पंजाब में AAP ने की 4 उम्मीदवारों की घोषणा

जालंधर से पवन कुमार टीनू को दिया टिकट

जालंधर 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पंजाब में आम आदमी पार्टी ने अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। जालंधर से आप ने पवन कुमार टिनू को टिकट दिया है जो एक दिन पहले की अकाली दल से आप में शामिल हुए हैं। देखें पूरी लिस्ट-

 

 

 

**************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

पंजाब में BJP ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

पूर्व अकाली मंत्री की IAS बहू परमपाल कौर को दिया टिकट

चंडीगढ़ 16 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : पंजाब में भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बठिंडा से पूर्व IAS अफसर परमपाल कौर सिद्धू, होशियारपुर से अनिता सोमप्रकाश और खडूर साहिब से मनजीत सिंह मन्ना को टिकट दिया गया है। इससे पहले 30 मार्च को भाजपा ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर थी। इसमें 6 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इनमें जालंधर से सुशील रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, पटियाला से परनीत कौर, फरीदकोट से हंसराज हंस, गुरदासपुर से दिनेश बब्बू और अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू का नाम शामिल था।

 

 

 

 

**********************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

लव सेक्स और धोखा 2 का गाना गुलाबी अंखियां जारी

जुबिन नौटियाल ने दी आवाज

16.04.2024  –  एकता कपूर की लव सेक्स और धोखा 2 से बेहद रोमांटिक गाना गुलाबी अंखियां रिलीज हो गया है. इस गाने में अभिनव सिंह और अनुषा शर्मा नजर आ रहे हैं. प्यार, रोमांस और एनर्जी से भरपूर ये गाना दर्शकों को अट्रैक्ट कर रहा है. इससे पहले लव सेक्स और धोखा 2 से कमसिन कली रिलीज हुआ था जिसे टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने गाया था.

चलिए अब फिल्म से नया सॉन्ग सुनाते हैं.लव सेक्स और धोखा 2 का गुलाबी अंखियां गाना एक रोमांटिक गाना है, जो यकीनन सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद आ सकता है. इस गाने में अभिनव सिंह और अनुषा शर्मा हैं. खास बात यह भी है कि अनुषा शर्मा इस गाने के साथ अपना डेब्यू कर रही हैं.

लव सेक्स और धोखा 2 की बात करें तो इसमें दर्शकों को तीन अलग-अलग कहानियां देखने को मिलेगी. जो इंटरनेट की दुनिया के अलग-अलग हकीकत से रूबरू कराती हैं. इसी कॉन्सेप्ट पर फिल्म का नया गाना भी जुड़ा हुआ है. अब देखना ये है कि ये सॉन्ग दर्शकों को कितना लुभा पाता है.

गुलाबी अंखियां को गाने वाले जुबिन नौटियाल हैं.जो इससे पहले कई सुपरहिट गाने दे चुके हैं. जबकि मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया है. बालाजी मोशन पिक्चर्स की एलएसडी2 को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है

**************************

Read this also :-

फिल्म कांगुवा का दमदार पोस्टर जारी

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी। आपकी पहले से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा, जिससे आपके मन में खुशी रहेगी। परिवार में धार्मिक काम की योजना बन सकती है। आप अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कुछ अच्छे बदलाव करने की कोशिश करेंगे। आप लम्बे समय तक स्वस्थ रहे इसके लिए आपको अच्छी डाइट लेनी चाहिए। आपके व्यवहार में कुछ अच्छे बदलाव आने से आपके कुछ नए दोस्त बन सकते हैं। आपको उनसे बात करके अच्छा लगेगा। देवी मां को बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं, आपका कॉन्फिडेंस बना रहेगा।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 1

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। कुछ दिनों से चल रही घरेलू समस्याएं आज खत्म होगी। राजनीति व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन फेवरेबल रहेगा। महिलाओं के लिए दिन शानदार रहेगा। बिजनेस मैन आज कोई जरुरी मीटिंग अटेंड कर सकते हैं। आज किसी से लिए उधार से छुटकारा मिलेगा, आप राहत महसूस करेंगे। मां कालरात्रि की कृपा से ऑफिस में सबके साथ सामंजस्य बिठाने में आप सफल रहेंगे। देवी मां को वस्त्र भेंट करें, सब लोग आपसे खुश रहेंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 5

मिथुन राशि-

आज का दिन करियर में नया बदलाव लायेगा। आज नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि आपके परिवार में सुख-शांति बनाये रखेगी। आज बिजनेस के क्षेत्र में आपको बड़ा धन लाभ होगा। राइटर आज कोई नई स्टोरी लिख सकते हैं जिसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जायेगा। परिवार में नए सदस्य के जुडऩे से सभी लोग बहुत खुश होंगे। माँ कालरात्रि का ध्यान करें, कष्टों से मुक्ति मिलेगी।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 1

कर्क राशि-

आज आपका दिन बेहतर है। अगर किसी बिजनेस ट्रिप के लिए आप बाहर जा रहे हैं, तो घर के बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर जाएं। आपका काम सफल होगा। आज आपके जीवनसाथी को तरक्की का अच्छा अवसर मिलेगा। कोरियर का बिजनेस कर रहे कारोबारियों को आज फायदा होगा। आज अपनी सेहत का खास ख्याल रखे। दुर्गा माँ को गुड़ से बनी चीजों का भोग लगायें, रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 4

सिंह राशि-

आज आपका दिन खास रहने वाला है। आपका ध्यान काम को पूरा करने में लगा रह सकता है। ऑफिस में किसी काम को लेकर थोड़ा विचार- विमर्श करना पड़ सकता है, शत्रुपक्ष आपकी योजनाओं से ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। इस राशि के जो लोग अपना बिजनेस करते हैं, उन्हें मुनाफा मिलने की संभावना है। आज आप सोच-विचार में रहेंगे। माता को लाल चुनरी चढ़ाएं, विवाह में आ रही दिक्कते दूर होंगी।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 2

कन्या राशि-

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आप परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे, इससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे। दोस्तों के साथ घर पर ही मूवी देखने का प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से होगी, जिससे आपको भविष्य में फायदा हो सकता है। किसी खास काम में आपको सफलता मिलेगी साथ ही साथ आपके मन में नए-नए विचार आ सकते हैं। माता को लौंग अर्पित करें, पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 9

तुला राशि-

आज आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। एकाग्र मन से किया गया काम लाभदायक साबित होगा। लवमेट के लिए आज का दिन बढिय़ा है। साथ ही किसी अच्छे रेस्टोरेन्ट में लंच करने जा सकते हैं। किसी जिम्मेदारी को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। आपकी सेहत ठीक-ठाक रहेगी। आप कम से कम समय में काम निपटाने की कोशिश करेंगे। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। दुर्गा जी को फल अर्पित करें, आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 8

वृश्चिक राशि-

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आज आप किसी बात को लेकर उलझन में रहेंगे, जिसे आप अपने किसी ख़ास मित्र से शेयर भी करेंगे आपको राहत मिलेगी। परिवार के साथ बाहर मूवी का प्लान बन सकता है। दोस्तों की बर्थडे पार्टी मे जाएंगे, जहां बाकी दोस्तों के साथ इंज्वाय करने का मौका मिलेगा। कोई नई स्किल सीख सकते है जिसका लाभ आपको भविष्य में जरूर मिलेगा।दोस्तों की मदद से आपकी कोई इच्छा पूरी होगी। मां दुर्गा को मिश्री का भोग लगायें, घर में शांति का माहौल रहेगा।

