27.05.2022 – फिल्मी क्लैप प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले निर्देशक साजन अग्रवाल के निर्देशन में बनने वाली हिंदी वीडियो एल्बम ‘एक लड़की’ का एक गीत संगीतकार सुमित साहा के संगीत निर्देशन में ऋषभ गिरी के स्वर में कृष्णा स्टूडियो (मुम्बई) में रिकॉर्ड कर लिया गया है। इस गीत को लिखा है साजन अग्रवाल ने।इस वीडियो एल्बम को गुरुजी कैलाश रायगर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
निर्देशक साजन अग्रवाल के निर्देशन में निर्मित ‘माँ ओ माँ’ जो बॉलीवुड में अदाकारा मंदाकिनी की वापसी का प्रतीक है। इसके बाद ‘एक लड़की’ उनकी नवीनतम प्रस्तुति है। 2010 से संगीत के क्षेत्र में सक्रिय असम की धरती से जुड़े युवा संगीतकार सुमित साहा ने इस हिंदी वीडियो एल्बम के लिए आमलीक से हट कर कर्णप्रिय संगीत दिया है।
इस लव ट्राएंगल संगीतमय स्टोरी में रूचि गुर्जर, अमन वर्मा और जुबिन साहा नजर आएंगे। गाने की शूटिंग मुंबई की खूबसूरत लोकेशन पर की जाएगी।2022 के अंत से पहले दर्शकों को इस इमोशनल बॉलीवुड सॉन्ग का शानदार ट्रीट मिलेगा।
26.05.2022 – क्यूट, बबली और चार्मिंग…फिल्म निकम्मा के ट्रेलर में लीड अभिनेत्री शर्ली सेतिया को देखने के उपरांत आप भी उनकी क्यूटनेस के दीवाने हो जाएंगे. शर्ली को निकम्मा के ट्रेलर में बहुत नोटिस भी किया जा रहा है. अभिनेत्री की मिलियन डॉलर स्माइल ऊपर से क्यूट अदाएं, शर्ली की ब्यूटी का हर कोई दीवाना होने लगा है. अब जिस अभिनेत्री को इंटरनेट पर इतना सर्च किया जा रहा हो उसके बारे में डिटेल में जान लेते है.
आपको इस बारें में जानकर हैरानी होने वाली है कि शर्ली यूट्यूब सेंसेशन हैं. शर्ली का जन्म इंडिया में हुआ लेकिन वो न्यूजीलैंड में पली बढ़ी हैं. वे पेशे से सिंगर, यूट्यूबर और अभिनेत्री हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड से शर्ली ने ग्रैजुएशन पूरा किया है. मार्केटिंग और पब्लिसिटी में ऑकलैंड काउंसिल से शर्ली ने इंटरनशिप की थी. लेकिन किसे मालूम था शर्ली को तो ग्लैमर वर्ल्ड में आना था और इंटरनेट सेंसेशन बनने का सपना था.
बता दें कि शर्ली ने टी-सीरीज के एक कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट भी कर रहे थे. उनकी यूट्यूब एंट्री को उनके बेडरूम में रिकॉर्ड कर लिया था जिसमें शर्ली ने पायजामा पहन रखा था. बस इसी के बाद से शर्ली को नया नाम पायजामा पॉपस्टार भी मिल गया. इस कॉन्टेस्ट के लिए विश्वभर से हजार क्लिप्स आई थीं जिनमें से शर्ली विनर बन गई थी. शर्ली ने रेडियो शो में काम किया है. ऑकलैंड में होने वाले लोकल कंपटीशन में वे पार्टिसिपेट करती थीं. वर्ष 2016 में शर्ली ने मुंबई और हैदराबाद में अपना पहला कंसर्ट भी पूरा किया था. शर्ली को इंडिया की यूट्यूब सेंसेशन का टैग हासिल हुआ है.
शर्ली को यूट्यूब ने बतौर यूट्यूब क्रिएटर 2016, 2017 में मुंबई में हुए यूट्यूब फैनफेस्ट में लाइव परफॉर्म करने के लिए इन्वाइट किया था. शर्ली के यूट्यूब पर 3.83 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. शर्ली यूट्यूब पर बॉलीवुड गानों के अपने सिंगिंग वर्जन पोस्ट करती हैं.
