हम सैनिकों के अदम्य साहस, नि:स्वार्थ बलिदान के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे: खरगे

नयी दिल्ली,15 जनवरी (एजेंसी)। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सेना दिवस के अवसर पर रविवार को कहा कि देश के लोग सैनिकों के अदम्य साहस, अत्यंत समर्पण और नि:स्वार्थ बलिदान के लिए हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी भारतीय सेना की सराहना की और कहा कि हर सैनिक बहादुरी, देशभक्ति और बलिदान की भावना से परिपूर्ण है। खरगे ने ट्वीट किया, भारतीय सेना दिवस के अवसर पर हमारे बहादुर सैनिकों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों को सलाम और उनके परिवारों के प्रति आभार।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, हम आपके अदम्य साहस, अत्यंत समर्पण और नि:स्वार्थ बलिदान के लिए हमेशा आपके ऋणी रहेंगे। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, पराक्रम, देशप्रेम और बलिदान-इन सबसे परिपूर्ण है हमारी सेना का हर जवान। उन्होंने देश के लिए त्याग, तपस्या और समर्पण करने वाले सभी जवानों, सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारों को सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

कांग्रेस ने ट्वीट किया, भारतीय सेना दिवस पर हम भारतीय सेना के जवानों को राष्ट्र की नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए सलाम करते हैं और उस गौरवशाली दिन को भी याद करते हैं, जब भारतीय सेना को सैन्य संचालन के नेतृत्व एवं प्रशासन के लिए के.एम. करियप्पा के रूप में अपना पहला भारतीय कमांडर-इन-चीफ मिला था।

फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के 15 जनवरी 1949 को अपने ब्रिटिश पूर्ववर्ती के स्थान पर भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभालने के उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाया जाता है।

*****************************

छोटे-बड़े सभी चुनाव पहले की तरह मतपत्रों से ही कराए जाएं : मायावती

लखनऊ,15 जनवरी (एजेंसी)। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी  पर निशाना साधते हुए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को लेकर सवाल उठाए और मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग की।

मायावती ने मॉल एवेन्यू स्थित बसपा के राज्य मुख्यालय पर ‘जन कल्याण दिवस’ के रूप में मनाये जा रहे अपने 67वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में कानून व्यवस्था ठीक करने की आड़ में जो घिनौनी राजनीति हो रही है वह किसी से छिपी नहीं है।

बसपा प्रमुख ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मतपत्र से चुनाव कराये जाने के लिए पुरजोर मांग करते हुए कहा, देश में ईवीएम के जरिये चुनाव को लेकर यहां की जनता में किस्म-किस्म की आशंकाएं व्याप्त हैं और उन्हें खत्म करने के लिए बेहतर यही होगा कि अब यहां आगे छोटे-बड़े सभी चुनाव पहले की तरह मतपत्रों से ही कराए जाएं।

उन्होंने दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यकों को एकजुट होने की अपील करते हुए कहा, मैं अपने जन्मदिन के मौके पर दलित, आदिवासियों, पिछड़े, मुस्लिम और अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों को यह याद दिलाना जरूरी समझती हूं कि भारतीय संविधान के मूल निर्माता एवं कमजोर, उपेक्षित वर्ग के मसीहा बाबा साहब आंबेडकर ने जातिवादी व्यवस्था के शिकार अपने लोगों को स्वाभिमान व उन्हें अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए कानूनी अधिकार दिलाए हैं और उन्हें आपस में भाईचारा पैदा करके केंद्र व राजनीति की सत्ता की ‘मास्टर चाबी’ अपने हाथों में लेनी होगी।

उल्लेखनीय है कि मायावती पहले भी ईवीएम की भूमिका को लेकर सवाल उठाती रही हैं और अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर उन्होंने एक बार फिर मतपत्र से चुनाव कराने की मांग पर जोर दिया है।

बसपा प्रमुख ने कांग्रेस, भाजपा और समाजवादी पार्टी (सपा) पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि अब तक के अनुभव यही बताते हैं कि इन जातिवादी सरकारों के चलते इन वर्गों के लोगों को संविधान में मिले उनके कानूनी अधिकारों का अब तक सही से लाभ नहीं मिल सका है।
मायावती ने कहा कि खासकर आरक्षण के मामले में तो शुरू से ही यहां कांग्रेस, भाजपा व सपा सहित अन्य विरोधी पार्टियां अपने संवैधानिक उत्तरदायित्व के प्रति कतई ईमानदार नहीं रही हैं। अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण लागू करने के मामले में ही नहीं, बल्कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण को लेकर भी इन दलों का रवैया जातिवादी व क्रूर रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार में मंडल आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं होने दिया गया और एससी-एसटी के आरक्षण को निष्प्रभावी बना दिया गया। अब भाजपा भी इस मामले में कांग्रेस के पदचिह्नों पर चलते हुए घोर अनुचित कार्य कर रही है जिसके चलते उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव भी प्रभावित हुआ है।

राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा को अति पिछड़ों का विरोधी करार देते हुए मायावती ने कहा, इतना ही नहीं सपा के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां खासकर अति पिछड़ों को उनका पूरा हक न देकर इनके साथ छल किया है। सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में 17 अन्य पिछड़ी जातियों को ओबीसी से हटाकर अनुसूचित जाति में शामिल कराने की पहल कर इनके परिवारों को ओबीसी के आरक्षण से वंचित कर दिया था। ये जातियां न ओबीसी और न ही एससी में शामिल हो सकीं और इसके लिए सपा नीत सरकार को अदालत से फटकार लगी तब ये जातियां पुरानी स्थिति में वापस आयीं।

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सपा के नेतृत्व वाली सरकार ने पदोन्नति के आरक्षण को समाप्त कर दिया और इसके विधेयक को संसद में फाड़ दिया।

मायावती ने कहा, आप सभी को मालूम है कि हर नववर्ष के पहले महीने में 15 जनवरी को मेरी पार्टी के लोग मेरा जन्मदिन मनाते हैं। मैं सबसे पहले अपने शुभचिंतकों और विशेषकर बसपा के लोगों को दिल से आभार प्रकट करती हूं जो इस बार भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए देश भर में मेरा जन्मदिन मना रहे हैं।

