कंपनियों के नतीजे और थोक महंगाई आंकड़ों का बाजार पर रहेगा असर

मुंबई 16 जनवरी (एजेंसी)। चीन के कोविड प्रतिबंधों में ढील देने और स्थानीय स्तर पर खुदरा महंगाई में कमी आने से बीते सप्ताह आधी फीसदी से अधिक मजबूत रहे घरेलू शेयर बाजार पर अगले सप्ताह वैश्विक रुख के अलावा रिलायंस समेत कई दिग्गज कंपनियों के तिमाही परिणाम एवं दिसंबर की थोक महंगाई के आंकड़ों का असर रहेगा। बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 360.81 अंक अर्थात 0.6 प्रतिशत की तेजी लेकर सप्ताहांत पर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 60261.18 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 97.15 अंक यानी 0.54 प्रतिशत मजबूत होकर 17956.60 अंक पर रहा।

वहीं, समीक्षाधीन सप्ताह में बीएसई की दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में तेजी की रफ्तार काफी धीमी रही। मिडकैप 4.26 की बढ़त लेकर सप्ताहांत पर 25170.97 अंक पर सपाट रहा वहीं स्मॉलकैप 74.7 अंक बढ़कर 28858.30 अंक पर पहुंच गया।

विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह दिसंबर 2022 के थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़े जारी होंगे। इसके साथ ही रिलायंस, फेडरल बैंक, महाराष्ट्र बैंक, बैंक ऑफा इंडिया, सेंट्रल बैंक, इंडसइंड बैंक, यूनियन बैंक, एशियन पेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, और हिंदुस्तान यूनीलीवर समेत कई दिग्गज कंपनियों के चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणाम भी आने वाले हैं। इसका स्पष्ट प्रभाव बाजार पर देखा जा सकेगा।

इनके अलावा वैश्विक बाजार के रुख और कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और डॉलर सूचकांक भी अगले सप्ताह बाजार की दिशा निर्धारित करने वाले अन्य महत्वपूर्ण कारक होंगे। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) के निवेश प्रवाह पर भी बाजार की नजर रहेगी। एफआईआई दिसंबर की तरह नये साल के जनवरी में भी अबतक लगातार बिकवाली कर रहे हैं। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) का रुखा लगातार सकारात्मक बना हुआ है।

एफआईआई ने जनवरी में अबतक कुल 60,022.07 करोड़ रुपये की लिवाली जबकि कुल 77,441.15 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। उन्होंने बाजार से 17,419.08 करोड़ रुपये निकाल लिए। हालांकि, इस अवधि में डीआईआई की निवेश धारणा मजबूत रही है। उन्होंने बाजार में कुल 60,725.11 करोड़ रुपये का निवेश किया जबकि 47,926.45 करोड़ रुपये निकाल लिए, जिससे वह 12,798.66 करोड़ रुपये के लिवाल रहे।

*****************************

 

एयरटेल ने शिलांग में शुरू की 5जी दूरसंचार सेवा

शिलांग 16 जनवरी (एजेंसी)। अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल ने शिलांग में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं की शुरुआत की घोषणा की। कंपनी की एक विज्ञप्ति के अनुसार एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं शिलांग में ग्राहकों के लिए चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध होंगी क्योंकि कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा करना जारी रखे हुए है।

कंपनी ने कहा है कि 5जी सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत के उच्च गति वाले एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का आनंद ले सकेंगे जब तक कि रोल आउट अधिक व्यापक नहीं हो जाता। एयरटेल ने कहा है कि शिलांग में लैटुमुखरा, लैपलांग, नोंगराह, गवर्नर हाउस, लुमौबाह, जायव लैटडोम, पाइंस कॉलोनी (लबन रेड क्रॉस), मावपत, रियात सोखलूर और कुछ अन्य स्थानों पर उसकी 5जी सेवा चालू है।

उत्तर-पूर्वी राज्यों भारती एयरटेल के सीईओ रजनीश वर्मा ने कहा, मैं शिलांग में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। एयरटेल ग्राहक अब अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का अनुभव कर सकते हैं और मौजूदा 4जी स्पीड की तुलना में 20-30 गुना तेज गति का आनंद ले सकते हैं।

***************************************

 

वैवाहिक बलात्कार मामले के अपराधीकरण पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, 15 फरवरी तक दिया समय

नई दिल्ली 16 Jan (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने वैवाहिक दुष्कर्म को अपराध घोषित करने की मांग वाली कई याचिकाओं पर सोमवार को केंद्र सरकार से 15 फरवरी तक जवाब मांगा। शीर्ष अदालत मार्च में इस मामले की सुनवाई करने पर सहमत हुई। प्रधान न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की पीठ ने केंद्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से 15 फरवरी, 2023 को या उससे पहले मामले में जवाबी हलफनामा दायर करने को कहा। मेहता ने कहा कि इस मामले में कानूनी निहितार्थों के अलावा सामाजिक निहितार्थ भी होंगे।

शीर्ष अदालत ने अलग-अलग उच्च न्यायालयों को फैसला लेने देने के बजाय मामले को खुद अपने हाथ में लेने का फैसला किया। मामले को मार्च में सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाएगा। पीठ ने सभी पक्षों को 3 मार्च तक अपनी दलीलें दाखिल करने का निर्देश दिया। मेहता ने पीठ को सूचित किया कि सरकार ने इस मामले पर राज्य सरकारों के विचार आमंत्रित किए हैं।

पिछले साल मई में वैवाहिक बलात्कार के अपराधीकरण पर विभाजित विचार व्यक्त करने वाले दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की गई थी। साथ ही पिछले साल जुलाई में शीर्ष अदालत ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी थी। मई में शीर्ष अदालत ने उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ पति की याचिका पर नोटिस जारी किया था। हालांकि उसने तब उच्च न्यायालय के फैसले और मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। वैवाहिक बलात्कार के अपराधीकरण की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में याचिकाएं भी दायर की गई हैं।

मामले में पिछले साल 11 मई को न्यायमूर्ति राजीव शकधर और न्यायमूर्ति सी. हरि शंकर की उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने अलग-अलग राय व्यक्त की। न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने यह कहते हुए विवादास्पद कानून को रद्द करने का समर्थन किया कि पति को वैवाहिक बलात्कार के अपराध से छूट देना असंवैधानिक है, जिससे न्यायमूर्ति हरि शंकर सहमत नहीं थे। न्यायमूर्ति शकधर ने कहा, सहमति के बिना पत्नी के साथ संभोग करना अनुच्छेद 14 का उल्लंघन है, इसलिए इसे रद्द कर दिया गया है।

