भाजपा के संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में शुरू हुई पहल : सीपी जोशी

जयपुर ,31 दिसंबर (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रदेश की जनता को दी गई गारंटियों को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कदम बढ़ाया। सरकार ने प्राथमिकता तय करते हुए 1 जनवरी 2024 से प्रदेशवासियों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने की शुरूआत कर दी।

सरकार की इस पहल पर भाजपा नेताओं के साथ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया। इस दौरान भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, अशोक परनामी, सतीश पूनिया, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय चुनाव संचालन समिति के सदस्य ओम प्रकाश माथुर और राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाडी ने नववर्ष पर जहां प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी, वहीं भाजपा सरकार द्वारा 1 जनवरी से रसोई गैस सिलेंडर योजना से प्रदेशवासियों को लाभांवित करने पर आभार जताया।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि भाजपा के संकल्प पत्र में प्रदेश की जनता से 450 रूपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करने की दिशा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने सरकार बनाने के साथ ही काम शुरू कर दिया और प्रदेश की जनता को इस योजना से लाभांवित करने की शानदार पहल की। सरकार ने दो सप्ताह में ही भाजपा के संकल्प पत्र की सभी गारंटियों को पूरा करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है, यह अपने आप में ऐतिहासिक है। अब प्रदेश में 1 जनवरी 2024 से 70 लाख महिलाओं को 450 रूपये में गैस सिलेंडर मिलेगा। इस योजना के तहत लाभार्थी को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में पंजीयन कराना होगा। रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के लिए प्रदेश की महिलाओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया है।

**************************

 

बंगाल गवर्नर के प्रमुख सचिव पद से हटाई गई आईएएस अधिकारी को ममता बनर्जी ने बनाया गृह सचिव

कोलकाता ,31 दिसंबर (एजेंसी)।  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आखिरकार एक आईएएस अधिकारी को राज्य का नया गृह सचिव नियुक्त करने का फैसला किया, जिन्हें पहले राज्यपाल सी.वी. आनंदा बोस के प्रमुख सचिव के पद से हटा दिया गया था। राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि नंदिनी चक्रवर्ती, जिन्हें राज्यपाल की इच्छा के बाद राजभवन में प्रमुख नौकरशाही पद से हटा दिया गया था, वर्तमान राज्य गृह सचिव बी.पी. गोपालिका की जगह लेंगी।

राज्य कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा रविवार दोपहर एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें चक्रवर्ती का नाम राज्य के नए गृह सचिव के रूप में अधिसूचित किया गया। वह वर्तमान में राज्य पर्यटन सचिव के रूप में कार्यरत हैं। गोपालिका को राज्य के मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया जाना तय है, क्योंकि निवर्तमान एच.के. द्विवेदी, रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। हालांकि, राज्य सरकार के सूत्रों ने कहा कि नए गृह सचिव के रूप में चक्रवर्ती की नियुक्ति नौकरशाही सर्कल के लिए एक आश्चर्य के रूप में सामने आई क्योंकि उनका नाम संभावितों की सूची में नहीं था।

1994 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी, चक्रवर्ती ने कई महत्वपूर्ण नौकरशाही पदों पर कार्य किया है। इस साल की शुरुआत में उनका नाम तब विवाद में आया, जब राज्यपाल ने राज्य सरकार से सिफारिश की कि उन्हें राज्यपाल के प्रमुख सचिव के पद से हटा दिया जाए। वह कथित तौर पर राज्यपाल के निशाने पर आ गई क्योंकि उन्हें लगा कि वह राजभवन के भीतर राज्य सचिवालय की ओर से कार्य कर रही हैं। उस पद से हटाए जाने के बाद उन्हें राज्य पर्यटन सचिव बनाया गया।

******************************

 

देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले पदक बाद में, महिला पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में बोले राहुल गांधी

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रेसलर विनेश फोगाट का समर्थन करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रविवार सुबह अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए विनेश के साथ एकजुटता जताई। राहुल ने इस पोस्ट में लिखा- देश की हर बेटी के लिए आत्मसम्मान पहले है, अन्य कोई भी पदक या सम्मान उसके बाद. आज क्या एक ‘घोषित बाहुबली’ से मिलने वाले ‘राजनीतिक फायदे’ की कीमत इन बहादुर बेटियों के आंसुओं से अधिक हो गई? प्रधानमंत्री राष्ट्र का अभिभावक होता है, उसकी ऐसी निष्ठुरता देख पीड़ा होती है।

 विनेश फोगाट ने देश के शीर्ष पहलवानों के साथ कथित अन्याय के विरोध में चार दिन पहले प्रधानमंत्री को खुला खत लिखकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार त्यागने की घोषणा की थी। उन्होंने शनिवार को ये दोनों पुरस्कार दिल्ली के कर्तव्य पथ पर रख दिए।

डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाने वाले रेसलर्स भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में संजय सिंह के चुनाव का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि संजय सिंह बृजभूषण के करीबी सहयोगी हैं, इसलिए उन्हें न्याय नहीं मिलेगा।

************************

 

गणतंत्र दिवस परेड से आखिर क्यों हटी पंजाब और पश्चिम बंगाल की झांकियां, रक्षा मंत्रालय ने बताई वजह

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी) – गणतंत्र दिवस परेड में शामिल न होने वाली झांकियों को लेकर राजनीति गरमाई हुई है वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि दोनों राज्यों की झांकियों को तय प्रक्रिया के अनुसार ही हटाया गया है। मंत्रालय के नोटिस में कहा गया कि इस बार दोनों की झांकियां परेड की थीम अनुसार नहीं थी।

सूत्रों का कहना है कि रक्षा मंत्रालय ने पंजाब के मुख्यमंत्री के आरोपों का खंडन किया है और बताया कि पंजाब और दिल्ली ने भारत सरकार के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें कहा गया है कि 26 जनवरी, 2024 से शुरू होने वाले तीन सालों में दिल्ली या पंजाब एक आरडीसी में राज्य की झांकी प्रदर्शित करने पर सहमति व्यक्त की है।

सूत्रों ने यह भी बताया कि इस साल पंजाब की झांकियों का चयन नहीं किए जाने के आरोप बेबुनियाद हैं। सूत्रों ने बताया कि कुछ सालों के दौरान पंजाब की झांकी को साल 2017 से 2022 (पिछले 8 वर्षों में 6 बार) और पश्चिम बंगाल की झांकी को साल 2016, 2017, 2019, 2021, 2023 के लिए विशेषज्ञ समिति द्वारा इसी प्रक्रिया से झांकी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है।

रक्षा मंत्रालय ने बताया कि विशेषज्ञ समिति की बैठक के पहले तीन दौर में पंजाब की झांकी के प्रस्ताव पर विचार किया गया था। परेड के व्यापक विषयों के अनुरूप न होने के कारण पंजाब की झांकी पर विचार नहीं किया गया। दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की झांकी के प्रस्ताव पर विशेषज्ञ समिति ने दो दौर की बैठक में विचार किया गया। यह झांकी भी थीम के अनुरूप नहीं होने के कारण शामिल नहीं की गई।

**************************

 

