लचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह में शामिल होंगे अमित शाह

नई दिल्ली 23 Nov, (एजेंसी) । असम सरकार अहोम साम्राज्य के सेनापति लचित बरफुकन की 400वीं जयंती पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बड़े स्तर पर समारोह आयोजित कर रही है। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।

बता दें कि 24 नवंबर को लचित बरफुकन का जन्म हुआ था, जिन्होंने मुगल सेना से लड़ाई लड़कर उनके असम पर कब्जा करने के प्रयास को विफल किया था।

दिल्ली के विज्ञान भवन में 24 नवंबर को असम सरकार की तरफ से लचित दिवस का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस आयोजन के पूर्ण सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। विज्ञान भवन में अहोम वंश के महान योद्धा लचित बरफुकन की 400वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम के साथ अहोम वंश के 600 साल पुराने इतिहास पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है।

दरअसल असमिया संस्कृति को लोकप्रिय बनाने के लिए असम सरकार ने हर साल देश के विभिन्न हिस्सों में लचित दिवस आयोजित करने का फैसला किया है। इसकी शुरूआत नई दिल्ली से की जा रही है। लचित बरफुकन को पूर्वोत्तर का शिवाजी भी कहा जाता है।

गौरतलब है कि लचित बरफुकन पूर्ववर्ती अहोम साम्राज्य में एक सेनापति थे और सरायघाट के 1671 के युद्ध में उनके नेतृत्व के लिए उन्हें पहचाना जाता है। इस युद्ध में मुगल सेना द्वारा असम पर कब्जा करने का प्रयास उन्होंने विफल कर दिया था। लगभग एक साल बाद उनकी मृत्यु हो गई थी। सरायघाट का युद्ध गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के तटों पर लड़ा गया था।

**************************

 

राहुल ने कांग्रेस नेताओं को सिखाया तिरंगा पकड़ने का तरीका

बुरहानपुर 23 Nov, (एजेंसी) । भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रवेश के दौरान कांग्रेस नेताओं के लिए शिक्षक की भूमिका में नजर आए, क्योंकि उन्होंने इन नेताओं को तिरंगा झंडा पकड़ने का तरीका जो सिखाया।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश के कई राज्यों से होते हुए आज मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में प्रवेश कर गई। इस यात्रा में बड़ी संख्या में लोग तिरंगा अपने हाथ में थाम कर चल रहे हैं, इनमें से एक व्यक्ति के हाथ में बड़ा तिरंगा होता है। राहुल गांधी राज्य के तमाम बड़े नेताओं के साथ जब मंच पर थे तब तिरंगा थाम कर चल रहे युवक को मंच पर बुलाया गया और राहुल गांधी ने यह तिरंगा कांग्रेस नेताओं को सौंपा।

राहुल गांधी ने जब यह तिरंगा कांग्रेस के नेताओं को सौंपा तो कई नेता ऐसे थे जो तिरंगे को पार्टी के झंडे के डंडे की तरह पकड़ रहे थे, यह बात राहुल गांधी के गले नहीं उतरी, फिर क्या था राहुल गांधी ने तिरंगे झंडे के डंडे को पकड़ा और उन नेताओं को बताया कि आखिर तिरंगे झंडे का डंडा कैसे पकड़ा जाता है। वास्तव में तिरंगे झंडे को पकड़ने का भी प्रोटोकॉल है।

इस दौरान मंच पर मौजूद कांग्रेस के किसी नेता ने प्रतिक्रिया तो जाहिर नहीं की, मगर सब राहुल गांधी द्वारा दी जा रही सीख को अचरज भरी नजर से जरूर देखते रहे।

*******************************

 

5जी सेवा वाले हवाईअड्डों की सूची में शामिल हुआ नागपुर

नई दिल्ली 23 Nov, (एजेंसी। नागपुर में बाबासाहेब अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अल्ट्राफास्ट 5जी सेवा का आनंद लेने के लिए देश में हवाईअड्डों की बढ़ती सूची में शामिल हो गया है। बेंगलुरु, पुणे और वाराणसी में नए टर्मिनल अन्य तीन हवाईअड्डे हैं जिनके पास एयरटेल 5जी प्लस है।

नागपुर यह सेवा प्राप्त करने वाले देश के पहले आठ शहरों में से एक है।

‘ऑरेंज सिटी’ के अंदर और बाहर उड़ान भरने वाले ग्राहक एयरपोर्ट टर्मिनल पर हाई स्पीड 5जी प्लस का आनंद ले सकते हैं।

