सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव बने

जयपुर 01 Jan, (एजेंसी): वरिष्ठ आईएएस सुधांश पंत राजस्थान के नए मुख्य सचिव होंगे। यह घोषणा की गई। 1991 बैच के अधिकारी सुधांश पंत केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली में तैनात थे, लेकिन राज्य सरकार के अनुरोध पर उनकी सेवाएं वापस कर दी गईं।

मुख्य सचिव उषा शर्मा के सेवानिवृत्त होने के बाद देर रात कार्मिक विभाग ने पंत को मुख्य सचिव नियुक्त करने के आदेश जारी किए, जिन्हें इस पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा था।

नई भजन लाल शर्मा सरकार में 20 मंत्रियों के साथ, जिनमें मुख्यमंत्री भी पहली बार मंत्री बने हैं, नौकरशाही और शासन को संभालने के लिए उसे पंत जैसे अधिकारी की जरूरत नहीं थी और सरकार उनके कौशल से लाभान्वित हो सकती है। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने काफी सोच-विचार के बाद यह कदम उठाया है और पहले से ही उम्मीद थी कि नया मुख्य सचिव केंद्र से आएगा।

************************

 

देश के कई राज्यों में ट्रांसपोर्टर और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर, जानें वजह

नई दिल्ली 01 Dec, (एजेंसी)-देश के अधिकतर राज्यों में ट्रांसपोर्टर और ट्रक डाइवर ह़ड़ताल पर हैं। कई स्थानों पर रोष प्रदर्शन किए जा रहे हैं और कई स्थानों पर प्रदर्शन जारी है। इन प्रदर्शनों की वजह है वो प्रावधान जिसमें केंद्र सरकार ने हिट एंड रन केस में 10 साल की सजा और सात लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान किया है। इसी के विरोध में तमाम बस और ऑटो चालकों ने हड़ताल कर दी है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में हड़ताल का असर देखने को मिल रहा है।

गाजियाबाद में पब्लिक ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के बाद आम जनता को खासी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने हिट एंड रन कानून को सख्त बनाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान परिवहन क्षेत्र और ट्रक चालकों का है। भारत इस समय वाहन चालकों की कमी से जूझ रहा है, लेकिन सरकार का इस और कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में 10 साल की सजा के प्रावधान के बाद अब ट्रक ड्राइवर नौकरी छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।

****************************

 

उत्तराखंड सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों के जमीन खरीदने पर लगी रोक

देहरादून 01 Dec, (एजेंसी)-उत्तराखंड में भू-कानून को लेकर कुछ दिनों पहले जमकर विरोध हुआ था। भू-कानून के विरोध में देहरादून समेत कई जिलों में स्थानीय लोगों और कई समाज सेवी संस्थाओं ने रैली निकाली थी। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल पर भू कानून को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। धामी ने बाहरी लोगों के उत्तराखंड में जमीन खरीदने पर रोक लगा दी है।

धामी ने आदेश दिया है कि अग्रिम आदेश तक जिलाधिकारी उत्तराखंड से बाहर के व्यक्तियों को कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से भूमि क्रय करने की अनुमति नहीं देंगे। यानी प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों के कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से जमीन खरीदने पर अंतरिम रोक लगा दी गई है। हालांकि इसके पहले भी मुख्यमंत्री उत्तराखंड में भूमि क्रय से पूर्व खरीदार के भूमि खरीदने के कारण पृष्ठभूमि के सत्यापन के उपरांत ही भूमि क्रय करने के निर्देश दिये थे।

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर भू काननू को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि भू-कानून के लिए बनाई गई कमेटी द्वारा बड़े पैमाने पर जन सुनवाई की जाए और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों और विशेषज्ञों की राय ली जाए। भू- कानून के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था के लिए गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर को भी शामिल किया जाए।

