मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कोयला मंत्रालय के अपर सचिव श्री एम नागराजू और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने शिष्टाचार मुलाकात की

रांची,16.01.2024 (FJ) मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से आज कोयला मंत्रालय के अपर सचिव श्री एम नागराजू और सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) के सीएमडी डॉ बी वीरा रेड्डी ने शिष्टाचार मुलाकात की।

इस मौके पर सीसीएल के साथ टीवीएनएल के विस्तार पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री विनय कुमार चौबे भी इस मौके पर मौजूद थे।

**************************

 

झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता सम्पन्न

रांची  (FJ)  – तीन दिवसीय झारखंड राज्य स्तरीय पुरूष -महिला मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि पर्यटन, खेलकूद, संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के माननीय मंत्री मोहम्मद हफीजुल हसन अंसारी जी थे।

आगंतुकों का स्वागत उपनिदेशक खेलकूद निदेशालय मनीष कुमार,अवर सचिव खेलकूद निदेशालय राजेश तिवारी,जिला खेल पदाधिकारी, रांची शिवेंद्र कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, धनबाद दिलीप कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, हजारीबाग उपवन वाड़ा एवं जिला खेल पदाधिकारी चाईबासा ने संयुक्त रूप से किया।

सर्वप्रथम राष्ट्रीय युवा दिवस सह स्वामी विवेकानन्द जयंती पर विभागीय मंत्री ने विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।

जबकि मंच का संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा एवं विश्वजीत पात्रा ने संयुक्त रूप से किया।

अन्त में धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक, साझा राज किशोर खाखा ने किया।

इस अवसर पर फुटबॉल प्रशिक्षक सुनील कुमार, प्रशिक्षक शाहिद अंसारी, गोपाल तिर्की, अंगद कुमार हंसराज, प्रेमचंद पूर्ति, सुनील महली, काली चरण महतो, रेमण्ड मिंज, बिरसी मुंडू, मुकेश कुमार,राजू साहु,तपन राऊत एवं कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सह विभागीय मंत्री मोहम्मद हफीजुल हसन अंसारी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को नगद राशि,पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

तत्पश्चात पूरे राज्य के प्रतिभावान ग्यारह खिलाड़ियों को खिलाड़ी सम्मान राशि योजना के तहत नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया गया , पांच खिलाड़ियों को खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता राशि देकर सम्मानित किया गया एवं सात प्रशिक्षक/खिलाड़ी को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को विभिन्न कोर्स करने हेतु सहायता राशि दिया गया।
प्रतियोगिता के महिला वर्ग में रांची जिला ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में पश्चिमी सिंहभूम को 2-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तृतीय स्थान पर पूर्वी सिंहभूम जिला एवं चतुर्थ स्थान पर रांची जिला उपविजेता टीम रही।

पुरुष वर्ग के फाइनल में धनबाद जिला ने रांची जिला को कड़े संघर्षपूर्ण मैच में 1-0 से हराकर विजेता बना।

तृतीय स्थान पर पाकुड़ जिला एवं चतुर्थ स्थान पर लोहरदगा जिला की टीम रही।

पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार धनबाद जिला के मनीष मूर्मू एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार रांची जिला के विक्की कुमार को दिया गया जबकि महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार रांची जिला के पूनम कुमारी एवं सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला के लक्ष्मी मूर्मू को दिया गया।

**************************

 

मेरा एकमात्र काम लोगों का मनोरंजन करना है : सलमान खान

16.01.2024 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने कहा कि एक अभिनेता के रूप में उनका सबसे बड़ा और एकमात्र काम लोगों का भरपूर मनोरंजन करना है।सलमान की नवीनतम रिलीज टाइगर 3 अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, टाइगर फ्रेंचाइजी को पहली फिल्म से ही सभी प्लेटफार्मों चाहे वह थियेटर हो, या सैटेलाइट भरपूर प्यार मिल रहा है।

उन्होंने कहा, यह देखना आश्चर्यजनक लगता है कि टाइगर 3 पहले सिनेमाघरों और अब स्ट्रीमिंग पर कैसे हिट रही।उन्होंने कहा, मैं अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दर्शकों के साथ संपर्क में हूं और मैं अब टाइगर 3 के ओटीटी पर आने के बाद लोगों का प्यार देख सकता हूं।सलमान ने कहा, एक अभिनेता के रूप में मेरा सबसे बड़ा और एकमात्र काम लोगों का भरपूर मनोरंजन करना है और मुझे खुशी है कि टाइगर 3 को दुनिया भर के लोग पसंद कर रहे हैं।

सलमान ने आगे कहा, टाइगर 3 एक ऐसी फिल्म है जो मेरे दिल के बहुत करीब है। जब यह सिनेमाघरों में हिट हो गई तो यह बेहद निजी लगा और अब यह रिलीज होने के कुछ ही दिनों के भीतर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हिट हो गई है।उन्होंने कहा, टाइगर हमेशा लोगों का मनोरंजन करने के लिए मौजूद रहेंगे।टाइगर 3 में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं।

*****************************

 

अगर मुझसे टेंटपोल फिल्म या सीरीज के लिए संपर्क किया जाता है तो मैं स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तलाशने के लिए तैयार हूं : सोनम कपूर

16.01.2024 (एजेंसी)  –  अगर एक्ट्रेस सोनम कपूर से किसी टेंटपोल फिल्म या सीरीज के लिए संपर्क किया जाता है तो वह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म तलाशने के लिए तैयार हैं।सोनम ने कहा, मेरे लिए अच्छे कंटेंट और अच्छी सिनेमा का हिस्सा बनना ही मायने रखता है। जिस प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज किया जा रहा है वह महत्वहीन है क्योंकि दुनिया बदल गई है। मैं स्ट्रीमिंग पर एक ऐसे प्रोजेक्ट का नेतृत्व करने के लिए उत्साहित हूं जो लोगों को प्रभावित करेगा। मुझे वहां कंटेंट की विविधता बहुत पसंद है।

सोनम स्ट्रीमिंग पर कंटेंट देखने की शौकीन हैं और खुश हैं कि कैसे प्लेटफॉर्म ने कंटेंट के महत्व पर गौर करना शुरू किया है।उन्होंने साझा किया, मैं हमेशा से स्ट्रीमिंग में अपना कदम रखना चाहती थी, बशर्ते कि मैं एक टेंटपोल फिल्म या ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सीरीज का नेतृत्व कर रही हूं। मैं सालों से स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा बनाए जा रहे आउटस्टैंडिंग कंटेंट की सबसे ज्यादा दर्शक रही हूं।एक्ट्रेस, जो अपनी प्रेग्नेंसी के बाद फिल्मांकन में वापस आ गई हैं, ने कहा: मेरा मानना है कि स्ट्रीमिंग प्लेटफार्मों ने हमारे देश के कंटेंट को आगे बढ़ाया है, इसे अधिक क्रिएटिव रूप से गतिशील बना दिया है।

