जेपी नड्डा ने माले महादेश्वर मंदिर मैदान से भाजपा के राज्यव्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत की

चामराजनगर (कर्नाटक) , 01 मार्च (एजेंसी)। कर्नाटक में चामराजनगर के प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक माले महादेश्वर मंदिर मैदान से भाजपा के राज्यव्यापी विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने किया और और पहले रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

वे स्वयं कुछ दूर तक विजय संकल्प रथ पर सवार होकर चले भी और कार्यकर्ताओं का भरपूर उत्साहवर्धन किया। विजय संकल्प रथ पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री  बसवराज बोम्मई, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री  बी एस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री  शोभा करंदलाजे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित थे। पूरा क्षेत्र भाजपा के झंडों से पट गया था।

ज्ञात हो कि भाजपा चार विजय संकल्प रथ यात्रा शुरू कर रही है जो कर्नाटक के सभी विधानसभाओं से होकर गुजरेगी। इससे पहले आज कर्नाटक पहुँचने पर नड्डा ने सबसे पहले माले महादेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की और कर्नाटक सहित पूरे राष्ट्र की मंगलकामना की। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के शुभारंभ के पश्चात  नड्डा ने सोलिगा ट्राइबल्स के साथ संवाद किया। नड्डा ने कहा कि आज प्रभु माले महादेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करके कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की विजय संकल्प रथ यात्रा की शुरुआत हुई है।

निश्चित तौर पर उनके और कर्नाटक की महान जनता के आशीर्वाद से हमें विधान सभा चुनाव में विजय मिलेगी और कर्नाटक में कमल पूरी ताकत से खिलेगा। कर्नाटक में भाजपा चार विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ कर रही है। दूसरी विजय संकल्प रथ यात्रा को कल हमारे केंद्रीय रक्षा मंत्री  राजनाथ सिंह  बेलगावी से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।

इसी तरह, दो और विजन संकल्प रथ यात्रा को हमारे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह  हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। ये चारों विजय संकल्प रथ यात्रा 20 दिनों तक चलेगी और इस दौरान लगभग 8,000 किमी की दूरी तय करते हुए प्रदेश के सभी 224 विधान सभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। भारतीय जनता पार्टी विजय संकल्प रथ यात्रा के दौरान लगभग 75 जनसभाएं और 150 रोड-शो करेगी और लोगों को पार्टी के विजय संकल्प अभियान के साथ जोड़ेगी।

जेपी नड्डा ने कहा कि कर्नाटक में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार सोलिगा समुदाय की सभी समस्याओं के स्थायी निदान की दिशा में काम करेगी। मैं आज यह जोर देकर एक बार फिर कहना चाहता हूँ कि आदिवासियों के कल्याण की सबसे अधिक चिंता किसी ने की है और उनके कल्याण के लिए काम किया है तो वे केवल और केवल प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  हैं। आज भारत सरकार में 12 दलित मंत्री, 27 ओबीसी मंत्री और 8 आदिवासी समुदाय से मंत्री हैं।

हमारे कई राजयपाल भी आदिवासी समुदाय से हैं। आज भारत की राष्ट्रपति भी देश की एक आदिवासी बेटी  द्रौपदी मुर्मू  हैं। ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है।  नड्डा ने कहा कि  नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के ट्राइबल बजट में लगभग 190 प्रतिशत की वृद्धि की है। कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 2013 में देश का ट्राइबल बजट लगभग 4,295 करोड़ रुपये का बजट था जोकि आज नरेन्द्र मोदी सरकार में बढ़ कर 12,461 करोड़ रुपये हो गया है।

एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूलों के लिए लगभग 38,800 शिक्षकों की भर्ती का प्रावधान इस बार के आम बजट में किया गया है। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में अलग से ट्राइबल मिनिस्ट्री और नेशनल कमीशन फॉर शेड्यूल कास्ट एंड शेड्यूल ट्राइब का भी गठन किया गया। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का कार्य भी श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है। इतना ही नहीं, हमारी सरकार ने आदिवासी बच्चों की प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप में भी इजाफा किया है।

नेशनल फेलोशिप प्रोग्राम के तहत भी युवा छात्रों को आर्थिक मदद दी जा रही है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत लगभग 9,500 गाँवों को विकसित करने के लिए लगभग 3,584 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।जेपी नड्डा  ने कहा कि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  की पहल पर 15 नवंबर को भगवान् बिरसा मुंडा जी की जयंती को पूरे देश में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

नेशनल ट्राइबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के साथ-साथ देश में लगभग 27 ट्राइबल रिसर्च सेंटर स्थापित किये जा रहे हैं। ट्राइबल में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए भी कई कार्य हमारी सरकार द्वारा किये जा रहे हैं। ट्राइबल सब-प्लान पर भी काम किया जा रहा है। मैं आज यहाँ सोलिगा समुदाय से मिल रहा हूँ।

मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, कर्नाटक में श्री बी इस येदियुरप्पा जी के आशीर्वाद से और बोम्मई जी की मेहनत से भारतीय जनता पार्टी यहाँ की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। नड्डा ने कहा कि  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व में देश पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने देश में राजनीति के सारे पैमाने बदल दिए। पहले देश में वोटबैंक, तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति होती थी लेकिन  नरेन्द्र मोदी  ने देश में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की नीति स्थापित की है।

कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया में 10वें स्थान पर था जो कि  नरेन्द्र मोदी सरकार के साढ़े 8 साल में ही कई देशों को पीछे छोड़ते हुए आज पांचवें स्थान पर प्रतिष्ठित हो गया है।

बहुत जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होंगे। भारत आज फार्मा, मोबाइल मैन्युफेक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, केमिकल्स आदि कई क्षेत्रों में दुनिया में पहले तीन स्थान में काबिज है।

******************************

 

मुकेश अंबानी, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र के घरों को बम से उड़ाने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई 01 मार्च, (एजेंसी)। महाराष्ट्र पुलिस ने अरबपति व्यवसायी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन और फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र समेत मुंबई के अन्य प्रमुख लोगों के घरों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को पालघर शहर से गिरफ्तार किया है।

पेशे से ड्राइवर यह व्यक्ति नागपुर का निवासी है और उसने मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया था कि आतंकवादी हमले को अंजाम देने के लिए 25 हथियारबंद लोग मुंबई के दादर पहुंच चुके हैं। इसके बाद पुलिस की जांच शुरू हुई और कई टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों ने धमकी भरे कॉल मिलने के बाद दक्षिण मुंबई के संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ-साथ सभी बंदरगाहों और लैंडिंग पॉइंट की तलाशी ली, लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

पुलिस को जांच के दौरान कॉल करने वाले की पहचान नागपुर निवासी अश्विन भारत माहिस्कर के रूप हुई, जिसने पालघर जिले के दहानू रेलवे स्टेशन से काल किया था। बाद में उसे दहानू पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

******************************

 

केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का विदेशी फंडिंग का लाइसेंस रद्द

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने आज अहम फैसला लेते हुए देश के बड़े थिंक टैंक सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च के फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट लाइसेंस को रद्द कर दिया है।

यह सेंटर पिछले साल सीपीआर और ऑक्सफैम पर आईटी के सर्वे के बाद से यह लाइसेंस जांच के दायरे में था।

वैसे आपको बता दें कि ऑक्सफैम का लाइसेंस जनवरी 2022 में वापस ले लिया गया था, जिसके बाद इस एनजीओ ने गृह मंत्रालय में इसे लेकर रिव्यू पिटीशन दाखिल की थी।

*******************************

 

राजेश मल्होत्रा ने पीआईबी के नए प्रधान महानिदेशक का कार्यभार संभाला

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। भारतीय सूचना सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राजेश मल्होत्रा ने पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) के प्रधान महानिदेशक (डीजी) का पदभार ग्रहण कर लिया है।

उन्होंने सत्येंद्र प्रकाश का स्थान लिया जोकि कल सेवानिवृत्त हो गए थे। वर्ष 1989 बैच के अधिकारी मल्होत्रा वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के प्रचार कार्य को संभाल रहे हैं।

नई दिल्ली स्थित पीआईबी के प्रधान महानिदेशक को केन्द्र सरकार का मुख्य आधिकारिक प्रवक्ता माना जाता है।

*************************

 

