सलमान खान के घर के पास फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

मुंबई,14 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । एक चौंकाने वाली घटना में, दो अज्ञात व्यक्तियों ने बॉलीवुड स्टार सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर सुबह के समय गोलीबारी की। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हेलमेट पहने दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर तेजी से आए और अंधेरे और सुनसान सड़क पर जाने से पहले गैलेक्सी अपार्टमेंट की दिशा में कम से कम चार गोलियां चलाईं।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह जैसे पंजाब स्थित कुछ माफिया समूहों से खतरा है।

पिछले कुछ वर्षों में उन्हें और उनके पिता सलीम खान को अलग-अलग तरीकों से जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। परिवार को एक पत्र भी भेजा गया था।

यह पता नहीं चल पाया है कि सलमान खान उस वक़्त घर पर थे या नहीं।

बांद्रा पुलिस की एक टीम खान के घर पहुंची और जांच शुरू की। आसपास के इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही है ताकि पता चल पाए कि वो कौन लोग थे, जिन्होंने गोलीबारी की।

***************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

भाजपा ने अपना चुनाव घोषणा पत्र जारी कर दिया

नई दिल्ली,14 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा ने अपना चुनाव घोषणा पत्र (संकल्प पत्र – लोकसभा 2024 ) रविवार को जारी कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और चुनाव घोषणा पत्र समिति की संयोजक और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं अन्य नेताओं की मौजूदगी में नई दिल्ली स्थित पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी किया गया।

संकल्प पत्र के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। यह विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों- युवा शक्ति, नारी शक्ति, गरीब और किसान को सशक्त करता है। उन्होंने कहा कि उनका फोकस डिग्निटी ऑफ लाइफ, क्वालिटी ऑफ लाइफ और निवेश से नौकरी पर है। प्रधानमंत्री ने देश की जनता से कई महत्वपूर्ण वादे करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आगामी पांच साल तक जारी रहेगी। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और सस्ती हो।

उन्होंने 10 वर्षो के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि इस दौरान भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के हर बिंदु को गारंटी के रूप में जमीन पर उतारा है। उन्होंने कहा कि अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र जारी करने के आज के दिन को बहुत ही शुभ दिन बताते हुए कहा कि देश के कई राज्यों में इस समय नववर्ष का उत्साह है। आज नवरात्रि के छठे दिन हम सभी मां कात्यायनी की पूजा करते हैं और मां कात्यायनी अपनी दोनों भुजाओं में कमल धारण किए हुए हैं। ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि आज बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती भी है। ऐसे पावन समय में आज भाजपा ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है।

इससे पहले चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संकल्प पत्र के विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए बताया कि संकल्प पत्र समिति के पास तीन माध्यमों से 15 लाख के लगभग सुझाव आए। इन सुझावों में से मुख्य मुद्दे ढूंढ कर उन पर कार्य किया गया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र- 2024 तैयार किया गया।

वहीं इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था कि यह सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है। उसी को कार्यरूप देते हुए 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है।

*****************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

ग्लोबल स्टार राम चरण को वेल्स विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि दे कर सम्मानित किया गया

14.04.2024  –  ग्लोबल स्टार राम चरण की झोली में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। पिछले दिनों चेन्नई के पल्लावरम परिसर में आयोजित दीक्षांत समारोह में राम चरण को मनोरंजन और फिल्म व्यवसाय में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए वेल्स विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि दे कर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक बयान में राम चरण को मानद डॉक्टरेट की उपाधि दिए जाने को “फिल्म उद्योग और बड़े पैमाने पर समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान की मान्यता” कहा गया।

ये उपाधि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, फेमस डायरेक्टर शंकर और कई जानी मानी हस्तियों को भी मिल चुकी है। अभिनेता राम चरण ने वर्ष 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से एक्टिंग करियर में डेब्यू किया था। अब तक वह कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर चुक हैं। साउथ के सुपरस्टार राम चरण को अब तक नंदी अवॉर्ड, फिल्मफेयर, साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।

उन्हें ‘आरआरआर’ के लिए बेस्ट एक्टर की श्रेणी में क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। राम चरण के फैंस अपने पसंदीदा स्टार को इस तरह के सम्मान से सम्मानित होता देख बहुत एक्साइटेड हो गए हैं। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक राम चरण को सोशल मीडिया पर जमकर बधाई दे रहे हैं। राम चरण बहुत जल्द ही फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आने वाले हैं।

ये एक तेलुगू भाषा की राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसके डायरेक्टर एस शंकर हैं। ये मूवी श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स द्वारा निर्मित है। फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी, अंजलि, एस जे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, समुथिरकानी और नासर की भी मुख्य भूमिका है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

******************************

 

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

22 अप्रैल रिलीज होगा फिल्म का टाइटल

14.04.2024 (एजेंसी) –  गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर जेलर सरीखी फिल्म देने वाले रजनीकांत की इस वर्ष विशेष भूमिका वाली फिल्म लाल सलाम को असफलता का मुंह देखना पड़ा। इस फिल्म का निर्देशन ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया था, जो रजनीकांत की बेटी हैं। असफलता को पीछे छोड़ते हुए रजनीकांत ने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है।

उनकी इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज करने जा रहे हैं, जिनकी पिछली तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परचम लहराया था। उनकी पिछली प्रदर्शित फिल्म लियो थी, जिसने थलापति विजय नजर आए थे।रजनीकांत की जेलर’ ने देश के साथ पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया और बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। बहरहाल हम बात कर रहे हैं रजनीकांत की अगली फिल्म की। वे जल्द ही डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ नई फिल्म लेकर आ रहे हैं।

मेकर्स ने थलाइवर 171 मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है। इसमें रजनीकांत का धांसू लुक नजर आ रहा है। फिल्म का टाइटल फिलहाल सामने नहीं आया है।लियो’ और विक्रम’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाने वाले लोकेश का रजनीकांत के साथ यह पहला प्रोजेक्ट है। लोकेश ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म के बारे में अपडेट दिया।

फिल्म का टाइटल 22 अप्रैल को रिवील किया जाएगा। पोस्टर में रजनीकांत सोने की घड़ी से बनी हुई हथकड़ी पहने दिख रहे हैं।उन्होंने गोल्डन फ्रेम वाला सनग्लास भी कैरी किया हुआ है। पोस्टर के बैकग्राउंड मैकेनिकल है, जिसमें घड़ी की मैकेनिज्म देखने को मिलती है।

फिल्म प्री-प्रोडक्शन फेज पर है, जो इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। प्रोडक्शन सन पिक्चर्स कर रहा है, जिन्होंने पिछले साल सितंबर में इसका ऐलान किया था। फिल्म में शिवकार्तिकेयन का भी खास रोल है।

