भाजपा के कार्यकर्ता घर घर जाकर दिल्ली के शराब घोटाले की देगी जानकारी: सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली 28 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शराब घोटाले में  मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जो ईमानदारी का चोला पहन कर खुद को ईमानदार लोगों को कहा करते थे आज भ्रष्टाचार में लिप्त है ।

भाजपा दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले के बारे में जानकारी देने के लिए राजधानी के हर घर का दरवाजा खटखटाएगी। भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के हर बूथ के हर घर तक पहुंचकर नई शराब नीति में हुई अनियमितताओं की जानकारी देगी। इसकी विस्तृत योजना आज दिल्ली प्रदेश भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में तय की जाएगी।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नई राजनीति का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को शराब के नशे में झोंकने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के आसपास तक शराब के ठेके खोल दिए गए। यह दिल्ली की नई पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश थी, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए था।

उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरोप लगने के बाद तुरंत इस्तीफा देने की बात करते थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार के मंत्री जेल से सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नई राजनीति की असलियत सामने आ गई है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने गली-गली में शराब की दुकानें खोल दीं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उन्होंने कहा कि उनके विरोध के बाद कई दुकानों को बंद करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी सरकार अपनी नीति वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुई।

***********************

 

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली 28 फरवरी (एजेंसी)। दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। दिल्ली के उपमुख्यंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया।

बता दें कि सिसोदिया कथित आबकारी घोटाले के मामले में पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर चल रहे, वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं।

मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को गिरफ्तार किया था और सोमवार को कोर्ट में पेश कर पांच दिन की रिमांड प्राप्त करने में कामयाब रही। सीबीआई की इस कार्रवाई के खिलाफ मंगलवार को सिसोदिया सुप्रीम कोर्ट पहुंचे लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली।

कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की सलाह दी। जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने कहा कि मामला दिल्ली में होने का यह मतलब नहीं कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट का रूख करें। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास अपनी जमानत को लेकर कई सारे विकल्प हैं।

उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट जाना चाहिए। इस मामले में हम कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकते। वहीं सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर अब इस मामले को हाईकोर्ट में लेकर जाएगी। पार्टी ने कहा कि हम कोर्ट का सम्मान करते हैं।

****************************

 

तापमान बढऩे वाला है, सभी राज्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर फोकस करें: केंद्र सरकार

नई दिल्ली , 28 (एजेंसी)। केंद्र ने कहा है कि मार्च से सभी राज्यों और जिलों में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीएचएच) के तहत गर्मी से संबंधित बीमारियों की दैनिक निगरानी एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्लेटफॉर्म (आईएचआईपी) पर की जाएगी। यह कदम तापमान में वृद्धि को देखते हुए उठाया गया है, जो पहले से ही देश में कुछ स्थानों पर असामान्य रूप से बढ़ा है।

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उनसे यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूदा पी-फॉर्म स्तर की लॉगिन जानकारी का उपयोग करके भाग लें और निर्धारित प्रारूप के अनुसार मामलों और मौतों की सूची जारी करें।

भूषण ने पत्र में कहा, मैं आपका ध्यान ‘गर्मी से संबंधित बीमारियों पर राष्ट्रीय कार्य योजना’ की ओर आकर्षित करता हूं और आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने राज्य के सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग और स्वास्थ्य सुविधाओं की प्रभावी तैयारी के लिए गर्मी के प्रभाव और इसके कारण उत्पन्न होने वाले मामलों के प्रबंधन के लिए इस मार्गदर्शन दस्तावेज का प्रसार करें।

उन्होंने प्रतिक्रिया देने वाली एजेंसियों के साथ गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य कार्य योजनाओं के कार्यान्वयन और योजना, प्रबंधन और गर्मी की प्रतिक्रिया का आकलन करने में सहायता सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

पत्र में लिखा है, राज्य के स्वास्थ्य विभागों को चिकित्सा अधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मचारियों, जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को गर्मी से होने वाली बीमारी, इसकी शीघ्र पहचान और प्रबंधन के प्रति संवेदनशील बनाने और क्षमता निर्माण के प्रयासों को जारी रखना चाहिए।

इन विषयों पर एनसीडीसी द्वारा विकसित प्रशिक्षण नियमावली उपलब्ध है और इस तरह के प्रशिक्षण के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
मंत्रालय ने आवश्यक दवाएं, अंत:शिरा तरल पदार्थ, आइस पैक, ओआरएस और सभी आवश्यक उपकरण सुनिश्चित करने को भी कहा है। स्वास्थ्य सुविधाओं को शीतलन उपकरणों के निरंतर संचालन के लिए निर्बाध बिजली की व्यवस्था करने की आवश्यकता है।

*****************************

 

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, हाईकोर्ट का रुख करना पड़ेगा

नई दिल्ली , 28 फरवरी(एजेंसी)। शराब नीति केस में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली। कोर्ट ने उन्हें जमानत के लिए हाईकोर्ट जाने की सलाह दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक-  जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- आपको हाईकोर्ट जाना चाहिए था, सीधे सुप्रीम कोर्ट से जमानत क्यों मांग रहे हैं। आप अनुच्छेद 32 के तहत यहां क्यों आए। यह अच्छी और ठीक परंपरा नहीं है।

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ और जस्टिस नरसिम्हा की बेंच के सामने मनीष सिसोदिया का पक्ष रखा।
जस्टिस पीएस नरसिम्हा ने कहा कि मामला दिल्ली में होने का यह मतलब नहीं कि आप सीधे सुप्रीम कोर्ट का रूख करें।

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के पास अपनी जमानत को लेकर कई सारे विकल्प हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने इस फैसले पर कहा- हम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं। जमानत लेने के लिए अब हाईकोर्ट में याचिका डाली जाएगी।

*************************************

 