स्ट्रीमिंग कंटेंट ने ग्लोबल लेवल के साथ-साथ भारत में भी जो स्तर स्थापित किया है, वह अविश्वसनीय है। स्ट्रीमिंग आपको एक कलाकार के रूप में बहुत सारे एक्सेपरिमेंट करने की अनुमति देती है। यह मेरे लिए बहुत ही रोमांचक माध्यम है। इसलिए, मैं स्ट्रीमिंग पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।सोनम ने कहा, मुझे पता है कि स्ट्रीमिंग पर मेरी शुरुआत में काफी समय लग गया है और मुझे उम्मीद है कि मैं जो पेश करने जा रही हूं वह लोगों को वास्तव में पसंद आएगा।

****************************

 

नो फिल्टर नेहा के छठे सीजन के साथ वापसी करेंगी अभिनेत्री नेहा धूपिया

16.01.2024 (एजेंसी)  –  लोकप्रिय पॉडकास्ट नो फिल्टर नेहा के छठे सीजन के साथ अभिनेत्री नेहा धूपिया वीडियो फॉर्मेट में वापसी कर रही हैं। अभिनेत्री पॉडकास्ट की निर्माता हैं।आगामी सीजन में नेहा को फिल्म उद्योग की प्रसिद्ध हस्तियों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया जाएगा, जो श्रोताओं को इन प्रतिष्ठित व्यक्तियों के जीवन की एक विशेष झलक पेश करेगी।

कुल आठ एपिसोड के साथ प्रत्येक एपिसोड खुलासे और अनफिल्टर्ड क्षणों का खजाना बनने के लिए तैयार है।मशहूर हस्तियों के साथ अनफिल्टर्ड बातचीत के लिए नेहा धूपिया के अनूठे दृष्टिकोण ने श्रोताओं को प्रभावित किया है, जिससे यह शो डिजिटल मनोरंजन क्षेत्र में एक प्रमुख शो बन गया है।उसी के बारे में बात करते हुए नेहा ने कहा, मैं जियो टीवी के साथ एक नए वीडियो प्रारूप में नो फिल्टर नेहा के छठे सीजन को फिर से पेश करने के लिए उत्साहित हूं।

पॉडकास्ट को वास्तविक और सहज चर्चाओं के स्थान के रूप में विकसित होते देखना उल्लेखनीय रहा है। भारतीय सिनेमा की प्रमुख हस्तियों के 8 एपिसोड वाला यह सीजन और भी अधिक रोमांचक होने वाला है। फिल्म उद्योग के ग्लैमरस क्षेत्र की झलक पेश करने वाली स्पष्ट और अनफिल्टर्ड बातचीत के लिए खुद को तैयार करें।नया सीजन दर्शकों के लिए जियो टीवी पर उपलब्ध होगा।

****************************

 

रश्मिका मंदाना ने फिटनेस गोल्स किए सेट, कहा- स्ट्रेचिंग करना न भूलें

16.01.2024 (एजेंसी)  –  एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने सोमवार सुबह अपने वर्कआउट की एक तस्वीर साझा की और कहा कि किसी को स्ट्रेचिंग करना नहीं भूलना चाहिए।फोटो शेयरिंग एप्लिकेशन इंस्ट्राग्राम पर रश्मिका के 41.1 मिलियन फॉलोअर्स है। रश्मिका ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की।

उन्होंने ब्लैक कलर की टी शर्ट और रेड शॉर्ट्स पहने हुए है।फोटो को कैप्शन दिया गया: स्ट्रेच करना न भूलें!! यह आपके शरीर के लिए अच्छा है! गुड मॉर्निंग सभी कोवर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें अब से पहले एनिमल में देखा गया था, जिसमें रणबीर कपूर रणविजय सिंह और अजीज हक की दोहरी भूमिका में थे।उनकी अगली फिल्म पुष्पा 2: द रूल, रेनबो और द गर्लफ्रेंड है।

**********************************

 

अमृतसर में पाकिस्तानी ड्रोन बरामद

जालंधर 16 Jan, (एजेंसी) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने राज्य के अमृतसर जिले के गांव भरोपाल से एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर के समय, ड्रोन की उपस्थिति के संबंध में बीएसएफ से विशेष सूचना पर, बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा जिला अमृतसर के गांव भरोपाल के बाहरी इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने बताया कि अपराह्न लगभग साढे तीन बजे सर्च ऑपरेशन के दौरान पार्टी ने एक चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर (मॉडल – डीजेआई मविक 3 क्लासिक) ड्रोन बरामद किया।

****************************

 

दिल्ली शराब घोटाला मामला : ED ने BRS नेता के. कविता को आज पूछताछ के लिए बुलाया, AAP को 100 करोड़ रिश्वत देने का है आरोप

नई दिल्ली 16 Jan, (एजेंसी) : ED ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के सिलसिले में BRS नेता के. कविता को पूछताछ के लिए तलब किया है। आधिकारिक सूत्रों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की 45 वर्षीय बेटी कविता को मंगलवार को दिल्ली में जांच एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। हालांकि उनके एजेंसी के सामने पेश होने को लेकर संदेह है और उन्होंने एक ईमेल के जरिए जांच अधिकारी को अपना निर्णय बता दिया है।

ED questioning BRS leader K. Kavita called today in Delhi liquor scam : कविता के वकील नितेश राणा ने बताया, ‘सुप्रीम कोर्ट का एक आदेश है जिसमें कहा गया है कि ED इस मामले में के. कविता को तलब नहीं कर सकती।’ ED सूत्रों ने कहा कि BRS नेता को पिछले साल सुप्रीम कोर्ट से अस्थायी राहत मिली थी जो अब मान्य नहीं है। इस मामले में पिछले साल कविता से 3 बार पूछताछ की गई है और केंद्रीय एजेंसी ने PMLA के तहत उनका बयान भी दर्ज किया था। BRS की MLC कविता कह चुकी हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है और आरोप लगाया था कि BJP के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ED का ‘इस्तेमाल’ कर रही है।

ED ने इसी केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है और 18 जनवरी को पेश होने को कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछली बार जब कविता ईडी के सामने पेश हुई थीं तो उनका सामना हैदराबाद के व्यवसायी और मामले के आरोपी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से कराया गया था, जिनके कथित तौर पर उनके साथ करीबी संबंध हैं। ED के मुताबिक, पिल्लई ने कविता और अन्य से जुड़े एक कथित शराब कार्टेल ‘साउथ ग्रुप’ का प्रतिनिधित्व किया था, जिसने 2020-21 के लिए अब समाप्त हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति के तहत मार्केट में एक बड़ी हिस्सेदारी पाने के लिए AAP को लगभग 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी।

ED के मुताबिक, ‘साउथ ग्रुप’ में सरत रेड्डी (अरबिंदो फार्मा के पूर्व प्रवर्तक), मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी (आंध्र प्रदेश में ओंगोल लोकसभा सीट से YSR कांग्रेस सांसद), उनके बेटे राघव मगुंटा, कविता और अन्य शामिल हैं। ED ने पिल्लई के हिरासत कागजात में यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने मामले में कविता के ‘बेनामी निवेश का प्रतिनिधित्व किया।’ इस मामले में कविता से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूछताछ की थी। मनी लॉन्ड्रिंग का ED मामला CBI की प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया था।

****************************

 