उत्तर प्रदेश जमींदारी एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 की धारा 154 में वर्ष 2004 में किए गए संशोधन के अनुसार ऐसे व्यक्ति जो उत्तराखंड राज्य में 12 सितंबर 2003 से पूर्व अचल संपत्ति के धारक नहीं है, उन्हें कृषि व औद्यानिकी के उद्देश्य से भूमि क्रय करने की जिला अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश हित और जनहित में यह निर्णय लिया गया है कि भू- कानून समिति की आख्या प्रस्तुत किये जाने तक या अग्रिम आदेशों तक जिलाधिकारी उत्तराखंड राज्य से बाहरी व्यक्तियों को कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से भूमि क्रय करने की अनुमति के प्रस्ताव में अंतिम निर्णय नहीं लेंगे।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि समिति द्वारा विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के सुझावों के आधार पर तेजी से ड्राफ्ट बनाया जाए। तब तक प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों के कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से जमीन खरीदने पर रोक लगा दी गई है।

*****************************

 

हम राम मंदिर निर्माण का करते हैं समर्थन : सिद्धारमैया

बेंगलुरु 01 Dec, (एजेंसी)-डैमेज कंट्रोल करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि उनकी सरकार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के पक्ष में है। सीएम सिद्धारमैया ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के बयानों का खंडन करते हुए कहा, “हम अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए अपना पूरा समर्थन देते हैं।” उन्होंने कहा कि उन्हें मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है, “निमंत्रण मिलने के बाद मैं समारोह में शामिल होने पर विचार करूंगा।”

कर्नाटक के योजना एवं सांख्यिकी मंत्री डी. सुधाकर ने कहा था कि ‘पिछले लोकसभा चुनाव में वोट पाने के लिए बीजेपी सरकार ने पुलवामा आतंकी हमले को प्रोजेक्ट किया था और इस बार भगवान राम को प्रोजेक्ट किया जा रहा है।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, “राम मंदिर का उद्घाटन एक स्टंट है। लोग मूर्ख नहीं हैं। हमें दो बार मूर्ख बनाया गया है।

मुझे विश्वास है कि हम तीसरी बार मूर्ख नहीं बनेंगे।” सुधाकर ने कहा,”लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। मैंने और कांग्रेस विधायक रघु मूर्ति ने राम मंदिर में योगदान दिया। हमने ईंटें भी दान की हैं। भगवान राम सभी के लिए हैं। मंदिर का उद्घाटन चुनाव के समय एक नौटंकी है।” मंत्री ने आगे कहा कि बीजेपी वोट हासिल करने के लिए धार्मिक मान्यताओं का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने सवाल किया,”पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राम मंदिर कहां था?”

****************************

 

नववर्ष के पहले दिन उज्जैन और काशी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, वीआईपी दर्शन करने पड़े बंद

नई दिल्ली 01 Dec, (एजेंसी)-नए साल को हर कोई अपने अपने ढंग से मना रहा है। मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली, गुरुग्राम और कोलकाता जैसे शहरों में भी लोगों ने रातभर पार्टी की। शिमला, मनाली और गुलमर्ग जैसे टूरिस्ट स्पॉट पर लोग पहाड़, जंगल और बर्फ देखने के लिए पहुंचे। इसके चलते मनाली-शिमला में सभी होटल्स लगभग फुल हैं।

वहीं, धार्मिक स्थलों की बात करें तो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 2024 की पहली भस्म आरती की गई। वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर पहली गंगा आरती और सूर्य पूजा की गई। दोनों ही धर्मस्थलों पर आज शाम तक 8-8 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। भीड़ को देखते हुए दोनों मंदिरों में VIP दर्शन बंद कर दिए गए हैं।

वहीं वैष्णो देवी मंदिर में दर्शनों के लिए हर साल की तरह इस बार भी माता वैष्णो देवी की गुफा में पहुंचने के लिए हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी है। भारी भीड़ को देखते हुए वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) को यात्रा को थोड़े समय के लिए रोकने का फैसला लेना पड़ा था, लेकिन अब यात्रा वापस शुरू हो गई है।