तेलंगाना चुनाव की तैयारियों को लेकर नड्डा के आवास पर बड़ी बैठक, अमित शाह भी मौजूद

नई दिल्ली 28 फरवरी, (एजेंसी)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली आवास पर तेलंगाना में होने वाले इसी साल विधान सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हो रही है।

नड्डा के आवास पर हो रही इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि नड्डा और शाह, दोनों ही तेलंगाना प्रदेश प्रभारी तरुण चुग, तेलंगना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार और प्रदेश से जुड़े अन्य नेताओं से चुनावी तैयारियों और पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर फीडबैक ले रहे हैं।

बैठक में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, डीके अरुणा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के. लक्ष्मण सहित अन्य कई नेता मौजूद हैं। सूत्रों की मानें तो, बैठक में तेलंगना के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार के कार्यकाल को लेकर भी अहम फैसला होना है।

इसके साथ ही बूथ स्तर तक पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा होनी है।

दरअसल, पार्टी का यह मानना है कि कर्नाटक के बाद तेलंगाना, दक्षिण भारत का दूसरा राज्य हो सकता है जहां कमल खिलने की सारी संभवनाएं मौजूद हैं, इसलिए पार्टी पूरी ताकत के साथ तेलंगाना के चुनावी मैदान में उतरना चाहती है।

आपको याद दिला दें कि, पिछले महीने राजधानी दिल्ली में हुई भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार की जमकर तारीफ की थी।

पार्टी को अब यह तय करना है कि उन्हें चुनावों तक प्रदेश अध्यक्ष बनाकर रखा जाए या किसी अन्य बड़ी भूमिका में उनका सदुपयोग किया जाए।

******************************

 

पंजाब से बाहर होगी बरगाड़ी बेअदबी केस की सुनवाई : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 28 फरवरी, (एजेंसी)। बरगाड़ी बेअदबी केस में डेरा प्रेमियों की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने मान लिया है। अब बेअदबी केस की सुनवाई पंजाब से बाहर होगी। दरअसल महिंदर पाल बिट्टू एवं प्रदीप कटारिया की मौत का हवाला देेते हुए डेरा प्रेमियों द्वारा अपनी जान को खतरा बताते हुए केस की सुनवाई पंजाब से बाहर करने की मांग की गई थी।

बेअदबी केस के आरोपी महिंदर पाल बिट्टू और प्रदीप कटारिया की हत्या के बाद आरोपियों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। इस मामले के अन्य आरोपी शक्ति सिंह व अन्य की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस अनुराधा बोस और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच ने यह आदेश दिया है।

याचिका में तर्क दिया गया कि प्रदीप कटारिया की 10 नवंबर 2022 को कोटकपुरा में गोली मारकर हत्या कर दी गई और बाकियों को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही है। ऐसे में केस को सुनवाई के लिए पंजाब से बाहर किसी अन्य राज्य में भेजा जाए। इसी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी थी।

**********************************

 

रोमांटिक म्यूजिक वीडियो ‘ओ माही’ जारी

28.02.2023  –  टी-सीरीज़ ने हाल ही में इंडियन आइडल फेम मोहम्मद दानिश की मंत्रमुग्ध कर देने वाली आवाज़ में एक नया लव ट्रैक ‘ओ माही’ संगीतप्रेमियों के लिए जारी किया है, जिसमें खूबसूरत अभिनेत्री काशिका कपूर हैं। भूषण कुमार की नवीनतम प्रस्तुति ‘ओ माही’ का संगीत तबिश अली और नैला नवाज़ ने दिया है और इसके बोल डॉ. शबाब आलम और मोहम्मद इस्लाम ने लिखे हैं ।

वीडियो ब्रेन्स द्वारा निर्मित ‘ओ माही’ अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर आ गया है। इस म्यूजिक वीडियो में प्यार में पड़े  एक जोड़े की एक खूबसूरत कहानी को दर्शाया गया है। म्यूजिक वीडियो में दानिश और काशिका के बीच की मनमोहक केमिस्ट्री वास्तव में गाने की सुंदरता को जस्टिफाई करती है।

बकौल सिंगर मोहम्मद दानिश ‘ओ माही’ से संगीतप्रेमियों के टेस्ट में निश्चित रूप से बदलाव आएगा। मैं कर्णप्रिय धुन और दिल को छू जानेवाले गाने  का हिस्सा बनकर खुद को धन्य महसूस कर रहा हूँ।

काशिका कपूर के साथ संगीत वीडियो को फिल्माना निश्चित रूप से एक अद्भुत अनुभव था। काशिका  बहुत ही प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं और हम  दोनों ने शूटिंग के दौरान बहुत  एन्जॉय किया।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************************

 

भाजपा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी का हब बना दिया – दीपेंद्र हुड्डा

चंडीगढ़ 28 Feb, (एजेंसी) । सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा कि भाजपा सरकार ने हरियाणा को बेरोजगारी का हब बना दिया है। सरकार की गलत नीतियों के चलते युवा देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर झेलने को मजबूर है। हरियाणा की नौकरियां हरियाणवी युवाओं को न मिलकर दूसरे राज्यों के लोगों को दी जा रही हैं।

उन्होंने कहा हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार जानबूझकर ऐसी नीतियां बनाती है। भर्तियों में ऐसी खामियां छोड़ती है जिससे भर्ती जाकर कोर्ट में लटक जाए और सरकार को भर्ती करनी ही न पड़े। इसका जीता जागता उदाहरण टीजीटी के 7471 पदों पर निकली भर्ती है। भर्ती में बैठने का मौका दिए बिना BJP-JJP ने 30,000 HTET पास युवाओं के सर्टिफिकेट्स को रद्दी में बदल दिया। सवा 8 साल में इस सरकार ने एक भी JBT भर्ती नही निकाली। करीब 1 लाख HTET पास युवा भर्ती का इंतजार कर रहे है। सरकार HTET की वैधता आजीवन करे और खाली पड़े 38,000 पदों पर भर्ती करे।