*****************************

Read this also :-

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन घूमनेफिरने में अधिक बीतेगा। आज परिवार में विशेष लोगों का आवागमन हो सकता है। आपका कोई करीबी आपसे मिलने आएगा, जिससे मिलकर अपनी पुरानी यादें ताजा होंगी। छात्र खूब मन लगाकर पढ़ाई करते हुए नजर आएंगे। माता को लाल चुनरी चढ़ाए, रुके हुए पैसे वापस मिलेंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 7

वृष राशि :

आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लेकर आया है। आज कोई काम शुरू करते वक्त आपको सोंच विचार करना चाहिए। आपकी आय के मुकाबले खर्चों में अधिकता रहेगी। नेत्र संबधित समस्या के लिए डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। आपको पैसों के लेन-देन में सावधान रहने की जरूरत है। मां दुर्गा को पान का पत्ता अर्पित करें, मनोकामनाएं पूर्ण होंगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

मिथुन राशि:

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। नया ऑफिस ज्वॉइन करना चाहते हैं तो समय आपका साथ देगा। कार्य क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। आज नौकरी में उल्लास का माहौल बनेगा। डॉक्टर्स आज अपने सीनियर से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद होगा। माता के आगें माथा टेके, करोबार में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 2

कर्क राशि :

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आज दोस्तों केसाथ बाहर खाने का प्लान बनायेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को सोच समझकर कोई भी फैसला लेना चाहिए। आज आप कोई नया सामान खरीदने का मन बना सकते हैं। व्यापार में थोडा बदलाव लायेंगे। आज आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। आज किसी कन्या के पैर छूकर आशीर्वाद लें, आपकी मेहनत रंग लाएगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

सिंह राशि :

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। व्यापार में अनुकूल स्थितियां बनी रहेंगी। आज बड़ों का सपोर्ट आपको मिलेगा। आज बच्चों के साथ आप समय बिताएंगे। आज आपको वाहन सुख के योग बन रहे हैं। लवमेट आज एक दूसरे के भावनाओं की कद्र करेंगे। स्कंद माता को फूल अर्पित करें, मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

कन्या राशि :

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज आपका आर्थिक पक्ष मजबूत बनेगा। बिजनेस में कोई डील आज फाइनल होगी। आज नए क्लाइंट्स के साथ मीटिंग करेंगे। अविवाहितों के चल रहे रिश्ते की बात जल्द पक्की होगी। आप दोस्तों के साथ कुछ ख़ुशी के पल बितायेंगे। किसी के सहयोग से आपको लाभ होगा। मां दुर्गा की उपासना करें, आपके आय में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 5

तुला राशि :

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज सोची हुई कार्य योजनाओं को पूर्ण करने मे सफलता मिलेगी। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना अच्छा रहेगा। उच्च अधिकारियों द्वारा आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। दुर्गा जी की आरती करें, आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

वृश्चिक राशि :

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज का दिन आनंद से भरा रहेगा, आप जिंदगी को पूरी तरह जिएंगे। इस राशि के प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को समझदारी से तैयारी करनी चाहिए। माता पिता की जिम्मेदारियों को उठाने का पूर्ण प्रयास करेंगे। माता के सामने घी का दीपक जलाएं, जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 9

धनु राशि :

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। कोई पुराना मित्र आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है, आप उसे निराश नहीं करेंगे अपनी सामर्थ्य अनुसार सहायता करेंगे। सफलता की नयी किरण दिखाई देगी। काफी समय से वाहन लेने का मन बना रहे हैं तो आज वाहन लेने में समय आपका साथ देगा। दुर्गा स्त्रोत का पाठ करें, स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 1

मकर राशि :

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। आज आप कोई मशीनरी खरीदने का मन बना सकते हैं। परिवार के सदस्यों में प्रेमभाव बढ़ेगा। लवमेट को मनचाहा उपहार मिलेगा। आर्ट्स के छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। स्कंदमाता को मीठे का भोग लगाएं, किस्मत का साथ मिलता रहेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 9

कुंभ राशि :

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। पुत्र पक्ष से सहयोग मिलेगा, रिश्ते में मिठास बढ़ेगी। इस राशि के लोगों का प्रोजेक्ट जल्द पूरा हो जाएगा, लोग आपके कार्य से खुश होंगे। आज आपको प्रमोशन से जुड़ी खबर मिल सकती है। जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर बनेगा। परिवार के साथ माता दुर्गा की पूजा करें, जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

मीन राशि :

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज किसी मेहमान के आने से उनके सत्कार की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। आज आपको आय के नए साधन मिलेंगे। सिविल इंजीनियर्स का आज कोई पहले का प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा। आज आपकी सकारात्मक सोच कार्यों में सहयोग करेगी। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, आपके सभी रूके हुए काम बनेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

*****************************

 

प्रियंका गांधी ने चुनावी जनसभा में केंद्र पर बोला जमकर हमला

रामनगर  13 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला।

रामनगर के पीएनजी राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि उत्तराखंड से मेरे परिवार का एक पुराना रिश्ता है।

जिस जगह से बचपन की मीठी-मीठी यादें जुड़ी हुई होती है, वहां से हमेशा खास रिश्ता होता है। मेरे पिताजी भी देहरादून में पढ़े, मेरे भाई साहब भी देहरादून में पढ़े, मेरे बेटे ने भी पांच साल देहरादून में पढ़ा।

मैं भी दो साल के लिए देहरादून में पढ़ी और आपके इस प्रदेश में भी काफी घूमने का मौका मिला। यहां रामनगर के साथ तो बहुत खास रिश्ता है।

उन्होंने आगे कहा कि मैंने उत्तराखंड में पीएम मोदी के चुनावी संबोधन को सुना। वह भाषण दो साल पहले जैसा था। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है। पिछले साल वहां भयानक आपदा आई थी।

उस आपदा में कांग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता सभी राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए थे। मुख्यमंत्री खुद दौरा कर रहे थे। लेकिन, भाजपा ने कोई मदद नहीं की। केंद्र सरकार ने आज तक कोई राहत नहीं दी, क्योंकि, उनके लिए हिमाचल प्रदेश सिर्फ चुनाव तक ही देव भूमि था। उसके बाद कुछ नहीं था।

उन्होंने कहा कि आप लोग अपने बच्चों को सेना में भेजते हैं। मैं शहादत को जानती हूं, त्याग को जानती हूं। मैंने अपने पिता की लाश देखी थी। प्रधानमंत्री क्या जानें शहादत किसे कहते हैं, त्याग क्या होता है?

प्रियंका गांधी ने महिला सुरक्षा पर भी मोदी सरकार और भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा की बात प्रधानमंत्री मोदी करते हैं। प्रदेश की बेटी अंकिता भंडारी पर क्यों कुछ नहीं बोलते हैं? हाथरस पर क्यों नहीं बोलते है? उन्नाव पर क्यों नहीं बोतले हैं? इस सबके दोषियों पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं होती है?