आगमन और प्रस्थान टर्मिनलों, लाउंज, बोर्डिग गेट, माइग्रेशन और इमिग्रेशन काउंटर, सुरक्षा क्षेत्र, बैगेज क्लेम बेल्ट, पार्किं ग क्षेत्र में यात्री अपने मोबाइल फोन पर हाई स्पीड इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र और गोवा में भारती एयरटेल के सीईओ, जॉर्ज मैथेन ने कहा, “मैं महाराष्ट्र में एक नए अध्याय की शुरुआत की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं क्योंकि डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नागपुर पुणे हवाईअड्डे के बाद एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं देने वाला राज्य का दूसरा हवाईअड्डा बन गया है। मैं इस परियोजना को जीवंत बनाने के लिए दिए गए सभी समर्थन के लिए नागपुर हवाईअड्डे के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं।”

एयरटेल 5जी प्लस सेवा अब दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर, वाराणसी, पानीपत, गुरुग्राम और गुवाहाटी में लाइव है।

*****************************

 

भारत सरकार से यूजर डेटा के लिए 55,497 अनुरोध प्राप्त हुए : मेटा

नई दिल्ली  23 Nov, (एजेंसी) । 55,497 अनुरोधों के साथ भारत इस वर्ष की पहली छमाही में उपयोगकर्ता डेटा के लिए मेटा से पूछने के मामले में एक बार फिर अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा। सोशल नेटवर्क ने इस रिपोर्टिग अवधि में आईटी मंत्रालय के निर्देशों पर भारत में 597 आईटम तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया। 2021 की दूसरी छमाही में भारत ने मेटा से यूजर डेटा के लिए 50,382 अनुरोध किए थे।

मेटा के अनुसार, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ कंटेंट सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69ए का उल्लंघन करने के लिए 597 वस्तुओं तक पहुंच को प्रतिबंधित किया गया था।

सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के नियम 16 के उल्लंघन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के निर्देशों के जवाब में मेटा ने छह आईटम को भी प्रतिबंधित कर दिया।

मेटा ने अपनी लेटेस्ट ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट में कहा, “हमने भारतीय दंड संहिता, जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत चुनावी शिकायतों से संबंधित भारत के चुनाव आयोग द्वारा रिपोर्ट की गई 23 आईटम तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया, जिसमें गलत सूचना और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देना शामिल है।”

इनमें से 19 आईटम को देश में केवल अस्थायी रूप से (निर्दिष्ट ब्लैकआउट अवधि के दौरान) प्रतिबंधित किया गया है।

कंपनी ने कहा, “हमने अन्य अदालती आदेशों के कारण 71 आईटम, आईपी उल्लंघन के लिए 13 और मानहानि की निजी रिपोटरें के जवाब में दो आईटम तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया।”

जैसा कि केंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक दायित्वों को रखने के लिए नए आईटी नियमों, 2021 में संशोधनों को अधिसूचित किया, मेटा ने फेसबुक के लिए 13 नीतियों में 30.7 मिलियन से अधिक आपत्तिजनक कंटेंट को हटा दिया और सितंबर के महीने में भारत में इंस्टाग्राम के लिए 12 नीतियों में ऐसे कंटेंट के 3 मिलियन से अधिक टुकड़े हटा दिए।

मेटा के अनुसार, 2022 के पहले छह महीनों के दौरान, उपयोगकर्ता डेटा के लिए वैश्विक सरकारी अनुरोध 10.5 प्रतिशत बढ़कर 214,777 से 237,414 हो गए।

कुल मात्रा में, अमेरिका ने सबसे बड़ी संख्या में अनुरोध प्रस्तुत करना जारी रखा है, इसके बाद भारत, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस और यूके का स्थान है।

मेटा ने कहा, “अमेरिका में, हमें 69,363 अनुरोध प्राप्त हुए, जो 2021 की दूसरी छमाही में प्राप्त कुल से 15.6 प्रतिशत अधिक थे।”

इस रिपोर्टिग अवधि के दौरान, स्थानीय कानून के आधार पर कंटेंट प्रतिबंधों की मात्रा विश्व स्तर पर 2021 की दूसरी छमाही में 50,959 से 75 प्रतिशत बढ़कर 2022 की पहली छमाही में 89,368 हो गई।

मेटा ने कहा, “2022 की पहली छमाही में, हमने 2021 की दूसरी छमाही में 12 देशों में 38 व्यवधानों की तुलना में 15 देशों में फेसबुक सेवाओं के 64 व्यवधानों की पहचान की।”

