रोहिणी आचार्य के बयान पर चिराग का पलटवार,कहा- चार जून..

पटना 15 April, (Final Justice Digital News Desk/एजेंसी)  : लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रोहिणी आचार्य के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें रोहिणी ने कहा था कि पापा की तबीयत खराब है, ये लोग पहले हम से लड़ लें। चिराग पासवान ने कहा, चार जून को देख लेंगे।

चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले दलों पर भी जमकर निशाना साधा।

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि ये लोग जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमानजनक भाषा का उपयोग करेंगे, एनडीए को राजनीतिक मोर्चे पर उतना ही फायदा पहुंचेगा। आज तक इन लोगों ने जितना ज्यादा प्रधानमंत्री को गलत ठहराने का प्रयास किया, एनडीए को उतना ही फायदा पहुंचा है।

चिराग से पूछा गया कि विपक्षी दल लगातार कह रहे हैं कि केंद्र की मोदी सरकार सत्ता के लिए लगातार ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रही है।

इस पर उन्होंने कहा कि ये बातें तो ये लोग आज से नहीं, बल्कि साल 2014 से करते हुए आ रहे हैं, लेकिन इससे फायदा क्या हुआ? इससे हम सब वाकिफ हैं। प्रधानमंत्री मोदी को मिलने वाला जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है।

चिराग पासवान ने सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले केजरीवाल इन लोगों के नाम की पर्ची लेकर घूमते थे और इन्हें भ्रष्ट बताते थे, लेकिन आज यही लोग इंडी गठबंधन के नाम से एकजुट हो चुके हैं और खुद को भ्रष्टाचार के खिलाफ बताते हैं। देश की जनता इन्हें नकार चुकी है और आगे भी नकारेगी।

रोहिणी आचार्य के इस जवाब पर कि पहले हमारे भाई-बहन से निपट लें, फिर हमारे पिता के पास आएं, उस पर चिराग ने कहा कि अरे अभी दिन ही कितने बचे हैं, 4 जून को देख लेंगे।

******************************

Read this also :-

विजय की द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम की रिलीज डेट सामने आई

फुले नया मोशन पोस्टर जारी, प्रतीक-पत्रलेखा का दिखा दमदार लुक

 

Leave a Reply

Exit mobile version