सिंपल साड़ी पहन रकुल प्रीत ने मिलियन डॉलर स्माइल देकर लूटी लाइमलाइट

26.08.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आए दिन अपनी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फैंस का दिल मचल देती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करने में लगी हुई हैं। हालांकि वो जब भी अपनी तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करती हैं तो वो कुछ ही मिनटों में वायरल होने लग जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों से इंटरनेट पर सादगी भरे अंदाज से तड़का लगा दिया है।

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस का अटेंशन अपनी ओर खींचती रहती हैं। वो जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनके हर एक लुक्स पर अपना दिल हार जाते हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें फैंस के बीच शेयर कर इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने बेहद ही खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रकुल प्रीत सिंह ने अपनी इन तस्वीरों में रेड कलर की साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज पहना हुआ है। कानों में इयररिंग्स, बालों का बन बनाकर और साथ ही मिनिमल मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने आउटलुक को कंप्लीट किया है।

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं रकुल प्रीत सिंह ने प्यारी सी स्माइल देते हुए अपने इस लुक पर चार चांद लगा दिए हैं। रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया लवर हैं। एक्ट्रेस को इंस्टाग्राम पर 23.3 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं।

*******************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप परिवारवालों के साथ समय बिताने की पूरी कोशिश करेंगे। घर का वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। छोटे बच्चों को कोई बड़ा सरप्राइज भी मिल सकता है। कुछ लोग आपके किसी काम में मदद के लिए आगे आ सकते हैं। पैसों को लेकर आपकी चिंता दूर होगी। आप किसी काम को नए सिरे से शुरू करने के बारे में विचार करेंगे। सेहत को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। बिजनेस में आज अच्छा मुनाफा होने के योग है।

* लकी रंग – लाल

* लकी नंबर – 4

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन यात्रा में बीत सकता है। ये यात्रा ऑफिस के किसी काम से रिलेटिड हो सकती है। आप कुछ मस्ती के मूड में रहेंगे। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप किसी ट्रेडिशनल चीज के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। बच्चे किसी ड्राइंग कॉम्पिटिशन में भाग लेंगे। आप किसी बचपन के दोस्त से मिलेंगे, कुछ पुरानी यादों को फिर से ताजा करेंगे। रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ नयापन आएगा। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है, कॉलेज प्रोजेक्ट को पूरा करने में सफल होंगे।

* लकी रंग – ब्लू

* लकी नंबर – 2

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका रुझान आध्यात्म की तरफ रहेगा। आप किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन की योजना बना सकते हैं। आप अपने काम में पूरा आनंद लेंगे। आप कार्यस्थल पर कुछ बदलाव कर सकते हैं, इससे आपको काफी अच्छा लगेगा। परिवार में सब कुछ अच्छा बना रहेगा। कोई करीबी आपके कोई अच्छी खबर देगा। लवमेट के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नवविवाहित दम्पति में मीठी नोक-झोंक होगी, जिससे रिश्ते में और मधुरता आएगी। बिजनेस को बढ़ाने के लिए आज नया प्लान बनाएंगे।

* लकी रंग – पीच

* लकी नंबर – 6

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। किसी जरूरी चीज को खरीदने में आपके पैसे खर्च हो सकते हैं। इस राशि के जो लेखक हैं, उनकी किसी कविता की प्रशंसा हो सकती है। आपको किसी संस्था के द्वारा सम्मानित भी किया जा सकता है। माता-पिता का आशीर्वाद आपको मंजिल तक पहुंचाने में मदद कर सकता है। आपको किसी काम में पड़ोसियां का भी सहयोग मिलेगा। बच्चे आपसे अपनी कोई बात शेयर कर सकते हैं। आपको उनकी बात ध्यान से सुननी चाहिए। समाज में आज आपका मान-सम्मान बढ़ेगा।

* लकी रंग – मैरून

* लकी नंबर – 7

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन शानदार रहेगा। ऑफिस में आपको कोई ऐसा काम भी दिया जा सकता है, जिसमें आपको बहुत अच्छा लगेगा। आपसे किसी मामले में एक्सपर्ट के तौर पर सलाह ली जा सकती है। नौकरी में प्रमोशन के साथ ही इनकम बढऩे के भी योग बने हुए हैं। छात्र अपने कुछ विषयों को लेकर अधिक रुचि दिखाएंगे। अपनों की मदद के लिए आप हमेशा तैयार रहेंगे। बिजनेसमैन को काम में कुछ नए अनुभव मिलेंगे। जीवनसाथी के साथ रिश्तों में सामांजस्य की स्थिति बनी रहेगी। वकीलों को आज किसी पुराने क्लाइंट से अच्छा धन लाभ होगा।

* लकी रंग – सिल्वर

* लकी नंबर – 8

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। पहले किए गए किसी काम से आज अच्छा मुनाफा होगा। लोग आपके काम की तारीफ करेंगे। आप खुद भी अपने काम को लेकर संतुष्ट रहेंगे। जीवनसाथी के साथ बाहर डीनर करने जाने का प्लान बनाएंगे। स्पोर्ट्स से जुड़े लोग किसी नई एक्टिविटी में भाग लेंगे, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी। छात्र अपने करियर के लिए किसी सीनियर से सलाह ले सकते हैं। सही सलाह आपके करियर को किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचने में सहायक होगी।

* लकी रंग – पर्पल

* लकी नंबर – 9

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए अच्छा है। ऑफिस में आपको सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके काम समय पर पूरे होंगे। आपके सकारात्मक विचार आज लोगों को प्रभावित करेगा, लोग आपसे जुड़ेंगे। स्टूडेंट्स पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव करेंगे। अपने कठिन विषयों को समझने के लिए किसी की मदद ले सकते हैं। घर के किसी काम में जीवनसाथी की मदद मिलने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक रिश्ते बेहतर बने रहेंगे। दाम्पत्य जीवन में चल रही समस्याएं आज समाप्त होगी, रिश्ते में नयापन आएगा।

* लकी रंग – गोल्डन

* लकी नंबर – 6

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन जीवन में किसी नई खुशी का संकेत लाएगा। जीवनसाथी आपको कोई बड़ी खुशखबरी देगा। परिवार के बाकी लोग भी काफी खुश नजर आएंगे। रिश्ते और काम के बीच तालमेल बना रहेगा। आर्थिक रूप से आज आप मजबूत रहेंगे। इंजीनियर्स को किसी कॉन्ट्रैक्ट से बड़ा फायदा होगा। इस राशि के मैनेजर पोस्ट के लोग अपने काम को अच्छे से संभालेंगे। बच्चों के साथ शॉपिंग करने मॉल जा सकते हैं, उन्हें काफी अच्छा लगेगा। जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।