************************************

बिहार के वैशाली जिले में पेट्रोल टैंकर में विस्फोट, चालक, सह चालक सहित 3 की मौत

पटना 23 Nov, (एजेंसी)  । बिहार के वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र में बुधवार को वेल्डिंग कराने के क्रम में एक पेट्रोल टैंकर में विस्फोट होने से टैंकर चालक, सहचालक (खलासी) सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि इतने ही लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच, पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक, हाजीपुर-मुजफ्फरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोड़िया पुल के समीप एक दुकान में भारत पेट्रोलियम के एक खाली टैंकर में रिसाव आने के बाद वेल्डिंग का कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आने से टैंकर का चालक, सह चालक और वेल्डिंग करने वाले मिस्त्री की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक विस्फोट इतना जबरदस्त था कि टैंकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में दो से तीन लोगों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां सभी की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है तथा मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस टैंकर के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया। पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी है।

***************************

 

जमीन पर स्थिति चिंताजनक, देश को मज़बूत चरित्र वाला CEC चाहिए

*चुनाव आयोग पर SC की बड़ी टिप्पणी*

नई दिल्ली 23 Nov, (एजेंसी): चुनाव आयोग के कामकाज में पारदर्शिता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एक याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों के संविधान पीठ ने केंद्र सरकार के सामने कई बड़े सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से पूछा कि 2007 के बाद से सभी मुख्य चुनाव आयुक्तों के कार्यकाल कम क्यों रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से सवाल किया कि 2007 के बाद से सभी मुख्य चुनाव आयुक्तों के कार्यकाल में कटौती क्यों की गई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने ये यूपीए के तहत और वर्तमान सरकार के तहत भी देखा है। सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की संविधान पीठ में न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी, न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस, न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार शामिल हैं।

संविधान पीठ ने कहा कि लोकतंत्र संविधान का मूल ढांचा है। उस पर कोई बहस नहीं है। हम भी संसद को कुछ करने के लिए नहीं कह सकते हैं और हम ऐसा नहीं करेंगे। हम सिर्फ उस मुद्दे पर कुछ करना चाहते हैं जो 1990 से उठाया जा रहा है। जमीनी स्तर पर स्थिति चिंताजनक है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि चुनाव आयोग (ECI) के सदस्यों की नियुक्ति में संसद को सुधार लाने की जरूरत है। क्योंकि ये चुनाव आयोग के कामकाज को प्रभावित करता है। कोर्ट ने कहा कि इससे चुनाव आयोग की स्वतंत्रता भी प्रभावित होती है। सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया कि 1991 के अधिनियम के तहत पद धारण करने वाले मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कार्यकाल छह साल का है। फिर उनका कार्यकाल कम क्यों रहता है!

उच्चतम न्यायालय ने कहा कि संविधान ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो निर्वाचन आयुक्तों के ‘नाजुक कंधों’ पर बहुत जिम्मेदारियां सौंपी हैं और मुख्य चुनाव आयुक्त के तौर पर टीएन शेषन की तरह के सुदृढ़ चरित्र वाले व्यक्ति की जरूरत है। गौरतलब है कि शेषन केंद्र सरकार में पूर्व कैबिनेट सचिव थे और उन्हें 12 दिसंबर, 1990 को मुख्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 11 दिसंबर, 1996 तक रहा। उनका निधन 10 नवंबर, 2019 को हो गया था।

न्यायमूर्ति के एम जोसफ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा कि उसका प्रयास एक प्रणाली बनाने का है, ताकि सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति मुख्य निर्वाचन आयुक्त बने। पीठ ने कहा कि ‘अनेक मुख्य निर्वाचन आयुक्त हुए हैं, लेकिन टी एन शेषन एक ही हुए हैं। तीन लोगों (दो चुनाव आयुक्तों और मुख्य निर्वाचन आयुक्त) के कमजोर कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। हमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को चुनना होगा। सवाल है कि हम सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को कैसे चुनें और कैसे नियुक्त करें।’

******************************

 

पुणे में बेकाबू कंटनेर ने 48 वाहनों को मारी टक्कर, 50 से ज्यादा लोग घायल

पुणे ,21 नवंबर(एजेंसी)। पुणे की सड़क पर एक तेज रफ्तार बेकाबू कंटेनर ट्रक ने 48 वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें 50 लोग घायल हो गए। यह घटना बीती रात करीब 8.30 बजे व्यस्त नावले ब्रिज पर हुई, जिससे पूरे शहर में ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया।

संदिग्ध ब्रेक फेल होने के कारण एक कंटेनर सड़क पर वाहनों में जा घुसा, जिससे दोनों ओर का सारा यातायात रुक गया। सभी गाडिय़ां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना में करीब 50 लोगों को चोटें आईं हैं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। हालांकि, छह से आठ अन्य लोगों को इलाज के लिए दो अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई।

दमकल, पुणे पुलिस और बचाव दल वाहनों के पुल को साफ करने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, कई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

दमकल विभाग ने कंटेनर ट्रक की चपेट में आए वाहनों से रिस रहे तेल और पेट्रोल के पुल को साफ करने के लिए पानी का छिड़काव भी किया।