*************************

 

राम मंदिर आंदोलन में शामिल हिंदू कार्यकर्ताओं पर मंडराने लगा गिरफ्तारी का खतरा- स्पेशल टीम गठित

बेंगलुरु 01 Dec, (एजेंसी): जैसे-जैसे अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन करीब आ रहा है, कर्नाटक पुलिस विभाग ने तीन दशक पहले राम मंदिर के लिए आंदोलन के चरम पर कथित तौर पर संपत्ति के नष्ट किए जाने और अन्य मामलों में शामिल कार्यकर्ताओं के खिलाफ जांच के लिए मामले उठाए हैं। सूत्रों ने आगे बताया कि पुलिस विभाग ने एक स्पेशल टीम का गठन किया था और आरोपियों की एक लिस्ट तैयार की थी, जो 1992 के राम मंदिर आंदोलन के दौरान आपराधिक मामलों में शामिल थे, जिसके चलते हिंसा और सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं।

हुबली पुलिस ने 5 दिसंबर 1992 को एक अल्पसंख्यक की दुकान में आग लगाने के कथित मामले में श्रीकांत पुजारी को गिरफ्तार किया। पुजारी इस मामले में तीसरा आरोपी है और पुलिस अन्य आठ आरोपियों की तलाश कर रही है। पुजारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इसी तरह, हुबली पुलिस ने 300 आरोपियों की एक लिस्ट तैयार की है, जो कथित तौर पर 1992 और 1996 के बीच हुई सांप्रदायिक झड़पों में वांछित थे। पुलिस सूत्र बताते हैं कि आरोपियों की उम्र 70 के आसपास है और उनमें से कई शहर से दूर चले गए हैं।

कई आरोपी अब अहम पदों पर हैं और पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई के नतीजे पर भी विचार कर रही है। कांग्रेस सरकार ने कथित तौर पर पुलिस विभाग को इस संबंध में मामलों की जांच करने का निर्देश दिया है। सूत्रों ने कहा कि राम जन्म भूमि आंदोलन में कई लोग अब प्रमुख भाजपा नेता हैं और जब भाजपा सत्ता में थी, तो प्रमुख नेताओं के खिलाफ मामले हटा दिए गए थे।

कांग्रेस सरकार के इस कदम के खिलाफ हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि चूंकि भाजपा और हिंदू संगठनों ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन की पृष्ठभूमि में घर-घर जाकर अभियान चलाया है, इसलिए कांग्रेस सरकार इस अभियान को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है और तीन दशक पहले सामने आए मामलों पर कार्रवाई शुरू करने के लिए इस तरह का कदम उठा रही है। इस घटनाक्रम से राज्य में बड़ा विवाद खड़ा होने की संभावना है। 1990 के दशक में वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी द्वारा शुरू किए गए राम जन्मभूमि रथ यात्रा आंदोलन के दौरान कर्नाटक में बड़ी हिंसा देखी गई।

*******************************

 

कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज लिमिटेड ने फिल्मी सितारों की मौजूदगी में डीजे एवी और चाहत की शानदार प्रस्तुतियों के साथ नए साल 2024 के आगमन का जश्न मनाया

01.01.2024 — अंधेरी, मुम्बई स्थित विलासिता और विश्राम का प्रतीक कंट्री क्लब स्क्वैश कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, जिम और स्विमिंग पूल सभी मिलकर मनोरंजक अवसरों की पूरी श्रृंखला प्रदान करने के लिए विख्यात है। कंट्री क्लब हॉस्पिटैलिटी एंड हॉलीडेज लिमिटेड पिछले 30 वर्षों की परंपरा को कायम रखते हुए फिल्मी सितारों की मौजूदगी में डीजे एवी और चाहत की शानदार प्रस्तुतियों के साथ 2023 को विदाई देने और 2024 के स्वागत के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।

