लोक सभा चुनाव 2024 : नड्डा करेंगे वॉल राइटिंग कार्यक्रम का शुभारंभ

नई दिल्ली 15 Jan, (एजेंसी): लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानों के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमवार से नई दिल्ली में ‘ वॉल राइटिंग’ अर्थात ‘ दीवार लेखन अभियान’ कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

नड्डा सोमवार दोपहर 12 बजे नई दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित मेहर चंद मार्केट से नई दिल्ली में ‘लोकसभा चुनाव- 2024 के निमित्त वॉल राइटिंग’ कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

आपको बता दें कि, कुछ महीनों बाद होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सोमवार से देश भर में ‘वॉल राइटिंग’ अर्थात ‘ दीवार लेखन अभियान’ कार्यक्रम चलाने जा रही है। भाजपा इस अभियान के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार कर लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश करेगी।

2024 के लोक सभा चुनाव में 50 प्रतिशत वोट के साथ 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ लोक सभा का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही भाजपा मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए पहले से ही कई अभियानों को चला रही है और पार्टी ने चुनाव की आधिकारिक घोषणा होने से पहले ही कई महत्वपूर्ण अभियान चलाने की योजना भी तैयार की है। इनमें से एक ‘वॉल राइटिंग’ अभियान का शुभारंभ पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को करने जा रहे हैं।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version