************************************

 

मेडिकल में प्रवेश का वादा कर वैज्ञानिक से ठगे 18 लाख

बेंगलुरू ,21 नवंबर (एजेंसी)। बेंगलुरू में एक शख्स द्वारा इसरो के वैज्ञानिक को उसकी बेटी के लिए मेडिकल सीट दिलाने का वादा कर 18 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। बेंगलुरु की उप्पेरपेट पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, ठगी के शिकार 48 वर्षीय चिदानंद शिवप्पा मुगदुम, इसरो के साथ काम करने वाले वैज्ञानिक और मुंबई में सीजीएस कॉलोनी के निवासी हैं।

ठगी करने वाले की पहचान अरुण दास के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक चिदानंद की बेटी एमबीबीएस की तैयारी कर रही है। दो महीने पहले आरोपी ने एक फोन कॉल के जरिए वैज्ञानिक से संपर्क किया और उसकी बेटी का बेंगलुरु में मेडिकल में एडमिशन दिलाने का वादा किया।

आरोपी अरुण दास दो बार वैज्ञानिक के घर भी गया और उसकी बेटी के शैक्षिक दस्तावेजों का सत्यापन किया था। पुलिस ने कहा कि उसने बेंगलुरू में बीजीएस ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में एडमिशन कराने का वादा किया था।
उसने 10 लाख कॉलेज फीस और 18 लाख रुपए डोनेशन की मांग की थी और पैसे लेकर बेंगलुरू आने को कहा था।

वैज्ञानिक उसके जाल में फंसकर 12 नवंबर को अपनी बेटी और एक रिश्तेदार के साथ पैसे लेकर बेंगलुरु पहुंचे।
मुलाकात के बाद अरुण दास ने उनसे 18 लाख रुपए ले लिए। आरोपी पैसे लेकर यह कहकर चला गया था कि वह ट्रस्ट के बैंक खाते में डोनेशन की राशि जमा करा देगा और दाखिले के लिए वापस आ जाएगा।

जब आरोपी वापस नहीं लौटा तो पीडि़त ने उसे फोन करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ था। बाद में उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस से संपर्क किया।

*********************************

 

पूर्व मंत्री सिंघार के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज

भोपाल ,21 नवंबर(एजेंसी)। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार के दौरान मंत्री रहे कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत पर दुष्कर्म समेत अन्य कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज एक बयान जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस सचिव और गुजरात चुनाव में सह प्रभारी, विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ धार के नौगांव थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। उनकी पत्नी ने दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मानसिक प्रताडऩा का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उन्होंने बताया कि विधायक पर आरोप है कि पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नवंबर 2021 से लेकर 18 नवंबर 2022 के बीच महिला के साथ दुष्कर्म किया और मारपीट कर अभद्र व्यवहार भी किया।

विधायक पर अप्राकृतिक कृत्य किए जाने का भी आरोप लगा है। नौगांव पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

****************************

 

लखनऊ में रिवरफ्रंट पर होंगी शादियां

लखनऊ 20 Nov. (एजेंसी): लखनऊ रिवरफ्रंट अब विवाह स्थल और पार्टियों के लिए किराए पर उपलब्ध होगा। 16 किमी लंबे रिवरफ्रंट के रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था के खर्च को पूरा करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

स्थानीय प्रशासन ने मोबाइल फूड वैन, पाकिर्ंग स्थल, रिवरफ्रंट यात्रा के लिए टिकट और जल बस की सवारी के अलावा नदी के किनारे किराए पर विवाह स्थल आवंटित करने का भी प्रस्ताव रखा है।

संभागीय आयुक्त रोशन जैकब ने कहा कि सिंचाई विभाग को एलडीए को नागरिक और बिजली कार्यों के लिए एनओसी देने के लिए कहा गया है, ताकि वे रिवरफ्रंट के रखरखाव और सुरक्षा का संचालन कर सकें।

विवाह स्थल आवंटन और क्रिकेट स्टेडियम के संचालन, मोबाइल फूड वैन और अन्य सुविधाओं से प्राप्त किराए से प्राप्त राजस्व से सुरक्षा और रखरखाव का खर्च निकाला जाएगा।

**************************

 

खतौली उपचुनाव में त्यागी समाज करेगा भाजपा का बहिष्कार

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/11/Tyagi-Samaj-will-boycott-BJP-in-Khatauli-by-election.mp3?_=1