उन्होंने कहा, महात्मा फुले, साहू जी महराज, नारायणा गुरु, बाबा साहेब आंबेडकर व कांशीराम की मानवतावादी सोच व आंदोलन को ध्यान में रखकर ही मैंने अपनी जिंदगी समर्पित की है जिसके तहत वे (बसपा कार्यकर्ता) आज मेरे जन्मदिन को ‘जनकल्याणकारी दिवसÓ के रूप में मना रहे हैं। ये लोग अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार गरीब, लाचार और अन्य जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करते हैं और इस बार भी कर रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी पार्टी गरीब, असहाय और कमजोर वर्ग के लिए संघर्षरत है। बसपा ने इन्हीं विचारधाराओं पर चलकर अपने नेतृत्व में चार बार राज्य में सरकार बनाई। मेरी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने मेरे जन्मदिन के मौके पर कई नयी-नयी जनहित की योजनाएं प्रारंभ कीं। लेकिन जातिवादी, संकीर्ण, साम्प्रदायिक व पूंजीवादी मानसिकता रखने वाली विरोधी पार्टियों को यह अच्छा नहीं लगा और उन्होंने एकजुट होकर साम-दाम-दंड-भेद की नीति तथा अनेक हथकंडे अपनाकर बसपा को सत्ता में आने से रोका, यह सर्वविदित है।

*******************************

 

पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों पर फिर लौटी ठंड

*दिल्ली-एनसीआर में पारा 5 डिग्री तक लुढ़का*

नईदिल्ली,15 जनवरी (एजेंसी)। मौसम विभाग (आईएमडी) ने जो अनुमान लगाया था, ठीक उसी के मुताबिक दिल्ली- एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर की वापसी हो गई है। इसका कारण पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी है जिसने मैदानी इलाकों में ठंड को फिर से बढ़ा दिया है।

रविवार सुबह दिल्ली में औसत तापमान 5 डिग्री तक दर्ज किया गया, जबकि कई इलाकों में पारा 5 डिग्री से भी नीचे गिर गया है। आईएमडी ने चेतावनी भी दी है कि दिल्ली- एनसीआर में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक भी पहुंच सकता है।

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली- एनसीआर में सोमवार से शीतलहर चलने और न्यूनतम तापमान के गिरकर करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। वहीं आज यानी रविवार की बात करे तो, शनिवार के मुकाबले दिल्ली- एनसीआर का पारा एक दम से गिरा है।

बता दें, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक 10. 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 18.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लेकिन रविवार की सुबह होते होते पारा 5 डिग्री तक जा पहुँच गया।
आईएमडी ने पहले ही रविवार के लिए हल्के कोहरे का अनुमान जताया है, जिसमें अधिकतम 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना जताई थी।

आईएमडी की तरफ से ये भी कहा गया है कि दिल्ली- एनसीआर में 16 जनवरी और 18 जनवरी के बीच शीतलहर चलेगी। आयानगर और रिज इलाके में मंगलवार और बुधवार को न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक बना रह सकता है।

**************************

 

कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी को पैतृक गांव धालीवाल में दी अंतिम विदाई

*राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता रहे मौजूद*

चंडीगढ़,15 जनवरी (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का रविवार को जालंधर जिला स्थित उनके पैतृक गांव धालीवाल में अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे और फिल्लौर के विधायक विक्रमजीत चौधरी ने चिता को अग्नि दी। मुख्यमंत्री भगवंत मान की ओर से डीसी जसप्रीत सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार में राहुल गांधी के साथ अलका लांबा, हरीश चौधरी, विधायक परगट सिंह आदि भी मौजूद थे।
दो बार सांसद रहे 76 वर्षीय चौधरी का शनिवार को पंजाब के फिल्लौर में ‘भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया था। उनके निधन के बाद यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था। चौधरी पदयात्रा में भाग लेते वक्त बेहोश हो गए थे। उन्हें फगवाड़ा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

राहुल गांधी ने चौधरी को परिश्रमी नेता और पार्टी का मजबूत स्तंभ बताया। गांधी शनिवार को शोकसंतप्त परिवार से मिलने गए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने चौधरी के निधन पर शोक जताया।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। आप काफी सक्रिय रहेंगे। कार्यक्षेत्र में प्रगति होगी। दिन आनंद पूर्वक बीतेगा। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। यात्रा का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी से पूर्ण सहयोग मिलेगा। शुभ चिंतकों की सलाह पर ध्यान देना चाहिए। सलाह है कि अति उत्साह में सेहत की अनदेखी ना करें।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी ,वु , वे, वो)