उन्होंने कहाकि पहले सरकारी नौकरियों में हरियाणा सरकार की ओर से आर्थिक सामाजिक आधार पर 10 अतिरिक्त अंक दिए जाते थे। लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार ने सोशियो-इकोनॉमिक के 5 अंक अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को भी देने का फैसला किया है। इसी तरह मौजूदा सरकार ने हरियाणा डोमिसाइल की शर्त 15 साल से घटाकर 5 साल कर दी। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र से हरियाणा का जीके हटा दिया ताकि हरियाणा के युवा मेरिट में ऊपर ही न आ सकें।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का युवा इस सरकार से इस कदर निराश हो चुका है कि उसे बस अब चुनाव का ही इंतजार है। दीपेन्द्र हुड्डा ने याद दिलाया कि 2019 चुनाव से पहले हरियाणा में बिजली विभाग के SDO भर्ती में सामान्य वर्ग की 80 पोस्ट में से 78 पर गैर-हरियाणवी अभ्यर्थियों का चयन हुआ था। हमने जब इस मुद्दे को लगातार उठाया तब जाकर सरकार को भर्ती कैंसिल करनी पड़ी।

इसी प्रकार, असिस्टेंट प्रोफेसर पॉलिटिकल साइंस पद हेतु सामान्य वर्ग की 18 पोस्ट में से 11 पोस्ट गैर-हरियाणवी लोगों को दी गई। हाल ही में हुई टेक्निकल लेक्चरर की भर्ती में सामान्य श्रेणी के 157 पदों में 100 से ज्यादा गैर-हरियाणवियों का चयन किया गया है। हैरान करने वाली बात ये है कि ग्रुप A और ग्रुप B की नौकरियों में खास तौर पर गैर-हरियाणवी लोगों का चयन किया जा रहा है।

******************************

 

गिरफ्तारी के खिलाफ सिसोदिया की याचिका पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

नई दिल्ली 28 Feb, (एजेंसी) । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब नीति मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सिसोदिया का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिका लगाई है।

प्रारंभ में, मुख्य न्यायाधीश ने सिंघवी से कहा कि वह हाई कोर्ट जा सकते हैं। लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता ने तत्काल सुनवाई पर जोर दिया।चीफ जस्टिस ने तब कहा कि शीर्ष अदालत मंगलवार को ही मामले की सुनवाई करेगी।सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था।

राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने आप नेता को चार मार्च तक हिरासत में भेजने का अपना आदेश सुनाया।

आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने रविवार को सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था।

केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक पंकज गुप्ता ने दलील दी, “जांच में सामने आया है कि सिसोदिया ने मौखिक रूप से सचिव को नीति में बदलाव लाने के लिए नया कैबिनेट नोट डालने का निर्देश दिया था। वह आबकारी नीति के लिए कैबिनेट द्वारा गठित मंत्रियों के समूह का नेतृत्व कर रहे थे।”

“लाभ मार्जिन को 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया था। वह यह नहीं बता सके कि बदलाव क्यों किए गए।”

एयरपोर्ट जोन के मामले में 30 करोड़ रुपये की ईएमडी की वापसी :

आबकारी विभाग के अधिकारियों का विचार था कि यदि ईएमडी को जब्त नहीं किया जाता है, तो बोली लगाने वाले अवास्तविक वार्षिक रिजर्व लाइसेंस शुल्क उद्धृत कर सकते हैं, जिससे निविदा प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो सकती है और पटरी से उतर सकती है। इन अधिकारियों ने 30 दिनों के भीतर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से एनओसी प्राप्त करने में विफल रहने की स्थिति में ईएमडी की जब्ती/वापसी के संबंध में मंत्रियों के समूह से दिशा-निर्देश मांगे और फाइल को वित्त विभाग को भेज दिया। हालांकि, सिसोदिया ने अन्य बातों के साथ-साथ यह निर्णय लिया कि ईएमडी को एच1 बोलीदाता को वापस किया जाना चाहिए जो एएआई से एनओसी प्राप्त करने में विफल रहता है।

तीसरा बिंदु है, शराब तस्करों को राहत के तौर पर कोविड पाबंदियों के बहाने जनवरी 2022 के लिए 144.36 करोड़ रुपये की लाइसेंस फीस की छूट। आबकारी नीति के तहत लाइसेंसधारियों ने कोविड प्रतिबंध अवधि के लिए लाइसेंस शुल्क माफी के लिए दिल्ली सरकार से संपर्क किया था।

जब उन्हें सरकार से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो लाइसेंसधारियों ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया, जिसने लाइसेंसधारियों को नए सिरे से अभ्यावेदन दाखिल करने का निर्देश दिया और आबकारी विभाग को सात दिनों के भीतर इसका निपटान करने को कहा। प्रभारी मंत्री, सिसोदिया ने 1 फरवरी, 2022 को निर्देश दिया कि 28 दिसंबर 2021 से 27 जनवरी 2022 की अवधि के दौरान बंद दुकानों के लिए प्रत्येक लाइसेंसधारी को यथानुपात लाइसेंस शुल्क राहत प्रदान की जाए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्रिपरिषद की मंजूरी के बिना या उपराज्यपाल की राय लिए बिना 2022 में शुष्क दिनों की संख्या को भी एक कैलेंडर वर्ष में 21 से घटाकर केवल तीन दिन कर दिया गया था।

आबकारी नीति के विस्तार के संबंध में प्रतिवेदन में यह भी रेखांकित किया गया है कि विभाग के अधिकारियों द्वारा लाइसेंस की अवधि बढ़ाने से पहले निविदा लाइसेंस शुल्क में कोई वृद्धि किए बिना ऐसी कोई कवायद नहीं की गई। इसलिए, निविदा लाइसेंस शुल्क में बिना किसी वृद्धि के इस तरह के विस्तार से प्रथम दृष्टया ऐसे लाइसेंसधारी को अनुचित लाभ होगा।

