तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

हैदराबाद 15 Jan, (एजेंसी): तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में एक कार और ऑटो रिक्शा में हुई जाेेरदार टक्कर के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। घायलों को महबूबाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

संक्रांति के दिन जिले के गुडुरु मंडल के चिन्नयेल्लापुर गांव के रहने वाले एक परिवार पर तब विपत्ति आई जब वे नागार्जुन सागर के पास एक मंदिर के दर्शन करने के बाद रविवार रात ऑटो रिक्शा से घर लौट रहे थे। जिले के लोगों का एक अन्य समूह भी गुंजेडू में एक मंदिर के दर्शन के बाद कार में घर लौट रहा था।

मृतकों की पहचान एस्लावथ श्रीनु, उनकी मां और दो बच्चे ऋत्विक और ऋत्विका के रूप में हुई। कार में एक चिकित्सक और दो युवक सवार थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि कार चला रहा शख्स नशे में था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version