*********************************

 

आखिरकार सुलझ गया देश का सबसे पुराना केस, 72 साल बाद हो पाया फैसला

कोलकाता 16 Jan (एजेंसी): 72 सालों में भारत के सबसे पुराने केस को पिछले हफ्ते कलकत्ता हाईकोर्ट की सबसे पुरानी पीठ ने सुलझा दिया है। बेरहामपुर बैंक से जुड़ा ये केस वर्तमान चीफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव का जन्म होने से भी एक दशक पहले दर्ज हुआ था। कोर्ट को इस बात से राहल मिली है कि बेरहामपुर बैंक लिमिटेड की लिक्विडेशन कार्यवाही से जुड़ी मुकदमेबाजी अब खत्म हो गई है। हालांकि अभी भी देश के अगले पांच सबसे पुराने लंबित मामलों में से दो निपटाने के लिए बचे हुए हैं। उनमें से सभी 1952 में दायर किए गए थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश के बाकी सबसे पुराने तीन मामलों में से दो दीवानी मुकदमे बंगाल के मालदा की दीवानी अदालतों में चल रहे हैं और एक मद्रास हाईकोर्ट में लंबित है। मालदा की अदालतों ने इन लंबे समय से चल रहे मुकदमों को निपटाने की कोशिश करने के लिए इस साल मार्च और नवंबर में सुनवाई की तारीख तय की है। बेरहामपुर मामले का उल्लेख राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड में 9 जनवरी तक किसी भी भारतीय अदालत में सुने जाने वाले सबसे पुराने मामले के रूप में किया गया है।

बेरहामपुर बैंक को बंद करने के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका 1 जनवरी, 1951 को दायर की गई थी और उसी दिन ‘मामला संख्या 71/1951’ के रूप में दर्ज की गई थ। बेरहामपुर बैंक देनदारों से पैसा वसूल करने के लिए कई मुकदमों में उलझा हुआ था। इनमें से कई कर्जदारों ने बैंक के दावों को चुनौती देते हुए अदालत का रुख किया था।

******************************

 

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली-पंजाब सहित कई बड़े शहरों पर आतंकी हमले का साया, अलर्ट जारी

नई दिल्ली 16 Jan (एजेंसी) : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, गणतंत्र दिवस के मौके पर आतंकवादी संगठनों अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर राजधानी दिल्ली, पंजाब समेत देश के अन्य कई शहरों में बड़े हमले करने की साजिश रच रही है। इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है।

हमलों के लिए पाकिस्तान ISI ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इरबाहिम के गुर्गों की मदद ली है। इतना ही नहीं भारत में होने वाले G-20 समिट पर भी आतंक का साया मंडरा रहा है। आतंकी संगठन G20 सम्मिट के दौरान बड़े साइबर हमले करने की फिराक में है।

खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अपने स्लीपर सेल और अवैध रोहिंग्यों का इस्तेमाल कर 26 जनवरी के मौके पर दिल्ली और पंजाब में IED ब्लास्ट करवा सकता है। इस रिपोर्ट के मुताबिक अल-कायदा के आतंकी ‘लोन वुल्फ अटैक’ के फिराक में हैं। अगर 26 जनवरी पर आतंकी हमले का प्लान फेल हुआ, तो G-20 समिट के दौरान ​ भारत के विभिन्न शहरों में आतंकी हमले करवाने की साजिश ISI ने रची है।

********************************

 

बिहार में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की एस्कॉर्ट कार पलटी, 5 पुलिसकर्मी घायल

पटना 16 Jan (एजेंसी): केंद्रीय राज्य मंत्री (एमओएस) अश्विनी चौबे के काफिले का एक एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात उस वक्त हुआ जब केंद्रीय मंत्री बक्सर से पटना जा रहे थे। इस दौरान गाड़ी पलट कर गड्ढे में जा गिरी। मंत्री ने ट्विटर पर वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें पलटे हुए एस्कॉर्ट वाहन का निरीक्षण करते देखा जा सकता है।

जिस इनोवा कार में केंद्रीय मंत्री सवार थे, वह एस्कॉर्ट कार के ठीक पीछे थी। घायल पुलिसकर्मियों को डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दो की हालत गंभीर है। दुर्घटना के बाद, चौबे के निजी सुरक्षा गाडरें ने अन्य सहयोगियों के साथ उन्हें बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। चौबे ने कहा, पुलिस वैन पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। मेरे साथ यात्रा कर रहे हमारे सुरक्षाकर्मियों और अन्य समर्थकों ने वाहन के शीशे तोड़ दिए और उन्हें बचा लिया। दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं।

चौबे ने कहा कि चूंकि दो पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई थीं, इसलिए उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स ले जाया गया। हादसा डुमरांव के पास मथिला-नारायणपुर मार्ग पर हुआ। अश्विनी कुमार चौबे बक्सर के सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में पर्यावरण और वन मंत्रालय के राज्य मंत्री हैं। वह चौसा में आंदोलनकारी किसानों से मिलने पटना आए और कुछ दिन पहले उन्हें उनके कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।

*********************************

 

 

प्रियंका आज बेंगलुरु में महिला सम्मेलन को करेंगी संबोधित

बेंगलुरु 16 Jan (एजेंसी): कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में पार्टी के महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी। पार्टी ने प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए पूरे बेंगलुरु में बड़े और ऊंचे कटआउट और बैनर लगाए हैं। नेता उम्मीद कर रहे हैं कि ‘ना नायकी (मैं नेता हूं)’ नामक महिलाओं के इस सम्मेलन से पार्टी को गति मिलेगी।

सम्मेलन में प्रदेश भर से एक लाख से अधिक महिलाएं शामिल होंगी, जो प्रत्येक ग्राम पंचायत का प्रतिनिधित्व करेंगी। कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस महिला विंग द्वारा किया जा रहा है।

एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार, विपक्ष के नेता सिद्दारमैया, महिला विंग की अध्यक्ष पुष्पा अमरनाथ भाग ले रही हैं। पूर्व एआईसीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्य में राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया था, लेकिन बल्लारी सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाईं थी।