* लकी रंग – गुलाबी

* लकी नंबर – 8

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। आप जो भी काम हाथ में लेंगे, वो समय से पूरा करने में सफल होंगे। बिजनेस में काम की गति बनी रहेगी। आप खुद को रिलेक्स फील करेंगे। मन ही मन किसी बात को लेकर खुश रहेंगे। इस राशि के जो लोग अविवाहित हैं, उन्हें किसी शादी समारोह में अपना लाइफ पार्टनर मिल सकता है। घर का माहौल अच्छा रहेगा। काम के मामले में कुछ लोग आपसे सलाह लेंगे, आपकी सलाह उनके लिए कारगर साबित होगी। छात्र आज किसी विषय के लिए ट्यूशन क्लासेस लेने का मन बनाएंगे।

* लकी रंग – ग्रे

* लकी नंबर – 4

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन जीवन में अहम मोड़ लाने वाला है। आपको अपने करियर का कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। ध्यान रहे जो भी करें, सोच-समझ कर करें। अगर आप नौकरी कर रहे हैं, तो अचानक से आपको किसी काम के लिए बाहर जाना पड़ेगा। किसी नए बिजनेस की शुरुआत के लिए लोन के लिए आवेदन करेंगे। आपको समाजहित में किए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। लोग आपकी तारीफ करेंगे। महिलाएं आज घर के कार्यों को पूरा करने व्यस्त रहेंगी।

* लकी रंग – पीला

* लकी नंबर – 9

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज का दिन आपके लिए शानदार रहने वाला है। आपका कोई नजदीकी मित्र आपसे मिलने आएगा। आप उनके साथ कही घूमने का प्लान बनाएंगे। छात्रों के पढ़ाई में आ रही रुकावटें किसी की मदद से दूर होंगी। आपको नतीजों की ज्यादा फिक्र ना करते हुए अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है। बड़े-बुजुर्ग आपको कोई खास सलाह देंगे जो आपके लिए कारगर रहेंगी। स्वास्थ्य के लिहाज से आज का दिन शानदार रहने वाला है। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

* लकी रंग – ऑरेंज

* लकी नंबर – 2

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज आपका दिन शानदार रहेगा। लोग आपकी बातों पर पूरा ध्यान देंगे। ऑफिस के काम के लिए यात्रा की योजना बन सकती है। पैसों की उलझी हुई स्थितियों का समाधान आज निकल जाएगा। आपके रोजमर्रा के काम पूरे हो सकते हैं। आपको किस्मत का साथ मिलेगा। कार्यस्थल पर आपके व्यवहार की तारीफ होगी। आप महत्वपूर्ण काम समय से निपटा लेंगे। लोगों से आप अपनी बात कहने में बहुत हद तक सफल होंगे। शाम को जीवनसाथी के साथ आनंददायक समय बीतेगा। कहीं रुका हुआ पैसा अचानक वापस मिलेगा।

* लकी रंग – हरा

* लकी नंबर – 5

**********************************

 

राहुल गांधी को बार-बार चीन से प्यार क्यों आता है : भाजपा

*राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले हुए दान का अहसान है या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए करार का इकरार है : सुधांशु त्रिवेदी*

नई दिल्ली , 25 अगस्त(एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने  कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के चीन के पक्ष में दिए गए बयान को लेकर कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल पूछा कि राहुल गांधी को बार-बार चीन से प्यार क्यों आता है? डोकलाम युद्ध के दौरान राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ खाना खाते हैं और उनके परिवार के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू चीन की सेना को खाना पहुंचाते हैं। राहुल गांधी “हिन्दी चीनी भाई-भाई” का प्यार से लेकर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए उनकी पार्टी के समझौते को सार्वजनिक करें।

सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी और पंडित नेहरू के चीन से प्रेम पर तंज कसते हुए कहा कि उस जमाने में हिन्दी चीनी भाई-भाई का प्यार था और आज के जमाने में उस प्यार का इकरार है। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे पुरानी पार्टी और पंडित नेहरू खानदान के 53 वर्षीय युवा यानी “सतत युवा” राहुल गांधी जी आदतन और फितरतन भारत, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और चीन के बारे में आधारहीन और अनर्गल बयान देने की आदी हो गए हैं। उन्होंने राहुल गांधी को नसीहत दी कि उन्हें को राष्ट्रीय  हित के मुद्दे पर पर भारतीय जनता पार्टी से सीखने का प्रयास करना चाहिए और इस तरह की अनर्गल बातें करने से बचना चाहिए।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि चीन के साथ कांग्रेस सरकार के रिश्ते और भारतीय जनता पार्टी के रिश्ते को स्पष्ट करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद 2020 में चीन के थिंक टैंक ने कहा था कि तियानमेन  स्क्वायर नरसंहार के दौर के बाद आज चीन कूटनीतिक तौर पर उस समय की तरह ही विश्व में अलग-थलग पड़ रहा है। ये बातें चीन के लोग कह रहे हैं परन्तु यह समझ से परे है कि राहुल गांधी को चीन की बातों पर इतना प्यार क्यों उमड़ पड़ता है?राहुल गांधी पर कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए करार के तहत वक्तव्य देने का आरोप लगाते हुए त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि क्या यह चीन की सरकार द्वारा राजीव गांधी फाउंडेशन को मिले हुए दान का अहसान है या चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए करार का इकरार है?

क्या इस कारण राहुल गांधी भारत सरकार से तकरार करने को तैयार रहते हैं? उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि लोगों ने मुझे बताया है। सवाल उठता है कि ये बताने वाले लोग कौन हैं? सच्चाई यह है कि वे लोग स्वतः बेनकाब हो रहे हैं, क्योंकि राहुल गांधी ने चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हुए करार की जानकारी नहीं दी थी। उस समझौते के बारे में चीन से फोटो जारी की गयी थी। इसी तरह डोकलाम युद्ध के समय में राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ रात्रि भोज कर रहे थे। राहुल गांधी ने इसकी जानकारी लोगों को नहीं दी थी। चीन ने इसकी भी तस्वीर जारी कर लोगों को बताया था। त्रिवेदी ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार का चीन से पुराना रिश्ता  रहा है।

जहाँ डोकलाम युद्ध के समय राहुल गांधी चीन के राजदूत के साथ खाना खाते हैं, वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने प्रधानमंत्रित्व काल में चीन की फौज को खाना और रसद भी पहुंचायी थी। उन्होंने कहा कि “सेलेक्टेड वर्क्स ऑफ जवाहर लाल नेहरू” पुस्तक के सीरीज-2 वाल्यूम-18 में 21 जून 1952 दिल्ली प्रेस क्लब में हुई प्रेसवार्ता का जिक्र है। उसमें जिक्र है कि “एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि नेहरू जी क्या चीन को चावल की सप्लाई की है?” नेहरू जी ने उत्तर दिया था कि “चीन को बहुत अधिक मात्रा में चावल नहीं भेजे गए हैं। स्पेशल केस होने की वजह से हमने कम मात्रा में चावल भेजे हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि दुगर्म पहाड़ी इलाका होने की वजह से मुश्किल मार्ग है, यहां कोई भी काम आसान नहीं है। लेकिन चीन की जरूरत को देखते हुए हम थोड़ी मात्रा में चावल देने हेतु सहमत हुए हैं। यह चावल चीन की सेना के लिए बहुत जरूरी है और हम उन्हें जिन्दा रखने में मदद कर रहे हैं। यद्यपि हम उन्हें तिब्बत के बाहर भी देखना चाहते हैं।इतिहास के पन्ने को पलटते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि उस समय चीनी सेना तिब्बत में अत्याचार कर रही थी। उस समय तिब्बत के ल्हासा से चीन का सबसे नजदीकी शहर 2200 किलोमीटर दूरी पर थी और भारत के तवांग से 240 किलोमीटर की दूरी थी।