शुभ रंग- लाल

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक रहने वाला है। आपका अच्छा व्यवहार समाज में अलग पहचान बनाने में मदद करेगा। घर पर डेकोरेशन का काम भी करवा सकते हैं। कांट्रेक्टर के लिए आज का दिन धनलाभ देने वाला है। आज अपने डेली रूटीन में आप कुछ बदलाव कर सकते हैं। किसी काम को करने का नया तरीका बिजनेस मे फायदा करायेगा। राजनीति में आपके अच्छे कार्यों की तारीफ होगी। मां दुर्गा को खोये का भोग लगायें, जीवन में खुशियां बनी रहेंगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको नये अवसर मिलेंगे। किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज आपको अचानक वापस मिल सकता है। व्यापार में किसी व्यक्ति से फायदा मिलने की उम्मीद बढ़ेगी। आपका उत्साह भी बढ़ेगा। भाई-बहनों से आपको पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आज घर में कोई फंक्शन होने से आपके शेड्यूल में बदलाव आ सकता है। आज नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि को हाथ जोड़कर प्रणाम करें, आपके साथ सब अच्छा रहेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 7

कुंभ राशि-

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। इस राशि के स्टूडेंट्स का दिन राहत भरा होगा नया शेड्यूल बनाने का भी विचार कर सकते हैं। आज ऑफिस में फोन का इस्तेमाल कम से कम करेंगे और अपने काम पर पूरा फोकस करेंगे। पैसों के मामलों में लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करने से बचना चाहिए। किसी को उधार पैसा देने में सोच-विचार करना बेहतर रहेगा। आज आपको खुद को साबित करने के कई मौके मिलेंगे। मां दुर्गा को इलायची अर्पित करें, कारोबार में बरकत होगी।

शुभ रंग-ग्रे

शुभ अंक- 1

मीन राशि-

आज आपको अचानक नए स्रोतों से धन मिलेगा, जो आपके दिन को खुशनुमा बना देगा। सामाजिक कामों में आपकी रूचि बढ़ सकती है। आपको जीवनसाथी से काम में पूरा सहयोग मिलेगा। व्यापार में साझेदारी से आपको लाभ हो सकता है। आप चीज़ों को बेहतर ढंग से समझने की कोशिश करेंगे। परिवार में सदस्यों के साथ रिश्तों में सुधार होगा। स्वास्थ्य आज पहले से काफी अच्छा रहेगा। माता का आशीर्वाद लें, तरक्की के नए रास्ते मिलेंगे।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 5

******************************

 

अखिलेश बोले – भाजपा का सूपड़ा साफ करेगी पश्चिम की हवा

मुजफ्फरनगर 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के नेताओं की नजर मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर है। ऐसे में पिछले कई दिनों से राजनीतिक दलों के दिग्गजों का आना-जाना लग रहा है।

इसी कड़ी में आज दो जगहों पर अलग-अलग पार्टियों के नेता मुजफ्फरनगर में पहुंचे हैं। खतौली में हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी जनसभा करेंगे तो वहीं बघरा में पूर्व सीएम अखिलेश यादव जनसभा को संबोधित करने पहुंचे हैं।

अखिलेश यादव ने बघरा में जनसभा को किया संबोधित, भाजपा पर कसे तंज

बघरा के कल्याणकारी इंटर कॉलेज के मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे हैं। रैलीस्थल पर लोगों की भीड़ ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया। पूर्व सीएम दोपहर को रैली स्थल पहुंचे और मंच पर पहुंचकर जनता का अभिवादन किया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि पहले चरण के चुनाव से ही हवा बदल रही है। पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी।

कहा कि यह विशेष चुनाव है और इस बार माहौल अलग हैं। हर वर्ग के लोग भाजपा के खिलाफ खड़े हो गए हैं। 22 के चुनाव में आपने ऐतिहासिक वोट दिए थे, वजह है कि विरोधी बोखला गए हैं।

भाजपा के पोस्टर से प्रत्याशी का नाम गायब है। यूपी से भाजपा साफ हो जाएगी। आज जो 24 घंटे बिजली मिल रही है, यह सपा सरकार की पहल थी।

सरकार बनने पर गरीबों को आटा और डाटा दोनों देंगे:अखिलेश यादव

सड़क पर एंबुलेंस सपा सरकार ने दी। 100 नंबर की व्यवस्था सपा सरकार ने ही की थी। बीजेपी ने गाड़ी नहीं बढ़ाईं 100 का 112 कर दिया। अब बीजेपी सरकार में पुलिस ने वसूली बढ़ा दी। अभी तक भी समाजवादी सरकार का लैपटॉप चल रहा है।

हमने बड़ा लैपटॉप दिया था, इन्होंने छोटा सा दिया, वह भी नहीं चलता। भाजपा सरकार आपको खराब राशन दे रही है। विपक्ष की सरकार बनने पर हम गरीबों को आटा और डाटा दोनों देंगे।

सरकार भारत रत्न दे रही लेकिन एमएसपी की गारंटी नहीं दी

इस जमीन पर ही महेंद्र सिंह टिकैत और चौधरी चरण सिंह जैसे महान लोग पैदा हुए हैं। एक तरफ सरकार भारत रत्न दे रही है, लेकिन किसानों को एमएसपी की गारंटी नहीं दी। किसान की ताकत ने सरकार को तीन काले कानून लागू करने से रोक दिया।

यह उद्योगपतियों की सरकार है। इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। भाजपा की सरकार उद्योगपतियों का कर्ज माफ करना चाहती है लेकिन किसानों का नहीं। इस बार 400 पार नहीं, 400 हार।

*******************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

कांग्रेस-आप ने उदित राज को संयुक्त प्रत्याशी किया घोषित

नई दिल्ली , 15 अप्रैल Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । दिल्ली की सभी सातों सीटों पर आप-कांग्रेस गठबंधन और के उम्मीदवार तय हो चुके हैं। उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने रविवार देर शाम डॉ. उदित राज को कांग्रेस-आप का संयुक्त प्रत्याशी घोषित कर दिया।

उनकी टक्कर भाजपा के उम्मीदवार योगेंद्र चंदोलिया से होगी।  उदित राज को उत्तर-पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र से टिकट मिलने पर सुबह से ही शुभचिंतकों, कांग्रेस-आप के पदाधिकारयों, कार्यकर्ताओं का हुजूम उनके निवास पर बधाई देने पहुंच रहा है। डॉ. उदित राज ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

सोमवार को उनके निवास स्थान पर केकेसी चेयरमैन विनोद पंवार, दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. नरेश कुमार, नांगलोई विधानसभा ब्लॉक अध्यक्ष रमेश कौशिक और ईस्ट दिल्ली लोकसभा इंचार्ज डॉ. जीत सिंह यादव अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ बधाई देने पहुंचे।

उदित राज ने टिकट मिलने पर उन्हें बधाई देने पहुंचे लोगों से अपने पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम दिल्ली में नरेला अलीपुर फ्लाईओवर निर्माण, केंद्रीय विद्यालय नरेला का निर्माण,  50 से अधिक बस अड्डों का निर्माण, 150 से अधिक ओपन जिम का निर्माण उनके सौजन्य से ही हुआ।