कर्नाटक कांग्रेस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाई-प्रोफाइल अभियान का मुकाबला करना चाहती है। पीएम मोदी के इस महीने दो और कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है और हाल ही में एक में शामिल हुए हैं।

80 दिनों से भी कम समय में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सत्तारूढ़ भाजपा ने कुछ लोकप्रिय कार्यक्रमों की घोषणा के साथ प्रचार अभियान शुरू कर दिया है।

कांग्रेस ने सरकार विरोधी अभियान शुरू कर दिया है और राज्य में गति स्थापित करने की कोशिश कर रही है।

महादयी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी, एससी और एसटी के लिए कोटा बढ़ाना, वोक्कालिगा और लिंगायत समुदाय के लिए आरक्षण की घोषणा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और पार्टी को चुनौतीपूर्ण स्थिति में लाएगी।

कांग्रेस प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरना चाहती है। यह उनके भाई, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान निर्धारित गति को आगे बढ़ाना चाहती है। कांग्रेस के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि कर्नाटक के लिए पार्टी के घोषणापत्र को लेकर प्रियंका गांधी की तरफ से कोई बड़ा ऐलान होगा।

*****************************

 

राजनेताओं पर हमले की फिराक में थे गिरफ्तार हुए संदिग्ध आतंकवादी: पुलिस

नई दिल्ली 16 Jan, (एजेंसी): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दो संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद दिल्ली पुलिस ने रविवार को दावा किया कि उन्हें कुछ नेताओं पर हमले की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

पुलिस ने बताया कि दोनों ने कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या कर दी और सीमा पार से अपने आकाओं के सामने अपनी क्षमता साबित करने के लिए उसके शव को दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया।

पुलिस के मुताबिक तलाशी के दौरान तीन पिस्टल, 22 जिंदा कारतूस और दो हथगोले बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि दोनों पर यूएपीए अधिनियम, हथियार और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल इसी हफ्ते जहांगीरपुरी इलाके से जगजीत सिंह (29) और नौशाद अली (56) की जोड़ी को गिरफ्तार किया था। उन्हें दक्षिणपंथी झुकाव वाले नेताओं पर हमलों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने का काम सौंपा गया था।

पुलिस ने कहा कि आरोपी देश में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने में शामिल कुछ विदेशी संस्थाओं के संपर्क में थे।

पुलिस ने बताया कि जगजीत एक हत्या के मामले में हल्द्वानी जेल में बंद था, जहाँ उसने बंबीहा गिरोह के सदस्यों के साथ घनिष्ठ संबंध विकसित किए। वह 20 दिन के पैरोल पर बाहर आया था और 20 अप्रैल 2022 को उत्तराखंड के गदरपुर के गुलरभोज में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपराधियों ने उस पर हमला किया था।

वहीं, आरोपी नौशाद को पहले जहांगीरपुरी से भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। वह 1996 में दो महीने की पैरोल पर बाहर आया था। फिर वह अपने अन्य साथियों के साथ हत्या के एक अन्य मामले में गिरफ्तार हुआ। वर्ष 2018 में 25 वर्ष की कैद पूरी कर वह जेल से छूटा था। पुलिस ने दावा किया कि जेल में लंबी अवधि के दौरान वह सीमा पार के आकाओं के संपर्क में आया।

फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की पहचान करने के लिए आगे की पूछताछ चल रही है।

******************************

 

पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दो श्रद्धालु बेहोश होकर गिरे

पुरी 16 Jan (एजेंसी): ओडिशा के पुरी में मकर संक्रांति के मौक पर भगवान जगन्नाथ की एक झलक पाने के लिए रविवार को मंदिर में रविवार को सुबह से ही भारी भीड़ होने के कारण दो श्रद्धालु बेहोश हो गए, जिनमें से एक नाबालिग था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीथापुर, कटक की एक नाबालिग किशोरी दिव्या साहू और पुरी की एक 65 वर्षीय महिला सुलोचना साहू बेहोश हो गईं और उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें दवा दी गई और बाद में छुट्टी दे दी गई।

हर दिन श्री मंदिर में भक्तों की भीड़ बढ़ती जा रही है, सप्ताहांत और छुट्टियों पर संख्या और बढ़ जाती है। बारहवीं शताब्दी के मंदिर के प्रमुख देवताओं, त्रिदेवों की मागल आरती देखने के लिए सुबह से ही भक्त मंदिर में प्रवेश करने के लिए कतार में घंटों प्रतीक्षा करते हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिहिर पांडा ने कहा कि मंदिर के अंदर कोई भगदड़ नहीं हुई। भीड़ के कारण श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा। श्रद्धालुओं को परेशानी मुक्त दर्शन सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि भक्त घंटों लाइन में लगकर थक रहे हैं और प्रशासन को कतार में उनके प्रतीक्षा समय को कम करने के लिए कदम उठाने चाहिए।

*********************************

 

सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मकर सक्रांति महोत्सव का समापन

कोटा 16 Jan (एजेंसी): राजस्थान में कोटा के कर्मयोगी सेवा संस्थान की ओर से आयोजित मकर संक्रांति महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक आयोजन के साथ समापन हो गया।

चार दिवसीय कार्यक्रम की श्रंखला में नयापुरा में अंतिम दिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलाकारों ने अपनी लोक कलाओं का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में शहर की गलियों में घूम-घूम कर कचरा-पन्नी बीन कर अपना रोजगार जुटाने एवं भिक्षा मांग कर गुजारा करने वाले परिवारों के आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में 50 वर्षीय दिव्यांग मनोहर जो कि बचपन से ही शहर में भीख मांग कर गुजारा कर रहा है, ने- “मैं शायर तो नहीं मगर ए हसी” गीत की शानदार प्रस्तुति दी।

इसके पहले 45 से भी अधिक देशों में अपना कार्यक्रम दे चुके अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार संजय कुमार, अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने कठपुतली के माध्यम से गणेश वंदना करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

जानी-मानी गायिका-गायिका लता मंगेशकर और किशोर कुमार की आवाज में गाने वाले गायक कलाकार किशन मुद्गल ने अपने गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक ओमप्रकाश तोषनीवाल,विशिष्ट अतिथि समाजसेवी वरिष्ठ कांग्रेसी अरुण भार्गव ने सभी को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया। अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार पूनम काबरा,भावना राव कोमल राजपूत ने राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर बच्चों का मनोरंजन किया।