कंट्री क्लब के मैनेजर राकेश कुमार ने बताया कि हमारे कार्यक्रम में 8000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। कंट्री क्लब के प्रबंध निदेशक श्री राजीव रेड्डी ने हैदराबाद में इस कार्यक्रम से संबंधित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था जिसमें तमिल फिल्म इंडस्ट्री के के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में कंट्री क्लब के मार्केटिंग मैनेजर फैजल खान सहित पीआर की पूरी टीम मौजूद थी। कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता आयुष गर्ग, रवि रोमियो, राजकुमार कनौजिया, झारखंड के वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय और फिल्म जगत के कई सेलिब्रिटीज उपस्थित थे। कंट्री क्लब मैनेजर राकेश कुमार ने नववर्षोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी पूरी टीम और उपस्थित सभी आगंतुकों को बधाई दी और नव वर्ष की शुभकामनाएँ दी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं नए साल की शुभकामनाएं, दिया ये खास संदेश

नईदिल्ली,01 जनवरी (एजेंसी)। नए साल का आगाज हो चुका है. पूरी दुनिया में नए साल 2024 की खुशियां मनाई जा रही हैं. लोग एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. जैसे ही रात के 12 बजे लोगों ने आतिशबाजी कर नए साल का जश्न मनाना शुरू कर दिया. न्यूजीलैंड में सबसे पहले नया साल मनाना शुरु हुआ. वहां सबसे बाद में उत्तर अमेरिकी देशों और अमेरिका में नए साल का आगाज होगा और लोग जश्न मनाना शुरू करेंगे.

नए साल के इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने नए साल की सुबह यानी 1 जनवरी 2024 को अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर देशवादियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, सभी को 2024 की शुभकामनाएं. यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और अद्भुत स्वास्थ्य लेकर आए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी नए साल पर देश को शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए.

इसके साथ ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी नववर्ष के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्स पर एक पोस्ट किया.

उन्होंने एक्स पर लिखा, इस नव वर्ष पर मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. वर्ष 2024 वह वर्ष होना चाहिए, जो एक बार फिर गरीबों और हाशिये पर पड़े लोगों को आशा और शक्ति वापस दे. यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रत्येक नागरिक के अधिकारों के लिए एकजुट होकर लड़ें और सामाजिक न्याय सुनिश्चित करें. अपने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करना हमारा पवित्र कर्तव्य है. एक बार फिर, सभी को नववर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

***************************

 

नव वर्ष के पहले दिन पीएसएलवी रॉकेट ने एक्सपीओसैट के साथ भरी उड़ाऩ

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश),01 जनवरी (एजेंसी)। वर्ष 2024 के पहले दिन, भारत के ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-सी58 (पीएसएलवी-सी58) ने सोमवार सुबह देश के एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह (एक्सपीओसैट) व 10 अन्य पेलोड के साथ उड़ान भरी।

44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी58 रॉकेट 260 टन वजन के साथ अपने चौथे चरण में एक्सपीओसैट और 10 अन्य प्रायोगिक पेलोड ले गया। यह प्रक्षेपण सोमवार सुबह 9.10 बजे यहां सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र (एसडीएससी) के पहले लॉन्च से हुआ।

अपनेे पीछे एक मोटी नारंगी लौ छोड़ते धीरे-धीरे आसमान की ओर बढ़ते हुए रॉकेट ने गडग़ड़ाहट के साथ गति प्राप्त की और एक मोटी गुबार छोड़ते हुए ऊपर और ऊपर चला गया।

दिलचस्प बात यह है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लिए 1 जनवरी को यह पहला अंतरिक्ष मिशन है।

अपनी उड़ान के लगभग 21 मिनट बाद, रॉकेट लगभग 650 किमी की ऊंचाई पर एक्सपीओसैट की परिक्रमा करेगा।