***********************************

 

भरतपुर के डीग में सिलेंडर फटने से 3 लोग झुलसे, रिफलिंग के दौरान हुआ हादसा

डीग 28 Feb, (एजेंसी) । डीग शहर के नीमघटा मौहल्ले में मंगलवार सुबह सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलस गए। उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर किया गया। सिलेंडर के धमाके से आसपास इलाके में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार नीमघटा मोहल्ला निवासी शिवराम जाटव के घर लोग बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहे थे। तभी पास में चूल्हा जल रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लगने से छोटा सिलेंडर फट गया।

घायलों में कृष्णा (16) पुत्र राजेंद्र जाटव, तनु (11) पुत्री राजेंद्र जाटव, शिवराम (37) पुत्र रघुनाथ जाटव है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया है।

******************************

 

मुंबई लोकल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई 28 Feb, (एजेंसी) । मध्य रेलवे की उरण लाइन पर मंगलवार को मुंबई उपनगरीय लोकल ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इसके बाद ट्रेनों का अस्थायी रूप से परिचालन रोक दिया गया।

सीआर अधिकारियों ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार के मुताबिक, बेलापुर से खारकोपर जाने वाली ट्रेन सुबह 8.46 बजे पटरी से उतर गई, लेकिन किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई।

मरम्मत कार्यों के लिए राहत ट्रेनों को साइट पर भेजा गया है। हालांकि, हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं।

मध्य रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, घटना खारकोपर स्टेशन से कुछ ही मीटर पहले हुई और पटरी से उतरी बोगियों ने कथित तौर पर रेलवे पटरियों के एक हिस्से को उखाड़ दिया, जिसे बदलने की आवश्यकता होगी।

**************************

पीएम मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी चेन्नई के अस्पताल में भर्ती

चेन्नई 28 Feb, (एजेंसी) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी को गुर्दे की बीमारी के कारण चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों ने ये जानकारी दी है। चेन्नई में अयनंबक्कम के अस्पताल के सूत्रों ने अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि उनकी हालत स्थिर है।

प्रह्लाद मोदी, जो ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष भी हैं, अपने परिवार के साथ आध्यात्मिक दौरे पर हैं और उन्होंने मदुरै मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम मंदिर और कन्याकुमारी देवी मंदिर का दौरा किया था।

उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है।

*****************************

 

मध्यप्रदेश में आने वाले ई-बजट पर कांग्रेस हमलावर

भोपाल 28 Feb, (एजेंसी) । मध्यप्रदेश में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होते ही तकरार तेज हो गई है, इस बार सदन में ई बजट पेश किए जाने की तैयारी है और इसको लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है।

विधानसभा में इस बार पेपरलेस बजट पेश किया जाना है यानि कि ई बजट होगा, विधायकों को इसके लिए टेबलेट भी दिए जाएंगे, इतना ही नहीं विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाना भी प्रस्तावित है मगर इस को लेकर कांग्रेस की ओर से नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने हमला बोला है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने तो यहां तक कहा है कि वे विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे कि सदन में अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य तबके के विधायक हैं और वे पूरी तरह से डिजिटल की जानकारी नहीं रखते। डिजिटल बजट का फैसला तानाशाही है।

कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष के बयान पर भाजपा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने हमला बोला और कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्ग का अपनाम किया है।

वहीं विधानसभा में एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी और कुणाल चैधरी अपने कंधे पर रखकर हाल लेकर पहुंचे, मगर उन्हें सदन के अंदर हल लेकर जाने से रोक दिया गया।

आखिर पटवारी सदन में हल लेकर क्यों जाना चाहते थे इस पर उनका कहना है कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, मगर किसानों की हालत खराब है उन्हें उपज का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है लिहाजा वे सदन में किसानों की मांग उठाना चाहते हैं इसलिए हल लेकर आए

*******************************

 

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी मार गिराया, कश्मीरी पंडित की हत्या में शामिल होने की आशंका

श्रीनगर 28 Feb, (एजेंसी): जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में रात भर जारी मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना के बाद इस इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान पदगामपोरा में मुठभेड़ शुरू हो गई।

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम जैसे ही संदिग्ध स्थान पर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इससे वहां मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की संबद्धता और पहचान अभी पता नहीं चल पाई है।

पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, मारे गए आतंकवादी का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। मुठभेड़ अभी जारी है और आगे की जानकारी सामने आएगी।

डीजीपी दिलबाग सिंह ने मुठभेड़ की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने आतंकियों की पहचान की कोई जानकारी नहीं दी। सूत्रों के मुताबिक मारा गया आतंकी कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल हो सकता है। वहीं सेना के दो जवानों के घायल होने की खबर है।

******************************

 

TMC का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक, नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदली

नई दिल्ली 28 Feb, (एजेंसी) : तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को मंगलवार को हैक कर लिया गया। हैकर ने टीएमसी के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और नाम को बदल दिया। ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘युग लैब्स’ कर दिया गया। दरअसल, युग लैब्स अमेरिका स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो एनएफटी और डिजिटल संग्रह विकसित करती है। यह क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी माहिर कंपनी है।

बता दें कि इससे पहले भी कई पार्टियों के ट्विटर हैंडलों को हैक किया जा चुका है। बीते साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी के पक्ष में ट्वीट किए गए थे। पार्टी के ट्विटर बायो को भी बदल दिया गया था। अक्टूबर में तेलुगू देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।

******************************

 

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का 12वां दीक्षांत समारोह 1 मार्च को

