पीएम मुद्रा लोन और लॉटरी के नाम पर चलाते थे ठगी का नेटवर्क, पुलिस ने 16 साइबर क्रिमिनल दबोचे

रांची ,15 जनवरी (एजेंसी)। झारखंड के बोकारो में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने और लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके पास से 45 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, 35 हजार रुपए के नकली नोट और ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कूपन, लेटर आदि बरामद किए गए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के पॉश इलाके को-ऑपरेटिव कॉलोनी में गिरोह के लोग किराए पर मकान लेकर साइबर क्राइम का नेटवर्क चला रहे हैं। सूचना के आधार पर को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट नं-119 और मनमोहन को-ऑपरेटिव के प्लॉट नं- 647 में छापेमारी की गई।

दोनों जगहों से कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर क्रिमिनल्स के इस गैंग का सरगना पटना का सुमित बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए युवकों ने स्वीकार किया है कि वे लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने के साथ-साथ लॉटरी के नाम पर भी लोगों को चूना लगाते थे।

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा जमा कर और उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते हुए उनके पते पर कूरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते थे। इसके बाद हेल्पलाइन नंबर से कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड भी भेजते थे। कस्टमर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करता था और इनाम की राशि के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर ठगी की जाती थी।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर के कार्यों को पूरा करने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप अपने अधीन कार्य करने वाले जातकों के ऊपर निगाह रखें अन्यथा,वह कोई गड़बड़ी कर सकते हैं और जिसका हर जाना आपको भरना पड़ सकता है. आप सभी समस्याओं से बचने के लिए भगवान हनुमान जी का स्मरण करें और सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को कल उधारी देने से बचना चाहिए नहीं तो, उनका पैसा फंस सकता है. यदि आपसे कोई व्यक्ति अभी पैसा उधार मांगे तो आप उसे उधार पैसे ना दे, व्यापारियों को अपने पैसे की वसूली पर अधिक ध्यान देना चाहिए अन्यथा,आपका पैसा फंस सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपनी पढ़ाई लिखाई पर अधिक ध्यान दें तथा साथ के साथ अपने नोटस बनाते रहे और उन्हें हैंड टू हैंड पढ़ते भी रहे. परिवार के माहौल को हंसी खुशी का बनाए रखना ही अच्छा रहता है. यदि आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे नाराज हो गया है तो आप उसे जल्द से जल्द मनाने का प्रयास करें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप बाहर के खाना खाने से परहेज करे नही तो, आपका पेट खराब हो सकता है और आपको अपना फिर से इलाज कराना पड़ सकता है अन्यथा, बाहर का बना खाना गंभीर रोग भी पैदा कर सकता है. यदि आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो आप थोड़ी सी सावधानी बरते अन्यथा आपके परिवार के सदस्य में से किसी को चोट इत्यादि भी लग सकती है.

वृषभ राशि-

कल हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. यदि आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आप बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं इससे आपके सभी संकट कट सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, लेकिन आपको आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं मिलेगी, जिसके कारण आपके मन में परेशानी के भाव आ सकते हैं, परंतु आप फिर से प्रयास करें. आप सफल अवश्य होंगे व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करें तो बहुत अच्छा है. लेकिन इसके साथ ही आप अपने आप में धैर्य भी रखें, उखड़े ना, क्योंकि कोई भी कारोबार शुरू करने में शुरू शुरू में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, परंतु आप अपना धीरज ना खोये. आप अपने ग्राहकों के साथ बहुत ज्यादा प्रेम और सद्भावना के साथ बात करें. इससे आपके ग्राहक और अधिक बढ़ेंगे. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को अपनी पढ़ाई लिखाई बहुत अधिक मेहनत से करनी चाहिए, तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है. कल आपको आपके ससुराल पक्ष से कोई शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है जिससे आप फूले भी ना समाएंगे और आपको बहुत अधिक खुशी होगी. कल आप अपनी कीमती वस्तुओं को थोड़ा सा संभल कर और ध्यान से रखें अन्यथा, आपका सामान चोरी हो सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा, परंतु कार्य की अधिकता के कारण आपको थकान हो सकती है. आप कार्य के बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा आराम अवश्य करें, इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा.

मिथुन राशि-

कल का दिन थोड़ा सा उथल पुथल वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका मन आपके कार्य में नहीं लगेगा, जिससे आपके बॉस परेशान होकर आपकी कार्यशाली में कुछ बदलाव कर सकते हैं, वहां पर आप अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फर्नीचर के बड़े कारोबारी को कल अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. शादी विवाह के सीजन में आपको बहुत अधिक कमाई हो सकती है और आपको कुछ बड़े ऑर्डर भी मिल सकते हैं, जिन्हें पता करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो कल विद्यार्थी अपने अध्यापकों के दिए निर्देशों के अनुसार ही अपनी पढ़ाई करें और अपनी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य होगी. इसलिए कल आपके परिवार में कोई अप्रिय घटना हो गई है तो आप उसके अनुसार उसका भविष्य ना आके क्योंकि घटनाएं, सोच और स्थितियां तो बदलती रहती है. आपके स्वास्थ्य की बात कर रहे हैं तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. यदि आपका स्वास्थ्य तंदुरुस्त रहेगा तो आप किसी भी कार्य को करने में सक्षम रहेंगे. यदि आप कल किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको आपके मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप उस परेशानी से बाहर जल्द ही निकल सकते हैं.

कर्क राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने दफ्तर में कोई टारगेट पूरा करने के लिए मोबाइल की फोन बुक का सहारा लेना पड़ सकता है, आपको कॉलिंग बहुत अधिक करनी पड़ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके अपने जितने भी कार्य हैं उनको उत्साहित होकर करेंगे तो आपको सफलता भी उतनी ही अधिक मिलेगी. आपकी व्यापार से संबंधित यदि कोई समस्या है वह जल्दी ही दूर होगी. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को कल किसी भी प्रकार के आलस से दूर रहना होगा.आलस शरीर के लिए बहुत अधिक घातक होता है इसलिए आप अपनी शरीर में फुर्ती लाये और फूर्ती के साथ किसी भी कार्य को करें. कल आप अपने परिवार के खर्चों पर नियंत्रण रखें, बेकार की चीज़ो पर धन खर्च न करें, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपके शरीर के किसी अंग में किसी प्रकार का कोई दर्द था तो अब आपको उस दर्द से राहत मिल सकती है, आपकी बीमारियों में कमियां आएंगी जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा. कल आपका मन धर्म कर्म के कार्यों में लगा रहेगा. आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर बूंदी का प्रसाद चढ़ा सकते हैं इससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी.

सिंह राशि-

कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाली जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में आपके बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. इसीलिए आप थोड़ा सा अपने बॉस से बच कर रहे अन्यथा, आपकी सबके सामने उनसे डाट पड सकती है. कल आप नौकरी में महत्व पूर्ण कार्यों को करें तो बहुत ही अधिक सोच समझ कर और ध्यान से करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी को अपने मन के मुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है, लेकिन खुदरा व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए वह चिंता ना करें, धीरे-धीरे सभी परिस्थितियों आपके फेवर में रहेंगी. विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों को यदि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे शहर जाना है तो आप उसके लिए तैयारी करें, युवा जातक कल अपने बड़ों से किसी प्रकार की कोई बहस ना करें. कल आपको अपनी संतान की ओर से कोई बहुत बड़ी खुशखबरी की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक संतुष्ट रहेगा, जिससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको नसों में खिंचाव और मांसपेशियों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है. जिसके कारण कल आपको डॉक्टर से भी सलाह लेनी पड़ सकती हैं, यदि कल आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको अपने मित्रों का सकारात्मक सुझाव प्राप्त हो सकता है, जिससे आप अपनी हर परेशानी से बाहर निकल सकेंगे.