उन्होंने आगे कहा कि युवा आज बेरोजगार बैठे हुए हैं। जो नौजवान सेना में जाने की सोच रहे थे, तैयारी कर रहे थे। आपने अग्निवीर योजना लाकर उनका सपना ही तोड़ दिया। किसान खेती में अपना खून-पसीना बहा रहा है, कुछ कमा नहीं पा रहा है। ये हमें कितना भी कुछ कहें, ये हमारी देश के प्रति श्रद्धा को नहीं समझ सकते हैं।

*************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

 

इस दंपत्ति ने लिया संन्यासी बनने का फैसला

दान कर दी 200 करोड़ की संपत्ति, अब भीख मांग भरेंगे पेट

साबरकांठा 13 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : गुजरात के एक बिजनेसमैन और उनकी पत्नी ने अपनी 200 करोड़ की संपत्ति त्याग कर संन्यासी बनने का फैसला लिया है। ये दंपत्ति साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर का रहने वाला है। इन बिजनेसमैन का नाम भावेश भाई भंडारी बताया जा रहा है।

उनके पास 200 करोड़ से ज्यादी की सपंत्ति बताई ज रही है जिसे अब उन्होंने दान में दे दिया है और सांसारिक मोह का त्याग कर संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। भावेश भाई भंडारी का जन्म गुजरात के संपन्न परिवार में हुआ।

सोशल मीडिया पर हर कोई इसके बारे में जानकर हैरान है। मोह-माया और ऐशो-आराम की जिंदगी छोड़कर अब ये दंपति सन्यासी की जिंदगी बिताएंगे।

भावेश भाई भंडारी के परिवार का हमेशा से जैन समाज की ओर झुकाव रहा है। अक्सर इनके परिवार की मुलाकात दीक्षार्थियों और गुरुजनों से होती रहती थी। भावेश भाई और उनकी पत्नी ने जैन समाज में दीक्षा ली है।

अब दीक्षा लेने के बाद ये अपना बाकी का जीवन भिक्षा मांगकर गुजारा करेंगे। इतना ही नहीं इनको पंखा, एसी, मोबाइल फोन जैसी सारी सुख-सुविधाएं भी त्यागनी पड़ेगी। इतना ही नहीं अब इन्हें पूरे भारत में भी नंगे पांव घूमना होगा।

भावेश भाई और उनकी पत्नी से पहले साल 2022 में उनके 16 साल के बेटे और 19 साल की बेटी ने भी जैन समाज में दीक्षा ली है। दोनों भाई-बहनों ने संयमित जीवन जीने का फैसला किया है। अपने बेटा और बेटी से प्रेरित होकर भावेश भाई और उनकी पत्नी ने सन्यासी बनने का फैसला कर लिया है।

संन्यासी बनने जा रहे भावेश भाई भंडारी और उनकी पत्नी की साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई थी। ये यात्रा लगभग 4 किलोमीटर लंबी थी।

इसी शोभा यात्रा में भावेश भाई ने अपनी सारी संपति 200 करोड़ रुपये दान में दे दी है। उन्होंने अचानक दीक्षार्थी बनने का फैसला किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक 22 अप्रैल को हिम्मतनगर रिवर फ्रंट पर भावेश भाई और उनकी पत्नी समेत 35 लोग संयमित जीवन जीने का संकल्प लेने वाले हैं।

*****************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

Airforce को मिलेंगे 97 स्वदेशी लड़ाकू विमान

रक्षा मंत्रालय ने खरीद के लिए टेंडर को मंजूरी दी

नई दिल्ली 13 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : Ministry of Defence ने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके 1ए की खरीद के लिए टेंडर जारी किया है। इन विमानों का निर्माण हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा भारतीय वायुसेना के लिए किया जाएगा। ऐसे 97 हल्के लड़ाकू विमानों की खरीद की जानी है।

इसकी अनुमानित लागत लगभग 67 हजार करोड़ रुपए है। लगभग चार महीने पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद के तेजस एमके 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी। अब इसके टेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई है।

करीब तीन साल पहले भी भारतीय वायुसेना ने फरवरी 2021 में 48 हजार करोड़ रुपये में 83 एमके 1ए लड़ाकू विमानों का ऑर्डर दिया था। कुछ दिनों पहले 28 मार्च को पहले तेजस एमके 1ए विमान ने बेंगलुरु में एचएएल की से अपनी पहली उड़ान भरी थी। यह सभी 83 लड़ाकू विमान 2028 तक वायुसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 30 नवंबर 2023 को रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने 2.23 लाख करोड़ रुपये की राशि के विभिन्न पूंजीगत अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) के संबंध में अपनी मंजूरी दी थी।

इन प्रस्तावो में 2.20 लाख करोड़ रुपये (कुल एओएन राशि का 98 प्रतिशत) की राशि घरेलू उद्योगों से जुटाई जाएगी। इससे ‘आत्मनिर्भरता’ के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में भारतीय रक्षा उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा।

डीएसी ने भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना के लिए लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलसीएच) और हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से आईएएफ के लिए लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) एमके 1ए की खरीद के लिए (इंडियन-आईडीडीएम) के तहत एओएन प्रदान किया था।

एचएएल से स्वदेशी तौर पर सुखोई-30 एमकेआई विमान के उन्नयन के लिए भी डीएसी ने एओएन प्रदान किया है।

जहां इन उपकरणों की खरीद से भारतीय वायुसेना को भारी ताकत मिलेगी, वहीं घरेलू रक्षा उद्योगों की क्षमता भी इस अधिग्रहण से नई ऊंचाई पर पहुंचेगी। इससे विदेशी मूल के उपकरण निर्माताओं (ओईएम) पर निर्भरता भी काफी सीमा तक कम हो जाएगी।

इसके अलावा, स्वदेशीकरण को अधिकतम करने के लिए, डीएसी ने रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) 2020 में एक बड़े संशोधन को अपनी मंजूरी दे दी है।

यह निर्णय लिया गया है कि अब से, खरीद के मामलों की सभी श्रेणियों में, न्यूनतम 50 प्रतिशत खरीदारी सामग्री, घटक और सॉफ्टवेयर के रूप में स्वदेशी घटक की होगी जो भारत में निर्मित होंगे।

****************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

RJD ने जारी किया घोषणा पत्र, 500 में गैस सिलेंडर

1 करोड़ नौकरी; महिलाओं को 1 लाख रुपए का वादा

पटना 13 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार सुबह अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा पत्र जारी किया है।

राजद ने इसे घोषणा पत्र की जगह परिवर्तन पत्र नाम दिया है। परिवर्तन पत्र जारी किए जाने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ जगदानंद सिंह और राजद के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

लालू यादव की पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जॉब और महिलाओं पर फोकस किया है। तेजस्वी यादव ने 24 घोषणा की है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर केंद्र में इ़ंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो हम लोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे।

स्पेशल पैकेज अलग से दिया जाएगा। महंगाई को कम करते हुए 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन से हम गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये देंगे और 200 यूनिट बिजली फ्री देंगे।

तेजस्वी यादव ने कहा कि आने वाले 15 अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएंगे। सरकार बनने पर इसी 15 अगस्त से 30 लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी।

70 लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी। पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

घोषणा पत्र जारी करने से पहले तेजस्वी यादव ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी ने कहा कि मैं लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के बारे में बोल रहा हूं.