कानपुर आतंकी साजिश मामले में 7 आईएस सदस्यों को सजा-ए-मौत, 1 को आजीवन कारावास

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। लखनऊ की एक विशेष राष्ट्रीय जांच अदालत (एनआईए) की अदालत ने 2017 के कानपुर आतंकी साजिश मामले में आईएस के सात सदस्यों को मौत की सजा और एक को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

आईएस के सदस्यों पर आईपीसी, यूए (पी), शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अदालत ने मोहम्मद फैसल, गॉस मोहम्मद खान, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हुसैन और आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी को मौत की सजा सुनाई, वहीं मोहम्मद आतिफ को उम्रकैद की सजा सुनाई। आठ आरोपियों के खिलाफ शुरू में लखनऊ के पुलिस स्टेशन एटीएस में मामला दर्ज किया गया था और बाद में जांच को एनआईए ने अपने हाथ में ले लिया था।

इससे पहले एनआईए की जांच में खुलासा हुआ था कि आरोपियों ने कुछ आईईडी तैयार कर उनका परीक्षण किया था और उन्हें उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर लगाने की कोशिश की थी। उनकी हाजी कॉलोनी (लखनऊ) से एक नोटबुक जब्त की गई थी जिसमें संभावित लक्ष्यों और बम बनाने के विवरण के बारे में नोट्स थे।

जांच में आरोपियों के आईईडी बनाने और यहां तक कि हथियारों, गोला-बारूद और आईएस के झंडे के साथ कई तस्वीरों का पता चला था। एनआईए ने कहा, समूह ने कथित तौर पर विभिन्न स्थानों से अवैध हथियार, विस्फोटक एकत्र किए थे। एक आरोपी आतिफ मुजफ्फर ने यह भी खुलासा किया था कि उसने विभिन्न इंटरनेट स्रोतों से सामग्री एकत्र करने के बाद आईईडी बनाने की तकनीकों पर जानकारी संकलित की थी।

जांच में पता चला था कि आतिफ और तीन अन्य, जिनकी पहचान मोहम्मद दानिश, सैयद मीर हसन और मोहम्मद सैफुल्ला के रूप में हुई है, भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में लगाए गए आईईडी को बनाने के लिए जिम्मेदार थे। ट्रेन विस्फोट 7 मार्च, 2017 को हुआ था, जिसमें दस लोगों को गंभीर चोटें आई थीं। इस मामले की जांच भी एनआईए ने की थी और फिलहाल इसका परीक्षण चल रहा है।

अधिकारी ने कहा, आईएस समर्थित आपराधिक साजिश मामले में सफलता तब मिली जब मुख्य आरोपी, जिसकी पहचान मोहम्मद फैसल के रूप में हुई, को मार्च 2017 के एमपी ट्रेन विस्फोट में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके द्वारा किए गए खुलासे से उसके दो सहयोगियों, गौस मोहम्मद खान उर्फ करण खत्री और अजहर खान उर्फ अजहर खलीफा को गिरफ्तार किया गया।

जांच अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने मामले में पांच और आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, आसिफ इकबाल उर्फ रॉकी और मोहम्मद आतिफ उर्फ आतिफ इराकी और सैयद मीर हुसैन के रूप में हुई है।

एनआईए ने 31 अगस्त, 2017 को सभी आठ गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। मामले की जांच में स्पष्ट रूप से पता चला था कि आरोपी आईएस के सदस्य थे और उन्होंने इस्लामिक स्टेट और उसके नेता अबू बकर अल-बगदादी के प्रति ‘बायतÓ (निष्ठा) की शपथ ली थी।

आतिफ मुजफ्फर समूह के एमीर (नेता) था और डॉ जाकिर नाइक के प्रचार से प्रभावित था। वह अक्सर आईएस से संबंधित वेबसाइटों पर जाता था, जहां से वह सामग्री और वीडियो डाउनलोड करता था और अपने समूह के अन्य लोगों के साथ साझा करता था।

ये सभी आठों आईएस की विचारधारा का प्रचार करने और भारत में इसकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए एक साथ आए थे। इस उद्देश्य की खोज में, मोहम्मद फैसल, गॉस मोहम्मद खान, आतिफ मुजफ्फर, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद सैफुल्ला ने भूमि मार्गों की खोज की थी।
उन्होंने ‘हिजराÓ (प्रवास) करने के लिए कोलकाता, सुंदरबन, श्रीनगर, अमृतसर, वाघा बॉर्डर, बाडमेर, जैसलमेर, मुंबई और कोझिकोड सहित देश भर के कई प्रमुख शहरों का दौरा किया था।

वास्तव में, गॉस मोहम्मद खान और आतिफ मुजफ्फर ने जांच के अनुसार, सुंदरबन के माध्यम से बांग्लादेश को पार करने के लिए एक मार्ग का पता लगाया था। फैसल, आतिफ और सैफुल्ला ने कुछ आतंकवादी समूहों से संपर्क करने के लिए मार्च 2016 में कश्मीर की यात्रा की थी, जो उन्हें पाकिस्तान जाने में मदद कर सकते थे, जहां से वे सीरिया में आईएसआईएस नियंत्रित क्षेत्रों में जा सकते थे।

एक अन्य आरोपी सैफुल्ला 7 मार्च, 2017 को हाजी कॉलोनी में एटीएस यूपी के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस ने हाजी कॉलोनी में समूह के ठिकाने से कई हथियार और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए थे।

इन बरामदगी में बड़ी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और आईईडी बनाने के लिए आवश्यक अन्य सामग्री, और दस्तावेज, एक आईएसआईएस झंडा, आठ पिस्तौल, चार चाकू, 630 राउंड जिंदा कारतूस, 62 राउंड फायर किए गए कारतूस, पांच सोने के सिक्के और नकद रुपये शामिल हैं। उनके पास से 62,055 रुपये की विदेशी मुद्रा, चेक, पासपोर्ट, पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए।

***************************

 

विदेश मंत्री जयशंकर की ब्रिटेन के मंत्री को दो टूक, बीबीसी को मानना पड़ेगा भारत का कानूून

नई दिल्ली 01 मार्च, (एजेंसी)। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली ने आज दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के दौरान बीबीसी पर पड़े छापों का मामला उठाया। ब्रिटेन के मंत्री द्वारा इस मामले पर सवाल किए जाने पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने करारा जवाब दिया।

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक जयशंकर ने कहा कि चाहे कोई भी संस्था क्यों न हो उसे भारतीय कानूनों का पालन करना होगा। भारत में काम करने वाली सभी संस्थाओं को प्रासंगिक कानूनों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए।

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा की और वैश्विक स्थिति के साथ-साथ जी-20 एजेंडे पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

उन्होंने कहा, ‘सुबह की शुरुआत ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के साथ द्विपक्षीय बैठक के साथ हुई। पिछली चर्चा के बाद से हमारे संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। विशेष रूप से युवा पेशेवर योजना के प्रारंभ पर ध्यान दिया गया।’

********************************

 

भारतीय नौसेना में रिटायर महिला अधिकारियों ने अपने अनुभव को साझा किया

नई दिल्ली , 01 मार्च (एजेंसी)। भारतीय नौसेना में महिलाओं के योगदान को लेकर 28 फरवरी  को औरंगाबाद में जी-20 के तत्वावधान में आयोजित महिला 20 प्रारंभिक बैठक में भारतीय नौसेना की महिला अधिकारियों और एक वरिष्ठ सेवारत नौसेना अधिकारी के जीवनसाथी ने भारतीय नौसेना के साथ अपने अनुभव और सहयोग को साझा किया।

महिलाओं की कहानियां की विचार और कहानियां भारतीय नौसेना में अक्षर और भावना दोनों में लैंगिक सशक्तिकरण और समावेशिता को दर्शाती हैं। प्रत्येक के पास कहने के लिए कुछ अनूठा और विशेष था।लेफ्टिनेंट कमांडर स्वाति भंडारी ने ऊंचाई के अपने डर पर काबू पाने और एक कुशल एयरक्रू बनने के बारे में बताया, जिसने ऑपरेशनल और सर्च और रेस्क्यू मिशन दोनों में उड़ान भरी है।

उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा महिला दिवस 2022 पर सम्मानित किया गया है। स्त्री रोग सर्जरी में सुपरस्पेशलिस्ट सर्जन कमांडर शाज़िया खान ने एक चिकित्सा पेशेवर के रूप में अपने अनुभव और नौकायन, नौकायन और राजस्थान में उनकी हाल की कार रैली के रोमांच को साझा किया, जिसने उनके आत्मविश्वासपूर्ण व्यक्तित्व को आकार देने में मदद की है।

लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत ने एनसीसी गणतंत्र दिवस मार्चिंग दल का हिस्सा बनने से लेकर अपने साल की शुरुआत में गणतंत्र दिवस पर 144 कर्मियों वाली भारतीय नौसेना की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करने तक के अपने सफर को गर्व से बताया। नेवल कंस्ट्रक्टर लेफ्टिनेंट कमांडर तविशी सिंह ने बताया कि कैसे वह युद्धपोतों के प्री-लॉन्च और डिलीवरी से जुड़ी गतिविधियों को समय पर पूरा करने के लिए शिपयार्ड में काम की देखरेख करती हैं।

दो महिला अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और रूपा, दोनों वर्तमान में आईएनएसवी तारिणी पर दक्षिण अटलांटिक में नौकायन कर रही हैं और एक एशियाई महिला द्वारा पहली जलयात्रा करने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं। उनका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर लाइव आना एक अद्भुत अनुभव था। अंत में, श्रीमती दीपा भट नायर, एक प्रारंभिक हस्तक्षेपकर्ता के रूप में पेशेवर, एक वरिष्ठ सेवारत नौसेना अधिकारी की पत्नी ने स्वयंसेवी पतियों द्वारा संचालित नौसेना कल्याण और कल्याण संगठन (एन डब्लू डब्लू ए) की भूमिका पर अपने विचार साझा किए।

बदलते समय के साथ एन डब्लू डब्लू ए  लैंगिक तटस्थता को अपनाने के लिए भी विकसित हुआ है। उन्होंने उस भूमिका पर प्रकाश डाला जो नौसेना के जीवनसाथी निभाते हैं और कैसे वे बल गुणक के रूप में सेवा करते हैं जो एक अच्छी तरह से तेल वाले समर्थन नेटवर्क को बनाए रखते हैं जो परिवारों का समर्थन करते हैं, भले ही नौसेना अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करती हो।

पाल के नीचे हवा, वे विश्वास और शक्ति प्रदान करते हैं कि परिवारों का ध्यान रखा जाएगा।एक बहुआयामी बल, भारतीय नौसेना समुद्र की सतह पर, समुद्र के नीचे और समुद्र के ऊपर आसमान में भी काम करती है। इसकी गतिविधियों में सैन्य, राजनयिक, कांस्टेबुलरी और सौम्य भूमिकाएं शामिल हैं।

नौसैनिक प्लेटफॉर्म: जहाज, पनडुब्बी और विमान अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हैं और इसलिए नौसेना अपनी सबसे बड़ी संपत्ति की गुणवत्ता और प्रशिक्षण पर बहुत जोर देती है, अर्थात् इन मशीनों को चलाने वाले कर्मियों पर। जीवन के सभी क्षेत्रों और भारत के सभी हिस्सों के कार्मिक सशस्त्र बलों का हिस्सा हैं।

भारतीय नौसेना अलग नहीं है। अक्सर यह कहा जाता है कि एक भारतीय नौसेना का युद्धपोत भारत की विविधता का एक चमकदार उदाहरण है और वास्तविक भारत का एक सूक्ष्म जगत है। जबकि महिलाओं ने पहले नौसेना की कुछ शाखाओं में सेवा की है, अधिकारियों और नाविकों दोनों के लिए सभी शाखाओं को खोलने की हालिया पहल एक साहसिक परिवर्तनकारी कदम है।

कहानियाँ प्रेरणादायक थीं और नारी शक्ति को उसके वास्तविक रूप में समाहित करती थीं। उन्होंने समाज में भारतीय नौसेना और एन डब्लू डब्लू ए  के तत्वावधान में किए गए विभिन्न आउटरीच कार्यक्रमों और परोपकारी प्रयासों को भी सामने लाया।

***************************

 

दो किलो सोने के लेप के साथ वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया शख्स

वाराणसी 01 March (एजेंसी): कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक व्यक्ति को पेस्ट के रूप में अपने अंडरगारमेंट में दो किलो से अधिक वजन का सोना छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों के मुताबिक सोने के पेस्ट की कुल कीमत 1.22 करोड़ रुपए है।

आयुक्त (सीमा शुल्क, लखनऊ आयुक्तालय) आरती सक्सेना और सहायक आयुक्त (सीमा शुल्क) एलबीएसआई हवाईअड्डे प्रदीप कुमार सिंह की देखरेख में काम कर रहे अधिकारियों ने फैजाबाद के राम चंद्र को तब रोका जब वह शारजाह से उड़ान भरकर वाराणसी पहुंचा।

तलाशी लेने पर ब्राउन पेस्ट के रूप में विदेशी मूल का सोना बरामद हुआ, जिसे अंडरगारमेंट में छिपाकर प्लास्टिक के पाउच में रखा गया था।

अधिकारियों ने कहा, बरामद कुल सोना लगभग 2176.8 ग्राम था और यह 1.22 करोड़ रुपए से अधिक होने का अनुमान है।

सूत्रों ने कहा कि, आरोपी सोने के पेस्ट की तस्करी करते हैं क्योंकि इसका पता लगाना मुश्किल होता है और इसे आसानी से छिपाया जा सकता है।

**********************

 

जी20 बैठक के लिए वाराणसी तैयार

वाराणसी 01 March, (एजेंसी): अप्रैल से अगस्त के बीच वाराणसी में जी20 कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित होगी। प्रस्तावित जी20 कार्यक्रमों के बारे में जिला मजिस्ट्रेट एस राजलिंगम ने बताया, हम यहां प्रस्तावित जी20 कार्यक्रमों की तैयारियों को एक अस्थायी यात्रा कार्यक्रम के साथ अंतिम रूप दे रहे हैं। विदेश मंत्रालय से अंतिम यात्रा कार्यक्रम का अभी इंतजार है।

अस्थायी यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, यहां 17 से 19 अप्रैल तक एक कृषि कार्य समूह की बैठक होने की संभावना है, जबकि युवा 20 शिखर सम्मेलन की बैठक 13 से 15 जून तक होने की उम्मीद है, 16 और 17 अगस्त को विकास कार्य समूह की बैठक, 18 और 19 अगस्त को मंत्रिस्तरीय बैठक और 28 और 29 अगस्त को स्थायी वित्त कार्य समूह की बैठक आयोजित होने की संभावना है।

राजलिंगम ने कहा कि जिला प्रशासन के अलावा पुलिस द्वारा भी सुरक्षा योजना को अंतिम रूप दिया गया है।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी नगर निगम समेत अन्य संबंधित विभागों ने भी प्रस्तावित आयोजन स्थलों और प्रतिनिधियों के आने-जाने के मार्गों पर ध्यान देकर शहर के सौंदर्यीकरण का काम तेज कर दिया है।

**********************************

 

लाडली बहना योजना पर खर्च होंगे 8 हजार करोड़ रुपए, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट

भोपाल 01 March, (एजेंसी): मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। शिवराज सरकार के इस कार्यकाल का आखिरी बजट आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा पेश किया। विपक्ष ने भी पहले से इसमें खामिया गिनाना शुरू कर दिया है।

वित्तमंत्री ने कहा कि महिलाओं के संपूर्ण जीवन काल में हमारी सरकार साथ है। माता के गर्भ पर पोषण की व्यवस्था, प्रसव पर आर्थिक सहायता, कन्या के जन्म पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, शिशुओं के पोषण के लिए आंगनबाड़ियां, शिक्षा, पुस्तकें, गणवेश दी जा रही है। सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। वर्ष 2007 से आरंभ लाड़ली लक्ष्मी योजना में अब तक 44 लाख 39 हजार से अधिक लाड़लियां लाभान्वित हुई हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 929 करोड़ रुपये का प्रावधान प्रस्तावित है।

देश के सकल घरेलू उत्पाद में हमारे प्रदेश का योगदान 3.6 % से बढ़कर अब 4.8 % हो चुका है। वर्ष 2011-12 प्रति व्यक्ति आय 30 हजार 497 रुपये थी, अब 2022-23 में साढ़े तीन गुना तक बढ़कर एक लाख 40 हजार 585 रुपये हो गई है।