उस वक्त तिब्बत में सड़कों का जाल नहीं था और भारत के तरफ सड़कों की स्थिति बेहतर थी, क्योंकि शताब्दियों से भारत की ओर से व्यापार होता रहा है। भारत से वहां रसद पहुंचाना संभव था। उस वक्त चीन की सेना भूखों मरने की स्थिति में थी। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री पं नेहरू ने 3,500 टन चावल चीन की सेना को पहुंचाया था। पंडित नेहरू ने खुद ही कहा था कि चीनी सेना को जिन्दा रखने में मदद कर रहे हैं।

इसलिए राहुल गांधी जी जब इस विषय पर बोलते हैं तो इन बातों को भी याद रखिए।पंडित जवाहर लाल नेहरू को चीन से लगाव के लिए कठघरे में खड़ा करते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि इतिहास में पंडित नेहरू की कांग्रेस पार्टी की सरकार ने सिर्फ भूल नहीं है बल्कि यह ऐतिहासिक अक्षम्य अपराध की तरह है।

पंडित नेहरू ने उस देश  की फौज को रसद पहुंचायी थी, जिस देश की भारत के प्रति स्पष्ट तौर पर दुश्मनी दिखने लगी थी।देश की युवा पीढ़ी को याद दिलाते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि भारत-चीन सीमा के पर तैनात पैरा मिलिट्री फोर्स का नाम इंडो-तिब्बतन बार्डर पुलिस है। ऐसा नाम क्यों है? क्योंकि, 1947 में भारत का पड़ोसी देश  चीन नहीं था, बल्कि तिब्बत था। इसलिए आज भी उस बार्डर पैरा मिलिटरी फोर्स का नाम इंडो-तिब्बतन बार्डर पुलिस है।

सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस की देश के प्रति प्रतिबद्धता का जिक्र करते हुए डॉ त्रिवेदी ने कहा कि 1962 में आरएसएस ने चीन युद्ध में देश हित में नेहरू सरकार का  समर्थन किया था और काम किया था। 1971 के पाकिस्तान युद्ध के समय में अटल बिहारी वाजपेयी ने इंदिरा गांधी की भूरी भूरी प्रशंसा की थी।

1995 में प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के शासन काल में पाकिस्तान ने जेनेवा में जम्मू एवं कश्मीर को लेकर प्रस्ताव लाया था, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी जेनेवा गए और तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के पक्ष में वक्तव्य दिया था। 2010 में पाकिस्तान के तत्कालनीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डॉ मनमोहन सिंह के लिए व्यक्तिगत और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी तब मुख्यमंत्री के रूप में श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा था कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री कौन होता है जो सवा सौ करोड़ भारतीयों के प्रतिनिधि पर ऐसी टिप्पणी करें।

विपक्ष की जिम्मेदारी सही ढंग से नहीं निभाने के लिए कांग्रेस को कठघरे में खड़ा करते हुए  त्रिवेदी ने कहा कि एक समय में कांग्रेस कहती थी कि सरकार चलाना उन्हीं को आता है, किन्तु जनता ने दिखा दिया कि सरकार चलाना किसे आता है। सच्चाई यह है कि कांग्रेस को विपक्ष की भूमिका निभाना नहीं आता है।

****************************

 

गांवों के लिए मिनी बस सेवा दोबारा शुरू करने की तैयारी में मान सरकार, मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

चंडीगढ़ ,25 अगस्त (एजेंसी)। पंजाब के ग्रामीण क्षेत्र के लिए मिनी बस सेवा फिर शुरू करने के उद्देश्य से पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को आज इस सम्बन्धी स्कीम का मसौदा तैयार करने और सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया। यहां मुख्यमंत्री दफ़्तर में परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र में मिनी बस सेवा फिर शुरू करने की योजना बनाई है जिससे जहां लोगों को आवाजाही के लिए सुविधा मिले, वहीं पढ़े-लिखे नौजवान बस परमिट लेकर अपना रोजग़ार चला सकें।

भगवंत मान ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इस स्कीम का मुकम्मल मसौदा तैयार करने और इस सम्बन्धी पंजाब भर में एक सर्वेक्षण करवाया जाए जिससे संभावित रूटों की निशानदेही यकीनी बनाई जा सके।

मिनी बस सेवा को आम लोगों के लिए वरदान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह स्कीम जहाँ आवाजाही सहूलतों को सुचारू करने में सहायक साबित होगी, वहीं इससे पढ़े-लिखे बेरोजगार नौजवानों को रोजग़ार का मौका मिलेगा और वह पर्मिट लेकर बस सेवा की शुरुआत कर सकेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को कहा कि इस योजना का मसौदा बारीकी से तैयार किया जाये और पूरे पंजाब में सर्वेक्षण करवाया जाये जिससे संभावित रूटों की निशानदेही यकीनी बन सके। मीटिंग के दौरान मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ धार्मिक स्थानों के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने के बारे भी चर्चा की जिससे इन स्थानों की यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा दी जा सके।

उन्होंने कहा कि पंजाब में धार्मिक स्थानों के दर्शनों के लिए बहुत श्रद्धालू आते हैं और आवाजाही का पुख़्ता प्रबंध न होने के कारण उनको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भगवंत मान ने कहा कि श्रद्धालुओं की दिक्कत दूर करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।

*******************************

खून से सनी प्रेम कथाः 20 साल बाद जेल से बाहर आएंगे मधुमिता शुक्ला के हत्यारे

नई दिल्ली 25 Aug. (एजेंसी)-कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड के दोषियों को समय से पहले रिहा करने के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार को देश की शीर्ष अदालत ने नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही दोषियों की रिहाई को बरकरार रखा गया है।

। 9 मई 2003 को लखीमपुर खीरी की 24 वर्षीय कवियत्री मधुमिता शुक्ला की हत्या कर दी गई। मधुमिता के लखनऊ के पेपर मिल कॉलोनी स्थित घर में उस दिन दो बंदूकधारी घुसे थे। दोनों ने मधुमिता को गोली मार कर हत्या कर दी। हत्याकांड की गूंज पूरे उत्तर प्रदेश में फैली थी।

