चिल्लई कलां का कहर, जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड

श्रीनगर 23 Dec, (एजेंसी): लद्दाख और कश्मीर में शुक्रवार को भीषण शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया। 40 दिनों की भीषण सर्दी ‘चिल्लई कलां’ तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है। मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ठंडा, शुष्क मौसम रहने की संभावना है।

न्यूनतम तापमान श्रीनगर में माइनस 4.8, पहलगाम में माइनस 6.4 और गुलमर्ग में माइनस 5.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 13.1 और लेह में माइनस 13.8 रहा।

जम्मू में 6.3, कटरा में 5.2, बटोटे में 1.6, बनिहाल में माइनस 1.8 और भद्रवाह में माइनस 0.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version