कोटा 28 Feb, (एजेंसी): राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय का कोटा में 12वाँ दीक्षांत समारोह एक मार्च को श्रीनाथपुरम स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र करेंगे तथा असम के तेजपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. वी.के. जैन अतिथि होंगे।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. एस डी पुरोहित ने बताया कि 12वां दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय के विभिन्न सम्बद्ध महाविद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, विश्वविद्यालय प्रबन्ध मण्डल एवं विद्या परिषद के सदस्य, राजस्थान राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों के कुलपति, राजभवन से आए अधिकारी, विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष, कुलसचिव, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण, संकायसदस्य, शिक्षकगण, शिक्षाविद, विद्यार्थी व उनके अभिभावकण, प्रशासनिक अधिकारीण, गणमान्य नागरिक, मीडिया के प्रतिनिधिगण एवं आमंत्रित विशिष्ठ अतिथिगण भी शिरकत करेंगे।

डा. पुरोहित ने बताया कि 12वें दीक्षांत समारोह के दौरान इस वर्ष कुलाधिपति स्वर्ण पदक एमटेक (स्ट्रक्चरल इंजीनियंरिंग) विद्यार्थी प्रज्ञा महेश्वरी एवं कुलपति स्वर्ण पदक बीटेक (कम्प्यूटर साईन्स एन्ड इंजीनियरिंग) विद्यार्थी त्रिशा विश्वास को प्रदान करेंगे। इस वर्ष स्वर्ण पदक की श्रेणी में बीआर्क 1, बीटेक 14, एमटेक 11, एमबीए 1, एमसीए 1 पाठ्यक्रम सहित 28 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। बीआर्क 194, बीबीए 1, बीएचएमसीटी 9, बीटेक 19320, एमबीए 1265, एमसीए 535, एमटेक 221, एमार्क 1, पीएचडी 21 पाठ्यक्रम सहित 21 हजार 567 विद्यार्थियों को दीक्षा प्रदान की जाएगी।

*********************************

 

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर में एक जवान शहीद, कल रात से जारी है मुठभेड़

श्रीनगर 28 Feb, (एजेंसी): दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक मुठभेड़ में एक सैनिक शहीद हो गया और एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने ये जानकारी दी है। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है और फिलहाल पदगामपुरा इलाके में मुठभेड़ जारी है।

पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम को इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की घेराबंदी करने के बाद आतंकियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पुलवामा में कल रात से ही एनकाउंटर जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के राजपुरा के हाजिन गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बल ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती गोलीबारी में एक जवान घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि घटनास्थाल पर तीन से चार आतंकवादी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि उनके पास भारी संख्या में हथियार हैं, जिसकी वजह से वह अब तक सुरक्षाबलों की पकड़ से बाहर हैं।

********************************

 

साजिद खान को डेट करने की चर्चा पर सौंदर्या शर्मा की सफाई

बिग बॉस 16′ की पूर्व प्रतियोगी सौंदर्या शर्मा इन दिनों निर्देशक साजिद खान के साथ अपने संबंधों को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। हालांकि, उन्होंने उन सभी बातों को अफवाह करार दिया, और कहा कि वह एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे हैं।

सौंदर्या ने कहा, मुझे साजिद के साथ जोडऩे वाली इन झूठी कहानियों से मैं बहुत आहत और निराश हूं। मैंने हमेशा एक दोस्त, गुरु और बड़े भाई के रूप में उनकी प्रशंसा की है। यह परेशान करने वाली बात है कि इन दिन और उम्र में भी महिलाएं लिंक-अप की कहानियों का शिकार होती हैं।

यह समय है कि समाज हमें इस संकीर्ण चश्मे से देखना बंद कर दे कि हम किसे डेट कर रहे हैं और इस पर ध्यान केंद्रित करें कि हम क्या हासिल कर रहे हैं।अभिनेत्री ने रांची डायरीज’ से अभिनय की शुरूआत की और उन्होंने थैंक गॉड’ में कैमियो भी किया। सौंदर्या को रवि किशन, अंशुमन पुष्कर, अनीता राज और सतीश कौशिक अभिनीत वेब सीरीज कंट्री माफिया’ में भी देखा गया था।

उन्होंने मीडिया से भी ऐसी खबरें नहीं फैलाने का अनुरोध किया, जो उन्हें और उनके परिवार को प्रभावित करती हों।

उन्होंने कहा- इन कहानियों को कुछ पत्रकारों द्वारा फैलाया गया था क्योंकि मैं उनके साक्षात्कार अनुरोधों पर हां नहीं बोल सकी। इन कहानियों ने मुझे और मेरे परिवार को प्रभावित किया है, और मैं कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही हूं।

*************************

 

रकुल प्रीत के ग्लैमरस लुक को देखकर नजरें हटा पाना होगा मुश्किल

28.02.2023  (एजेंसी)  –  अभिनेत्री रकुल प्रित सिंह ने हाल ही में ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनका लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो वो हमेशा चर्चाओं का विषय बन जाती हैं। हालांकि इन तस्वीरों में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आए दिन अपनी हॉट और ग्लैमरस तस्वीरों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो वो चंद ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगती हैं। हाल ही में रकुल ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की तस्वीरें शेयर कर एक बार फिर से इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है।

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक कलर का डीप नेक शॉर्ट ड्रेस पहना हुआ है जिसमें वो बेहद ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं। वहीं एक्ट्रेस ने अपने इस फोटोशूट को करवाते हुए कई सिजलिंग अंदाज में पोज दिए हैं। उनकी इन हॉट अदाओं को देख कर एक बार फिर से फैंस के दिलों की धड़कने तेज हो गई हैं।

एक्ट्रेस अपने इस आउटफिट में अपनी टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं, हालांकि उनकी ड्रेस को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि रकुल प्रीत सिंह ने अपनी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म गिल्ली’ से करियर की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने साल 2014 में फिल्म यारियां से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

****************************

 