आज आपका दिन मंगलमय होगा। सगे संबंधियों से मुलाकात हो सकती है। दिन उत्सव और आनंद में बीतेगा। शत्रुओं पर विजय कर पाएंगे। अधूरे कार्य संपन्न होंगे। कोई शुभ सूचना मन को प्रसन्न रखेगी। वैवाहिक जीवन में काफी रोमांटिक नजर आएंगे। बच्चों से खुशी मिलेगी।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन बढिया रहेगा। लेखक और कलाकार अपने क्षेत्र में कुछ अलग और बेहतर कर सकते हैं। मन में कल्पना की तरंगे उठेंगी। रोमांटिक मूड में रहेंगे। लोगों से विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी। आपका सम्मान और महत्व बढ़ेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। आपकी मन:स्थिति नकारात्मकता की ओर प्रेरित करेगी इसका ध्यान रखें । मन को सकारात्मक रखें। परिवार में आपसी तालमेल और सहयोग के लिए योगदान दें। खुद को सबल रखें। जीवनसाथी की भावनाओं को समझें धन लाभ होगा। धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उत्साह से भरपूर रहेगा। नींद अच्छी आएगी। मानसिक रूप से आज आप बहुत हल्कापन महसूस करेंगे। आपके मन पर छाए हुए चिंता के बादल हटने से आपके उत्साह में वृद्धि होगी। शॉपिंग कर सकते हैं, अपनों से मेल-मुलाकात होगी। यात्रा का योग है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। आज रुका हुआ धन आपको प्राप्त हो सकता है। धन निवेश के लिए दिन लाभकारी है। स्वयं पर विश्वास रखकर ही आज कार्यों को क्रियान्वित करें। खान-पान के मामले में संयम रखें। सामाजिक जीवन में सक्रिय रह सकते हैं। यात्रा हो सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन खुशनुमा व अनुकूल रहेगा। बीमार लोगों की सेहत में सुधार होगा। सुबह से ही आप सक्रिय रहेंगे और काम को समय पर पूरा कर लेंगे। पारिवारिक जीवन में प्रेम और आपसी सहयोग बढ़ेगा। दोपहर के बाद अधिक आनंदित और उत्साहित रहेंगे। यात्रा हो सकती है। सामाजिक दायरा बढेगा। स्वास्थ्य में सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। सुस्ती रहेगी, खान-पान का ध्यान रखें। दूसरों के मामले में हस्तक्षेप से बचें क्योंकि आज किसी का भला करने के चक्कर में आप खुद परेशानी में आ सकते हैं। पैसों की लेन-देन से दूर रहें। धर्म में नीयती रहेगी। स्वास्थ्य आज नरम रह सकता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन बेहतरीन रहेगा। दिन विशेष लाभदायी है। निवेश, व्यापार, नौकरी, शिक्षा सभी क्षेत्रों में आज लाभ के संकेत हैं। सभी कार्य समय से पूरे होंगे। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। मान-प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। मित्रों और शुभचिंतकों से संवाद होगा, कोई अच्छी खबर मिलेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन ऊर्जावान रहेगा। आप आज हर काम सरलता से संपन्न कर पाएंगे। नौकरी में आपके उच्च अधिकारी खुश रहेंगे। कार्य की व्यस्तता रहेगी एवं स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। पारिवारिक जीवन भी आज आनंद में बीतेगा। कोई उपहार भी मिल सकता है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन सही रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा। पूर्वनिर्धारित कार्यों को पूरा करने में सफल होंगे। धार्मिक एवं मांगलिक कार्यो में व्यस्त रहेंगे। परिवार संग खान-पान का आयोजन हो सकता है। मित्रों और सहकर्मियों के सहयोग से मिलेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन बढिया रहेगा। आज का दिन संयम और शांति से गुजारें। किसी नए काम को शुरू करने के लिए दिन उचित नहीं है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन सावधानीपूर्वक चलाएं। दूसरों के मामलों से दूर रहना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में स्थिति सामान्य रहेगी।

**************************************

 

जोशीमठ का डेटा जारी करने पर रोक, ISRO ने हटाई तस्वीरें 

नई दिल्ली 14 Jan (एजेंसी): राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सरकारी संस्थानों को जोशीमठ के संबंध में मीडिया के साथ बातचीत करने और सोशल मीडिया पर डेटा साझा करने से रोक दिया है। एनडीएमए ने कहा कि जोशीमठ में जमीन के धंसने के आकलन के लिए विशेषज्ञ समूह गठित किया गया है।

आपदा प्रबंधन एजेंसी ने इसरो सहित कई संस्थानों से कहा है कि वे इस मामले के बारे में अंतिम रिपोर्ट आने तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ भी पोस्ट करने से बचें। एनडीएमए ने अपने पत्र में कहा है कि 12 जनवरी को केंद्रीय गृह मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में इस मुद्दे को लेकर प्रकाश डाला गया था।

इसमें कहा गया, यह देखा गया है कि विभिन्न सरकारी संस्थान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विषय वस्तु से जुड़ा डेटा जारी कर रहे हैं और साथ ही स्थिति की अपनी व्याख्या के साथ मीडिया के साथ बातचीत कर रहे हैं. यह न केवल प्रभावित निवासियों बल्कि देश के नागरिकों के बीच भी भ्रम पैदा कर रहा है।

वहीं, कार्टोसैट-2 एस उपग्रह से ली गई और इसरो के राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग सेंटर द्वारा जारी की गई सेटेलाइट इमेज से पता चला है कि जोशीमठ में 27 दिसंबर और 8 जनवरी के बीच 5.4 सेमी का धंसाव हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि 2 जनवरी 2023 को शुरू हुई धंसने की तेज घटना के कारण बड़े पैमाने पर मिट्टी धंस रही है।

उत्तराखंड के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा है कि उनके आग्रह पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान ( ISRO) ने जोशीमठ की सेटेलाइट तस्वीरें हटाई हैं।

मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि उनके द्वारा इसरो के निदेशक से इस मामले को लेकर आग्रह किया गया था।

**********************************

 

नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, 100 करोड़ की फिरौती की मांग

*दाऊद के नाम पर 3 बार आ चुका है कॉल*

नागपुर 14 जनवरी, (एजेंसी)। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय और आवास के आसपास जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर में गडकरी के निजी कार्यालय में सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच कम से कम तीन कॉल आईं और फोन करने वाले ने कथित तौर पर फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का नाम लिया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि 100 करोड़ की रकम मांगी गई है।

अज्ञात कॉलर ने कथित तौर पर जबरन वसूली की मांग की और गडकरी को जान से मारने की धमकी दी, जो वर्तमान में मकर संक्रांति त्योहार के लिए नागपुर में हैं। मंत्री कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी और वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीमों के साथ वहां जांच के लिए पहुंच गए हैं।

बता दें कि नितिन गडकरी को मोदी सरकार में सबसे अच्छा काम करने वाले मंत्रियों में से एक माना जाता है। सोशल मीडिया पर भी नितिन गडकरी काफी एक्टिव रहते हैं। ट्विटर पर नितिन गडकरी के 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। नितिन गडकरी को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। पुलिस दोषी की तलाश कर रही है।

*********************************

 

सांसद संतोख सिंह चौधरी के सम्मान में भारत जोड़ो यात्रा एक दिन के लिए स्थगित

नई दिल्ली 14 जनवरी, (एजेंसी)। कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के निधन पर उनके सम्मान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को शनिवार को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। कांग्रेस संचार विभाग के प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा को 24 घंटे के लिए जालंधर के सांसद संतोख सिंह चौधरी के आकस्मिक निधन पर स्थगित किया गया है। अब यात्रा कल दोपहर बाद जालंधर के खालसा कॉलेज मैदान से शुरू होगी।

इससे पहले रमेश ने ट्वीट कर जानकारी दी, जालंधर से 76 वर्षीय कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का आज सुबह भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अचानक दिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया। हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया था कि इस वजह से यात्रा कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता है।

*********************************

 

