकों ने दोनों को रास्ते में रोका और दोनों को गोली मार दी। गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक दोनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दोनों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। घायल नर्तकी ओड़ीसी के भुवनेश्वर की नीनू बेहरा बताई जा रही है जबकि घायल गायक की पहचान पटना के धनरूआ निवासी मुकेश यादव के रूप में की गई है

******************************

रिसर्च स्कॉलर लिखेंगे अरुणाचल का इतिहास, स्कूली पाठ्यक्रम में होगा शामिल : डिप्टी सीएम

ईटानगर 16 Nov. (एजेंसी): शोधार्थी अरुणाचल राज्य के इतिहास को फिर से लिख रहे हैं और इन्हें स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ी स्कूल स्तर पर राज्य के इतिहास को जान सकें। यह बयान अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चाउना मीन ने दिया है। भगवान वीर बिरसा मुंडा की 147वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि, आने वाले राज्य दिवस (20 फरवरी) को गुमनाम नायकों को समर्पित किया जाएगा ताकि उन्हें उचित सम्मान दिया जा सके।

केंद्र सरकार द्वारा अनसंग हीरोज के नाम पहले ही एक समर्पित सरकारी पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं, जबकि कुछ और नाम अपलोड करने की प्रक्रिया में हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पेमा खांडू और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भगवान वीर बिरसा मुंडा की एक प्रतिमा का अनावरण किया गया। खांडू ने कहा कि, अरुणाचल प्रदेश में भी स्वतंत्रता सेनानियों का हिस्सा है, लेकिन चिंता व्यक्त की है कि वे इतिहास में खो गए थे।

उन्होंने कहा, “वे देश की आजादी के लिए लड़े और उनमें से ज्यादातर आजादी की लड़ाई में मारे गए। लेकिन उनकी कहानियां अज्ञात हैं और उनके योगदान को मान्यता नहीं मिली है।”

उन्होंने सभा को बताया कि, “उपमुख्यमंत्री मीन की अध्यक्षता वाली एक समिति के तहत राज्य सरकार ने 157 गुमनाम नायकों की कहानियों का दस्तावेजीकरण किया है और उनमें से 60 की एक सूची अब तक केंद्र को सौंपी है ताकि स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को मान्यता दी जा सके।”

इस सूची में मतमुर जामोह भी शामिल है, जिसने कोम्सिंग गांव में ब्रिटिश अधिकारी विलियमसन की हत्या कर दी थी, जबकि उसके अनुयायियों ने 31 मार्च, 1911 को पूर्वी सियांग जिले के पांगी में डॉ. ग्रेगर्सन की हत्या कर दी थी। सेलुलर जेल में उनके आखिरी दिन, जहां वे अन्य लोगों के साथ थे।

उन्होंने कहा, “न केवल मध्य अरुणाचल बेल्ट के आदि, पूर्व में इडु मिशमी, वांचो, सिंगफो और खामती और पश्चिम में अकास ने भी अंग्रेजों का विरोध किया था और उनके साथ युद्ध लड़ा था।”

****************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

कर्नाटक में धर्मांतरण के प्रयास में 15 के खिलाफ मामला दर्ज

हुबली 16 Nov. (एजेंसी): कर्नाटक पुलिस ने राज्य के हुबली शहर में जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास के सिलसिले में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, दंपति के बीच झगड़े के बाद घटना का पता चला। पति का आरोप है कि उसकी पत्नी उसे ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रही है और उसके साथ रहने से इनकार कर रही है।

उन्होंने कहा कि, जब वह पत्नी का और दबाव नहीं झेल सका तो उसने मामले को समुदाय के नेताओं के संज्ञान में लाया। शिक्कलिगारा समुदाय के सदस्यों ने थाने के सामने धरना दिया और धर्म परिवर्तन की बोली को रोकने की मांग की।

शिकायत में उल्लेख किया गया है कि, ईसाई प्रचारक हिंदू धर्म के शिक्कलिगारा समुदाय को निशाना बना रहे हैं और पूरे समाज को बदलने का प्रयास कर रहे हैं।

आरोप है कि प्रचारक लोगों पर हिंदू धर्म छोड़ने और ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने के लिए स्थानीय उपद्रवी मदन बुगुडी की मदद ले रहे हैं। पुलिस ने मदन बुगुडी और 14 अन्य के खिलाफ जबरन धर्मांतरण के संबंध में शिकायत दर्ज की है और मामले की जांच शुरू की है।

*******************************

इसे भी पढ़ें : आबादी पर राजनीति मत कीजिए

इसे भी पढ़ें : भारत में ‘पुलिस राज’ कब खत्म होगा?