मध्यप्रदेश सरकार के बजट में किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि सरकार की मंशा है कि महिलाएं, परिवार में नेतृत्व करने की भूमिका में आएं। इसके साथ ही महिलाएं स्वयं की जरूरतों के लिए आर्थिक रूप से अन्य किसी पर आश्रित न रहें। लाडली लक्ष्मी योजना के तहत बच्चियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इस योजना के तहत अब तक 44 लाख से अधिक लाड़लियों को लाभ मिल चुका है। लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपये रखे हैं। महिला स्व-सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपये, आहार अनुदान योजना के लिए 300 करोड़, सीएम लाड़ली बहना योजना के लिए आठ हजार करोड़ रुपये, इस तरह नारी कल्याण के लिए 1.2 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं।

राज्य सरकार ने घोषणा की है कि कॉलेजों में टॉप करने वाली छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी। कांग्रेस के हंगाम पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग्रह किया कि मेरी प्रार्थना है कि बजट भाषण में व्यवधान न डालें। सब शांति के साथ बजट प्रस्तावों को सुनें। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज जो 50 रुपये गैस सिलेंडर पर बढ़ा है, उससे सदस्य नाराज हैं। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले कि केंद्र में आपके नेता बोल नहीं पाते।

वहीं देवड़ा ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना में 44 लाख से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। इस योजना के लिए 2023-24 में 929 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

******************************

 

आम बजट अगले 25 साल का है ब्लूप्रिंट : हेमा मालिनी

*बजट पर चर्चा के दौरान सांसद के साथ मौजूद रहीं जिलाध्यक्ष मधु शर्मा*

मथुरा 28 फरवरी (एजेंसी)। सांसद हेमा मालिनी ने अमृत काल के पहले आम बजट 2023-24 को एक लोक कल्याणकारी बजट बताया है। यह महज वर्ष 2023-24 के डेवलपमेंट का एजेंडा नहीं है। अगले 25 से 50 साल के लिए बुनियाद रखने वाला ब्लूप्रिंट है।

उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीबों, किसानों, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों तथा मध्यम वर्ग के लोगों को सशक्त और सक्षम बनाने वाला बजट है। यह ग्राम विकास, कृषि विकास, श्रमिक कल्याण, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर को समर्पित बजट है। सांसद हेमा मालिनी आम बजट पर प्रेस वार्ता में बजट पर चर्चा कर रही थीं।

हेमा मालिनी की प्रेस वार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विवेक चैधरी, आईटी मीडिया प्रभारी आदित्य चतुर्वेदी,  चंद्रवीर सोलंकी, जिला सह मीडिया प्रभारी अनूप सारस्वत आदि मौजूद रहे।

सांसद ने कहा कि नागरिकों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराना, विकास और रोजगार सृजन को मजबूत करना और प्रोत्साहन देना और आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना बजट का लक्ष्य है।

मोटा अनाज उगाने में भारत लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। भारत श्री अन्न का सबसे बड़ा उत्पादक और सबसे बड़ा निर्यातक देश है। भारत को श्री अन्न का ग्लोबल हब बनाने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

**********************************

 

सपा विधायक इरफान सोलंकी की 8 करोड़ की संपत्ति सीज

*मुनादी भी कराई गई,भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए*  

कानपुर 28 फरवरी, (एजेंसी)। सपा विधायक इरफान सोलंकी के बाद अब उनकी संपत्तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दोपहर बाद विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी के 4 प्लाट को सीज कर दिया गया। ये चारों प्लाट जाजमऊ के स्वर्ण जयंती विहार कालोनी में है। इनकी कीमत करीब 8 करोड़ रुपए है।
ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस,पीएसी और आरआरएफ की मौजूदगी में सीलिंग की कार्रवाई की गई।

आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी। किसी प्रकार की कोई गडबडी न हो इसके लिए मौके पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस ने करीब 1 किमी तक पैदल मार्च भी किया। इस दौरान भारी पुलिस बल ने मुनादी भी कराई।
सपा सरकार में अलॉट किए गए थे प्लॉट

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक केडीए की स्वर्ण जयंती विस्तार योजना में 4 प्लॉट इरफान और उनके परिजनों के नाम पर लिए गए थे। सभी प्लॉट सपा सरकार के कार्यकाल में आवंटित हुए थे। इससे पहले इरफान के गैंगस्टर साथी शौकत पहलवान की 2 प्रॉपर्टी सीज की गई थी, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 34 करोड़ रुपए है।

इन पांचों पर लगा है गैंगस्टर

कानपुर से सीसामऊ विधानसभा से चार बार के विधायक इरफान सोलंकी के साथ ही उनके भाई रिजवान सोलंकी, सपा नेत्री के पिता शौकत अली, हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर एक्ट लगा है। विधायक समेत इन पांचों आरोपियों की 200 करोड़ की संपत्ति जब्त होगी।

*******************************

 

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने माता विंध्यवासिनी के श्री चरणो में टेका मत्था

*मोहन भागवत का कड़ी सुरक्षा के बीच एक दिवसीय प्रवास*

*देवरहवा हंस बाबा आश्रम में 51 मन लड्डू का दिव्य प्रसाद भेंट कर किया पूजन-अर्चन* 

मीरजापुर 28 फरवरी, (एजेंसी)। विंध्याचल स्थित विख्यात देवी धाम माता विंध्यवासिनी के दरबार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने विधि विधान पूर्वक दर्शन पूजन किया है।

बताते चलें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख का आगमन सोमवार को ही गया था. संघ प्रमुख ने देरहवा हंस बाबा आश्रम में पहुंच एक दिवसीय प्रवास के दौरान देवरहवा हंस बाबा आश्रम में 51 मन लड्डू का दिव्य प्रसाद आश्रम स्थित हनुमान मंदिर में भेंट कर पूजन अर्चन किया तथा आश्रम में नवनिर्मित मानस भवन का भव्य उद्घाटन भी किया है।

कार्यक्रम के दौरान मोहन भागवत  ने देवरहवा हंस बाबा आश्रम में हंसा बाबा का आशीर्वाद लेकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन हेतु माता विंध्यवासिनी के श्री चरणों में शीश नवाया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल, प्रांत प्रचारक रमेश, विभाग प्रचारक परितोष, केशव, शैलेश, संतोष, अनिल आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

**************************

 

केंद्र पलायन रोकने के लिए सीमावर्ती गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध : वित्तमंत्री

गंगटोक 28 फरवरी, (एजेंसी)। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने सिक्किम दौरे के दूसरे दिन भारत-चीन सीमा के करीब उत्तरी सिक्किम में एक दूरस्थ बस्ती लाचेन के लिए रवाना हो गई हैं। उनके दोपहर बाद सीमावर्ती गांव पहुंचने की उम्मीद है।

उत्तरी सिक्किम के लिए रवाना होने से पहले सुबह गंगटोक में एक नाबार्ड आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत लाचेन की उनकी यात्रा, सीमावर्ती आबादी के लिए कनेक्टिविटी सेवाओं, बुनियादी ढांचे और अन्य सार्वजनिक सुविधाओं की उपलब्धता की जांच करना है।

लाचेन गंगटोक से लगभग 124 किमी दूर 9400 फीट की ऊंचाई पर है और वहां पहुंचने में आमतौर पर लगभग पांच घंटे लगते हैं। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए एक प्रमुख पर्यटन स्थल है और पवित्र गुरुडोंगमार झील (17,000 फीट) के मार्ग के रूप में भी है।

गंगटोक में अपने संबोधन में सीतारमण ने कहा कि केंद्र द्वारा वाइब्रेंट विलेज नीति के तहत सीमावर्ती गांवों के विकास पर जोर दिया जा रहा है, जो अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं के बहुत करीब हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में और विशेष रूप से पिछले बजट में हमने यह सुनिश्चित किया है कि व्यक्तिगत लाभ के अलावा सड़क, इंटरनेट, उचित स्कूल और वेलनेस सेंटर जैसी सामान्य सुविधाएं इन जीवंत गांवों तक पहुंचें।