और आने वाले समय में चुने जाने के बाद वह नरेला बवाना तक मेट्रो पहुंचाएंगे और किराड़ी का कायाकल्प समेत बहुत से विकास कार्य उनके द्वारा किए जाएंगे।

उन्हें बधाई देने पहुंचे एक क्षेत्रवासी संजय ने बताया कि डॉ. उदित राज को टिकट मिलने से काफी खुश हैं, वह जीतें इसके लिए उनकी तरफ से शुभकामनाएं। अगर वह जीते तो क्षेत्र में विकास आगे बढ़ेगा। एक अन्य क्षेत्रवासी मनीष ने बताया कि जब वह पहले सांसद बने थे तो क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए थे।

उनको टिकट मिलने से उनके जीतने की एक बार फिर से प्रबल संभावना है। वह जीते तो इस क्षेत्र के विकास पर चार चांद लग जाएंगे। महिला कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम के दौरान  गुब्बारे हवा में उड़ाकर डॉ. उदित राज को टिकट मिलने पर बधाई देकर खुशी व्यक्त की।

एक महिला सरिता ने उनको बधाई देते हुए कहा कि वह उनकी जीत की मनोकामना करती हैं, वह महिलाओं को सम्मान देते हैं और उनके विकास को लेकर भी कार्य करते आ रहे हैं।

**************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

ममता बनर्जी ने रामनवमी पर बंगाल में संभावित तनाव की दी चेतावनी

कोलकाता 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को रामनवमी के अवसर पर राज्य में तनाव और हिंसा भड़काने की संभावित कोशिशों के प्रति आगाह किया।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को कूच बिहार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा,“भाजपा उम्मीदवार गुंडों का नेता है। 17 अप्रैल को वे तनाव और हिंसा भड़काने की कोशिश कर सकते हैं।

मैं सभी को चेतावनी दे रही हूं कि किसी के उकसावे में न आएं।’ वे शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहते, वे केवल हिंसा चाहते हैं।”

उन्होंने पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के हेलिकॉप्टर पर आयकर छापे की घटना का भी जिक्र किया।

“आईटी अधिकारियों ने यह सोचकर उनके हेलिकॉप्टर की जांच की कि वहां सोना और नकदी है। हम ऐसी चीजें लेकर नहीं घूमते, बीजेपी नेता ऐसा करते हैं। ”

उन्होंने पार्टी घोषणापत्र में समान नागरिक संहिता के मुद्दे को शामिल करने के लिए भी भाजपा पर हमला किया। मुख्यमंत्री ने कहा,“घोषणापत्र बिल्कुल वही दर्शाता है, जो मैंने पहले भविष्यवाणी की थी। समान नागरिक संहिता का मतलब यह होगा कि आदिवासी आबादी की कोई अलग पहचान नहीं होगी।”

उन्होंने भाजपा को पश्चिम बंगाल के साथ-साथ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र जैसे भाजपा शासित राज्यों में कथित भ्रष्टाचार पर एक श्वेत पत्र लाने की भी चुनौती दी।

***************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

भाजपा राज में भी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण : मायावती

मुरादाबाद/पीलीभीत 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मुरादाबाद और पीलीभीत में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा।

मायावती ने कहा कि कांग्रेस की तरह भाजपा ने भी केंद्र की तमाम सरकारी जांच एजेंसी का राजनीतिकरण कर दिया है। देश के जिस हिस्से में भाजपा की सरकार है, वहां के लोग उसकी नीतियों से परेशान हैं।

कांग्रेस की सरकार की तरह वर्तमान भाजपा सरकार भी जातिवादी है। उसकी पूंजीवादी नीतियों के चलते गरीबों, दलितों और आदिवासियों और मुस्लिमों का शोषण हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि यूपी में बसपा सरकार के दौरान सभी लोगों के लिए विकास के काम हुए। पूरे देश में दलितों, आदिवासियों और अन्य पिछड़े वर्गों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण के तहत नहीं भरा जा रहा है।

मायावती ने कहा कि पीलीभीत और शाहजहांपुर में काफी संख्या में किसान हैं। भाजपा सरकार में किसान परेशान हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण किसान आए दिन आंदोलित रहता है। इस बार के लोकसभा चुनाव में इनकी जुमलेबाजी को जनता नकारने जा रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबों, कमजोर तबकों, मध्यम वर्गों और मेहनतकश मजदूरों के लिए अच्छे दिन लाने में नाकाम साबित हुई है। मोदी सरकार ने सत्ता में रहने के दौरान कागजी गारंटी देने का काम किया, लेकिन, धरातल पर विकास के एक भी काम नजर नहीं आते हैं।

****************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

लाल किले के पास कैब ड्राइवर को गोलियों से भूना

भिखारी को भी मारी गोली, घटना CCTV में कैद

नई दिल्ली 15 April, (Rns): दिल्ली में लाल किले के पास अज्ञात व्यक्तियों ने 36 वर्षीय कैब ड्राइवर की हत्या कर दी और एक भिखारी को गोली मार दी। इस संबंध में पुलिस ने कहा कि रविवार रात 1:50 बजे एलएनजेपी अस्पताल से सूचना मिली कि जाकिर नगर के निवासी मोहम्मद साकिब को पलवल निवासी लवकुश (15) के साथ गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया है। पुलिस को घटनास्थल से 4 से 5 खोके मिले हैं। सीसीटीवी में घटना कैद हो गई है।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) एम.के. मीना ने कहा, उपचार के दौरान साकिब ने दम तोड़ दिया। जांच के दौरान पता चला कि लगभग आधी रात को कोडिया पुल से छत्ता रेल क्रॉसिंग की ओर आ रही एक मारुति वैगन-आर ने एक बैटरी रिक्शा को टक्कर मार दी। इस पर विवाद हो गया। थोड़ी देर की बहस के बाद वैगन-आर के ड्राइवर साकिब को दो लोगों ने जबरन गाड़ी से उतार लिया। मौके पर लोगों के जुटने पर ड्राइवर ने एक हमलावर को पकड़ लिया।

डीसीपी ने कहा, विवाद बढ़ने पर हमलावरों में से एक ने साकिब और भिखारी लवकुश को गोली मार दी। राहगीरों ने तुरंत दोनों को एलएनजेपी अस्पताल पहुंचाया।

डीसीपी ने कहा, केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

*********************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

नींद नहीं आ रही तो एक्स्ट्रा पैग लगा लेना या..