मुजफ्फरनगर 20 Nov. (एजेंसी): त्यागी समुदाय ने उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट के लिए आगामी उपचुनाव में भाजपा का बहिष्कार करने की घोषणा की है। मुजफ्फरनगर जिले के नवाला में समुदाय की एक बैठक आयोजित की गई, जहां इस निर्णय की घोषणा की गई। भाजपा के पूर्व सदस्य श्रीकांत त्यागी की हालिया गिरफ्तारी और उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उनके परिवार के साथ कथित दुर्व्यवहार के बाद समुदाय के सदस्यों का कदम आया है।

त्यागी-ब्राह्मण-भूमिहार मोर्चा के अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने रविवार को कहा, यह एक सर्वसम्मत फैसला है। त्यागी की अच्छी खासी आबादी वाले इस गांव में हम इकट्ठे हुए, ताकि पूरे समुदाय को सत्ताधारी पार्टी से दूर रहने के लिए कहा जा सके। यह कभी नहीं भूलें कि पार्टी ने श्रीकांत और उनके परिवार के साथ कैसा व्यवहार किया।

बैठक में शामिल दीपक कुमार त्यागी ने कहा, भाजपा को अतीत में हमारे समुदाय का लगभग 99 प्रतिशत वोट मिला था और बदले में उन्होंने केवल हमारे लोगों को परेशान किया। बैठक का उद्देश्य हमारे सभी लोगों को एक मंच पर लाना था।

गौरतलब है कि इस साल अगस्त में खुद को भाजपा का सदस्य बताने वाले श्रीकांत को नोएडा में एक कथित वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा एक महिला के साथ मारपीट करने के पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

21 अगस्त को नोएडा में श्रीकांत के समर्थन में ‘महापंचायत’ हुई थी। गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले की खतौली विधानसभा सीट 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में दोषी ठहराए जाने के बाद भाजपा विधायक विक्रम सिंह सैनी की अयोग्यता के बाद खाली हुई है। इस सीट पर मतदान 5 दिसंबर को होगा और मतगणना 8 दिसंबर को होगी।

*****************************

कश्मीर मुठभेड़ में लश्करे तैयबा का आतंकी मारा गया

श्रीनगर 20 Nov. (एजेंसी): जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी को मार गिराया गया।

पुलिस ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी।

सेना ने जब जवाबी कार्रवाई की तो कुलगाम का लश्कर आतंकी सज्जाद तांत्रे को गोली लगी। उसे एसडीएच बिजबेहरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

****************************

 

श्रीनगर में सुरक्षा बलों 3 हाइब्रिड आतंकियों को किया गिरफ्तार

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/11/Security-forces-arrested-3-hybrid-terrorists-in-Srinagar.mp3?_=2

*हथियार और गोला-बारूद की बड़ी खेप बरामद*

श्रीनगर ,20 नवंबर(एजेंसी)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने रविवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में तीन ‘हाइब्रिड’ आतंकवादियों को हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस ने ट्वीट किया, सेना (2आआर) और श्रीनगर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से तीन हाइब्रिड आतंकवादियों को तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, दो मैगजीन और 200 राउंड की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर का आतंकी सज्जाद तांत्रे मारा गया। सुरक्षा बलों को रविवार को चेकी डूडू इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पहले से कब्जे में लिए गए आतंकी सज्जाद को लेकर पुलिस और भारतीय सेना जॉइंट सर्च ऑपरेशन के गए।

इस दौरान इलाके में मौजूद आतंकियों ने गोलियां चलाईं, जो सेना और पुलिस को लगने की बजाय आतंकी सज्जाद को लग गई और उसकी मौत हो गई।

जांच के दौरान पता चला कि हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे ने इस साल 13 नवंबर को बिजबेहरा में दो बाहरी मजदूरों पर हमला किया था, जो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद छोटा प्रसाद नाम के एक मजदूर की 18 नवंबर को अस्पताल में मौत हो गई थी।

*******************************

 

श्रद्धा हत्याकांडः एक-एक कड़ी को जोड़ने में जुटी पुलिस

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/11/Shraddha-murder-case-Police-engaged-in-connecting-each-link.mp3?_=3

नई दिल्ली 19 Nov. (एजेंसी) दिल्ली पुलिस की एक टीम ने छतरपुर में किराए के घर से श्रद्धा वॉकर के कपड़े एकत्र किए हैं, जिसे उसने अपने लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला के साथ साझा किया था, ताकि उनकी नृशंस हत्या की जांच में मदद करने के लिए और सुराग मिल सके। पुलिस ने दावा किया कि अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा किराए के आवास, अपराध की जगह का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है। जिस घर से आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या की और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए, उससे कई सामान पहले ही जब्त किए जा चुके हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “आफताब के खुलासे के बाद, कुछ वन क्षेत्रों सहित विभिन्न स्थानों पर विभिन्न तलाशी अभियान चलाए गए, जहाँ से हड्डियाँ बरामद की गईं।” यह पता लगाने के लिए कि हड्डियां श्रद्धा की हैं, उसके पिता और भाई के रक्त के नमूने डीएनए विश्लेषण के लिए एकत्र किए गए हैं, जिसमें 15 दिन लगेंगे।