लेकिन प्रधानमंत्री जनमुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है। 10 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए? इन पर नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते है। बिहार की जनता समझदार है।

*****************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

शीर्ष गेमर्स के साथ पीएम के मुलाकात का वीडियो आज होगा जारी

नई दिल्ली 13 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  : Prime Minister Narendra Modi और देश के सात प्रमुख गेमर्स की हाल ही मेें हुई मुलाकात का एक वीडियो आज जारी होगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में देश के शीर्ष गेमर्स अनिमेश अग्रवाल, नमन माथुर, पायल धारे, गणेश गंगाधर, तीर्थ मेहता, मिथिलेश पाटणकर और अंशू बिष्ट से मुलाकात की थी।

इस दौरान पीएम ने कुछ वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम्स पर भी हाथ आजमाया था। पीएम मोदी ने गेमिंग खिलाड़ियों के साथ गेमिंग उद्योग के मुद्दों पर चर्चा की थी।

********************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का PM मोदी पर पलटवार

बोले- मेरी पार्टी आपकी डिग्री की तरह नहीं…

मुंबई 13 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  : Lok Sabha Elections के चलते वार पलटवार की राजनीति चरम पर है। सरकार और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी के एक बयान को लेकर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पलटवार किया है।

दरअसल, पीएम मोदी ने हाल ही में उद्धव की पार्टी को “फर्जी” करार दिया था, जिसपर उन्होंने पलटवार किया। ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी ”आपकी डिग्री” जैसी नहीं है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी की स्थापना बाल ठाकरे ने लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी। उद्धव ने कहा कि शिवसेना की स्थापना बाल ठाकरे ने भूमिपुत्रों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए की थी, उसको अब नकली कहा जा रहा है। उद्धव ने कहा कि ये उनकी डिग्री नहीं है, जिसे फर्जी कहा जाए।

बता दें कि पीएम ने सोमवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि इंडी गठबंधन के सहयोगी डीएमके सनातन को खत्म करने और सनातन धर्म को मलेरिया और डेंगू से जोड़ने की बात कर रही है और कांग्रेस और नकली शिवसेना उन्हीं लोगों को महाराष्ट्र में रैलियों के लिए बुला रही है।

इस बीच, अमित शाह ने गुरुवार को कहा, “राहुल गांधी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में तीन पार्टियां एकजुट हो गई हैं। एक नकली शिवसेना, एक नकली एनसीपी, आधी कांग्रेस। हमारे गुजरात में एक मुहावरा है, ‘तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा’।

**************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

13.04.04.2024 (एजेंसी) –  विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म दो और दो प्यार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है।इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।इससे पहले अब निर्माताओं ने दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी कर दिया है, जिसे विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है।

ता रा ता रा ता के बोल ट्रिना मुखर्जी ने लिखे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है।समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं।

बॉक्स ऑफिस पर दो और दो प्यार का सामना फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से होना वाला है।एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 भी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।विद्या ने कैप्शन में लिखा, तैयार हो जाइए, क्योंकि यह दो और दो प्यार के साथ मनोरंजन और रोमांस को दोगुना करने का समय है।

वहीं फिल्म की बात करें तो दो और दो प्यार शादीशुदा जोड़ों पर केंद्रित एक रोमांटिक कॉमेडी है।वहीं सितारों की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो विद्या बालन को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर फिल्म नियत में देखा गया था।

वहीं अब वे कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं। दूसरी ओर इलियाना डिक्रूज आखिरी बार तेरा क्या होगा लवली में सह-कलाकार रणदीप हुडा के साथ दिखाई दी थीं। वहीं प्रतीक गांधी हाल ही में कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नजर आए थे।

***************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदा देने वाला है। आज ऑफिस के किसी कार्य में सीनियर्स की मदद से आपको थोड़ी राहत मिलेगी। आज घर में बच्चों के साथ आपका अच्छा टाइम बितेगा। माता पिता बच्चो को कोई अच्छी सलाह भी दे सकते हैं। छात्रो को आज ऑनलाईन कुछ नया सीखने को मिलेगा। आज आपके पास बिजनेस को आगे बढ़ाने का अच्छा मौका है। मां दुर्गा को पान का पत्ता चढ़ाएं, आपकी परिवारिक परेशानियां दूर होंगी।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 2

वृष राशि-

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। इस राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन बहुत ही खास है। अपना समय शॉपिंग में बिता सकती हैं। नौकरी की तलाश कर रहे लोगो को आज किसी मल्टी नेशनल कम्पनी से कॉल आ सकती है। दांपत्य जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी। कॉम्पटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को तैयारी जारी रखनी चाहिए। दोस्तों की सलाह आज आपके बहुत काम आयेगी। मां कूष्मांडा को इलायची अर्पित करें, जीवन में खुशियों की प्राप्ती होगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

मिथुन राशि-

आज आपका दिन शानदार रहेगा। व्यापार को बढ़ाने के लिए आप कोई नया प्लान बनायेंगे। किसी बुजुर्ग महिला की सेवा का अवसर मिलेगा इसे आप सौभाग्य के रूप में समझे। आज आपके ज्यादातर सोचे हुए कामों पूरे हो जाएंगे। छात्र कोशिश करते रहे, सफलता के योग बने हुये है। अपनी स्थिति और योग्यता के हिसाब से ही काम करें। मां दुर्गा को इलायची चढाए, आपकी मेहनत रंग लाएगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 4

कर्क राशि-

आज आपका दिन ठीक रहने वाला है। आप परिवार के साथ समय बिताएंगे। घर में खुशी का महौल बना रहेगा। आपकी कड़ी मेहनत से लोग प्रभावित होंगे और आपका अनुसरण करेंगे। आज आप ऑफिस के किसी काम में उलझे रहेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स कॉलेज में कुछ नया सीखेंगे और पढ़ाई की तरफ झुकाव बढ़ेगा। रोज की अपेक्षा आज व्यापार में अच्छा मुनाफा होगा। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य फिट रखने के लिए ताजे फल खायें। मां कूष्मांडा को फूल अर्पित करें, स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 3