इसके बाद, ऑर्बिटल प्लेटफ़ॉर्म (ओपी) प्रयोगों के लिए 3-अक्ष स्थिर मोड में बनाए रखने के लिए कक्षा को 350 किमी गोलाकार कक्षा में कम करने के लिए रॉकेट के चौथे चरण को दो बार फिर से शुरू किया जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा कि पीएसएलवी ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल -3 (पीओईएम-3) प्रयोग को इसरो और भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (आईएन-स्पेश) द्वारा आपूर्ति किए गए 10 पहचाने गए पेलोड के उद्देश्य को पूरा करते हुए निष्पादित किया जाएगा।

पीएसएलवी एक चार-चरण/इंजन का रॉकेट है, जो ठोस और तरल ईंधन द्वारा संचालित होता है, वैकल्पिक रूप से, प्रारंभिक उड़ान क्षणों के दौरान उच्च जोर देने के लिए पहले चरण पर छह बूस्टर मोटर्स लगे होते हैं।

इसरो के पास पांच प्रकार के पीएसएलवी रॉकेट हैं – स्टैंडर्ड, कोर अलोन, एक्सएल, डीएल और क्यूएल।

उनके बीच मुख्य अंतर स्ट्रैप-ऑन बूस्टर का उपयोग है, जो बदले में, काफी हद तक परिक्रमा करने वाले उपग्रहों के वजन पर निर्भर करता है।
पीएसएलवी क्रमश: पीएसएलवी-एक्सएल, क्यूएल और डीएल वेरिएंट में पहले चरण द्वारा प्रदान किए गए जोर को बढ़ाने के लिए 6,4,2 ठोस रॉकेट स्ट्रैप-ऑन मोटर्स का उपयोग करता है। हालांकि, कोर-अलोन संस्करण (पीएसएलवी-सीए) में स्ट्रैप-ऑन का उपयोग नहीं किया जाता है।

एक्सपीओसैट आकाशीय स्रोतों से एक्स-रे उत्सर्जन के अंतरिक्ष-आधारित ध्रुवीकरण माप में अनुसंधान करने वाला इसरो का पहला समर्पित वैज्ञानिक उपग्रह है। उपग्रह विन्यास को आईएमएस-2 बस प्लेटफ़ॉर्म से संशोधित किया गया है।

मेनफ्रेम सिस्टम का विन्यास आईआरएस उपग्रहों की विरासत के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें दो पेलोड हैं, अर्थात् पीओएलआईएक्स (एक्स-रे में पोलारिमीटर उपकरण) और एक्सएसपीईसीटी (एक्स-रे स्पेक्ट्रोस्कोपी और टाइमिंग)।
पीओएलआईएक्स को रमन रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा और एक्सएसपीईसीटी को यू.आर.राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी) के स्पेस एस्ट्रोनॉमी ग्रुप द्वारा साकार किया गया है।

इसरो के अनुसार, एक्सपीओसैट के तीन उद्देश्य हैं: (ए) पीओएलआईएक्स पेलोड द्वारा थॉमसन स्कैटरिंग के माध्यम से लगभग 50 संभावित ब्रह्मांडीय स्रोतों से निकलने वाले ऊर्जा बैंड 8-30केईवी में एक्स-रे के ध्रुवीकरण को मापना। (बी) एक्सपीईसीटी पेलोड द्वारा ऊर्जा बैंड 0.8’5केवी में ब्रह्मांडीय एक्स-रे स्रोतों के दीर्घकालिक वर्णक्रमीय और अस्थायी अध्ययन करने के लिए और (सी) पीओएलआईएक्स द्वारा ब्रह्मांडीय स्रोतों से एक्स-रे उत्सर्जन के ध्रुवीकरण और स्पेक्ट्रोस्कोपिक माप को पूरा करने के लिए और सामान्य ऊर्जा बैंड में क्रमश: एक्सएसपीईसीटी पेलोड।