गांव लाठ में दोहरे हत्याकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत 16 jan, (एजेंसी) : हरियाणा में सोनीपत पुलिस टीम ने छापामारी कर गांव लाठ में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राकेश, रवीन्द्र निवासी गांव लाठ और मैनपाल गांव बलियाना रोहतक के रूप में की गयी है। पुलिस प्रवक्ता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि गत 15 सितम्बर को मनजीत गांव लाठ ने थाना सदर गोहाना में शिकायत दी थी कि वह, उनके ताऊ का पुत्र रमेश और उनके दादा राजसिंह मोटरसाइकिलों पर सवार होकर घर निकले थे।

गांव के चौक पर पहुंचे ही थे कि पीछे गाड़ियों में सवार आये आरोपियों ने रमेश और राजसिंह की मोटरसाइकिल से उतारकर गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान गांव के चौक पर खड़े एक अन्य व्यक्ति गुरचरण निवासी गांव जोली को भी पैर में गोली लगी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

***************************

 

अयोध्या में आज से शुरू होगा प्राण-प्रतिष्ठा का अनुष्ठान

अयोध्या 16 Jan, (एजेंसी) : रामनगरी अयोध्‍या समेत समस्‍त देश में इस समय उत्‍सव का माहौल है। राम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी। इससे पहले राम मंदिर में आज से धार्मिक अनुष्‍ठान और पूजन विधि शुरू हो चुकी है। अयोध्‍या स्थित राम मंदिर पहुंचे पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ इसकी शुरुआत की।

The ritual of consecration of life will begin in Ayodhya from today : अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने आख़िरी चरण में पहुंच गई है। पूजा अर्चना का दौर भी 16 जनवरी से शुरू हो गया है। 17 जनवरी को भगवान रामलला अपने मंदिर में प्रवेश करेंगे और उसके अगले दिन वो स्वयं गर्भगृह में प्रवेश करेंगे।

इस दौरान मंदिर परिसर यज्ञ और हवन चलता रहेगा। 22 जनवरी को राम मंदिर के गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा होगी। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ हवन-पूजन का कार्यक्रम चलता रहेगा। इससे पहले राम मंदिर में गर्भ गृह को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। गर्भ गृह को सजाने-संवारने में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है।

****************************

बेंगलुरु एलपीजी सिलेंडर विस्फोट में 6 घायल, 5 घर क्षतिग्रस्त

बेंगलुरु 16 Jan, (एजेंसी): बेंगलुरु में मंगलवार को एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के कारण कम से कम छह लोग घायल हो गए और पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें विक्टोरिया अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

अन्य घायल व्यक्तियों का फिलहाल येलहंका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। येलहंका में लाल बहादुर शास्त्री लेआउट के एक आवास में रखे सिलेंडर में विस्फोट हो गया।

विस्फोट के परिणामस्वरूप, पड़ोसी पांच घर क्षतिग्रस्त हो गए। यह घटना येलहंका पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुई। घायल हुए पांच लोगों की पहचान वसीया बानो, सलमा, शहीद, आसमा और अफरोज के रूप में हुई है। छठे व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। येलहंका न्यू टाउन पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

***************************

 

महिला ने स्कूल के लिए दान की 7 करोड़ रुपये की जमीन, गणतंत्र दिवस पर किया जाएगा सम्मानित

चेन्नई 16 Jan, (एजेंसी): स्कूल के विकास के लिए जमीन दान करने वाली 52 वर्षीय महिला को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। महि‍ला ने उस स्‍कूल में पढ़ाई भी की थी। मदुरै जिले की रहने वाली और बैंकर के तौर पर कार्यरत आई अम्मल उर्फ पूरनम को गणतंत्र दिवस पर मेडल से सम्मानित किया जाएगा। पूरनम ने पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल, कोडिकुलम, मदुरै को स्कूल को हाई स्कूल बनाने के लिए एक एकड़ से अधिक जमीन दान में दी।

इस जमीन की कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी गई है और यह वर्तमान स्कूल भवन के नजदीक है। केनरा बैंक में काम करने वाली 52 वर्षीय महिला ने यह घोषणा अपनी दिवंगत बेटी यू.जननी की याद में की है, जिनका कुछ साल पहले निधन हो गया था। यह खबर तब सामने आई, जब उन्होंने जमीन की रजिस्ट्री स्कूल के नाम पर कर दी और जमीन के दस्तावेज शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सौंप दिए।

एक्स पर इसकी घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री स्टालिन ने कहा, “शिक्षा ही वास्तविक, अविनाशी धन है। मदुरै के कोडिकुलम की आई अम्मल उर्फ पूरनम ने सरकारी स्कूल के लिए एक अतिरिक्त भवन बनाने के लिए अपनी एक एकड़ और 52 सेंट जमीन दान में दी है। आई अम्मल दिखाती है कि तमिल लोग शिक्षा और शिक्षण को कितना महत्व देते हैं, और उन्हें आगामी गणतंत्र दिवस पर सरकार की ओर से विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।”

पूर्णम की बेटी जननी, जिनका दो साल पहले निधन हो गया था, एक सामाजिक कार्यकर्ता थीं और वंचित बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए काम कर रही थीं। पूर्णम की सरकार से एक ही मांग है कि अपग्रेड स्कूल का नाम उनकी बेटी के नाम पर रखा जाए। पूरनम ने कहा, “मेरा मानना है कि शिक्षा लोगों के जीवन को बदलने और समाज को बदलने का एकमात्र साधन है। यहां एक हाई स्कूल यहां के ग्रामीण लोगों के जीवन में सुधार लाएगा क्योंकि उनके बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी।”

****************************

 

राजस्थान जल जीवन मिशन घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व मंत्री महेश जोशी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी

जयपुर 16 Jan, (एजेंसी) : जल जीवन मिशन घोटाले को लेकर राजस्थान में पूर्व मंत्री महेश जोशी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। जल जीवन मिशन के तहत राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में पीने का साफ पानी पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया था। राजस्थान सरकार ने इस योजना के लिए हजारों करोड़ रुपये भी दिए, लेकिन हर घर नल पहुंचाने में सबसे फिसड्डी साबित हुई। आरोप है कि इस योजना के नाम पर भी हजारों करोड़ का घोटाला किया गया। इसके लिए नियम कायदे और कानून को तोड़कर गणपति ट्यूबबेल कंपनी और श्री श्याम ट्यूबल कंपनी शाहपुरा को ठेका भी दिया गया। इन दोनों कंपनियों ने 1000 करोड़ रुपये का घोटाला किया।

ED raids on the premises of former minister Mahesh Joshi and his associates : जानकारी के अनुसार गणपति कंपनी ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर 2 साल में 900 करोड़ के वर्क आर्डर लिए। घोटाले में पीएचईडी के कई अधिकारी शामिल रहे। घोटाले के बारे में किसी को पता ना चल सके इसके लिए ई-मेल आईडी और प्रमाण पत्र भी फर्जी बनाए गए हैं। भारत सरकार के उपक्रम इरकॉन के नाम पर फर्जी लेटर हेड पर राजस्थान सरकार ने वर्क ऑर्डर जारी कर दी। इस मामले में 20, 000 करोड़ का मोटा-मोटा खेल हुआ है।