इस मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अमरमणि और उनकी पत्नी मधुमणि कवियत्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में दोषी करार दिए गए थे। इसके बाद से ही वह उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, फिलहाल कवयित्री मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में 20 साल की सजा पूरी करने के बाद शासन ने दोनों को रिहा करने का आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश राज्यपाल की अनुमति से कारागार प्रसाशन और सुधार विभाग ने जारी किया है।

***************************

 

पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने की करूंगा सिफारिश, राज्यपाल पुरोहित ने सीएम मान को लिखी फिर चिट्ठी

चंडीगढ़ 25 Aug. (एजेंसी)-पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को फिर से पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस पत्र समेत अन्य पत्रों का तुरंत जवाब नहीं दिया गया तो उनकी तरफ से पंजाब में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी जाएगी। राज्यपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि संवैधानिक तंत्र के फेल होने की रिपोर्ट भी उनकी तरफ से भेजी जाएगी और कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पडे़गा।

बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि, राज्यपाल द्वारा मांगी गई जानकारी न देना स्पष्ट रूप से संवैधानिक कर्तव्य का अपमान है, ऐसा न करने पर मेरे पास कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। इससे पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान पर जून में हुए विधानसभा सत्र के दौरान उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था।

****************************

 

PM की शैक्षणिक डिग्री मानहानि मामले में अरविंद केजरीवाल को राहत नहीं, SC ने खारिज की याचिका

नई दिल्ली 25 Aug. (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को गुजरात उच्च न्यायालय के एक फैसले के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका खारिज कर दी, जिसमें एक मेट्रोपोलिटन अदालत द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शैक्षणिक डिग्री से जुड़े आपराधिक मानहानि के मामले में उनकी व्यक्तिगत उपस्थिति की मांग करने वाले आदेशों में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया गया था।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और एस.वी.एन भट्टी की पीठ ने आदेश दिया, “हम वर्तमान विशेष अनुमति याचिका में नोटिस जारी करने के इच्छुक नहीं हैं, क्योंकि मामला अभी भी उच्च न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है और 29 अगस्त को सुनवाई के लिए तय है।”

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसे उम्मीद और भरोसा है कि गुजरात उच्च न्यायालय 29 अगस्त को लंबित याचिका पर फैसला करेगा, जबकि गुजरात विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को उच्च न्यायालय के समक्ष अपनी सभी दलीलें उठाने की अनुमति दी।

11 अगस्त को, उच्च न्यायालय ने गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा दायर आपराधिक मानहानि शिकायत में आप सांसद संजय सिंह को जारी समन को चुनौती देने वाली उनकी पुनरीक्षण याचिका का निपटारा होने तक अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया था।

मानहानि का मामला केजरीवाल और सिंह द्वारा कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की शैक्षणिक डिग्री के संबंध में दिए गए अपमानजनक बयानों से जुड़ा है। अहमदाबाद की एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने मामले में 11 अगस्त को दोनों राजनेताओं को तलब किया था।

5 अगस्त को, सिटी सिविल एंड सेशंस कोर्ट अहमदाबाद ने उनकी पुनरीक्षण याचिका का निपटारा होने तक मुकदमे की कार्यवाही पर रोक लगाने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी।

*****************************

 

कुल्लू-मंडी हाईवे पर फंसे वाहन चालकों के सब्र का टूटा बांध

पंडोह 25 अगस्त (एजेंसी)।  कुल्लू-मंडी एनएच पर पंडोह डैम और कैंची मोड़ के पास 4 दिनों से फंसे सैंकड़ों वाहन चालकों के सब्र का बांध शुक्रवार को टूट गया और सभी ने इक_ा होकर एनएचएआई के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। वाहन चालकों ने एनएचएआई को चेतावनी दी है कि अगर जल्द सड़क को बहाल नहीं किया तो वे भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। दरअसल ये सभी चालक 4 दिन पहले फल-सब्जियां व अन्य सामग्री लेकर कुल्लू-मनाली जा रहे थे कि पंडोह डैम के साथ लगते कैंची मोड़ के पास सड़क बंद हो गई, जिसके बाद से अब तक ये यहीं फंसे हैं। इन 4 दिनों में वाहन चालक पहाडिय़ों से गिर रहे पत्थरों से अपनी किसी तरह हिफाजत करते रहे हैं और वाहनों को भी नुक्सान हुआ है लेकिन अब इनका गुस्सा फूट गया है। विरोध के बाद डीसी अरिंदम चौधरी एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरैक्टर वरुण चारी के साथ मौके पर पहुंचे और सभी ड्राइवरों के साथ बात करके जल्द सड़क बहाल करने का भरोसा दिलाया। डीसी ने मौके पर ही एनएचएआई के अधिकारियों को जल्द से जल्द सड़क बहाल करने के निर्देश भी जारी किए।

जिस सड़क पर खड़े हैं वह भी होने लगी क्षतिग्रस्त

कैंची मोड़ के पास पहले ही हाईवे पूरी तरह से कट गया था जिसके चलते प्रशासन ने पंडोह डैम के पास से एक वैकल्पिक मार्ग बनाया था लेकिन अब वह भी बंद हो गया है। इसके साथ ही जिस फोरलेन पर ये वाहन खड़े थे वह भी अब एक तरफ से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, ऐसे में इन वाहन चालकों को ज्यादा खतरा उत्पन्न हो गया है। यही कारण है कि वाहन चालक अब एनएचएआई के खिलाफ धरना देकर सड़क बहाली की मांग कर रहे हैं।

एनएचएआई सड़क बहाल करने में बरत रहा ढील

पंडोह डैम से लेकर पंडोह की तरफ 150, कैंची मोड़ के पास 150 जबकि मून होटल से लेकर हणोगी की तरफ 400 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं। हालांकि वाहन चालकों को प्रशासन और स्थानीय लोगों से पूरा सहयोग मिल रहा है और वे इसके लिए उनका आभार भी जता रहे हैं लेकिन इनका गुस्सा एनएचएआई के खिलाफ फूट रहा है। इनका कहना है कि एनएचएआई सड़क को बहाल करने में ढील बरत रहा है जिस कारण वे यहां पर फंसे हैं। खाने के लिए तो मिल रहा है लेकिन एक ही जगह पर फंसने से जो माल खराब हो रहा है उससे उन्हें भाड़ा नहीं मिलेगा।

****************************

 

भारी बारिश का कहर : बरोटीवाला में महिला…पिंजौर-बद्दी फोरलेन पर मढ़ावाला में अस्थायी पुल बहा