सीतारमण ने कहा कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि इन दूरस्थ सीमावर्ती गांवों के युवा संपर्क और सार्वजनिक सुविधाओं की कमी के कारण कहीं और पलायन न करें। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को बहुत स्पष्ट रूप से कहा गया है कि हममें से प्रत्येक को एक सीमावर्ती गांव का दौरा करना है जो एक जीवंत गांव है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी सुविधाएं केवल कागज पर नहीं, बल्कि जमीन पर हों।
सीतारमण ने कहा, मैंने लाचेन में समय बिताकर देखूंगा कि सीमावर्ती गांव को सभी सुविधाएं मिल रही हैं या नहीं।

मुझे यह भी एहसास है कि एक यात्रा में लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता और इसलिए मुझे फिर से यहां आना होगा। सीमावर्ती गांवों को बेहतर ढंग से सुसज्जित किया जाना चाहिए। वहां के युवाओं को ऐसे गांव सिर्फ इसलिए नहीं छोडऩा चाहिए कि वहां बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी की कमी है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने भी भाग लिया। केंद्रीय वित्तमंत्री ने वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दक्षिणी सिक्किम के यांगंग शहर के पास धप्पर को भालेढुंगा चट्टान से जोडऩे वाले बहुप्रतीक्षित रोपवे का शुभारंभ किया।

भालेधुंगा चोटी लगभग 3,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और हिमालय श्रृंखला का 360 डिग्री मनोरम ²श्य प्रस्तुत करती है। बेस से क्लिफ तक पहुंचने में लगभग छह घंटे की ट्रेकिंग लगती है।

अब 3.5 किमी लंबी रोपवे सेवा के साथ केवल 13 मिनट में चोटी की चोटी तक पहुंचा जा सकता है।

यात्री रोपवे परियोजना, जो 2016 में शुरू हुई थी, का निर्माण 209.57 करोड़ रुपये की लागत से किया गया था, जिसमें पीएम-डेवाइन से 57.82 करोड़ रुपये की गैप फंडिंग थी। इससे क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले, सुबह में केंद्रीय वित्तमंत्री ने एमजी मार्ग पर नाबार्ड की एक प्रदर्शनी का दौरा किया, जिसमें स्थानीय हस्तशिल्प और हथकरघा को बढ़ावा देने वाले स्थानीय उद्यमी पहुंचे थे।

******************************

66 साल बाद अरुणाचल का ताली विधानसभा क्षेत्र सड़क मार्ग से जुड़ा

ईटानगर 28 फरवरी, (एजेंसी)। अरुणाचल प्रदेश के ताली विधानसभा क्षेत्र और उसके मुख्यालय को सड़कों से जोडऩे में 66 साल लग गए, अधिकारियों ने मंगलवार को क्षेत्र से सड़क मार्ग के जुडऩे की जानकारी दी। ताली अंतिम असंबद्ध प्रशासनिक केंद्र था और राज्य का एकमात्र असंबद्ध विधानसभा क्षेत्र था। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने कहा कि पेमा खांडू सड़क मार्ग से क्रा दादी जिले के ताली पहुंचने वाले पहले मुख्यमंत्री बने हैं।

2017 में हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्र की यात्रा के दौरान, खांडू ने लोगों से वादा किया था कि उनकी अगली यात्रा सड़क मार्ग से होगी- वादा न्योकुम के शुभ अवसर पर पूरा हुआ, जो राज्य की न्यिशी जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला त्योहार है। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 1957 में स्थापित होने के बावजूद ताली प्रशासनिक मुख्यालय ने कभी भी सड़क संपर्क नहीं देखा।

45वें न्योकुम युल्लो समारोह में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा, हमने 51 किमी यांग्ते-ताली सड़क को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मिशन मोड पर काम किया। उन्होंने लोगों से भूमि मुआवजे की उम्मीद या मांग नहीं करने की अपनी अपील दोहराई। खांडू ने कहा कि जैसा कि समग्र विकास सड़क संपर्क का पालन करेगा, उन्होंने कहा कि अगर लोग मुफ्त में जमीन देते हैं, तो सरकार जहां भी जरूरत हो, सड़कों का निर्माण करने के लिए बाध्य है।

उन्होंने ताली क्षेत्र के उन लोगों का आह्वान किया, जो जीरो और ईटानगर जैसे अन्य कस्बों और शहरों में चले गए हैं, वह अपने-अपने गांवों में फिर से बस जाएं। उन्होंने स्थानीय विधायक जिक्के ताको का उदाहरण दिया, जिन्होंने ईटानगर में बसे होते हुए भी ताली में अपना आवास बना लिया है।

उन्होंने कहा- यह आपका जन्म स्थान है। आपकी जड़ें इस क्षेत्र से बढ़ती हैं। भले ही आप कहीं और बसे हों, अपनी जड़ों से जुड़े रहें। अपना घर और चूल्हा ताली में रखें। खांडू के साथ गृह मंत्री बमांग फेलिक्स, नमसाई विधायक चाउ जिग्नू नामचूम, पॉलिन विधायक बालो राजा और अन्य भी थे।

***********************************

 

चीन के विदेश मंत्री किन गैंग जी20 बैठक में भाग लेने के लिए भारत आएंगे

नई दिल्ली 28 फरवरी, (एजेंसी)। चीन के विदेश मंत्री किन गैंग दिल्ली में जी20 विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए इस सप्ताह के अंत में भारत आएंगे, चीनी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी। किन के भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर से जी20 बैठक के इतर मिलने की उम्मीद है, रिपोटरें के अनुसार, जहां वह सीमा मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं और मामले को हल करने के लिए राजनयिक और सैन्य स्तरों पर वार्ता के परिणामों की समीक्षा कर सकते हैं।

चीनी विदेश मंत्री की नई दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब दोनों देश लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सीमा विवाद को सुलझाने के प्रयास कर रही है दूसरी तरफ चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा घुसपैठ के प्रयास जारी हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को संक्षिप्त बयान में कहा, भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के निमंत्रण पर, चीनी विदेश मंत्री किन गैंग 2 मार्च को नई दिल्ली, भारत में जी20 विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में भाग लेंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा, अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के मुख्य मंच के रूप में, जी20 को अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था और विकास के क्षेत्र में बकाया चुनौतियों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए और विश्व आर्थिक सुधार और वैश्विक विकास को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए।

चीनी विदेश मंत्री की बैठक उनके पूर्ववर्ती वांग यी के 2019 में भारत दौरे के बाद पहली होगी। मई 2020 में गालवान घाटी गतिरोध के बाद से भारत और चीन के बीच संबंध असहज रहे हैं। जी20 विदेश मंत्रियों की 1-2 मार्च की बैठक में रूस के सर्गेई लावरोव, अमेरिका के एंटनी ब्लिंकेन और ब्रिटेन के जेम्स क्लेवरली शामिल होंगे।

भारत ने गैर-जी20 सदस्यों सहित 40 देशों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है। क्वाड देशों- अमेरिका, भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों की बैठक भी इतर होने वाली है।

****************************

 

दिल्ली में लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह का शार्पशूटर गिरफ्तार

नई दिल्ली 28 फरवरी, (एजेंसी)। हत्या, डकैती, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के तहत मामलों का सामना कर रहे लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह के 29 वर्षीय शार्पशूटर को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान नजफगढ़ इलाके के रहने वाले सुधीर मान के रूप में हुई है। सुधीर मान ने हाल ही में मोहन गार्डन में एक रियल एस्टेट फर्म के एक व्यवसायी को बंदूक की नोक पर धमकाया था।

पुलिस ने मान के कब्जे से 0.32 बोर की एक अत्याधुनिक पिस्टल और चार गोलियां भी बरामद की हैं। पुलिस के मुताबिक, 23 फरवरी को सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह का एक शूटर मान नाम दिल्ली और अन्य राज्यों में अपने गिरोह के लिए रंगदारी की गतिविधियों में शामिल है।

स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि इनपुट में आगे कहा गया है कि मान अन्य व्यवसायियों को रंगदारी के लिए धमकाने के लिए उत्तम नगर जाता था। मुख्य नजफगढ़-ढांसा रोड, मितरांव में एक जाल बिछाया गया था और मान को पकड़ लिया गया।