राजनाथ सिंह ने की सोल ऑफ स्टील अल्पाइन चैलेंज की शुरूआत

नई दिल्ली 14 जनवरी, (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमावर्ती क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘सोल ऑफ स्टील’ अल्पाइन चैलेंज की शुरूआत की। रक्षा मंत्री ने भारतीय सेना और दिग्गजों के संगठन सीएलएडब्ल्यू ग्लोबल की इस संयुक्त पहल के तहत विभिन्न साहसिक गतिविधियों के लिए साइन अप करने के लिए स्वयंसेवकों के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की। भारतीय सेना और सीएलएडब्ल्यू के संयुक्त अभियान के तहत राजनाथ सिंह ने 460 किलोमीटर लंबी कार रैली ‘रोड टू द एंड’ को भी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली अगले तीन दिनों में चमोली जिले के नीती गांव के पास गढ़वाल हिमालय में अपने गंतव्य तक पहुंचेगी।

सीएलएडब्ल्यू, पर्वतारोहण, स्काइडाइविंग, एससीयूूबीए डाइविंग, निहत्थे युद्ध, बहु-इलाके में जीवित रहने की तकनीक और आपातकालीन चिकित्सा प्रतिक्रिया में कई विशेषज्ञता वाले भारतीय विशेष बल के दिग्गजों की टीम चुनौती का नेतृत्व करेगी। जबकि चुनौती सैन्य शैली के उच्च ऊंचाई वाले संचालन और अल्पाइन साहसिक खेलों के कौशल को जोड़ती है, यह भारतीय सेना द्वारा समर्थित है। भारतीय सेना ने 9(आई) एमटीएन बीडीई के माध्यम से सोल ऑफ स्टील और ह्यूमन एबिलिटी बायोम के संयुक्त निष्पादन के लिए क्लॉ ग्लोबल के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों का अभियान शनिवार को शुरू किया गया और यह चुनौती मार्च से शुरू होकर जून तक चलेगी। सोल ऑफ स्टील उच्च ऊंचाई वाले पर्वतारोहण, अत्यधिक ठंडे अस्तित्व, मनोवैज्ञानिक सहनशक्ति और शारीरिक क्रूरता सहित विशेष कौशल का अनूठा मिश्रण है। चुनौती औसत युवा के लिए आला सैन्य कौशल का क्षेत्र खोलती है जो अपनी शारीरिक और मनोवैज्ञानिक सीमाओं को चुनौती देना चाहता है। प्रतिभागियों का चयन विस्तृत स्क्रीनिंग और प्रशिक्षण मॉडल के माध्यम से पारंपरिक और आधुनिक मानकों के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान, उन्हें अपने मन, चेतना और आत्मा के असीम क्षेत्रों की खोज करने के लिए, अपने शरीर की अनुमानित सीमाओं से परे संचालित करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य संभावित एथलीटों को प्रशिक्षित करना है जो इस ‘अपनी तरह की पहली’ अंतर्राष्ट्रीय चुनौती में प्रतिस्पर्धा करना चाहते हैं।

जहां सोल ऑफ स्टील के प्रतिभागियों को जीवन में आने वाली किसी भी चीज का सामना करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा , चाहे वह कॉर्पोरेट जंगल का रोजमर्रा का तनाव हो या जंगल में जीवित रहना हो, सैन्य दिग्गजों को अपने विशिष्ट कौशल का प्रदर्शन करने और उन्हें अपनी दूसरी पारी में मुद्रीकृत करने के लिए एक अच्छा मंच मिलेगा। जो वर्तमान में एक बड़ी चुनौती है लेकिन इन सबसे ऊपर यह गतिविधि एक ऐसा मॉडल तैयार करेगी जिसके माध्यम से हिमालय क्षेत्र के दूरस्थ और उजाड़ क्षेत्रों और स्थानीय कठोर लोगों की महान पर्यटन क्षमता का उपयोग छोटे सीमावर्ती गांवों से बड़े शहरों की ओर स्थानीय लोगों के प्रवास को रोकने के लिए किया जाएगा।

उन्हें पर्वतारोहण और उत्तरजीविता कौशल, उन्नत चिकित्सा कौशल, आत्मरक्षा तकनीक, शारीरिक फिटनेस, मनोवैज्ञानिक बदलाव और धीरज सहित विशेषज्ञ कौशल से लैस करने के लिए, एक ऐसे मानक के लिए जो उनके साथ जीवन भर रहेगा और एक स्वस्थ, उत्पादक और विकसित समाज की रीढ़ बनेगा, गढ़वाल हिमालय के उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्र में एक मानव क्षमता बायोम बनाया जाएगा।

***********************************

 

सर्दी का सितम झेलने के लिए रहें तैयार, अगले 3 दिन परेशान करेगा कोहरा- ऑरेंज अलर्ट जारी

नई दिल्ली 14 जनवरी, (एजेंसी)। हिमाचल व उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर में तीन दिन शीत लहर व कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आज की सुबह भी बेहद सर्द है और लोग सर्दी से बचाव के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे।

इस दौरान न्यूनतम तापमान चार डिग्री तक पहुंचेगा। जबकि दिल्ली के कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान में चार डिग्री से भी कम तापमान पहुंच सकता है। दरअसल, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड की वापसी हो रही है। इससे दिल्ली-एनसीआर में 48 घंटों में मौसम सर्द हो जाएगा।

मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे व सर्दी का असर शनिवार से ही देखने को मिलेगा। लेकिन हाड कंपा देने वाली सर्दी का असर 15 जनवरी से शुरू होगा। मौसम विभाग ने 17, 18 व 19 जनवरी के लिए घने कोहरे व शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की है। इस दौरान न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री तक गिर जाएगा। 18 व 19 डिग्री को तो न्यूनतम तापमान चार व उससे कम रहने की उम्मीद है।

******************************

 

एनडीएमए का फरमान, जोशीमठ पर कोई भी मीडिया से कुछ न बोले- इसरो को तस्वीरें वायरल करने पर लताड़

देहरादून 14 जनवरी, (एजेंसी)। जोशीमठ आपदा को लेकर नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एनडीएमए) ने नया आदेश जारी किया है।

जारी आदेश के मुताबकि, जोशीमठ के हालात को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक का कोई अधिकारी मीडिया को जानकारी या ब्रीफ नहीं देगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की रिपोर्ट के बाद एनडीएमए ने यह फैसला लिया है, एनडीएमए की रिपोर्ट के बाद इसरो ने अपनी साइट से कल जारी की रिपोर्ट को हटा लिया है।

इसरो ने जोशीमठ की उपग्रह तस्वीरें जारी की थीं, जिसमें दिखाया गया था कि यह 27 दिसंबर 2022 से 8 जनवरी 2023 के बीच 5.4 सेमी नीचे डूब गया.