सिंह राशि-

आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है समाज हित में किये गये कामों की तारीफ़ हो सकती है। आज आपको उच्चाधिकारी के सामने बात रखने पर.. पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिलेगा। आज रोजगार में नई उपलब्धि मिलने के योग हैं। बिजनेस में आपको फायदा हो सकता है। घरेलू जरूरत की चीजों की खरीददारी करेंगे। किसी खास व्यक्ति का सहयोग आपको मिलेगा। मां दुर्गा की आरती करें, आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 5

कन्या राशि-

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आपको मेहनत का फल जरूर मिलेगा। कई दिनों से चल रहीं कड़ी मेहनत आज आपको सफल बना सकती है। आज आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है जिन्हे आप बखूबी निभाएंगे। आज किसी काम को पूरा करने के लिए आस-पास के कई लोग आपको सलाह देगें। जीवनसाथी पर भरोसा बनायें रखें, रिश्ते मजबूत होंगे। सेहत के लिहाज से आप ठीक रहेंगे। पारिवारिक समस्या दूर होगी, घर में खुशहाली बनी रहेगी। मां कूष्मांडा के आगें माथा टेके, करोबार में बरकत होगी।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 2

तुला राशि-

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आज कोई बुजुर्ग या वरिष्ठ व्यक्ति आपको सही सलाह दे सकता है। आज आपको पुरानी बातें याद आ सकती हैं। आज व्यापारिक मामलों में आपकी व्यस्तता बढ़ेगी। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी। अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढऩे की प्रेरणा आपको मिलेगी। किसी दूसरों की नक़ल न करें अपने आप पर विश्वास करें। मां कूष्मांडा के सामने घी का दीपक जलाएं, जीवन में दूसरे लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 9

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। इस राशि की महिलाएं जो घर पर ही कोई बिजनेस करने की सोच रही है उनके लिए आज का दिन अच्छा है। किसी भी काम को करने में जल्दबाजी न करें ,अन्यथा वह कामदोबारा करना पड़ सकता है। अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय ईश्वर की आराधना के लिए निकालें मन शांत रहेगा। आज आप अपने व्यवहार को निखारने की कोशिश करेंगे। मां दुर्गा का ध्यान करें सेहत अच्छी बनी रहेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 1

धनु राशि-

आज आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। अगर आप नयी जमीन लेने का प्लान बना रहे हैं तो घर के बड़ों की राय जरूर लें। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन संतोषजनक रहेगा कुछ नया सीखने को मिलेगा। लवमेट अपने मन की बात शेयर करेंगे। इससे रिश्तों में मधुरता बनेगी। शाम को परिवार के साथ किसी जरूरी मामले पर बात होगी जहां आप खुलकर अपनी राय रखेंगे। आप किसी नई तकनीक को सीखने की कोशिश करेंगे। मां कूष्मांडा को मीठे का भोग लगाएं, आपको किस्मत का सहयोग मिलेगा।

शुभ रंग- काला

शुभ अंक- 9

मकर राशि-

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज आपको अपनी सोच सकारात्मक बनाये रखने की आवश्यकता है। इस राशि के स्टूडेंट आज अपनी पढ़ाई को लेकर उत्साहित होंगे और ज्यादा समय पढ़ाई में बीतेगा, यह देखकर आपके घर को खुशी होगी। इस राशि के टैक्सटाइल व्यापारी वर्ग को आज अचानक कोई बड़ा फायदा हो सकता है। आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बनेगा। मां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाए, समाज में आपका सम्मान बढ़ेगा।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। ऑफिस में कार्यशीलता के लिए आपको सम्मानित किया जा सकता है। आज आपके तय किए काम समय से पूरे होते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ काम वक्त से पहले पूरे होने से प्रसन्नता होगी। दोस्ती में चल रही अनबन को ख़त्म करने के लिए आप हाथ बढ़ा सकते हैं। आज आपको कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। आपकी सकारात्मक सोच आपको लाभ दिलायेगी। मां दुर्गा को लौंग अर्पित करें, आपके सभी रूके हुए काम बनेंगे।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 6

मीन राशि-

आज आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। आज आप धार्मिक कार्यों में रूचि लेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला है। माता पिता से आशीर्वाद लेने से आपकी सभी परेशानियों का हल मिलेगा। आज आपकी सेहत अच्छी रहेगी। साथ ही किसी धार्मिक आयोजन का हिस्सा भी बनेंगे। जीवनसाथी के साथ आज आप कहीं घूमने जाएंगे। मां कूष्मांडा के आगें हाथ जोडें, रूकें हुए काम पूरें होंगे।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

*******************************

 

उदित राज कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल मैनेजमेंट का महत्व समझाया

मैनिफेस्टो से लोगों को प्रेरित करने का दिया सुझाव

नई दिल्ली , 12 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। पूर्व सांसद डॉ. उदित राज ने शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम दिल्ली लोक सभा क्षेत्र के रॉक फील्ड स्कूल समीप रोहिणी सेक्टर-16, पाकेट ए के बंसल भवन में और बुध विहार फेज-1 में  कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल मैनेजमेंट के महत्व को समझाने के लिए शिरकत की।

कांग्रेस गारंटी कार्ड के वितरण और लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए जिला अध्यक्ष रोहिणी विशाल मान ने बंसल भवन में बैठक आयोजित की थी। डॉ. उदित राज ने इस बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनाव में बूथ लेवल मैनेजमेंट के महत्व के बारे में समझाया।

वहीं मैनिफेस्टो(कांग्रेस का गांरटी कार्ड) के वितरण को लेकर अपने सुझाव सांझा किए। इस बैठक के दौरान डॉ. उदित राज ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को बताया कि कांग्रेस का मैनिफेस्टो  SC/ST/OBC/Minorities एवं धर्मनिरपेक्ष जनता की ज़रूरत और अधिकार की बात करता है। उदित राज ने कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में 5 न्याय एवं 25 गारंटी के माध्यम से सबके उत्थान की बात कहीं गई है।

लोगों को इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए कार्यकताओं को मेहनत करने की जरूरत है। उन्हें आगे आकर अपने क्षेत्र में इसका प्रचार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता को बूथ लेवल मैनेजमेंट को समझने की जरूरत है।

बूथ स्तर पर मैनेजमेंट ठीक प्रकार से किया जाएगा तो उसका फायदा पूरे क्षेत्र को प्राप्त होगा।  उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने बूथ के हिसाब से कांग्रेस के गांरटी कार्ड को लोगों तक ले जाने का सुझाव दिया। वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता शम्भू दयाल शर्मा के बुध विहार फेज-1 के आवास पर पहुंच उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट को लेकर चुनावी मंत्रणा की।