न्यू ईयर सेलीब्रेशन की आड़ में चल रही थी रेव पार्टी, 100 से अधिक युवा गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र) 31 Dec, (एजेंसी)– ठाणे पुलिस ने एक निजी स्थान पर खुलेआम ड्रग और शराब के साथ नए साल की पूर्व संध्या पर चल रही एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने कम से कम 100 युवाओं को हिरासत में लिया। एक गुप्त सूचना के बाद, ठाणे पुलिस का एक बड़ा दल रविवार तड़के कासारवडावली पुलिस स्टेशन के पास घोड़बंदर रोड पर पार्टी स्थल पर पहुंचा और परिसर में छापा मारा।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम रविवार तड़के कासारवडवली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत घोडबंदर रोड पर पार्टी स्थल पर पहुंची और परिसर में छापा मारा। पुलिस ने सुबह तक ठाणे और आसपास से 100 युवाओं को हिरासत में लिया। इसके बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट और अन्य प्रोटोकॉल के लिए भेजा गया है। पुलिस ने आयोजन स्थल से बड़ी मात्रा में शराब, कई तरह की ड्रग, नशीले पदार्थ और अन्य अवैध सामान जब्त किया है।

निजी स्थान पर आयोजित रेव पार्टी में तेज आवाज में म्यूजिक, सिंगिंग और डांस चल रहा था। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि कार्यक्रम में प्रवेश के लिए कोई शुल्क लिया गया था या नहीं। एक स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉ बीनू वर्गीस ने कहा कि पार्टी का स्थान पुलिस प्रतिष्ठानों से कुछ ही दूरी पर था। हैरान करने वाली बात यह कि पुलिस को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह नगर में इस कार्यक्रम की भनक कैसे नहीं लगी।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, पार्टी के लिए मौज-मस्ती करने वालों को सोशल मीडिया के जरिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के आयोजक ने जगह की लोकेशन भी दी शेयर की थी। आयोजक ठाणे का स्थानीय निवासी बताया जा रहा है। सुबह की कार्रवाई के दौरान पुलिस उपायुक्त शिवराज पाटिल, स्थानीय पुलिस और अपराध शाखा की टीम सहित शीर्ष अधिकारी मौजूद थे। इस कार्रवाई के बाद जिले, मुंबई और पुणे जैसे अन्य शहरों में पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या समारोह से पहले सतर्कता और सुरक्षा बढ़ा दी है।

************************

 

मोदी सरकार का बड़ा एक्शन, तहरीक ए हुर्रियत गैरकानूनी संगठन घोषित

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी): मोदी सरकार अलगाववादी ताकतों के खिलाफ सख्त एक्शन मोड में है। ताजा घटनाक्रम में तहरीक ए हुर्रियत जम्मू-कश्मीर संस्था को गैर कानूनी संगठन घोषित कर दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भारत सरकार के इस कदम पर ट्वीट किया है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बताया, ‘तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर को UAPA के तहत एक ‘गैरकानूनी संगठन’ घोषित किया गया है।

गृहमंत्री ने लिखा, “यह संगठन जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और इस्लामिक शासन स्थापित करने की निषिद्ध गतिविधियों में शामिल है। यह समूह जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी प्रचार फैला रहा है और आतंकवादी गतिविधियां जारी रख रहा है।

************************

 

दुश्मनों की अब खैर नहीं, नौसेना ने समुद्री सुरक्षा के लिए तैनात किए खतरनाक हथियार

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी) : भारतीय तट पर व्यापारिक जहाजों पर हुए हालिया हमलों के बाद नौसेना ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं और क्षेत्र में रविवार को ‘डिस्ट्रॉयर’ और ‘फ्रिगेट्स’ वाले वर्क फोर्स को तैनात किया है। नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि वर्क फोर्स को समुद्री सुरक्षा अभियान चलाने और किसी भी घटना की स्थिति में व्यापारी जहाजों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैनात किया गया है। दरअसल, नौसेना ने यह निर्णय लाल सागर, अदन की खाड़ी और मध्य अरब सागर में मालवाहक जहाजों पर हुए हमलों के बीच लिया है। जिन जहाजों को निशाना बनाया गया था उनमें एमवी केम प्लूटो भी शामिल था।

एमवी केम प्लूटो पर 23 दिसंबर को ड्रोन हमला हुआ था। यह मालवाहक भारतीय तटरक्षक जहाज विक्रम की सुरक्षा में मुंबई बंदरगाह पहुंचा था। इस मालवाहक में 21 भारतीय सवार थे। इससे पहले 14 दिसंबर को अरब सागर में एक अन्य जहाज एमवी रुएन का अपहरण कर लिया गया था। बकौल नौसेना अधिकारी, भारतीय तट से लगभग 700 समुद्री मील दूर एमवी रुएन पर समुद्री डकैती की घटना और पोरबंदर से लगभग 220 समुद्री मील दक्षिण-पश्चिम में एमवी केम प्लूटो पर हुए हालिया ड्रोन हमले भारतीय विशेष आर्थिक क्षेत्र के करीब समुद्री घटनाओं में बदलाव का संकेत दे रहे हैं। अधिकारी ने कहा,

समुद्री सुरक्षा अभियान चलाने और किसी भी घटना की स्थिति में व्यापारिक जहाजों को सहायता मुहैया कराने के लिए ‘डिस्ट्रॉयर’ और ‘फ्रिगेट’ वाले वर्क फोर्स को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि विशेष आर्थिक क्षेत्र की निगरानी के लिए नैसेना भारतीय तटरक्षक बल के साथ निकट समन्वय में काम कर रही है। बता दें कि चप्पे-चप्पे पर समुद्र की सुरक्षा के मद्देनजर हवाई निगरानी बढ़ाई गई है। इसमें गश्ती विमान और आरपीए अहम भूमिका अदा कर रहे हैं।

*****************************

 

2024 में धमाल मचाएंगे ये नवोदित सितारे…….!

31.12.2023  –   2023 सिर्फ ब्लॉकबस्टर फिल्मों का साल नहीं था, बल्कि कुछ नवोदित कलाकारों ने इंडस्ट्री में डेब्यू भी किया।

बॉलीवुड को जिन युवा कलाकारों से सबसे ज्यादा उम्मीद है आइए जानते हैं सबसे होनहार प्रतिभाओं के बारे में :-

 * अलीज़ेह

युवाओं में अलीज़ेह को सबसे प्रतिभाशाली माना जाता है। ‘फ़रर्रे’ में उनके सशक्त और प्रभावशाली प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया।

 * ख़ुशी कपूर

दिवंगत श्रीदेवी की सबसे छोटी बेटी और जान्हवी कपूर की बहन ख़ुशी ने भी ‘द आर्चीज़’ में बेट्टी कूपर के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।

* वेदांग रैना

इस बहु-प्रतिभाशाली कलाकार वेदांग रैना ने लोगों के दिलों पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ‘द आर्चीज़’ में उनके प्रदर्शन की सराहना की गई है और उनके प्रति सिनेदर्शकों की उत्सुकता बनी हुई है।

* सुहाना खान

2023 में नौसिखिया बैंडबाजे में शामिल होने वाली शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान थीं। ‘द आर्चीज़’ में वेरोनिका के रूप में, सुहाना ने न केवल शानदार प्रदर्शन किया, बल्कि अपना आकर्षण भी बिखेरा और शाहरुख की विरासत को आगे बढ़ाया है।

* अगस्त्य नंदा

अगस्त्य नंदा, जो अमिताभ बच्चन के नाती हैं, वास्तव में 2023 के नामित हार्टथ्रोब हैं। ‘द आर्चीज़’ में आर्ची की भूमिका निभाते हुए, उन्होंने साबित कर दिया कि वह लंबी अवधि के लिए यहां हैं। अगस्त्य को निश्चित रूप से एक ताकत के रूप में देखा जा रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 6 लोगों की जलकर मौत