BJP नेता के महिला मंत्री पर बयान से बढ़ा विवाद

नई दिल्ली 15 April,(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : लोकसभा चुनाव 2024 में विवादित कमेंट थमने का नाम नहीं ले रहा है। कर्नाटक बीजेपी के पूर्व विधायक ने राज्य की महिला मंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर विवादों को जन्म दे दिया है।

बीजेपी के पूर्व विधायक ने महिला मंत्री पर रातों को नींद न आने का कटाक्ष करते हुए उनको शराब पीने की सलाह दे डाली। कांग्रेस सरकार की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने बीजेपी पर महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले नरेंद्र मोदी की पार्टी में ऐसे ही संस्कार दिए जाते हैं।

बेलगावी लोकसभा क्षेत्र में एक जनसभा के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक संजय पाटिल ने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी के लिए महिलाओं का समर्थन बढ़ रहा है। इससे कांग्रेस की मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर काफी चिंतित होंगी।

उनको रातों को नींद नहीं आती होगी। पाटिल ने कहा कि बेलगावी में भाजपा के लिए महिलाओं के बढ़ते समर्थन को देखते हुए हेब्बालकर को अच्छी नींद नहीं आएगी।

उनके लिए रमेश जारकीहोली को वहां चुनाव प्रचार करते देखना भी मुश्किल होगा। संजय पाटिल ने सलाह दे डाला कि हेब्बालकर को अच्छी नींद के लिए एक एक्स्ट्रा पैग लेना होगा या नींद की गोली लेनी होगी।

लक्ष्मी हेब्बालकर ने बीजेपी नेता पर पलटवार करते हुए उनकी टिप्पणियों की निंदा की है। उन्होंने अपने एक वीडियो बयान में सवाल किया कि क्या पाटिल की टिप्पणी इस बात का उदाहरण है कि भाजपा महिलाओं के प्रति कितना सम्मान रखती है।

यह महिलाओं के प्रति भाजपा के सम्मान को दर्शाता है। यह भाजपा का छिपा हुआ एजेंडा है। अगर आप राम, बेटी पढ़ाओ-बेटी पढ़ाओ का जाप करते हैं तो यह पर्याप्त नहीं है; आपको महिलाओं का सम्मान करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यह हमारी हिंदू संस्कृति है। हिंदू संस्कृति के बारे में भाषण देने वाले संजय पाटिल की टिप्पणी न केवल मेरे लिए बल्कि राज्य और देश की सभी महिलाओं का अपमान है।

********************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

तिरुवनंतपुरम में शशि थरूर को चुनाव आयोग की चेतावनी

TV चैनल पर विपक्षी उम्मीदवार के खिलाफ लगाए थे निराधार आरोप

तिरुवनंतपुरम 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : तिरुवनंतपुरम में चुनाव अधिकारी ने मौजूदा कांग्रेस सांसद शशि थरूर को अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी राजीव चंद्रशेखर के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान असत्यापित आरोप नहीं लगाने को कहा है। चेतावनी 6 अप्रैल को भाजपा नेता जे.आर. पद्मकुमार द्वारा दायर की गई शिकायत के बाद आई है।

शिकायत में कहा गया था कि थरूर ने एक टेलीविजन समाचार चैनल पर एक साक्षात्कार कार्यक्रम के दौरान “निराधार आरोप” लगाए थे। कार्यक्रम में थरूर ने राजीव चंद्रशेखर पर वोट के लिए मतदाताओं और धार्मिक नेताओं को पैसे की पेशकश करने का आरोप लगाया था।

थरूर के खिलाफ एनडीए कनवीनर वी.वी. राजेश द्वारा एक और शिकायत दर्ज की गई थी। बताया गया कि थरूर ने साक्षात्कार में चंद्रशेखर को बदनाम करने के लिए झूठे और तुच्छ बयान दिए।

चुनाव आयोग के नोडल अधिकारी ने कहा, थरूर को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन में भविष्य में निराधार आरोप न लगाने की सख्त चेतावनी दी गई है।

मीडिया चैनल को यह भी निर्देश दिया गया है कि जब तक एमसीसी लागू है तब तक साक्षात्कार के विवादित हिस्से का प्रसारण न करे। उन्हें एमसीसी लागू रहने तक साक्षात्कार के विवादित हिस्से के किसी अन्य प्रकार के प्रकाशन को हटाने/रोकने का भी निर्देश दिया जाता है।

केरल में 26 अप्रैल को 20 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। तिरुवनंतपुरम सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां से थरूर, चंद्रशेखर और पूर्व सांसद और अनुभवी सीपीआई उम्मीदवार पन्नियन रवींद्रन मैदान में हैं।

******************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

रोहिणी आचार्य के बयान पर चिराग का पलटवार,कहा- चार जून..

पटना 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें रोहिणी ने कहा था कि पापा की तबीयत खराब है, ये लोग पहले हम से लड़ लें। चिराग पासवान ने कहा, चार जून को देख लेंगे।

चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दलों पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ये लोग जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक भाषा का उपयोग करेंगे, एनडीए को राजनीतिक मोर्चे पर उतना ही फायदा पहुंचेगा। आज तक इन लोगों ने जितना ज्यादा प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है।

चिराग से पूछा गया कि विपक्षी दल लगातार कह रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के लिए लगातार ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रही है।

इस पर उन्होंने कहा कि ये बातें तो ये लोग आज से नहीं, बल्कि साल 2014 से करते हुए आ रहे हैं, लेकिन इससे फायदा क्या हुआ? इससे हम सब वाकिफ हैं। प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाला जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।

चिराग पासवान ने सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल इन लोगों के नाम की पर्ची लेकर घूमते थे और इन्हें भ्रष्ट बताते थे, लेकिन आज यही लोग इंडी गठबंधन के नाम से एकजुट हो चुके हैं और खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ बताते हैं। देश की जनता इन्हें नकार चुकी है और आगे भी नकारेगी।

रोहिणी आचार्य के इस जवाब पर कि पहले हमारे भाई-बहन से निपट लें, फिर हमारे पिता के पास आएं, उस पर चिराग ने कहा कि अरे अभी दिन ही कितने बचे हैं, 4 जून को देख लेंगे।

******************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

 

इस बार श्री रामलला का जन्मोत्सव होगा अद्भुत

सोने-चांदी से बने वस्त्र पहनेंगे भगवान

सूर्य देवता भी करेंगे अभिषेक

अयोध्या 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : इस बार अयोध्या में भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाने की विशेष तैयारी की जा रही है। उनके श्रृंगार से लेकर अभिषेेक व पूजा-अर्चना तक को अविष्मरणीय बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सैकड़ों वर्षों के बाद राम की नगरी में ऐसी भव्य व मनमाेेहक तैयारी की जा रही है।

जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे मेें बताते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस बार अपने जन्मदिन पर श्री रामलला चांदी और सोने के तारों से बुना विशेष डिजाइनर वस्त्र पहनेंगे। इसे दिल्ली से विमान के जरिए लाया जाएगा। इसी तरह उनके श्रृंगार और मंदिर को सजाने के लिए दिल्ली और कर्नाटक से खास तरह के पुष्प लाए जाएंगे।

इस मौके पर बधाई गीत गाए जाएंगे, वेदों और पुराणों का पाठ होगा, भोग के लिए 56 प्रकार के विशेष पकवान बनाए जाएंगे। यहां तक कि भगवान सूर्य भी अपनी किरणों से भगवान का अभिषेक करते दिखाई देंगे।

जन्मोत्सव की तैयारियों के बारे में बताते हुए पूजा अर्चक समिति राम मंदिर के मिथिलेश नंदनी शरण ने कहा कि जन्मदिन के उत्साह में डूबे राम भक्त रामनवमी पर दोपहर 12 बजे गर्भ गृह का पर्दा हटने के बाद जब श्री रामलला का दर्शन करेंगे तो वह क्षण अद्भुत होगा। उस समय सूर्य की किरणें रामलला के ललाट पर पड़ेंगी और खुद सूर्य देवता उनका अभिषेक करेंगे।