कन्या राशि-

कल आप अपने मन की शांति के लिए कोई हवन इत्यादि करा सकते हैं या किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं, आपके मन को शांति मिलेगी नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर के संबंध मे अधिक कार्य करना पड़ सकता है जो कि आपको उन्नति की ओर लेकर जा सकता है. कल किसी सहकर्मी की मदद भी आपको करनी पड़ सकती हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो रियल एस्टेट में कारोबार करने वाले जातकों को कल बहुत बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. किसी पुराने प्रोजेक्ट के पूरा होने पर आप बहुत अधिक अच्छा महसूस करेंगे युवा जातको की बात करें तो युवा जातक बिना सोचे समझे किसी भी कार्य को अधिक बढ़ावा ना दे, इससे कभी-कभी बहुत बड़ी समस्या भी आ सकती है. कल आप संतान की ओर से थोड़ा सा तनाव में रहेंगे. आप अपनी संतान को अपने पास बिठाकर उनसे उनकी समस्या के बारे में पूछिए. इस राशि के लोगों के ऑफिशियल संबंध उन को उन्नति की ओर लेकर जा सकते हैं. युवा जातको की बात करें तो युवा जातको को बिना सोचे समझे किसी बात बढ़ावा नहीं देना चाहिए अन्यथा, इससे कभी-कभी आप बहुत बड़ी समस्या में फंस सकते हैं. कल आपके परिवार में आपकी संतान को लेकर तनावपूर्ण वातावरण रहेगा. उसके पास बैठ कर प्यार से उसकी समस्या पूछिए तथा बाहर निकलने का प्रयास भी करें. कल आपकी सेहत की बात करें तो कल आप कमर दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे. कल आप किसी फिजियोथैरेपिस्ट से मिलकर अपनी फिजियोथैरेपी करवासकते है आपको आराम मिलेगा. कल आप नकारात्मक लोगों से थोड़ा सा दूरी बनाकर रखें, नकारात्मक लोग आपके मन में किसी प्रकार का जहर खोल सकते हैं.

तुला राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो विदेशी कंपनियों में जॉब करने वाले जातकों को कल बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है और उन्हें अपने कार्य से संबंधित कोई शुभ सूचना भी प्राप्त हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों का कार्य न बनने पर उनका मन मानसिक दवाब से परेशान रहेगा. ऑनलाइन बिजनेस करने वाले जातको को कल बहुत बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है. प्लास्टिक के व्यापारियों को कल बहुत बड़ा सौदा करने के लिए मिल सकता है. युवा जातक कल किसी दूसरी भाषा को भी जानने का प्रयास कर सकते हैं,मातृभाषा का क्या होना आवश्यक है, परंतु यदि आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो और भाषाएं भी आनी चाहिए. परिवार के सदस्यों के संबंध में अधिक मधुरता आएगी. आपस में प्यार के साथ बातचीत करने से घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको खांसी इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती हैं इसीलिए आप ठंडा पानी पीने से परहेज करें, गर्म पानी ही पिए. यदि आप भूमि से संबंधित कार्य के कारण पिछले कुछ समय में काफी अधिक परेशान थे तो आपकी भूमि से संबंधित कार्य है अब बन सकते हैं, आपको जिसमें लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है.

वृश्चिक राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो बैंक में कार्य करने वाले जातकों को कल प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप अपनी एक बात की गांठ बांध ले कि आप अपने कार्य के बीच में अहंकार को नहीं आने देंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयास में कोई कमी नहीं होने देनी है नहीं तो, आपका कार्य ठप हो सकता है औरआपको आर्थिक समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को संतोषजनक फल पाना है तो मेहनत फिर उसी के हिसाब से करनी होगी. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें अन्यथा, सामान्य बीमारियों के कारण भी आपका स्वास्थ्यखराब हो सकता है. आप अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाए रखें, क्योंकि मुसीबत के समय में सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैं.

धनु राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे और अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ और ध्यान लगाकर पूरा करेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कम्युनिकेशन का काम करने वाले व्यापारियों को कल टारगेट पूरा होने से बहुत अधिक खुशी मिलेगी. जिससे कल आपको बहुत अधिक रिलैक्स महसूस होगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने मार्गदर्शन के लिए किसी बड़े बुजुर्ग या अपने गुरुजनों का सहारा ले सकते हैं विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी शिक्षा के प्रति कल फॉक्स रहे.कल आपका आपके परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है जिसके कारण परिवार में तनाव भी हो सकता है, इसीलिए आप अपने परिवार में संभाव बना कर रखें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल पित्त प्रधान रोगियों को कल थोड़ा सा सतर्क रहना होगा. खट्टी चीज खाने का परहेज करें तथा तला खाने का भी परहेज करें. कल आप धार्मिक स्थान की यात्रा करने के लिए जा सकते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं, आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और आपकी कुछ आउटिंग भी हो सकती हैं, क्योंकि आप बहुत समय से कही बाहर नहीं निकले हैं और घर में बोर हो गए हैं तो थोड़ा आउटिंग करने से आपका मन अच्छा रहेगा.

मकर राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो रिसर्च सेंटर में काम करने वाले जातकों के लिए कल लाभ मिलने की संभावना है. उन्हें बहुत बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है. यदि आपके कुछ कार्य पहले से रुके हुए थे तो कल आपके रुके हुए कार्यों की फिर से पूर्ति हो सकती है. आप फिर से अपने कार्यों को शुरू कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यवसाय में आप का विस्तार हो सकता है. आप अपने व्यापार में अच्छा लाभ कमा सकते हैं. भूमि के क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है. आप जमीन, जायदाद या प्रॉपर्टी खरीदने का काम करते हैं तो आपको अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. जातकों की बात करें तो यह बहुत जातक जिस कार्य क्षेत्र में काम करते हैं उसमें यदि असफल हो गए हैं तो उस असफलता के कारण आप परेशान ना हो, क्योंकि आप और भी अच्छी तैयारी के साथ फिर से किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें आपका अपना मनोबल ऊंचा करके रखें. कल आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, जिसमें आप हर परेशानी से बाहर निकल आएंगे, इसीलिए आप अपने लोगों का साथ कभी ना छोड़े. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको पेट से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप अपने का साथ कभी ना छोड़े. आप अपने खान-पान में सावधानी बरते. किसी प्रकार के नुकसान देने वाली चीज का सेवन न करें. यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए बहुत समय से प्लानिंग कर रहे हैं तो आप उसे शुरू कर सकते हैं.

