राव ने निकत जरीन को अर्जुन पुरस्कार के लिए बधाई दी

हैदराबाद 17 Nov. (एजेंसी): तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने प्रतिष्ठित ‘अर्जुन पुरस्कार’ के लिए महिला मुक्केबा निकहत जरीन के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें बधाई दी।

श्री राव ने एक संदेश में कहा कि महिला बॉक्सिंग में लगातार जीत दर्ज कर देश को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाने वाली निकहत जरीन शत प्रतिशत अर्जुन पुरस्कार की हकदार हैं। उन्होंने कहा कि पूरे भारत को तेलंगाना बिड्डा (माटी की बेटी) की प्रतिभा पर गर्व है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version