बीबीएन 25 अगस्त (एजेंसी)। भारी बारिश ने बीबीएन में एक बार फिर तबाही मचा दी। बरोटीवाला में नाले में बहने से एक महिला लापता है जबकि 2 लोगों ने बहुत मुश्किल से अपनी जान बचाई। बरोटीवाला में वीरवार रात्रि करीब साढ़े 12 बजे तारा चंद गुप्ता अपनी पत्नी गीता देवी (60) और पोती अनन्या (3) के साथ बग्गूवाला से कार में आ रहे थे। इसी दौरान हैलीपैड के पास नाले को पार करते समय पानी का बहाव तेज हो गया और कार पानी में बह गई। इस पर वे तीनों कार से बाहर निकल कर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नाले को पार करने लगे लेकिन देखते ही देखते तेज बहाव में गीता देवी का हाथ छूट गया और वह बह गई। पोती अनन्या जोर से चिल्लाई कि मां बह गई। दोपहर तक शव का कोई पता नहीं चला है। वहीं हैलीपैड में भी पानी घुस गया। यहां नदी के किनारे पर एक तीन मंजिला भवन की नींव का एक हिस्सा भी बहाव की चपेट में आ गया है।

मढ़ावाला में अस्थायी पुल बहा, बालद नदी पर बना पुल 2 हिस्सों में बंटा

पिंजौर-बद्दी फोरलेन पर मढ़ावाला नदी पर बना अस्थायी पुल भी करीब सुबह 4 बजे नदी की भेंट चढ़ गया। यहां डेढ़ माह पहले बना पुल बह गया था। अब इसके बहने से फिर वाहनों और पैदल चलने वालों को बहुत समस्या हो गई है। तमाम वाहन अब बरोटीवाला-कालूझिंडा-पपलोहां होकर पिंजौर पहुंच रहे हैं। वहीं बद्दी-पिंजौर मार्ग पर टोल बैरियर के निकट बालद नदी पर बना पुल 2 दिन पहले धंस गया था और मुरम्मत के लायक था लेकिन बालद नदी में आया तेज बहाव अब पिल्लरों को भी बहा ले गया है। अब यह पुल मुरम्मत के लायक भी नहीं बचा है। वहीं बरोटीवाला-पट्टा बनलगी मार्ग 2-3 स्थानों पर धंसने के कारण बंद हो गया है। पट्टा-गोयला, पट्टा-जोहड़ जी, बद्दी-साई व बद्दी-घरेड़ सहित अनेकों मार्ग बंद हो गए हैं।

5 उद्योगों को हुआ नुक्सान, बीबीएनडीए की ट्रक पार्किंग भी धंसी

झाड़माजरी औद्योगिक नगर में बालद नदी के रौद्र रूप ने 5 उद्योगों को भारी नुक्सान पहुंचाया है। विश्व स्तरीय लोरियल कंपनी अब नदी से मात्र 20 मीटर दूर रह गई है। बालद नदी ने बीबीएनडीए की 10 साल पहले बनी ट्रक पार्किंग को भी छू लिया है। पार्किंग कुछ हिस्सा भी धंस गया है। कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह ने विभाग और प्रशासन के रवैये की निंदा करते हुए खनन माफिया पर स्थायी प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई है। यहां पर बालद नदी और गहरी हो गई है। इसने किनारों पर 6 झुग्गियों को भी निगल लिया है। बिजली के खंभे भी नदी में बह गए हैं। यही नहीं, यहां पर लेबर होस्टल का भी खतरा बढ़ गया है। लोक निर्माण विभाग की एक गलती ने यहां पर करोड़ों का नुक्सान कर दिया। एसपी ऑफिस और सन सिटी मार्ग भी खतरे में आ गए हैं। 9 जुलाई की रात्रि को हुई भारी बारिश के चलते जो हालात बने थे वही हालात अब दोबारा हो गए हैं।

श्मशानघाट में अस्थि लॉकर और शिव की मूर्ति बची

शुक्रवार को बालद नदी के तांडव ने श्मशानघाट के बचे हुए हिस्से को भी निगल लिया। सिर्फ भोलेनाथ की मूर्ति के साथ सिर्फ दीवार पर फिक्स किया हुआ अस्थि लॉकर ही बचा है। दशाही के दिन के लिए बनाया स्नानगार भी हवा में लटक गया है।

****************************

 

बद्दी-पिंजौर को जोडऩे वाला पुल गिरा, 50 से अधिक फंसे हुए लोगों को बचाया गया

शिमला 25 अगस्त (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने के बाद 50 से अधिक फंसे हुए लोगों को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बचा लिया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शेहनु गोउनी गांव में बृहस्पतिवार को बादल फटने की घटना हुई थी जिससे कई जगहों पर भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो गईं।

अधिकारियों ने बताया कि एनडीआरएफ का एक दल 15 किलोमीटर पैदल चलकर फंसे हुए लोगों को बचाने पहुंचा और 15 बच्चों समेत सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बारिश से संबंधित एक अन्य घटना में, बलाद नदी में पानी के तेज प्रवाह के कारण औद्योगिक बद्दी क्षेत्र और पिंजौर को जोडऩे वाला बद्दी स्थित मारनवाला पुल शुक्रवार को गिर पड़ा।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। बद्दी के पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा, मारनवाला पुल बह गया है और यातायात को कालका-कालूझंडा-बरोटीवाला मार्ग पर मोड़ा गया है। राज्य में भारी बारिश के कारण 709 सड़कें बंद हैं। हिमाचल प्रदेश में 24 जून से हुई मानसून की शुरुआत से 24 अगस्त तक बारिश से संबंधित घटनाओं में 242 लोगों की जान चली गई है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को अकेले 2,829 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

**************************

 

पीएम मोदी ने युवा जीएम की प्रशंसा की, कहा : प्रगनानंदा पर गर्व है

नई दिल्ली 25 Aug. (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजरबैजान के बाकू में फिडे शतरंज विश्‍व कप में उपविजेता रहने के लिए युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर रमेशबाबू प्रगनानंद की सराहना की।

भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर. प्रगनानंद बुधवार को फिडे विश्‍व कप में उपविजेता रहे। 18 वर्षीय शतरंज स्टार ने हालांकि कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी सीट पक्की कर ली, जो अगले वर्ष कनाडा में होगा।

फिडे विश्‍व कप में प्रगनानंद का प्रदर्शन शानदार रहा। फाइनल मैच के टाई-ब्रेकर में प्रगनानंद दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी और पूर्व विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन से हार गए।

पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर प्रगनानंद की सराहना की है। उन्होंने लिखा, “हमें फिडे विश्‍व कप में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रगनानंद पर गर्व है! उन्होंने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और फाइनल में कार्लसन को कड़ी टक्कर दी। यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है। उन्हें आगामी टूर्नामेंटों के लिए शुभकामनाएं।”

***************************

 

अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में SC पहुंची दिल्ली सरकार, केंद्र से मांगा जवाब

नई दिल्ली 25 Aug. (एजेंसी): केंद्र सरकार के दिल्ली सेवा (विधेयक) कानून के खिलाफ आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। दिल्ली सरकार की याचिका पर कोर्ट ने उस याचिका को संशोधित करने की अनुमति दे दी है, जिसमें उसने 19 मई के सेवा अध्यादेश की वैधता को चुनौती दी थी। सेवा अध्यादेश अब कानून बन चुका है।