इसे भी पढ़ें : प्लास्टिक मुक्त भारत कैसे हो

इसे भी पढ़ें : इलायची की चाय पीने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लाभ

तपती धरती का जिम्मेदार कौन?

मिलावटखोरों को सजा-ए-मौत ही इसका इसका सही जवाब

जल शक्ति अभियान ने प्रत्येक को जल संरक्षण से जोड़ दिया है

इसे भी पढ़ें : भारत और उसके पड़ौसी देश

इसे भी पढ़ें : चुनावी मुद्दा नहीं बनता नदियों का जीना-मरना

इसे भी पढ़ें : *मैरिटल रेप या वैवाहिक दुष्कर्म के सवाल पर अदालत में..

इसे भी पढ़ें : अनोखी आकृतियों से गहराया ब्रह्मांड का रहस्य

इसे भी पढ़ें : आर्द्रभूमि का संरक्षण, गंगा का कायाकल्प

इसे भी पढ़ें : गुणवत्ता की मुफ्त शिक्षा का वादा करें दल

इसे भी पढ़ें : अदालत का सुझाव स्थाई व्यवस्था बने

इसे भी पढ़ें : भारत की जवाबी परमाणु नीति के

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपकी योजना फलीभूत होगी। कार्यकुशलता में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। यात्रा की योजना बन सकती है। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। नए उपक्रम प्रारंभ करने का मन बन सकता है। पार्टनरों तथा भाइयों से सहयोग मिलेगा। परहेज करें स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

तीर्थाटन तथा संत दर्शन का लाभ मिल सकता है। अध्यात्म में रुचि रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। वरिष्ठ जन का मार्गदर्शन तथा सहयोग प्राप्त होगा। किसी बड़ी चिंता से मुक्ति मिलेगी। घर-परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जोखिम न लें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में लापरवाही न करें। पुरानी व्याधि बाधा का कारण बन सकती है। कार्य में अवरोध उत्पन्न हो सकता है। धनहानि के योग हैं। वरिष्ठजनों की सलाह मानें तथा विवेक से कार्य करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आर्थिक उन्नति के लिए बनाई गई योजना फलीभूत होगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। कार्यस्थल पर मनोनुकूल परिवर्तन संभव है। आय बनी रहेगी। रुके कार्य पूर्ण होंगे। मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। चिंता रह सकती है। जोखिम न उठाएं।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

सत्संग का लाभ मिलेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। तीर्थाटन का मन बनेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। सौभाग्य वृद्धि होगी। यात्रा में सावधानी आवश्यक है। चिंता तथा तनाव रहेंगे। परिवार में कोई शुभ कार्य हो सकता है। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। अकारण क्रोध रहेगा। जोखिम व जमानत के का कार्य टालें। अपेक्षित कार्यों में विलंब से चिड़चिड़ापन रहेगा। व्यवसाय में ध्यान दें। लाभ होगा। जल्दबाजी से बचें।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

राजभय रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। यात्रा लाभदायक रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। व्यस्तता रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं। बड़ा लाभ होगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। पार्टनरों से मनोनुकूल सहयोग मिलेगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। थकान महसूस होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। विरोधियों का पराभव होगा। नए लोगों से मिलना होगा। कार्य आसानी से संपन्न होंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

कोई सूचना प्राप्त हो सकती है। पुराना रोग उभर सकता है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी अपने का व्यवहार दिल को ठेस पहुंचा सकता है। नकारात्मकता से दूर रहें। सहयोग होगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। शांति बनाए रखें।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

थोड़े प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। उत्साह में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। थकान महसूस होगी। परिवारजनों का सहयोग मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। लापरवाही से हानि होगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

घर में अतिथियों का आगमन होगा। उन पर व्यय होगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। कार्य में निरंतरता बनी रहेगी। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। किसी प्रसिद्ध व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है। व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। बाहर जाने का कार्यक्रम बनेगा। विवाद न करें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

कार्य की बेहतरी रहेगी। कोई बड़ा कार्य मनोनुकूल बनेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति के योग हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से बचें। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। समय अनुकूल है। लाभ में वृद्धि होगी।

*****************************

 

Exit mobile version