उन्होंने शंभू दयाल शर्मा जी से इस क्षेत्र के लोगों को अपने पक्ष में लाने के लिए कार्यकर्ताओं को सहयोग करने का अनुरोध किया। ताकि कांग्रेस को उत्तर-पश्चिम दिल्ली की सीट पर जीत हासिल हो सके।

******************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

 

SP प्रमुख अखिलेश यादव का जितिन प्रसाद पर बड़ा हमला

पीलीभीत के नाम से भाजपा नेताओं का चेहरा पीला

पीलीभीत 12 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । पीलीभीत से सपा प्रत्याशी भगवत सरन गंगवार के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

पीलीभीत के पूरनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा क‍ि यहां देश के बड़े नेता आकर अपनी बात कह चुके हैं। पीलीभीत का नाम सुनते ही भाजपा नेताओं का चेहरा पीला हो रहा है।

लखनऊ वाले तो घबराए हुए हैं, क्योंकि, यहां की जनता ने इस बार मन बना लिया है कि सपा के उम्मीदवार को भारी बहुमत से जीत दिलाना है।

पीलीभीत का चुनाव पहले चरण में है और हम लोग पहले चरण में ही जीत की खुशखबरी सुनाने जा रहे हैं।

पीलीभीत से बीजेपी प्रत्याशी जितिन प्रसाद पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने उन पर ट्रांसफर-पोस्टिंग में घोटाले का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव बाद मंत्री जी पता नहीं कहां चले जाएंगे।

भाजपा प्रत्याशी कौन सा पीलीभीत बनाना चाहते हैं। ये कई दल घूम आए हैं। इनका मामला जिस दल में सेट हो जाता है, उसी दल में चले जाते हैं।

इशारों-इशारों में जितिन प्रसाद पर करारा हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यहां कोई नया प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए हैं, जो कह रहे हैं कि हमें पहले पता होता कि यहां से चुनाव लड़ना है तो पीलीभीत को मुंबई बना देता।

हम कहते हैं कि इसको मुंबई मत बनाओ। मुंबई आर्थिक राजधानी है।

उन्होंने आगे कहा कि जो किसानों पर थार चढ़ा रहे हैं, उन्हें सरकार ने सम्मान दिया। थार से किसानों का आंदोलन रौंदा गया।

वरुण गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि जो किसान आंदोलन की बात कर रहे थे, उन्हें बीते दिनों पीएम मोदी की रैली में मंच पर जगह नहीं मिली।

****************************

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

केरल में कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

पनूर बम धमाके की CBI जांच की मांग

तिरुवनंतपुरम 12 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । केरल में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिख कर पनूर में हुए बम विस्फोट की सीबीआई जांच की मांग की।

पनूर कोझिकोड जिले के वडकारा लोकसभा में आता है। यह विस्फोट 5 अप्रैल को हुआ था और इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे।

केरल कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एमएम हसन ने सीईसी को लिखे अपने पत्र में मामले में संदेह जताया है।

हसन ने अपने पत्र में लिखा, “हमारी रिपोर्ट के अनुसार मामले में चार सीपीआई (एम) और डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और विस्फोट के बाद एक सीपीआई (एम) कार्यकर्ता की मौत हो गई। इसके बाद राजनीतिक हिंसा भड़क उठी जो सीधे तौर पर विस्फोट से जुड़ी है।”

“मुख्यमंत्री ने इस प्रकरण को बहुत हल्के में लिया है। सीपीआई (एम) द्वारा किए गए दावों का खंडन करते हुए पुलिस रिपोर्ट में कहा गया है कि ये बम लोकसभा चुनाव को देखते हुए बनाए गए थे।

“हमें संदेह है कि मतदान के दिन लोगों को डराने और कांग्रेस समर्थकों को निशाना बनाने के लिए बम का इस्तेमाल किया जाना था। इसलिए हम मांग करते हैं कि इसकी जांच किसी केंद्रीय एजेंसी, विशेषकर सीबीआई से कराई जानी चाहिए।”

इससे पहले, सीपीआई (एम) के राज्य सचिव, एमवी गोविंदन ने कहा था कि पार्टी और उसके समर्थकों की कोई भूमिका नहीं है और डीवाईएफआई (पार्टी की युवा शाखा) सीपीआई (एम) का फीडर संगठन नहीं है।

***************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

ईरान और इजराइल न जाएं भारतीय, मोदी सरकार ने जारी की एडवाइजरी

नई दिल्ली ,12 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। भारत ने नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए भारतीय नागरिकों को ईरान और इजराइल न जाने की सलाह दी है।

मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में मौजूद भारतीयों से अनुरोध किया है कि वे भारतीय दूतावास के साथ संपर्क में रहें और अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। विदेश मंत्रालय ने आज इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी।

यह एडवाइजरी उन रिपोर्ट्स के बीच जारी की गई है जिनमें कहा जा रहा है कि ईरान अगले 48 घंटों के भीतर इजरायल पर हमला कर सकता है।

वहीं, दूसरी तरफ, अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने दावा किया है कि ईरान अगले दो दिन में इजराइल पर हमला कर सकता है। ङ्खस्छ्व ने शुक्रवार को अमेरिकी इंटेलिजेंस के हवाले से ये जानकारी दी है।

रिपोर्ट में ईरानी अधिकारी के हवाले से बताया है कि ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खामेनेई से हमले का प्लान साझा किया गया है। वो इसके मुमकिन असर का आंकलन कर रहे हैं। हालांकि, अधिकारी ने ये भी कहा है कि अभी फैसला फाइनल नहीं किया है।

**************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

शराब घोटाले में बीआरएस एमएलसी के. कविता को बड़ा झटका

कोर्ट ने सीबीआई को दी 3 दिनों की रिमांड

नई दिल्ली ,12 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब नीति से जुड़े एक मामले में शुक्रवार को बीआरएस एमएलसी के. कविता को तीन दिन के लिए 15 अप्रैल तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

राउज़ एवेन्यू कोर्ट की जज कावेरी बावेजा ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आदेश सुनाया। सीबीआई ने कविता को गुरुवार को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था और शुक्रवार को पांच दिन की हिरासत मांगी, लेकिन अदालत ने तीन दिन की ही हिरासत मंजूर की।

सीबीआई ने कहा कि जांच से पता चला है कि दक्षिण भारत के एक शराब व्यापारी ने 2021-22 के उत्पाद शुल्क नीति के तहत समर्थन मांगने के लिए 16 मार्च, 2021 को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की थी।

केजरीवाल ने कथित तौर पर समर्थन का आश्वासन दिया और कहा था कि आम आदमी पार्टी को फंडिंग के लिए कविता उनसे संपर्क करेंगी।

