सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों को हरेली की बधाई दी
नगरी, 27 जुलाई (आरएनएस/FJ)। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ.लक्ष्मी ध्रुव ने सिहावा विधानसभा क्षेत्रवासियों एवं प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ के पहिली तिहार हरेली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।हरेली के अपने शुभकामना संदेश में विधायक डॉ.लक्ष्मी ने कहा कि हरेली छत्तीसगढ़ के जन जीवन में रचा – बसा खेती – किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है। इसमें अच्छी फसल की कामना के साथ खेती – किसानी से जुड़े नागर,गैंती,कुदाली, फावड़ा सहित कृषि में काम आने वाले सभी तरह के औजारों की साफ – सफाई कर पूजा अर्चना की जाती है।
पूजा कर हम धरती माता का हमारे भरण पोषण के लिए आभार व्यक्त करते है।विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, गांव के पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने साल 2020 में गोधन न्याय योजना को शुरूआत की थी। पूरे देश में गोधन न्याय योजना लागू करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। जिसमें तहत 2 रू. प्रति क्विंटल की दर से गोबर खरीदा गया। अब तक 75 लाख 6 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी हमारी सरकार कर चुकी है।
जिसके तहत 293.94 करोड़ का भुगतान किया गया है। 8408 सक्रिय गौठानों में वर्मी कम्पोस्ट से जैविक खेती में इजाफा हुआ है। छत्तीसगढ़ के तर्ज पर अन्य राज्यों ने भी गोबर खरीद योजना शुरू की है।इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 28 जुलाई 2022 को हरेली तिहार के शुभ अवसर पर 4 रू. प्रति लीटर की दर से गौ मूत्र की खरीदी का शुभारंभ करेंगे। गौ मूत्र से गौअर्क, कीटनाशक, लिक्विड खाद और अन्य जैविक उत्पाद बनेगा।पूरा देश आज छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को देख रहा है जिसके केंद्र में गांव, किसान और पशुपालक है।
सिहावा विधायक ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ की प्राचीन संस्कृति और परंपरा हमारा गौरव है। भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को सहेजने के लिए कई फैसले लिए है। हरेली तिहार के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी योजना और गोधन न्याय योजना लागू कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पारंपरिक संसाधनों को पुनर्जीवित कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का काम किया है।
********************************