केंद्र के नए NCTD (संशोधन) कानून, 2023 संसद के दोनों सदनों से पास हो चुका है और राष्ट्रपति से भी इसकी मंजूरी मिल गई है। यह कानून केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार में नौकरशाहों पर नियंत्रण देता है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर केंद्र सरकार से जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी की दलीलों पर ध्यान दिया कि पहले चुनौती अध्यादेश के खिलाफ थी, जो अब संसद से मंजूरी के बाद कानून बन गया है।

मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका में संशोधन की अनुमति दे दी, क्योंकि केंद्र ने कहा कि उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। पीठ ने संशोधित याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र को चार सप्ताह का समय दिया।

**********************************

 

अनियंत्रित होकर नहर में जा डूबी स्कॉर्पियो, गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौके पर मौत

छपरा 25 Aug. (एजेंसी): बिहार के छपरा में दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया नहर में अनियंत्रित होकर एक स्कॉर्पियो डूब गई। इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों की मौत हो गई है। सभी बसंतपुर के बगही से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा देर रात मशरक में हुआ। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता के साथ ही जेसीबी की मदद से रात में सभी को नहर से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार सभी गोपालगंज के बैकुंठपुर से सीवान जिले के बसंतपुर स्थित बगही में एक श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे।

मृतको में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव निवासी 40 वर्षीय सूरज प्रसाद, सनवलिया गांव निवासी 52 वर्षीय दिनेश सिंह, 14 वर्षीय सुधीर कुमार, 45 वर्षीय लालबाबू साह और मशरक थाना क्षेत्र के पदमौल गांव निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र साह शामिल है। मशरक पुलिस ने सभी के शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

*****************************

 

तेलंगाना में भूकंप के झटके महसूस किए गए

हैदराबाद 25 Aug. (एजेंसी): तेलंगाना के वारंगल से 127 किमी पूर्व में शुक्रवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.6 तीव्रता मापी गयी।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार भूकंप आज सुबह लगभग 04:43 बजे राज्य के वारंगल से 127 किलोमीटर पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केन्द्र 18.04 अक्षांश और 80.80 देशांतर पर तथा सतह से में 30 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

***************************

 

गंगासागर के लिए विशेष ट्रेन 8 सितंबर को उदयपुर से होगी रवाना

उदयपुर 25 Aug. (एजेंसी): वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2023 अन्तर्गत विशेष रेलगाड़ी राणा प्रतापनगर (उदयपुर) से गंगासागर ट्रेन आगामी सितंबर को राणा प्रतापनगर (उदयपुर) रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

देवस्थान आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने बताया कि इस यात्री गाड़ी में राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन से 270 एवं अजमेर रेलवे स्टेशन से 350 कुल 620 यात्री सवार होंगे। उदयपुर संभाग के यात्रियो को राणा प्रतापनगर उदयपुर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 7 बजे तथा अजमेर व कोटा संभाग के यात्रियों अजमेर रेलवे स्टेशन पर प्रातः 10 बजे से रिपोर्ट करना होगा।

इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं संदेश के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। यात्री अपने साथ ऑनलाइन भरे गये आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सकीय प्रमाण-पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। वहीं दैनिक उपयोग की सामग्री यथा आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता हेतु नकदी, कपड़े साथ लाने होंगे। ट्रेन में 7 दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन आदि समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग द्वारा की जाएगी फलतः यात्रियों हेतु यात्रा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।

****************************

 

मणिपुर के मुख्यमंत्री दिल्ली में, शाह से मिले

नई दिल्ली 25 Aug. (एजेंसी): मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की स्थिति पर चर्चा की, जहां जातीय हिंसा हुई थीं।

यह बैठक गुरुवार रात को हुई। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया और संघर्षग्रस्त राज्य से संबंधित कई मुद्दों पर भी चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि सिंह ने शाह को विस्थापित लोगों के पुनर्वास के लिए सरकार द्वारा की गई विभिन्न पहलों से भी अवगत कराया।

सिंह ने बैठक से पहले संवाददाताओं से कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार हो रहा है। मैं यहां गृह मंत्री से सलाह लेने आया हूं।” अधिकारियों ने बताया कि सिंह अपने कुछ कैबिनेट सहयोगियों और पार्टी विधायकों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे।

सूत्रों ने यह भी बताया कि शाह जल्द ही राज्य के नागरिक समाज संगठनों के साथ बैठक कर सकते हैं।

मणिपुर में 3 मई को जातीय संघर्ष भड़क उठा और तब से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

विपक्षी कांग्रेस मौजूदा स्थिति के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है और बीरेन सिंह को बर्खास्त करने की मांग कर रही है।

******************************

 

राहुल गांधी का भाजपा को हराने का दावा, भाजपा ने वंशवाद की याद दिलाते हुए बताया मजबूर

नई दिल्ली 25 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव में भाजपा को हराने का दावा किया है। राहुल गांधी के दावे पर पलटवार करते हुए भाजपा ने एक बार फिर से वंशवाद की याद दिलाते हुए गांधी परिवार और कांग्रेस को मजबूर करार दिया है।

भाजपा ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर ) अकाउंट पर शेयर किए गए एक पोस्टर में एक तरफ इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर उन्हें वंशवाद से प्रेरित और मजबूर बताया है तो वहीं इसी पोस्टर के दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाकर उन्हें राष्ट्रवाद से ओतप्रोत और मजबूत बताया है।

भाजपा ने इस पोस्टर के जरिए गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि, “मजबूर बनाम मजबूत। कांग्रेस के लिए वंशवाद प्रथम, जबकि भाजपा के लिए राष्ट्रवाद सर्वोपरि।”

***********************************

 

40 सालों में ग्रीस की यात्रा करने वाले मोदी बने पहले भारतीय प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री जॉर्ज ने गर्मजोशी से किया स्वागत

नई दिल्ली 25 Aug. (एजेंसी): शुक्रवार को एथेंस पहुंचते ही नरेंद्र मोदी 40 वर्षों में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधान मंत्री बन गए। यह मोदी की ग्रीस की पहली यात्रा भी है।

एक्स पर प्रधान मंत्री ने कहा, एथेंस पहुंचा हूं। भारत-ग्रीस मित्रता को गहरा करने के मकसद से यह एक उपयोगी ग्रीस यात्रा होगी। मैं प्रधानमंत्री कैरियाकोस मितसोताकिस के साथ बातचीत करूंगा। साथ ही भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी बातचीत करूंगा।

साथ ही एक ट्वीट में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि मोदी ने “ग्रीस की अपनी पहली यात्रा के लिए ऐतिहासिक शहर एथेंस में कदम रखा है। हवाई अड्डे पर वित्त मंत्री जॉर्ज गेरापेत्रिटिस ने गर्मजोशी से स्वागत किया”। प्रधानमंत्री अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान व्यापारिक समुदाय, भारतीय प्रवासियों और प्रमुख हस्तियों के साथ भी बातचीत करेंगे।