अधिकारी ने कहा, “यह पता लगाने के लिए कि क्या अपराध के स्थान से जब्त किए गए डिजिटल उपकरणों में कोई आपत्तिजनक साक्ष्य मौजूद है, उसे भी डेटा की फोरेंसिक पुनप्र्राप्ति के लिए भेजा गया है।” उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आफताब द्वारा बोले गए हर शब्द का स्वीकार्य साक्ष्य मूल्य के क्रूसिबल पर मूल्यांकन किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, “पुलिस की टीमें लापता कंकाल के हिस्सों की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान भी चला रही हैं। कई अंतर-अनुशासनात्मक दल विसंगतियों का पता लगाने और संस्करणों को परिष्कृत करने और अभियुक्तों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले उद्देश्यों के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।”

******************************

 

असम में 13 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/11/44.mp3?_=4

गुवाहाटी 19 Nov, (एजेंसी): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के वरिष्ठ नेता अरुण कुमार भट्टाचार्जी उर्फ ​​कंचन दा के कथित सहयोगी माने जाने वाले 13 माओवादियों ने शनिवार को असम में आत्मसमर्पण कर दिया। विशेष पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने आज ट्वीट किया, “डिब्रूगढ़ और कछार में 13 माओवादी हिंसा का रास्ता छोड़कर आज मुख्य धारा में शामिल हो गए।

भट्टाचार्जी को छह मार्च को कछार जिले में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि सभी कैडरों ने आत्मसमर्पण के लिए उनसे संपर्क किया। पुलिस के अनुसार 72 वर्षीय भट्टाचार्जी को असम में भाकपा (माओवादी) की एक राज्य-स्तरीय समिति गठित करने और पड़ोसी देश और माओवादी प्रभावति झारखंड,ओडिशा,छत्तीसगढ़ ,तेंलगाना और आंध्र प्रदेश के बीच ‘लाल गलियारा’ बनाने का काम सौंपा गया था।

******************************

 

पैसे देकर धर्मांतरण का मामला, एनसीडब्ल्यू ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया

https://finaljustice.in/wp-content/uploads/2022/11/Untitled-video-Made-with-Clipchamp.mp3?_=5

नई दिल्ली 19 Nov, (एजेंसी): राष्ट्रीय महिला आयोग ने एक ट्विटर वीडियो का संज्ञान लिया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के दमोह में एक दलित महिला और उसके पति ने पैसे के बदले ईसाई धर्म अपना लिया।

एनसीडब्ल्यू ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें लिखा था, राष्ट्रीय महिला आयोग को ट्विटर पर एक वीडियो मिला है जिसमें आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश के दमोह में एक दलित जोड़े को एक धार्मिक नेता और उसके लोगों द्वारा पैसे के बदले ईसाई धर्म में परिवर्तित किया गया। जब दंपति ने चर्च जाना बंद कर दिया, धार्मिक नेता और उनके अनुयायियों ने कथित तौर पर उन्हें धमकी दी और दिए गए पैसों के चार गुना पैसे की मांग की।

यह भी आरोप लगाया गया है कि जोड़े ने पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।’ एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मध्य प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लिखा है कि आरोपों की पुष्टि होने पर तुरंत एक प्राथमिकी दर्ज की जाए और आरोपी और उसके गिरोह को हिरासत में लिया जाए।

शर्मा ने कहा- आयोग ने मामले में कार्रवाई न करने वाले लापरवाह पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। आयोग ने दमोह के जिलाधिकारी को भी लिखा है कि आरोप सही साबित होने पर व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

*****************************

 

प्रधानमंत्री मोदी ने जंयती पर पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली 19 Nov, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

गौरतलब है कि इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं। उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद ( जिसे अब प्रयागराज के नाम से जाना जाता है ) में हुआ था।

जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी शुरू से ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रहीं। बचपन में उन्होंने बाल चरखा संघ की स्थापना की और असहयोग आंदोलन के दौरान कांग्रेस पार्टी की सहायता के लिए 1930 में बच्चों के सहयोग से वानर सेना का गठन किया।

देश की आजादी के बाद इंदिरा गांधी पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो गईं। 1959 में इंदिरा गांधी कांग्रेस की अध्यक्ष बनी। जनवरी 1966 में इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी और 1977 तक इस पद पर रही।