जिसके साथ शॉर्ट्स वीडियो, व्लॉग भी चला रही है. सिंगिंग के उपरांत शर्ली ने एक्टिंग करियर की तरफ फोकस किया. (एजेंसी)
26.05.2022 – बबिता जी फ्लोरल प्रिंटेड जंप सूट में बेहद हॉट लगीं . तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती है, जिस पर फैंस दिल खोलकर प्यार बरसाते हैं। इसी कड़ी में अब मुनमुन दत्ता ने शॉर्ट ड्रेस पहनकर कुछ ऐसे पोज दिए हैं, जिससे गर्मी के मौसम में और गर्मी बढ़ गगई है।
मुनमुन दत्ता ने जो तस्वीरें शेयर की है उसमें वे फ्लोरल प्रिंटेड जंप सूट में नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। उनके इस लुक पर फैंस का दिल आ गया है। खुले हुए बाल और न्यूड मेकअप एक्ट्रेस के लुक को और हॉट बना रहा है। उन्होंने कैमरे के सामने अलग-अलग पोज में तस्वीरें क्लिक करवाई हैं।
तस्वीरों में मुनमुन दत्ता का कातिलाना अंदाज साफ नजर आ रहा है। उन्होंने अपनी इन नई तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, अब यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। एक ने लिखा, बहुत खूबसूरत। दूसरे फैन ने कमेंट किया, गॉर्जस लग रही हो। इसके अलावा यूजर्स ने हार्ट और फायर इमोजी की बरसात भी कर रहे हैं। (एजेंसी)
25.05.2022 – बिहार की धरती से जुड़े बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता और फिल्म मेकर संजय सिंह की बहन बबिता और बहनोई सुबोध जी को उनकी शादी की 25वीं सालगिरह यानि सिल्वर जुबली पर पटना में पिछले दिनों आयोजित संगीतमय कार्यक्रम में शामिल हो कर जदयू के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के चेयरमैन सह पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस कार्यक्रम में स्पाइस जेट पटना के मैनेजर अमित झा, सुप्रीम कोर्ट के वकील अंशुल, हाई कोर्ट के वकील अरुण कुमार, एक्टर राहुल श्रीवास्तव, कैमरा मैन अमरीश सिंह, सुनील सिंह मौजूद रहे, वहीं, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाली, विधान पार्षद और भाजपा के संजय मयूख ने अभिनेता व निर्माता संजय सिंह की बहन बबिता को फोन कर उनकी शादी के 25वीं सालगिरह के लिए बधाई दी। इस संगीतमय कार्यक्रम में भोजपुरी कमेडियन अभिनेता राहुल श्रीवास्तव ने मेलोडियस गाने पर उनके लिए शानदार परफॉरमेंस दिया।
विदित हो कि अभिनेता संजय सिंह 90 के दशक से ही बॉलीवुड में सक्रिय है और अपनी प्रतिभा के बदौलत अपनी विशिष्ट छवि कायम कर चुके हैं।
25.05.2022 – बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए है वह अपने एक्टिंग के अलावा अपने हेंडसम लुक के लिए फेमस है ऐसा कहा जाता है की बॉलीबुड में अभिनेता ऋ तिक रोशन से ज्यादा हेंडसम कोई नहीं। इसके कारन दुनिया की खूबसूरत अभिनेत्रिया भी उनकी दीवानी रहती है आपको बता दे की ऋतिक रोशन सोशल मिडिया पर काफी एक्टिव रहते है इनकी फैंस फॉलोइंग काफी अच्छी है
आपको बता दे की ऋ तिक रोशन की पर्सनल जिंदगी उतनी सफल नहीं रही जितनी उनका फि़ल्मी करियर रहा है। लेकिनऋतिक रोशन अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते है। ऐसे में एक बार फिर एक लड़की के बयान को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। खबरों के अनुसार एक खूबसूरत अभिनेत्री ऋतिक रोशन की दूसरी पत्नी बनना चाहती है और उससे शादी कर एक अच्छी लाइफ जीना चाहती है। आपको बात दे की ऋतिक रोशन ने सुजैन जहा से शादी की थी लेकिन 2014 में इनका तलाक हो गया
खबरों के अनुसार ऋतिक रोशन अभी एकाकी जीवन जी रहे है लेकिन एक खूबसूरत एक्ट्रेस ने ऋतिक रोशन से शादी करना चाहती है और दूसरी शादी करने वाली ऐक्ट्रेस का नाम गायत्री भारद्वाज है ये मिस वर्ल्ड 2018 भी रह चुकी है और ये अक्सर अपनी खूबसूरती के लिए सुर्खियों में बनी रहती है। (एजेंसी)
25.05.2022 – बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल अपनी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। शहनाज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। अब शहनाज गिल ने अपने नए फोटोशूट की झलक फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस अवतार में लाखों दिल जीत रही हैं।
उनकी तस्वीरों को खूब पसंद किया जा रहा है। शहनाज गिल के लेटेस्ट फोटोशूट की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके ग्लैमरस अंदाज पर फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। शहनाज गिल ने हाल ही में फेमस सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी से सिजलिंग फोटोशूट कराया। फोटोशूट की ड्रीमी फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इन तस्वीरों में शहनाज को जिसने भी देखा वो उनकी खूबसूरती पर फिदा हो गया।
नए फोटोशूट की तस्वीरों में शहनाज गिल ब्लैक लेदर की शॉर्ट ड्रेस में अपने ग्लैमरस अंदाज से जलवे बिखेर रही हैं। ब्लैक ड्रेस संग शहनाज ने ब्लैक आईशैडो की मदद से स्मोकी आई लुक क्रिएट किया है। रेड लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर लगाकर एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को खास बनाया। शहनाज गिल ने कैमरे के सामने कभी खड़े होकर पोज दिया है तो कभी बैठकर। फोटोशूट के दौरान शहनाज ने अपना स्वैग दिखाया है और साथ ही ग्लैमरस का तड़का भी लगाया है।
