भरतपुर के डीग में सिलेंडर फटने से 3 लोग झुलसे, रिफलिंग के दौरान हुआ हादसा

डीग 28 Feb, (एजेंसी) । डीग शहर के नीमघटा मौहल्ले में मंगलवार सुबह सिलेंडर फटने से तीन लोग झुलस गए। उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया।

चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भरतपुर रेफर कर किया गया। सिलेंडर के धमाके से आसपास इलाके में अफरातफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार नीमघटा मोहल्ला निवासी शिवराम जाटव के घर लोग बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहे थे। तभी पास में चूल्हा जल रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर में आग लगने से छोटा सिलेंडर फट गया।

घायलों में कृष्णा (16) पुत्र राजेंद्र जाटव, तनु (11) पुत्री राजेंद्र जाटव, शिवराम (37) पुत्र रघुनाथ जाटव है। प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भरतपुर रेफर किया गया है।

******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version