************************

 

गोवा पुलिस ने चेन स्नैचर से सांठगांठ को लेकर कांस्टेबल को बर्खास्त किया

पणजी 25 Aug. (एजेंसी): गोवा पुलिस ने कांस्टेबल विकास कौशिक की सेवाओं को बर्खास्त कर दिया है, जिसके खिलाफ गोवा के आप विधायक वेन्जी वीगास ने व्यवसायियों से जबरन वसूली करने और अपने ‘हिस्से’ के लिए ‘चेन स्नैचर’ को अपराध करने में मदद करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

वीगास ने इस मुद्दे को मानसून विधानसभा सत्र में उठाया था और इसके बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया था।

बर्खास्तगी के आदेश में कहा गया है कि कौशिक के लिंक और संपर्क को देखते हुए जांच कराना व्यावहारिक नहीं है क्योंकि डर के कारण गवाहों का आना मुश्किल होगा।

इसमें कहा गया, “कदाचार घोर, अत्यंत गंभीर और गंभीर प्रकृति का है और मामले में बर्खास्तगी का दंड पूरी तरह से योग्य है।”

इससे पहले, बिचोलिम पुलिस ने चेन-स्नैचिंग मामले में आरोपी फैज़ान सैय्यद को गिरफ्तार किया था। आरोपी सैय्यद से हिरासत में पूछताछ के दौरान पता चला कि एक पुलिसकर्मी विकास कौशिक लगातार उसके संपर्क में था।

सैय्यद ने आगे खुलासा किया कि कौशिक उसे एक सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से कॉल करता था, जो उसने चोरी के एक मोबाइल फोन पर बनाया था, जिसमें उसके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा एक चोरी का सिम कार्ड था।

सैय्यद ने दावा किया कि कौशिक ने उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल करके केवल उत्तरी गोवा जिले में चोरी करने का निर्देश दिया था और सैय्यद को जांच के दौरान चोरी की संपत्ति के बारे में पुलिस को कुछ भी नहीं बताने का निर्देश दिया था।

आदेश में कहा गया, “उस पुलिसकर्मी ने आरोपी फैजान सैय्यद को समय-समय पर पुलिस से बचने के लिए अपने मोबाइल फोन से सभी चैट हिस्ट्री और कॉल हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए सिखाया, अगर वह पकड़ा गया (क्योंकि वह अपनी रिहाई के लिए उचित देखभाल करेगा)।”

*****************************

 

प्रौद्योगिकी से कैंपस रैगिंग रोकने में मदद करे इसरो: बंगाल गवर्नर

कोलकाता 25 Aug. (एजेंसी): पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने सरकारी विश्वविद्यालयों के परिसरों में रैगिंग रोकने को लेकर उच्च-स्तरीय प्रौद्योगिकी के उपयोग की संभावनाएं तलाशने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ बातचीत शुरू की है। यह पहल 10 अगस्त को जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में एक छात्र की रैगिंग से संबंधित मौत के बाद की गई है।

राजभवन के सूत्रों ने बताया कि देर शाम राज्यपाल ने इमेज मैचिंग, रिमोट सेंसिंग तकनीक, ऑटोमेटिक टारगेट रिकॉग्निशन और वीडियो विश्लेषण जैसी प्रौद्योगिकियों के उपयोग से इसरो के कुछ शीर्ष अधिकारियों के साथ बातचीत की। सूत्रों ने आगे कहा कि राज्यपाल ने इस संबंध में देश के अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ भी इसी तरह की बातचीत शुरू की है।

राजभवन के एक अधिकारी ने कहा, “राज्यपाल ने अभी शुरुआती बातचीत की है। आने वाले समय में इस संबंध में और बातचीत होगी और उस समय विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति भी चर्चा प्रक्रिया में शामिल होंगे।”

राजभवन के अधिकारी ने कहा, “विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ अपनी सभी बैठकों में राज्यपाल ने लगातार इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा निर्धारित सभी एंटी-रैगिंग दिशानिर्देशों को लागू करने पर जोर दिया था। प्रौद्योगिकी के उपयोग के माध्यम से रैगिंग को रोकना इस संबंध में राज्यपाल की नई पहल है।”

इस बीच, छात्रों के एक वर्ग की आपत्तियों के बाद जेयू परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के डेडलाइन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

****************************

 

मुंबई हवाई अड्डे पर विमान को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस प्रशासन में हड़कंप

मुंबई 25 Aug. (एजेंसी): मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मुंबई हवाई अड्डे पर एक विमान को बम से उड़ाने की काल आई। विमान में बम होने की धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस की टीम ने मुंबई हवाई अड्डे पर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार यह फर्जी फोन काल सतारा के एक लड़के ने किया था। मुंबई पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। इसकी जानकारी मुंबई पुलिस ने दी है।

*******************************

 

सटीक भविष्यवाणी के लिए विख्यात ज्योतिषी अटलांटा कश्यप ने अनाथ बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन…..!

25.08.2023  –  अब तक कई मौकों पर अपनी सटीक भविष्यवाणियों से देश का ध्यान आकर्षित कर चुकीं प्रख्यात ज्योतिषी अटलांटा कश्यप का पिछले दिनों जन्मदिन था।देश मे कई ऐसे मौके आये जहाँ पर अटलांटा कश्यप ने अपनी सटीक भविष्यवाणी से लोगों का ध्यान आकर्षित किया है । उन्होंने विगत कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर बेहद सटीक भविष्यवाणी की थी।

उसके पहले भी कई मौकों पर उन्होंने अपनी सटीक भविष्यवाणी किया है, उन्होंने आर्यन खान ड्रग्स केस में भी भविष्यवाणी करते हुए जब कहा कि अगले 7 दिनों के अंदर आर्यन खान को बेल मिल जाएगी वो बात भी एकद्दम सटीक साबित हुई थी। अटलांटा कश्यप ब्यूटी विद ब्रेन का परफैक्ट उदाहरण हैं । उन्होंने अभी हाल फिलहाल में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बारे में भी अपनी गणना से भविष्यवाणी किया था जो कि बिल्कुल ही सत्य साबित हुआ । अटलांटा कश्यप वास्तव में सिर्फ एक ज्योतिषी ही नहीं बल्कि एक कोमल हृदय की मालकिन हैं जो समय समय पर अपनी ज्योतिषी कर्म के साथ समाज सेवा के लिए भी वक़्त निकाल लेती हैं।