इन तस्वीरों से फैंस अपनी नजरे नहीं हटा पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं। (एजेंसी)
25.05.2022 – भोजपुरी फिल्म ‘हर हर गंगे’ की शूटिंग वाराणसी में जारी. भोजपुरी फिल्मों के स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा जल्द ही यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही दो फिल्मों में नजर आएंगे जिसकी शूटिंग लंदन में हुई है और कुछ मुम्बई में होने वाली है। स्मृति सिन्हा इन दिनों चंदन उपाध्याय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘हर हर गंगे’ के शूटिंग में व्यस्त हैं । फ़िल्म की शूटिंग वर्तमान समय में वाराणसी के विभिन्न रमणीय लोकेशनों पर की जा रही है।
कहा जाता है कि पवन सिंह और स्मृति सिन्हा स्टारर इस फिल्म की कहानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ गंगा अभियान से प्रेरित है। पवन सिंह का रोल इस फ़िल्म में उनके फैंस के लिए सरप्राइज पैकेज होगा वहीं स्मृति अपने किरदार को लेकर भी काफी उत्साहित है। फ़िल्म मनोरंजक होने के साथ साथ एक जरुरी सन्देश भी देती है। अदाकारा स्मृति सिन्हा बैक टू बैक पवन सिंह के साथ काम कर रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री और जुगलबंदी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही है। इन दिनों पवन सिंह के साथ स्मृति सिन्हा का गीत ‘साड़ी से ताड़ी’ यूटयूब पर ट्रेंडिंग नंबर वन सांग बना हुआ है जिसे मात्र छः दिनों में 10मिलियन से ज्यादा दर्शकों का प्यार मिल चुका है।
स्मृति सिन्हा ने जब से भोजपुरी इंडस्ट्री में पवन सिंह के साथ कमबैक किया है, उनके प्रोजेक्ट्स वायरल हो रहे हैं।अब इनकी जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।
24.05.2022 – शो मिठाई में नजर आ रही अभिनेत्री देबत्तमा साहा का मानना है कि महिलाओं को अपने सपनों को पूरा करने की आजादी होनी चाहिए और उन्हें शादी के कारण विशिष्ट भूमिकाओं तक सीमित नहीं रखना चाहिए।
जैसा कि देबत्तमा ने खुलासा किया, मैं वास्तव में मिठाई शो में किरदार निभाने में बहुत अच्छा समय बिता रही हूं। शो के हाल के एक ²श्य के लिए मैंने अनुभव किया कि एक महिला के लिए यह कैसा महसूस होता है जब उसे एहसास होता है कि शादी के बाद उसके कंधों पर आने वाली जिम्मेदारियों के कारण वह अपने सपने को पूरा नहीं कर पाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि, मेरा मानना है कि शादी की सभी जिम्मेदारियों को एक महिला द्वारा संभाला जा सकता है, जबकि वह अभी भी अपने सपनों को प्राप्त करने का प्रयास कर रही हैं। एक लड़की को सिर्फ शादी के कारण अपने सपनों को कभी नहीं छोडऩा चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि, मैं एक ऐसी महिला हूं जो मानती है कि हर किसी को अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होना चाहिए। अगर वास्तव में कुछ करने की उसकी इच्छा है, तो वह अपने जीवन में कुछ भी कर सकती है।
मिठाई जी टीवी पर प्रसारित होता है। (एजेंसी)
24.05.2022 – फातिमा सना शेख पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, ट्यूब ड्रेस में बिखेरे हुस्न के जलवे. बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में खुद को साबित किया है। ऐसे में आज उन्हें किसी पहचान में कोई दिलचस्पी नहीं रह गई है. उन्होंने ‘दंगल गर्ल’ के तौर पर दुनिया में खास पहचान बनाई है। वहीं आज एक्ट्रेस की एक झलक के लिए लोग बेताब हैं. हालांकि फातिमा ने भी अपने फैंस को कभी निराश नहीं किया।
फातिमा सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह आए दिन अपना नया लुक फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। फिल्मों के अलावा वह अपने बोल्ड लुक की वजह से भी चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने एक बार फिर अपने लुक से फैंस के होश उड़ा दिए हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर लोग मदहोश हो गए हैं.
इसमें वह ब्लैक एंड व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहने नजर आ रही हैं। लुक को पूरा करने के लिए फातिमा ने लाइट मेकअप किया है।
यहां उन्होंने बालों की हाई पोनीटेल बनाई है। इसके साथ फातिमा ने गोल्ड ईयररिंग्स पेयर किए हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने हॉट फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इस अवतार में भी वह बेहद हॉट लग रही हैं. फातिमा के फैंस भी उनके इस लुक से हैरान हैं. लोगों ने उन्हें ‘लवली’, ‘खूबसूरत तस्वीर’ और ‘हॉट’ कहकर कई कमेंट्स किए हैं। फातिमा ने एक साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह कैमरे के सामने अलग तरह से पोज दे रही हैं।
वहीं फातिमा के वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह फिल्म ‘थार’ में नजर आ चुकी हैं. इस फिल्म में, वह दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर के साथ मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाई दीं।
यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इसके अलावा वह विक्की कौशल के साथ फिल्म ‘सैम बहादुर’ में भी नजर आएंगी। (एजेंसी)
24.05.2022 – थ्रिलर वेब फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग जून से शुरू होगी. कृष्णा चौहान प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही निर्माता निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान की थ्रिलर वेब फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की शूटिंग जून से शुरू होगी।
इस फिल्म के डीओपी पप्पू के शेट्टी हैं। फ़िल्म का स्टोरी आइडिया आर राजपाल का है जो इसके पब्लिसिटी डिज़ाइनर भी हैं। इस फिल्म में नवोदित कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
गोरखपुर यूपी के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। डॉ कृष्णा चौहान न केवल बतौर फिल्म निर्देशक व समाज सेवक कर्मपथ पर अग्रसर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन करने के मामले में सबसे अधिक सुर्खियों में रहने वाले पर्सनाल्टी के रूप में जाने जाते हैं । डॉ कृष्णा चौहान अपने फाउंडेशन के बैैैनर तले कई अवार्ड्स शो का आयोजन करते हैं। ‘केसीएफ’ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड और लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन सन 2019 से किया जा रहा है।
इसके अलावा केसीएफ के द्वारा समाज सेवा, भोजन वितरण और भगवद गीता का वितरण किया जाता है। यहाँ उल्लेखनीय है कि डॉ कृष्णा चौहान अपने फाउंडेशन कृष्णा चौहान फाउंडेशन के अंतर्गत कई अवार्ड्स शो का आयोजन पिछले कई वर्षों से करते आ रहे हैं। केसीएफ के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, महात्मा गांधी रत्न अवार्ड, नारी शक्ति सम्मान का आयोजन भी किया जाता है।
‘आत्मा डॉट कॉम’ टाइटल के संदर्भ में डॉ कृष्णा चौहान का कहना है कि यह फ़िल्म की पटकथा के अनुसार रखा गया है। इसमे आज की डिजिटल भाषा और नई तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा जो युवाओं को कनेक्ट करेगी। केसीएफ के अंतर्गत बनने वाली फिल्म में संगीत का अच्छा स्कोप होगा।
इस हॉरर थ्रिलर फिल्म की कहानी काफी डिफ्रेंट है जो दर्शकों को पसन्द आएगी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर भारत की विभिन्न रमणीय लोकेशनों पर की जाएगी।
22.05.2022 – नहीं रहे मशहूर फिल्म निर्माता मोहम्मद रियाज . मुशीर रियाज प्रोडक्शंस के बैनर तले ‘सफर’ (1970), ‘महबूबा’ (1976), ‘बैराग’ (1976), ‘अपने पराये’ (1980), ‘राजपूत’ (1982), ‘शक्ति’ (1982), ‘जबरदस्त’ (1985), ‘समुंदर’ (1986), ‘कमांडो’ (1988), ‘अकेला’ (1991) और ‘विरासत’ (1997) जैसी कई सुपर हिट फिल्मों का निर्माण कर चुके मशहूर फिल्म निर्माता मोहम्मद रियाज का मुंबई के लीलावती अस्पताल में शनिवार शाम निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है।
कोलकाता(पश्चिम बंगाल) के मूल निवासी मोहम्मद रियाज ने अपने निकट संबंधी और कानपुर के मूल निवासी मुशीर आलम के साथ मिलकर फिल्म निर्माण कंपनी मुशीर रियाज प्रोडक्शंस बैनर की स्थापना की और 70 व 80 के दशक के सुपर सितारों के साथ कई हिट फिल्में बनाई। मुशीर रियाज प्रोडक्शंस का हिंदी सिनेमा जगत में एक समय में आला मुकाम रहा है। उनके दफ्तर में उस समय के बड़े सितारों और दिग्गज निर्देशकों की महफिलें जमा करती थी।
मुशीर आलम और मोहम्मद रियाज ने मिलकर जो फिल्में बनाईं, उनमें राजेश खन्ना, दिलीप कुमार, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन, सनी देओल, मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं।
22.05.2022 – फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर जारी. वायाकॉम18 स्टूडियोज़ और धर्मा प्रोडक्शंस की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। सुपरहिट फिल्म ‘गूड न्यूज़’ के बाद निर्देशक राज मेहता ‘जुग जुग जियो’ के साथ फिर एक बार पारिवारिक मनोरंजन लेकर आ रहे हैं।
अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली द्वारा अभिनीत बहुचर्चित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ फैमिली एंटरटेनर पैकेज के रूप में सिनेदर्शकों के लिए 24 जून 2022 को रिलीज होगी।
लंबे समय के बाद सिनेदर्शकों को बॉलीवुड की एक बेहतरीन पारिवारिक मनोरंजन युक्त फिल्म देखने मिलेगी।
21.05.2022 – इन दिनों मि. परफेक्शनिस्ट आमिर खान पर क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। हाल ही में आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे। इस वीडियो में आमिर खान क्रिकेट खेलते हुए पूछ रहे थे कि क्या आईपीएल में कोई चांस है? उनकी टिप्पणी को टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री से करारा जवाब मिला, जो मौजूदा टाटा आईपीएल 2022 के लिए स्टार स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। इस प्रकरण के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया पर एक रिएक्शन वीडियो आमिर खान को स्पॉट में रखते हुए अपलोड किया था। स्टार स्पोर्ट्स के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मस्ती के दौरान आमिर खान ने रवि शास्त्री से पूछा, ‘क्या आपने लगान नहीं देखा?’