कुंभ राशि-

कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपका दिन सामान्य बीतेगा. आपका ध्यान आपके फॉक्स आपके करियर को लेकर रहेगा. आप किसी भी प्रकार की गलतियां करने से बचे तो आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फुटकर व्यापारियों के ग्राहकों की भीड़ और मांग को देखते हुए सामान का पर्याप्त मात्रा में मनाने का प्रबंध भी करना होगा. अन्यथा, ग्राहक आपकी दुकान से वापस लौट सकता है, जिससे आपको घाटा हो सकता है.युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल बहुत ही सोच समझ कर बात करें, कल आप अपनी कमियों को पहचानने की कोशिश करें तथा उन कमियों को दूर करने का भी प्रयास करें अन्यथा, सामने वाले व्यक्ति को आपकी बातों से ठेस पहुंच सकती है. कल आप अपने माता-पिता की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करें, गर्भवती महिलाओं की बात करें तो कल आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण आप परेशान हो सकते हैं, इसीलिए जल्दी से जल्दी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. कल आप किसी की बुरी बातों से परेशान ना हो, क्योंकि वक्त और भगवान ही उसे उसकी बात का जवाब देगा.

मीन राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर का व्यक्ति हो या फिर कोई बाहर का व्यक्ति हो आप उसकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहे, इससे आपके दफ्तर में आपका बहुत अधिक नाम होगा तथा आपके अधिकारी भी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी कल अपने नाम को खराब न होने दे, इसलिए आप अपने प्रोडक्ट पर कड़ी निगरानी रखें, आपका कारीगर आपका कोई कार्य खराब कर सकता हैं, वह मार्केट में आपका नाम खराब हो सकता है. आप अधिक क्रोध न करें, कहीं क्रोध में आकर आप अपना कोई काम खराब ना कर ले, युवा जातकों की बात करें तो युवा जाताक कल किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आप अपनी मेहनत में किसी प्रकार की कोई कसर न छोड़ें. एकल परिवार में रहने वाले जातकों की बात करें तो कल उनको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप हर एक प्रकार की परेशानी में अपने मित्र और पड़ोसियों का साथ से अपनी परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप किसी भी प्रकार का कोई दबाव ना ले अन्यथा, आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आप कार्य के बीच में आराम अवश्य करें, पूजा करते समय अपना ध्यान भंग न होने दे, ध्यान, पूजा, अर्चना दोबारा से शुरू करें.

********************************

 

22 जनवरी को 12.20 से 1 बजे तक चलेगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, महासचिव चंपत राय ने बताई समारोह से जुड़ी हर जानकारी

अयोध्या 15 Jan, (एजेंसी)- 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दाैरान चंपत राय ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 से 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद सभी महानुभाव, प्रधानमंत्री, डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री अपने मनोभाव प्रकट करेंगे। इसके अलावा देशभर के 150 से अधिक संतों को समारोह का न्योता भेजा गया है। 22 जनवरी को सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनट पर होगा। उसके बाद अयोध्या में प्रभु की प्रसन्नता के लिए अयोध्या में दीप जलाए जाएंगे।

पीएम का कहना है ऐसा ही पूरे देश के लोग करें। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को पूरा करने के लिए 20 और 21 जनवरी को राम लला के दर्शन बंद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन परिसर में 8000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। कर्मकांड की सभी विधि वाराणसी के लक्ष्मीकांत दीक्षित जी के द्वारा संपन्न होगी। प्राण प्रतिष्ठा की विधी कल यानी 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी और पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी. मंदिर में भगवान राम के बालरूप को स्थापित किया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि रामलला को 18 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। मूर्ति का वजन 120 से 200 किलो है। खड़ी प्रतिमा 5 वर्ष के बालक के स्वरुप की होगी। मसलन, 18 जनवरी को प्रतिमा आसन पर खड़ी कर जाएगी।

*******************************

 

Amit Shah की बड़ी बहन का मुंबई में निधन, गृह मंत्री के अगले दो दिनों के कार्यक्रम रद्द

मुंबई 15 Jan, (एजेंसी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरी प्रदीप शाह का मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। राजेश्वरीबेन (65) साल की थी। उनका अहमदाबाद के एक अस्पताल में फेफड़े के प्रत्यारोपण के बाद इलाज चल रहा था, और बाद में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पिछले हफ्ते, शाह ने दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी उनसे मुलाकात की थी। उनके निधन के बाद, शाह ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनके अहमदाबाद में उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने की संभावना है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। शाह कुछ दिनों के लिए मकर संक्रांति पर्व पर अहमदाबाद में थे जब उन्हें दुखद संदेश मिला।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि अपनी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद अमित शाह ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए। अमित शाह को आज गुजरात में दो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना था। एक कार्यक्रम बनासकांठा जिले के देवदार में बनास डेयरी में और दूसरा गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में था। अमित शाह का बनास डेयरी की विभिन्न परियोजनाओं और उत्पादों को लॉन्च करने और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था।

**************************

देशभर में होगा 1 लाख करोड़ का बिजनेस, राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कारोबारियों में उत्साह

अयोध्या 15 Jan, (एजेंसी)-22 जनवरी को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है। यह दावा किया है कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने। दावे के मुताबिक 22 जनवरी से पहले देशभर में व्यापारी एवं दूसरे सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 30 हजार से अधिक कार्यक्रम करवाए जा रहे हैं। इससे पहले कैट ने 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार का अनुमान लगाया था, लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली सहित देशभर के लोगों में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि देश में एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

वहीं जिस तरह से श्री राम मंदिर के मॉडल की माँग में तेज़ी से वृद्धि हुई है उसको देखते हुए देश भर में 5 करोड़ से अधिक मॉडल की बिक्री होने की संभावना है। मॉडल तैयार करने ही लिए देश के विभिन्न शहरों में दिन रात काम चल रहा है। बड़े पैमाने पर म्यूजिकल ग्रुप, ढोल, ताशे, बैंड, शहनाई, नफ़ीरी आदि बजाने वाले कलाकार आगामी दिनों के लिए बुक हो गये हैं वहीं शोभा यात्रा के लिए झांकियाँ बनाने वाले कारीगरों और कलाकारों को भी बड़ा काम मिला है। खंडेलवाल ने बताया कि अगले एक सप्ताह में दिल्ली में 200 से अधिक प्रमुख बाज़ार एवं बड़ी संख्या में छोटे बाज़ारों में श्री राम झंडों एवं लड़ियों से सजावट तथा हर मार्केट में बिजली की रोशनी होगी। दिल्ली के विभिन्न बाज़ारों में 300 से अधिक श्री राम फेरी एवं श्री राम पद यात्रा के कार्यक्रम होंगे।

***********************

 

गौर एयरोसिटी के निर्माणधीन माल का लिंटर गिरा, एक की मौत

गाजियाबाद 15 Jan, (एजेंसी): गाजियाबाद के थाना टीला मोड़ क्षेत्र में निर्माणधीन मॉल का लिंटर गिरने से बड़ा हादसा हो गया। रविवार देर रात निर्माणधीन मॉल का लेंटर गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए।

सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। सभी लोग उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों के निवासी हैं।

गाजियाबाद स्थित थाना टीला मोड़ क्षेत्र में निर्माणधीन मॉल बनाने का कार्य चल रहा था। भोपुरा में बन रहे गौर एयरोसिटी मॉल में रविवार देर रात लगभग 12 बजे अचानक लेंटर गिर गया।