मोशन सिकनेस की समस्या होने पर इन 5 खाद्य पदार्थों का करें सेवन

28.02.2023  (एजेंसी)  –  मोशन सिकनेस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें इंसान को लंबी यात्रा के दौरान चक्कर, उल्टी और बेचैनी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। यदि आप भी यात्रा के दौरान इन्हीं लक्षणों को महसूस करते हैं तो आपको मोशन सिकनेस है। इससे बचाव के लिए आपको यात्रा से पहले, यात्रा के दौरान और बाद में अपने खान-पान को लेकर सावधान रहना चाहिए।

आइए आज इस समस्या से राहत दिलाने वाले पांच खाद्य पदार्थों के बारे में जानते हैं।

सौंफ

– यात्रा के दौरान जब भी आप मिचली या बेचैनी महसूस करें तो सौंफ का सेवन बेझिझक कर सकते हैं। दरअसल, सौंफ में कार्मिनोटिव गुण होते हैं, जो गैस और सूजन को कम करने में मदद करते हैं। इस वजह से कुछ रेस्टोरेंट में खाने के बाद अक्सर सौंफ भी दिया जाता है। अगली बार जब भी आप लंबी यात्रा करें और आपको मोशन सिकनेस के लक्षण महसूस होने लगें तो सौंफ का सेवन जरूर करें।

इलायची

– इलायची रसोई में आराम से मिल जाती है और यात्रा के दौरान बेचैनी महसूस होने पर इसका सेवन काफी प्रभावी होता है। यह मोशन सिकनेस से राहत दिलाने के अलावा मुंह की बदबू को दूर करने में और तनाव को कम करने में भी मदद करती है। इसके अलावा यह पाचन से जुड़ी समस्याओं और सर्दी-खांसी के उपचार में भी बहुत कारगर है।

मुलेठी

– मुलेठी झाड़ीनुमा पौधे का तना होता है, जिसे काटने के बाद सुखाया जाता है और फिर इसका इस्तेमाल छोटे-छोटे टुकड़ों में या फिर पाउडर के रूप में किया जाता है। लंबी यात्रा करने से पहले इसके पाउडर को चाय में डालकर पीने से मोशन सिकनेस की समस्या से राहत मिलेगी। इसके अलावा मुलेठी में गैस्ट्रो प्रोटेक्टिव गुण पाए जाते हैं, जो गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोगों को दूर करने में भी सहायक हैं।

केला

-केला का सेवन ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में काफी मददगार है। यदि आपको यात्रा के दौरान उल्टी और दस्त की समस्या होती है तो इसकी वजह से कमजोरी महसूस होना लाजमी है क्योंकि इनसे शरीर में पोटैशियम की कमी हो जाती है। इसी वजह से मोशन सिकनेस से राहत पाने के लिए केला का सेवन एक अच्छा विकल्प है। इसके अलावा यह पाचन क्रिया को भी ठीक करने में मददगार होता है।

अदरक

– मोशन सिकनेस से राहत दिलाने में अदरक दवाई की तरह काम कर सकता है। इसका सेवन यात्रा के दौरान होने वाले अजीब से अहसास और प्लाज्मा वैसोप्रेसिन (हार्मोन) में वृद्धि को रोककर मोशन सिकनेस को कम कर सकता है। इस समस्या से राहत पाने के लिए अदरक के छोटे टुकड़े को धीरे-धीरे चबाते रहें। जब भी किसी यात्रा की शुरूआत करें तो इस उपाय को जरूर अपनाएं। इससे आपको काफी फायदा होगा।

**************************

 

परीक्षा के लिए पढ़ाई करते समय ध्यान केंद्रित रखने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

28.02.2023  (एजेंसी)  –  परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन के लिए छात्र बड़ी मेहनत से सालभर इनकी तैयारी करते हैं। हालांकि, तैयारी करते वक्त छात्रों का दिमाग भटकता रहता है और उनका मन पढ़ाई में नहीं लग पाता है, जिसकी वजह से उनका समय बर्बाद होता है और फिर तनाव बढ़ जाता है। जीवनशैली में कुछ बहुत बदलाव करके इससे बचा जा सकता है।

आइए आज हम आपको पढ़ाई के दौरान भटकते दिमाग को फिर से केंद्रित करने के तरीके बताते हैं। एक समय में एक काम पर ध्यान दें किसी भी काम को करने के लिए जरूरी है कि आप उस पर अच्छे से ध्यान लगाएं। दरअसल, एक ही समय पर कई काम करने से ध्यान बंट जाता है। इसकी वजह से एक भी काम ठीक तरीके से नहीं होता है।

इसके विपरीत एक समय में एक काम पर ध्यान केंद्रित करने से आपका दिमाग इधर-उधर नहीं भटकेगा और काम भी बेहतर तरीके से होगा। डे-ड्रीमिंग के लिए छोटे-छोटे ब्रेक लें जब आप डे-ड्रीमिंग के इरादे से दिन में ब्रेक लेते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने मन को भटकने के लिए समय दे रहे हैं।

इसके बाद जब आप दोबारा पढ़ाई करने के लिए बैठते हैं तो ब्रेक के बाद आपको बेहतर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है। इस दौरान अपका दिमाग इधर-उधर नहीं भटकता है और आप अपने विचारों पर ध्यान अच्छे से केंद्रित कर पाते हैं। इसकी वजह से आपका फोकस भी बढ़ सकता है। अपने विचारों पर ध्यान दें पढ़ाई के दौरान कभी-कभी मन अपने आप भटकने लगता है और फिर वापस से ध्यान केंद्रित करने में बहुत समय निकल जाता है। इस वजह से काफी समय बर्बाद हो जाता है और आप कुछ भी अच्छा नहीं कर पाते हैं।

इसके बचाव के लिए जब भी आपका मन भटकने लगे तो उस दौरान मन में आने वाले विचारों पर ध्यान दें। इस तरह से आप समझ जाएंगे कि आपका दिमाग फोकस से बाहर कब जा रहा है।

शारीरिक गतिविधियां करेंदिन में कुछ शारीरिक गतिविधियां करने से दिमाग के तनाव को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है, इसलिए खुद को किसी शारीरिक गतिविधि या व्यायाम में व्यस्त रखें।