आमिर और शास्त्री की मजेदार बातचीत ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और उनकी बातचीत को दर्शकों और प्रशंसकों से समान रूप से सराहना और प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वैसे फिलवक्त आमिर खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के प्रमोशन में लगे हैं। आमिर ने अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग एक्टिविटीज प्लान की है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ इस फिल्म में करीना कपूर खान और मोना सिंह भी हैं। आमिर की ये फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आमिर खान, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो ने बनाया है।
21.05.2022 – पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ की शूटिंग कंप्लीट . निर्माता द्वय प्रदीप भारद्वाज एवं सी. शेखर द्वारा सूर्य संस्कृति एवं आशादीप पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘पॉकेट मनी-एचीव द गोल’ की शूटिंग पिछले दिनों उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर व सोनभद्र स्थित रमणीय लोकेशनों में कंप्लीट हो चुकी है। सिनेदर्शकों के टेस्ट में आये बदलाव को ध्यान में रखते हुये इस संदेशपरक भोजपुरी फिल्म की कथावस्तु में रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ट्रेजडी का समावेश आम लीक से हट कर किया गया है। इस फिल्म के गीतकार संगीतकार एवं निर्देशक अशोक घायल,कोरियोग्राफर नरेंद्र शर्मा, एक्शन डायरेक्टर श्रवण कुमार, सिनेमेटोग्राफर राजेश वर्मा व मनीष पटेल और सह निर्माता उत्तम पाण्डेय व प्रभू हैं।
फिल्म की कहानी पर प्रकाश डालते हुए निर्देशक अशोक घायल ने बताया कि कॉलेज में अवैध रूप से की जाने वाली हफ्तावसूली और सरकारी आरक्षण की वजह से सामाजिक परिवेश में आये बदलाव और आर्थिक अभाव का दंश झेल रहे युवा पीढ़ी की व्यथा को इस फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। इस फिल्म के कुल 6 कर्णप्रिय गानों को स्वर दिया है सुदेश भोसले, कल्पना, अर्जुन, सायरा खान, सुमित मिश्रा व सेतु सिंह ने।
इस फिल्म में पहली बार चर्चित धारावाहिक ‘महाभारत’ में अर्जुन की भूमिका निभा चुके अभिनेता फ़िरोज खान खलनायक के रूप में शकुनि मामा गुफी पेंटल के साथ स्क्रीन पर नज़र आएंगे। इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकार अतुल सिंह, अनिमेष पाण्डेय, पायल, बंटी, ट्विंकल झा, पंकज मेहता, राशि, सुमन्त मिश्रा और राजमोहन आदि हैं।
20.05.2022 – राजश्री प्रोडक्शन्स अपने स्थापना काल से ही नए प्रतिभाओं को मौका देने के मामले में अग्रणी रहा है। अपनी 75 साल की विरासत में, राजश्री ने आजतक कई जाने-माने सितारों को सफल ब्रेक दिए हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए राजश्री प्रोडक्शन्स ने राजवीर देओल के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए मुख्य भूमिका में अभिनेत्री पलोमा को कास्ट करने की बात पर मुहर लगा दी है।
सदाबहार अभिनेत्री पूनम ढिल्लों और प्रख्यात निर्माता अशोक ठकेरिया की बेटी पलोमा को लीड एक्ट्रेस के लिए कास्ट करके राजश्री प्रोडक्शन्स की पूरी यूनिट काफी उत्साहित है। फिलहाल तो फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है। लेकिन ये फिल्म राजश्री की 59वीं फिल्म होगी और जुलाई 2022 में मुंबई में फ्लोर पर जाएगी।
यह फिल्म प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या के पुत्र अवनीश एस. बड़जात्या के निर्देशन में बननेवाली पहली फिल्म होगी।
आज के युग की प्रेम कहानी के जरिये, प्यार के धागों से बंधे रिश्तों को अनोखे अंदाज में परिभाषित करती इस फिल्म में सामाजिक बंदिशों के बीच रिश्तों को एक सूत्र में जोड़ कर रखने का संदेश दिया गया है।
19.05.2022 – सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह सम्पन्न. अंधेरी(वेस्ट)मुम्बई स्थित मुक्ति फाउंडेशन के प्रेक्षागृह में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बेताज बादशाह विपुल आर शाह, पंडित नरेंद्र शर्मा और पुनीत खरे द्वारा 16 मई को सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह का आयोजन किया गया।