मुंबई 31 Dec, (एजेंसी) : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर इलाके में रविवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां हाथ के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग जाने से कम से कम 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत से फैक्ट्री में लगी आग को बुझाया।

बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग तड़के 2.15 मिनट पर लगी थी। फैक्ट्री के अंदर से 6 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। अग्निशमन अधिकारी मोहन मुंगसे ने बताया, “हमें सुबह 2:15 बजे एक कॉल मिली थी। जब हम घटना स्थल पर पहुंचे, तो पूरी फैक्ट्री में आग लग चुकी थी। स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि छह लोग अंदर फंसे हुए हैं। हमारे अधिकारी अंदर गए और छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं।”

 इससे पहले, स्थानीय लोगों ने दावा किया था कि इमारत के अंदर कम से कम पांच कर्मचारी फंसे हुए थे। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बाद में आग की घटना में छह लोगों की मौत की पुष्टि की है।

मजदूरों ने बताया कि जब आग लगी तो कंपनी बंद थी और वे सो रहे थे। स्थानीय लोगों ने फंसे हुए चार श्रमिकों की पहचान भुल्ला शेख (65), कौसर शेख (26), इकबाल शेख (26) और मगरूफ शेख (25) के रूप में की है। मजदूरों ने बताया कि रात में कंपनी बंद थी और जब आग लगी तो वे सो रहे थे। उन्होंने कहा, “जब आग लगी तो इमारत के अंदर 10-15 लोग थे। कुछ लोग भागने में कामयाब रहे, लेकिन अन्य अभी भी अंदर फंस गए।”

**************************

 

चार माह के बालक के अपहरणकर्ता दंपती गिरफ्तार, बालक सकुशल बरामद

मुरादाबाद, 31 Dec, (एजेंसी): उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अपहृत चार माह के बालक के अपहरण के आरोप में पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर बालक को सकुशल बरामद कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने बताया कि ठाकुरद्वारा पशुपति एक्रेलिक फैक्ट्री में कार्यरत रामपाल निवासी ग्राम कुडौला थाना राजनगर जनपद छतरपुर मध्य प्रदेश द्वारा अपने चार माह के पुत्र के गायब हो जाने के संबध मे थाना ठाकुरद्वारा पर 25 दिसंबर को तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर बच्चे की छानबीन शुरू कर दी गई और पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए संभावित ठिकानों पर दबिश दी गईं।

सीसीटीवी फुटेज़ तथा तथ्यों के आधार पर नामज़द आरोपियों की तलाश में थाना लिलुवा जिला हावडा (पश्चिम बंगाल) पुलिस के सहयोग से आरोपी मुमताज व अफसाना की सुरागरसी कोलकाता में की गई तो अपहरण की आरोपी मुमताज की माता रेखा निवासी आमबगान बेली थाना लिलुआ जिला हावडा पश्चिम बंगाल से मिली जानकारी के मुताबिक उसके पुत्र आकाश दास ने एक वर्ष पहले बिहार मूल निवासी किसी अफसाना से निकाह कर लिया था और उसने अपना नाम अरमान अंसारी रख लिया।

गठित टीम द्वारा 30 दिसंबर को आकाश दास उर्फ मुमताज उर्फ अरमान अंसारी पुत्र प्रकाश दास उर्फ नसीम अंसारी पत्नी अफसाना निवासी पूना रोड, नवीन नगर ,पुरुषोत्तम किराना स्टोर के पास पारडी, थाना पारडी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) से बच्चे की सकुशल बरामदगी के बाद आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर मुरादाबाद लाया गया। तत्पश्चात बच्चे को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया।

****************************

 

कोहरे की चपेट में दिल्ली, कम विजिबिलिटी ने बढ़ाई परेशानी

नई दिल्ली 31 Dec, (): दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाया हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 4 जनवरी, 2024 तक कोई राहत नहीं मिलने की भविष्यवाणी की है।

सुबह 9 बजे तक पालम में विजिबिलिटी 900 मीटर थी, जबकि सफदरजंग में 500 मीटर दर्ज की गई। इससे पहले, सुबह 8 बजे पालम में सबसे कम विजिबिलिटी 700 मीटर दर्ज की गई। विजिबिलिटी की स्थिति में सुधार के संकेत हैं, जिससे पता चलता है कि घना कोहरा धीरे-धीरे कम हो रहा है। आईएमडी कोहरे की तीव्रता को चार प्रकारों में वर्गीकृत करता है: उथला, मध्यम, घना और बहुत घना कोहरा। विजिबिलिटी क्रमशः 999 मीटर से 500 मीटर, 499 मीटर से 200 मीटर, 199 मीटर से 50 मीटर और 50 मीटर से कम होती है।

घने कोहरे के कारण रेलवे परिचालन में सतर्कता बढ़ा दी गई है, जिससे ट्रेनों के प्रस्थान और आगमन के समय पर असर पड़ा है। फ्लाइट शेड्यूल भी प्रभावित हो रहे हैं, कई उड़ानों में देरी हो रही है और कुछ को संभवतः रद्द करना पड़ रहा है। सुबह 8 बजे तक घने कोहरे के कारण करीब 50 उड़ानों में देरी हो चुकी है। इसमें अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू प्रस्थान और आगमन में व्यवधान शामिल हैं। दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी 800 मीटर दर्ज की गई।

यात्रियों के लिए कोहरे के कारण उत्पन्न चुनौती में, दिल्ली क्षेत्र में आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों में निराशा है। 23 ट्रेनें अपने निर्धारित आगमन समय से पीछे हैं, और देरी की सीमा कई मार्गों पर भिन्न-भिन्न है। पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस क्रमश: 7 घंटे और 5 घंटे की देरी से चल रही हैं। चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस में चढ़ने वाले यात्रियों से भी 6 घंटे की देरी के कारण अपडेट शेड्यूल देखने को कहा गया है। देरी से चल रही 23 ट्रेनों में भोपाल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस भी अपने तय समय से 6 घंटे की देरी से चल रही है।

दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है। दिन भर तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इस बीच, शहर भर के कई स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। एक्यूआई स्केल 0 से 500 तक के स्तर को वर्गीकृत करता है, जिसमें आनंद विहार ‘गंभीर’ सीमा का उल्लंघन करता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार क्षेत्र में पीएम2.5 का स्तर 423 पर ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है और पीएम10 का स्तर 368 पर पहुंच गया है।

शून्य और 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) को ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 और 100 ‘संतोषजनक’, 101 और 200 ‘मध्यम’, 201 और 300 ‘खराब’, 301 और 400 ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 ‘गंभीर’ माना जाता है। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे टी3 पर पीएम 2.5 का स्तर 382 और पीएम10 का स्तर 306 रहा, दोनों ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आते हैं। ‘संतोषजनक’ रेटिंग बनाए रखते हुए सीओ स्तर 80 दर्ज किया गया। यात्रियों से आग्रह किया जाता है कि वे सुबह के समय घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण सावधानी बरतें, और उनसे वास्तविक समय कार्यक्रम के बारे में अपडेट रहने और उसके अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाने का आग्रह किया जाता है।

*************************

 

गोवा के सनबर्न फेस्टिवल में मोबाइल चोरी करने के आरोप में सात गिरफ्तार

पणजी 31 Dec, (एजेंसी): गोवा पुलिस ने सनबर्न म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान 25 लाख रुपये मूल्य के महंगे मोबाइल फोन चुराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने बताया कि वागाटोर, बर्देज़ में सनबर्न उत्सव के दौरान सक्रिय अंतरराज्यीय चोर गिरोह के सदस्यों को अंजुना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

चोरों की कार्यप्रणाली ऐसी थी कि वे म्यूजिक प्रेमियों को निशाना बनाते थे। जब वे सनबर्न फेस्टिवल का आनंद ले रहे होते थे तो उनके हाई-एंड मोबाइल फोन चुरा लेते थे। उन्होंने कहा कि अंजुना पुलिस ऐसी घटना के लिए पहले से ही तैयार थी। त्योहार के दौरान ऐसे चोरों पर नजर रखने के लिए सिविल कपड़ों में टीमें तैनात की गई थीं।

पुलिस टीम ने एक सफलता हासिल की और आखिरकार महाराष्ट्र से सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया और आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उपाधीक्षक जिवबा दलवी ने आगे कहा, ”जब्ती के दौरान, हमने विभिन्न ब्रांडों के 29 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद किए हैं जिनकी कीमत 25 लाख रुपये है।”

**************************

 

देशभर में लोकसभा योजन पर मंथन के साथ नए साल की शुरुआत करेगी भाजपा!