लेकिन अब इसरो की यह रिपोर्ट रहस्यमय तरीके से उसकी वेबसाइट से गायब हो गई हैं इसरो की तरफ से जारी उपग्रह तस्वीरों से पता चलता है कि हिमालयी शहर केवल 12 दिनों में 5.4 सेमी धंस गया।

जमीन धंसने की यह घटना संभवत: दो जनवरी से शुरू हुई।

*****************************

सिंगर आशिका कुंदनानी का म्यूजिक वीडियो ‘रांझणा’ जारी

14.01.2023 –  सिंगर आशिका कुंदनानी का पहला म्युज़िक वीडियो ‘रांझणा’ मुम्बई के लव एंड लत्ते प्रेक्षागृह में भव्य रूप से लॉन्च किया गया। इस अवसर पर शानदार केक काटकर सिंगर और ऎक्ट्रेस आशिका कुंदनानी का बर्थडे भी मनाया गया। इस मौके पर गाने की संगीतकार ऋतु जौहरी, गीतकार ऋचा जौहरी, निर्माता रवि कुंदनानी, जीतू शंकर (जीबीएन एंटरटेनमेंट) और वीडियो डायरेक्टर सुमित रंजन उपस्थित रहे।

यहां कई सेलेब्रिटी गेस्ट्स भी उपस्थित थे, जिनमे संगीतकार समीर सेन, संगीतकार निखिल कामत, कॉमेडियन वीआईपी, सिंगर दिव्य कुमार के नाम उल्लेखनीय हैं। ऋतु प्रभा प्रोडक्शन और जीतू शंकर (जीबीएन एंटरटेनमेंट) की नवीनतम प्रस्तुति म्यूजिक वीडियो ‘रांझणा’ के निर्देशक सुमित रंजन हैं।

बकौल आशिका कुंदनानी यह गीत एक ऐसी लड़की के बारे में है जो अपने पिया की तलाश में निकली है, यह एक सूफी सॉन्ग है जिसमें इमोशंस और दर्द भी है। ‘रांझणा’ गीत काफी बेहतरीन है, जिसमें मेरा किरदार और लुक बहुत अलग है। बचपन से ही मुझे गायकी का शौक रहा है, इसकी बाकायदा तालीम हासिल की है।

यह गीत करना मेरे लिए इसलिए चुनौतियों भरा रहा कि इसमे गायकी के साथ मुझे अभिनय भी करना था। मैं निर्देशक सुमित रंजन की आभारी हूं कि उन्होंने मुझसे यह काम बेहतरीन ढंग से करवा लिया। स्क्रीन पर खुद को देखती हूं तो खुशी होती है। यह गाना जैसलमेर (राजस्थान) के रेगिस्तान में फिल्माया गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

 

विश्वकप में भाग लेने वाले ओडिशा के खिलाडिय़ों को मिलेंगे 10-10 लाख

राउरकेला 14 जनवरी,। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एफआईएच ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाले ओडिशा के प्रत्येक खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की।

ओडिशा के अमित रोहिदास और नीलम संजीप सेस भारतीय टीम में शामिल है। टीम ने स्पेन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की।
टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता रोहिदास भारतीय टीम के उपकप्तान हैं।

भारत की रक्षा पंक्ति के महत्वपूर्ण खिलाड़ी ने अब तक 18 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। रोहिदास के साथ लोकल ब्वाय संजीप सेस भी रक्षा पंक्ति के अहम खिलाड़ी हैं। संजीप का गांव कदोबहाल विश्वकप के आयोजन स्थल बिरसा मुंडा हाकी स्टेडियम से महज कुछ किमी की दूरी पर है।

अब तक 30 अंतरराष्ट्रीय कैप और पांच गोल कर चुके संजीप को घरेलू दर्शकों का भरपूर साथ मिलेगा। ‘हॉकी का पालना’ कहे जाने वाले सुंदरगढ़ के लिए यह गर्व का क्षण होगा, जब दोनों खिलाड़ी भारतीय रंग पहनकर मैदान में उतरेंगे।

********************************

 

भारत ने किया जीत से आगाज, स्पेन को 2-0 से हराया

राउरकेला 14 जनवरी (एजेंसी)। हॉकी वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में मेजबान भारत-स्पेन मुकाबला खेला गया। ग्रुप-डी के इस मुकाबले के भारत ने स्पेन को 2-0 से हराया। टीम इंडिया की ओर से 12वें मिनट में अमित रोहिदास (पेनल्टी कॉर्नर) और 26वें मिनट में हार्दिक सिंह (फील्ड गोल) ने गोल किए।

हॉफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों ने आक्रमण?जारी रखा। तीसरे क्वार्टर के दूसरे और मैच के 32वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्टोक मिला, लेकिन भारतीय कप्तान हरमनप्रीत इस मौके को भुना नहीं सके। स्पेनिश गोलकीपर रफी एड्रियन ने शानदार बचाव किया। अगले ही मिनट में रेन मार्क को यलो कार्ड मिला। 37वें और 43वें मिनट में भारत को दो पेनल्टी कॉर्नर भी मिले। लेकिन गोल नहीं आया। तीन क्वार्टर के बाद स्कोर लाइन 2-0 ही रही।

हाफ टाइम से पहले स्पेन की टीम ने बराबरी हासिल करने के खूब प्रयास किए, लेकिन भारत के डिफेंडर्स ने उसे विफल कर दिया। उसे 24वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर के रूप में बराबरी का मौका मिला, लेकिन मेहमान टीम उसे भुना नहीं सकी। उसके तुरंत बाद 26वें मिनट में हार्दिक सिंह ने शानदार मैदानी गोल दागते हुए भारत की बढ़त 2-0 कर दी। हॉफ टाइम से ठीक पहले आकाशदीप को ग्रीन कार्ड मिला।

******************************

 

राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कारों की घोषणा सोमवार को

नयी दिल्ली 14 जनवरी (एजेंसी)। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार 2022 की घोषणा 16 जनवरी को की जाएगी। मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार यह पुरस्कार जीतने वाली प्रत्येक स्टार्टअप इकाई को पांच लाख रुपये नकद दिए जाएंगे।