लेंटर गिरने से वहां काम करने वाले 16 श्रमिक मलबे में दब गए, जबकि एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। 9 घायल श्रमिकों का इलाज एमएमजी अस्पताल में चल रहा है, 6 घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल में ले गए।

कुछ घायल श्रमिकों के नाम भी सामने आए हैं, जिनमें शाहनूर (20), शकरीन (18), रामकिशन (20), जैरुल खान (22), मोबीन (23) , बबलू (20), पप्पू (36) घायल हैं। एक श्रमिक अमित कुमार (22) निवासी ग्राम मनौता जिला अमरोहा की मौके पर ही मौत हो गई।

****************************

 

तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

हैदराबाद 15 Jan, (एजेंसी): तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में एक कार और ऑटो रिक्शा में हुई जाेेरदार टक्कर के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। घायलों को महबूबाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

संक्रांति के दिन जिले के गुडुरु मंडल के चिन्नयेल्लापुर गांव के रहने वाले एक परिवार पर तब विपत्ति आई जब वे नागार्जुन सागर के पास एक मंदिर के दर्शन करने के बाद रविवार रात ऑटो रिक्शा से घर लौट रहे थे। जिले के लोगों का एक अन्य समूह भी गुंजेडू में एक मंदिर के दर्शन के बाद कार में घर लौट रहा था।

मृतकों की पहचान एस्लावथ श्रीनु, उनकी मां और दो बच्चे ऋत्विक और ऋत्विका के रूप में हुई। कार में एक चिकित्सक और दो युवक सवार थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार चला रहा शख्स नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

************************

 

झारखंड में अपराधियों को निशाना बन रहे कारोबारी, एक महीने में तीन की हत्या

रांची 15 Jan, (एजेंसी): झारखंड में आपराधिक गिरोह रंगदारी की मांग को लेकर कारोबारियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले एक महीने के भीतर राज्य में अपराधियों की गोलीबारी में तीन कारोबारियों और एक पुलिसकर्मी की मौत हुई है, जबकि चार कारोबारी घायल हुए हैं।

रंगदारी के लिए थ्रेट कॉल की घटनाएं तो हर दूसरे-तीसरे दिन सामने आ रही हैं।

जमशेदपुर के जुगसलाई इलाके में रविवार की रात बाइक से घर लौट रहे टायर शॉप के मालिक मोहम्मद मजीद पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की। मोहम्मद मजीद और उनके साथ बाइक पर बैठे उनके साथी महफूज आलम इस हमले में जख्मी हो गए। दोनों को इलाज के लिए एमजीएम हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है।

बताया गया है कि रंगदारी की रकम के लिए उनपर मुजाहिद उर्फ बबलू खान, अल्तमस और सब्बे नामक अपराधियों ने फायरिंग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के निवासी बस ट्रांसपोर्टर तालेश्वर साव को बीते मंगलवार को अपराधियों ने गोली मार दी थी। दो दिनों के बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बीते चार जनवरी को रांची के रातू इलाके में कोयला कारोबारी अभिषेक श्रीवास्तव को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला था। वह अपनी फॉर्च्यूनर कार पर सवार होकर पिपरवार कोयला साइडिंग जाने के लिए निकले थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो पर सवार होकर आए अपराधियों ने उनपर कम से कम 11 गोलियां बरसाई थीं।

8 जनवरी को हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ में नर्सिंग होम संचालक परमेश्वर प्रसाद को अपराधियों ने गोली मारी थी। उन्हें जख्मी हालत में इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया।

बताया जा रहा है कि गोली मारने की घटना के पीछे रंगदारी की मांग करने वाले अपराधी हैं।

धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर-1 जनवरी की रात कारी टांड़ मैदान के पास 53 वर्षीय मछली कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसी तरह 8 दिसंबर को जमशेदपुर शहर के मानगो में भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों की फायरिंग में एक जमीन कारोबारी मोहम्मद सज्जाद उर्फ तांगा और पुलिस जवान रामदेव की मौत हो गई थी।

*****************************

 

लड़के की हत्या के बाद डायन के शक में महिला को पीट-पीटकर मार डाला

पटना 15 Jan, (एजेंसी): बिहार के रोहतास जिले में चार वर्षीय लड़के की हत्या से गुस्साए पीड़ित परिवार और अन्य ग्रामीणों ने डायन होने का आरोप लगाते हुए एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी। चार वर्षीय शिवम कुमार रविवार शाम को अपने घर से गायब हो गया था। उसका शव अग्रेर थाना अंतर्गत आकांशी गांव में जूट के थैले में छिपा हुआ दशरथ सिंह नामक व्यक्ति के घर के पास मिला।

एक ग्रामीण ने कहा, “हमने गांव में हर जगह तलाश की, लेकिन शिवम कहीं नहीं मिला। रविवार रात करीब 10 बजे हमने दशरथ सिंह के घर के पास जोरदार धमाके की आवाज सुनी। जब हम जांच करने के लिए वहां पहुंचे, तो हमें एक जूट का थैला मिला जिसमें शिवम का शव था।“

चूंकि जूट का थैला दशरथ सिंह के घर के पास मिला था, इसलिए ग्रामीणों ने मान लिया कि हत्या में वह या उसके परिवार के सदस्य शामिल हैं। गांव वाले दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी पर डायन होने का आरोप लगाते थे और उसी को बच्चे की हत्या का जिम्मेदार ठहराया। बच्चे के पिता जग्गू सिंह के परिवार के सदस्यों और कुछ ग्रामीणों ने एकजुट होकर चिंता देवी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।

रोहतास के एसपी विनित कुमार ने कहा, “बच्चा रविवार शाम को लापता हो गया और उसका शव दशरथ सिंह नामक व्यक्ति के घर के पास पाया गया। ग्रामीणों ने गुस्से में आकर उसकी पत्नी चिंता देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सासाराम उपमंडल के एसडीपीओ अग्रेर थाना प्रभारी के साथ मौके पर पहुंचे। वे घटना की जांच कर रहे हैं।” घटना के बाद दोनों पक्षों के परिवार के लोग गांव से भाग गए हैं।

***************************

 

 

केरल उच्च न्यायालय ने सतीशन से पूछा, सार्वजनिक हित या प्रचार हित

कोच्चि 15 Jan, (एजेंसी): केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन को तब झटका लगा, जब उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की केरल फाइबर ऑप्टिक नेटवर्क (के-फॉन) परियोजना की सीबीआई जांच की मांग करने वाली उनकी जनहित याचिका पर गौर करते हुए पूछा कि याचिका “सार्वजनिक हित या प्रचार हित” के लिए है।

कोर्ट ने 2019 में आए प्रोजेक्ट पर अब याचिका दायर करने का कारण पूछा।

जब सतीशन के वकील ने बताया कि कैग की रिपोर्ट आने के बाद भ्रष्ट सौदे पर और सबूत दाखिल किए जाएंगे, तो अदालत ने पूछा कि याचिका अभी क्यों दायर की गई है और “रिपोर्ट आने के बाद इस पर विचार किया जाएगा।”