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी): भाजपा 2014 और 2019 के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के मिशन पर है। भाजपा इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में देशभर में ‘लोकसभा योजना बैठक’ आयोजित करने जा रही है। इसका उद्देश्य आगामी संसदीय चुनावों से पहले अपनी तैयारियों के संबंध में पार्टी के भीतर विचार-विमर्श करना है। भाजपा हाईकमान ने पार्टी के सभी राज्य प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और राज्यों के पार्टी संगठन महासचिवों को पत्र लिखा है।

पार्टी आलाकमान ने पार्टी संगठन को प्रभावित करने वाले सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों, संगठनात्मक तैयारियों, पार्टी गतिविधियों, प्रचार अभियानों और विभिन्न प्लेटफार्मों तथा मीडिया स्रोतों पर चलने वाले राजनीतिक नैरेटिव पर भी विस्तार से चर्चा करने के निर्देश दिए हैं। भाजपा 2024 के आम चुनाव की विभिन्न तैयारियों को लेकर समय पर भी विशेष ध्यान दे रही है। चूंकि अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। भाजपा ने पार्टी के सभी राज्य प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और महासचिवों को 7 जनवरी से पहले लोकसभा योजना बैठक आयोजित करने को कहा है। इन बैठकों की डिटेल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजने का भी निर्देश दिया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से लोकसभा योजना बैठक के लिए सभी राज्यों को जेपी नड्डा की ओर से भेजे गए दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ”7 जनवरी से पहले राष्ट्रीय पार्टी पदाधिकारी की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में विस्तृत चर्चा के लिए बैठक आयोजित की जाए।

बड़े राज्यों में अपेक्षित पार्टी प्रतिनिधियों की संख्या 40-50 के बीच हो सकती है और छोटे राज्यों में उनकी संख्या 20-30 होनी चाहिए।” इसके अलावा लोकसभा योजना बैठक में हुई सभी चर्चाओं का दस्तावेजीकरण कर अनुमोदन के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को भेजना होगा।

************************

 

कुछ लोगों ने झूठा प्रचार कर मेरी छवि खराब की : ललन सिंह

पटना 31 Dec, (एजेंसी): जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ललन सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने उनके खिलाफ गलत अभियान चलाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की। एक कैबिनेट मंत्री के कार्यालय में जद-यू विधायकों के एक समूह की बैठक में मौजूद होने की खबर को गलत बताते हुए सिंह ने कहा कि वह उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में थे।

जारी पत्र में सिंह ने कहा कि वह खबर चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, क्योंकि उन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले अपने लोकसभा क्षेत्र की देखभाल करनी है। इस बीच, भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया कि सिंह 12 से 13 विधायकों की मदद से जदयू को तोड़ने की कोशिश में शामिल थे। उन्होंने यह भी दावा किया कि सिंह तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

****************************

 

New Year पर मुंबई में कई जगह होंगे धमाके, Mumbai Police को आई धमकी भरी Call, प्रशासन में मचा हड़कंप

मुंबई 31 Dec, (एजेंसी): मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा फोन आया है। फोन करने वाले ने दावा किया है कि मुंबई में कई जगह धमाके होंगे। हालांकि, फोन करने वाले अज्ञात ने तुरंत ही फोन काट दिया। जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस कंट्रोल को शनिवार शाम करीब छह बजे एक धमकी भरा फोन आया था। फोन करने वाले ने दावा किया कि मुंबई में धमाके होंगे और इतना कहने के बाद उसने फोन काट दिया।

फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक संदिग्ध का कुछ पता नहीं चला है। पुलिस कॉल करने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। मुंबई में धमाकों का यह कॉल नए साल के जश्न से ठीक एक दिन पहले आया है। इसे लेकर पुलिस ज्यादा अलर्ट हो गई है।

बता दें कि मुंबई सहित दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोलकाता जैसे बड़े शहरों में नए साल का जश्न काफी जोर-शोर से मनाया जाता है। ऐसे में पुलिस अलर्ट रहती है। दिल्ली में भी पुलिस दो दिन पहले से ही वाहनों की गहन चेकिंग कर रही है। दिल्ली में आने और दिल्ली से बाहर जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है। वहीं, नोएडा में भी भीड़भाड़ को रोकने के लिए पुलिस ने धारा 144 लगाने की तैयारी की है, ताकि नए साल के जश्न में किसी तरह की अव्यवस्था न होने पाए।

*****************************

 

क्रोध और ईर्ष्या के कारण तीसरे विश्व युद्ध की ओर बढ़ रही दुनिया, धर्मगुरु दलाई लामा ने किया बड़ा दावा

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी) : तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा ने कहा है कि अहंकार, क्रोध और ईर्ष्या के कारण दुनिया दो विश्व युद्ध झेल चुकी हैं और तीसरे की तैयारी में हैं। यह चिंतन का विषय है। विध्वंसकारी शक्तियों से स्वार्थी प्रवृत्ति जन्म लेती है। इसके प्रभाव में हम युद्धों और संघर्षों में उलझ कर एक दूसरे को मारते और नुकसान पहुंचाते हैं। उक्त बातें कालचक्र मैदान में प्रवचन के दौरान दूसरे दिन दलाई लामा ने यह बात कही और मानव जाति को इसके खतरों से अवगत कराया।

इन दिनों ज्ञान की भूमि बोधगया में आस्था का सैलाब बह रहा है। तिब्बती आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा बौद्ध अनुयायियों के आध्यात्मिक मार्ग दर्शन कर रहे हैं। विशेष शैक्षणिक सत्र के दूसरे दिन दलाई लामा ने अनुयायियों को बोधिसत्व और स्वार्थी चित से होने वाले नुकसान को समझाया। उन्होंने कहा अगर आपके अंदर शांति होगी तभी आप अपने आसपास शांति पैदा कर सकेंगे। मानवता की एकता पर दिया बल दलाई लामा ने मानवता की एकता पर बल दिया। दलाई लामा ने कहा कि अरबों मनुष्यों की एकता की अवधारणा की आवश्यकता है कि सभी एक जैसे हैं। उन्होंने अहंकारी व्यवहार का खंडन किया, जो हिंसा और घृणा को प्रोत्साहन देता है।

विशेष शैक्षणिक सत्र के दूसरे दिन दलाई लामा ने समस्त मानव जीवों के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने यह समझाने का प्रयास किया कि जीवन क्या है और इसकी खूबसूरती क्या है, इसका हर व्यक्ति के लिए अलग-अलग अर्थ हैं। जीवन का मकसद समझना और इसे सही ढंग से जीना, सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके लिए बोध चित और शून्यता का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि करुणा का करुणा के बिना मनुष्य का अस्तित्व संभव नहीं है। प्रसन्नता कहीं बाहर से नहीं आती। यह आपके अपने कर्मों से ही पैदा होती है।