इसी तरह असाधारण उपलब्धि प्राप्त करने वाले इनक्यूबेटर (स्टार्टअप का पालन-पोषण करने वाले केंद्र) और स्टार्टअप को त्वरित गति से प्रगति में मदद करने वाले एक्सेलरेटर (त्वरक) की श्रेणी में एक-एक पुरस्कार दिया जाएगा जो 15-15 लाख रुपये का होगा।

यह पुरस्कार उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्टार्टअप्स और उनकी मदद करने वालों को सम्मानित करने के लिए दिया जाता है। देश के पर्वतीय अंचलों और उत्तर-पूर्व क्षेत्र में स्टार्टअप्स को मान्यता देने के लिए इस वर्ष एक विशेष पुरस्कार श्रेणी की शुरुआत की गई है।

*****************************

 

मोतीलाल ओसवाल ने फ्रेचाइज़ी भागीदारों के साथ मनाया मकर संक्रांति उत्सव

मुंबई 14 जनवरी (एजेंसी)। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (एमओएफएसएल) ने मकर संक्रांति की पूर्व संध्या पर ‘पतंग और मांझे’ के संबंध को प्रतीक बना कर फ्रेंचाइज़ भागीदारों के साथ अपने व्यापारिक संबंध के महत्व को अभिव्यक्ति देने के लिए ‘संक्रांति काइट फ्लाइंग फेस्टिवल’ उत्सव का आयोजन किया।

कंपनी ने कहा है कि जिस तरह किसी व्यक्ति को त्योहार का आनंद लेने के लिए पतंग और मांझा का तालमेल होना जरूरी है,उसी तरह एमओएफएसएल और फ्रेंचाइजी/बिजनेस पार्टनर्स के बीच एक मजबूत संबंध है। उसका मानना है कि फ्रैंचाइजी के साथ तालमेल बहुत बड़ा परिणाम उत्पन्न करने की प्रतिबद्धता के साथ हो सकता है।

कंपनी की शुक्रवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उसने फ्रेंचाइज़ पार्टनर्स को मुंबई में 12 जनवरी को मोतीलाल ओसवाल टावर्स में काइट फ्लाईंग फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित किया गया था। इनमें से अधिकांश फ्रेंचाइजी एमओएफएसएल के साथ 20 से 25 वर्षों से जुड़ी हुई हैं। इस अवसर पर पतंगों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया था।

इसी तरह के कार्यक्रम 13 और 14 तारीख को अहमदाबाद, सूरत और जयपुर में आयोजित किए गए हैं। कंपनी ने मकर संक्रांति पर विभिन्न शहरों में पतंगबाजी उत्सव कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया हैं।

कंपनी ने कहा है कि उसने इस उपलक्ष्य में पांच हजार से अधिक फ्ऱैंचाइजी भागीदारों में से तीन हजार से अधिक को सराहना के प्रतीक के रूप में उपहारों के साथ दो पतंग भेट किए हैं।

*****************************

 

जहांगीरपुरी में दिल्ली पुलिस की बड़ी छापेमारी, 2 हैंड ग्रेनेड समेत ढेरों हथियार बरामद

नई दिल्ली 14 Jan (एजेंसी): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भलस्वा डेयरी इलाके में देर रात छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड समेत हथियार बरामद किए हैं। जहांगीरपुरी के फ्लैट से UAPA के तहत गिरफ्तार नौशाद और जगजीत सिंह से पूछताछ के बाद भलस्वा डेयरी में पुलिस ने रेड की कार्रवाई की है।

वहीं दिल्ली पुलिस यूएपीए के तहत गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों उत्तराखंड स्थित उधम सिंह नगर निवासी जगजीत उर्फ जस्सा उर्फ जस्सा उर्फ याकूब उर्फ कप्तान और जहांगीरपुरी निवासी और नौशाद को 14 दिन की रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है।

जांच के दौरान दोनों आरोपी शुक्रवार रात स्पेशल सेल की टीम को थाना भलस्वा डेयरी अंतर्गत आने वाली श्रद्धानंद कॉलोनी स्थित अपने किराये के मकान में ले गए। कमरे की तलाशी के दौरान वहां से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं।

इसके साथ ही जिस घर पर छापेमारी की गई थी, एफएसएल टीम को वहां से इंसानी खून के निशान भी मिले हैं। एफएसएल की टीम ने ब्लड सैंपल को जांच के लिए कब्जे में ले लिया है।

पुलिस को शक है कि इन दोनों आरोपियों ने इस कमरे के अंदर किसी की हत्या की थी, लेकिन अब तक मृतक के बारे में कोई जानकारी सामने आई है।

गौरतलब है कि, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गणतंत्र दिवस से पहले जहांगीरपुरी इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम करने का दावा किया था। गिरफ्तारी के दौरान इनके कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल के साथ 22 जिंदा कारतूस बरामद किए थे।

वहीं बताया गया है कि जगजीत सिंह कनाडा में बैठे आतंकी अर्शदीप डाला के संपर्क में था। गृह मंत्रालय की तरफ से 4 दिन पहले ही अर्शदीप को आतंकी घोषित किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी नौशाद आतंकवादी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा था, हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है और विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में 10 साल की सजा भी काट चुका है। वहीं आरोपी जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है और उसे विदेशों में स्थित राष्ट्र विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल जंपर है।

सूत्रों की मानें तो दोनों संदिग्ध अर्शदीप के निर्देश पर टारगेट किलिंग का प्लान कर रहे थे। दिल्ली पुलिस का कहना है है कि 26 जनवरी से पहले कुछ लोगों के संदिग्ध रोल के बारे में जानकारी मिली थी। इस जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही थी, तभी कुछ संदिग्धों के राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया था।

******************************

 

NCP सांसद मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता रद्द, हत्या के केस में हुई 10 साल की सजा

नई दिल्ली 14 Jan (एजेंसी): लक्षद्वीप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सांसद मोहम्मद फैजल को लोकसभा सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है। लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया, जिसमें कहा गया है कि सांसद को 2009 में दायर हत्या के प्रयास के एक मामले में 3 अन्य लोगों के साथ 10 साल के सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है, जिस कारण उनकी संसद सदस्यता समाप्त की जाती है।