650 किमी में एक्सपीओसैट की परिक्रमा करने के बाद, रॉकेट के चौथे चरण – पीएस4 चरण – को दो बार पुन: आरंभ करके, 350 किमी, लगभग 9.6 डिग्री की कक्षा में उतारा जाएगा। भविष्य में नियोजित वायुमंडल पुन: प्रवेश प्रयोगों में पीएस4 चरण की सुरक्षा को सक्षम करने के अग्रदूत के रूप में पीएस4 में बचे हुए प्रणोदक को मुख्य इंजनों के माध्यम से निपटाया जाएगा।

संचालन के पूर्व निर्धारित क्रम में पहले ऑक्सीडाइजऱ को छोड़ा जाएगा और उसके बाद ईंधन को। टैंक के दबाव को बाहर निकालकर खर्च किए गए चरण निष्क्रियता की मौजूदा योजना भी सक्रिय होगी। इसरो ने कहा, पीएस4 के निष्क्रिय होने के बाद, चरण का नियंत्रण पीओईएम एवियोनिक्स को स्थानांतरित कर दिया जाता है।

पीओईएम को नए विचारों के साथ अंतरिक्ष योग्य प्रणालियों पर प्रयोग करने के लिए 3-अक्ष स्थिर कक्षीय मंच के रूप में कॉन्फिग़र किया गया है। पीएस4 स्टेज ऑर्बिटल प्लेटफ़ॉर्म विद्युत ऊर्जा आवश्यकताओं को बैटरी से जुड़े कॉन्फिग़रेशन में 50एच ली-आयन बैटरी के संयोजन के साथ एक लचीले सौर पैनल द्वारा पूरा किया जाता है।

इसरो ने कहा कि ऑर्बिटल प्लेटफॉर्म में नेविगेशन, मार्गदर्शन, नियंत्रण और दूरसंचार की देखभाल के लिए एवियोनिक सिस्टम और पेलोड का परीक्षण करने के लिए प्लेटफॉर्म के नियंत्रण को पूरा करने के लिए ऑर्बिटल प्लेटफॉर्म एटीट्यूड कंट्रोल सिस्टम शामिल है।
10 पेलोड टेकमी2स्पेस, एलबीएस इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी फॉर वुमेन, के जे सोमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंस्पेसिटी स्पेस लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, ध्रुव स्पेस प्राइवेट लिमिटेड, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (दो पेलोड) और इसरो के तीन पेलोड हैं।

*****************************

 

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, राम लला की 51 इंच लंबी प्रतिमा फाइनल

अयोध्या 01 Jan, (एजेंसी)-श्रीरामभक्तों के लिए खुशखबरी है। राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित होने वाली रामलला की प्रतिमा का चयन  कर लिया गया। यह चयन तीन प्रतिमाओं में से किया गया है। इनमें से दो मूर्तियों को फाइनल किया गया था और उनमें से भी एक गर्भ गृह में स्थापित होगी।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह में रामलला की 51 इंच लंबी प्रतिमा स्थापित की जाएगी, जिसमें रामलला 5 साल के बाल स्वरूप में होंगे। प्रतिमा में रामलला को खड़े हुए दिखाया गया है। प्रतिमा ऐसी है जो राजा का पुत्र लगे और विष्णु का अवतार लगे। गर्भगृह में रामलला कमल के फूल पर विराजमान होंगे।

कमल के फूल के साथ उनकी लंबाई करीब 8 फीट होगी। सूत्रों की मानें तो नीले पत्थर से रामलला की प्रतिमा तैयार की गई है। मूर्तिकार योगीराज की बनाई प्रतिमा का चयन किया गया है।

*************************

 

योगी ने दी प्रदेशवासियों को नववर्ष की बधाई

लखनऊ 01 Jan, (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नववर्ष के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की मंगल कामना की है। संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश को समृद्धि एवं विकास के रास्ते पर ले जाने के राज्य सरकार के प्रयासों को नये वर्ष में और गति मिलेगी।