जनहित याचिका पर विचार करने के बाद, अदालत ने मामले को तीन सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया, हालांकि उसने राज्य सरकार को नोटिस देने के लिए नहीं कहा, लेकिन सरकार से इस पर अपना जवाब दाखिल करने को कहा।

के-फॉन मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की पसंदीदा परियोजना है, इसमें 30,000 सरकारी कार्यालयों के अलावा 20 लाख घरों में मुफ्त इंटरनेट का वादा किया गया है। 18 महीने की पूर्ण अवधि के साथ 2017 में लॉन्च किया गया, इसे केरल राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (केएसईबी) के विद्युत ऊर्जा नेटवर्क के समानांतर बनाए गए एक नए ऑप्टिक फाइबर मार्ग के माध्यम से किया जाना था।

सतीशन ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि परियोजना और इससे उत्पन्न सभी अनुबंध सरकार को नियंत्रित करने वाले लोगों के प्रतिनिधियों के बीच विभाजित किए गए थे।

उन्होंने दावा किया कि परियोजना में शामिल सभी निविदाएं एक ही लाभार्थी कंपनी को दी गई हैं, जो सत्ता में बैठे व्यक्तियों से निकटता से जुड़ी हुई है।

सतीशन ने यह भी कहा कि उक्त कंपनी ने कथित तौर पर काम और वित्तीय लाभ दूसरी कंपनी को हस्तांतरित कर दिया है जो सत्ता में उसी व्यक्ति से जुड़ी है।

विधानसभा के अंदर और बाहर सतीशन ने कहा कि के-फॉन की परियोजना लागत 1,028 करोड़ रुपये आंकी गई थी और निविदा प्रक्रिया समाप्त होने के बाद इसे बढ़ाकर 1,531 करोड़ रुपये कर दिया गया।

सतीशन ने तब आरोप लगाया कि “केरल में एक कार्टेल है जिसे सीएम विजयन का आशीर्वाद प्राप्त है, जिसे ऐसे सभी सौदे मिलते हैं, और आश्चर्य की बात यह है कि ये ऐसी कंपनियां हैं जिनके पास कोई पूर्व अनुभव भी नहीं है”।

वह हमेशा से यह आरोप लगाते रहे हैं कि भ्रष्ट लेन-देन के सभी ‘रास्ते’ अंततः एक ही कंपनी – प्रेसाडियो टेक्नोलॉजीज तक जाते हैं, जिसमें सीएम विजयन के करीबी परिवार के सदस्य शामिल हैं।

*****************************

 

सीपीआई (एम) बंगाल में सभी स्तरों पर युवा नेतृत्व की योजना बना रही

कोलकाता 15 Jan, (एजेंसी): सीपीआई (एम) की युवा शाखा, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) द्वारा 7 जनवरी को कोलकाता में आयोजित इंसाफ समावेश (न्याय सभा) की सफलता और भारी भीड़ से प्रेरित होकर, पार्टी नेतृत्व अब नेतृत्व के सभी स्तरों पर नए लोगों को शामिल करने पर जोर दे रहा है।

पार्टी की राज्य समिति के सूत्रों ने कहा कि नेतृत्व के सभी स्तरों पर महत्वपूर्ण कार्यभार युवाओं को देने के अलावा, 30 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को पार्टी के सदस्यों के रूप में शामिल करने के लिए विशेष सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है।

पार्टी की राज्य समिति के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि कमान युवा नेतृत्व को सौंपने के संकेत 7 जनवरी को हुए ‘इंसाफ समावेश’ में थे, जहां युवा नेता मुख्य रूप से मंच पर सबसे आगे थे, जबकि पार्टी के दिग्गजों ने खुद को सीमित रखा था दर्शकों की सीटों पर पीछे।

समिति नेता ने कहा,“विचार सरल है कि जहां भाजपा और तृणमूल कांग्रेस दोनों के खिलाफ मुख्य आंदोलन का नेतृत्व सबसे आगे के युवा नेताओं द्वारा किया जाएगा, वहीं वरिष्ठ और पार्टी नेता आंदोलन को आगे बढ़ाने में उनका मार्गदर्शन करने में संरक्षक की भूमिका निभाएंगे।”

दरअसल पार्टी के दिग्गज नेता और पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने भी हाल ही में कई मौकों पर पार्टी कार्यक्रमों में गति लाने के लिए नेतृत्व के विभिन्न स्तरों पर नए लोगों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया था।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में “पुराने नेताओं” बनाम “नए चेहरों” के मुद्दे पर अंदरूनी कलह की पृष्ठभूमि में यह घटनाक्रम महत्वपूर्ण है। पार्टी में मतभेद तब सामने आने लगे, जब पिछले साल से जब पार्टी के महासचिव और लोकसभा सदस्य अभिषेक बनर्जी ने नेतृत्व के सभी स्तरों पर ऊपरी आयु सीमा तय करने की अवधारणा पेश की।

*************************

 

पूरी दुनिया को है 22 जनवरी के ऐतिहासिक क्षण का इंतजार : अमित गोसाईं

लुधियाना 15 Jan, (एजेंसी)-स्व. सतपाल गोसाईं के पौत्र व पंजाब भाजपा प्रवक्ता अमित गोसाईं ने आज कहा कि भारत ही नहीं ब्लकि पूरी दुनिया 22 जनवरी को अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार कर रही है। पिछले दिनों अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी जी ने 15,700 करोड़ के 46 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया था क्योंकि 2.77 एकड़ में श्री राम मंदिर बनने के बाद अयोध्या में करोड़ों श्रद्धालु आयेंगे इसलिए अयोध्या को स्मार्ट शहर बनाया जा रहा है।

गोसाईं ने कहा कोई भी देश हो अगर उसे विकास की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो , उसे अपनी विरासत को संभालना ही होगा। गोसाईं ने कहा कि इस वर्ष भारत के लोग तीन दिवाली मनाएंगे, एक राम मंदिर शिलान्यास वाले दिन, दूसरा नवंबर को दिवाली वाले दिन और तीसरा जब मोदी जी दोबारा देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद अगर भगवान राम को अपना स्थान दिलाने का काम किया है तो सिर्फ मोदी ने ही करके दिखाया है।

***************************

 

पति-पत्नी का दिखा अटूट प्रेम, पत्नी की तेरहवीं से एक दिन पहले पति ने तोड़ा दम

सुल्तानपुर 15 Jan, (एजेंसी)। सात फेरे लेकर सात जन्म तक साथ जीने-मरने का वादा सभी करते हैं लेकिन ऐसा किसी-किसी को ही नसीब होता है। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत सेमरी कस्बे में ऐसा देखने को मिला। जहां पत्नी की मृत्यु के बाद उसकी तेरहवीं नहीं हो पाई थी और शोकाकुल पति ने दम तोड़ दिया।

सेमरी कस्बा निवासी रामबहाल (65) की पत्नी श्यामकाली (62) का निधन 3 जनवरी को बीमारी के चलते हो गया था। तब से रामबहाल एकांतवासी व विचलित रहने लगे थे। आज पत्नी की तेरहवीं थी, जिसके निमंत्रण बट गए थे। रिश्तेदार भी घर आ गए थे। लेकिन रविवार को पिंडदान कर रामबहाल जब घर वापस आए तो अचानक उन्हें बेचैनी हुई और पसीना आने लगा व बेहोश हो गए। परिजन उन्हें निजी चिकित्सालय ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही कस्बे के लोग इकट्ठा हो गए। इस प्यार को देखकर सबकी आंखे नम हो गई।