उन्होंने कहा कि पुण्य कर्म करने में जल्दी करें और पाप कर्म करने से चित्त को हटाएं। क्लेश का नष्ट करने से ही चित्त निर्मल और स्वाभाविक होता है। जिस व्यक्ति का मन शांत होता है उसकी वाणी और कर्म भी अच्छे होते हैं। उन्होंने कहा कि बौद्ध ग्रंथों को पढ़ें, मनन करें और उन्हें जीवन में उतारकर जीवन को कल्याणकारी बनाएं।

दलाई लामा ने कहा किसी मसले को युद्ध से सुलझाना पुराना तरीका हो चुका है, अब अहिंसा ही एकमात्र रास्ता है। हमें मानवता में एकता की भावना विकसित करनी चाहिए। इन प्रयासों से हम ज्यादा शांतिपूर्ण विश्व का निर्माण कर सकेंगे उन्होंने कहा कि समस्याओं और असहमति को बातचीत के माध्यम से सबसे अच्छा हल किया जाता है। किसी भी देश में शांति आपसी समझ और दूसरों के प्रति भलाई की भावना से आती है। कहा कि सभी धर्म सभी करुणा और अहिंसा सिखाते हैं। उन्होंने सभी वर्गों के लोगों के बीच सहिष्णुता को बढ़ावा देने के लिए धर्मनिरपेक्ष विचारों को अपनाने का आह्वान किया है।

हर कोई शांति की बात करता है मगर यह शांति आसमान से नहीं टपकेगी, मन के भीतर से ही शांति पैदा होगी। अगर हम में दूसरों के कल्याण की भावना पैदा हो जाए तो आपका मन अपने आप शांत और खुश हो जाएगा। इसी पर शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य भी निर्भर करता है। इन महत्वपूर्ण सिद्धांतों के माध्यम से हम अपनी स्वार्थी प्रवृत्ति से मुक्ति पा सकते हैं। धर्मगुरु दलाई लामा ने प्रवचन के दौरान दुनिया में हो रहे युद्ध और खून खराबे पर घोर दुख जताया।

***************************

 

सावधानः दुनिया भर में डराने लगा कोरोना का सब-वैरिएंट, 2024 में लौट सकती है पाबंदियां

नई दिल्ली 31 Dec, (एजेंसी): कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट जेएन1 के मामले भारत समेत विश्व स्तर पर बढ़ रहे हैं। इसलिए कई लोगों के बीच 2024 की शुरुआत में संभावित कोविड लहर का डर है जो एक बार फिर जिंदगी को पटरी से उतार सकता है। भारत में कोविड-19 के 743 नए मामले दर्ज किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इसी के साथ देश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3,997 हो गई। भारत में अब तक जेएन1 के कुल 162 मामले सामने आए हैं। जिसमें केरल में सबसे अधिक 83 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसी के साथ जनवरी 2020 से अब तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 4,50,12,484 हो गई है। जबकि बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत के बाद कुल मरने वालों संख्या 5,33,358 हो गई है।

विश्व स्तर पर अमेरिका, कुछ यूरोपीय देश, सिंगापुर और चीन से जेएन1 के मामले सामने आए हैं। डब्ल्यूएचओ में कोविड​​-19 तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने  कहा, ”सीमित संख्या में रिपोर्ट करने वाले देशों से, पिछले महीने में कोविड-19 अस्पताल में भर्ती होने और आईसीयू में मरीजों के प्रवेश में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने कहा कि सीएआरएस-सीओवी-2, इन्फ्लूएंजा और अन्य श्वसन रोगी लगातार बढ़ रहे हैं। खुद को संक्रमण से बचाने के उपाय करने चाहिए। मारिया वैन केरखोव ने कहा कि जेएन1 की पहचान में बढ़ोतरी जारी है। लेकिन जो बात मायने रखती है वह यह है कि कोविड-19 के मामले सभी देशों में बढ़ रहे हैं। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट से पोस्ट किया, ”आप खुद को संक्रमण और गंभीर बीमारी से बचा सकते हैं। जोखिम के आधार पर हर 6-12 महीनों में मास्क, वेंटिलेट, टेस्ट, इलाज, वैक्सीन की डोज को बढ़ावा दें।”

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की पूर्व महानिदेशक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन के अनुसार, जेएन1 कोविड-19 वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक संक्रामक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने जेएन1 को इसके तेजी से बढ़ते प्रसार को देखते हुए एक अलग रूप में बांटा है। लेकिन कहा है कि यह कम वैश्विक सार्वजनिक स्वास्थ्य जोखिम पैदा करता है। मुंबई में संक्रामक रोग यूनिसन मेडिकेयर एंड रिसर्च सेंटर के सलाहकार डॉ. ईश्वर गिलाडा के अनुसार, जब तक जेएन1 ‘चिंता का विषय’ नहीं बन जाता। तब तक इससे आम आदमी को परेशान नहीं होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि भारत ने कई शक्तिशाली देशों की तुलना में कोविड-19 महामारी का बेहतर प्रबंधन किया है। भारत में कोविड-19 के खिलाफ सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन किया गया है। जिसमें 75 प्रतिशत आबादी को पूरी तरह से वैक्सीन की डोज दी है और 35 प्रतिशत आबादी को बूस्टर (तीसरी डोज) मिली है।

ओमिक्रॉन वैरिएंट द्वारा मुख्य रूप से बीए.2 सब-वैरिएंट के साथ संचालित तीसरी लहर ने अधिकांश आबादी को कम से कम रुग्णता और मृत्यु दर से संक्रमित किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में बीए.2, बीए.4 और बीए.5 के साथ-साथ बीए.2.86 (पिरोला) जैसे बीए.2 के वंश के संक्रमण से भारत के लिए एक रक्षक था। अब हम पहले से कहीं अधिक बेहतर तैयार हैं। इतना ही नहीं, भारत अफ्रीका और अन्य जगहों पर 50 से अधिक देशों को तैयारियों, दवाओं और टीकों से सहायता प्रदान करता है।

हालांकि, जेएन1 अगस्त 2023 में लक्ज़मबर्ग में पहचाना गया। यह वर्तमान में 40 से अधिक देशों में मौजूद है और इससे अधिक संख्या में लोग संक्रमित नहीं हुए हैं और न ही मरीजों की मौत हुई है। डा. गिलाडा ने कहा कि जेएन1 की मौजूदगी से ऑक्सीजन, बेड, आईसीयू बेड या वेंटिलेटर की मांग नहीं बढ़ी है। विशेषज्ञ वरिष्ठ नागरिकों और गंभीर मरीजों वाले लोगों के साथ-साथ भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने वाले लोगों से मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं।

प्राइमस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. विकास चोपड़ा ने बताया, ”कुछ मरीजों को गंभीर परिणामों और कोविड से मृत्यु दर में वृद्धि का खतरा बढ़ जाता है।” उच्च मृत्यु जोखिम से जुड़े सामान्य मरीजों में हृदय संबंधी रोग जैसे- हाई ब्लडप्रेशर, कोरोनरी धमनी रोग, पुरानी श्वसन स्थितियां जैसे क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी), मधुमेह, मोटापा और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली शामिल हैं।

*******************************

 