महोत्सव का समापन 121 गरीब महिलाओं को साड़ी वितरण के साथ किया गया। प्रत्येक महिला को संस्थान की संयोजिका अलका दुलारी जैन कर्मयोगी ने सुहाग-चूड़ा शृंगार सामग्री एवं ढाई सौ ग्राम तिल्ली के लड्डू का वितरण किया। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष राजाराम जैन कर्मयोगी ने सभी महिलाओं को तिल्ली के लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया।

******************************

 

 

भाजपा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक शुरू

नई दिल्ली 16 Jan (एजेंसी): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले आज प्रातः यहां पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक प्रारंभ हो गयी। पार्टी सूत्रों के अनुसार पदाधिकारियों की बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी राज्यों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्षों एवं प्रदेश संगठन महासचिव भी शामिल हैं। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 10 बजे पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में पहुंचे , जहां पार्टी महासचिव दुष्यंत गौतम एवं अन्य पदाधिकारियों ने उनकी अगवानी की।

इसके बाद नड्डा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों की बैठक आरंभ हुई। बैठक का संचालन राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने किया। इस बैठक में सांगठनिक समीक्षा के अलावा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लाये जाने वाले प्रस्तावों के मसौदों को भी स्वीकृति दी जाएगी।

इसके बाद सायं चार बजे से नयी दिल्ली नगर पालिक निगम (एनडीएमसी) कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आरंभ होगी जिसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष नड्डा करेंगे। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का समापन अगले दिन मंगलवार को शाम चार बजे होगा। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष नड्डा के साथ-साथ सभी केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष, संगठन महामंत्री/संगठन मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व उप-मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आरंभ होने से पूर्व कल एनडीएमसी सेंटर में अपराह्न तीन बजे नड्डा एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। उसी समय प्रधानमंत्री मोदी पटेल चौक से पार्टी कार्यकर्ताओं के अभिनंदन यात्रा अथवा रोड शो के रूप में आयोजन स्थल पहुंचेंगे।

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में राजनीतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव पारित किये जायेंगे और जी 20 की भारत की अध्यक्षता के अवसर सहित कई समसामयिक विषयों और पार्टी की आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा होगी।

****************************

 

आतंकी साजिश का बड़ा खुलासा – टारगेट किलिंग को देने वाले थे अंजाम : पहला निशाना बजरंग दल

नई दिल्ली 16 Jan (एजेंसी): गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बड़ी साजिश का भंडाफोड़ किया है। पाकिस्तान का आतंकी संगठन हरकत उल अंसार 27 जनवरी को बजरंग दल के किसी बड़े नेता की हत्या करने वाला था। इसके अलावा संगठन के निशाने पर शिवसेना और कांग्रेस के नेता भी थे। इस टारगेट किलिंग के लिए संगठन ने जहांगीरपुरी से गिरफ्तार आतंकियों को सुपारी दी थी। पहला टारगेट पूरा होने पर इन आतंकियों को संगठन द्वारा 50 लाख रुपये मिलने वाले थे। यह खुलासा खुद पकड़े गए आतंकियों ने पुलिस की पूछताछ में किया है।

आतंकियों ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया है कि इन वारदातों की तैयारी के लिए उन्हें पहले ही पांच लाख रुपये मिल चुके हैं। यह रकम हवाला के जरिए आई है। आतंकियों ने बताया है कि एक युवक की हत्या का वीडियो संगठन के हैंडलर को भेजने के बाद उन्हें टार्गेट मिल चुका है। जिन नेताओं को संगठन ने टार्गेट पर लिया है, उनके नाम पर पहचान की पूरी जानकारी उन्हें मिल चुकी है। इसके आधार पर उन लोगों ने रैकी भी शुरू कर दी थी, लेकिन वारदात को अमलीजामा पहनाने के लिए सही वक्त का इंतजार किया जा रहा है।

आतंकियों ने पुलिस की पूछताछ में स्वीकार किया है कि उनके लिए ना केवल फिक्स टारगेट मिला था, बल्कि हर टारगेट के लिए एक रकम भी तय हुई है। उन्हें पहला टारगेट पूरा होते ही 50 लाख रुपये की राशि मिलने वाली थी। वहीं दूसरा और तीसरा टारगेट पूरा होने पर फिर से 50-50 लाख रुपये की राशि मिलने वाली थी। आतंकियों ने बताया कि यह रकम भी हवाला के जरिए ही उनके पास आने वाली थी। इस खुलासे के बाद पुलिस आतंकी नेटवर्क के साथ ही हवाला नेटवर्क की जड़ें भी तलाशने में जुट गई है।

पुलिस के मुताबिक जहांगीर पुरी से पकड़े गए आतंकियों जगजीत और नौशाद ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि 27 जनवरी को बजरंग दल के नेता की हत्या के बाद दूसरी वारदात 31 जनवरी को होनी थी। इसमें कांग्रेस के एक बड़े नेता की हत्या की जानी थी। यह वारदात ऐसे समय पर अंजाम दिया जाना था जब वह नेता एक देश व्यापी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस टारगेट की सफलता के बाद तीसरा टारगेट शिवसेना के एक नेता की हत्या का था।

पुलिस के मुताबिक जहांगीर पुरी से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आतंकियों की निशानदेही पर दिल्ली के भलस्वा डेयरी स्थित एक मकान से एक युवक का शव और दो हथगोले बरामद किए थे। युवक का शव तीन टुकड़ों में था। जांच करने पर पता चला कि आरोपियों ने शव के आठ टुकड़े किए थे। आतंकियों के मोबाइल फोन से बरामद वीडियो को देखकर मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक इस पूरी वारदात के तार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ जुड़ गए हैं।

वीडियो देखने से पता चलता है कि आतंकियों ने डेमो की तौर पर युवक की हत्या कर वारदात का वीडियो बनाया था। यह वीडियो कनाडा में बैठे हैंडलर को भेजा है। इसमें आतंकियों ने संदेश देने का प्रयास किया है कि उनके इरादे और भी खूंखार हैं। 37 सेकंड के इस वीडियो से पता चलता है कि आतंकियों ने युवक के शव के तीन नहीं बल्कि आठ टुकड़ों में काटा था।