वही, अब पूरे इलाके में यह चर्चा का विषय बना हुआ है। आज दोपहर बाद राम बहाल का गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में कस्बे वासी और रिश्तेदार शामिल हुए।

***********************

 

गंगा और मही नदी के संगम स्थित डुमरी में भव्य गंगा आरती का हुआ आयोजन

भारतीय संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान है सारण कि भूमिका : रूड़ी

पटना 15 जनवरी (एजेंसी)। सारण लोकसभा क्षेत्र के हासिलपुर पंचायत के बभनगांवा मे पतित पावनी गंगा और मही नदी का पवित्र संगम है। सोनपुर के डुमरी में आज सोमवार 15 जनवरी को डॉ पंकज कुमार सिंह के द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे श्रद्धांलुओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आयोजन मे मुख्य अतिथि स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने शिरकत की। गौरतलब है कि सारण में बाभनगांव घाट पर गंगा आरती का विशेष रूप से आयोजन प्रतिवर्ष 15 जनवरी को किया जाता है।

इस अवसर पर सांसद रूडी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि प्राचीन काल से हीं इस संगम की सांस्कृतिक महत्ता रही है। हर वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालु इस पवित्र संगम मे डुबकी लगाते है और भगवान सूर्य की आराधना करते है। सारण कि भूमि भारतीय संस्कृति मे महत्वपूर्ण स्थान रखता है। सभी युग मे महर्षि सारण्य की इस भूमि की महत्ता रही है।

उन्होंने कहा कि सारण में हीं तीन नदियों का प्रत्यक्ष संगम है। यह क्षेत्र परम तीर्थ है जिसका जिक्र रामायण, रामचरित मानस व कई पुराणों में मिलता है।  विदित हो कि आज मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा आरती का आयोजन किया गया साथ हीं अयोध्या मे भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम भजन का भी आयोजन किया गया।

******************************

 

लोकतंत्र को कमजोर करने पर तुली है भाजपा- अखिलेश यादव

लखनऊ 15 Jan, (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि आज सवाल संविधान और लोकतंत्र को बचाने का है कि कैसे संविधान और लोकतंत्र बचे? भाजपा की डबल इंजन सरकार में आरएसएस की विचारधारा वाले लोग हर पद पर बैठ गए हैं। जो सरकार संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने पर तुली हो उससे कैसे लड़ाई लड़ी जाय, यह सोचने का विषय है। जो राजनीतिक दल और लोग संविधान और लोकतंत्र को बचाना चाहते है, हम उन्हीं के साथ हैं।

इंडिया गठबंधन के साथ पीडीए इस बार भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त देने जा रहा है। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार के समय में बना फीनिक्स पलासियों मॉल जिसे भाजपा सरकार ने बेच दिया है। यहीं फीनिक्स पलासियों मॉल में मीडिया से एक साक्षात्कार में कहा कि संविधान के प्रिएंबल में समाजवाद शब्द है।

हम नेता मुलायम सिंह को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने हमको वह विरासत दी है जिसे हमें आगे ले जाना है। बाबा साहब ने हमको जो अधिकार दिए थे भाजपा उन्हें छीन रही है। इसलिए समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी बड़ी हो गई है कि वह उन मूल्यों को बचाए। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी की बड़ी भूमिका होगी। कहा कि चीफ आफ दि आर्मी स्टाफ ने कहा है कि 2027 तक एक लाख फौजियों की कमी हो जाएगी। अग्निवीर व्यवस्था जानबूझकर लाई गई है।

वह इसलिए लाई गई है कि जो हमारे पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक भाई फौज में भर्ती हो जाते थे, उनका सोशल स्टेटस बेहतर हो जाता था। भाजपा अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों का भविष्य खराब कर दिया है। चार साल की फौज की नौकरी कौन नौजवान करना चाहेगा? नौजवानों को भाजपा को वोट नहीं देना चाहिए। समाजवादी पार्टी अग्निवीर योजना के पक्ष में नहीं है। वह पहले जैसी भर्ती की पक्षधर है जिसमें नौजवानों को पूरी नौकरी और पेंशन मिलती थी। नेताजी ने शहीदों को जो सम्मान दिया वह सम्मान अग्निवीरों को नहीं मिल रहा है।

***************************

 

पंजाब में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में मौसम विभाग का रेड अलर्ट

चण्‍डीगढ़ 15 Jan, (एजेंसी)। पंजाब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अगले 24 घंटों में यानी कि 16.1.24 (दोपहर 3.30 बजे) तक पंजाब के अधिकांश स्थानों पर घने कोहरे के साथ शीत दिवस की स्थिति होने की संभावना है। पंजाब एसडीएमए ने लोगों को ठंड से बचने के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

पंजाब एसडीएमए ने कहा कि कड़ाके की ठंड में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। जितना संभव हो सके घर के अंदर ही रहें, कोहरे के दौरान यात्रा कम से कम करें और पर्याप्त सर्दी के कपड़े पहने। अगर आपको बुखार, सिरदर्द और सर्दी के साथ सांस लेने में दिक्कत महसूस हो तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। अंगीठी व हीटर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, क्योंकि इनसे आमतौर पर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है।

****************************

 

भारत-बांग्ला देश सीमा पर बीएसएफ जवान ड्यूटी के दौरान शहीद

जींद 15 Jan, (एजेंसी)। भारत-बांग्ला देश की सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल जवान सत्यवान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। 48 वर्षीय सत्यवान 90वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल रूपनगर कूच बिहार पश्चिम बंगाल में सत्यवान तैनात थे। मिली जानकारी के अनुसार 12 जनवरी की रात 12 बजे सत्यवान शहीद हो गए।

हलांकि उनकी मौत किस वजह से हुई है, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी तक नहीं है। मुख्य आरक्षक सत्यवान सिंह का पार्थिव शरीर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान संख्या 6 ई-5249 से दिनांक 14 जनवरी 2024 को दोपहर 12:15 बजे पहुंचा। आज सत्यवान का पार्थिव शरीर उनके गांव मोहनगढ़ छापड़ा में अंतिम संस्कार के लिए लाया गया।

सत्यवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था, जहां अंतिम दर्शन के बाद शस्त्रों की सलामी देकर अंतिम संस्कार किया गया। सत्यवान जींद जिले के गांव मोहनगढ़ छापड़ा के रहने वाले थे। सत्यवान अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके परिवार में एक बेटा, दो बेटी और उनकी पत्नी हैं। इसके अलावा सत्यवान के माता-पिता सहित एक उनका छोटा भाई है। सत्यवान की उम्र 48 साल बताई जा रही है।

***************************

 

बंगाल में अबू सालेह द्वारा संचालित मदरसे पर यूपी ATS का छापा, कंप्यूटर, सिम कार्ड समेत घुसपैठियों से संबंधित कई दस्तावेज़ बरामद