इसके लिए आपको जिम जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर की सीढिय़ां चढ़कर, बाहर टहलकर, कमरे की सफाई करके या घर पर ही कुछ योगासन करके तनाव को नियंत्रित कर सकते हैं।

हालांकि, यह सिर्फ कम समय के लिए डे-ड्रीमिंग से बाहर निकालने में मदद करता है। प्रकृति के बीच समय बिताएं प्रकृति के बीच समय बिताने से आपका मूड बेहतर होगा और आप तंदुरूस्त और फ्रेश महसूस करेंगे।

इसके अलावा इससे तनाव के स्तर को नियंत्रित करने में भी मदद मिलेगी, जो वापस से पढ़ाई में अच्छी तरह से ध्यान केंद्रित करने में मदद करता है।

यदि आप हरियाली वाली जगह रोजाना नहीं जा सकते हैं तो आप खिड़की से बाहर का नजारा देखने और धूप में कुछ देर बैठने से भी आपको अच्छा महसूस हो सकता है।

*******************************

 

बिजली ट्रांसफार्मर में हुआ ब्लास्ट, 4 झुलसे

ग्रेटर नोएडा 27 फरवरी, (एजेंसी)। ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी इलाके में एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ है। जिसके चलते 4 लोग बुरी तरीके से झुलस गए हैं। जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। ब्लास्ट होने से आसपास अफरातफरी का मौहल बन गया था। स्थानीय लोगो ने खुद ही आग पर काबू पाया है।

पुलिस बल मौके पर है। ये घटना दादरी थाना क्षेत्र के दौलत राम मार्केट में हुई है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत दौलतराम मार्केट रोड पर बर्फ फैक्ट्री के सामने रखे ट्रांसफार्मर के फटने से राहगीर 1. जाहिद 2. आमिर 3. रंजीत 4. असादुदीन शेख बुरी तरह से झुलस गए हैं।

बताया जा रहा है की ट्रांसफार्मर का तेल काफी दिनों से रिस रहा था। आज शाम 4 बजे के आसपास तेल बहुत जायदा गरम होने के चलते ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हो गया।मौके पर एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार प्रथम व एसीपी -2 ग्रेटर नोएडा मौजूद है। प्रकरण की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

आसपास के लोगों का कहना है कि काफी दिनों से ट्रांसफार्मर के अंदर जो तेल मौजूद था। उसमें रिसाव हो रहा था और गर्मी ज्यादा तेज होने की वजह से लोगों के घरों में पंखे और अन्य सामान चलने लगे जिसकी वजह से इस पर लोड ज्यादा पढऩे लगा और यह उसका तेल बहुत ज्यादा गर्म होकर यह अचानक फट गया।

********************************

 

विधानसभा में वित्त मंत्री ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, कहा, विकास कर रहा बिहार

पटना 27 फरवरी, (एजेंसी)। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र प्रारंभ हो गया। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया।

आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से विकास कर रहा है और देश भर में विकास इंडेक्स के मामले में राज्य के मामले में बिहार तीसरे नंबर पर है।

उन्होंने कहा कि 2021-22 में आर्थिक विकास के मामले में बिहार पूरे देश में तीसरे स्थान पर है। पिछले वित्त वर्ष में बिहार का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की वृद्धि दर 10.98 प्रतिशत रही जो देश के सभी राज्यों में तीसरी सर्वोच्च वृद्धि दर है।

उन्होंने बताया कि 21-22 में प्रति व्यक्ति आय 6400 बढ़ा है। केंद्र की योजनाओं में पैसे नहीं मिल रहे हैं, हमें अपने संसाधन से योजना पूरा करना पड़ता है। कई योजनाओं में केन्द्रांश घटा दिए है और केंद्रांस घटाने के बावजूद भी समय पर पैसे नहीं मिल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार देश का अपेक्षाकृत कम आय वाला राज्य है। त्वरित अनुमान के अनुसार 2021-22 में राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 6,75,448 करोड़ रुपए और 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 4,28,065 करोड़ था। वहीं, 2021-22 में राज्य का निवल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 6,14431 करोड़ और 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 382,274 करोड़ था।

बिहार का प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद वर्तमान मूल्य पर 54,383 रुपए और 2011-12 के स्थिर मूल्य पर 34,465 रुपए था।
प्राथमिक क्षेत्र के अंदर सकल राज्य घरेलू उत्पाद में सर्वाधिक योगदान करने वाले दो उप क्षेत्र ‘पशुधन’ और ‘मत्स्याखेट एवं जलकृषि हैं जिनकी वृद्धि दरें 2017-18 और 2021-22 के बीच क्रमश: 9.5 प्रतिशत और 6.7 प्रतिशत रही हैं।

हालांकि खनन एवं उत्खनन क्षेत्र में भी 90 प्रतिशत की उच्च दर से वृद्धि हुई है। विद्युत, गैस, जलापूर्ति एवं अन्य जनोपयोगी सेवाएं में 2017-18 और 2021-22 के बीच 14.5 प्रतिशत की उच्च दर से वृद्धि हुई।

सकल राज्य घरेलू उत्पाद में प्रमुख क्षेत्रों के हिस्से के लिहाज से देखें, तो 2021-22 में प्राथमिक क्षेत्र का हिस्सा 2020-21 के 21.4 प्रतिशत से थोड़ा घटकर 21.2 प्रतिशत रह गया।

वर्ष 2020-21 में प्रति व्यक्ति सकल राज्य घरेलू उत्पाद के लिहाज से 38 जिलों की रैंकिंग में तीन सबसे समृद्ध जिले पटना, बेगूसराय और मुंगेर हैं। दूसरी ओर, तीन सबसे गरीब जिले शिवहर, अररिया और सीतामढ़ी हैं।