***********************

 

मध्य प्रदेश में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल पर एक और अफसर पर गिरी गाज

भोपाल 16 Jan, (एजेंसी): मध्य प्रदेश में अब आमजन से अमर्यादित भाषा का उपयोग करने वाले अफसरों को सबक सिखाया जा रहा है। अब गाज गिरी है सोनकच्छ की महिला तहसीलदार पर, जिनका एक वीडियो सोशल पर वायरल हुआ था।

बीते दिनों देवास जिले के सोनकच्छ की तहसीलदार अंजली गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वे अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का आदेश देते हुए कथित तौर पर अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रही हैं।

इसे सरकार ने गंभीरता से लिया और अंजली को मुख्यालय अटैच कर दिया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अधिकारियों को आमजन से शालीन तरीके से पेश आने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री यादव ने कहा है कि अधिकारी आमजन से वार्तालाप में शालीन और भद्र भाषा का ही प्रयोग करें। असभ्यता और अशालीन या अभद्र भाषा का प्रयोग स्वीकार्य नहीं है। सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।

मुख्यमंत्री के संज्ञान में देवास जिले के सोनकच्छ तहसीलदार के वायरल वीडियो के आने पर कलेक्टर ने सख्त कदम उठाया है। कलेक्टर देवास ने सोनकच्छ तहसीलदार को हटाकर जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है। इससे पहले शाजापुर के तत्कालीन कलेक्टर किशोर कान्याल द्वारा एक चालक से अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर उन्हें हटा दिया गया था।

*******************************

 

पार्किंग विवाद को लेकर 4 लोगों की हत्या, 2 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज

औरंगाबाद 16 jan, (एजेंसी): बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र में एक दुकान के सामने कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले में दो अलग- अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की शाम नवीनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया मोड़ के पास एक कार के खड़े करने को लेकर हुए विवाद में चार लोगों की हत्या कर दी गई। इस मामले में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाई गई है। उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारी घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। सोमवार की शाम तेतरिया मोड़ पर एक कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में कार सवार एक व्यक्ति ने दुकान में बैठे एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी।

इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कार पर सवार पांच लोगों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इस पिटाई में तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए हैं जिनका इलाज चल रहा है। इस घटना का एक वीडियो भी अब सामने आया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

***************************

 

 

घने कोहरे के चलते नॉर्दन रेलवे की 30 ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 6.30 घंटे तक लेट

नई दिल्ली 16 jan, (एजेंसी): घने कोहरे ने सड़क यातायात के साथ रेल मार्ग यातायात पर भी काफी असर डाला है। नॉर्दर्न रेलवे की करीब 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों के देरी से चलने के कारण इनमें सफर कर रहे यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 घंटे से लेकर 6:30 घंटे तक की देरी से ये ट्रेनें चल रही हैं।

दिल्ली क्षेत्र में 30 ट्रेनें हैं जो देरी से आ रही हैं। जिनमें रानीकमलापति-निज़ामुद्दीन वंदे भारत करीब 1.15 मिनट, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी करीब 6 घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस करीब 6.30 घंटे, अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस करीब 6.30 घंटे देरी से चल रही हैं।

इसी तरह कुछ दूसरी ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं।

कोहरे और धुंध के चलते इन ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे यह कोशिश करता है कि ट्रेनों का समय बिल्कुल ठीक रहे, लेकिन इस मौसम में कोहरे के सामने तकनीक भी बेसर दिखाई देती है।

****************************

 

ईडी ने तृणमूल नेता के दफ्तर पर छापेमारी के दौरान बांग्लादेशी मुद्रा की बरामद

कोलकाता 16 Jan, (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आध्या से जुड़ी एक विदेशी मुद्रा विनिमय लेनदेन इकाई से भारी मात्रा में बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की है। आध्या फिलहाल पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले में कथित संलिप्तता को लेकर ईडी की हिरासत में हैं।

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में स्थित उस कार्यालय से कुल 6,00,000 बांग्लादेशी टका बरामद किए गए, जिनकी भारतीय मुद्रा में कीमत 4,50,000 रुपये से कुछ अधिक होगी।

सूत्रों ने आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों का मानना है कि इस बरामद मुद्रा का राशन वितरण मामले की आय से कुछ तो संबंध है। बरामद की गई इस विदेशी मुद्रा के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

सुबह से ही ईडी की अलग-अलग टीमों ने कोलकाता में कई जगहों पर छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया, जिनमें से ज्यादातर विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार करने वाली संस्थाओं के कार्यालय हैं, जिनका किसी न किसी तरह से आध्या से संबंध है।

ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट अरविंद सिंह के कार्यालय पर भी छापा मारा, जो आध्या के खातों को संभालते थे।

आध्या को इस महीने की शुरुआत में राशन वितरण मामले में गिरफ्तार किया गया था। ईडी ने पहले ही कोलकाता में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत को सूचित कर दिया है कि आध्या से जुड़ी विदेशी मुद्रा लेनदेन संस्थाओं के माध्यम से करोड़ों रुपये पहले विदेशी मुद्रा में परिवर्तित किए गए और फिर हवाला मार्ग के माध्यम से विदेशों में, मुख्य रूप से दुबई में पार्क किए गए। ईडी के अधिकारियों ने पड़ोसी बांग्लादेश में हवाला लिंक का भी पता लगाया है।

आध्या को पश्चिम बंगाल के वन मंत्री और राज्य के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के करीबी विश्वासपात्र के रूप में जाना जाता है, जो राशन वितरण मामले में कथित संलिप्तता के कारण वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।

******************************

 

मोदी सरकार के कार्यकाल में 25 करोड गरीबी रेखा से बाहर आए, नीति आयोग की रिपोर्ट में दावा

नई दिल्ली ,15 जनवरी (एजेंसी)। नीति आयोग के सोमवार को जारी एक परिचर्चा पत्र में कहा गया है कि भारत पिछले नौ वर्षों में 24.82 करोड़ आबादी को ‘बहुआयामी गरीबी’ से बाहर निकालने में सफल हुआ है। आयोग की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘2005-06 से भारत में बहुआयामी गरीबी’ शीर्षक वाले चर्चा पत्र का निष्कर्ष है कि 2013-14 से 2022-23 के बीच देश में कुल 24 करोड़ 82 लाख लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।

इस चर्चा-पत्र के अनुसार यह सफलता गरीबी के सभी पहलुओं से निपटने के लिये केंद्र सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न महत्वपूर्ण कदमों के चहले प्राप्त हुई है।

इस दौरान उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में बहुआयामी गरीबी में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। बहुआयामी गरीबी को स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर में सुधार के आधार पर मापा जाता है।

******************************

 

श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बजेगा पंजाब का अलगोजा, कर्नाटक के मूर्तिकार द्वारा बनाई प्रतिमा लगेगी गर्भगृह में