बता दें कि दिल्ली की स्पेशल सेल ने पिछले दिनों एक वीडियो को इंटरसेप्ट किया था। यह वीडियो जहांगीर पुरी में रह रहे दो आतंकियों जगजीत और नौशाद ने अपने आकाओं को भेजा था। वीडियो को देखते के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को गिरफ्तार किया और सख्ती से पूछताछ की। इस दौरान इन्होंने अपना एक और ठिकाना भलस्वा डेयरी की श्रद्धानंद कालोनी को बताया। वहीं जब पुलिस इन्हें लेकर इस कालोनी में पहुंची तो यहां एक मकान से दो जिंदा हैंड ग्रेनेड, तीन टुकड़ों में बॉडी पार्ट्स और कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थी। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों को अदालत में पेशकर आगे की पूछताछ के लिए 14 दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया है।

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आजका दिन आपके लिये भाग्यशाली है। नक्षत्र आपके लिये अत्यंत अनुकूल दिखाई देता है। सकारात्मक विचार करने से आप सकारात्मक ऊर्जा पाएंगे जिससे आप अपने मकसद तक पहुंच सकेंगे। यदि आप किसी परियोजना पर कार्य कर रहे हैं तो आप जिन बदलावों को लागू करने का इरादा कर रहे हैं यह उनके लिए संभवत: सबसे अनुकूल समय नहीं है। गुस्सा त्याग करने से ही सकारात्मकता आएगी। आर्थिक सहायता में भी देरी हो सकती है। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आप किसी ऐसे व्यक्ति की ओर आकर्षित होंगे जो आपकी रुचियों और इच्छाओं तथा जुनून को साझा करेगा। यदि अपने किसी के साथ कुछ गलत किया है, तो हमेशा अपनी गलती मानकर माफी मांगना ही बेहतर होगा। आज आपके पश्चाताप को समझा जाएगा और आप माफ किए जाएँगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आप जिन लोगों से मिलेंगे उनके लिए आप एक प्रेरणा होंगे। आपकी फुर्तीली ऊर्जा और आपके चारों ओर प्रेम तथा सुंदरता उन्हें प्रोत्साहित करती है। आज आप भाग्यशाली साबित हो सकते है। परंतु आज छोटे से काम के लिये भी आपको जोर लगाना होगा या बहुत प्रयास करना होगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी।आप सामान्य तौर पर चुस्त और प्रबल हैं। परंतु पिछले कुछ दिनो सें आपके व्यस्तता के कारण हो रही थकावट आपको सुस्त कर देगी। पर्याप्त आराम करें जिससे आप ठीक हो जाएंगे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी को अनचाही सलाह या तारीफ देने से बचें। मान सम्मान में वृद्धि होगी। सामाजिक दायरा बढेगा। घरेलू समस्या का समाधान करने हेतू आपको उसमें शामिल सभी लोगो की राय लेनी चाहिये। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। दिनचर्या वयस्त रहेगी, स्वास्थ्य सही रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी।कामकाजी महिलाओं को घर और कार्यालय दोनों जगह पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यह उनके लिए एक कठिन दिन होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

अपनी भावनाओं और मनोभावों को उस व्यक्ति के सामने स्पष्ट और खुले रूप से व्यक्त करें जिससे आप आकर्षित हैं। अस्वीकृति से भयभीत न हों। आज आपको कुछ कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है। किंतु आप अपनी बौद्धिकता और विश्लेषणात्मक शक्तियों के साथ सभी का समाधान करने में सक्षम होंगे।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आप एकबार पुन: दीर्घकालिक स्वप्न पर कार्य करने का प्रयास कर सकते हैं। कभी भी देरी नहीं है। वास्तव में, आपको अपने सपनों को पहले की अपेक्षा पूरा करना अधिक आसान हो सकता है। आपको अपने प्रेमी के आसपास कुत्ते के पिल्ले के समान प्रेम की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं है। बस आगे बढि़ए और प्रस्ताव दीजिए और आपको निश्चित ही एक सकारात्मक प्रतिसाद मिलता है।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। यह उन लोगों को भी उत्साहित करेगा जिनके साथ आप कार्य करते हैं। आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

महिलाएँ आज जिन पार्टियों या फंक्शनों में उपस्थित होंगी उनमें वे आकर्षक और लोकप्रिय होंगी।
संपत्ती के बारे में या कोई घरेलू समस्या का समाधान करने हेतू आपको उसमें शामिल सभी लोगो की राय लेनी चाहिये। कुछ समय अपने अहंकार को दूर रखें।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपकी अथवा घर में किसी सदस्य की सेहत अकस्मात खऱाब होने या पुराने रोग के बढऩे से भाग-दौड़ करनी पड़ेगी। कार्य क्षेत्र पर भी आज आर्थिक कारणों से कार्य अटक सकते है। उधार की वसूली में परेशानी आएगी। किसी अरिष्ट की चिंता से मन व्याकुल रहेगा। सहकर्मियों का सहयोग मिलने से थोड़ी राहत मिलेगी। कर्ज लेना पड़ सकता है। मानसिक तनाव ना बढऩे दें आध्यात्म का सहारा लें।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

भावनात्मक रुप से आपका कठिन समय चल रहा है तथा आपके हृदय के घाव भरने में थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा।आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे।

************************************

 

बीच हवा में थी इंडिगो की फ्लाइट, यात्री के मुंह से अचानक निकलने लगा खून- इमरजेंसी लैंडिंग के बाद मौत

इंदौर 15 जनवरी, (एजेंसी)। मदुरै से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बुजुर्ग यात्री की तबीयत बिगड़ गई। इससे फ्लाइट को इंदौर हवाईअड्डे पर इमरजेंसी उतारना पड़ा। इसके बाद आनन-फानन उसे फ्लाइट से उतारकर नजदीक के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि विमान जब हवा में था, तभी यात्री के मुंह से खून आने लगा। अधिकारी ने कहा, ‘यात्री अतुल गुप्ता की तबीयत खराब हो गई, जब उड़ान मध्य हवा में थी और उन्हें इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

देवी अहिल्याबाई होल्कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रभारी निदेशक प्रबोध चंद्र शर्मा ने कहा, ‘शुरुआती सूचना के अनुसार, अतुल गुप्ता (60), जो इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 6ई-2088 पर सवार थे, उनके मुंह से खून बह रहा था और यात्रा के बीच में उनकी हालत बिगड़ गई।