सिनेमा व टी वी जगत के नामचीन सितारों से सजा सिनेमा आजतक एचीवर्स अवार्ड के इस पाचवें सीजन में फिल्म व टी वी जगत में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए गुंजन पंत (बेस्ट भोजपुरी एक्ट्रेस), शिल्पा गांधी (बेस्ट एक्ट्रेस टी वी), दीपा नारायण (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), रितुपर्णा सेनगुप्ता (बेस्ट एक्ट्रेस), बीरबल (कॉमेडियन), बृजेन्द्र काला (बेस्ट एक्टर, कॉमिक रोल), साजन अग्रवाल (बेस्ट गीतकार व निर्देशक), स्वीटी शेखावत (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस),हर्षदा पाटिल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), राजसी वर्मा (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), संग्राम सिंह (युथ आइकॉन फिट इंडिया), रमाकांत मुंडे (बेस्ट फोटोग्राफर), काली दास पाण्डेय (बेस्ट जर्नलिस्ट, हिंदी), दिनेश कुमार नेमा(बेस्ट फोटोग्राफर), पुष्कर ओझा (बेस्ट जर्नलिस्ट), सुजाता मजूमदार (बेस्ट प्लेबैक सिंगर), पल्लवी मुखर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), पायल रोहतगी (टाइग्रेस ऑफ इंडियन ओटीटी), स्नेहा पाल (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), डी जे अकबर सामी (तू मेरी सेनोरिटा, विश्वस्तरीय भारतीय प्रतिनिधित्व), मधुलग्ना दास (बेस्ट एक्ट्रेस साउथ),अंकिता खत्री (उभरती कवियत्री), गोपाल शिव प्रसाद मूंदड़ा( बेस्ट एजुकेशन परामर्शदाता व्यवसाय), रानी चटर्जी (बेस्ट एक्ट्रेस भोजपुरी), दिलीप गुलाटी( बेस्ट भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम), आशुतोष सिंह चौहान (मॉडल,एक्टर), अनिता सिदोदिया (प्रोड्यूसर/डायरेक्टर), रोनी रोड्रिगो (बेस्ट एडिटर फिल्म मैगज़ीन सिने बस्टर), सिद्धार्थ कन्नन(बेस्ट आर जे), शर्लिन चोपड़ा(बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), अल्ताफ खान (बेस्ट सोशल एक्टिविस्ट), सिद्धांत गिल (मैनेजिंग डायरेक्टर नारद पी आर, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता मंगेशकर अवार्ड दिए जाने वाले इवेंट को लेकर मशहूर), राजेश कुमार कुरील (बेस्ट प्रेस फोटोग्राफर), प्रीति तोमर (एक्ट्रेस/मॉडल), संजय सिंह ककरण (डायरेक्टर), मनीषा आचार्य (एक्ट्रेस), शिरीन प्रवीण(बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस), चाहत खन्ना (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविज़न), चैतन्य पादुकोण (बेस्ट फिल्म जर्नलिस्ट), महेंद्र श्रीवास्तव (प्रमोटर रूबरू ज़िन्दगी), डॉ मनीष सिंह (बेस्ट सिंगर), मेराज अंसारी( बेस्ट सोशल वर्कर), बेस्ट कॉमेडी सीरियल ‘ भाभी जी घर पर है’ प्रोड्यूसर एडिट ¡¡,श्री संजय और श्रीमती बिनैफर कोहली), रोहिताश्व गौड़ (बेस्ट कॉमेडी एक्टर,भाभी जी घर पर है ),दीपेश भान (बेस्ट सपोर्टिंग कॉमेडी एक्टर, भाभी जी घर पर है ), चारुल मालिक (बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस,भाभी जी घर पर है), गौरव चोपड़ा (बेस्ट एक्टर टेलीविजन), निकिता छग (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन), लेस्ली लुइस(बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर), काव्या जोन्स (बेस्ट सिंगर), विपुल राय(बेस्ट एक्टर टेलीविज़न), समीर खखर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड), फरहीन प्रभाकर ( ए टोकन ऑफ लव), ओ पी राय (बेस्ट टी वी परफ़ॉर्मर), सुनील पाल (बेस्ट स्टेज परफ़ॉर्मर), विक्रम मकंकर (लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड),मिथिलेश चतुर्वेदी (मोस्ट पॉपुलर फिल्म एंड टी वी आर्टिस्ट), पप्पू खन्ना (बेस्ट कोरियोग्राफर), नीता बाजपेई (बेस्ट वर्सटाइल एक्ट्रेस), राजेश श्रृंगारपुरे (पॉपुलर टी वी स्टार, पुण्यश्लोक अहिलिया बाई), रुपाली सूरी (बेस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस ऑफ 2021,डैड होल्ड माय हैंड), सुनैना दुबे (मॉडल/एक्ट्रेस), शिरीन फरीद (बेस्ट परफ़ॉर्मर), चैताली छाया (प्लेबैक सिंगर इन डिफरेंट वॉइस), अन्नू कश्यप (बेस्ट लेजेंडरी अवार्ड), अलका भटनागर (इंटरनेशनल सिंगर), सुहास मालवीय (बेस्ट ज्वेलरी), संगीता तिवारी (बेस्ट परफ़ॉर्मर), पंकज बेरी (टी वी स्टार), हितेंद्र कपोपर (बेस्ट फैशन स्टाइलिस्ट), अमित गोयल (एक्टर), ब्रिज के गोपाल (मोस्ट पॉपुलर सोसिओ मायथोलॉजीकल शो), अमित बहल (मोस्ट वर्सटाइल फेस ऑफ इंडियन टेलीविज़न), निशा वर्मा (क्रिएटिव राइटिंग,सिने बस्टर), सुजॉय मुखर्जी (बेस्ट शार्ट फिल्म ‘अब मुझे उड़ना है), मनीषा खरे (वाईस प्रेसिडेंट मुस्कान फाउंडेशन), अश्वनी ठक्कर (बेस्ट बिजनेस मैनेजर) और अलीशा नरोने (बेस्ट एक्ट्रेस टेलीविजन) को अवार्ड दे कर सम्मानित किया गया।
बॉलीवुड के गणमान्य शख़्सियतों की उपस्थिति में सम्पन्न इस भव्य अवार्ड समारोह में एंकर सिमरन अपनी मखमली आवाज से चार चाँद लगाने में कामयाब रहीं।
17.05.2022 – नई भाषा सीखने पर रोशनी सहोता को होती है खुशी. शक्ति अस्तित्व के एहसास की और पटियाला बेब्स जैसे टीवी शो में नजर आ चुकीं अभिनेत्री रोशनी सहोता हमेशा एक नई भाषा सीखकर खुश हैं। उन्होंने कहा, आज की दुनिया में, भाषा सीखना न केवल फायदेमंद है, बल्कि जीवन में सफलता के लिए आवश्यक है।
यात्रा में आसानी और इंटरनेट ने दूर के बाधाओं को दूर कर दिया है, जो कभी समुदायों को अलग रखता था। इसलिए मुझे हमेशा नई भाषा सीखने में खुशी होती है। जैसा कि अभिनेत्री आगामी फिल्म ओ काला से टॉलीवुड में पदार्पण करने के लिए तैयार है, उन्होंने इसके लिए तेलुगू भाषा सीखी है। उन्होंने आगे कहा, मैं वास्तव में खुश हूं कि अब, मैं अब आसानी से तेलुगू समझ सकती हूं और बोल सकती हूं, हालांकि यह मेरी फिल्म के लिए था.