भोजपुरी फिल्म ‘जय संतोषी माँ’ की शूटिंग कंप्लीट

31.12.2023  –  रेणु विजय फिल्म एंटरटेनमेंट और प्राइड ऑफ एशिया फिल्म्स के बैनर तले निशांत उज्जवल और धर्मेंद्र के मेहरा द्वारा निर्मित भोजपुरी फिल्म ‘जय संतोषी माँ’ की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है। निर्देशक रवि सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के मुख्य कलाकार रानी चटर्जी, जय यादव, मनोज टाइगर, नीतिका जायसवाल, सुषमा मिश्रा, रंभा सहनी, मोहन कुमार, परितोष कुमार, रजनीश पाठक, सुजान सिंह, राकेश दुबे, प्रिया शर्मा, पूनम, विजया लक्ष्मी सिंह और प्रियांशु सिंह हैं।

मेहमान भूमिका में भाजपा विधायक व गीतकार विनय बिहारी भी नजर आएंगे। संगीतकार रजनीश मिश्रा व भरत चौहान के संगीत से सजी इस भोजपुरी फिल्म के सह निर्माता डॉ संदीप उज्जवल, सुशांत उज्जवल, गीतकार प्यारे लाल यादव, नृत्य निर्देशक पप्पू खन्ना और प्रचारक रंजन सिन्हा हैं। फिल्म निर्माता निशांत उज्ज्वल ने बताया कि फिल्म ‘जय संतोषी माँ’ एक पारिवारिक और धार्मिक कहानी से प्रेरित फिल्म है, जिसका निर्माण हम लोग वर्तमान समय के हिसाब से किया हैं।

हमारी कोशिश है कि हम अपनी फिल्मों के माध्यम से सिनेदर्शकों को मनोरंजन के साथ साथ अपनी परंपरागत सभ्यता व संस्कृति से भी रूबरू करा सकें। यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है जिसमें जन कल्याणी माँ संतोषी की  महिमा को भी चित्रित किया गया है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**********************

 

रनवे के बजाये पायलट ने गलती से जमी नदी पर ही उतार दिया प्लेन, बड़ा हादसा टला

मास्को ,30 दिसंबर (एजेंसी)। रूस के सुदूर पूर्व इलाके में एक बड़ा हादसा टल गया है। दरअसल, परिवहन अभियोजकों ने कहा कि 30 यात्रियों को ले जा रहा सोवियत काल का एंटोनोव-24 विमान पायलट की गलती के कारण रूस के सुदूर पूर्व में एक हवाई अड्डे के पास जमी हुई नदी पर उतर गया।

अभियोजकों ने कहा कि पोलर एयरलाइंस एएन-24 याकुटिया क्षेत्र में जिर्यंका के पास कोलिमा नदी पर उतरा। हालांकि, फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है। पूर्वी साइबेरियाई परिवहन अभियोजक के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चालक द्वारा विमान चलाने के दौरान हुई त्रुटि के कारण यह घटना हुआ है।

************************

 

हरियाणा में 50 से ज्यादा सरपंच और पूर्व सरपंचों ने ज्वाइन की कांग्रेस

चंडीगढ़ ,30 दिसंबर (एजेंसी)। हरियाणा कांग्रेस में 50 से ज्यादा सरपंच, पूर्व सरपंचों और अलग-अलग पार्टी, संगठन और संस्थाओं से जुड़े नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस ज्वाइन की।

हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया और जनता के बीच कांग्रेस की नीतियों को पहुंचाने का आह्वान किया। जनता का रुझान और समर्थन कांग्रेस की तरफ है और प्रदेश के लोग कांग्रेस को ही अब विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। आने वाले समय में पार्टी की सरकार बनना तय है। ऐसे में सभी कांग्रेसजनों को अभी से जनसेवा के लिए समर्पित रहना चाहिए।

उन्होंने कहाकि बीजेपी-जेजेपी सरकार में आज प्रदेश का हर वर्ग त्रस्त है। चाहे खिलाड़ी, कर्मचारी, किसान, मजदूर, डॉक्टर, बेरोजगार युवा, दलित, गरीब, पिछड़ा, सरपंचों सहित सभी वर्ग इस सरकार से परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में नशा, बेरोजगारी, महंगाई और अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के लोग पलायन करने को मजबूर हैं।

इस मौके पर पूर्व मंत्री राव नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। आज पवन गोगलिया, संदीप भारती, यतेंद्र सरपंच फैजलीपुर, हरिराम सरपंच, श्याम सुंदर, रिंकू, सविता, ममता, बलराज कुतवापुर, पूनम यादव, सुनीता, रमेश, सुनील कुमार, नरेश कुमार, ममता, इंदु यादव, जोगेंद्र यादव, बालू, पं वेदप्रकाश शर्मा, प्रेम कुमार, बिजेंद्र खोखर ने कांग्रेस ज्वाइन की।

इनके साथ ही कैलाश कादीपुरी, अशोक, भागसिंह डोहर कलां, रामकुमार, बलवीर, अजित), नवीन यादव, उमेश यादव, भूपसिंह, अभय सिंह, कुरडाराम खोडमा, जयपाल खानपुर, नरेश पूर्व, रतीराम जैलाफ, मांगेराम, हंसराज, सत्यप्रकाश नंबरदार, मंजित, कैलाश, सुरेंद्र, जोगेंद्र, महेश, मुकेश, अनीता यादव, धर्मेद्र खोडमा, संदीप यादव, कमल सैनी निवाजनगर, विक्रम सैनी, रामनिवास खोडमा, इंद्रपाल, जगदेव, शेरसिंह नंबरदार, रामनिवास जेलदार, रोहतास ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

*************************

 

2023 में भारत की चुनी गई 100 सबसे खुशनुमा तस्वीरें की गईं जारी

*इंडिया हैप्पीनेस फोटो कॉन्टेस्ट 2023 के तहत चुनी गई हैं ये तस्वीरें*

 *यह दूसरी वार्षिक इंडिया हैप्पीनेस बुक है, 2024 फोटो कॉन्टेस्ट की भी की घोषणा* 

नई दिल्ली, 30 दिसंबर (एजेंसी)। हैप्पीनेस स्ट्रैटेजी फाउंडेशन ने इंडिया हैप्पीनेस 2023 में भारत की 2023 की शीर्ष 100 सबसे खुशनुमा तस्वीरें जारी कीं। इंडिया हैप्पीनेस 2023 में दूसरे वार्षिक इंडिया हैप्पीनेस फोटो कॉन्टेस्ट 2023 के लिए इन 100 विजेता तस्वीरों को चुना गया है। पिछले चार दशकों में खुशी पर बहुत सारे वैज्ञानिक शोध हुए हैं। फिर भी दुर्भाग्य से यह आम आदमी से दूर जटिल अकादमिक पत्रों और मोटी किताबों में ही सिमट कर रह गई है।

वार्षिक इंडिया हैप्पीनेस पुस्तक परियोजना का उद्देश्य भारत में खुशी के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करना और खुशी अनुसंधान का लोकतंत्रीकरण करना है। पुस्तक को पहले से ही सकारात्मक प्रशंसा मिल रही है और इसे खुशी विशेषज्ञों और उद्योग के दिग्गजों से प्रशंसा मिली है।सीबीई इंस्टीट्यूट ऑफ वेलफेयर के अध्यक्ष और नेशनल फोरम फॉर हेल्थ एंड वेलबीइंग एट वर्क, यूके के अध्यक्ष प्रोफेसर सर कैरी कूपर ने  पुस्तक को जारी करते हुए कहा, “इंडिया हैप्पीनेस 2023 पुस्तक का एक और अद्भुत खंड, उन लोगों को अवश्य पढ़ना चाहिए जो मानव कल्याण की परवाह करते हैं। पीएचडी (हार्वर्ड), अग्रणी और भारतीय प्रबंधन शिक्षा के जनक पद्म भूषण डॉ एम बी अथरेया ने कहा, “इंडिया हैप्पीनेस 2023 के लिए यह प्रस्तावना लिखते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है।