मेडिकल इमरजेंसी के कारण मदुरै-दिल्ली फ्लाइट को इंदौर के लिए डायवर्ट किया गया था और यह शाम करीब 5.30 बजे स्थानीय हवाई अड्डे पर उतरी। अतुल गुप्ता को हवाई अड्डे से एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

******************************

 

प्रकृति के साथ तारतम्य स्थापित करने का अद्भुत आयोजन है मकर संक्रांति : सीएम योगी

गोरखपुर 15 जनवरी, (एजेंसी)। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मकर संक्रांति का पर्व जगतपिता सूर्य की उपासना, प्रकृति की पूजा करने व उसके साथ तारतम्य स्थापित करने का अद्भुत आयोजन है।

सीएम योगी ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व पूरे देश के अंदर अलग-अलग नामों और रूपों में मनाया जाता है। उत्तर भारत में मकर संक्रांति खिचड़ी पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस पावन अवसर पर लाखों की संख्या में कल्पवासी प्रयागराज में एक महीने तक प्रवास करते हैं, साधना और अनुष्ठान के कार्यक्रम के साथ जुड़ते हैं।

मकर संक्रांति का स्नान प्रयागराज और अन्य तीर्थो में पूरे उत्साह व उमंग से प्रारंभ हो चुका है तो गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु शिवावतार भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने आए हुए हैं।

जगतपिता सूर्य से प्रदेशवासियों के शुभ व मंगलमय जीवन की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर्व पर सूर्यदेव का उत्तरायण होना हर प्रकार के सुख और मांगलिक कार्यक्रमों के लिएन प्रशस्ति तिथि मानी गई है। आज से मांगलिक कार्य भी प्रारम्भ होंगे।

इस पवित्र पर्व पर प्रयागराज और गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आस्था व्यक्त कर रहे हैं। अन्य तीर्थों जैसे हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में, बदायूं के कछला घाट, मुजफ्फरनगर के शुक तीर्थ, काशी आदि तथा हर पवित्र नदी-सरोवरों पर लाखों श्रद्धालु स्नान-दान से जुड़कर अपनी आस्था को व्यक्त कर रहे हैं।

सनातन संस्कृति के पर्वों पर स्नान-दान का अपना विशेष महत्व है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए शासन प्रशासन ने सभी प्रकार के इंतजाम किए हैं। गोरखपुर में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति दिन भर आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाएगी।

मकर संक्रांति पर परंपरागत आयोजनों का भी शुभारंभ हो रहा है। गोरखनाथ मंदिर में एक माह तक चलने वाला खिचड़ी मेला भी प्रारंभ हो चुका है। यहां पर भी श्रद्धालुजन की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है और पूरी सतर्कता के साथ नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि जगतपिता सूर्य संपूर्ण चराचर जगत के नियंता हैं। उनकी कृपा पूरे प्रदेश वासियों पर, हर एक श्रद्धालु पर बनी रहे। विश्वास है कि सभी लोग उत्साह और उमंग के साथ प्रदेश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे।

****************************

राप्ती नदी के किनारे मिला गायब मां- बेटे का शव

गोरखपुर 15 जनवरी, (एजेंसी)। नगर पंचायत चौमुखा के बड़ी कटैया अपने मायके से 35 वर्षीया सरोज चौरसिया अपने आठ माह के बेटे कान्हा को लेकर शनिवार की शाम 3 बजे गायब हो गई थी। जिसका शव एक दिन बाद राप्ती नदी में मेंहदावल थाना क्षेत्र के नौगो गांव के पास से बरामद किया गया। शव मिलने की खबर के साथ ही चारों तरफ हल्ला मच गया। शव को देखने के लिए नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि महिला शनिवार को शाम तीन बजे अपने आठ माह के बच्चे कान्हा को लेकर लापता थी। लापता होने के बाद परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया। देर रात तक खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला। रविवार को नौगो गांव के कुछ युवकों द्वारा नदी में शव देखा गया।

शव मिलने के साथ आसपास के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शव को पानी से बाहर निकाला गया तो शव की शिनाख्त कैम्पियरगंज की लापता महिला के रूप में हुआ। शव मिलते ही परिजनों का चीख- पुकार मच गया। मृतिका की शादी कैम्पियरगंज क्षेत्र के रिगौली गांव में राघव चौरसिया पुत्र जवाहर के साथ हुआ था जो मुंबई में रोजी-रोजगार करता है।

पत्नी सरोज अपने मायके कैम्पियरनगर कटैया में रहती थी।मृतिका के नात-रिश्तेदारों ने बताया कि महिला को काफी दिन से कोई बच्चा नहीं हो रहा था। टेस्ट ट्यूब बेबी द्वारा आठ माह पहले एक लड़का हुआ था।

बच्चा होने के बाद से ही मानसिक संतुलन खो गया था। तभी से वह परेशान रहती थी। महिला और बच्चे का शव लेकर मेंहदावल पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर अवश्यक करवाई किया जा रहा है।

************************

 

सीएम योगी ने गुरु गोरखनाथ को चढ़ाई आस्था की पवित्र खिचड़ी

गोरखपुर 15 जनवरी, (एजेंसी)। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह 4 बजे शिवावतार गुरु गोरखनाथ को नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के अनुसार पुण्यकाल में आस्था की पहली खिचड़ी चढ़ाई और लोकमंगल की कामना की। उसके बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। फिर नाथ योगियों, साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ाकर पूजा अर्चना की। इसके साथ मंदिर के गर्भगृह के पट को आमजन के लिए खोल दिया गया और लोक आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ाने कर शुरूआत हो गई। लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं के खिचड़ी चढ़ाने और मंगल कामना का सिलसिला शुरू हो गया।

सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने नाथपंथ की परंपरा के अनुसार जमीन पर बैठ कर पवित्री एवं सिंगी नाद से सिटी बजा कर भगवान गुरु गोरखनाथ को प्रमाण कर आदेश लिया। फिर विधिवत पूजन कर गोरक्षपीठ की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद त्रेतायुग से प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति का पूजन कर आशीर्वाद लिया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शिवावतार गुरु गोरखनाथ को लोक आस्था की खिचड़ी चढ़ाने लाखों श्रद्धालु कड़ाके की ठंड के बीच गोरखनाथ मंदिर में उमड़े। सुख समृद्धि एवं अरोग्य की मंगलकामना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों और पड़ोसी राज्य नेपाल से आए श्रद्धालुओं ने रविवार की सुबह 4 बजे के बाद कतारबद्ध होकर गुरु गोरखनाथ को श्रद्धा की खिचड़ी निवेदित की।