अयोध्या ,15 जनवरी (एजेंसी)। अयोध्या में 22 जनवरी को बहुप्रतीक्षित भव्य राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 50 देशों के 53 प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने सोमवार को बताया  अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हमने दुनिया के 50 देशों से एक-एक व्यक्ति को श्रीरामलला के दर्शन के लिए आमंत्रित किया है। एक देश एक रिप्रजेंटेटिव के आधार पर ऐसे 50 देशों के 53 लोग भी आ रहे हैं। प्रयास रहेगा कि जो व्यक्ति जिस दिन आ गया उसी दिन वो वापस जा सके। रात को रहने का दबाव उस पर न पड़े।

उन्होने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान देश भर के विभिन्न प्रदेशों के प्रसिद्ध वाद्ययंत्रों का भी वादन होगा। इन स्वर लहरियों के बीच श्रीरामलला अपने सिंहासन पर विराजमान होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा के वादन में जितने प्रकार के वाद्ययंत्र हैं, सभी का मंदिर प्रांगण में वादन होगा। इनमें उत्तर प्रदेश का पखावज, बांसुरी, ढोलक, कर्नाटक का वीणा, महाराष्ट्र का सुंदरी, पंजाब का अलगोजा, ओडिशा का मर्दल, मध्यप्रदेश का संतूर, मणिपुर का पुंग, असम का नगाड़ा और काली, छत्तीसगढ़ का तंबूरा, बिहार का पखावज, दिल्ली की शहनाई, राजस्थान का रावणहत्था, बंगाल का श्रीखोल, सरोद, आंध्र का घटम, झारखंड का सितार, गुजरात का संतार, तमिलनाडु का

नागस्वरम,तविल, मृदंग और उत्तराखंड का हुड़का, ऐसे वाद्ययंत्रों का वादन करने वाले अच्छे से अच्छे वादकों का चयन किया गया है। ये वादन ऐसे समय में चलेगा जब प्राण प्रतिष्ठा का मंत्रोच्चार और देश के नेतृत्व का उद्बोधन नहीं हो रहा होगा। बड़े महत्व की बात है कि ऐसे श्रेष्ठ लोग यहां स्वयं प्रेरणा से आ रहे हैं। चंपत राय ने कहा  सारे परिसर की सज्जा की जाएगी। रात को आप लोग परिसर की अलग ही आभा देख पाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने के बाद अंदर परिसर में बैठे हुए संत महापुरुष, आमंत्रित विशिष्ट जन दर्शन करने के लिए अंदर जाएंगे। प्रात: काल 10 से 10.30 बजे तक सभी को प्रवेश करना होगा। इस दौरान उनके अल्पाहार और भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि विश्व हिंदु परिषद और आरएसएस के कार्यकर्ताओं की भी तिथियां निर्धारित की गई हैं। ये कार्यकर्ता उन्हीं तिथियों के आधार पर अयोध्या आएंगे। सामान्यत: प्रतिदिन साढ़े चार हजार से 5 हजार तक कार्यकर्ता एक दिन रुकेंगे और वापस जाएंगे। ये योजना फरवरी के अंत तक ही चलेगी। जिन लोगों को निमंत्रित किया गया है उनके ठहरने की व्यवस्था कारसेवक पुरम, मणिरामदास छावनी का प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र और मणिपर्वत के बगल में तीर्थपुरम क्षेत्र में की गई है।

कुछ आश्रमों, धर्मशालाओं, व्यक्तिगत होमस्टे, होटल में भी कमरे लिए गए हैं। राय ने बताया  22 जनवरी को सभी गृहस्थों के और संतों के दर्शन के पश्चात हम मीडिया को एंट्री देने पर विचार कर रहे हैं। 22 के बाद 23 जनवरी से जो भी अयोध्या आएगा, उसे श्रीरामलला के दर्शन मिलेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान परिसर के अंदर यज्ञशाला में बने 9 कुंडों में देश भर की 120 वैदिक प्रक्रियाएं संपन्न होंगी। चंपत राय ने बताया कि गर्भगृह में विराजने वाली प्रतिमा का चयन कर लिया गया है। कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज की बनाई गई प्रतिमा गर्भगृह में स्थापित होगी।

मेरे अनुसार उन्हीं की मूर्ति का चयन हुआ है। मूर्ति बनाते वक्त वह 15-15 दिन परिवार से बात नहीं करते थे। बहुत परिश्रमी लड़का है। उसकी मेहनत का फल मिला। अरुण योगीराज ने नीले रंगे की रामलला की मूर्ति बनाई है। इसमें रामलला को खड़े हुए धनुष-बाण लिए दिखाया गया है। प्रतिमा ऐसी है जो राजा के पुत्र की तरह और विष्णु का अवतार लगे। गर्भगृह में रामलला कमल के फूल पर विराजमान होंगे। कमल के फूल के साथ उनकी लंबाई करीब 8 फीट होगी। अभी फाइनल प्रतिमा की फोटो जारी नहीं की गई है।

**********************************

 

कोर्ट ने महिला सीईओ सूचना सेठ की 5 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी बढ़ाई, चार साल के बेटे की होटल में की थी हत्या

पणजी ,15 जनवरी (एजेंसी)। गोवा की एक अदालत ने सोमवार को अपने चार साल के बेटे की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) स्टार्टअप सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए और बढ़ा दी। 39 वर्षीय सेठ को 9 जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले से गिरफ्तार किया गया था, जब वह कैब से बेंगलुरु जा रही थी।

शुरु में उसे छह दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया था और सोमवार को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए और बढ़ा दी गई। पुलिस उपाधीक्षक विश्वेश करपे ने आईएएनएस को बताया, सेठ को आज अदालत में पेश किया गया और उसकी हिरासत पांच दिनों के लिए बढ़ा दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की रहने वाली सेठ बेंगलुरु में बस गई थी। उनकी शादी केरल के एक शख्स से हुई थी और अब दोनों का तलाक हो चुका है।पुलिस ने कहा कि वह 7 जनवरी को अपने चार साल के बेटे के साथ उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में गई थी और कथित तौर पर अपराध को अंजाम देने के अगले दिन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई।

****************************

 

पीएम मुद्रा लोन और लॉटरी के नाम पर चलाते थे ठगी का नेटवर्क, पुलिस ने 16 साइबर क्रिमिनल दबोचे

रांची ,15 जनवरी (एजेंसी)। झारखंड के बोकारो में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने और लॉटरी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 16 साइबर अपराधियों को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनके पास से 45 मोबाइल, 13 सिम कार्ड, 35 हजार रुपए के नकली नोट और ठगी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कूपन, लेटर आदि बरामद किए गए हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर के पॉश इलाके को-ऑपरेटिव कॉलोनी में गिरोह के लोग किराए पर मकान लेकर साइबर क्राइम का नेटवर्क चला रहे हैं। सूचना के आधार पर को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट नं-119 और मनमोहन को-ऑपरेटिव के प्लॉट नं- 647 में छापेमारी की गई।

दोनों जगहों से कुल 16 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। साइबर क्रिमिनल्स के इस गैंग का सरगना पटना का सुमित बताया जा रहा है। गिरफ्तार किए गए युवकों ने स्वीकार किया है कि वे लोग प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत लोन दिलाने के साथ-साथ लॉटरी के नाम पर भी लोगों को चूना लगाते थे।

ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों का डाटा जमा कर और उन्हें लॉटरी जीतने का झांसा देते हुए उनके पते पर कूरियर के माध्यम से विनर लेटर और कूपन भेजते थे। इसके बाद हेल्पलाइन नंबर से कूपन में स्क्रैच करने पर बार कोड भी भेजते थे। कस्टमर हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करता था और इनाम की राशि के मुताबिक उनसे प्रोसेसिंग फीस और जीएसटी के नाम पर ठगी की जाती थी।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर के कार्यों को पूरा करने में बहुत अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप अपने अधीन कार्य करने वाले जातकों के ऊपर निगाह रखें अन्यथा,वह कोई गड़बड़ी कर सकते हैं और जिसका हर जाना आपको भरना पड़ सकता है. आप सभी समस्याओं से बचने के लिए भगवान हनुमान जी का स्मरण करें और सुंदरकांड का पाठ अवश्य करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो खुदरा व्यापारियों को कल उधारी देने से बचना चाहिए नहीं तो, उनका पैसा फंस सकता है. यदि आपसे कोई व्यक्ति अभी पैसा उधार मांगे तो आप उसे उधार पैसे ना दे, व्यापारियों को अपने पैसे की वसूली पर अधिक ध्यान देना चाहिए अन्यथा,आपका पैसा फंस सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपनी पढ़ाई लिखाई पर अधिक ध्यान दें तथा साथ के साथ अपने नोटस बनाते रहे और उन्हें हैंड टू हैंड पढ़ते भी रहे. परिवार के माहौल को हंसी खुशी का बनाए रखना ही अच्छा रहता है. यदि आपके परिवार का कोई सदस्य आपसे नाराज हो गया है तो आप उसे जल्द से जल्द मनाने का प्रयास करें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप बाहर के खाना खाने से परहेज करे नही तो, आपका पेट खराब हो सकता है और आपको अपना फिर से इलाज कराना पड़ सकता है अन्यथा, बाहर का बना खाना गंभीर रोग भी पैदा कर सकता है. यदि आप अपने परिवार के साथ किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो आप थोड़ी सी सावधानी बरते अन्यथा आपके परिवार के सदस्य में से किसी को चोट इत्यादि भी लग सकती है.

वृषभ राशि-

कल हनुमान जी का आशीर्वाद आप पर हमेशा बना रहेगा. यदि आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आप बजरंग बाण का पाठ कर सकते हैं इससे आपके सभी संकट कट सकते हैं. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको आपके कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी, लेकिन आपको आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं मिलेगी, जिसके कारण आपके मन में परेशानी के भाव आ सकते हैं, परंतु आप फिर से प्रयास करें. आप सफल अवश्य होंगे व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करें तो बहुत अच्छा है. लेकिन इसके साथ ही आप अपने आप में धैर्य भी रखें, उखड़े ना, क्योंकि कोई भी कारोबार शुरू करने में शुरू शुरू में परेशानियों का सामना करना पड़ता है, परंतु आप अपना धीरज ना खोये. आप अपने ग्राहकों के साथ बहुत ज्यादा प्रेम और सद्भावना के साथ बात करें. इससे आपके ग्राहक और अधिक बढ़ेंगे. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को अपनी पढ़ाई लिखाई बहुत अधिक मेहनत से करनी चाहिए, तभी उन्हें सफलता की प्राप्ति हो सकती है. कल आपको आपके ससुराल पक्ष से कोई शुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती है जिससे आप फूले भी ना समाएंगे और आपको बहुत अधिक खुशी होगी. कल आप अपनी कीमती वस्तुओं को थोड़ा सा संभल कर और ध्यान से रखें अन्यथा, आपका सामान चोरी हो सकता है. स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. आपको किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा, परंतु कार्य की अधिकता के कारण आपको थकान हो सकती है. आप कार्य के बीच-बीच में थोड़ा-थोड़ा आराम अवश्य करें, इससे आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा संतान की ओर से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा.

मिथुन राशि-

कल का दिन थोड़ा सा उथल पुथल वाला रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपका मन आपके कार्य में नहीं लगेगा, जिससे आपके बॉस परेशान होकर आपकी कार्यशाली में कुछ बदलाव कर सकते हैं, वहां पर आप अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फर्नीचर के बड़े कारोबारी को कल अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है. शादी विवाह के सीजन में आपको बहुत अधिक कमाई हो सकती है और आपको कुछ बड़े ऑर्डर भी मिल सकते हैं, जिन्हें पता करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. विद्यार्थियों की बात करें तो कल विद्यार्थी अपने अध्यापकों के दिए निर्देशों के अनुसार ही अपनी पढ़ाई करें और अपनी परीक्षाओं की तैयारी करेंगे तो आपको सफलता की प्राप्ति अवश्य होगी. इसलिए कल आपके परिवार में कोई अप्रिय घटना हो गई है तो आप उसके अनुसार उसका भविष्य ना आके क्योंकि घटनाएं, सोच और स्थितियां तो बदलती रहती है. आपके स्वास्थ्य की बात कर रहे हैं तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. यदि आपका स्वास्थ्य तंदुरुस्त रहेगा तो आप किसी भी कार्य को करने में सक्षम रहेंगे. यदि आप कल किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको आपके मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप उस परेशानी से बाहर जल्द ही निकल सकते हैं.

कर्क राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको अपने दफ्तर में कोई टारगेट पूरा करने के लिए मोबाइल की फोन बुक का सहारा लेना पड़ सकता है, आपको कॉलिंग बहुत अधिक करनी पड़ सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके अपने जितने भी कार्य हैं उनको उत्साहित होकर करेंगे तो आपको सफलता भी उतनी ही अधिक मिलेगी. आपकी व्यापार से संबंधित यदि कोई समस्या है वह जल्दी ही दूर होगी. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को कल किसी भी प्रकार के आलस से दूर रहना होगा.आलस शरीर के लिए बहुत अधिक घातक होता है इसलिए आप अपनी शरीर में फुर्ती लाये और फूर्ती के साथ किसी भी कार्य को करें. कल आप अपने परिवार के खर्चों पर नियंत्रण रखें, बेकार की चीज़ो पर धन खर्च न करें, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपके शरीर के किसी अंग में किसी प्रकार का कोई दर्द था तो अब आपको उस दर्द से राहत मिल सकती है, आपकी बीमारियों में कमियां आएंगी जिससे आपका मन संतुष्ट रहेगा. कल आपका मन धर्म कर्म के कार्यों में लगा रहेगा. आप हनुमान जी के मंदिर में जाकर बूंदी का प्रसाद चढ़ा सकते हैं इससे आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी.