इस प्रस्तावना सहित पुस्तक को संक्षिप्त रखा गया है ताकि पाठक इसे जल्दी से ब्राउज कर सकें और जल्द से जल्द खुश हो सकें। दूसरे इंडिया हैप्पीनेस फोटो कॉन्टेस्ट 2023 में पूरे भारत से भागीदारी हुई और इसमें जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों के क्षण दिखाए गए। पुस्तक में विजेता 100 तस्वीरों को इस आशा के साथ साझा किया गया है कि उनमें से कुछ तस्वीरें लोगों के जीवन में कुछ मुस्कुराहट और खुशियां ला सकेंगी। जीतने वाली तस्वीरों में हम प्रकृति की सबसे ज्यादा तस्वीरें देखते हैं, उसके बाद मुस्कुराते चेहरे, बचपन, पशु-पक्षी, परिवार, ऐतिहासिक स्थान, धार्मिक और त्योहारों की तस्वीरें आती हैं।

यह प्रवृत्ति प्रस्तुतीकरण के लिए प्राप्त समग्र तस्वीरों के समान है। 100 तस्वीरों का चयन एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया। इस जूरी में फोटोग्राफर और सकारात्मक मनोविज्ञान विशेषज्ञ सुश्री मैंडी सेलिगमैन,  Seeing Happy.org के  संस्थापक और आरपीजी ग्रुप चेयरमैन श्री हर्ष गोनेका, ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस सेंटर भूटान के संस्थापक और संस्थापक निदेशक डॉ. समदु छेत्री  और भारत के हैप्पीनेस प्रोफेसर के रूप में लोकप्रिय डॉ. राजेश के पिलानिया शामिल रहे। इसमें 100 विजेता तस्वीरों के अलावा भारतीय प्रबंधन शिक्षा के अग्रणी और जनक पद्म भूषण डॉ एम बी अथरेया, आरपीजी ग्रुप चेयरमैन श्री हर्ष गोनेका, सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज श्री जी.वी. प्रसाद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेलॉइट दक्षिण एशिया श्री रोमल शेट्टी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एसएपी भारतीय उपमहाद्वीप श्री कुलमीत बावा, रेडियो सिटी के सीईओ श्री आशित कुकियन, प्रबंध निदेशक भारत जीएफके  श्री निखिल माथुर,  ओटिस इंडिया अध्यक्ष श्री सेबी जोसेप, फिल्म इंफॉर्मेशन मुख्य संपादक (फिल्म व्यापार पत्रिका) व टीवी शो होस्ट श्री कोमल नाहटा और ह्यूजेस सिस्टिक के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक श्री विनोद सूद की  अंतर्दृष्टि भी शामिल है।

आरपीजी ग्रुप चेयरमैन श्री हर्ष गोनेका ने कहा, “हम स्वाभाविक रूप से खुश पैदा होते हैं, और हम उस शुद्ध प्राकृतिक अवस्था के सबसे करीब हो सकते हैं, जहां हमें खुशी मिलती है।सह-अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज श्री जी. वी. प्रसाद ने कहा, “अगर युवा खुद को दूसरों से तुलना करना बंद कर दें, लेकिन इस बात पर ध्यान केंद्रित करें कि उनके लिए क्या सार्थक है, अपने अर्थ और संतुष्टि का स्रोत खोजें, जो उन्हें अद्वितीय बनाता है और उसके अनुसार अपना जीवन जिएं, तो उन्हें अधिक खुशी मिलेगी।मुख्य कार्यकारी अधिकारी, डेलॉइट दक्षिण एशिया श्री रोमल शेट्टी ने कहा, “मेरे लिए खुशी अपने लिए और अपने आस-पास के लोगों के लिए कुछ करने से है,  मैं जरूरतमंद लोगों के लिए एक कार्यक्रम का समर्थन करता हूं। यह बदले में कुछ भी उम्मीद किए बिना ‘अच्छा करना’ है।”

**********************

 

नहीं थम रहा अवार्ड वापसी का सिलसिला : अब महिला पहलवान विनेश फोगाट ने लौटाया अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार

नई दिल्ली ,30 दिसंबर (एजेंसी)। भारतीय कुश्ती महासंघ में जारी विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। देश के दिग्गज खिलाडिय़ों की ओर से प्रतिष्ठित सम्मान को लौटाने का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों साक्षी मलिक के कुश्ती से संन्यास और बजरंग पुनिया के पद्म श्री सम्मान लौटाने के ऐलान के बाद अब विश्व चैंपियनशिप की पदक विजेता विनेश फोगाट ने आज शनिवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार लौटा दिया है।

पहलवान विनेश फोगाट सम्मान को वापस लौटाने के लिए कर्तव्य पथ पहुंचीं, लेकिन वह विजय चौक से आगे नहीं जा सकीं। ऐसे में विनेश अपना मेडल छोड़कर कर्तव्य पथ पर ही रखकर चली गईं। कुश्ती संघ और पहलवानों के बीच जारी विवाद के बीच विनेश ने यह सम्मान लौटाने का फैसला लिया है।

इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतने वाली विनेश फोगाट ने 5 दिन पहले मंगलवार को अपना खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को वापस लौटाने का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि पहलवान जब न्याय पाने के लिए बुरी तरह से संघर्ष कर रहे हैं ऐसे में इस तरह के सम्मान हमारे लिए निरर्थक बन गए हैं।

विनेश ने पीएम मोदी को लिखे पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी सरकार के उन फैंसी विज्ञापनों की तरह नहीं है जिनमें महिला सशक्तिकरण और उनके उत्थान की बात की जाती है। उन्होंने आगे कहा, मुझे ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया था लेकिन अब इनका मेरी जिंदगी में कोई मतलब नहीं रह गया है।

हर महिला सम्मान के साथ समाज में जीना चाहती है। इसलिए प्रधानमंत्री सर, मैं अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार वापस करना चाहती हूं ताकि सम्मान से जीने की राह में ये हमारे लिए बोझ की तरह न रहें।

पिछले दिनों संजय सिंह भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष चुने गए थे। बृजभूषण सिंह के करीबी कहे जाने वाले संजय के गुट ने चुनाव में 15 में से 13 पद जीत लिए थे। इस जीत के साथ ही विवाद शुरू हो गया। पहलवानों की ओर से यह मांग रखी गई थी कि बृजभूषण का कोई भी करीबी भारतीय कुश्ती महासंघ प्रशासन में नहीं होना चाहिए।

हालांकि चुनाव में संजय सिंह की जीत के तुरंत बाद ही रियो ओलंपिक की कांस्य पदक जीतने वाली साक्षी मलिक ने खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक की ओर से पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण पर कई महिला पहलवानों के यौन उत्पीडऩ किए जाने का आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल मामला कोर्ट में है।

*************************

 

मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को स्थायी पति मिला है , कर्नाटक आरएसएस पदाधिकारी की टिप्पणी पर दो और शिकायतें दर्ज

बेंगलुरु ,30 दिसंबर (एजेंसी)। मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने और तीन तलाक पर प्रतिबंध लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करने के लिए कर्नाटक में आरएसएस के एक उच्च पदाधिकारी कल्लाडका प्रभाकर भट के खिलाफ शनिवार को दो और पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं।