नंदनी शरण ने भगवान सूर्य से श्री राम के रिश्तेे के बारे में बताते हुए कहा कि गोस्वामी तुलसीदास ने दोनों के संबंधों का बड़ा मार्मिक वर्णन किया है। गोस्वामी जी ने रामचरित मानस में लिखा है कि जब श्री राम प्रकट हुए, तब भगवान सूर्य ने कहा कि मेरा मान बढ़ गया, मैं जन्मोत्सव देखूंगा। उसके बाद अब ऐसा होने वाला है, जब दोपहर में रामलला की आरती हो रही होगी, उस समय उनके मस्तिष्क पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी। यह वैसा ही है, जैसे किसी बालक के जन्मदिन पर उसके अभिभावक व बड़े लोग उसके सिर पर हाथ रखकर उसकी मंगल कामना करते हैं व आशीर्वाद देते हैं।

*******************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

15.04.2024 (एजेंसी)  –  प्रतीक गांधी इन दिनों अपनी फिल्म दो और दो प्यार को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।इसके अलावा प्रतीक आने वाले दिनों में हंसल मेहता की वेब सीरीज गांधी में महात्मा गांधी की भूमिका में नजर आएंगे। महाराष्ट्र के महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिराव गोविंदराव फुले की जयंती के अवसर पर उनकी बायोपिक फिल्म फुले का नया मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है.

यह सीरीज इसलिए खास है क्योकि इसमें प्रतीक अपनी पत्नी भामिनी ओझा के साथ पहली बार स्क्रीन साझा करने वाली हैं।गांधी में वह कस्तूरबा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी।प्रतीक और भामिनी असल जिंदगी में पति-पत्नी हैं और गांधी में भी पति-पत्नी (गांधी- कस्तूरबा) के किरदार में दिखाई देंगे।भामिनी ने खुशी जताते हुए कहा, मेरे लिए यह किसी सपने के सच होने जैसी बात है। मैं और प्रतीक एक साथ एक सीरीज में वो भी पति-पत्नी की भूमिका निभाएंगे।

इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है।इस सीरीज में राजकुमार राव की पत्नी-अभिनेत्री पत्रलेखा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।प्रतीक गांधी अपनी आगामी सीरीज गांधी को लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। प्रतीक इस शो में महात्मा गांधी की भूमिका में दिखाई देंगे। प्रतीक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी पत्नी भामिनी की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा है, एक कलाकार के तौर पर मैं भामिनी को थियेटर के दिनों से जानता हूं। मैं उनके सफर का साक्षी रहा हूं। अब हम एक साथ काम करने वाले हैं यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मैं भामिनी के लिए बेहद खुश हूं।

मैं इस दिन का कब से इंतजार कर रहा था जब उन्हें उनकी क्षमता वाले किरदार मिले और वे उस किरदार के साथ न्याय कर सकें। मैं उन्हें कस्तूरबा के किरदार में देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं।हंसल मेहता अप्लॉज एंटरटेनमेंट टीम के साथ मिलकर गांधी का निर्माण कर रहे हैं। हंसल कहते हैं, भामिनी एक जबरदस्त अभिनेत्री हैं।

मुझे लगता है वे कस्तूरबा के चरित्र को परदे पर बेहद खूबसूरती के साथ निभा पाएंगी। वहीं अप्लॉज एंटरटेनमेंट के प्रबंध निदेशक समीर नायर कहते हैं, वास्तविक जीवन के जोड़े प्रतीक और भामिनी को मोहन और कस्तूरबा के रूप में लेने का निर्णय हमने इसलिए किया क्योंकि ये दोनों असल जिंदगी में भी पति-पत्नी हैं और यह बात सीरीज को हकीकत के और नजदीक लाएगी।

आपको बताते चलें यह सीरीज मशहूर इतिहासकार और लेखक रामचंद्र गुहा की किताब गांधी बिफोर इंडिया और गांधी-द इयर्स दैट चेंज्ड द वर्ल्ड पर आधारित होने वाली है।

****************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

आज का राशिफल

मेष राशि:

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज सफलता मिलने से थकान दूर हो जाएगी। आज आपकी कार्यशैली से लोग प्रभावित होंगे। आज प्रॉपर्टी संबंधी कार्य संपन्न होंगे। इसके साथ घर में भी आध्यात्मिक और सकारात्मक वातावरण बना रहेगा। आज घर के बड़े बुजुर्गों के मान-सम्मान का विशेष ध्यान रखें। आप सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे, समाज में आपका सम्मान होगा। मां कात्यायनी को फूल अर्पित करें, शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 7

वृष राशि:

आज आपका दिन शानदार रहेगा। आज आत्मविश्वास और मनोबल के सहारे आप कोई नई उपलब्धि प्राप्त करेंगे। आज घर में रिश्तेदारों के आगमन से खुशनुमा माहौल बना रहेगा। आज व्यवसाय संबंधी किसी नए काम को शुरू करने का उचित समय है। अपनी कार्य कुशलता को बढाने के लिए आप नई तकनीकों का सहारा लेंगे। माँ दुर्गा को लौंग अर्पित करें, सेहत अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि:

आज आपका दिन व्यस्तता से भरा रहेगा। आज अत्यधिक जिम्मेदारियां रहेंगी परंतु आप उचित व्यवस्था बनाकर हल भी निकाल लेंगे। आज संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से घर में उत्सव जैसा माहौल रहेगा। आज परिवारजनों के साथ कोई मनोरंजक प्रोग्राम बनेगा। आज मानसिक सुकून बनाए रखने के लिए योगा, मेडिटेशन आदि का सहारा ले। मां दुर्गा को हलवा का भोग लगाएं, रिश्तों में मिठास बनी रहेगी।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 6

कर्क राशि:

आज आपका दिन व्यस्तता में बीतेगा। अनुभवी लोगों से मेल-मिलाप और नई जानकारियां हासिल होंगी। आज क्रोध के कारण परिस्थितियां और अधिक बिगड़ सकती हैं। आज कोई भी परेशानी आने पर शांतिपूर्ण तरीके से समाधान निकालने का प्रयास करेंगे तो सब ठीक होगा। वर्तमान परिस्थितियों में समय के अनुसार खुद में भी बदलाव लाने की जरूरत है। आज आर्थिक मामलो में दोस्तों से मदद मिलेगी। आखों का खास ख्याल रखें। मां कात्यायनी के सामने हाथ जोड़े, माता-पिता का सहयोग मिलता रहेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 3

सिंह राशि:

आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज कई तरह के गतिविधियों में आपका रुझान रहेगा। आज किसी भी कार्य को करने से पहले उसकी सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं पर अवश्य विचार कर ले। आज किसी नजदीकी मित्र या रिश्तेदार से किसी बात को लेकर विचार विमर्श करेंगे। आज अधिकतर समय मार्केटिंग और बाहरी गतिविधियों को पूरा करने में ही बीत सकता है। आज आपका दाम्पत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है। मां दुर्गा का आशीर्वाद लें, धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी।

शुभ रंग- गुलाबी

शुभ अंक- 8

कन्या राशि:

आज आपका दिन फेवरेबल रहेगा। आज कार्यप्रणाली बेहतर होगी और किसी काम में उचित सफलता मिलने से उत्साह और अधिक बढ़ेगा। युवाओं और विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने की उत्तम संभावनाएं हैं। समय अनुसार कोई भी निर्णय ले। आज जल्दबाजी और आवेश की वजह से किसी कार्य में समय लग सकता हैं। लवमेट आज किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाएंगे। मां कात्यायनी को नारियल अर्पित करें, रूकें हुए काम पूरें होंगें।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 7

