सरकार ने भ्रामक जानकारी देने वाले 104 यूट्यूब चैनल और 45 वीडियो को ब्लॉक किया है : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली ,22 दिसंबर(एजेंसी)।  सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में जानकारी दी है कि सरकार ने झूठी और भ्रामक जानकारी देने के लिए 104 यूट्यूब चैनल और 45 वीडियो सहित कुछ फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक किया है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रसारित होने वाली फर्जी खबरों के प्रसार को लेकर किए गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने ये बताया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बताया कि भारत सरकार ने 104 यूट्यूब चैनलों और 45 वीडियो को ब्लॉक किया है। ये सभी झूठी और भ्रामक जानकारी देने वाली खबरें प्रसारित कर रहे थे। अनुराग ठाकुर ने बताया कि इसके अलावा चार फेसबुक अकाउंट और दो पोस्ट, इंस्टाग्राम पर तीन अकाउंट, पांच ट्विटर अकाउंट, दो एप, छह वेबसाइट और तीन पॉडकास्ट को भी ब्लॉक किया गया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने उन चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने आईटी अधिनियम की धारा 69ए के तहत गुमराह करने और समाज में भय और विभाजन पैदा करने का प्रयास किया जा रहा था। ठाकुर राज्यसभा में भारतीय जनता पार्टी के सांसद जुगलसिंह लोखंडवाला के सवाल का जवाब दे रहे थे।

वहीं बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के बच्चों को निशाना बनाने वाले यौन प्रकृति के भ्रामक विज्ञापनों के सवाल पर ठाकुर ने कहा अगर डिजिटल प्लेटफार्म पर आईटी नियम के विरुद्ध कोई भी विज्ञापन दिखता है तो उस चैनल के खिलाफ समय-समय पर नियमानुसार उनको नोटिस दिया जाता है व कार्रवाई भी होती है।

*********************************

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version