सीबीआई ने दावा किया है, कविता ने 19 मार्च को व्यापारी को फोन किया और 20 मार्च को हैदराबाद में उनसे मुलाकात की, जहां उन्होंने शराब नीति पर केजरीवाल की टीम के साथ संपर्क का हवाला दिया।

सीबीआई की जांच में पता चला कि उनके सीए बुची बाबू के मोबाइल से चैट से मेसर्स इंडोस्पिरिट में उनकी संलिप्तता का संकेत मिलता है। अन्य साझेदारों में राघव मगुंटा और आरोपी समीर महेंद्रू शामिल थे।

इसने कहा, ब्लैकलिस्टिंग और गुटबंदी के आरोप के बावजूद, मनीष सिसोदिया के दबाव में मेसर्स इंडोस्पिरिट को एल-1 लाइसेंस दिया गया। इसके अलावा, विजय नायर के प्रभाव में मेसर्स इंडोस्पिरिट्स मेसर्स पेरनोड रिकार्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के लिए थोक व्यापारी बन गया, जिसकी दिल्ली में 35 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

सीबीआई ने आगे कहा है कि जांच से पता चला है कि जून-जुलाई 2021 में, कविता ने शरत चंद्र रेड्डी पर तेलंगाना में कृषि भूमि के लिए बिक्री समझौते को लेकर दबाव डाला, बावजूद इसके कि उन्हें जमीन के बारे में जानकारी नहीं थी।

कविता ने जोर देकर कहा कि उन्होंने जमीन के लिए 14 करोड़ रुपये का भुगतान किया और अरबिंदो समूह की कंपनी माहिरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से बिक्री की सुविधा प्रदान की।

भुगतान बैंक लेनदेन के माध्यम से किया गया – जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में 7 करोड़ रुपये और नवंबर 2021 के मध्य में फिर से 7 करोड़ रुपये।

सीबीआई ने हिरासत के लिए अपनी याचिका में कहा, कविता को इस मामले में हिरासत में पूछताछ करने के लिए गिरफ्तार करना जरूरी था ताकि उन्हें सबूतों और गवाहों के साथ सामना कराया जा सके और शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन के संबंध में रची गई बड़ी साजिश का पता लगाया जा सके।

***************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

धोती-कुर्ता में पुलिसकर्मी करेंगे मंदिर परिसर की सुरक्षा

काशी विश्वनाथ धाम में

वाराणसी 11 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । उत्तर प्रदेश स्थित काशी विश्वनाथ धाम परिसर में पुलिसकर्मी अब भक्तों की तरह ही धोती-कुर्ता पहनकर मंदिर परिसर की सुरक्षा करेंगे।

हालांकि, ऐसा ही प्रयोग आज से कुछ साल पहले 2018 में किया गया था।

मंदिर अधिकारियों के मुताबिक, पुरुष सुरक्षाकर्मी भक्तों की तरह भेष धारण करने के लिए धोती कुर्ता पहनेंगे, जबकि महिला सुरक्षाकर्मी सलवार कुर्ता पहनेंगे।

हालांकि, इस विशेष पोशाक को धारण करने से पहले इन सुरक्षाकर्मियों को तीन दिन का प्रशिक्षण लेना होगा कि आखिर कैसे मंदिर में आने वाले भक्तों से संवाद स्थापित किया जाए।

यह कदम भक्तों के अनुभव को सुखद बनाने के मकसद से उठाया गया है, ताकि उनके अंदर सुरक्षाकर्मियों की पोशाक से जुड़ी नकारात्मक धारणा को खत्म किया जा सके।

इसके अलावा, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ‘नो टच’ पॉलिसी भी लागू की गई है।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से पुलिस उनके साथ व्यवहार करती है, उससे उन्हें ऐसा कभी नहीं लगा कि उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि भक्त मंदिर के पुजारियों के समान कार्यों को अधिक स्वीकार कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “आमतौर पर इस तरह की समस्याएं तब होती हैं, जब भगवान के दर्शन करने के लिए भक्त कतारों में लगते हैं। कई बार लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिसकी वजह से वह परेशान हो जाते हैं, लिहाजा इस समस्या का समाधान करने और पुलिस की छवि को मित्रवत बनाने के मकसद से खाकी फ्री नीति अख्तियार की गई है।”

अग्रवाल ने आगे कहा कि वो पुलिस की छवि सुधारने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि मंदिर दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का अनुभव सुखद हो।

उन्होंने कहा कि आमतौर पर पुलिस बिना शारीरिक स्पर्श किए भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास करते हैं, जो कि बतौर श्रद्धालु हमारे लिए एक सुखद अनुभव है।

***************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

बीजेपी में शामिल हुए दो बीजेडी विधायक अयोग्य घोषित

भुवनेश्वर ,11 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष प्रमिला मलिक ने सत्तारूढ़ बीजू जनता दल छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले विधायक अरबिंद धाली और प्रेमानंद नायक की सदस्यता समाप्त कर दी है।

भुवनेश्वर लोकसभा क्षेत्र के जयदेव विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित धाली और क्योंझर लोकसभा क्षेत्र के तहत तेलकोई विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व मंत्री नायक मार्च 2024 में बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे।

उनकी अयोग्यता 18 मार्च को जगतसिंहपुर के विधायक प्रशांत कुमार मुदुली द्वारा दायर एक याचिका पर आई, जिसमें मांग की गई थी कि संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत उनकी सदस्यता समाप्त कर दी जाए।

न तो नायक और न ही धाली ने याचिका पर अपनी प्रतिक्रिया दी और न ही अपना पक्ष रखने के लिए अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित हुए। इसके बाद, अध्यक्ष ने धाली और नायक दोनों को अयोग्य घोषित कर दिया और कहा कि अब वो विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे।

***************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

प्रफुल्ल पटेल के दावों पर जयंत पाटिल ने कहा

उन्होंने कोशिश की लेकिन फेल हो गए

मुंबई 12 April,  (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार को अपनी तरफ करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।

पाटिल ने कहा कि शरद पवार ने अपनी विचारधारा और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया और इसलिए वह कभी भी भारतीय जनता पार्टी या सत्तारूढ़ महायुति का साथ नहीं देंगे।

पाटिल ने पूछा, “उन्होंने उन्हें (शरद पवार) ले जाने की बहुत कोशिश की। लेकिन वह हमेशा अपने वैचारिक सिद्धांतों पर स्पष्ट रहे हैं और कभी भी भाजपा का समर्थन नहीं करेंगे।”

भाजपा के इस दावे पर कि एनसीपी (सपा) ”नकली” है, पाटिल ने हंसते हुए कहा कि यह अजीब है कि पहले वे एक पार्टी को तोड़ते हैं और फिर मूल पार्टी को नकली बताते हैं, जैसा कि उन्होंने (अविभाजित) शिवसेना के साथ किया था जो विभाजित हो गई।