आपातकाल के बाद 1977 में हुए लोक सभा चुनाव में पराजय के कारण उन्हें पद से इस्तीफा देना पड़ा। 1980 में वह फिर से देश की प्रधानमंत्री बनी। प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए ही उनके अंगरक्षकों द्वारा 31 अक्टूबर, 1984 को उनकी हत्या कर दी गई।

******************************

 

खतौली सीट पर बीजेपी व रालोद के बीच सीधा मुकाबला

मुजफ्फरनगर 19 Nov. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं। इनमें पिछले चुनाव में 4 विधानसभा सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत मिली, 2 सीट बीजेपी के खाते में गईं थी।

अब उपचुनाव मे खतौली विधानसभा सीट पर बीजेपी का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से है गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के खतौली विधायक विक्रम सैनी को 2013 के मुजफ्फरनगर दंगों में उनकी भूमिका के लिए 11 अक्टूबर को एमपी/एमएलए कोर्ट ने दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

इससे उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी और सचिवालय ने 11 अक्टूबर को खतौली विधानसभा सीट को खाली घोषित कर दिया था।

खतौली विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 5 दिसंबर को होना है। इस सीट पर बीजेपी की पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी का सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल पार्टी के मदन भैया से है। इसी सीट पर कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारें हैं।

**********************

 

BJP महासचिव BL संतोष को SIT का समन

*विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में पूछताछ के लिए बुलाया*

हैदराबाद 19 Nov. (एजेंसी): तेलंगाना में टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मामले की जांच कर रही SIT ने अब भाजपा नेता बीएल संतोष को तलब किया है। जांच एजेंसी ने उन्हें 21 नवंबर को पुलिस थाने में पेश होने के लिए कहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर संतोष पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। मालूम हो कि बीएल संतोष भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं।

TRS सरकार ने 9 नवंबर को इस मामले की जांच के लिए 7 सदस्यीय विशेष जांच दल गठित करने का आदेश दिया था। बीते मंगलवार को तेलंगाना हाई कोर्ट ने कहा था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर एसआईटी जांच जारी रहेगी। चीफ जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस सी. वी. भास्कर रेड्डी की खंडपीठ ने यह फैसला सुनाया। अदालत ने कहा कि जांच के दौरान एकत्र की गई सामग्री को चुनिंदा आधार पर लीक नहीं किया जाएगा। दरअसल भाजपा ने पूरे मामले की सीबीआई से जांच की अपील की थी।

हाल ही में टीआरएस के उन चार विधायकों ने अज्ञात लोगों से धमकी भरे फोन आने की शिकायत की थी जिन्हें पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए कथित तौर पर धन का प्रलोभन दिया गया था। इन चार विधायकों में पायलट रोहित रेड्डी, बी हर्षवर्धन रेड्डी, रेगा कांथा राव और गुव्वाला बलराजू शामिल हैं। इन विधायकों का दावा है कि उन्हें अज्ञात लोगों ने धमकी दी है।

विधायकों को प्रलोभन देने के मामले में दर्ज FIR की कॉपी के अनुसार, रोहित रेड्डी ने आरोप लगाया कि उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की गई और बदले में टीआरएस छोड़ने के लिए कहा गया। इसके अलावा उनको अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के लिए भी कहा गया। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दावा किया था कि उनकी पार्टी के चार विधायकों को दिल्ली के ब्रोकरों ने खरीदने की कोशिश की, लेकिन हमें कोई तोड़ नहीं सकता है।

*************************

 

बरेली में बनने लगी पराग की आइसक्रीम, पूरे प्रदेश में होगा वितरण

बरेली 19 Nov. (एजेंसी): बरेली में पराग का पहला आइसक्रीम प्लांट लगाया गया है। 108 करोड़ की लागत से करगैना बदायूं रोड पर बना ग्रीन फील्ड प्लांट शुरू हो गया है, जहां रोजाना 10 हजार लीटर आइसक्रीम बनाई जा रही है। इसकी सप्लाई पूरे प्रदेश में होगी। अब पूरा उत्तर प्रदेश पराग की आइसक्रीम खाएगा। योगी सरकार के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने आइसक्रीम प्लांट का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ‘पराग आइसक्रीम बनने से एक ओर किसानों की आमदनी दोगुनी होगी, वहीं दूसरी तरफ लोगों को रोजगार मिलेगा।’ प्रदेश में ठेली से लेकर पराग की सभी डेयरियों और पराग पार्लर पर आइसक्रीम एवं अन्य उत्पादों की बिक्री की व्यवस्था की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पहली बार नोएडा में डेयरी विश्व शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया। योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि गाय और भैस के दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम उठाया गया है। इसके लिए सेक्स सोर्टेड सीमन योजना लागू की गयी है। इसमें गाय व भैस में कृत्रिम गभार्धान के द्वारा इस प्रकार का बीज रखा जाता है, जिससे केवल मादा बच्चा ही पैदा होता है। यानि गाय के बछिया और भैंस के पड़िया होने की गारंटी रहती है।