कवारत्ती में जिला सत्र अदालत ने 11 जनवरी को राकांपा सांसद और अन्य आरोपियों की जमानत निलंबित कर दी थी, जिन्हें कोर्ट द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद केरल की कन्नूर केंद्रीय जेल ले जाया गया था।

मोहम्मद फैजल ने सजा के खिलाफ केरल उच्च न्यायालय का रुख किया था, लेकिन उसने फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। अभियोजन पक्ष के अनुसार, एनसीपी सांसद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. एम सईद के दामाद और कांग्रेस नेता मोहम्मद सालिया के साथ कहासुनी के बाद लोगों के एक समूह का कथित रूप से नेतृत्व किया था और जिसने सालिया पर हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में मोहम्मद फैजल और अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था।

****************************

 

 

सूरीनाम के राष्ट्रपति संतोखी पहुंचे भाजपा कार्यालय, नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली 14 Jan (एजेंसी): इंदौर में आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के विशिष्ट अतिथि सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय का दौरा किया और पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से चर्चा की। नड्डा ने पार्टी कार्यालय में सूरीनाम के राष्ट्रपति, विदेश मंत्री और अन्य प्रतिनिधियों का स्वागत किया। भाजपा के विदेश मामलों के विभाग के प्रभारी विजय चौथाईवाले और राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

दोनों नेताओं ने प्रवासी भारतीयों के योगदान के बारे में बात की। नड्डा ने संतोखी को यह भी बताया कि कैसे पार्टी और सरकार का समन्वय होता है। सूरीनाम के राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि विभिन्न देशों को हिंदी भाषा, भारतीय परंपराओं और संस्कृति को सीखने पर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कोविड-19 के कारण अपने देश की चुनौतियों पर भी बात की और बताया कि कैसे उन्होंने अपने देश को संकट से बाहर निकाला। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी से कई संदेश ले सकती है कि कैसे एक जन-समर्थक सत्ताधारी पार्टी को चलाया जाए।

संतोखी सूरीनाम की प्रगतिशील सुधार पार्टी के अध्यक्ष हैं और इससे पहले उन्होंने 2005-10 तक न्याय और पुलिस मंत्री के रूप में कार्य किया है। उन्होंने द कैरिबियन कम्युनिटी एंड कॉमन मार्केट (कैरिकॉम) 2022 के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया है।

******************************

 

राम चरित मानस विवाद पर मंत्री को समर्थन को लेकर आरजेडी में दरार

पटना 14 Jan (एजेंसी): बिहार के सत्तारूढ़ राजद में शुक्रवार को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह की राम चरित मानस पर की गई टिप्पणी को लेकर प्रदेश प्रमुख जगदानंद सिंह के समर्थन करने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने सार्वजनिक रूप से अपनी असहमति जाहिर की। पार्टी मुख्यालय में जगदानंद सिंह के साथ बैठे तिवारी ने कहा कि ‘राम चरित मानस’ पर आपत्ति जताने का पार्टी में कोई फैसला नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा- मैं जगदानंद सिंह के बयान से सहमत नहीं हूं। अगर पार्टी ने राम चरित मानस और राम पर आपत्ति जताने का फैसला किया है, तो तेजस्वी यादव की उपस्थिति में एक बैठक आयोजित की जानी चाहिए और तब निर्णय लिया जाना चाहिए। जहां तक मेरी जानकारी है संबंधित, राम चरित मानस और राम पर आपत्ति जताने के लिए पार्टी द्वारा ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

तिवारी ने समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का हवाला देते हुए कहा कि वह राम को ‘महापुरुष’ मानते हैं। उन्होंने कहा, वह राम के नाम पर मेले का आयोजन करते थे..प्रसिद्ध चित्रकार मकबूल फिदा हुसैन ने राम के सैकड़ों होडिर्ंग्स बनाए। वह सार्वजनिक मंचों पर कई बार राम के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर चुके हैं।

तिवारी ने कहा- महात्मा गांधी भी राम को मानते थे। जब उनकी हत्या हुई तो उनके मुंह से निकले आखिरी शब्द ‘हे राम’ थे। इसलिए ‘राम चरित मानस’ में बहुत सारी अच्छी बातें हैं और बड़ी संख्या में लोग इस पर विश्वास करते हैं। हम बुद्ध के बारे में बात करते हैं, एक या दो लोगों को उनके बारे में ज्ञान है लेकिन अगर आप देश में कहीं भी राम के बारे में बात करते हैं तो गांव के अनपढ़ लोग भी आपको उनके बारे में चार-पांच कहानियां सुना देंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री की जीभ लाने पर 10 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा करने वाला फर्जी संत अपराधी है। किसने उसे हिंसा फैलाने का अधिकार दिया। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। जगदानंद सिंह ने दो दिन की चुप्पी के बाद कहा कि पूरी पार्टी यादव के पीछे खड़ी है और वह राम चरित मानस पर अपना बयान वापस नहीं लेंगे।

उन्होंने कहा- राजद मंडल के लोगों को कमंडल (भगवा विचारधारा) की विचारधारा वाले लोगों से हारने की अनुमति नहीं दे सकता है। हमारे पास लोहिया जी, कपर्ूी ठाकुर जी की समाजवादी विचारधारा है, जिन्होंने अपने पूरे जीवन के लिए समाजवादी मूल्यों के लिए लड़ाई लड़ी। हमारे समाजवादी नेता लालू प्रसाद यादव बीमार हैं। अब हमारे पास कोई समाजवादी क्रांतिकारी नेता नहीं है लेकिन उन्होंने जो रास्ता दिखाया, उस पर चंद्रशेखर जी राजनीति कर रहे हैं।

चंद्रशेखर जी इससे डरने वाले नहीं हैं। मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पूरा राजद परिवार उनके साथ खड़ा है। हमने हमेशा कमंडल विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और हम फिर से ऐसा करेंगे। पीछे हटने की कोई जरूरत नहीं है।

यादव ने बुधवार को नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह के दौरान दावा किया कि ‘मनु स्मृति’, ‘राम चरित मानस’ और आरएसएस के दूसरे प्रमुख एम.एस. गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट्स ने समाज में नफरत फैलाई।

केंद्र ने राज्यों से शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखने को कहा

नई दिल्ली 14 Jan (एजेंसी): केंद्र सरकार ने 30 जनवरी को शहीद दिवस को लेकर सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को भेजे गए पत्र में देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों की याद में 30 जनवरी को दोपहर 11 बजे दो मिनट का मौन रखने को कहा गया है।

