शीर्ष गेमर्स के साथ पीएम के मुलाकात का वीडियो आज होगा जारी

नई दिल्ली 13 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)।  : Prime Minister Narendra Modi और देश के सात प्रमुख गेमर्स की हाल ही मेें हुई मुलाकात का एक वीडियो आज जारी होगा।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने हाल ही में देश के शीर्ष गेमर्स अनिमेश अग्रवाल, नमन माथुर, पायल धारे, गणेश गंगाधर, तीर्थ मेहता, मिथिलेश पाटणकर और अंशू बिष्ट से मुलाकात की थी।

इस दौरान पीएम ने कुछ वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम्स पर भी हाथ आजमाया था। पीएम मोदी ने गेमिंग खिलाड़ियों के साथ गेमिंग उद्योग के मुद्दों पर चर्चा की थी।

********************************

Read this also :-

दुनियाभर में बजा अक्षय-टाइगर की फिल्म का डंका

विद्या बालन की दो और दो प्यार का नया गाना ता रा ता रा ता जारी

Leave a Reply

Exit mobile version