वित्त मंत्री ने कहा कि बिहार में रोड का घनत्व बढ़ा है। प्रति हजार किलो मीटर वर्ग किमी 3167 है। सरकार काफी रफ्तार से सड़कों का निर्माण करा रही है। स्वास्थ के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। शिक्षा में भी बेहतर सुधार हुआ है।

16 वर्ष में स्वास्थ्य में 11 गुना खर्च में वृद्धि हुई है। शिक्षा में 8 गुना खर्च बढ़ाया गया है। वित्त मंत्री चौधरी मंगलवार को विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश करेंगे।

*******************************

 

2024 के अंत तक यूपी की सड़कें अमेरिका के बराबर हो जाएंगी – नितिन गडकरी

*केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग का किया शिलान्यास*

*फेफना से हल्दी तक फोर लेन जल्द- जितिन प्रसाद*

लखनऊ 27 Feb, (एजेंसी)। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को चितबड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में 6500 करोड़ की सात परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इसमें सबसे  प्रमुख रूप से ग्रीनफील्ड-वे तथा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बक्सर से जोड़ने वाला 17 किमी लम्बा लिंक रोड शामिल है।

कार्यक्रम का दीप जलाकर शुभारंभ करने के बाद बटन दबाकर लोकार्पण- शिलान्यास किया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 के अंत तक यूपी की सड़कें अमेरिका के बराबर हो जाएंगी। पूर्वी यूपी विकास की राह में आगे दौड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले बलिया आगमन के दौरान मैने जो भी वादे किए, उसको एक-एक कर पूरा किया।

उन्होंने बताया कि उप्र में सड़क निर्माण के कार्य पर एनएच की तरफ से 2.80 करोड़ के कार्य किए गए हैं। 2014 से 2023 तक 80 हजार करोड की लागत से पांच हजार किमी के कार्य को पूरा किया गया है। उन्होंने अपनी सरकार की अब तक कि उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही आगे निर्माण होने वाली परियोजनाओं की भी जानकारी दी।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि बलिया के किसानों की सब्जी पूरी दुनिया मे भेजने में अपना हरसम्भव सहयोग करूंगा। उंन्होने कहा कि वाराणसी से हावड़ा तक 22 हजार करोड़ का 620 किमी एक्सप्रेस-वे का निर्माण शुरू है। इसके पूरे हो जाने के बाद यह दूरी सिर्फ सात घण्टे की हो जाएगी।

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रति आभार जताते हुए कहा, केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश में तमाम बड़े कार्य हुए। उत्तर प्रदेश में आठ साल पहले 48 एनएच थे, आज की तारीख में 90 से अधिक हैं। इसके अलावा सरकार की अन्य उपलब्धियों को गिनाया।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री से प्रदेश में हर जरूरतमंद स्थल पर रेलवे ओवरब्रिज बनवाने की मांग की। अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन पर विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। कहा कि आस्था के केंद्रों पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो। उन्होंने कहा कि बलिया से जो भी मांग आयी है या आगे भी आएगी, हर एक मांग प्रदेश की योगी सरकार पूरी करेगी।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा कर सड़क विषयक समस्याओं का समाधान होगा। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बलिया में बड़ी परियोजनाओं को देने के लिए केंद्रीय परिवहन मंत्री गडकरी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नई दिल्ली में मिलने के बाद मेरी एक मांग पर इतनी बड़ी प्रेरणा बलिया को आपने दिया, इसके लिए पूरे जनपद वासियों की तरफ से आभार प्रकट करता हूँ।

परिवहन मंत्री ने ग्रीनफील्ड के बाद अब फेफना से हल्दी तक के मार्ग को फोर लेन सड़क बनवाने की मांग करते हुए कहा कि इसके बन जाने से बलिया के विकास की रफ्तार कई गुनी बढ़ जाएगी। इस मांग पर गडकरी जी ने हामी भरी और पूरा करने का भरोसा दिलाया। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि यातायात के सुदृढ होने से कृषि सम्बन्धी विकास भी होगा।

कृषि अर्थव्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने मोटे अनाज के उत्पादन पर विशेष बल दिया। उन्होंने सड़कों के निर्माण की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखने की भी बात कही। स्पष्ट कहा कि जो मानदंड बना है, उसी के अनुसार सड़क बनाई जाए। यह भी कहा कि बलिया तपश्वियों की धरती है।

दर्जनों मंदिर हैं जो ऐतिहासिक हैं। सबका जीर्णोद्धार जरूरी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज बलिया के चितबड़ागांव में आयोजित कार्यक्रम में कुल 6500 करोड़ की लागत की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण-शिलान्यास

केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी ने जिन कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें गाजीपुर-बलिया-माँझीघाट कुल 131 किमी मार्ग के सुदृढ़ीकरण का कार्य, सिकंदरपुर-हनुमानगंज-बलिया कुल 35 किमी का सुदृढ़ीकरण व गाजीपुर जिले में गाजीपुर बलिया मार्ग पर बेसो नदी पर सेतु का निर्माण कार्य शामिल है।

वहीं केंद्रीय परिवहन मंत्री ने गाजीपुर-बलिया- मांझीघाट (यूपी-बिहार सीमा) तक फोर-लेन ग्रीनफील्ड-वे और बक्सर के लिए 17 किमी के लिंक रोड के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया।

इसके अलावा गाजीपुर जिले में मरदह-जखनिया-सादात-सैदपुर मार्ग के टू-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य (लम्बाई 54 किमी, लागत 840 करोड़), यूपी-बिहार सीमा से चंदौली तक टू-लेन पेव्ड शोल्डर निर्माण कार्य (लम्बाई 11 किमी, लागत 130 करोड़) तथा गाजीपुर-बलिया मार्ग पर माल्देपुर से कदम चैराहा तक के मार्ग का निर्माण कार्य (लम्बाई 5 किमी, लागत 50 करोड़) का शिलान्यास हुआ।

*************************

 

Exit mobile version