सिंह राशि-

कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाली जातकों की बात करें तो कल आपके ऑफिस में आपके बॉस आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकते हैं. इसीलिए आप थोड़ा सा अपने बॉस से बच कर रहे अन्यथा, आपकी सबके सामने उनसे डाट पड सकती है. कल आप नौकरी में महत्व पूर्ण कार्यों को करें तो बहुत ही अधिक सोच समझ कर और ध्यान से करें. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कारोबारी को अपने मन के मुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है, लेकिन खुदरा व्यापारियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इसीलिए वह चिंता ना करें, धीरे-धीरे सभी परिस्थितियों आपके फेवर में रहेंगी. विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थियों को यदि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूसरे शहर जाना है तो आप उसके लिए तैयारी करें, युवा जातक कल अपने बड़ों से किसी प्रकार की कोई बहस ना करें. कल आपको अपनी संतान की ओर से कोई बहुत बड़ी खुशखबरी की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपका मन बहुत अधिक संतुष्ट रहेगा, जिससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ेगी, आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको नसों में खिंचाव और मांसपेशियों में दर्द का सामना करना पड़ सकता है. जिसके कारण कल आपको डॉक्टर से भी सलाह लेनी पड़ सकती हैं, यदि कल आप किसी परेशानी में फसेंगे तो आपको अपने मित्रों का सकारात्मक सुझाव प्राप्त हो सकता है, जिससे आप अपनी हर परेशानी से बाहर निकल सकेंगे.

कन्या राशि-

कल आप अपने मन की शांति के लिए कोई हवन इत्यादि करा सकते हैं या किसी हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं, आपके मन को शांति मिलेगी नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपको दफ्तर के संबंध मे अधिक कार्य करना पड़ सकता है जो कि आपको उन्नति की ओर लेकर जा सकता है. कल किसी सहकर्मी की मदद भी आपको करनी पड़ सकती हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो रियल एस्टेट में कारोबार करने वाले जातकों को कल बहुत बड़े प्रोजेक्ट मिल सकते हैं. किसी पुराने प्रोजेक्ट के पूरा होने पर आप बहुत अधिक अच्छा महसूस करेंगे युवा जातको की बात करें तो युवा जातक बिना सोचे समझे किसी भी कार्य को अधिक बढ़ावा ना दे, इससे कभी-कभी बहुत बड़ी समस्या भी आ सकती है. कल आप संतान की ओर से थोड़ा सा तनाव में रहेंगे. आप अपनी संतान को अपने पास बिठाकर उनसे उनकी समस्या के बारे में पूछिए. इस राशि के लोगों के ऑफिशियल संबंध उन को उन्नति की ओर लेकर जा सकते हैं. युवा जातको की बात करें तो युवा जातको को बिना सोचे समझे किसी बात बढ़ावा नहीं देना चाहिए अन्यथा, इससे कभी-कभी आप बहुत बड़ी समस्या में फंस सकते हैं. कल आपके परिवार में आपकी संतान को लेकर तनावपूर्ण वातावरण रहेगा. उसके पास बैठ कर प्यार से उसकी समस्या पूछिए तथा बाहर निकलने का प्रयास भी करें. कल आपकी सेहत की बात करें तो कल आप कमर दर्द की समस्या से परेशान रहेंगे. कल आप किसी फिजियोथैरेपिस्ट से मिलकर अपनी फिजियोथैरेपी करवासकते है आपको आराम मिलेगा. कल आप नकारात्मक लोगों से थोड़ा सा दूरी बनाकर रखें, नकारात्मक लोग आपके मन में किसी प्रकार का जहर खोल सकते हैं.

तुला राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो विदेशी कंपनियों में जॉब करने वाले जातकों को कल बहुत बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है और उन्हें अपने कार्य से संबंधित कोई शुभ सूचना भी प्राप्त हो सकती है. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारियों का कार्य न बनने पर उनका मन मानसिक दवाब से परेशान रहेगा. ऑनलाइन बिजनेस करने वाले जातको को कल बहुत बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है. प्लास्टिक के व्यापारियों को कल बहुत बड़ा सौदा करने के लिए मिल सकता है. युवा जातक कल किसी दूसरी भाषा को भी जानने का प्रयास कर सकते हैं,मातृभाषा का क्या होना आवश्यक है, परंतु यदि आप विदेश में नौकरी करना चाहते हैं तो और भाषाएं भी आनी चाहिए. परिवार के सदस्यों के संबंध में अधिक मधुरता आएगी. आपस में प्यार के साथ बातचीत करने से घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा रहेगा. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको खांसी इत्यादि की समस्या परेशान कर सकती हैं इसीलिए आप ठंडा पानी पीने से परहेज करें, गर्म पानी ही पिए. यदि आप भूमि से संबंधित कार्य के कारण पिछले कुछ समय में काफी अधिक परेशान थे तो आपकी भूमि से संबंधित कार्य है अब बन सकते हैं, आपको जिसमें लाभ की प्राप्ति भी हो सकती है.

वृश्चिक राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातको की बात करें तो बैंक में कार्य करने वाले जातकों को कल प्रमोशन की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन आप अपनी एक बात की गांठ बांध ले कि आप अपने कार्य के बीच में अहंकार को नहीं आने देंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयास में कोई कमी नहीं होने देनी है नहीं तो, आपका कार्य ठप हो सकता है औरआपको आर्थिक समस्याओं से परेशान होना पड़ सकता है. युवा जातकों की बात करें तो युवाओं को संतोषजनक फल पाना है तो मेहनत फिर उसी के हिसाब से करनी होगी. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के साथ-साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें अन्यथा, सामान्य बीमारियों के कारण भी आपका स्वास्थ्यखराब हो सकता है. आप अपने पड़ोसियों से अच्छे संबंध बनाए रखें, क्योंकि मुसीबत के समय में सबसे पहले पड़ोसी ही काम आते हैं.

धनु राशि-

कल का दिन अच्छा रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आप अपने कार्य क्षेत्र में बहुत अधिक व्यस्त रहेंगे और अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ और ध्यान लगाकर पूरा करेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो कम्युनिकेशन का काम करने वाले व्यापारियों को कल टारगेट पूरा होने से बहुत अधिक खुशी मिलेगी. जिससे कल आपको बहुत अधिक रिलैक्स महसूस होगा. युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल अपने मार्गदर्शन के लिए किसी बड़े बुजुर्ग या अपने गुरुजनों का सहारा ले सकते हैं विद्यार्थियों की बात करें तो विद्यार्थी अपनी शिक्षा के प्रति कल फॉक्स रहे.कल आपका आपके परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर मन मुटाव हो सकता है जिसके कारण परिवार में तनाव भी हो सकता है, इसीलिए आप अपने परिवार में संभाव बना कर रखें. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल पित्त प्रधान रोगियों को कल थोड़ा सा सतर्क रहना होगा. खट्टी चीज खाने का परहेज करें तथा तला खाने का भी परहेज करें. कल आप धार्मिक स्थान की यात्रा करने के लिए जा सकते हैं. मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी का प्रसाद चढ़ाएं, आपके मन को बहुत अधिक शांति मिलेगी और आपकी कुछ आउटिंग भी हो सकती हैं, क्योंकि आप बहुत समय से कही बाहर नहीं निकले हैं और घर में बोर हो गए हैं तो थोड़ा आउटिंग करने से आपका मन अच्छा रहेगा.