उसके बाद मंदिर परिसर में स्थित सभी देवी देवताओं के विग्रहों का पूजन कर ब्रह्मलीन महंत बाबा गंभीरनाथ, ब्रह्मलीन महंत दिग्विजनाथ एवं ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेक आशीर्वाद लिया। इस दौरान गुरु गोरखनाथ की जय जयकार से पूरा मंदिर प्रांगण गूंज रहा था। जयकारे की एक लहर थमती नहीं कि दूसरी शुरू हो जाती।

गोरखनाथ मंदिर का खिचड़ी मेला लोक श्रद्धा भाव के साथ सामाजिक समरसता का भी मेला है। अमीर-गरीब सभी नंगे पाव कतारबद्ध होकर बारी बारी भगवान गोरखनाथ को आस्था की पवित्र खिचड़ी चढ़ा रहे थे। कोई मुठ्ठी भर श्रद्धा का चावल लेकर आ रहा था तो कोई बोरी भर। लेकिन भगवान के प्रति भाव सभी का उतना ही था, न जाति का बंधन था न ही धर्म का। शुक्रवार की रात से ही श्रद्धालु बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने पहुंच गए थे।

रविवार को यह संख्या लाखों में हो गई। सुबह चार बजे ही श्रद्धालुओं की लम्बी कतार मंदिर परिसर से बाहर सड़क तक लग गई थी। अलग अलग गेट और बैडिकेडिंग से श्रद्धालुओं की भीड़ को संभाला जा रहा था। श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा व सहूलियत को लेकर मंदिर व जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल इंतजाम किए गए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद सभी व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए थे। रविवार को मंदिर परिसर में श्रद्धा के साथ सभी श्रद्धालुओं को खिचड़ी का प्रसाद सहभोज में वितरित किया। अमीर- गरीब, जाति, वर्ग का भेदभाव भुलाकर सबने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर परिसर में आमंत्रित अतिथियों के लिए भी सहभोज का आयोजन किया गया।

*********************************

 

 

मानव सोहल की फिल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’ 17 फरवरी को रिलीज होगी

15.01.2023 –  बॉलीवुड निर्देशक और अभिनेता मानव सोहल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मैं राज कपूर हो गया’ 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मुकेश शर्मा व अर्पित गर्ग द्वारा संयुक्तरूप से निर्मित इस फिल्म के सहनिर्माता अरशद सिद्दीकी एवं साहिल मलिक और संगीतकार विद्युत गोस्वामी हैं।

इस फिल्म का एक गीत ‘गली का एक आवारा…’ ब्लॉकबस्टर सिद्ध हुआ है मानव सोहल ने अपनी इस फ़िल्म का दूसरा गीत ‘मुम्बाली….’ भिवंडी में पिछले दिनों स्टार कास्ट और पब्लिक के बीच लॉन्च किया। मानव सोहल और श्रावणी गोस्वामी पर फिल्माया गया यह गीत बेहद खूबसूरत डांस नम्बर है।

इस सॉन्ग लॉन्च के अवसर पर  मानव सोहल, अभिनेत्री अरशीन मेहता, श्रावणी गोस्वामी, कांचन पगारे, उर्मिला शर्मा, निर्माता मुकेश शर्मा, अर्पित गर्ग, सहनिर्माता  साहिल मलिक, संगीतकार विद्युत गोस्वामी, भिवंडी के आरपीआई अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ और नगरसेविका नंदिनी गायकवाड़ इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

इस सॉन्ग लॉन्च पर एक्टर डायरेक्टर मानव सोहल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम इस गाने को मुम्बई में कहीं बड़ी जगह पर लॉन्च कर सकते थे, हमने पहला गाना पीवीआर में लॉन्च किया था, मगर मैं चाहता था कि यह गीत भिवंडी में उस जगह लॉन्च किया जाए जहां इस फिल्म की शूटिंग हुई है।

हमने महीनों रहकर इस जगह शूटिंग की और इस शूटिंग में यहां की जनता और महेंद्र गायकवाड़ जी का बहुत सहयोग रहा। उन लोगों के सपोर्ट के बिना शूटिंग करना मुश्किल हो जाता।

आरपीआई अध्यक्ष महेंद्र गायकवाड़ को लोग एमजी के नाम से भी जानते हैं, उन्होंने इस फिल्म में अन्ना की महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************************

 

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़

जम्मू,15 जनवरी (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य कश्मीर जिले में मगाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि तलाश अभियान उस समय मुठभेड़ में तबदील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

*******************************

 

भ्रष्टाचार मामलों में रिटायर्ड अफसरों को न बनायें जांच अधिकारी: केंद्रीय सतर्कता आयोग

नयी दिल्ली,15 जनवरी (एजेंसी)। केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, बीमा कंपनियों और केंद्र सरकार के विभागों से भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शामिल नहीं करने को कहा है।

यह निर्देश तब आया है जब यह देखा गया कि कुछ संगठन सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जांच अधिकारियों के तौर पर नियुक्त कर रहे हैं जो इस संबंध में उसके मौजूदा करीब दो दशक पुराने निर्देश के विपरीत है।

आयोग ने कहा कि साथ ही यह भी महत्वपूर्ण है कि सतर्कता पदाधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाए और अगर वे उन्हें दिए गए दायित्वों के निर्वहन में गोपनीयता, निष्पक्षता या सित्यनिष्ठा से समझौता करते हुए पाए जाते हैं तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

आयोग ने अपने नये आदेश में कहा कि यह सेवानिवृत्त अधिकारियों के मामले में संभव नहीं है क्योंकि सेवानिवृत्ति के बाद किसी भी कदाचार के लिए अनुशासनात्मक नियम उन पर लागू नहीं होते।

आयोग ने अगस्त 2000 में निर्देश दिया था कि किसी भी संगठन में सतर्कता पदाधिकारी पूर्णकालिक कर्मचारी होने चाहिए और सतर्कता संबंधी कार्यों के लिए परामर्शक के तौर पर किसी सेवानिवृत्त कर्मचारी को नियुक्त न किया जाए।

आयोग ने 13 जनवरी के अपने आदेश में कहा, हालांकि, यह देखा गया है कि कुछ संगठन अब भी जांच करने के लिए जांच अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को नियुक्त कर रहे हैं।

यह आदेश केंद्र सरकार के सभी मंत्रालयों/विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र के केंद्रीय उपक्रमों, बैंकों और बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारियों को जारी किया गया है।

*******************************

 

पीएम मोदी ने सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

हैदराबाद,15 जनवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम को जोडऩे वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दो तेलुगु भाषी राज्यों-तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोडऩे वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है.

इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी, तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन और तेलंगाना सरकार के कई मंत्री व्यक्तिगत रूप से सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे. इस नयी ट्रेन की नियमित सेवा 16 जनवरी को शुरू होगी और टिकट बुकिंग शनिवार से शुरू हो गई है.

विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (20833) सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर विशाखापत्तनम से रवाना होगी और दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर सिकंदराबाद पहुंचेगी. सिकंदराबाद-विशाखापत्तनम ट्रेन (20834) अपराह्न तीन बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 11 बजकर 30 मिनट पर विशाखापत्तनम पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं से राजमुंद्री, विजयवाड़ा, खम्मम और वारंगल में रुकेगी.

वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी तरह से भारत में निर्मित है और आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. यह यात्रियों को अपने गंतव्य पर जल्दी पहुंचाती है और इससे यात्रा करना एक सुखद अनुभव होता है. इस एक्सप्रेस में, स्वदेश में ही निर्मित कवच सुविधा भी है जो रेलगाडिय़ों को टकराने से बचाती है. कुल 14 वातानुकूलित कुर्सी यान और दो एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सी यान डिब्बों से युक्त इस ट्रेन में 1,128 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है. प्रधानमंत्री ने फरवरी 2019 में नयी दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई थी.

******************************

 

प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व:पीएम मोदी

नई दिल्ली,15 जनवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सेना दिवस के मौके पर भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि सैनिकों ने हमेशा देश को सुरक्षित रखा है और संकट के समय सेवा के लिए व्यापक रूप से उनकी प्रशंसा की जाती है.

फील्ड मार्शल के एम करियप्पा के 15 जनवरी 1949 को अपने ब्रिटिश पूर्ववर्ती के स्थान पर भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभालने के उपलक्ष्य में सेना दिवस मनाया जाता है.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि सेना दिवस पर, मैं सभी सैन्यकर्मियों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं. प्रत्येक भारतीय को हमारी सेना पर गर्व है और हम अपने सैनिकों के हमेशा आभारी रहेंगे.मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा हमारे देश को सुरक्षित रखा है तथा संकट के समय सेवा के लिए उनकी व्यापक रूप से प्रशंसा की जाती है।

***************************

 

पीएम मोदी ने पोंगल, माघ बिहू, मकर संक्रांति की दीं शुभकामनाएं

नई दिल्ली,15 जनवरी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोंगल, माघ बिहू और मकर संक्रांति के अवसर पर रविवार को लोगों को शुभकामनाएं दीं. मोदी ने ट्वीट किया कि माघ बिहू की शुभकामनाएं. उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार प्रकृति के साथ हमारे बंधन को गहरा करेगा और खुशियां लाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी को, खासकर दुनिया भर के तमिल लोगों को पोंगल की शुभकामनाएं. यह त्योहार हमारे जीवन में खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए. प्रधानमंत्री ने लोगों को मकर संक्रांति की भी शुभकामनाएं दीं. मकर संक्रांति सूर्य भगवान को समर्पित त्योहार है. ‘माघ बिहू फसल से जुड़ा त्योहार है. पोंगल चार दिवसीय फसल उत्सव है जो सूर्य देव को समर्पित है.

******************************

 

मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के लिए गंगासागर पहुंचे लाखों श्रद्धालु, 2 लोगों की मौत

सागर आइलैंड,15 जनवरी (एजेंसी)। पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के सागर आइलैंड स्थित गंगासागर में शनिवार को मकर संक्रांति के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दो लोगों की हृदय गति रुकने से मौत हो गई, जिनकी उम्र 70 साल के आसपास थी. एक अन्य व्यक्ति की शुक्रवार को मौत हुई थी.

मेला का प्रभार संभाल रहे पश्चिम बंगाल के ऊर्जा एवं खेल मंत्री अरुप बिश्वास ने बताया कि पांच जनवरी से लेकर 14 जनवरी को मंकर संक्रांति तक करीब 40 लाख श्रद्धालु गंगासागर मेला में आ चुके हैं, जिनमें से अधिकतर अपने-अपने घरों को लौट चुके हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को शाम छह बजकर 53 मिनट पर मकर संक्रांति का स्नान शुरू हुआ और सर्दी के बावजूद लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और कपिल मुनि आश्रम में दर्शन किए. बिश्वास के मुताबिक, स्नान 24 घंटे तक चलेगा और कई श्रद्धालुओं के रविवार को स्नान करने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि दो श्रद्धालुओं की शनिवार को मौत हो गई, जिनकी पहचान ओडिशा के रहने वाले 72 वर्षीय प्रताप चंद्र गिरि और बिहार निवासी 73 वर्षीय बियोला देवी के तौर पर की गई है. मंत्री ने बताया कि अब तक 3,500 श्रद्धालुओं ने ‘ई-स्नानÓ सेवा का लाभ लिया है, जिसके तहत ऑनलाइन ऑर्डर करने पर व्यक्ति के घर पर गंगासागर का पवित्र जल पहुंचाया जाता है. उन्होंने बताया कि गंगासागर मेला के दौरान ई-दर्शन के माध्यम से अब तक करीब 60 लाख लोगों ने कपिल मुनी मंदिर में दर्शन किए हैं.

बिश्वास ने बताया कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, स्पेन, रूस, यूक्रेन, न्यूजीलैंड, ब्राजील और देश के अलग-अलग हिस्सों के श्रद्धालुओं ने सागर प्रवचन कार्यक्रम में हिस्सा लिया है, जिसमें अध्यात्म और शांति का संदेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि पहली बार राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग ने मेला क्षेत्र में सात भाषाओं-बांग्ला, भोजपुरी, हिंदी, मराठी, उडिय़ा, तमिल और तेलुगु में उद्घोषणा की व्यवस्था की है, ताकि अलग-अलग राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत हो.

***************************

 

Exit mobile version