तुला राशि:

आज नए कार्यों को करने में आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आज कुछ समय आत्म मनन और चिंतन में लगाए। ज्यादा मेहनत की वजह से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, उचित भोजन का ध्यान रखें। आज व्यायाम करें इससें आपके अंदर सकरात्मक ऊर्जा बढ़ेगी। बच्चे आज किसी खिलौने की मांग कर सकते हैं। घर के जरुरत का सामान खरीदने जीवनसाथी के साथ मार्केट जाएंगे। मां दुर्गा के सामने कपूर जलाने सें, लाभ के अवसर मिलेंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 5

वृश्चिक राशि:

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज सकारात्मक गतिविधियों में खुद को व्यस्त रखेंगे। आज अपने गुस्से को कंट्रोल में रखें और फिजूलखर्चे पर भी नियंत्रण रखें। आज अपनी पूरी ऊर्जा योजनाओं को क्रियान्वित करने में लगाएं। लेकिन अपनी योजनाएं सार्वजनिक ना करें। आज आपका दिन भक्तिमय रहेगा। घर में कोई धार्मिक अनुष्ठान कराने का मन बनायेंगे। मां दुर्गा को कुमकुम का टीका लगायें, कार्यक्षेत्र में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 8

धनु राशि:

आज आपका दिन कॉन्फिडेंस से भरा रहेगा। आज कुछ नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। इस बेहतरीन समय का उचित सदुपयोग करें। आज उच्च पद पर आसीन व्यक्तियों के साथ आपका समय बीतेगा। इससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। आज घर की व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए सबको अनुशासित रखना अति आवश्यक है। आज अपने व्यवसाय की गतिविधियों में भी बदलाव करेंगे। आज आपकी दैनिक आय पहले से बेहतर होगी। समाज में आपका प्रभाव व दबदबा बना रहेगा। मां कात्यायनी का ध्यान करें, मन में शान्ति बनी रहेगी।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 9

मकर राशि:

आज आपकी कई योजनाएँ समय से पूरी हो जायेंगी। आज बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व कृपा प्राप्त होगी और उनके मार्गदर्शन में आप कोई खास निर्णय लेने में आसानी महसूस करेंगे। आज नकारात्मक प्रवृत्ति के मित्रों की किसी भी सलाह पर विश्वास ना करके अपनी योग्यता पर भरोसा रखें। आज व्यर्थ के खर्चों पर काबू रखना आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी। नौकरी कर रहे लोग अपना टारगेट आसानी से पूरा कर लेंगे। आज घर में शांतिपूर्ण माहौल रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। मां दुर्गा की आरती करें, घर में सौहार्द बना रहेगा।

शुभ रंग- भूरा

शुभ अंक- 1

कुंभ राशि:

आज कोई बड़ा और अलग काम करने की सोच सकते है। आज का दिन परिवार के साथ हर्षोल्लास में बीतेगा। आज आप अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन पर जरूर अमल करें, निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी। आज सब कुछ ठीक रहते हुए भी आपको कहीं ना कहीं खालीपन का एहसास रहेगा। आज सिर्फ सुनी सुनाई और आलोचनात्मक बातों पर ध्यान ना दें और अपनी भावनाओं व क्रोध पर नियंत्रण रखें। आज साझेदारी के बिजनेस में कोई भी महत्वपूर्ण फैसला न लें। मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाएं, सारे काम बनेगें।

शुभ रंग- गोल्डन

शुभ अंक- 2

मीन राशि:

आज आपके अधूरे कार्य पूरे हो जायेंगे। आज आप बच्चों से मित्रवत व्यवहार रखें और उनकी समस्याओं को सुने और सुलझाएं, इससे उनकी आत्म निर्भरता बढ़ेगी। आज व्यवसाय में इस प्रतिस्पर्धा के दौर में बहुत मेहनत और सजग रहने की जरूरत है। आज बाहरी लोगों का अपने कार्यस्थल पर हस्तक्षेप ना होने दें। आज कोई भी निर्णय लेने में समय ना लगाएं। व्यापार में धन लाभ की प्राप्ति होगी। मां कात्यायनी को इलायची अर्पित करें, आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 4

******************************

 

 

अक्षय कुमार की तरह एक्शन फिल्म में काम करना चाहती है दीक्षा शर्मा

15.04.2024  –  दीक्षा शर्मा अभिनेत्री और मॉडल हैं इन्होंने कई हिंदी और हरयाणवी म्यूजिक वीडियो में काम किया है। टेलीविजन शो, वेबसीरिज और विज्ञापन फिल्मों में भी वो कार्य कर रही हैं। जल्द ही इनकी हिंदी फिल्म और एक वेब सीरिज प्रदर्शित होने वाली है। दीक्षा खिलाड़ी स्टार अक्षय कुमार को बेहद पसंद करती है और उन्हीं की तरह एक्शन मूवी करने की शौकीन है। उनकी पसंदीदा अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और दीपिका पादुकोण हैं।

दीक्षा शर्मा हरियाणा की रहने वाली है और उनकी उच्च शिक्षा दिल्ली में हुई है। अभिनय की दुनिया में आने से पहले दीक्षा बतौर कबड्डी खेल की कोच का काम करती थी। स्कूल के समय से ही वह कब्बडी की खिलाड़ी रही और बारहवीं की शिक्षा ग्रहण करते समय ही वह कोच का काम करना शुरू कर दी। बाइक राइडिंग, साइक्लिंग, माउंट ट्रेनिंग का भी उन्हें शौक है। तीन साल एनसीसी किया है। वह स्पोर्ट्स में ही कैरियर बनाना चाहती थी इसके लिए बैचलर ऑफ फिजिकल एडुकेशन का कोर्स भी किया ।

वह दिल्ली पुलिस में जाना चाहती थी और कारोना समय में कुछ वक्त के लिए सिविल डिफेंस में काम किया है। दीक्षा की हाइट, हेल्थ और उनकी खूबसूरती को देख उन्हें अभिनय में आने का सलाह दिया गया और कई काम भी ऑफर हुए। इस क्षेत्र में काम करते हुए उन्हें अच्छा महसूस हुआ और आगे इस क्षेत्र में काम करने के लिए वह मुंबई आ गयी। यहाँ आने के बाद मॉडलिंग, विज्ञापन और अभिनय के क्षेत्र में काम मिलना शुरू हो गया।

दीक्षा कहती हैं कि यह उनके लिए सुखद अहसास रहा और उन्हें आगे काम करने का उत्साह भी मिला। काम के लिए ऊटी, केरल शिमला, मनाली, पुणे, मुम्बई और कई खूबसूरत जगहों पर जाने का मौका मिला जो दीक्षा के लिए रोमांचक और सुखद रहा। दीक्षा ने बिकनी शूट करवाया है साथ ही वह क्राइम पेट्रोल टीवी शो, कैलेंडर शूट, ज्वैलरी के लिए प्रिंट और फोटो शूट भी कराया है।