प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो के परिणामस्वरूप आज प्रदेश एक नई पहचान के साथ देश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यां का लाभ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।

****************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप अपने आप को काफी तरोताजा महसूस करेंगे, जिससे आप अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने में सफल होंगे। आज मित्रों की सहायता से आपको आय के अवसर मिलेंगे, जिनसे आप लाभ कमा कर आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आज का दिन आनंद से भरा रहेगा, आप जिंदगी को पूरी तरह जिएंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढिय़ा योजना बनाकर आपका दिन खुशनुमा कर देंगे। छात्रों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 9

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में दिए गए कार्यों को समय पर पूरा करना होगा। उच्च अधिकारियों द्वारा आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। व्यवसाय कर रहे लोग नई-नई योजनाओं को लागू करेंगे, जिससे व्यापार को आगे बढ़ा सके। आज आपको अचानक पैसों की आवश्यकता पड़ सकती है। सगे-संबंधियों से आपको सहायता मिलेगी। आज किसी भी स्थिति में आपको अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए। आजदांपत्य जीवन अच्छा बना रहेगा।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 2

मिथुन राशि-

आज का दिन आपके लिए बढिय़ा रहने वाला है। परिवार का सहयोग मिलेगा । परिवार के सभी लोग मिलकर किसी धार्मिक स्थान पर घूमने जाने की योजना बनाएंगे। नौकरी कर रहे लोगों को अपनी नौकरी में तरक्की के अवसर मिलेंगे। जीवनसाथी को आप कोई नया कार्य शुरू करा सकते हैं। पिताजी आपके बिजनेस को बढ़ाने के लिए धन खर्च करेंगे। साथ ही किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह भी लेंगे। बच्चे आज खेल कूद में व्यस्त रहेंगे। कुल मिलाकर आज आपका दिन बढिय़ा रहने वाला है।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 4

कर्क राशि-

आज का दिन उत्तम रहने वाला है । करीयर को बेहतर बनाने के लिए किये गये प्रयासों से आपको लाभ होगा। आज आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। संतान की सफलता के कारण, घर में खुशी का माहौल बना रहेगा। शाम को जीवनसाथी के साथ अच्छा समय बीतेगा। बच्चे आज किसी जरुरी काम में अपनी माता की मदद मागेंगे। जिससे उनके काम पूरे होंगे। आज आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। रुका हुआ काम पूरा होगा आपको मानसिक शांति मिलेगी। जीवनसाथी आज आपको उपहार देंगे।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 6

सिंह राशि-

आज किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। जो लोग बैंक में कार्य करते है वह आज अपना काम बहुत जल्द निपटा लेंगे। लवमेट आज किसी धार्मिक स्थल पर घूमने जायेंगे, एक दूसरे पर विश्वास बढ़ेगा। आज रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी । आज आपके कार्यों की प्रशंसा दूर-दूर तक लोगों में इत्र की तरह महकेगी। आप सफलता की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ जायेंगे। छात्र किसी खास मामले में एकांत और शांति से विचार करेंगे, तो सब ठीक हो जायेगा।

* शुभ रंग- मैरून

* शुभ अंक- 1

कन्या राशि-

आज का दिन खुशियां लेकर आया है। अपनी सकारात्मक सोच को सार्थक कामों में लगायेंगे तो आपकी रचनातमक प्रतिभा सबके सामने खुलकर आएगी, लोगों के बीच आपका सम्मान बढ़ जायेगा। जो लोग डांस सीखना चाहते है, वह सोशल मिडिया की मदद से सीखेंगे। आज घर पर किसी चीज की मरम्मत करानी पड़ेगी। महिलाओ को घर के कार्यो से राहत मिलेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। शाम का समय भाई बहनों के साथ हँसी-मज़ाक में बितेगा। जीवनसाथी आज आपको नन्हे मेहमान के आने की खुशखबरी दें सकते है। जीवन में चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा।

* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 5

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। आज आपका पूरा ध्यान अपने कार्य में सुधार करने में रहेगा। आज बच्चे अपने माता पिता का ज्यादा ध्यान रखेंगें और बात भी मानेंगे। उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलेगा बिजनेस में कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है। आज आप कुछ नया काम स्टार्ट करने की सोच सकते है, लेकिन शुरू करने से पहले अपनों से बड़ों की सलाह जरूर ले लें। आज आपका मन आध्यात्म की तरफ रहेगा। आज हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 6

वृश्चिक राशि-

आज का दिन खुशियाँ भरा रहेगा। नवविवाहित दंपत्ति में मीठी नोक-झोंक होगी, इससे रिश्ते में मजबूती आयेगी। आज किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती करने से बचे, पहले उसके बारे में भली-भांति समझ लें। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पिता अपके बिजनेस में आपका सयोग करेंगे। लोग आपकी प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। बुजुर्गों की सेहत का ख्याल रखें। छात्रों के लिए आज का दिन खुशियाँ देने वाला है, किसी अच्छी कंपनी में इंटर्न करने का मौका मिलेगा।

* शुभ रंग- सिलवर

* शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज का दिन फायदेमंद साबित होने वाला है। आज आपको पहले किये गये छोटे-मोटे कार्यों से भी पॉजीटिव रिजल्ट मिलेगा। सफलतायें छोटी ही सही लेकिन निरंतर बनी रहेंगी, इससे आपका विचार सकारात्मक बनेगा। ऑफिस के कार्यो को करते समय फोक्स बनायें रखें। आपको जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे अपनी समझदारी से बखूबी निभायेंगे। जो लोग प्रॉपर्टी डीलर हैं उनका काम अच्छा चलेगा और रूका हुआ पैसा आपको वापस मिलेगा। सेहत पहले से बेहतर बनी रहेगी। छोटे बच्चे आज किसी खिलौने की मांग कर सकते है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 3

मकर राशि-

आज का दिन आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आया है। आज छात्रों को करियर के मामले में कोई बड़ी खुशखबरी मिलेगी। अपने से बड़ों की बातें ग़ौर से सुनें, भविष्य में आपके लिये फायदेमंद रहेगी। युवाओं को बढिय़ा नौकरी मिलने की सम्भावना बन रही है । कारोबार में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्हे पुराने किये गये कार्यो के लिए वाह- वाही मिलेगी। इलेक्ट्रोनिक सामान खरीदना चाहते है, तो आज का दिन अच्छा है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 5

कुम्भ राशि-

आज का दिन आपके लिए बहुत ही अच्छा रहने वाला है। इस राशि के जो लोग नौकरी कर रहे हैं वह दिए गए काम को पूरा करने में सफल होंगे। आज आप दफ्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करेंगे। परिवार वालों का हंसी-मजाक भरा बरताव घर के वातावरण को खुशनुमा बनायेगा। कार्यों में परिवार का सहयोग मिलेगा। परिवार के लोगों के साथ आप घूमने जाने की योजना बनाएंगे, जहां सभी लोग काफी खुश नजर आएंगे। लवमेट के लिए दिन अच्छा है।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 6

मीन राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। परिवार का सहयोग मिलेगा और यह सीखेंगे की धन को कैसे बचा कर रखा जाता है, जिससे भविष्य में कोई परेशानी ना हो। साथ ही आज आपके ऊपर परिवार की कुछ जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी, जिन्हें आप पूरा करेंगे। सभी लोग आपके द्वारा किए गए कार्यों से काफी खुश नजर आएंगे। आज आप माता-पिता से अपने मन कीबातों को साझा करेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपकी परफोर्मेंस बाकि लोगों से बेहतर रहेगी।

* शुभ रंग- पीच

* शुभ अंक- 3

*********************************

 

Exit mobile version