पूछताछ में मान ने खुलासा किया कि जेल में बंद गैंगस्टर संदीप झांझरिया उर्फ काला जठेड़ी के निर्देश पर मार्च 2022 में उनके गिरोह के शूटरों ने मोहन गार्डन में एक रियल एस्टेट फर्म के मालिक पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी के लिए फायरिंग की थी।

डीसीपी ने आगे कहा कि व्यापारी के दोनों पैरों में गोली लगी थी। गंभीर धमकी के बावजूद व्यवसायी उनकी जबरन वसूली के आगे नहीं झुका।

स्पेशल सेल ने कुछ ही समय में राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले, मध्य प्रदेश के नीमच, दिल्ली और हरियाणा से सभी पांच शूटरों, एक मुखबिर, एक हथियार सप्लायर और पांच साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया।

जेल में बंद गैंगस्टर सचिन भांजा ने जनवरी 2021 में मान को गुरुग्राम में एक अन्य गैंगस्टर अंकित लगरपुरिया से रंगदारी के लिए दिल्ली-एनसीआर के कारोबारियों को धमकाने के लिए मिलवाया था।

डीसीपी ने आगे कहा कि उस समय अंकित लगरपुरिया कई मामलों में बेहद वांछित था, लेकिन गुरुग्राम के सेक्टर 22 में एक पीजी में गुप्त रूप से एक अन्य वांछित अपराधी वीरेंद्र के साथ रह रहा था।

लगरपुरिया ने उसे वीओआईपी कॉल के जरिए गैंगस्टर वीरेंद्र प्रताप उर्फ काला राणा और संदीप झंझरिया उर्फ काला जठेड़ी से भी मिलवाया।

डीसीपी ने आगे कहा कि साल 2021 में नजफगढ़ के झारोड़ा कलां स्थित सुपर बाजार के एक व्यवसायी को गोली मारने की योजना बनाई थी। इस व्यवसायी पर गोली चलाने की योजना तत्कालीन मोस्ट वांटेड गैंगस्टर काला राणा और काला जठेड़ी के साथ उसके वीओआईपी संवाद के माध्यम से बनाई गई थी।

इस संवाद को उनके गिरोह के मोस्ट वांटेड सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के माध्यम से आगे बढ़ाया गया ताकि उनके शूटरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

**********************************

 

कर्नाटक में भाजपा की विजय संकल्प रथ यात्रा- बुधवार को जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली 28 फरवरी, (एजेंसी)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को कर्नाटक में पार्टी की विजय संकल्प रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर, पार्टी की चुनावी रथ यात्रा का शुभारंभ करने जा रहे हैं।

पार्टी ने कर्नाटक में होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पूरे राज्य का दौरा कर सभी मतदाताओं से संपर्क और संवाद स्थापित करने के लिए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से इस तरह की चार विजय संकल्प रथ यात्रा निकालने की योजना बनाई है। इनमें से एक रथ यात्रा को नड्डा बुधवार को हरी झंडी दिखाएंगे।

इसके अलावा नड्डा सोलिगा आदिवासी लोगों के साथ बातचीत करेंगे और साथ ही चामराजनगर जिले में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया विभाग के प्रमुख अनिल बलूनी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के एक दिवसीय कर्नाटक दौरे को लेकर बयान जारी कर बताया कि राज्य के एक दिवसीय दौरे पर जेपी नड्डा बुधवार, 1 मार्च को दोपहर 12 बजे मैसूर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद वह दोपहर 12:55 बजे चामराजनगर जिला जाकर वहां के माले महादेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर 1:10 बजे, नड्डा महादेश्वर मंदिर के सामने के मैदान से पार्टी की पहली विजय संकल्प रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे।

यह पहली रथ यात्रा दक्षिणी और तटीय कर्नाटक के प्रमुख जिलों से होते हुए निकलेगी।

इसके बाद नड्डा रंगमंदिरा में सोलिगा जनजातीय लोगों के साथ संवाद करेंगे। भाजपा अध्यक्ष दोपहर बाद 3.30 बजे चामराजनगर जिले के हनूर में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

*********************************

 

शराब घोटाले में सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल और सिसोदिया को करारा झटका दिया : रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली , 28 फरवरी (एजेंसी)। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को दिए गए करारे झटके  के बाद मनीष सिसोदिया और सत्यद्र जैन ने इस्तीफा दिया।  प्रसाद ने एक के बाद एक तथ्यों पर चर्चा करते हुए केजरीवाल सरकार पर कई सवाल उठाये।

प्रसाद ने कहा कि दिल्ली के शराब घोटाले में  सुप्रीम कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल को करारा झटका दिया है।  लगातार जो सबूत आ रहे हैं, वह स्पष्ट इशारा करते हैं कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में जम कर भ्रष्टाचार किया है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार का शराब घोटाला करप्शन का टेक्स्ट-बुक केस है।

आम आदमी पार्टी भी 3 सी  अर्थात कट, कमीशन और करप्शन की पर्यायवाची हो गई है।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 8 महीने बाद सत्येंद्र जैन का इस्तीफा और कल जेल जाने के बाद मनीष सिसोदिया का इस्तीफा बताता है कि भाजपा ने जो भी विषय उठाये थे और जो भी आरोप लगाए थे, वे बिलकुल सही थे। भाजपा के दवाब में आज अरविंद केजरीवाल को दोनों से इस्तीफा लेना पड़ा।

ये दिल्ली की जनता की जीत है, सच्चाई की जीत है। प्रसाद ने आरोप लगाया कि मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को शराब में डुबो दिया। दिल्ली के गली-गली में शराब के ठेके खोल दिए। स्कूलों के आगे शराब के ठेके खोले गए। दिल्ली की महिलायें की एक न सुनी गई। अपनी तिजोरी भरने के लिए दिल्ली के लोगों का पैसा लूटा गया।

केजरीवाल-सिसोदिया ने दिल्ली को नशे में धकेल कर दिल्लीवासियों को बर्बाद करने की साजिश रची। केजरीवाल शराब पर कमीशन बढ़ा रही लेकिन शराब पीने की उम्र घटा रही। जब शराब मंत्री को शिक्षा मंत्री बना दिया जाता है तो स्कूल की जगह शराब की दुकान खुल जाती है। ऐसा कभी नहीं देखा होगा कि जो शिक्षा मंत्री हो, वही शराब मंत्री भी हो।

और दुनिया में ऐसा कोई शिक्षा मंत्री भी नहीं होगा जो शराब घोटाले में जेल गया होगा।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए कमीशन को में शराब के ठेकेदारों का कमीशन 2 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया था और इसमें 6 प्रतिशत का किकबैक आम आदमी पार्टी द्वारा लिया गया जैसा कि मीडिया में ख़बरें चल रही हैं। कमीशनखोरी के चक्कर में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। वैसे भी स्टिंग ऑपरेशन में घूस देने वाले लोगों ने स्पष्ट बताया कि पैसे दिए।

जब पैसा देने वाला सरेआम कह रहा है कि उसने मनीष सिसोदिया को पैसे दिए तो इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मनीष सिसोदिया समेत 34 वीआईपी लोगों ने डिजिटल साक्ष्य मिटाने के लिए लगभग 1.20 करोड़ रुपए मूल्य के कुल 170 फोन बदले। यह भी मीडिया में आया है की उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद 16 फोन बदले। आखिर क्यों? दिल्ली की शराब घोटाले की नीति के सार्वजनिक होने से काफी पहले कुछ शराब निर्माताओं को लीक भी कर दी गई थी।

प्रसाद ने कहा कि जिन लोगों ने भ्रष्टाचार के नाम पर लड़ाई करते हुए देश के लिए नैतिक बल बनाने का दावा किया था, वही लोग कट्टर बेईमानी में लिप्त पाए गए। शराब पॉलिसी बदल दी गई, एक्सपर्ट कमिटी की रिपोर्ट को दरकिनार कर दिया गया और दक्षिण से उत्तर में 100 करोड़ करोड़ रुपये का मुनाफा किस तरह कमाया गया, यह भी जनता के सामने है।

आज मीडिया में मैंने एक और रोचक बात देखी है कि दक्षिण भारत के ग्रुप जो बैठे हुए थे होटल में, वहां से जो उन्होंने फोटो कॉपी करके उनके एक सहयोगी को दिया, उसका नंबर वही था कागजों का जो नंबर होटल के फोटोकॉपी में था।