भट के खिलाफ राहिब उल्ला और उस्मान ने दो शिकायतें दर्ज कराई थी। मांड्या शहर में हनुमा संकीर्तन यात्रा कार्यक्रम में उन्होंने कहा, मोदी के आने के बाद ही मुस्लिम महिलाओं को स्थायी पति मिला है।

उनके खिलाफ मांड्या जिले के श्रीरंगपट्टनम पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज की गई है। हालांकि, भट ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया था।कर्नाटक में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी शुक्रवार को बेंगलुरु के शेषाद्रिपुरम पुलिस स्टेशन में पुलिस शिकायत दर्ज कराई थी।

आप ने महिलाओं, समुदाय और धर्म को अपमानित करने के लिए भट की आलोचना की। महिला संगठनों ने भी विरोध-प्रदर्शन किया है और भट के खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं करने के लिए कांग्रेस सरकार की आलोचना की है।

*************************

आज का राशिफल

मेष राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपको व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। जीवनसाथी के साथ आप डिनर पर जा सकते हैं। छात्र आज शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजन से बातचीत करेंगे। आपके लिए तरक्की के नए-नए रास्ते खुलेंगे। अगर अपने कहीं पैसा उधार दिया था तो आज वो वापस मिलेगा। लवमेट आज एक दूसरे से अपने मन की बात शेयर करेंगे। आज किसी दोस्त के बर्थडे पार्टी में जायेंगे।

शुभ रंग- मैजेंटा

शुभ अंक- 7

वृष राशि-

आज का दिन आपके लिए नयी उमंग से भरा रहने वाला है। आज परिवार में चल रही अनबन से आपको छुटकारा मिल जायेगा। आप किसी व्यक्ति की मदद करेंगे और उनको कुछ आवश्यकता की चीजें भी गिफ्ट करेंगे। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, कॉलेज से मिले प्रोजेक्ट को पूरा करने में दोस्त की मदद मिलेगी। परिवार के किसी सदस्य को सफलता मिलने से घर में ख़ुशी का माहौल बनेगा।

शुभ रंग- सिल्वर

शुभ अंक- 1

मिथुन राशि-

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहने वाला है। आज आपको किसी नए काम में हाथ आजमाने का मौका मिलेगा। परिवार के लोग आज आपसे कुछ खास चीजों की डिमांड कर सकते हैं। आज आप किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे, जो आपके रुके हुए कार्यों को पूरा कराने में मददगार साबित होगा। आज किसी कार्य में आपके प्रयत्न सफल रहेंगे। ऑफिस के रुके हुए कार्यों को आज समय से पूरा करने में सफल होंगे। जूनियर सहकर्मी आपसे कुछ सीखना चाहेंगे।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 5

कर्क राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस करना होगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य में चल रही समस्या आज समाप्त होगी। आज आप किसी मित्र से मिलने उनके घर जायेंगे। साथ में कहीं घूमने भी जायेंगे। आज आपके कार्यों में माता पिता का सहयोग मिलेगा। व्यापार में कोई बड़ी डील फाइनल होने के योग बने हुये है। ट्रांसपोर्ट का कारोबार कर रहे लोगों को आज अधिक मुनाफा होगा।

शुभ रंग- ब्लैक

शुभ अंक- 9

सिंह राशि-

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आप माता को उनकी पसंद की कोई चीज गिफ्ट करेंगे। आपको किसी संपत्ति की खरीदारी करते समय उसके जरूरी कागजातो पर ध्यान अवश्य देना चाहिए। प्रापर्टी में निवेश करने के लिए आज का दिन शुभ है। आज आप नया वाहन लेने का मन बनायेंगे। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों को आज किसी बड़े डॉक्टर के साथ इंटर्न करने का मौका मिलेगा।

शुभ रंग- पिच

शुभ अंक- 2

कन्या राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने बिजनेस की गति बढ़ाने के लिए कुछ नया प्लान बनायेंगे। माता-पिता से आप मन में चल रही कुछ बातों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेंगे। जीवनसाथी से आप किसी जरूरी मुद्दे को लेकर बातचीत कर सकते है, उनसे आपको कोई अच्छी सलाह मिलेगी। पहले से चल रही कोई श्व.रू.ढ्ढ आज पूरी हो जाएगी।

शुभ रंग- हरा

शुभ अंक- 8

तुला राशि-

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहने वाला है। आपका कोई जरूरी काम समय से पूरा हो जायेगा, आप रिलैक्स महसूस करेंगे। किसी नये प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे। राजनीति में हाथ आजमा रहे लोगों को आज किसी बड़े पद की प्राप्ति हो सकती है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही रूकावट आज दूर होगी। कोई अच्छा रिश्ता फाइनल होगा। शिक्षकों का ट्रान्सफर आज उनके मन-पसंद जगह पर होगा।

शुभ रंग- मैहरुन

शुभ अंक- 2

वृश्चिक राशि-

आज का दिन आपके लिए ख़ास रहने वाला है। आज किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन अच्छा है। किसी कानूनी मामले में भी आज आपको जीत मिलने के योग बन रहे है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा। संतान पक्ष से आज आपको कोई शुभ समाचार मिलेगा। घर के सजावट का सामान खरीदने मार्केट जायेंगे। आज आपकी रूचि नये कार्यों को करने में रहेगी, साथ ही कुछ नया सिखने को भी मिलेगा।

शुभ रंग- पीला

शुभ अंक- 6

धनु राशि-

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। संतान की नौकरी से संबंधित कागजात तैयार करने के लिए भागदौड़ में लगे रहेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको गिले-शिकवे दूर करने का मौका मिलेगा। कार्य क्षेत्र में आज आपको मनपसंद काम मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा है। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक स्थल पर भगवान के दर्शन करने जायेंगे। आज आप घर के जरुरत का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदेंगे।

शुभ रंग- नीला

शुभ अंक- 5

मकर राशि-

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी रहने वाली है। आपका किसी नए वाहन को खरीदने का सपना आज पूरा होगा। आप आज किसी से अपने मन की बातों को शेयर करोगे और वह आपकी बातों को अहमियत देगा। संतान की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। बिजनेस की गति बढऩे से आपको अधिक धन लाभ होगा। साथ ही अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए नया प्लान भी बनायेंगे।

शुभ रंग- सफेद

शुभ अंक- 3

कुंभ राशि-

आज का दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज का दिन तरक्की के नये-नये मार्ग खोलेगा। छात्रों को जल्द ही सफलता हासिल होगी। प्राइवेट जॉब कर रहे लोगों को आज प्रमोशन मिल सकता है। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, कहीं घूमने जायेंगे। आज आपका दाम्पत्य जीवन बेहतरीन रहने वाला है। छात्र आज कंप्यूटर कोर्स ज्वाइन करने का मन बनायेंगे।

शुभ रंग- नारंगी

शुभ अंक- 9

मीन राशि-

आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है। आज आप व्यापार के मामले में किसी पर आंख मूंदकर भरोसा ना करें। यदि आपने पहले किसी को पैसा उधार दिए थे, तो आज वो वापस मिलेगा। आज आपको किसी से बात करते समय मीठी भाषा का प्रयोग करना चाहिए। आज आप अपने बढ़ते खर्च को नियंत्रण करने का प्लान बनायेंगे। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशियाँ आने से आपका मन प्रसन्न रहेगा।

शुभ रंग- बैंगनी

शुभ अंक- 1

**************************

 

Exit mobile version