लखनऊ 15 Jan, (एजेंसी): यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने मानव तस्करी और आतंकी फंडिंग सिंडिकेट के सदस्य अबू सालेह द्वारा संचालित पश्चिम बंगाल के एक मदरसे से एक कंप्यूटर और दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। दो ट्रस्टों के नाम पर 58 करोड़ रुपये की विदेशी धनराशि प्राप्त करने और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उसका दुरुपयोग करने के आरोपी अबू सालेह को 8 जनवरी को लखनऊ के मानक नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया था। एटीएस अधिकारियों ने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम अबू सालेह को पश्चिम बंगाल ले गई। हमने अब तक मदरसे से एक कंप्यूटर, सिम कार्ड और घुसपैठियों से संबंधित कई दस्तावेज़ बरामद किए हैं। जब्त की गई सामग्री को अब फोरेंसिक ऑडिट के लिए भेजा जाएगा।

एटीएस द्वारा अबू सालेह को सोमवार को उत्तर प्रदेश वापस लाने और उसकी रिमांड बढ़ाने की मांग के लिए अदालत में पेश करने की संभावना है। अबू सालेह ने कथित तौर पर कबीर बाग मिल्लत अकादमी और हरोआ-अल जामियातुल इस्लामिया दारुल उलूम मदरसा सहित विभिन्न ट्रस्टों का निदेशक होने का दावा किया था। एटीएस सूत्रों ने कहा, इन ट्रस्टों के एफसीआरए खातों (जिनके माध्यम से विदेशी फंडिंग प्राप्त की जा सकती है) से पता चला है कि उसे 2018 और 2022 के बीच यूके स्थित उम्माह वेलफेयर ट्रस्ट से 58 करोड़ रुपये मिले थे।

एटीएस के एक अधिकारी ने कहा कि उम्माह वेलफेयर ट्रस्ट के खाते बार्कलेज और एचएसबीसी में थे, लेकिन ब्रिटेन में इसकी गतिविधियों के कारण इसे बंद कर दिया गया। ट्रस्ट ने इंटरपोल, एक फिलिस्तीनी संगठन, जिसे अमेरिका द्वारा आतंकवादी इकाई के रूप में नामित किया गया है, के साथ काम किया। उन्होंने कहा कि फंडिंग का एक बड़ा हिस्सा फर्जी बिल के माध्यम से नकदी के रूप में प्राप्त किया गया था।

******************************

 

 

मायावती ने किया ऐलान : 2024 लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा, बोलीं-किसी भी पार्टी से नहीं होगा गठबंधन

लखनऊ 15 Jan, (एजेंसी) : बसपा सुप्रीमो मायावती का जन्मदिन आज है। ऐसे में आज का दिन पार्टी के कार्यकर्ता जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मना रहे हैं। मायावती के जन्मदिन पर सुबह से ही लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय पर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं मायावती को सुबह से ही जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं। कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग होर्डिंग और बैनर लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। वहीं पार्टी कार्यालय पर आज 11 बजे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। वहीं पार्टी के कार्यकर्ताओं में मायावती के जन्मदिन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

मायावती ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले तो सभी का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली चार बार की रही सरकारों के दौरान हमने सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के लिए काम किया। बाद की आई सरकारें हमारी योजनाओं की नकल करके लोगों को भुलाने में लगी हैं। इसके बावजूद जातिवादी, पूंजीवादी व संकीर्ण सोच की वजह से लोगों को इन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल रहा। इस समय की राज्य और केंद्र की सरकार लोगों को फ्री राशन देकर गुलाम और लाचार बना दिया है। देश में इन दिनों धर्म और संस्कृति की राजनीति की जा रही है, इससे लोकतंत्र और संविधान कमजोर ही होगा।

मायावती ने कहा कि विरोधी पार्टियों की सरकारों के चलते दलितो का पूरा विकास नहीं हो सकता है। देश में एससी-एसटी और अन्य वर्गों को सरकारी नौकरियों में दिए जाने वाले आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। अन्य मामलों में भी दयनीय स्थिति बनी हुई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में विपक्ष के इंडिया गठबंधन को लेकर जिस प्रकार से सपा मुखिया ने बीएसपी के लोगों को गुमराह करने के उद्देश्य से गिरगिट की तरह रंग बदला है, उससे बहुजन लोगों को सावधान रहना है। मायावती ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन के साथ चुनाव लड़ने पर साथ वाली पार्टी को ही फायदा होता है, इसलिए बीएसपी अकेले चुनाव लड़ेगी।

ईवीएम के विरोध में आवाजें उठ रही हैं, ऐसे में यह सिस्टम खत्म हो सकता है। इसलिए पार्टी का जनाधार बढ़ाते रहना जरूरी है। साथ ही गठबंधन को लेकर पार्टी का मानना है कि इस मामले में अभी तक का अनुभव रहा है कि गठबंधन से फायदा कम और नुकसान ज्यादा है और वोट प्रतिशत कम हो जाता है। गठबंधन करने वाली पार्टी को ज्यादा फायदा होता है। यही वजह से अधिकांश पार्टियां बीएसपी के साथ चुनाव लड़ना चाहती हैं। लेकिन हमें बीएसपी का फायदी भी देखना है। यही वजह से कि हम आगामी चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।

****************************

 

76वां सेना दिवस : सेना के जांबाजों ने हर भूमिका में किया प्रभावित : पीएम मोदी

नई दिल्ली 15 Jan, (एजेंसी): 15 जनवरी को भारतीय सेना का 76वां सेना दिवस है। भारतीय सेना इसे राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के अटूट संकल्प और प्रतिबद्धता के साथ मनाती है। सेना का कहना है कि इस दिन हम अपने उन बहादुर जवानों को भी याद करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर भारतीय सेना को ‘सेना दिवस’ की बधाई दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में कहा,”भारतीय सेना के वीर साथियों, पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। बल के वीर एवं वीरांगनाओं के अदम्य साहस, सेवा एवं समर्पण पर राष्ट्र को गर्व है। चाहे बाहरी खतरों एवं आंतरिक चुनौतियों से दृढ़ता से निपटना हो या फिर आपदा के समय मदद का हाथ बढ़ाना हो, सेना के जांबाजों ने अपनी हर भूमिका में प्रभावित किया है। भारतीय सेना ने एक संगठनशील एवं अनुशासनप्रिय बल के रूप में विश्व में विशिष्ट पहचान बनाई है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना बदलते युग की चुनौतियों के अनुरूप खुद को ढालने को लेकर सजग है और आज देश भी सभी सुविधाओं एवं संसाधनों समेत अपने सैन्य वीरों के साथ खड़ा है। सेना दिवस के अवसर पर उन सभी वीर शहीदों को राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्होंने देश की सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दे दिया। हमारे इन जांबाज साथियों एवं इनके परिवारों के त्याग एवं तपस्या को देश नमन करता है।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि अमृत कालखंड में एक भव्य और विकसित भारत के निर्माण की ओर राष्ट्र तेजी से अग्रसर है। भारतीय सेना के वीर साथी देश को सुरक्षा एवं स्थिरता प्रदान करते हुए राष्ट्र निर्माण के संकल्प में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। मुझे विश्वास है कि सामूहिकता की शक्ति से ऊर्जित राष्ट्र प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा। बल के शूरवीर अपनी सेवा, निष्ठा एवं समर्पण से मां भारती का गौरव इसी तरह बढ़ाते रहेंगे।

वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय थल सेना दिवस’ की सभी बहादुर सैनिकों एवं उनके परिवारजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हर भारतवासी सेना के साहस, शौर्य और पराक्रम से न केवल परिचित है बल्कि उनके प्रति कृतज्ञता का भाव भी रखता है। भारतीय सेना ने सदैव देश रक्षा की है और इसके लिए अनगिनत बलिदान भी दिए हैं। सभी देशवासियों की ओर से भारतीय सेना को मेरा नमन एवं अभिनंदन।

**************************

 

 

बिजनौर में 65 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में बेटा व बहू गिरफ्तार

बिजनौर 15 Jan, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना देहात थाना क्षेत्र में रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना प्रकाश में आई है] जहां 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने के आरोप में उसके बेटे और बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दानिश और उसकी पत्नी उजमा और नदीम के रूप में हुई। पुलिस यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, 11 जनवरी को एक महिला की हत्या के संबंध में नगीना देहात थाना पुलिस को सूचना मिली थी। अजूपुरा गांव में 65 वर्षीय महिला का एक मकान के अंदर से शव मिला था, जिसकी गर्दन पर किसी धारदार हथियार से कटी हुई थी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। मृतका की पहचान फिरोजा खातून जो कि अजूपुरा गांव के रहने वाली के रूप में हुई थी।

अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज ने बताया कि, जांच के दौरान पाया गया कि मृतका फिरोजा खातून और आरोपी बेटे दानिश के बीच सम्पत्ति को को लेकर विवाद चल रहा था। इसके चलते उसने पत्नी और साले के साथ मिलकर ने घटना को अंजाम दिया था।

एएसपी ने कहा कि आरोपी दानिश और उसकी पत्नी उजमा और साला नदीम ने अपराध को कबूल किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी दानिश ने बताया कि, कि उसकी मां फिरोजा खातून के नाम 13 बीघा जमीन थी। मृतका अपनी बेटी अंजूम व बबली के नाम करना चाहती थी। इसे लेकर आए दिन उसका अपनी मां झगड़ा होता था।

****************************

 

2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी : शशि थरूर

कोझिकोड 15 Jan, (एजेंसी): इस बात पर जोर देते हुए कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि ऐसी संभावना है कि मौजूदा सरकार का संख्या बल थोड़ा कम हो सकता है।

उन्होंने कहा, ”मुझे दृढ़ता से लगता है कि उन्हें उस स्तर तक नीचे लाया जा सकता है, जहां कई संभावित सहयोगी उनके साथ शामिल नहीं होना चाहेंगे।”

कोझिकोड समुद्र तट पर आयोजित केरल साहित्य महोत्सव (केएलएफ) के दौरान राजनेता-लेखक ने कहा कि यह देखते हुए कि भारत के विविध रंग हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है कि इंडिया गठबंधन को सभी राज्यों में पूर्ण समझौता करना पड़े।

इंडिया गठबंधन के सदस्यों के बीच सीट-बंटवारे के मुद्दे पर बात करते हुए थरूर ने रोकी जा सकने वाली हार सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक राज्यों में एक व्यवस्था की उम्मीद जताई।

कांग्रेस नेता ने केरल और तमिलनाडु का उदाहरण देते हुए टिप्पणी की कि केरल में यह कल्पना करना कठिन है कि सीपीएम और कांग्रेस सीट बंटवारे पर सहमत होंगे, हालांकि, तमिलनाडु में सीपीआई, सीपीएम, कांग्रेस और डीएमके एक साथ हैं और कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछला चुनाव साथ मिलकर लड़ा था और इस बार भी लड़ने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि लोगों को इस तथ्य से परिचित कराना जरूरी है कि उनके निर्वाचन क्षेत्र से सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार को चुना जाना चाहिए। हर किसी को पता होना चाहिए कि केवल वाराणसी के लोग (नरेंद्र) मोदी को वोट दे सकते हैं। खैर, अगर अन्य जगहों पर वे केवल यह सुनिश्चित करने के लिए मतदान करना चाहते हैं कि मोदी प्रधानमंत्री बनें, तो यह पूरी तरह से उनकी पसंद है। हालांकि, लोगों को यह सोचने की ज़रूरत है कि क्या वे एक प्रभावी प्रशासक चाहते हैं, जो उनके क्षेत्र के लिए अच्छा हो।

*******************************

 

कोकीन जब्ती के बाद जहाज के चालक दल का सदस्य हिरासत में लिए जाने पर डेक से समुद्र में कूद गया

भुवनेश्‍वर 15 Jan, (एजेंसी): कंटेनर जहाज ‘एमवी देबी’ के चालक दल के सदस्यों में से एक को पिछले साल दिसंबर में लगभग 220 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन की बरामदगी के सिलसिले में सीमा शुल्क अधिकारियों ने जब रविवार को आरोपी को पारादीप बंदरगाह पर हिरासत में लिया तो कथित तौर पर उसने समुद्र में छलांग लगा दी।

सूत्रों ने दावा किया कि वियतनामी नागरिक ने डेक से कूदने से पहले अपना हाथ काट लिया था।

समुद्र में कूदने के दौरान उसके हाथ में गंभीर चोट आई है। जहाज के तीसरे इंजीनियर के रूप में कार्यरत चालक दल के सदस्य को बचा लिया गया और इलाज के लिए पारादीप पोर्ट अथॉरिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि, बाद में डॉक्टरों ने उसे उन्नत इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में रेफर कर दिया।

पुलिस अधिकारी ने नाम न जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि चालक दल का सदस्य मानसिक अवसाद में है। हो सकता है कि उसने आत्महत्या करने की कोशिश की हो।

हालांकि, सीमा शुल्क अधिकारी या स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

सीमा शुल्क अधिकारियों ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर, 2023 को एक तलाशी के दौरान पनामा पंजीकृत कंटेनर जहाज से लगभग 220 करोड़ रुपये मूल्य की 22 किलोग्राम वजन की कोकीन जब्त की थी।

डेनमार्क जाने वाला जहाज 29 नवंबर को पारादीप बंदरगाह पर पारादीप अंतर्राष्ट्रीय कार्गो टर्मिनल पर पहुंचा।

लगभग 21 चालक दल के सदस्यों वाले जहाज को जब्‍त कर लिया गया है।

*******************************

 

लोक सभा चुनाव 2024 : नड्डा करेंगे वॉल राइटिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

नई दिल्ली 15 Jan, (एजेंसी): लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानों के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार से नई दिल्ली में ‘ वॉल राइटिंग’ अर्थात ‘ दीवार लेखन अभियान’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

नड्डा सोमवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित मेहर चंद मार्केट से नई दिल्ली में ‘लोकसभा चुनाव- 2024 के निमित्त वॉल राइटिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

आपको बता दें कि, कुछ महीनों बाद होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सोमवार से देश भर में ‘वॉल राइटिंग’ अर्थात ‘ दीवार लेखन अभियान’ कार्यक्रम चलाने जा रही है। भाजपा इस अभियान के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।

2024 के लोक सभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोट के साथ 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ लोक सभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पहले से ही कई अभियानों को चला रही है और पार्टी ने चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही कई महत्वपूर्ण अभियान चलाने की योजना भी तैयार की है। इनमें से एक ‘वॉल राइटिंग’ अभियान का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को करने जा रहे हैं।

*****************************

 

Exit mobile version