जो लोग ईमानदारी  का सर्टिफिकेट बांटते थे वही बेईमान निकले। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने अन्ना हजारे के आंदोलन की विरासत को बदनाम किया है।

************************

 

साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब बॉलीवुड में दस्तक देगी अदाकारा आसमा सैयद

01.03.2023  (एजेंसी)  चैनल वी पर प्रसारित धारावाहिक सुरवीन गूगल’ से अदाकारा आसमा सैयद अपने कैरियर की शुरुआत की परंतु चर्चा में आई ऑल्ट बालाजी के वेबसीरीज़ गंदी बात’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद, फिर तो आसमा सैयद ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा।

आसमा अपने काम के प्रति बेहद जुनूनी शख्सियत है।आसमा का मानना है कि हमें पूरी शिद्दत से अपने काम पर ध्यान देना चाहिए उसका अच्छा प्रतिफल अवश्य मिलेगा। वह पुरस्कार से ज्यादा काम को अहमियत देती है।

मुंबई में जन्मी अदाकारा आसमा सैयद बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। वह खेलकूद, नृत्य, अभिनय या कला से जुड़ी हर विधा में पारंगत है। इन्हें आसमा अली के नाम से भी जाना जाता है।इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा कैम्ब्रिज से पूरी की। मुम्बई के मालिनी किशोर संघवी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

अपने स्कूल और कॉलेज के समय से ही वह अभिनय की दुनिया में आ गयी। उनका पहला शो जय मां विंध्यवासिनी’ (धारावाहिक) बिग मैजिक चैनल पर प्रसारित हुआ था जिसमें गुंजन की भूमिका में आसमा नजऱ आई थीं। वह रंग ए इश्क, कोई साथ है’ जैसी हिंदी फिल्मों और शुभरात्रि, इश्क किल, कनीज़ जैसी वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं।

इसके बाद सिलसिला आरम्भ हुआ साउथ की फिल्मों का। इन्होंने तेलगु फिल्म आर आर टेम्पट राजा’ में काम किया है।इनकी आगामी तेलगु फिल्म रागी रेकू है। इनकी तेलगु फिल्म कर्ण और प्लेसिबो जल्द आने वाली है, इन दोनों फिल्मों में आसामा मुख्य भूमिका में है।

आसामा ने हिंदी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में कई नामी लोगों के साथ काम किया है साथ ही दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई नामी हस्तियों पोसानी कृष्णा मुरली, दिल रमेश, तनिश अल्लादी, बॉबी, नोकाराजू, श्यामला आदि के साथ इन्होंने काम किया है।

साउथ की फिल्मों में धमाल मचाने के बाद अब अदाकारा आसमा सैयद बॉलीवुड की फिल्मों के तरफ ज्यादा ध्यान दे रही हैं। बहुत जल्द ही एक बड़े बैनर की फिल्म की घोषणा होने वाली है जिसमें आसमा मुख्य भूमिका में नजऱ आएगी।आसमा के पसंदीदा कलाकार प्रियंका चोपड़ा, माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी, दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन और सलमान खान है।

ब्रांड आइकन अवार्ड 2022 से वह सम्मानित हो चुकी हैं और कई अवार्ड शो के लिए नॉमिनेट भी हो चुकी हैं।धारावाहिक जिंदगी की महक’ (ज़ी टीवी), यारों का टशन और उड़ान (कलर्स टीवी) धारावाहिकों में अलग अलग भूमिका निभा चुकी आसमा को फिलवक्त कई टेलीविजन चैनल और ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ साथ बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अनुबंधित किया जा चुका है।

************************

 

थाई हाई स्लिट में टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करती नजर आईं चित्रांगदा सिंह

01.03.2023 (एजेंसी) – एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अपनी बोल्डनेस से सोशल मीडिया का पारा हाई किए रहती हैं। उनकी कातिलाना तस्वीरें देखकर फैंस अक्सर बेकरार बने रहते हैं। वहीं, चित्रांगदा सिंह की फिटनेस इस तरह कमाल की है कि 46 साल की उम्र में भी वो काफी हॉट लग रही हैं।

ब्लू कलर की थाई हाई स्लिट में चित्रांगदा सिंह गजब की बला लग रही हैं, उनकी तस्वीरें फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। 46 साल की एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ब्लू कलर की ड्रेस में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद बोल्ड फोटोज शेयर कर फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा रखा है।

कर्ल हेयर स्टाइल और मिनिमल मेकअप में एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह बेहद सेक्सी पोज देते नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह के बोल्ड अवतार में देखकर फैंस चित्रांगदा के दीवाने हो चुके हैं। साथ ही कमेंट बॉक्स में हमेशा की तरह फायर इमोजी और रेड हार्ट की बौछार कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह अपने निजी और प्रोफेशनल पलों को साझा करती रहती हैं।

अगर चित्रांगदा के वर्कफ्रंट की बात करें तो चित्रांगदा जल्द ही सारा अली खान और विक्रांत मैसी के साथ गैसलाइट में दिखाई देंगी। चित्रांगदा को आखिरी बार अमेजॉन प्राइम की मॉडर्न लव मुंबई वेब सीरीज में देखा गया था।

चित्रांगदा सिंह अपने स्टाइल स्टेटमेंट और अपने लुक के लिए जानी जाती हैं।

**************************

 

पतली कमर चाहते हैं तो वर्कआउट में शामिल करें ये 5 ट्विस्ट एक्सरसाइज

01.03.2023  (एजेंसी)  –  कमर के आस-पास जमा अतिरिक्त चर्बी कम करने के तरीके खोज रहे हैं तो अपनी दिनचर्या में कम कैलोरी युक्त खाद्य पदार्थों के साथ-साथ ट्विस्ट एक्सरसाइज जरूर शामिल करें। ट्विस्ट एक्सरसाइज कमर की कैलोरी को तेजी से जलाने और कोर की मांसपेशियों को मजबूती देने में मदद कर सकती हैं। इसके अतिरिक्त इनसे आकर्षक एब्स भी बन सकते हैं।

आइए आज हम आपको 5 ट्विस्ट एक्सरसाइज के बारे में बताते हैं। रशियन ट्विस्टसबसे पहले जमीन पर बैठकर पैरों को सामने की ओर खोले और शरीर को सिट-अप की मुद्रा में लाएं। अब पैरों को जमीन से लगभग 6 इंच ऊपर उठाएं और घुटनों को मोड़ें। इसके बाद पेट के सामने दोनों हाथों से मेडिसिन बॉल रखें और अपनी कोहनियों को मोड़ें। पीठ को सीधा रखते हुए मेडिसिन बॉल पकड़कर सबसे पहले बाईं ओर लाएं और फिर से दाईं ओर ले जाएं। इस तरह से एक रेप्स होगा। ऐसे ही 15-20 रेप्स करें।

क्रिस क्रॉससबसे पहले पीठ के बल लेटकर पैरों को ऊपर उठाएं। अब दोनों हाथों को सिर के पीछे रखते हुए सिर और कंधों को ऊपर उठाएं। इसके बाद दाएं पैर को फैलाएं और साथ ही शरीर के ऊपरी हिस्से को बाईं ओर मोड़ते हुए प्रारंभिक स्थिति में वापस आएं। अब बाएं पैर को फैलाकर शरीर के ऊपरी हिस्से को दाईं ओर मोड़ें और बाएं कोहनी को दाएं घुटने से छूने की कोशिश करें। इसी तरह 10’2 रेप्स करने का प्रयास करें।

ट्विस्टेड नी प्लैंक इस एक्सरसाइज को करने के लिए सबसे पहले अपने शरीर को हाई प्लैंक अवस्था में रखें। अब दाहिने तरह के कूल्हे को फर्श की ओर लाएं और अब सेंटर की तरफ वापस लौट जाएं। इसके बाद दाईं कोहनी की ओर बाएं घुटने को खींचे। अब इस अवस्था में कुछ देर के लिए रहें, फिर धीरे-धीरे सामान्य प्लैंक की अवस्था में आ जाएं। अंत में बाई कोहनी की ओर दाएं घुटने को लाएं। इस एक्सरसाइज को 20-30 सेकंड तक दोहराएं।