मकर राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो रिसर्च सेंटर में काम करने वाले जातकों के लिए कल लाभ मिलने की संभावना है. उन्हें बहुत बड़े लाभ की प्राप्ति हो सकती है. यदि आपके कुछ कार्य पहले से रुके हुए थे तो कल आपके रुके हुए कार्यों की फिर से पूर्ति हो सकती है. आप फिर से अपने कार्यों को शुरू कर सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यवसाय में आप का विस्तार हो सकता है. आप अपने व्यापार में अच्छा लाभ कमा सकते हैं. भूमि के क्षेत्र में निवेश किया जा सकता है. आप जमीन, जायदाद या प्रॉपर्टी खरीदने का काम करते हैं तो आपको अधिक लाभ की प्राप्ति हो सकती है. जातकों की बात करें तो यह बहुत जातक जिस कार्य क्षेत्र में काम करते हैं उसमें यदि असफल हो गए हैं तो उस असफलता के कारण आप परेशान ना हो, क्योंकि आप और भी अच्छी तैयारी के साथ फिर से किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं, जिसमें आपका अपना मनोबल ऊंचा करके रखें. कल आपको अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, जिसमें आप हर परेशानी से बाहर निकल आएंगे, इसीलिए आप अपने लोगों का साथ कभी ना छोड़े. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो कल आपको पेट से संबंधित परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आप अपने का साथ कभी ना छोड़े. आप अपने खान-पान में सावधानी बरते. किसी प्रकार के नुकसान देने वाली चीज का सेवन न करें. यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं और उसके लिए बहुत समय से प्लानिंग कर रहे हैं तो आप उसे शुरू कर सकते हैं.

कुंभ राशि-

कल का दिन ठीक-ठाक रहेगा. नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर में आपका दिन सामान्य बीतेगा. आपका ध्यान आपके फॉक्स आपके करियर को लेकर रहेगा. आप किसी भी प्रकार की गलतियां करने से बचे तो आपके अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो फुटकर व्यापारियों के ग्राहकों की भीड़ और मांग को देखते हुए सामान का पर्याप्त मात्रा में मनाने का प्रबंध भी करना होगा. अन्यथा, ग्राहक आपकी दुकान से वापस लौट सकता है, जिससे आपको घाटा हो सकता है.युवा जातकों की बात करें तो युवा जातक कल बहुत ही सोच समझ कर बात करें, कल आप अपनी कमियों को पहचानने की कोशिश करें तथा उन कमियों को दूर करने का भी प्रयास करें अन्यथा, सामने वाले व्यक्ति को आपकी बातों से ठेस पहुंच सकती है. कल आप अपने माता-पिता की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करें, गर्भवती महिलाओं की बात करें तो कल आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहें. अचानक से स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण आप परेशान हो सकते हैं, इसीलिए जल्दी से जल्दी डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें. कल आप किसी की बुरी बातों से परेशान ना हो, क्योंकि वक्त और भगवान ही उसे उसकी बात का जवाब देगा.

मीन राशि-

नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो कल आपके दफ्तर का व्यक्ति हो या फिर कोई बाहर का व्यक्ति हो आप उसकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहे, इससे आपके दफ्तर में आपका बहुत अधिक नाम होगा तथा आपके अधिकारी भी आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापारी कल अपने नाम को खराब न होने दे, इसलिए आप अपने प्रोडक्ट पर कड़ी निगरानी रखें, आपका कारीगर आपका कोई कार्य खराब कर सकता हैं, वह मार्केट में आपका नाम खराब हो सकता है. आप अधिक क्रोध न करें, कहीं क्रोध में आकर आप अपना कोई काम खराब ना कर ले, युवा जातकों की बात करें तो युवा जाताक कल किसी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. प्रतियोगिता में सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आप अपनी मेहनत में किसी प्रकार की कोई कसर न छोड़ें. एकल परिवार में रहने वाले जातकों की बात करें तो कल उनको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आप हर एक प्रकार की परेशानी में अपने मित्र और पड़ोसियों का साथ से अपनी परेशानी का हल ढूंढ सकते हैं. आपके स्वास्थ्य की बात करें तो यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो आप किसी भी प्रकार का कोई दबाव ना ले अन्यथा, आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है. आप कार्य के बीच में आराम अवश्य करें, पूजा करते समय अपना ध्यान भंग न होने दे, ध्यान, पूजा, अर्चना दोबारा से शुरू करें.

********************************

 

22 जनवरी को 12.20 से 1 बजे तक चलेगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, महासचिव चंपत राय ने बताई समारोह से जुड़ी हर जानकारी

अयोध्या 15 Jan, (एजेंसी)- 22 जनवरी को होने वाले श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संबंध में आज श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दाैरान चंपत राय ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12.20 से 1 बजे तक चलेगी। इसके बाद सभी महानुभाव, प्रधानमंत्री, डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री अपने मनोभाव प्रकट करेंगे। इसके अलावा देशभर के 150 से अधिक संतों को समारोह का न्योता भेजा गया है। 22 जनवरी को सूर्यास्त 5 बजकर 45 मिनट पर होगा। उसके बाद अयोध्या में प्रभु की प्रसन्नता के लिए अयोध्या में दीप जलाए जाएंगे।

पीएम का कहना है ऐसा ही पूरे देश के लोग करें। प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को पूरा करने के लिए 20 और 21 जनवरी को राम लला के दर्शन बंद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन परिसर में 8000 कुर्सियां लगाई जाएंगी। कर्मकांड की सभी विधि वाराणसी के लक्ष्मीकांत दीक्षित जी के द्वारा संपन्न होगी। प्राण प्रतिष्ठा की विधी कल यानी 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी और पूजन विधि 21 जनवरी तक चलेगी. मंदिर में भगवान राम के बालरूप को स्थापित किया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने बताया कि रामलला को 18 जनवरी को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। मूर्ति का वजन 120 से 200 किलो है। खड़ी प्रतिमा 5 वर्ष के बालक के स्वरुप की होगी। मसलन, 18 जनवरी को प्रतिमा आसन पर खड़ी कर जाएगी।

*******************************

 

Amit Shah की बड़ी बहन का मुंबई में निधन, गृह मंत्री के अगले दो दिनों के कार्यक्रम रद्द

मुंबई 15 Jan, (एजेंसी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन राजेश्वरी प्रदीप शाह का मुंबई के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। राजेश्वरीबेन (65) साल की थी। उनका अहमदाबाद के एक अस्पताल में फेफड़े के प्रत्यारोपण के बाद इलाज चल रहा था, और बाद में उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया।

पिछले हफ्ते, शाह ने दक्षिण मुंबई के एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में उनसे मुलाकात की थी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भी उनसे मुलाकात की थी। उनके निधन के बाद, शाह ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। उनके अहमदाबाद में उनके अंतिम संस्कार में भाग लेने की संभावना है। हालांकि इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। शाह कुछ दिनों के लिए मकर संक्रांति पर्व पर अहमदाबाद में थे जब उन्हें दुखद संदेश मिला।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि अपनी बड़ी बहन की मृत्यु के बाद अमित शाह ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द कर दिए। अमित शाह को आज गुजरात में दो सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेना था। एक कार्यक्रम बनासकांठा जिले के देवदार में बनास डेयरी में और दूसरा गांधीनगर में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में था। अमित शाह का बनास डेयरी की विभिन्न परियोजनाओं और उत्पादों को लॉन्च करने और एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम था।

**************************

Exit mobile version