घाटी में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित, आज से राहत की संभावना

श्रीनगर 14 Jan (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जहां पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम की पहली बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में शुष्क और आमतौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है।

फिसलन भरी सड़कें, सर्द हवाएं और साफ आसमान से बचने के कारण घाटी में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।

श्रीनगर हवाईअड्डे पर शुक्रवार को उड़ान परिचालन रद्द कर दिया गया, जबकि श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी कुछ स्थानों पर पत्थर गिरने और भूस्खलन के कारण बंद रहा।

इस बीच, श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.1 डिग्री, पहलगाम में शून्य से 5.9 डिग्री नीचे और गुलमर्ग में शून्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 8.4 और लेह में माइनस 12 रहा।

जम्मू में 6.6, कटरा में 5.8, बटोटे में माइनस 1.3, बनिहाल में माइनस 0.2 और भद्रवाह में माइनस 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।

***************************************

 

अंजली फौगाट : फैशन और सौंदर्य की दुनिया की चर्चित शख्सियत

14.01.2023 – अंजली फौगाट का नाम फैशन और सौंदर्य की दुनिया में एक चर्चित शख्सियत के रूप में बड़े ही कम समय में तेजी से उभर कर सामने आया है। एक विश्व प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर के रूप में पिछले कुछ वर्षों से वो मिस यूनिवर्स की ब्यूटी क्वीन्स को तैयार कर रही हैं। अंजली इस महीने न्यू ऑरलियन्स में 71वें मिस यूनिवर्स इवेंट का गवाह बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक डिजाइनर के रूप में काम करके की थी।

कुछ वर्षों के बाद, उन्होंने डीडीसी (डिजाइनर ड्रीम कलेक्शन) के रूप में जाना जाने वाला अपना खुद का लेबल लॉन्च किया और जल्दी ही देश में सबसे अधिक मांग वाले डिजाइनरों में से एक बन गईं। हाल के वर्षों में, फौगट मिस यूनिवर्स प्रतियोगियों के कपड़े पहनने में तेजी से शामिल हो गई हैं।

उसने कई विजेताओं और उपविजेताओं के कपड़े पहने हैं, और उसके डिजाइनों को दुनिया भर की पत्रिकाओं और समाचार पत्रों में चित्रित किया गया है। फिलवक्त अंजली फौगाट मिस यूनिवर्स चिली और मिस यूनिवर्स अरमानिया के लिए ज्वेलरी और ड्रेस डिजाइन कर रही हैं। अंजली फौगाट के डिजाइन उनके स्त्रैण आकार, नाजुक कपड़े और जटिल बीडिंग के लिए जाने जाते हैं।

वह अक्सर अपने डिजाइनों में पारंपरिक भारतीय कपड़ों और अलंकरणों का उपयोग करती हैं, जो उन्हें एक अद्वितीय और आकर्षक स्वभाव देता है। चाहे वह एक विजेता या उपविजेता के रूप में तैयार हो, फौगाट हमेशा यह सुनिश्चित करती है कि उसका संग्रह रॉयल्टी जैसा महसूस हो।

पूर्व में ‘इमर्जिंग वुमेन एंटरप्रेन्योर्स इन फैशन’ अवार्ड प्राप्त कर चुकी फैशन ब्रांड ‘डिजाइनर ड्रीम कलेक्शन’ की संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर अंजली फौगाट मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू और कई अन्य बॉलीवुड हस्तियों को अपने डिजाइन की वस्त्र पहनाए और मिस यूनिवर्स सोफिया डिपासियर को 71वें मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान अपने खुद के डिजाइन किये वस्त्र पहनाने के लिए काफी उत्साहित थीं लेकिन अब खबर आ गई है कि अंजली फौगाट मिस यूनिवर्स चिल्ली सोफिया डेपासियर के लुक को डिजाइन की हैं।

सोफिया डेपासियर मिस यूनिवर्स के 71वें संस्करण में चिली का प्रतिनिधित्व करेंगी। सौंदर्य प्रतियोगिता की दुनिया में सोफिया डेपासियर का नाम कोई अजनबी नहीं है उसने मिस टीन साउथ फ्लोरिडा 2004 में भाग लिया था जहाँ उसे मिस फोटोजेनिक से सम्मानित किया गया था।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपकी नये कार्यों में रुचि बढ़ेगी। जिससे आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा। आप फिजूल के खर्च को कम करने का प्रयास करेंगे। आर्थिक पक्ष पहले से अधिक मजबूत रहेगा। वकीलों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। आपकी पुराने केस में जीत होगी। साथ ही नए केस मिल सकते हैं। आप जीवनसाथी से अपनी टेंशन शेयर करेंगे और भावनात्मक रुप से थोड़े हल्के भी हो जाएंगे। घर की सजावट पर ध्यान दें सकते हैं जिससे परिवार में माहौल भी अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। बिजनेस करने वालों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आप सामने आयी चुनौतियों को आसानी से निपटा लेंगे। आपके सुगम व्यवहार से लोग खुश रहेंगे। आप किसी दोस्त की मदद कर सकते हैं। किसी अजनबी पर भरोसा करने से बचें। छात्रों को अपनी पढ़ाई में कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका दिन पहले की अपेक्षा काफी अच्छा रहने वाला है। इस राशि वालों के लिए दिन उनके अनुकूल रहेंगे। आप जो भी चाहेगे वो सारे काम आपके मन-मुताबिक पूरे होंगे। नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए दिन ऑफर भी आ सकता है। आप बच्चों के साथ कहीं पिकनिक पर जा सकते है। किसीकी गलत नसीहत आपको अपने तरक्की के मार्ग से विचलित कर सकती है। इस राशि के छात्र जो इंजीनियरिंग कर रहें है उनके लिए दिन शुभ है।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन बहुत महत्वपूर्ण रहने वाला है। आप किसी बड़ी योजना को शुरू कर सकते हैं। जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर जरूर मिलेगा। आप नये वस्त्रों पर धन व्यय कर सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं। कारोबार में आपको उम्मीद के मुताबिक थोड़े ही लाभ की प्राप्ति होगी। अगर नया वाहन को खरीदना चाहते हैं तो दिन शुभ है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन फायदेमंद रहेगा। आपके रूके हुए कामों में आपके मित्र आपकी मदद करेंगे। आपके दुश्मन आपसे दूरियां बनाये रहेंगे। आपको किसी अपनों से खुशखबरी मिल सकती है। छात्र वर्ग किसी से बहस न करें, पढ़ाई के प्रति आपकी रूझान बनी रहेगी। आपके पास कुछ नयी जिम्मेदारियां भी आ सकती हैं। अपकी तीव्र बुद्धि के कारण आपको पुरूस्कार मिलने के योग नजर आ रहे हैं।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए बेहद खुशनुमा रहेगा। आप रिलेक्स महसूस करेंगे। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में पहले की अपेक्षा सुधार आएगा। प्यार के मामले में थोडी निगेटिविटि फील हो सकती है। अपने साथी के साथ समय बिताये। जो चीजें आपके लिए रूकावट बन रहीं हो उसे नजर अंदाज कर दें। आप अपनी सेहत के प्रति सावधान रहें। साथ ही खान-पान पर भी ध्यान रखने की जरूरत है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। लोगों के सामने आपकी इमेज अच्छी बनी रहेगी। आप किसी ऐसे काम में रिस्क नहीं लेंगे जिसका नेगेटिव असर आपकी इमेज पर पड़ता हो। साथ ही पैसों की स्थिति को लेकर मानसिक उथल-पुथल होने के भी योग बन रहे हैं। इस राशि के जो लोग बिजनेस करते है उन्हें किसी न किसी तरह से फायदा हो सकता है। बिजनेस में किसी और की गलती का फायदा आपको मिल सकता है। पुराने दोस्तों से भी मुलाकात होने के योग बन रहे हैं।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। बिजनेस से संबंधित किसी बड़े फैसले के लिए दिन अच्छा है। किसी महत्वपूर्ण कार्य में बदलाव कर सकते हैं। इस राशि के जो लोग बेरोजगार बैठे है उन्हें किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आ सकता है। किसी नये व्यवसाय में पैसा लगाने से आपको दोगुना धनलाभ हो सकता है। लवमेट के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