रोटेटर डिस्क ट्विस्ट इसके लिए सबसे पहले रोटेटर डिस्क को जमीन पर रखें। अब उस पर पैर रखें और घुटनों को थोड़ा मोड़ते हुए हाथों की मु_ियां बनाकर उन्हें अपनी छाती के करीब लाएं। यदि आप असंतुलित महसूस कर रहे हैं तो कुर्सी या दीवार के पिछले हिस्से को पकड़ें। इसके बाद पैरों को पहले दाईं ओर फिर बाईं ओर घुमाएं। ऐसे एक रेप्स होगा। इसी तरह एक्सरसाइज के 10’5 रेप्स करें।

माउंटेन क्लाइंबरमाउंटेन क्लाइंबर एक्सरसाइज के लिए पहले जमीन पर घुटनों के बल बैठें और फिर दोनों हथेलियों को जमीन पर रखें। अब दोनों पैरों को पीछे की ओर सीधा कर लें। इसके बाद दाएं पैर के घुटने को मोड़ें और इसे छाती की ओर लाएं। इसके बाद इसे सीधा करें। जब आप दाएं पैर को सीधा करें तो बाएं पैर के घुटने को छाती की ओर लाएं। ऐसे एक रेप्स पूरा होगा और इसी तरह 15 से 20 रेप्स पूरे करें।

***********************

 

डबल चिन की समस्या से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, जल्द मिलेगा फायदा

01.03.2023  (एजेंसी) – डबल चिन की समस्या वजन बढऩे से ठुड्डी के नीचे बढऩे वाली फैट से होती है। इसे सबमेंटल फैट भी कहा जाता है। इसके अलावा उम्र बढऩे के कारण त्वचा ढीली हो जाती है, जिससे डबल चिन की समस्या हो सकती है। हालांकि, चेहरे से जुड़े एक्सरसाइज और कुछ उपचार ठुड्डी की सतह में मांसपेशियों को मजबूत और टाइट बनाने में मददगार है।

आइए आज डबल चिन से राहत पाने के लिए 5 घरेलू नुस्खे जानते हैं। गेहूं के तेल से करें मालिश गेहूं का तेल विटामिन- ई से भरपूर होता है, जो शरीर में कोलेजन को बढ़ाने में मदद करता है। इसकी वजह से त्वचा टाइट होती है। इसके अलावा इस तेल की मालिश से जबड़ों का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होता है, जिसकी वजह से ठुड्डी के नीचे की फैट से छुटकारा पाने में मदद मिलती है।

लाभ के लिए रोजाना रात में सोने से पहले तेल की कुछ बूंदें लेकर जबड़े की 10 मिनट तक मालिश करें। दिन में दो बार पीएं ग्रीन टी डबल चिन अचानक वजन बढऩे से भी हो सकती है। ऐसे में इसे कम करने के लिए फिट रहना जरूरी है। इसके लिए कैटेचिन और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर ग्रीन टी काफी मददगार साबित हो सकती है।

लाभ के लिए गर्म पानी में ग्रीन टी बैग डालकर 10 मिनट के लिए भिगो दें। अंत में इसमें शहद डालकर पीएं। जल्दी फायदा देखने के लिए इस टी को रोजाना दो बार पीएं और साथ ही वर्कआउट भी करें। जीभ की एक्सरसाइज करें जीभ की एक्सरसाइज करने से निचले जबड़े की मांसपेशियां भी शामिल होती हैं, जो चेहरे की मांसपेशियों को सीधा करने में मदद करते हैं।

इस कारण फैट कम हो जाता है और एक परफेक्ट जॉ-लाइन का लुक मिलता है। लाभ के लिए जितना हो सकें उतना जीभ को बाहर की ओर फैलाएं। अब जीभ को नाक की तरफ ऊपर की ओर उठाएं और 30 सेकंड तक इसी अवस्था में रहें। इस एक्सरसाइज को रोजाना कम से कम 10 बार करें। सिंहासन (लायन पोज) का अभ्यास करें यह योगासन डबल चिन को कम करने में और अच्छी जॉ-लाइन लाने में मददगार है।

इससे चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है और चेहरे की मांसपेशियों मजबूत भी होती है। सिंहासन के लिए सबसे पहले वज्रासन की मुद्रा में बैठें और फिर घुटनों को खोलते हुए दोनों हाथों को घुटनों के ऊपर रखें। अब चेहरे की मांसपेशियों पर दबाव डालते हुए जीभ को नीचे की ओर से बाहर निकालें और मुंह खोलकर शेर की तरह दहाड़ लगाएं।

नियमित रूप से च्युइंग गम चबाएं डबल चिन को कम करने का सबसे आसान और प्रभावी तरीका नियमित रूप से च्युइंग गम चबाना है। च्युइंग गम चबाने से जबड़े की मांसपेशियां मजबूत होती है और इन्हें टाइट रखने में भी मदद करता है।

जब मांसपेशियां टाइट हो जाएंगी तो ठुड्डी अपने आप ऊपर उठ जाती है। इस वजह से गालों की चर्बी कम करने के लिए कम से कम 1 घंटे तक नियमित रूप से शुगर फ्री च्युइंग गम चबाएं।

********************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। धनार्जन करने में सफलता निश्चित है। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। आय बढ़ेगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखते हुए कार्य करना चाहिए। व्यापार में कर्मचारियों पर अधिक विश्वास न करें। खुद के लिए समय निकालें, व्यायाम करें। आराम करें। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

अपनी बुद्धिमत्ता से आप सही निर्णय लेने में सक्षम होंगे। विकास की योजनाएं बनेंगी। निजीजनों में असंतोष हो सकता है। व्यापार में इच्छित लाभ होगा। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। मान बढ़ेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। परिवर्तनशील मौसम का ध्यान रखें।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

मेहनत का फल मिलेगा। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी, प्रसन्नता रहेगी। भूमि, आवास की समस्या रह सकती है। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेगा। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। संतान से कष्ट न हो इसलिए संस्कार लाभप्रद रहेंगे। थकान रहेगी, खुद के लिए भी समय निकालना चाहिए।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य पर व्यय होगा। विवाद से दूर रहे। यात्रा में अपनी वस्तुओं का ध्यान रखें। कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह लाभकारी होगा। अधीनस्थों की ओर ध्यान दें भाग्योदय होगा। बाहर का खाना खाने से बचें।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

राजकीय सहयोग मिलेगा एवं इस क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी। व्यापार अच्छा चलेगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। थकान रहेगी। जोखिम न लें। विवाद से दूर रहें। वाणी पर संयम रखें। अनचाहे दोस्त न बनाएँ।

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कामकाज में धैर्य रखने से सफलता मिल सकेगी। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। योजनाएं फलीभूत होंगी। मित्रों में आपका वर्चस्व बढ़ेगा। स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। नींद व विश्राम को समय दे।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यावसायिक चिंता दूर हो सकेगी। स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे व भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। जोखिम न लें। योजनाएं फलीभूत होंगी। आराम भरपूर करें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ौत्री होगी। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी, धनार्जन होगा। आजीविका में नवीन प्रस्ताव मिलेंगे। परिवार की समस्याओं को अनदेखा न करें। बुजुर्गों से आशीर्वाद जरूर लें।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

वाहन, मशीनरी व अग्नि के प्रयोग में सावधानी रखना आवश्यक है। लेन-देन में सावधानी रखें। विवाद न करें। समय अनुकूल नहीं है। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा, जीवनसाथी खुश है तो धन के योग हैं। कार्यपद्धति में विश्वसनीयता बनाए रखें। सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

संतान से मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति में प्रगति की संभावना है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय काम बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चिंता रहेगी, जोखिम न उठाएं। अचानक धन की प्राप्ति के योग हैं। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें नहीं तो स्वास्थ्य पर असर निश्चित है।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

नए अनुबंध होंगे। यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे। बेकार के झंझटों में न पड़ें। शत्रु सक्रिय रह सकते हैं सतर्क रहें। कार्य की प्रवृत्ति में यथार्थता व व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है। व्यापार में नई योजनाओं पर कार्य नहीं होंगे। जीवनसाथी का ध्यान रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आध्यात्म पर ध्यान और विश्वास बढेगा। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। वरिष्ठजन सहयोग करेंगे। बुद्धि एवं तर्क से कार्य में सफलता के योग बनेंगे। यात्रा कष्टप्रद हो सकती है। अत: उसका परित्याग करें। व्यापार लाभप्रद रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

**************************************

 

Exit mobile version