उन्होंने बताया कि गाय और भैंसों की कृत्रिम गभार्धान की व्यवस्था की गई है। 100 दिनों में 75 लाख गाय-भैंसों का गभार्धान कराया जाएगा। इसमें गायों को सीमेन वैक्सीन लगाई जाएगी, इससे बछिया पैदा होगी। भैंसों में मुर्रा भैंस का सीमेन दिया जाएगा। मुर्रा भैंस एक दिन में 20 लीटर तक दूध देती है। इससे दूध में वृद्धि होगी।

मंत्री ने कहा कि योगी सरकार डेयरी प्रोजेक्ट को लेकर काफी छूट दे रही है। पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए डेयरी खोलने वालों को 10 फीसदी अनुदान दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंकिंग फाइनेंस पर 5 फीसदी ब्याज पर ऋण मुहैया कराया जा रहा है। गाय भैंसों के अलावा बकरी और मुर्गी पालन पर भी सब्सिडी की व्यवस्था की गई है। इससे किसान पशुपालन कर अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं।

***********************

 

पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद 19 Nov, (एजेंसी): गाजियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा इलाके में पुलिस और बाइक सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने इस मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया।

साहिबाबाद की सीईओ पूनम मिश्रा ने बताया है कि शुक्रवार शाम को साहिबाबाद इलाके में एक चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था। इसके बाद रात में चेकिंग की जा रही थी।

इसी दौरान बाइक से आ रहे दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह नहीं रुके और उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो एक बदमाश घायल हो गया और दूसरे को पकड़ लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों ने इसके पहले साहिबाबाद में लूट की 2 घटनाओ को अंजाम दिया था।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल बदमाश रेहान उर्फ बारिश और रोहित उर्फ रोहन को गिरफ्तार कर लिया। दिल्ली निवासी रेहान उर्फ बारिश को पुलिस की गोली लगी है।

*************************

 

Punjab में 4 भाजपा नेताओं पर हमले का खतरा, गृह मंत्रालय ने दी X कैटेगरी की सुरक्षा

चंडीगढ़ 19 Nov. (एजेंसी): पंजाब में हाल ही में कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले चार नेताओं को केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा प्रदान की गई है। जानकारी है कि कि इन चारों नेताओं को हमले का खतरा है। आईबी की थ्रेट रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय ने चारों की सुरक्षा बढ़ा दी है। मंत्रालय ने इन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया कराई है।

प्रथम जानकारी के मुताबिक पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, गुरप्रीत सिंह कांगड़, पूर्व एमएलए जगदीप सिंह नकई और अमरजीत सिंह टिक्का को यह सुरक्षा मिली है। अब इन नेताओं को पैरामिलिट्री फोर्स (CRPF) के जवान सुरक्षा देंगे।

बता दें कि ये चारों नेता हाल ही में कांग्रेस को छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद इन चारों नेताओं की जान को खतरा बताया गया। आईबी को ऐसी रिपोर्ट मिली थी कि इन नेताओं पर कभी भी हमला हो सकता है। यही वजह है कि एजेंसी ने इन्हें X कैटेगरी की सुरक्षा देने की सिफारिश की और केंद्र सरकार ने उस पर मुहर लगा दी।

***************************************

 

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला, पुलिस जांच में जुटी

*अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज*

इंदौर ,18 नवंबर(आरएनएस)। भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम से धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया। पत्र में राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वायनाड (केरल) से सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने का एक पत्र मिला है। मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स छोड़ गया था।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। पत्र में भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस ने पुष्टि करते हुए बताया है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

आज भारत जोड़ो यात्रा का 72वां दिन है। यह यात्रा 20 नवंबर को बुलढाणा जिले (महाराष्ट्र) के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी। इसके बाद 21 नवंबर को विश्राम रहेगा।

*********************************

 

बच्चे दो ही अच्छे,की पॉलिसी बनाना हमारा काम नहीं

*सुप्रीमकोर्ट ने खारिज कर दी याचिकाएं*

नई दिल्ली ,18 नवंबर(आरएनएस)। देश में दो बच्चे पैदा करने की नीति लागू करने की मांग वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है।

शीर्ष अदालत ने परिवार नियोजन की मांग वाली अर्जियों को खारिज करते हुए कहा कि यह अदालत का काम नहीं है।

कोर्ट ने कहा कि इस मामले में सरकार को ही कदम उठाने चाहिए और वे इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं

***************************

 

Exit mobile version