नई दिल्ली 28 फरवरी (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जो ईमानदारी का चोला पहन कर खुद को ईमानदार लोगों को कहा करते थे आज भ्रष्टाचार में लिप्त है ।
भाजपा दिल्ली सरकार में हुए कथित शराब घोटाले के बारे में जानकारी देने के लिए राजधानी के हर घर का दरवाजा खटखटाएगी। भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के हर बूथ के हर घर तक पहुंचकर नई शराब नीति में हुई अनियमितताओं की जानकारी देगी। इसकी विस्तृत योजना आज दिल्ली प्रदेश भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों की बैठक में तय की जाएगी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि नई राजनीति का दावा करने वाले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को शराब के नशे में झोंकने का पूरा प्रयास किया। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के आसपास तक शराब के ठेके खोल दिए गए। यह दिल्ली की नई पीढ़ी को बर्बाद करने की कोशिश थी, जिसे हर हाल में रोका जाना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरोप लगने के बाद तुरंत इस्तीफा देने की बात करते थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार के मंत्री जेल से सरकार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की नई राजनीति की असलियत सामने आ गई है।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने गली-गली में शराब की दुकानें खोल दीं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
उन्होंने कहा कि उनके विरोध के बाद कई दुकानों को बंद करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भी सरकार अपनी नीति वापस लेने के लिए तैयार नहीं हुई।
***********************