दिन आपके लिये अच्छे परिणाम लेकर आएगा। यह परिणाम व्यवसाय से जुड़ा हो सकता है। अगर आप नयी जमीन लेने की सोच रहे हैं तो शुभ महूर्त जरूर देख लें, इससे आपको भविष्य में फायदा जरूर होगा। ऑफिस के किसी जरूरी काम को पूरा करने के लिये पिछली कम्पनी का अनुभव आपके काम आ सकता है। उसका अच्छा परिणाम आपको जरूर मिलेगा। बॉस आपसे बहुत खुश रहने वाले हैं। स्वास्थ्य अच्छा होगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं। लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव जमेगा।अपने स्वभाव को पूरी तरह लचीला रखें। परिवार से मधुर सम्बन्ध बनाए रखें। मन की बातों को अपने किसी करीबी से शेयर करे। ऐसा करने से आपको अच्छा महसूस होगा। भावनात्मक उतार-चढ़ाव पर कंट्रोल करना होगा। प्रॉपर्टी से जुड़े बड़े और खास मामले आपके सामने आ सकते हैं।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन आपके लिए उत्तम है। सभी काम आपके मन के मुताबिक पूरे होंगे। ऑफिस में सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे। आपके सकारात्मक विचारों से खुश होकर बॉस आपको उपहार स्वरूप कोई उपयोगी वस्तु गिफ्ट कर सकते हैं। आपकी मुलाकात किसी पुराने मित्र से हो सकती है। जो आगे चलकर आपके लिए फायदेमंद होगी। आपको व्यापार में अचानक से धनलाभ का अवसर प्राप्त हो सकता है। सेहत अच्छी बनी रहेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका दिन सामान्य रहेगा। आप परिवार के सदस्यों से मधुर व्यवहार बनाएँ रखें । ऑफिस में अपनी कड़ी मेहनत के कारण पदोन्नत किया जा सकता है। फिजूल खर्च से बचें। आप अपनी किसी मीठी यादों को याद करके आनन्द की अनुभूति कर सकते हैं। आज व्यापार में उम्मीद से ज्यादा फायदा हो सकता है। आपको थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है।

**************************************

 

जोशीमठ को लेकर सीएम धामी की आपात बैठक, बड़े फैसले की उम्मीद

देहरादून 13 jan (एजेंसी): जोशीमठ भू धंसाव को लेकर मंथन का दौर जारी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की आपातकाल बैठक देहरादून में चल रही है। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर मुहर लग सकती है। जोशीमठ के लोग भू धंसाव को लेकर खौफजदा हैं और अपने पुश्तैनी घरों को छोड़ रहे हैं। जोशीमठ के प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। किस तरह से और कितना मुआवजा प्रभावित परिवारों को दिया जाएगा, इस पर फैसला करने के लिए धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में 12 बजे कैबिनेट की आपात बैठक शुरू हुई।

इस बैठक में तमाम मंत्रियों के साथ ही मुख्य सचिव समेत तमाम आला अधिकारी भी मौजूद हैं। यही नहीं, कैबिनेट बैठक में आपदा प्रभावितों के पुनर्वास के साथ ही अधिक से अधिक मुआवजा दिए जाने और पर्वतीय जिलों में मौजूद प्राधिकरण को लेकर भी अहम निर्णय लिए जा सकते हैं।

जोशीमठ में असामान्य होती स्थितियों को देखते हुए सीएम धामी ने इस बात पर जोर दिया था कि प्रदेश में जोशीमठ जैसे अन्य क्षेत्रों के भी सर्वे कराए जाएंगे जिसके लिए एक विशेषज्ञों की कमेटी भी गठित की जा सकती है। कमेटी खासकर जोशीमठ शहर की तरह ही पर्वतीय क्षेत्रों में मौजूद गांव और कस्बों का सर्वे करेगी। साथ ही इस बात का पता लगाएगी कि कहीं इन क्षेत्रों में भी क्षमता से अधिक निर्माण कार्य तो नहीं हुए हैं या फिर क्षमता से अधिक लोग वहां रह तो नहीं रहे हैं। कुल मिलाकर जोशीमठ समेत प्रदेश की नजरें आज आपात कैबिनेट की बैठक पर टिकी हुई हैं।

*******************************

 

 

31 जनवरी से 6 अप्रैल तक चलेगा संसद सत्र, पीएम मोदी ने बजट के लिए अर्थशास्त्रियों से लिए सुझाव

नई दिल्ली 13 Jan (एजेंसी) : संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा। उक्त जानकारी केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने ट्वीट करके दी। सामान्य अवकाश के साथ 66 दिनों में कुल 27 बैठकें आयोजित की जाएंगी। संसद का अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा। जोशी ने कहा कि अमृत काल के बीच राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव, केंद्रीय बजट और अन्य मदों पर चर्चा के लिए उत्सुक हूं। उन्होंने बताया कि बजट सत्र 2023 के दौरान अवकाश 14 फरवरी से 12 मार्च तक रहेगा, ताकि विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियां अनुदान मांगों की जांच कर सकें और अपने मंत्रालयों और विभागों से संबंधित रिपोर्ट तैयार कर सकें।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करेंगी। बजट सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा संसद के सेंट्रल हॉल में लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करने से होगी। पिछले साल जुलाई में राष्ट्रपति बनने के बाद से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में यह पहला संबोधन होगा। इससे पहले एक खबर में कहा गया था कि बजट सत्र के पहले दिन दोनों सदनों में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। पीएम मोदी ने आगामी फरवरी में यूनियन बजट से पहले अर्थशास्त्रियों की राय और सुझाव लेने के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति और इसकी चुनौतियों का आकलन किया।

PM मोदी ने दुनिया के सबसे लंबे गंगा विलास क्रूज को दिखाई हरी झंडी, 3200 किमी की यात्रा करेगा तय

नई दिल्ली 13 Jan (एजेंसी): वाराणसी के रविदास घाट से गंगा विलास क्रूज असम के डिब्रूगढ़ जाने के लिए तैयार है। पीएम मोदी ने 13 जनवरी को गंगा विलास क्रूज को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। ये भारत की पहली स्वदेशी क्रूज होगी, जो लगभग 3200 किलोमीटर की नदी यात्रा को तय करेगी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने हल्दिया मल्टी मॉडल टर्मिनल और उत्तर प्रदेश और बिहार की सामुदायिक जेटी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने गुवाहाटी में पांडु टर्मिनल में एक जहाज मरम्मत सुविधा और एक एलिवेटेड रोड का लोकार्पण किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, ‘एमवी गंगा विलास’ क्रूज सेवा से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

बता दें कि 51 दिन की यात्रा में क्रूज 50 जगहों से होकर गुजरेगा, जिसमें पर्यटकों को न सिर्फ गंगा के किनारे दिखेंगे, बल्कि यहां की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी।

मंगलवार को 31 स्विस मेहमानों का एक जत्था वाराणसी पहुंचा और गंगा विलास क्रूज पर सवार हुआ। स्विस और जर्मन मेहमान देश के सबसे लंबे रिवर क्रूज गंगा विलास क्रूज पर सवार हुए। भारत में जल परिवहन की सबसे लंबी और रोमांचकारी नदी क्रूज यात्रा आज वाराणसी से रवाना होगी। यह क्रूज 51 दिनों बाद बांग्लादेश केी राजधानी ढाका होते हुए असम के डिब्रूगढ़ पहुंचेगा।

यह यात्रा कुल 3200 किलोमीटर की होगी। 51 दिनों की यह यात्रा भारत और बांग्लादेश की 27 नदी प्रणालियों से होकर गुजरेगी। यह यात्रा विश्व धरोहर से जुड़े 50 से अधिक स्थानों पर रुकेगी। यह सुंदरबन डेल्टा और काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान सहित जलयान राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों से भी गुजरेगा।