ये भी कहा गया है कि इसका सख्ती से पालन किया जाए। गृह मंत्रालय के पत्र में दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार 30 जनवरी को दोपहर 11 बजे पूरे देश में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। इस दौरान किसी भी तरह का कामकाज और आवाजाही नहीं होनी चाहिए। ये भी कहा गया है कि जहां भी संभव हो दो मिनट का मौन शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद सायरन या आर्मी गन से सिगनल देना होगा। सायरन 10.59 बजे से 11 बजे तक बजेगा। वहीं 11.02 मिनट पर भी सायरन को दोबारा बजाया जाएगा।

गृह मंत्रालय ने कहा कि सिगनल सुनते ही सभी लोगों को अपने स्थान पर खड़े होकर मौन धारण करना होगा। जहां सिगनल सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा, वहां दो मिनट के मौन संबंधी उपयुक्त निर्देश जारी किए जा सकते हैं। पत्र में कहा गया है कि पहले यह पाया गया है कि कुछ दफ्तरों में दो मिनट के मौन के दौरान आम लोग सामान्य रूप से अपने कामकाज में लगे रहते हैं। इस अवसर पर ऐसा करना ठीक नहीं है। सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश यह सुनिश्चित करें कि शहीद दिवस की गंभीरता का ध्यान रखा जाए।

गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों से ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि सभी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन और पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज शहीद दिवस के मौके पर चर्चा, स्वतंत्रता संग्राम के विषय पर वाद विवाद से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करें। ऐसा हाइब्रिड मोड में किया जा सकता है। वहीं इस दौरान कोविड-19 के दिशानिदेशरें का पालन करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

**********************************

 

पकड़ने के दौरान जंगली हाथी की मौत से कर्नाटक के वन्यजीव प्रेमी चिंतित

कोडागु 14 Jan (एजेंसी): पशु प्रेमियों और वन्य कार्यकर्ताओं ने राज्य के मडिकेरी जिले के कुशलनगर के पास एक जंगली हाथी को पकड़ने के अभियान के दौरान हुई उसकी मौत पर चिंता जताई है। घटना शुक्रवार को अत्तूर-नल्लूर गांव में मीनुकोल्ली वन क्षेत्र के पास हुई थी। हाथी 20 साल का था। एनेस्थीसिया की गोली लगने के बाद हाथी कॉफी बागान में दौड़ने लगा और 35 फीट ऊपर से सीमेंट के फर्श पर गिरकर मर गया।

अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हाथी की मौत आंतरिक चोटों से हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है।

वन विभाग ने रिहायशी इलाकों में भटक कर जान-माल को खतरा पैदा करने वाले हाथियों को पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। हालांकि हाथियों ने फसलों और खेतों को नष्ट कर दिया, लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ने के दौरान हुई उसकी मौत पर आपत्ति जताई।

हाथी को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम के साथ तीन पालतू हाथियों का इस्तेमाल किया गया था।

वन्यजीव कार्यकर्ताओं के अनुसार हाथी की मौत एनेस्थेटिक दवा की उच्च खुराक देने के कारण हुई। पशु प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर चिंता जताई है और कहा है कि हाथियों को करंट लगाकर व गड्ढों में गिराकर मारा जा रहा है। उन्होंने वन विभाग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि जंगली जानवरों को पकड़ने के दौरान उन्हें कोई नुकसान न हो।

*******************************

 

जम्मू-श्रीनगर हाईवे दूसरे दिन भी बंद

जम्मू 14 Jan (एजेंसी): जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को दूसरे दिन भी बनिहाल में बर्फ जमा होने और रामबन व पंथियाल में पत्थरों के गिरने और मिट्टी धंसने के कारण बंद रहा।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बारिश और हिमपात के कारण शुक्रवार को राजमार्ग बंद होने के बाद से कई वाहन, ज्यादातर ट्रक राजमार्ग पर फंसे हुए हैं।

गौरतलब है कि राजमार्ग कश्मीर की जीवन रेखा है और देश के बाकी हिस्सों के साथ लैंडलॉक घाटी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है।

आवश्यक आपूर्ति और अन्य वाहनों को ले जाने वाले कश्मीर जाने वाले ट्रक राजमार्ग से गुजरते हैं, जबकि घाटी से देश के बाकी हिस्सों में फल ले जाने वाले ट्रक इसी सड़क से गुजरते हैं।

*********************************

 

पीएम मोदी के 19 को कलबुर्गी दौरे की तैयारी जोरों पर

कलबुर्गी 14 Jan (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 जनवरी को कर्नाटक के कालाबुर्गी जिले की आगामी यात्रा की तैयारियां चल रही हैं, जो इस महीने राज्य की उनकी दूसरी यात्रा है। यात्रा के दौरान मोदी मलखेड में एक मेगा कार्यक्रम में ‘टांडा’ (गांवों में एससी/एसटी के लिए अस्थायी घर) के निवासियों को संपत्ति के दस्तावेज वितरित करेंगे। कर्नाटक के इतिहास में यह पहली बार है कि ये दस्तावेज 51,900 टांडा निवासियों को वितरित किए जा रहे हैं।

राजस्व विभाग के अधिकारियों के अनुसार लाभार्थियों को रायचूर, बीदर, यादगीर और विजयपुरा के हैदराबाद-कर्नाटक क्षेत्र के जिलों से चुना गया है।

राज्य के राजस्व मंत्री आर. अशोक कालाबुरगी में अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर रहे हैं, ताकि इसे एक प्रभावशाली आयोजन बनाया जा सके।

आयोजन के लिए एक विशाल हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है, जबकि भोजन पकाने के लिए 600 रसोइयों को तैनात किया जाएगा।

मंत्री के अनुसार, लाभार्थियों को 2,582 बसों में लाया जाएगा।

कलबुर्गी एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का गृह क्षेत्र है और पिछले संसदीय चुनावों में अपनी हार के बाद वह आगामी राज्य विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत साबित करना चाहते हैं।

कर्नाटक की सत्तारूढ़ बीजेपी न केवल कलबुर्गी में बल्कि राज्य के पूरे उत्तरी क्षेत्र में उनकी योजनाओं को विफल करना चाहती है।

*****************************

 

Exit mobile version