दीक्षा कहती है कि वह पुलिस, कॉप या सोल्जर जैसे दमदार किरदार करना चाहती हैं। वह अंदर से जितनी भावुक है उतनी ही बाहर से बिंदास है। उसे शेरोशायरी सुनना अच्छा लगता है। अपने काम के प्रति बेहद लगनशील और मेहनती है। वह हार मानकर ठहरती नहीं है बल्कि अपनी मेहनत पर विश्वास रखकर आगे बढ़ती है।

दीक्षा कहती हैं कि हर लड़की की शिक्षित तो होनी ही चाहिए और साथ ही आत्मनिर्भर भी होना चाहिए। समय आने पर स्वयं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से संभालने का आत्मबल नारियों में होना अवश्य है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

********************************

 

फ्लाइंग स्क्वाड ने जब्त किया 1 हजार करोड़ का सोना

चेन्नई 14 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : चुनाव से पहले यहां एक बड़ी जब्ती हुई। चुनाव आयोग (ईसी) के फ्लाइंग स्क्वाड ने तमिलनाडु में एक ट्रक से लगभग 1,000 करोड़ रुपये मूल्य का 1,425 किलोग्राम सोना जब्त किया है।

ईसी फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों ने कुंद्राथुर के पास वंडालूर-मिजिनूर आउटर रिंग रोड पर एक ट्रक और कार को रोका, जिससे भारी मात्रा में कीमती धातु जब्त की गई।

ट्रक की जांच के दौरान डिब्बों में सोना होने का पता चला। ट्रक के पीछे चल रही कार में सवार लोगों ने अधिकारियों को बताया कि उनके पास सभी कागजात हैं और सोना श्रीपेरंबदूर की एक फर्म में ले जाया जा रहा है।

हालांकि, ईसी फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारी पेश किए गए दस्तावेजों से संतुष्ट नहीं थे और ट्रक के साथ-साथ उन्‍होंने कार को भी रोक लिया।

सूत्रों के अनुसार, दोनों वाहनों को श्रीपेरंबुदूर राजस्व कार्यालय ले जाया गया। कांचीपुरम जिला राजस्व अधिकारी और आयकर अधिकारी जब्त किए गए सोने की सही कीमत का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

शुरुआत में लगभग 1,000 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

तमिलनाडु और पुडुचेरी में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, इसलिए चुनाव आयोग ने तलाशी अभियान तेज कर दिया है और वाहनों की जांच भी तेज कर दी है।

*************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

महिला की मौत के बाद आतिशी ने LG को लिखा पत्र

जल बोर्ड के CEO को निलंबित करने की मांग

नई दिल्ली 14 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा है। आतिशी ने पूर्वी दिल्ली की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पानी की कमी के कारण शुरू हुई हिंसक लड़ाई में एक महिला की जान चली गई।

मंत्री ने एलजी वीके सक्सेना से अनुरोध किया है कि इस आपराधिक लापरवाही के कारण दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को 24 घंटे के भीतर तुरंत निलंबित किया जाए।

एलजी को लिखे खत में आतिशी ने कहा, हैरान कर देने वाली घटना में ईस्ट दिल्ली के फर्श बाजार/भीकम सिंह कॉलोनी इलाके में पानी सप्लाई में कमी की वजह से हिंसा हुई और इसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई।

एक साल से ज्यादा वक्त से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने साफ निर्देश और रोड मैड दे रखा है ताकि दिल्ली में वाटर सप्लाई की स्थिति को बेहतर किया जा सके।

उन्होंने कहा, पिछले छह महीने से दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ और मुख्य सचिव को निर्देश दिया जा रहा था कि वो वाटर सप्लाई की स्थिति को ठीक करें ताकि गर्मी में पानी की किल्लत ना हो।

हालांकि, बार-बार निर्देश देने के बावजूद भी दिल्ली में वाटर क्राइसिस को रोकने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए गए।

*******************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

सलमान के घर के बाहर फायरिंग मामले में 2 अज्ञात पर केस दर्ज

मुंबई 14 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बांद्रा पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी गार्ड के बयान के आधार पर केस दर्ज किया है। इससे पहले बड़ा अपडेट सामने आया था कि इस फायरिंग की जिम्मेवारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी।

पहले भी कई बार सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी जा चुकी है। मगर ऐसा पहली बार हुआ है कि एक्टर के घर के बाहर फायरिंग हुई हो। ऐसे में इस फायरिंग की घटना ने सबको डराकर रख दिया है।

एक्टर के परिवार वाले भी काफी परेशान हैं। इससे पहले एक लेटर ने भी तहलका मचाकर रख दिया था, जिसमें एक्टर को सीधे तौर पर धमकी दी गई थी।

बताते चलें कि इस मामले को लेकर 15 लोगों की एक जांच टीम भी बनाई गई है। पुलिस तुरंत इस मामले की छानबीन में जुट गई है। बड़े पैमाने पर ये जांच की जा रही है।

मगर इस बीच यही सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर इतनी टाइट सिक्योरिटी में भी सलमान खान के घर के बाहर इस घटना को अंजाम दिया कैसे गया?

**************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

ईरान ने इजरायल पर दागीं 300 से अधिक मिसाइलें

IDF ने एक्टिवेट कर दिया एरियल डिफेंस सिस्टम

तेल अवीव 14 April (एजेंसी) : ईरान ने शनिवार देर रात इजरायली क्षेत्र पर अपने पहला सीधा हमला किया। ईरान ने इजरायल पर मिसाइलें दागीं, इससे बड़े पैमाने पर तनाव बढ़ने का खतरा पैदा हो गया है। रॉयटर्स के मुताबिक इजरायल में देर रात अचानक सायरन बजने लगे और फिर भारी गड़गड़ाहट और धमाकों की आवाज सुनी गईं।

ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन हमले किए हैं इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें शामिल हैं। वहीं, इजरायली सेना ने एयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिवेट कर दिया है. सेना को हाई अलर्ट कर दिया गया है।

वहीं, ईरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षात्मक और आक्रामक तरीके से जवाब देने की कसम खाई है और बोले कि इजरायल वर्षों से ईरान द्वारा सीधे हमले की तैयारी कर रहा है।

हमारी रक्षात्मक प्रणालियां तैनात हैं। नेतन्याहू ने इजरायली पीएमओ द्वारा एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें कहा कि हम रक्षात्मक और आक्रामक दोनों तरह से किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। इजराइल राज्य मजबूत है, आईडीएफ मजबूत है, जनता मजबूत है।

उन्होंने कहा कि हम अमेरिका के इजरायल के साथ खड़े होने के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस और कई अन्य देशों के समर्थन की सराहना करते हैं। नेतन्याहू ने फिर दोहराया कि जो कोई भी हमें नुकसान पहुंचाएगा, हम उन्हें नुकसान पहुंचाएंगे।

हम किसी भी खतरे से अपना बचाव करेंगे और ऐसा निष्ठापूर्वक और दृढ़ संकल्प के साथ करेंगे। साथ ही इजरायल की जनता से कहा कि हम भगवान की मदद से एक साथ खड़े होंगे और हम एक साथ अपने सभी दुश्मनों पर विजय प्राप्त करेंगे।

एक अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित ईरानी दूतावास पर हवाई हमले में सीनियर जनरल समेत ईरानी सेना के सात सैन्य अधिकारियों के मारे जाने के बाद ईरान ने इजरायल को दंडित करने का एलान किया है।

इस हमले के लिए ईरान ने इजरायल को जिम्मेदार माना है। इसके बाद ईरान में मिसाइलों और हमलावर ड्रोन को लेकर हलचल देखी गई है।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट किया कि मैं ईरान द्वारा इजरायल पर बड़े पैमाने पर किए गए हमले से उत्पन्न गंभीर वृद्धि की कड़ी निंदा करता हूं।

मैं इन शत्रुताओं को तत्काल समाप्त करने का आह्वान करता हूं। आगे उन्होंने लिखा कि न तो क्षेत्र और न ही दुनिया एक और युद्ध बर्दाश्त कर सकती है।

*******************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

राहुल गांधी केरल में चुनावी रैलियों में भाग लेंगे

रोड शो करेंगे

तिरुवनंतपुरम, 14 अप्रैल(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल में आगामी सप्ताहों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की रैलियों को संबोधित करेंगे. वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से लगातार दूसरी बार चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी 15 अप्रैल को दक्षिणी राज्य पहुंचेंगे.