बताते चलें कि गंगा विलास क्रूज में जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी है। 40 क्रू मेंबर भी क्रूज में सवार लोगों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए रहेंगे। गंगा विलास क्रूज में 31 यात्रियों को फाइव स्टार होटल से ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी। इस जहाज को विशेष रूप से वाराणसी और गंगा बेल्ट के धार्मिक पर्यटन पर ध्यान केंद्रित करने के साथ डिजाइन किया गया है।

क्रूज उच्च तकनीक सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी और पूर्ण लक्जरी सुविधाओं से भी सुसज्जित है। यात्रा उबाऊ न हो, इसलिए क्रूज पर संगीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिम आदि की सुविधाएं होंगी। जर्मनी के पर्यटक सिल्विया ने कहा कि वाराणसी से नदी की सवारी के माध्यम से यह एक अविश्वसनीय अनुभव रहा है और गंगा नदी की यात्रा के लिए वह उत्साहित हैं।

क्रूज की सवारी के लिए आपको हर दिन का किराया 50000 रुपये देना होगा। यानी एक आदमी अगर 51 दिन का सफर करता है तो उसे 25 लाख रुपये देने होंगे। यह वाराणसी से कोलकाता तक एक तरफ की सवारी या वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक की यात्रा कराएगा। पर्यटक इस क्रूज को वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं लेकिन शुरुआत में मांग बहुत अधिक है, और जहाज एक वर्ष में पांच यात्राएं करेगा।

*******************************

 

 

पाकिस्तान पर मंडरा रहा भुखमरी का खतरा

इस्लामाबाद 12 जनवरी (एजेंसी)। वर्ल्ड इकोनोमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ) पाकिस्तान को जीने की बढ़ती लागत के बीच भुखमरी के एक बड़े खतरे का सामना करते हुए देख रहा है। इसने चेतावनी दी है कि यह प्राकृतिक आपदाओं और बाधित आपूर्ति से और बढ़ सकता है। पाकिस्तान के बारे में, रिपोर्ट बताती है कि मौसम संबंधी प्राकृतिक आपदा और बाधित आपूर्ति का संयोजन लाखों लोगों के लिए भुखमरी के मौजूदा संकट को एक विनाशकारी में ले जा सकता है।

ऊर्जा की कमी (आपूर्तिकर्ता के बंद होने या प्राकृतिक, आकस्मिक, या पाइपलाइनों और ऊर्जा ग्रिड को जानबूझकर नुकसान के कारण) मौसमी आपदा के साथ संयुक्त होने पर व्यापक ब्लैकआउट और घातक परिणाम हो सकते हैं।

डब्ल्यूईएफ के पार्टनर्स इंस्टीट्यूट फॉर न्यू इकोनॉमी एंड सोसाइटीज प्लेटफॉर्म के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिशाल पाकिस्तान, आमिर जहांगीर ने कहा, ग्लोबल रिस्क रिपोर्ट 2023 कहती है कि पाकिस्तान के लिए, बुनियादी जरूरतों की सामथ्र्य और उपलब्धता दोनों ही सामाजिक और राजनीतिक अस्थिरता को बढ़ा सकते हैं।

उन्होंने कहा, असुरक्षा का प्रभाव पाकिस्तान में महसूस किया जाना जारी रहेगा और एक साथ खाद्य और ऋण संकट के कारण अस्थिरता को भी बढ़ा सकता है, जिसके चलते संभावित तकनीकी-आधारित निर्णय लेने वाले नेतृत्व ढांचे का उदय होगा।

रिपोर्ट बताती है कि जीवन-यापन का संकट सबसे बड़ा अल्पकालिक जोखिम है जबकि जलवायु शमन और जलवायु अनुकूलन की विफलता सबसे बड़ी दीर्घकालिक चिंता है।

भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और अंतमुर्खी रुख आर्थिक बाधाओं को बढ़ाएंगे और शॉर्ट और लॉन्ग-टर्म दोनों जोखिमों को और बढ़ाएंगे।

******************************

पाक को एशिया कप की मेजबानी छिनने का डर, जय शाह से मिलेंगे पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी

इस्लामाबाद 12 जनवरी (एजेंसी)।  पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अब एशिया कप की मेजबानी छिनने का डर सताने लगा है। जानकारी है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी इन दिनों भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह से मिलना चाह रहे हैं। दरअसल नजम सेठी को इसी साल होने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर बात करनी है।

बता दें कि आज दुबई में इंटरनेशनल लीग टी20 का उद्घाटन होना है। नजम सेठी ने भी इस मौके पर पहुंचकर बीसीसीआई सचिव जय शाह के आने पर उनसे एशिया कप की मेजबानी अधिकारों को लेकर बात करने का प्लान बनाया है।

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि नजम सेठी एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) सदस्यों से संबंधों पर काम करना चाहेंगे, ताकि सितंबर में पाकिस्तान में एशिया कप की मेजबानी सुनिश्चित हो सके।

हालांकि बीसीसीआई की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की है कि इंटरनेशनल लीग टी20 के उद्घाटन समारोह में जय शाह या कोई और अधिकारी जाएंगे भी या नहीं। इसके अलावा अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि शाह पीसीबी अध्यक्ष से अनौपचारिक बात करना चाहेंगे भी या नहीं।

*****************************

 

राष्ट्रपति जो बाइडेन का साइबर अटैक से इनकार, भारत से अमेरिका जाने वाली उड़ानों पर असर नहीं

वॉशिंगटन 12 जनवरी (एजेंसी)। अमेरिका में मेसेजिंग सिस्टम में टेक्निकल फेल्यर की वजह से हवाई उडऩें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम में खराबी के बाद एक हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गई और कम से कम 9000 से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई। इस बीच अमेरिकी से भारत आने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई, लेकिन भारत से अमेरिका को जाने वाली उड़ानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और उड़ानें सामान्य तौर पर संचालित की जा रही है।

दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने टेक्निकल फेल्यर के पीछे साइबर हमले से इनकार किया है और अधिकारियों ने डेटाबेस डैमेज होने की बात कही है।

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने साफ किया है कि भारतीय एयरपोर्ट पर उड़ानें संचालित हो रही हैं और अमेरिका में हुई टेक्निकल फेल्यर का भारत से होने वाली उड़ानों पर कोई असर नहीं पड़ा है। अमेरिका में फेल्यर की वजह से उड़ानें घंटों बाधित रही, लेकिन डीजीसीए ने कहा कि भारत में चिंता की कोई बात नहीं है। भारत में डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश में सभी हवाई अड्डों पर परिचालन सामान्य है और अभी तक, चिंता का कोई कारण नहीं लगता है।

बता दें कि अमेरिका की फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन सिस्टम में टेक्निकल फेल्यर के बाद अमेरिका के भीतर, अमेरिका को जाने वाली और आने वाली उड़ानें प्रभावित हुई। बताया गया कि 1300 उड़ानों को रद्द करना पड़ा और कम से कम 9600 उड़ानों में देरी हुई।

**********************************

 

हवाई अड्डे पर मिला परमाणु बम बनाने का सामान, आतंकवाद-रोधी जांच शुरू

लंदन 12 जनवरी (एजेंसी),। ब्रिटेन की राजधानी लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर यूरेनियम का एक बड़ा शिपमेंट बरामद हुआ है। शिपमेंट जब्ती के बाद आतंकवाद-रोधी जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्टों में कहा गया है कि ये शिपमेंट ब्रिटेन में ईरान से जुड़ी एक फर्म को भेजा गया था। दावा किया गया है कि ये शिपमेंट के पाकिस्तान से ओमान होते हुए लंदन आया है।

इस बात की आशंका जाहिर की गई है कि इस शिपमेंट का इस्तेमाल डर्टी बम बनाने में हो सकता था। फिलहाल लंदन पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