लेकिन अब इससे मुझे फायदा हो रहा है। मैं अब जब भी खाली होती हूं तो लोकप्रिय तेलुगु फिल्में देखती हूं और कोशिश करती हूं यहां दर्शकों के प्रदर्शन और पसंद को समझें। (एजेंसी)
17.05.2022 – बॉलीवुड और दक्षिण एक्ट्रेस अभिनेत्री पिया बाजपेयी अपने करियर में को और गोवा। जैसी कॉलीवुड फिल्मों से लेकर लाल रंग और द वर्जिन जैसी बॉलीवुड फिल्मों तक अपने करियर में ऊपर की ओर बढ़ रही हैं। हमें अपने विशेष आहार के बारे में जानकारी देते हुए कि वह आकार में रहने के लिए अनुसरण कर रही है, मिर्जा जूलियट अभिनेत्री इस बारे में बात करती है कि कैसे आधुनिक पुरुषों और महिलाओं को अस्वास्थ्यकर विकल्पों के साथ बमबारी की जाती है और सही लोगों की तलाश करना मुश्किल हो जाता है।
एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने शुरुआती परीक्षण के रूप में 11 दिन बिना अनाज वाले आहार की कोशिश की और जब यह वास्तव में अच्छा रहा, तो उन्होंने आगे भी जारी रखा। आज हमारे समय की दुखद वास्तविकता यह है कि हमें किसी पेशेवर की जरूरत है जो हमें बताए कि हमें क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। हमारे माता-पिता के समय में ऐसा नहीं था और वे एक सरल खुशहाल जीवन जीते थे। कई अस्वास्थ्यकर, खाद्य पदार्थ और वस्तुएं, जो व्यावसायिक कारणों से विपणन की जाती हैं, हमारे लिए सबसे अच्छा विकल्प चुनना मुश्किल है।
फिटनेस एडवाइस पर पिया ने कहा कि, हर किसी का शरीर और संरचना और चया पचय अलग-अलग होता है और इसलिए एक विशेष आहार सभी के लिए काम नहीं कर सकता है। आपको एक ऐसा खोजना होगा जो आपको सूट करे और उस पर काम करे। मैंने व्यक्तिगत रूप से एक डिटॉक्सिंग ‘सात्विक’ आहार शुरू किया जिसमें सभी ताजा और जैविक भोजन शामिल हैं। यह शरीर को भीतर से साफ करता है और आपको हल्का और खुश महसूस कराता है। कार्ब्स के बजाय फलों और सब्जियों पर स्विच करने का एक फायदा है कि जब भी आपको भूख लगे तब खा सकते हैं।
पिया वाजपेयी जल्द ही फिल्म ‘लॉस्ट’ में नजर आने वाली है। (एजेंसी)
16.05.2022 – मेरा परिवार दुंबई में रहना पसंद करता है, संजय दत्त. सुपरहिट फिल्म केजीएफ: चैप्टर 2 में अपने अभिनय ने सुर्खियों में रहने वाले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हाल ही में अपने परिवार को लेकर बयान दिया है। उनका कहना है कि उनको और उनके परिवार को दुंबई में रहना बहुत पसंद है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि, मान्यता को वहां अच्छा लगता है और बच्चे भी वहां पर खुश रहते हैं तो ठीक है।
रिपोर्ट के अनुसार, मुन्नाभाई अभिनेता ने कहा कि वह अपने परिवार को दुबई में बसाने के लिए तैयार हैं क्योंकि उनके बच्चों को वहां रहना पसंद है और मान्यता ने भी दुबई में अपना काम शुरु किया है। एक्टर ने आगे कहा है कि, वह बच्चों की गर्मियों की छुट्टियों के दौरान परिवार के साथ रहेंगे। बता दे कि 2008 में शादी के बंधन में बंधे संजय दत्त और मान्यता के दो जुड़वा बच्चे हैं।
संजय दत्त का परिवार 2020 में पहले लॉकडाउन से ही दुबई रह रहा है। मान्यता हमेशा ही पति संजय के साथ रही हैं, चाहे फिर वक्त कैसा भी रहा हो, संजय जब जेल में थे तब भी मान्यता ने सपोर्ट किया था और जब कैंसर के वक्त एक्टर को किसी अपने की बहुत जरुरत थी तब भी मान्यता उनके साथ हमेशा थी। (एजेंसी)
16.05.2022 – उर्फी जावेद ने सीप से बनाई बिकिनी टॉप. फैशन डीवा होने के साथ उर्फी अब एक डिजाइनर भी बनती जा रही हैं। उर्फी अपने कई सारे बोल्ड और रिवीलिंग कपड़े खुद ही डिजाइन करती हैं और उसे पहनकर खूब कहर भी बरपाती हैं। उर्फी ने अब कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है।
एक्ट्रेस ने समंदर में मिलने वाले सीप से बिकिनी टॉप बनाई है। इस बिकिनी टॉप के साथ उन्होंने सी-थ्रू फैब्रिक पैरों पर रैप करके अपना बॉटम क्रिएट किया है।
उर्फी के लुक की सबसे क्रिएटिव बात ये है कि उन्होंने समंदर के सीप से बनी अपनी बिकिनी टॉप को बीच पर पहनकर ही फ्लान्ट किया है। इस लुक से साथ उर्फी ने मिडिल पार्टेड हेयर को स्टाइलिश पिन्स के साथ खास टच दिया है। न्यूड मेकअप में उर्फी सुपर सिजलिंग लग रही हैं।
उर्फी अपने वीडियो में किलर पोज देने के साथ डैडली एक्सप्रेशंस भी दे रही हैं। उर्फी का बोल्ड लुक और उनकी अदाएं फैंस को क्रेजी कर रही हैं। उर्फी का अंदाज ही इतना बोल्ड है कि देखने वालों के होश उड़ गए है।
फैंस एक्ट्रेस के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, मर्मेड लग रही हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा, सुपर हॉट। (एजेंसी)
16.05.2022 – अनुपमा को अलविदा करने जा रही है अनेरी वजानी! . एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए चर्चित यलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन लेकर आ रहा है। इस बार का यह शो पहले के प्रत्येक सीजन से बड़ा और इंट्रेस्टिंग होने वाला है। हर प्रकार का एक्शन तथा स्टंट जल्द ही लोगों के सामने होगा।
रोहित शेट्टी हर बार की भांति इस बार भी इस शो को होस्ट करेंगे तथा शूटिंग शो की केप टाउन में ही होगी। इस बार शो में एक ट्विस्ट भी आने वाला है। दरअसल, जो प्रतियोगी इस बार शो में आने वाले हैं, वह बहुत मिक्स्ड हैं।