कार्यक्रमों के संयोजक जोसेफ वझाकन ने रविवार को यहां एक बयान में बताया कि राहुल गांधी सोमवार शाम को उत्तरी कोझीकोड जिले में यूडीएफ की एक रैली को संबोधित करेंगे. वह 15 और 16 अप्रैल को वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वह 18 अप्रैल को कन्नूर, पलक्कड और कोट्टायम निर्वाचन क्षेत्रों में सभाओं में भाग लेंगे.

वझाकन ने बताया कि गांधी का 22 अप्रैल को त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम और अलपुझा जिलों में भी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है. कांग्रेस नेता गांधी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करके और एक बड़ा रोड शो करके इस महीने की शुरुआत में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार शुरू किया था.

उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में 4,31,770 मतों के रिकॉर्ड अंतर से वायनाड में जीत हासिल की थी.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी के अलावा कई अन्य प्रमुख राष्ट्रीय नेता भी राज्य में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार 16 अप्रैल को इस दक्षिणी राज्य का दौरा करेंगे.

वह तिरुवनंतपुरम, कोझीकोड और मलप्पुरम निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. केरल की 20 लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा.

******************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

सरकार ने रामलला के लिए चांदी का स्पेशल रंगीन सिक्का जारी किया

नईदिल्ली,14 अपै्रल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । इस साल की शुरुआत में 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम संपन्न हुआ.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस महत्वपूर्ण अवसर को चिह्नित करने के लिए जनता के लिए रामलला चांदी का सिक्का, राम मंदिर चांदी का सिक्का, अयोध्या, राम मंदिर, 50 ग्राम का चांदी का सिक्का जारी किया है.

यह विशेष सिक्का सीमित समय के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 5,860 रुपये रखी गई है. फरवरी में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन सिक्कों का अनावरण किया, जिनमें से एक पर रामलला और अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर की छवि अंकित है.

50 ग्राम के इस चांदी के सिक्कों को आप  खरीद सकते हैं. इसकी कीमत 5,699 रुपये है. हालांकि अभी वेबसाइट इस सिक्के का स्टॉक खत्म हो गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता की. यह भारत के सांस्कृतिक और धार्मिक परिदृश्य में एक ऐतिहासिक क्षण था और मंदिर निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ.

रामलला को अयोध्या के भव्य मंदिर में विराजमान हुए कुछ ही दिन हुए हैं और लाखों भक्तों ने दर्शन किए हैं. उद्घाटन के अगले दिन से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.

******************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

भव्य होगी राम मंदिर की पहली रामनवमी!

अयोध्या पहुंचेंगे 25 लाख भक्त

श्री रामलला के ललाट की शोभा बढ़ाएंगे सूर्यदेव

अयोध्या, 14 अप्रैल(Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  । राम नवमी में सिर्फ दो दिन बचे हैं. ऐसे में अयोध्या बड़े पैमाने पर भीड़ नियंत्रण के लिए तैयार हो रही है, जनवरी में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देखी गई भीड़ से भी ज्यादा.

16 अप्रैल की आधी रात से शुरू होने वाले रामनवमी समारोह के लिए अयोध्या में तैनात पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे लंबी शिफ्ट करने के लिए कहा गया है. चीफ सेक्रेटरी डी एस मिश्रा ने कहा कि सरकार लगभग 25 लाख भक्तों के आने की उम्मीद कर रही है.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को सभी मुख्य क्षेत्रों में एम्बुलेंस तैनात करने का निर्देश दिया गया है, जबकि सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं. उन्होंने कहा कि 12 स्थानों पर अस्थायी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं और उन्हें सभी आवश्यक दवाओं और सुविधाओं से लैस किया जाएगा.

भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही हैं और पार्किंग क्षेत्रों में मंदिर के गर्भ गृह से लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी. सुरक्षाकर्मी मंदिर परिसर और मेला क्षेत्र में चौबीस घंटे ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. पूरे क्षेत्र का सीसीटीवी कवरेज चौबीसों घंटे किया जाएगा. इनका उपयोग श्रद्धालुओं की आवाजाही पर नजर रखने, यातायात नियंत्रण और भीड़ के आकलन के लिए किया जाना चाहिए.

उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या में 24 स्वचालित नंबर-प्लेट पहचान कैमरे लगाए गए हैं और शहर में प्रवेश करने वाले आगंतुकों का आकलन प्राप्त करने के लिए अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर और बाराबंकी जिलों की सीमाओं पर लगाए गए कैमरों की निगरानी की जाएगी.

**************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

टैंक रोधी मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण किया

सेना ने आसानी से कहीं भी ले जाने में सक्षम

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी) । भारतीय सेना ने आसानी से कहीं भी ले जाने और कहीं से भी दुश्मन के टैंक को निशाना बनाने में सक्षम स्वदेश निर्मित ‘मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल’ (एमपीएटीजीएम) हथियार प्रणाली का सफल परीक्षण किया.

जिससे उसे सेना के शस्त्रागार में शामिल करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. अधिकारियों ने बताया कि इस हथियार प्रणाली को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है.

इस प्रणाली में एमपीएटीजीएम, लॉन्चर, लक्ष्य प्राप्ति उपकरण तथा एक अग्नि नियंत्रण इकाई है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस प्रणाली के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की प्रशंसा करते हुए इसे आधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित रक्षा प्रणाली के विकास में आत्म-निर्भरता हासिल करने की ओर महत्वपूर्ण कदम बताया.

रक्षा मंत्रालय ने रविवार को बताया कि उच्च श्रेष्ठता के साथ प्रौद्योगिकी को साबित करने के उद्देश्य से एमपीएटीजी हथियार प्रणाली का कई बार विभिन्न उड़ान विन्यासों में मूल्यांकन किया गया है.

उसने कहा, ”इस हथियार प्रणाली का 13 अप्रैल को पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया. मिसाइल का प्रदर्शन उल्लेखनीय पाया गया है.”

यह हथियार प्रणाली दिन और रात दोनों वक्त अभियान के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. डीआरडीओ अध्यक्ष समीर वी कामत ने इस परीक्षण से जुड़े दलों को बधाई दी.

*********************************

Read this also :-

थलाइवर 171 के नए पोस्टर में जबरदस्त लुक में दिखे रजनीकांत

राजपाल यादव की फिल्म काम चालू है का ट्रेलर हुआ रिलीज

Exit mobile version