विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

13.04.04.2024 (एजेंसी) –  विद्या बालन इन दिनों अपनी फिल्म दो और दो प्यार को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार सेंथिल राममूर्ति के साथ बनी है।इलियाना डिक्रूज और प्रतीक गांधी भी फिल्म का अहम हिस्सा हैं।

यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।इससे पहले अब निर्माताओं ने दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी कर दिया है, जिसे विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है।

ता रा ता रा ता के बोल ट्रिना मुखर्जी ने लिखे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शीर्षा गुहा ठाकुरता ने किया है।समीर नायर, दीपक सहगल, तनुज गर्ग, अतुल कस्बेकर और स्वाति अय्यर चावला इस फिल्म के निर्माता हैं।

बॉक्स ऑफिस पर दो और दो प्यार का सामना फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही से होना वाला है।एकता कपूर की फिल्म लव सेक्स और धोखा 2 भी 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।विद्या ने कैप्शन में लिखा, तैयार हो जाइए, क्योंकि यह दो और दो प्यार के साथ मनोरंजन और रोमांस को दोगुना करने का समय है।

वहीं फिल्म की बात करें तो दो और दो प्यार शादीशुदा जोड़ों पर केंद्रित एक रोमांटिक कॉमेडी है।वहीं सितारों की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो विद्या बालन को आखिरी बार क्राइम थ्रिलर फिल्म नियत में देखा गया था।

वहीं अब वे कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 में नजर आने वाली हैं। दूसरी ओर इलियाना डिक्रूज आखिरी बार तेरा क्या होगा लवली में सह-कलाकार रणदीप हुडा के साथ दिखाई दी थीं। वहीं प्रतीक गांधी हाल ही में कुणाल खेमू के निर्देशन में बनी पहली फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में नजर आए थे।

***************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

फिल्म नागाबंधम का टाइटल ग्लिम्स आया सामने

Leave a Reply

Exit mobile version