यूरेनियम आमतौर पर घातक माना जाता है। इससे डर्टी बम, परमाणु बम बनाए जा सकते हैं लेकिन इसका व्यापक रूप से इस्तेमाल परमाणु ऊर्जा उत्पादन के लिए होता है। हालांकि, हीथ्रो हवाई अड्डे पर जब्त खेप की मात्रा बहुत कम है और उसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी नहीं कही जी सकती। इस कारण से विशेषज्ञों ने कथित तौर पर इसे जनता के लिए कोई खतरा नहीं के रूप में मूल्यांकन किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरेनियम ‘हथियार-ग्रेड’ नहीं था। इसलिए थर्मो-परमाणु हथियार बनाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। स्थानीय मीडिया एजेंसी मेल ऑनलाइन को पुलिस के हवाले से बताया गया है, हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि 29 दिसंबर 2022 को यूके पहुंचे एक पैकेज के भीतर नियमित जांच के बाद बहुत कम मात्रा में दूषित यूरेनियम की पहचान की गई। इस पहचान के बाद हीथ्रो में सीमा बल के सहयोगियों द्वारा मेट्स काउंटर टेररिज्म कमांड के अधिकारियों से संपर्क किया गया था।

मीडिया के अनुसार, कमांडर रिचर्ड स्मिथ ने कहा, मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दूषित सामग्री की मात्रा बहुत कम थी और विशेषज्ञों द्वारा इससे जनता के लिए कोई खतरा नहीं होने का आकलन किया गया है।

***************************************

 

बागेश्वरधाम सरकार की रामकथा से पूरा नागपुर हुआ राममय

13.01.2023 – विधायक मोहन मते के मार्गदर्शन में नागपुर शिष्य मंडल द्वारा रेशमबाग परिसर में आयोजित रामकथा कार्यक्रम में लाखों की तादाद में लोग कथा कार्यक्रम में पधारे, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सबने कथा का आनंद लिया और पूरा नागपुर राममय हुआ।

5 जनवरी से शुरू सात दिवसीय रामकथा का समापन 11जनवरी को हुआ। बागेश्वरधाम सरकार और सन्यासी बाबा के कृपापात्र श्री धीरेन्द्र कृष्णा महाराज कथा के हर दिन लोगो को राम से जोड़ने की बात कही तो वहीं सनातन धर्म के प्रति सजग रहने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा  ”आये दिन सनातन धर्म पर किसी न किसी रूप में सवाल उठाने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए देश के सभी सनातनियों को जागना होगा।”

रामकथा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बागेश्वरधाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री महाराज ने आगे कहा कि जहां साधु-संत मिलते हैं वहीं कथा आरंभ हो जाती है। जहां रामकथा होती है वहीं अयोध्या बन जाती है। रामकथा मंगल करने वाली कथा है। भगवान राम की कथा लिखना, रामजी का दर्शन करना, रामकथा सुनना मंगलकारी है। हर व्यक्ति का परमार्थ से जुड़ाव होना चाहिए। काम तो 365 दिन रहता है। सात दिन प्रभु रामचंद्र की कथा श्रवण जरूर करें। ठोकर इंसान को धैर्यनवान, बलवान और ज्ञानवान बनाती है। ठोकर खाओ तो भी मुस्कराओ।

विदित हो कि मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा गाँव में  बागेश्वरधाम सिद्ध पीठ है। धाम में आने वाले हर भक्त की मनोकामना पूर्ण होती है। बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार निशुल्क दरबार है। जहाँ आने वाले समय में फरवरी माह में शिवरात्रि के उपलख में 121 गरीब कन्याओं का विवाह का आयोजन भी रखा गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज दिन भर व्यस्तता बनी रहेगी। अब तक जो भी निवेश किए हैं उनमें आशातीत लाभ भी होगा। आप कुछ ऐसे भी कार्य करेंगे, जिससे आपकी रचनात्मकता सामने आएगी। किसी विशेष की तैयारी में भी समय व्यतीत होगा। जीवनसाथी के साथ मधुर सम्बंध बनेंगे। ध्यान रखने के चलते स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

अगर आप व्यवसाय संबंधी कुछ परिवर्तन करने की योजना बना रहे हैं या स्टाफ, नौकरी आदि में परिवर्तन की सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय है। परंतु अपरिचित लोगों से व्यवहार करते समय कुछ सावधान रहना आवश्यक है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

समय बहुत ही उचित है। कड़ी मेहनत व कठोर परिश्रम से एक के बाद एक उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। कहीं समारोह में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। संपत्ति संबंधी कार्यों को करने के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है। बड़ो का आशीर्वाद मिलेगा। सेहत बनी रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

कार्यक्षेत्र में आज कामकाज का अतिरिक्त दबाव रहेगा तथा कुछ रुकावटें भी आएंगी। लेकिन आप अपनी बुद्धि व योग्यता के बल पर समस्याओं का हल निकालने में सक्षम भी रहेंगे। पार्टनर या किसी सहकर्मी से छोटी सी बात पर मतभेद की स्थिति बन सकती हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

गुरुजन तथा बड़े बुजुर्गों का स्नेह एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। पिछले कुछ समय से आपने जो मेहनत की है, वह रंग लाएगी। अध्यात्म तथा नैतिकता से जुड़े मामलों पर आपका विशेष ध्यान रहेगा। शादी-विवाह से संबंधित कार्यों में भी व्यस्तता बनी रहेगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

युवाओं को जॉब में कैरियर संबंधी समाचार मिलेगा। किसी बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात आपके कई काम आसान हो जाएंगे। परंतु कई मामलों में आपका स्वाभिमान ही आपकी उन्नति में बाधक भी बन सकता है। नौकरी में बॉस व अधिकारियों के साथ संबंधों में गिरावट ना आने दें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

कुछ परेशानियां तो सामने आएंगी परंतु आप मेहनत व परिश्रम से सभी प्रकार की नकारात्मक परिस्थितियों को सकारात्मकता में परिवर्तित कर लेंगे। भविष्य संबंधी भी कुछ योजनाएं बनेंगी। कुछ ज्ञानवर्धक साहित्य पढऩे में भी समय व्यतीत होगा। सेहत में सुधार होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

व्यापार में आज कुछ मुश्किल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ अनुकूल हो जाएंगी। धन प्राप्ति के स्रोत प्रबल होंगे परंतु कैश हाथ में रखने की बजाय कहीं इन्वेस्ट करेंगे तो उचित रहेगा। बॉस के साथ सम्बंध मधुर रखें। सेहत सामान्य रहेगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज धार्मिक क्रियाकलापों में व्यस्तता रहेगी। किसी धार्मिक यात्रा का भी योग बन रहा है। भाइयों के साथ संबंध सौहार्दपूर्ण रहेंगे। पुराने तनाव से मुक्ति मिलेगी। बच्चों का उनके सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं के लिए शॉपिंग का भी मूड बन सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

कारोबारी हालात सुधरेंगे। व्यापार में विस्तार संबंधी जो योजना बनाई हैं, उनमें छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी परंतु आप पूर्ण करने में सफल रहेंगे। अफसरों के साथ आपके रिश्तों में सुधार आएगा। सहकर्मी व सहयोगियों के साथ आपका सहयोगात्मक रवैया रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

सरकारी कार्यों को पूरा करने के लिए दिन उत्तम है। विरोधियों की योजनाओं को ध्वस्त कर अच्छे परिणाम व प्रशंसा भी हासिल करेंगे। लोग आपसे स्वयं के निजी मामलों में सलाह-मशविरा भी लेंगे। कुल मिलाकर समय पूर्णत: आपके पक्ष में हैं। इसका बेहतरीन सदुपयोग करें। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यवसाय में कुछ ठोस और खास फैसले लेने की जरूरत है। महत्वपूर्ण लोगों के संपर्क से आपके कार्य बनेंगे। नौकरी में पदोन्नति की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं। ऑफिस में माहौल और परिस्थितियां आपके पक्ष में बनी हुई हैं। सामाजिक दायरा और मान सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य सही रहेगा।

******************************

 

सदन में हंगामा करने वाले सांसदों और विधायकों के लिए बनेगा मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट

जयपुर 12 जनवरी, (एजेंसी)। राजस्थान के जयपुर में आयोजित पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में सदन में हंगामा करने वाले सांसदों और विधायकों के लिए मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट बनाने, न्यायपालिका को संवैधानिक मर्यादा का पालन करने और जी-20 एवं पी-20 से जुड़े कार्यक्रमों सहित कुल नौ प्रस्तावों को पारित किया गया। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में पारित किए गए प्रस्तावों की जानकारी देते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि कानून बनाने के मामले में विधायिका सर्वोच्च है।

न्यायालय के पास कानून की न्यायिक समीक्षा का अधिकार है लेकिन न्यायपालिका को अपनी संवैधानिक मयार्दा का पालन करना चाहिए और हर कानून की समीक्षा के लिए पीआईएल उचित नहीं है। बिरला ने कहा कि इसके साथ ही पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में यह भी तय किया गया कि सदन में हंगामे को रोकने के लिए संसद और देश की विभिन्न विधानसभाओं में बने अच्छे नियमों को एक साथ लाकर एक मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट बनाया जाए।

इससे पहले समापन सत्र को संबोधित करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन ने सदैव विधायी निकायों में ठोस लोकतांत्रिक परंपराओं और संसदीय पद्धतियों तथा प्रक्रियाओं को सुस्थापित करने और विभिन्न विधान मंडलों में आपस में बेस्ट प्रैक्टिसेज साझा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी हैं।

उन्होंने कहा कि बदलते परिप्रेक्ष्य में विधान मंडलों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है। विधायी निकायों में सार्थक, अनुशासित और उत्पादक चर्चा पर जोर देते हुए बिरला ने कहा कि सदनों में अधिकतम संवाद हो, तकनीक का सही उपयोग हो और जनता और विधायिका का जुड़ाव सशक्त हो। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूर्व नियोजित संगठित व्यवधान लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

विधायिकाओं में नियमों और प्रक्रियाओं की एकरूपता की आवश्यकता को दोहराते हुए बिरला ने कहा कि वित्तीय स्वायत्तता के बावजूद, नियमों और प्रक्रियाओं की एकरूपता संसदीय लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद करेगी। उन्होंने संसदीय समितियों को और मजबूत करने की वकालत करते हुए कहा कि संसदीय समितियों में दलगत भावना से ऊपर उठकर कार्य करने की उत्कृष्ट परंपरा है। वे मिनी संसद के रूप में कार्य करती हैं।

भारत की जी-20 अध्यक्षता का उल्लेख करते हुए बिरला ने कहा कि ये दुनिया को भारत के लोकतंत्र के बारे में बताने का अवसर है, अपनी क्षमताओं को ग्लोबल प्लेटफॉर्म देने का अवसर है। जी- 20 तथा इन देशों की संसदों के अध्यक्षों का पी-20 सम्मेलन हमारे लिए मात्र एक राजनयिक आयोजन नहीं होगा बल्कि इसमें जन जन की भागीदारी होगी। उन्होंने शांति और विकास के लिए सामूहिक वैश्विक प्रयासों का आह्वान किया।

*********************************

 

प्रधानमंत्री मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया

हुबली 12 जनवरी, (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन किया । मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उनके सहयोगियों ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी मेगा इवेंट में विशाल सभा को संबोधित किया । पार्टी ने रोड शो भी किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन में सम्भोदित करते हुए कहा स्वामी विवेकानंद में अपने जीवनकाल में कर्नाटक की बहुत यात्राएं की थी। इन यात्राओं ने उनके जीवन में बहुत मदद की थी। मैसूर के महाराजा ने स्वामी जी की शिकागो यात्रा में उनकी बहुत मदद की थी। उठो, जागो और लक्ष्य से पहले मत रुको – विवेकानंद जी का ये उद्घोष, भारत के युवाओं का जीवन मंत्र है।

मोदी ने कहा युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं। युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंजि़ल तय करती है। युवा शक्ति का जुनून भारत का रास्ता तय करता है और युवा बने रहने का मतलब अपनी सोच, मेहनत, आकांक्षाओं और लगन में युवा होना। आज गांव हो, शहर हो या हो कस्बा, हर जगह उफ़ान पर है युवाओं का जज़्बा।

प्रधानमंत्री ने कहा हर मिशन के लिए बुनियाद की ज़रूरत होती है, चाहे अर्थव्यवस्था हो या शिक्षा, खेल हो या स्टार्ट अप, कौशल विकास हो या डिजिटलाइजेशन हर क्षेत्र में एक मज़बूत बुनियाद पिछले 8-9 साल में रखी गई है, आपकी उड़ान के लिए रनवे तैयार है

***************************

 

‘कर्तव्यपथ’ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2023 में शास्त्रीय नृत्य कला का प्रदर्शन होगा 

12.01.2023  गणतंत्र दिवस परेड 2023 में ‘कर्तव्यपथ’ पर प्रदर्शन करने के लिए देश भर से 5000 से अधिक नर्तकियों में से पुणे में मनीषा साठे द्वारा संचालित  मनीषा नृत्यालय (कथक), अमृता परांजपे की ‘अभिव्यक्ति स्कूल’ और तेजस्विनी साठे की नृत्य संस्था ‘तंज’ द्वारा प्रशिक्षित कलाकारों को चुना गया है।

‘राजपथ’ का नाम परिवर्तन किए जाने के बाद यह पहली गणतंत्र दिवस परेड होगी, जिसमे भाग लेने वाले ये 3 समूह, पुणे के पहले नर्तक समूह होंगे जिन्हें प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में ‘कर्तव्यपथ’ पर प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। पुणे (महाराष्ट्र) में क्रियाशील ये समूहों ने यहां तक पहुंचने के लिए कई राउंड क्लियर किए।

पूरे भारत में एक वीडियो राउंड, मुंबई राउंड, 7 जोनल राउंड आयोजित किए गए, जिनमें से उन्हें नागपुर में आयोजित एक और फिर दिल्ली में आयोजित ग्रैंड फिनाले से चुना गया।

पुणे के डांसरों को ‘कर्तव्यपथ’ पर कुछ मिनटों के लिए, उच्च सम्मानित प्रतिनिधियों के सामने अपने शास्त्रीय नृत्य कला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का गौरव प्राप्त होगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************************

 

पोलैंड के एनआरआर अमित लाठ को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

जयपुर 11 जनवरी,(एजेंसी)। प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार समारोह के साथ मंगलवार को तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का इंदौर में समापन हुआ।

पुरस्कार समारोह में भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने पोलैंड के प्रवासी राजस्थानी अमित कैलाश चंद्र लाठ को व्यवसाय एवं सामुदायिक कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया। राष्ट्रपति द्वारा प्रवासी भारतीयों को विभिन्न श्रेणियों में कुल 23 पुरस्कार दिये गए।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार की अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, श्रीमती वीनू गुप्ता और कमिश्नर राजस्थान फाउंडेशन धीरज श्रीवास्तव ने भी शिरकत की। इस अवसर पर कुवैत, केन्या, क़तर, यूगांडा, पोलैंड, अमेरिका, इंग्लैंड, दुबई और अन्य कई देशों से लगभग 40 प्रवासी राजस्थानियों ने स्वयं अथवा प्रतिनिधिमंडल सहित भाग लिया।

अमित कैलाश चंद्र लाठ नेे कहा कि ”सम्पूर्ण विश्व में रहने वाले प्रवासी भारतीय समुदाय के समक्ष भारत की माननीया राष्ट्रपति, श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों यह प्रतिष्ठित सम्मान ग्रहण करते हुए मुझे बेहद प्रसन्नता और गर्व का अनुभव हो रहा है। राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए हम मानव कल्याण के प्रयासों को निरंतर जारी रखेंगे। मुझे विश्वास है कि इस प्रयास में राजस्थान सरकार का सहयोग सदैव की भांति मिलता रहेगा।”

कमिश्नर, राजस्थान फाउंडेशन, धीरज श्रीवास्तव नेे कहा कि ”हमारे लिए यह अत्यंत गर्व की बात है कि प्रवासी राजस्थानियों की उद्यम प्रतिभा एवं सामाजिक कौशल की पहचान विश्व भर में हो रही है। मैं अमित लाठ को राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मुझे आशा है वे आगे भी मानव कल्याण के प्रयासों को निरंतर जारी रखेंगे। यह सम्मान अन्य एनआरआरज को भी प्रेरित करेगा और मातृभूमि से उनके संबंधों को मजबूती प्रदान करेगा।

इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रख कर हमारी नई एनआरआर नीति बनाई गई है। राजस्थान फाउंडेशन का उद्देश्य एवं प्रतिबद्धता प्रवासी राजस्थानियों को सहूलियत एवं सुरक्षा प्रदान करना है। हम चाहते हैं कि वे विदेशी भूमि पर सीखें और कमायें लेकिन साथ ही अपनी विशेषज्ञ सेवाओं तथा निवेश के रूप में इसे पुन: लौटाये।’

********************************

 

बीएसएफ ने 29 कश्मीरी बच्चों को भारत दर्शन पर भेजा

नई दिल्ली 11 जनवरी,(एजेंसी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के 29 बच्चों को भारत दर्शन के लिए भेजा है। इनमें 22 लड़के और 7 लड़कियां शामिल हैं। ये शैक्षिक-सह-प्रेरक भारत दर्शन है, जिसमें सभी बच्चे और एक शिक्षक मिलकर शांति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। साथ ही देश की दूसरी संस्कृति से भी रूबरू होंगे।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि कश्मीर घाटी के सुदूर सीमावर्ती इलाकों के बच्चों के भारत दर्शन दौरे को हरि झंडी दिखाई गई है। 7 दिनों का यह दौरा होगा। इस ग्रुप में 29 बच्चे हैं, जिनमें 22 लड़के और 7 लड़कियां शामिल हैं। विनम्र पृष्ठभूमि के इन छात्रों का चयन सुदूर सीमावर्ती क्षेत्रों से किया गया है। बीएसएफ ने युवा कश्मीरी छात्रों के लिए गर्मजोशी से विदाई का आयोजन किया।

बीएसएफ ने बताया कि 7 दिनों के दौरे के दौरान, यह समूह मुंबई और उसके आसपास के सभी प्रमुख पर्यटक आकर्षणों का दौरा करेगा, जैसे गेटवे ऑफ इंडिया, नेहरू साइंस सेंटर, मरीन ड्राइव, जहांगीर आर्ट गैलरी, हाजी अली दरगाह, भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र शामिल है। एक अधिकारी ने बताया कि इन यात्राओं का उद्देश्य युवाओं को हमारे देश की विभिन्न संस्कृतियों, रीति-रिवाजों और लोकाचारों से परिचित कराना है।

बीएसएफ ने कहा कि वो इस वर्ष के दौरान 5 भारत दर्शन टूर आयोजित करने जा रहा है, जिसमें कश्मीर घाटी से कुल 105 छात्र भाग लेंगे। ये दौरे युवाओं को एक व्यापक परिप्रेक्ष्य विकसित करने, अवलोकन के माध्यम से उनकी समझ और ज्ञान में सुधार करने और उन्हें देश के अन्य हिस्सों में उपलब्ध शैक्षणिक और व्यावसायिक अवसरों के बारे में जागरूक करने के लिए प्रेरित करने में मदद करेंगे।

जानकारी के अनुसार सीमावर्ती समुदाय और युवाओं के साथ जुडऩे के अपने प्रयासों के तहत, बीएसएफ कश्मीर ने अब तक कई भारत दर्शन दौरों के माध्यम से कश्मीर घाटी के दूरदराज के इलाकों से 1100 युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा है

********************************

 

सरकार की गलत नीतियों ने किसानों को किया बर्बाद : अखिलेश

लखनऊ 11 जनवरी,(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों ने किसानों को बर्बादी की कगार पर पहुंचा दिया है। किसान चौतरफा संकट के दौर से गुजर रहा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार पिछले 6 वर्षों से किसानों को झूठी दिलासा देते रही है। किसानों को खाद नहीं मिल रही है। पूरे प्रदेश में खाद की कालाबाजारी हो रही है। गेहूं और अन्य फसलों की बुआई के समय पहले डीएपी नहीं मिली और अब यूरिया नहीं मिल रही है। इस ठंड में खाद के लिए किसानों को लाईन लगानी पड़ रही है।

कहा कि वर्ष 2022 बीत गया लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। अब तो भाजपा सरकार किसानों को बिजली की दरें बढ़ाकर एक और झटका देने की तैयारी में है। पूरे प्रदेश में किसानों को कहीं भी उनकी फसलों की एमएसपी नहीं मिली। धान खरीद में बिचौलिये हावी रहे।

अखिलेश ने कहा कि अभी तक किसानों का पिछले गन्ना पेराई सत्र का हजारों करोड़ रुपया चीनी मिलों पर बकाया है। भाजपा सरकार बकाया भुगतान कराने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है। गन्ना किसान परेशान है। गन्ना किसानों की उपेक्षा का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मध्य जनवरी आ गई, लेकिन अभी तक नए सत्र में गन्ना मूल्य की घोषणा नहीं हुई है। सरकार गन्ना किसानों के साथ छल कर रही है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी तत्काल गन्ना मूल्य घोषित करने और किसानों का पिछला गन्ना मूल्य का बकाया तुरन्त भुगतान किए जाने की मांग करती है।

सपा मुखिया ने कहा कि यूपी के हर गली, खेत, बाजार, सड़क पर छुट्टा पशुओं का आतंक है। भाजपा सरकार के कार्यकाल में छुट्टा और हिंसक पशुओं के हमलों में सैकड़ों किसान और आम लोग जान गवां चुके हैं। लेकिन भाजपा सरकार गूंगी, बहरी और अंधी बनी हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी ने भी इस समस्या के तत्काल समाधान कराने का आश्वासन दिया था लेकिन करीब एक साल होने को है यह समस्या और विकराल होती जा रही है।

*******************************

 

मप्र में अडानी समूह 60 हजार करोड़ का निवेश करेगा

इंदौर 11 जनवरी,(एजेंसी)। मध्यप्रदेश की व्यापारिक नगरी में चल रही दो दिवसीय ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने आए निवेशक राज्य में निवेश को तैयार है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के दौरान अडानी समूह ने राज्य में 60 हजार करोड़ के निवेष की योजना को बताई तो वहीं डालमिया समूह ने सीमेंट संयंत्र लगाने का प्रस्ताव रखा।

मुख्यमंत्री चौहान से वन-टू-वन चर्चा में अडानी एग्रो ऑयल एवं गैस के प्रणव अडानी ने कहा कि उनके समूह की प्रदेश में खनिज, ऊर्जा, कृषि, नवकरणीय ऊर्जा और कोयले के क्षेत्र में 60 हजार करोड़ के निवेश की योजना है।

मुख्यमंत्री चौहान द्वारा स्थानीय युवाओं को रोजगार में प्राथमिकता देने के संबंध में चर्चा के दौरान अडानी ने कहा कि यह हमारा कत्र्तव्य है। समूह अपनी आवश्यकताओं के अनुसार युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए राज्य में कौशल उन्नयन की गतिविधियां संचालित करेगा। समूह का राज्य में अस्पताल स्थापित करने का भी विचार है।

मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया ने प्रदेश में सीमेंट प्लांट लगाने तथा स्वस्थ कार्बन साइकल विकसित करने के लिए प्रदेश के वेस्ट लैंड पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने संबंधी प्रस्ताव रखा।

गोदरेज इण्डस्ट्री के नादिर गोदरेज ने प्रदेश में बढ़ रहे शहरीकरण को देखते हुए रियल एस्टेट क्षेत्र में निवेश की इच्छा व्यक्त की। इसके साथ ही एग्रो केमिकल उद्योग लगाने की योजना की जानकारी दी। गोदरेज ने कहा कि उनका समूह मालनपुर स्थित इकाई का विस्तार कर रहा है। समूह सीएसआर के अंतर्गत स्वास्थ्य क्षेत्र में गतिविधियों को बढ़ाएगा।

मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा ने कहा कि उनका समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा। प्रदेश में समूह अपने रिटेल आउटलेट जूडियो की संख्या भी बढ़ाएगा।

मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में आईटीसी ग्रुप के संजीव पुरी ने कहा कि प्रदेश में आईटीसी द्वारा 300 एफपीओ संचालित किए जा रहे हैं। इनका विस्तार कर 1000 एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य है, इसमें 1500 करोड़ रुपए का निवेश होगा। आईटीसी समूह प्रदेश में पैकेजिंग और खाद्य प्र-संस्करण इकाई स्थापित करने जा रहा है। पैकेजिंग इकाई इस वर्ष के अंत तक आरंभ हो जाएगी। समूह सुगंधित पौधों की खेती को प्रोत्साहित कर रहा है। इसके प्र-संस्करण पर आधारित इकाई भी प्रदेश में स्थापित की जाएगी। किसानों को फसल लेने, बिक्री आदि के संबंध में मार्गदर्शन उपलब्ध कराने के लिए आईटीसी मार्ट का भी विस्तार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा में एक्ससेंचर की रेखा मेनन ने मध्यप्रदेश की आई.टी. नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति आई.टी. इंडस्ट्री के लिए बहुत उपयोगी और मित्रवत है। इंदौर में कार्य का उपयुक्त वातावरण है। अतरू इंदौर निरंतर आई.टी. प्रोफेशनल्स का केन्द्र बनता जा रहा है। एक्ससेंचर ने इंदौर में 6 महीने पहले ही कार्य आरंभ किया है, जहां 1400 लोग कार्य कर रहे हैं। समूह प्रदेश में गतिविधियों का विस्तार करेगा।

**********************************

 

ब्लाइंड मर्डर का खुलासा : पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या, तीन गिरफ्तार

हनुमानगढ़ 11 जनवरी,(एजेंसी)। पीलीबंगा थाना पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का खुलासा कर महिला समेत तीन जनों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला ने अपने प्रेमी के संग मिलकर पति की हत्या की थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी नूरपुरा ढाणी थाना सादुल शहर श्री गंगानगर निवासी आरोपी दीपक उर्फ दीपू ओड (22), विकास ओड (20) एवं वार्ड नंबर 34 पीलीबंगा निवासी आशाबाई पत्नी राजू ओड (26) को गिरफ्तार किया है।

एसपी अजय सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को वार्ड नंबर 2 निवासी परिवादी सुनील कुमार ओड ने थाना पीलीबंगा में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि उसका चचेरा भाई राजू पुत्र फकीरचंद निवासी वार्ड नंबर 34 की विगत रात भागीरथ बोर्ड में संदिग्ध मौत हुई है। उसके गले में रस्सी जैसा निशान है। रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान पीलीबंगा थाने के उप निरीक्षक मोहनलाल ने सीएचसी के मोर्चरी रूम में राजू की लाश का निरीक्षण किया तो पाया कि उसका मुंह थोड़ा सा खुला हुआ था, मुंह में झाग व बाएं कान ओर नाक में खून आया हुआ था। गले में भी निशान के बाद खून जमा हुआ था। मौत की संदिग्धता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से मृतक राजू का पोस्टमार्टम करवाया जाकर हत्या की जांच शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अजय सिंह द्वारा घटना के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र व सीओ पूनम के सुपरविजन तथा थाना अधिकारी विजय कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की। गठित टीम ने टीम भावना से कार्य कर मानवीय आसूचना से घटना में शामिल दीपक उर्फ दीपू, विकास और मृतक की पत्नी आशा बाई को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

********************************

 

मोदी ने इस्राइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू को फोन किया, उन्हें छठवें कार्यकाल के लिए बधाई दी

नई दिल्ली 11 जनवरी,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें छठी बार प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी।

दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत-इजरायल रणनीतिक साझेदारी में तेजी से हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और विभिन्न क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग को और मजबूत करने की क्षमता पर सहमति व्यक्त की।

पीएम मोदी ने नेतन्याहू को भारत आने का न्यौता भी दिया।

******************************

 

सेवाओं पर नियंत्रण को लेकर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- दिल्ली सरकार में राजनीतिक परिपक्वता की कमी

नई दिल्ली 11 जनवरी,(एजेंसी)। केंद्र ने बुधवार को दिल्ली सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है यह धारणा बनाने के लिए उसकी आलोचना की, दिल्ली सरकार का मानना है कि उपराज्यपाल (एलजी) सर्वोच्च हैं और सब कुछ करते हैं, केंद्र ने दावा किया कि राजनीतिक परिपक्वता की कमी के कारण यह संघर्ष हो रहा है केंद्र ने जोर देकर कहा कि 1992 से लेकर अब तक केवल 7 मामलों को एलजी ने राष्ट्रपति के पास मतभेद का हवाला देते हुए भेजा और कुल 18,000 फाइलें एलजी के पास आईं, जिन्हें मंजूरी दे दी गई।

केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ के समक्ष प्रस्तुत किया कि अदालत जिस पर विचार कर रही है वह धारणा का मामला है न कि संवैधानिक कानून का। उन्होंने तर्क दिया कि अदालत के अंदर और बाहर यह धारणा बनाई जा रही है कि दिल्ली सरकार के पास कोई शक्ति नहीं है, क्योंकि एलजी सर्वोच्च हैं और एलजी सब कुछ करते हैं।

मेहता ने तर्क दिया कि दिल्ली सरकार का रुख यह है कि हम सिर्फ प्रतीकात्मक हैं और हम एलजी की अनुमति या मंजूरी के बिना कुछ नहीं कर सकते हैं और अधिकारी कहीं और अधिकारियों की अन्यत्र निष्ठा है। 1992 से अब तक, केवल 7 मामलों को एलजी द्वारा राष्ट्रपति को राय के अंतर का हवाला देते हुए भेजा गया और कुल 18,000 फाइलें संविधान पीठ के आदेश के बाद संविधान के अनुच्छेद 239एए के अनुसार एलजी के पास आईं और सभी को मंजूरी दे दी गई। दिल्ली सरकार, अनुच्छेद 239एए के अनुसार, राज्य सूची में शामिल सार्वजनिक व्यवस्था, पुलिस और भूमि पर कानून नहीं बना सकती है।

मेहता ने जोर देकर कहा कि 1992 के बाद राज्य स्तर पर और केंद्र में भी कई सरकारें आईं, ऐसे कई मौके आए जब अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं की सरकारें रहीं। लेकिन मैं यह कहने के लिए.. एक पैरा.. पर भरोसा करता हूं कि उस संतुलन को कैसे बनाए रखने की जरूरत है, वह एक महत्वपूर्ण शब्द था राजनीतिक परिपक्वता, अब तक यह सवाल ही नहीं उठा और सब कुछ सौहार्द के साथ सुचारू रूप से चलता रहा है।

जुलाई 2018 में, एक संविधान पीठ ने माना था कि दिल्ली के एनसीटी के संबंध में केंद्र सरकार की कार्यकारी शक्ति अनुच्छेद 239एए की उपधारा 3 के तहत भूमि, पुलिस और सार्वजनिक व्यवस्था तक सीमित है। मेहता ने जोर देकर कहा कि मौजूदा कानून यह सुनिश्चित करता है कि सब कुछ बिना किसी घर्षण के हो और यह धारणा बनाई जा रही है कि केवल एलजी के पास शक्ति है और निर्वाचित सरकार अर्थहीन है। यह निर्वाचित निकाय है जो ड्राइविंग सीट पर है।

इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने मेहता से पूछा, जब आप ड्राइविंग सीट में निर्वाचित निकाय कहते हैं, तो शक्तियां क्या होती हैं..। बेंच, जिसमें जस्टिस एमआर शाह, कृष्ण मुरारी, हेमा कोहली और पीएस नरसिम्हा भी शामिल हैं, ने आगे मेहता से पूछा, पोस्ट कौन बनाता है। मेहता ने कहा कि केंद्र सरकार पदों का सृजन करती है और इस बात पर जोर देती है कि सत्ता मंत्रियों के पास होती है और शक्तियां मंत्रिपरिषद के पास होती हैं।