उसके बाद (अविभाजित) एनसीपी जुलाई 2023 में टूट गई।

इस संदर्भ में, उन्होंने (सत्तारूढ़) शिवसेना सांसद गजानंद कीर्तिकर के बयानों का हवाला दिया कि पार्टी क्यों टूटी, और कहा कि लोगों को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

पाटिल का बयान एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के उस दावे के बाद आया है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि जुलाई 2023 में शरद पवार अपने भतीजे अजीत पवार के सत्तारूढ़ महायुति सरकार में शामिल होने के लिए पार्टी तोड़ने के बाद भाजपा को समर्थन देने के लिए “50 प्रतिशत” तैयार थे।

हालांकि, शरद पवार अंतिम समय में विचलित हो गए और ऐसा नहीं हो सका।

उन्होंने कहा कि जब अजित पवार ने 2 जुलाई, 2023 को डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, तो एक पखवाड़े बाद अलग हुए गुट के नेताओं ने मुंबई और पुणे में शरद पवार से मुलाकात की, लेकिन शरद आखिरी समय में अनिच्छुक थे।

शरद पवार, जयंत पाटिल, क्लाइड क्रेस्टो, महेश तापसे और अन्य सहित शीर्ष एनसीपी (सपा) नेताओं ने पटेल के बयानों को “सरासर झूठ” कहकर खारिज कर दिया और इसे प्रतिद्वंद्वी एनसीपी नेता द्वारा लोगों के मन में भ्रम पैदा करने का जानबूझकर किया गया प्रयास करार दिया।

पाटिल ने कहा, “एनसीपी (सपा) ने आगाह किया है कि राज्य के लोग इन सभी चीजों को बहुत करीब से देख रहे हैं और जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, पार्टी शरद पवार साहब के नेतृत्व में लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और “मतदाता बुद्धिमानी से चयन करेंगे।”

***************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में NIA को बड़ी सफलता

दोनों मुख्य आरोपी गिरफ्तार

बेंगलुरु 12 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसी एनआईए को बड़ी सफलता मिली है। सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट केस के दो आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है।

देर शाम तक जांच एजेंसी इसका खुलासा कर सकती है। एनआईए ने इन दोनों आरोपियों पर 10-10 लाख का इनाम घोषित कर रखा है।

एनआईए ने इस मामले में भगोड़े अदबुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाजेब को कोलकाता के पास से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक एनआईए ने खफिया जानकारी के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक मुसाविर हुसैन शाजिब वह शख्स है जिसने कैफे में आईईडी रखा था। अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून के चंगुल से भागने का मास्टरमाइंड है।

बताया जाता है कि दोनों आरोपी अपनी झूठी पहचान के आधार पर कोलकाता के पास छिपे हुए हुए थे। एनआईए ने खुफिया जानकारी के आधार पर दोनों के ठिकानों का पता लगाया और पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक इस यह सफलता केंद्रीय खुफिया एजेंसियों और पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल पुलिस के समन्वित प्रयासों से मिली है।

******************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

 

महंत श्री चेतन रामजी महाराज ने विदेशी धरती पर दिया योग और सनातन धर्म का संदेश..!

12.04.2024  –  श्री भक्ति गोपाल गौशाला एवं श्री भक्ति धाम आश्रम के महंत श्री चेतन रामजी महाराज पिछले 10 दिन से विदेशी धरती सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, फिलीपींस, मॉरीशस की धरती पर सनातन की अलख जगाते हुए योग साधना शिविर का आयोजन कर जन जागरूकता अभियान में लगे हुए हैं।

मॉरीशस में आयोजित एक कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए महंत श्री चेतन रामजी महाराज ने कहा “सभी सनातनी भक्तों को अपने आने वाली पीढ़ी को अध्यात्म से और सनातन संस्कृति से अवगत कराते रहना चाहिए। आज के दौर में नई पीढ़ी के बीच सनातन धर्म से जुड़ी शिक्षा का प्रचार प्रसार अति आवश्यक है।

भारतीय संतों का सत्संग और सनातन धर्म ही आपको कर्मपथ पर विचलित नहीं होने देगा एवं आपको कुमार्ग से सन्मार्ग की ओर प्रेरित करेगा।

विदित हो कि संत श्री चेतनराम जी महाराज ने बचपन से ही भक्ति और साधना का रुख अपना लिया था और 6 वर्ष उम्र से ही परम पिता परमेश्वर की भक्ति के प्रति समर्पित हो कर गो सेवा के प्रति अपना जीवन सर्वस्व अर्पण कर दिया.

अब जगह जगह भारत के कई राज्यों के अलावा भारत के बाहर विदेशी धरती पर भी भक्ति, गोसेवा, योग और सनातन धर्म का बिगुल बजा रहे हैं। रात दिन जागकर गांव – गांव शहर -शहर जाकर जनमानस के कल्याण के लिए वो तत्पर रहते हैं।

महंत श्री चेतन रामजी महाराज ने कहा कि भगवान हमें संत जीवन देता है तो उसके साथ जिम्मेदारी भी देता है जो जन कल्याण के लिए होती हैं और इस धरती पर जन्म लेने वाले सभी जीव परमात्मा का ही अंश हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कर्म करते हुए परमात्मा की भक्ति करना चाहिए।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

सलमान खान ने अपनी आगामी फिल्म सिकंदर का किया ऐलान

अगले साल की ईद पर होगी रिलीज!

12.04.2024 (एजेंसी) –  ईद के मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने ए.आर. मुरुगादोस द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म सिकंदर की घोषणा कर दी.

फिल्म की घोषणा के साथ-साथ एक्टर ने रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है. यह फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सलमान ने ट्विटर पर एक झलक शेयर की है, जिसमें सिकंदर के रूप में सलमान खान को देखा जा सकता है. फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत की गई है.

सलमान ने कैप्शन दिया: इस ईद बड़े मियां छोटे मियां और मैदान को देखो और अगली ईद सिकंदर से आकर मिलो… आप सभी को ईद मुबारक. यह पहली बार नहीं है जब सलमान ए.आर. मुरुगादोस के साथ काम कर रहे हैं.

दोनों ने पहले जय हो में साथ काम किया था. मुरुगादोस कथ्थी, धीना और स्टालिन जैसी कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 2008 में आमिर खान अभिनीत गजनी थी, जो इसी नाम की उनकी तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी.

उन्होंने विजय अभिनीत एक्शन थ्रिलर थुप्पकी का निर्देशन किया. उनके खाते में कई अन्य फिल्में हैं, जिनमें अक्षय कुमार की हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी और विजय-स्टारर सरकार शामिल हैं.

*****************************

Read this also :-

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी

Exit mobile version