वही प्रतियोगियों की लिस्ट में एक नाम और सम्मिलित हो चुका है। वह कोई और नहीं, बल्कि पॉपुलर टेलीविजऩ सीरियल अनुपमा फेम अनेरी वजानी हैं। अनेरी वजानी ने खुद इस शो में भाग लेने की बात को कन्फर्म किया है। अनेरी वजानी ने शो का भाग बनने को लेकर बोला, खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रियलिटी शो होगा। मैं अपने उत्साह को संभालकर नहीं पा रही हूं।
अनेरी वजानी ने आगे कहा कि मुझे नई चीजें एक्स्प्लोर करने का बहुत शौक है। मैं अपने कम्फर्ट जोन से निकलकर कुछ अच्छा, जबरदस्त और बेहतरीन करना पसंद करती हूं। इस शो के माध्यम से मैं जिंदगी में अवश्य ही नई हाइट्स अचीव करूंगी।
मैं इस चैलेंज को लेकर बहुत खुश तथा उत्साहित हूं। हालांकि, अनेरी वजानी का रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 को ज्वॉइन करने को लेकर प्रशंसकों के बीच एक सवाल खड़ा कर रहा है कि क्या अभिनेत्री शो को अलविदा कह देंगी? इस बात को लेकर उनके फैंस बहुत परेशान भी है। (एजेंसी)
16.05.2022 – वंदना भारद्वाज का नया म्यूजिक एल्बम ‘इश्क विच’ जारी. एनजीओ माई हेल्पिंग हैंड्स फॉर चिल्ड्रेन एंड एनिमल्स की संचालिका,मॉडलिंग व अभिनय के क्षेत्र में क्रियाशील वंदना भारद्वाज का नया म्यूजिक एल्बम ‘इश्क विच’ जारी कर दिया गया है।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपना आदर्श मानने वाली मॉडल/अभिनेत्री वंदना भारद्वाज सामाजिक कार्यों में रुचि रखने के साथ साथ बी2सी नेटवर्क, यूनाइटेड वेगन प्राइवेट लिमिटेड (चार्ली चैपलिन लावेगानो) के साथ बतौर निदेशक और मैरी क्लेयर सैलून और वेलनेस इंडिया कम्पनी के साथ प्रवक्ता के रूप में जुड़ी हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश में एक प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली एक मॉडल बनने से लेकर संगीत एल्बम तक व्यवसाय में आने तक के अपने सफर के बारे में पूछे जाने पर, वंदना कहती हैं कि बचपन से ही अभिनय और संगीत के प्रति बेहद लगाव रहने की वजह से मैं एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखी हूँ।
15.05.2022 – ‘देहाती डिस्को’ मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी फिल्म है . कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और वन एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक मनोज शर्मा द्वारा निर्देशित मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी फिल्म ‘देहाती डिस्को’ पिता पुत्र क्रमशः भोला और भीमा की इमोशनल कहानी है।
भोला का किरदार बॉलीवुड के विख्यात कोरियोग्राफर गणेश आचार्या निभा रहे हैं जबकि उनके बेटे भीमा का रोल मास्टर सक्षम शर्मा ने निभाया है जो सुपर डांस चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट रहे हैं। गितेश चन्द्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर मिश्रा के द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित ‘देहाती डिस्को’ में गणेश आचार्या और मास्टर सक्षम शर्मा के अलावा अभिनेता रवि किशन, मनोज जोशी, राजेश शर्मा, पंकज बेरी और रेमो डिसूजा भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। विदित हो कि इस फिल्म की शूटिंग 45 दिनों की स्टार्ट टू फिनिश शूटिंग शेड्यूल के साथ कोरोना काल में प्रशासनिक स्तर पर निर्धारित प्रावधानों का पालन करते हुए लखनऊ के निकटवर्ती इलाकों में की गई थी।
‘देहाती डिस्को’ की कहानी पर विस्तृत चर्चा करते हुए
निर्देशक मनोज शर्मा ने बताया कि बेशक यह फिल्म डांस पर बेस्ड है मगर यह पिता पुत्र की इमोशनल जर्नी भी है।27 मई को यह फिल्म रिलीज होने वाली है। ‘देहाती डिस्को’ को देखते समय दर्शक अपने देश की लोक कला संस्कृति अपनी मिट्टी, अपने कल्चर पर प्राउड फील करेंगे क्योंकि यह फिल्म केवल अपने मुल्क की बात करती है।
15.05.2022 – शिक्षा जगत और फिल्म जगत के सितारों का मिलन समारोह सम्पन्न. मुस्कान प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अल्ताफ खान ने अपने जन्मदिन के अवसर पर आम लीक से हटकर ईद मिलन कार्यक्रम को नया स्वरूप प्रदान कर शिक्षा जगत और फिल्म जगत के सितारों का मिलन समारोह का आयोजन किया।
इस समारोह में शिक्षा जगत से प्राचार्य श्री अजय कौल सर, प्रशांत काशीद, सौ अनिता कुकीउन, फिल्म जगत से अभिनेता सुरेन्द्र पाल, तेज सप्रू, कात्यायनी शर्मा, नीरज गाबा, तनू राय, सुनील पाल, मुहम्मद नजीम, कृष्णा भारद्वाज, संगीतकार दिलीप सेन, राजनीतिक क्षेत्र से मैडम सुंदरी ठाकूर, श्याली फर्नांडिस, अनीसा शेख, ताज मोहम्मद के अलावा संदेश देसाई, प्रशांत राणे, अशोक पाटील, मीना बंसल मैडम, लता नवले, नईम शेख, भरत पेदे, संदीप बानेकर, मनीषा खरे के साथ साथ वर्सोवा कोहली जमात के लोग ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
सर्वधर्म समभाव के सिद्धांत को आत्मसात कर समाज सेवा की दिशा में अग्रसर मुस्कान प्रतिष्ठान के द्वारा आयोजित इस अनूठे समारोह की चर्चा फिलवक्त बॉलीवुड में सर्वत्र हो रही है।