उन्होंने कहा कि कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी अजनबी नहीं है, उन्हें भी लोगों ने चुना है। हमें एक भी शिकायत नहीं मिली है कि कोई भी अधिकारी लिए गए फैसलों को लागू नहीं कर रहा है, हम कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी हैं। उन्होंने कहा कि गलत धारणा बनाई जा रही है।
गुरुवार को भी इस मामले में बहस जारी रहेगी। शीर्ष अदालत ने पिछले साल मई में दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण के मुद्दे को पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेजा था।

**********************************

 

मुसलमानों को हम बड़े हैं का भाव छोडऩा होगा : मोहन भागवत

नई दिल्ली 11 जनवरी,(एजेंसी)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति?है और इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसे ‘हम बड़े हैं’ का भाव छोडऩा पड़ेगा। एक साक्षात्कार में सरसंघचालक भागवत ने एलजीबीटी समुदाय का भी समर्थन किया और कहा कि उनकी निजता का सम्मान किया जाना चाहिए और संघ इस विचार को प्रोत्साहित करेगा।

उन्होंने कहा, ”इस तरह के झुकाव वाले लोग हमेशा से थे, जब से मानव का अस्तित्व हैज्यह जैविक है, जीवन का एक तरीका है। हम चाहते हैं कि उन्हें उनकी निजता का हक मिले और वह इसे महसूस करें कि वह भी इस समाज का हिस्सा है। यह एक साधारण मामला है।”

उधर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर विपक्षी दलों ने एकजुट हो कर इसे मुसलमानों के खिलाफ भडक़ाऊ और हिंसा करने के लिए उकसाने वाला करार दिया है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) नेता वृंदा करात ने मोहन भागवत पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने भागवत के बयान को आपत्तिजनक और संविधान विरोधी करार दिया है।वृंदा करात ने कहा कि देश में किसे कैसे रहना है क्या आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत तय करेंगे। भागवत और हिन्दू ब्रिगेड अगर नहीं पढ़े तो एक बार भारतीय संविधान जरूर पढ़ ले खासकर आर्टिकल 14 और 15 देश में हर नागरिक को समान अधिकार हैं, चाहे वह किसी भी धर्म का हो। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का बयान काफी विवादित, असंवैधानिक और उत्तेजित करने वाला है। मोहन भागवत सीधे तौर पर लोगों को मुसलमानों के खिलाफ हिंसा करने के लिए उकसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट को उनके बयान पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। भागवत के बयान से यही लगता है कि अब भारत में किस कैसे रहना है यह मोहन भागवत तय करेंगे।

वहीं कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा का असर आरएसएस पर भी पड़ रहा है। तभी मोहन भागवत मदरसा पहुंचे थे।हिंदू राष्ट्र की बात संविधान में तो नहीं है। ये सनातन धर्म को जानते ही नहीं हैं, ये तो कुर्सी के लिए सनातन धर्म को बेच रहे हैं।

इसके साथ एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भागवत को निशाने पर लेते हुए कहा, मुसलमानों को भारत में रहने या हमारे धर्म का पालन करने की अनुमति देने वाले मोहन कौन होते हैं? हम भारतीय हैं क्योंकि अल्लाह ने चाहा। भागवत ने हमारी नागरिकता पर शर्तें लगाने की हिम्मत कैसे की? हम यहां अपने विश्वास को समायोजित करने या नागपुर में कथित ब्रह्मचारियों के समूह को खुश करने के लिए नहीं हैं। ओवैसी ने ये भी कहा, भागवत कहते हैं कि भारत को कोई बाहरी खतरा नहीं है।संघी दशकों से आंतरिक शत्रुओं और युद्ध की स्थिति का रोना रो रहे हैं और लोक कल्याण मार्ग में उनके स्वयं के स्वयंसेवक कहते हैं, कोई नहीं घुसा है। उन्होंने कहा कि चीन के लिए यह चोरी और साथी नागरिकों के लिए सीनाजोरी क्यों? अगर हम वास्तव में युद्ध में हैं तो क्या स्वयंसेवक सरकार पिछले 8 वर्षों से सो रही है? ओवैसी ने कहा कि आरएसएस की विचारधारा भारत के भविष्य के लिए खतरा है। भारतीय असली आंतरिक शत्रुओं को जितनी जल्दी पहचान लें, उतना ही अच्छा होगा। कोई भी सभ्य समाज धर्म के नाम पर इस तरह की नफरत और कट्टरता को बर्दाश्त नहीं कर सकता।

************************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज अपने व्यक्तिगत कार्यों को पूरा करने में समय व्यतीत करेंगे। आपकी योग्यता उभरकर सबके सामने आएगी। इस समय ग्रह गोचर आपके पक्ष में है। जीवनसाथी व आपका आपसी सहयोग रहेगा। घर तथा व्यवसाय संबंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लेंगे। स्वास्थ्य सही रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज कड़ी मेहनत व परिश्रम से बेहतर उपलब्धियां हासिल करने में सक्षम रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं को कार्य रूप देने से पहले किसी जानकार के साथ अच्छी तरह सलाह-मशविरा अवश्य कर लें। नौकरी में तबादला या किसी प्रकार का मनमुटाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आप में हिम्मत और साहस भरपूर रहेगा। अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कोई भी तरीका अपनाकर सफलता हासिल करेंगे। किसी मनोहर जगह जाकर बदलते मौसम और प्रकृति का आनंद उठाने का भी मौका मिलेगा। सेहत बेहतर रहेगी।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

समय तरक्की दायक चल रहा है। लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करेंगे। मीडिया, कला, ऑनलाइन आदि से संबंधित कार्यों में विशेष सफलता हासिल होगी। आर्थिक मामलों पर गंभीरता से विचार करना अति आवश्यक है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज कुछ अनूठा या नया करने की धुन सवार रहेगी। रूपए-पैसे के मामले में भाग्यशाली रहेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं के लिए समय बहुत ही अनुकूल है। उन्हें अपनी योग्यता व कार्य क्षमता का प्रदर्शन करने का भरपूर मौका मिलेगा। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

बॉस व अधिकारियों के साथ रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। धन प्राप्ति के योग प्रबल बने हुए हैं इसलिए अपने काम के प्रति पूर्ण रूप से एकाग्रचित्त रहें। सहकर्मियों का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी मित्र की सलाह आपके व्यवसाय के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

काम में विस्तार की योजना को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। परंतु शेयर, सट्टा जैसे रिस्की काम में निवेश करने से बचें। नौकरी में बॉस या अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज फोन द्वारा कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी जो कि भविष्य संबंधी कार्यों के लिए फायदेमंद साबित रहेगी। परिवार तथा परिवार जनों की जरूरतों व इच्छाओं को प्राथमिकता देना उनके मन में आपके प्रति सम्मान उत्पन्न करेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

व्यवसायिक गतिविधियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें। आप अपनी प्रतिभा के दम पर कार्यस्थल पर एक नई पहचान बनाने में सक्षम रहेंगे। अधिकारी भी आपकी कार्यशैली से प्रभावित होंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज कोई आश्चर्यचकित करने वाली घटना घटित हो सकती है। नए-नए संपर्क बनेंगे। घर में कीमती वस्तुओं की शॉपिंग भी होगी। विद्यार्थी किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूरे आत्मविश्वास से कामयाबी हासिल करेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

तकनीकी कामों से जुड़े बिजनेस में बेहतरीन सफलता प्राप्त हो सकती हैं। परंतु ध्यान रखें कि कहीं पैसा अटक सकता है इसलिए आज धन संबंधी लेनदेन ना ही करें। नौकरी में त्योहारों की वजह से कार्यभार की अधिकता रहेगी। ओवर टाइम भी करना पड़ सकता है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

दिन की शुरुआत में कुछ परेशानियां सामने आएंगी, परंतु आप अपनी सकारात्मक सोच द्वारा परिस्थितियों को अपने पक्ष में करने के लिए सक्षम भी रहेंगे। आपके हाथों समाज सेवा संबंधी कोई कार्य भी संपन्न होगा, जिससे आत्मिक खुशी महसूस होगी।

*************************************

 

Exit mobile version