मुम्बई में रहकर अपनी ज्योतिष विद्या के साथ साथ देश दुनिया का सटीक भविष्य बताने वाली अटलांटा कश्यप ने अपने जन्मदिन को अनाथ बच्चों के नाम कर दिया। उन्होंने अपना जन्मदिन एक अनाथालय में जाकर उन बच्चों के साथ मनाया जिनका की इस दुनिया मे कोई नहीं है। अटलांटा कश्यप का कहना है कि अपने ज़िन्दगी की खुशियों को ऐसे लोगों के साथ सेलिब्रेट करना चाहिए जिनको इस अनमोल पल की असली कद्र है । इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन के इस खास मौके को इन अनाथ बच्चों के नाम कर दिया ।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

************************

 

मणिशंकर अय्यर की आत्मकथा वास्तव में गांधी परिवार के विचार को उजागर करता है : संबित पात्रा

नई दिल्ली , 24 अगस्त(एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. संबित पात्रा ने  कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की नवीनतम पुस्तक और उनके वक्तव्य पर निशाना साधते हुए कहा कि ये मणिशंकर अय्यर की आत्मकथा नहीं, बल्कि एक शोध पत्र है, जो गांधी परिवार और घमंडिया गठबंधन की आत्मा और उनके विचार को उजागर करता है।  संबित पात्रा ने कहा कि मणिशंकर अय्यर लोकसभा चुनाव 2024 से पहले अपनी आत्मकथा को लेकर एक बार फिर से प्रकट हुए है। मणिशंकर अय्यर को फ्रिंज एलीमेंट के रूप बताया जाता है, किन्तु वे फ्रिंज एलीमेंट नहीं, बल्कि गांधी परिवार के मुकुट मणि हैं।

गांधी परिवार के निकटमतम व्यक्तियों में से कोई राजनेता हैं, तो वह मणिशंकर अय्यर हैं। गांधी परिवार के मुकुट में सर्वाधिक चमकने वाला मणि अगर कोई है, तो वह मणिशंकर अय्यर हैं। मणिशंकर अय्यर को गांधी परिवार के विचारों का प्रस्तुतकर्ता बताते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि मणिशंकर जी के बयान में सिर्फ उनके भाव नहीं होते हैं। वास्तव में जिह्वा मणिशंकर अय्यर की होती है, लेकिन विचार गांधी परिवार का होता है। जब भी लोकसभा चुनाव करीब आता है, तो चुनाव से ठीक पहले ‘एक परिवार’ द्वारा मणिशंकर अय्यर के माध्यम से कुछ प्रॉक्सी विषय रखवाए  जाते हैं. विषय रखते ही गांधी परिवार का ये मुकुट मणि चमकने लग जाता है।

मणिशंकर अय्यर के पूर्व के बयान का जिक्र करते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2014 से पहले यही मणिशंकर जी ने एनडीए के प्रधानमंत्री उम्मीदवार  नरेन्द्र मोदी के बारे में नाक-भौं सिकोड़ते हुए कहा था कि ये आदमी देश का प्रधानमंत्री कभी नहीं बन सकता। वह आदमी ज्यादा से ज्यादा दिल्ली में होने वाले कांग्रेस पार्टी के सम्मेलन के बाहर टेंट लगाकर चाय बेचने का काम करे। इसके बाद देश की जनता ने माननीय नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की भारी बहुमत की सरकार बनायी। पात्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 से पहले गांधी परिवार के इसी मुकुट मणि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान जाकर कहा था कि मोदी को हराना होगा, मोदी को हटाना होगा। मणिशंकर अय्यर ने 2019 के चुनाव से पहले यह भी कहा था कि नरेन्द्र मोदी एक ‘नीच आदमी’ है।

उनके इस बयान पर देश के सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए थे कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए इस प्रकार के शब्दों का प्रयोग कोई कैसे कर सकता है। इस प्रकार घमंड से भरे बयान और घमंड से भरे नेताओं को जनता ने अपना निर्णय सुना दिया और इस स्थिति में पहुंचा दिया कि कांग्रेस पार्टी को संसद में विपक्ष का दर्जा तक नहीं मिल पाया। पात्रा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले मुकुट मणि फिर से चमकने लगे हैं। इस बार मणिशंकर अय्यर अनेक विषयों पर बोले हैं, किन्तु मुख्यतः तीन विषय ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने थ्री-P पर बोला है, पी-1 परिवारवाद, पी-2 पक्षपात हिन्दूओं के खिलाफ और पी-3 पाकिस्तान।

ये तीनों विषय घमंडिया गठबंधन का सबसे पसंदीदा विषय रहा है, जिस पर मणिशंकर जी ने अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया है। वास्तव में घमंडिया गठबंधन की आत्मा को मणिशंकर अय्यर ने आत्मकथा के रूप में प्रस्तुत किया है। परिवारवाद को लेकर मणिशंकर अय्यर ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया है, उससे स्पष्ट लगता है कि गांधी परिवार से बाहर का कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन जाए, तो कांग्रेस उसे कदाचित सह नहीं सकती है, भले ही वह कांग्रेस का नेता ही क्यूं ना हो? पीवी नरसिम्हा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे, किन्तु कांग्रेस के प्रथम परिवार गांधी परिवार से नहीं थे, जबकि पीवी नरसिम्हा राव ने बतौर प्रधानमंत्री पांच साल का कार्यकाल पूरा किया था। लगता है कि इसी वजह से मणिशंकर अय्यर जी से कहलवाया गया कि ये तो भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री थे, कांग्रेस पार्टी के नहीं। संबित पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव के मृत शरीर को कांग्रेस मुख्यालय में लाने से साफ़ मना कर दिया था।

अनेक वर्षों बाद मणिशंकर अय्यर ने अपनी आत्मकथा और प्रेसवार्ता में उसी नजरिया को प्रस्तुत किया है।  पात्रा ने 2017 एक एक वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में जब राहुल गांधी की ताजपोशी हो रही थी, तब मीडिया ने उनसे पूछा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होगा क्या? उस वक्त मणिशंकर अय्यर ने कहा कि शाहजहां के बाद औरंगजेब राजा बन गया था, तब कौन सा चुनाव हुआ था? जब औरंगजेब आराम से राजा बन गया, तो राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बन गए तो कौन सी बड़ी बात हो गयी। मणिशंकर अय्यर का यह बयान परिवारवाद के भक्त की पराकाष्ठा है।

कांग्रेस द्वारा हिन्दूओं के खिलाफ ‘पक्षपात’ करने का आरोप लगाते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि हिन्दूओं के खिलाफ पक्षपात सिर्फ कांग्रेस ही नहीं करती, बल्कि यही घमंडिया गठबंधन का मुख्य आधार है। जब देश में श्रीराम मंदिर का निर्माण हो रहा है और देश की जनता शांतिप्रिय तरीके से इसका निमार्ण होते देख रही है, उस वक्त  मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि मैं बाबरी मस्जिद का पक्षधर हूं। यह ‘मैं’, मैं नहीं, बल्कि घमंडिया गठबंधन है। यही कांग्रेस पार्टी की मूल विचारधारा भी है।

संबित पात्रा ने कहा कि ये वही मणिशंकर अय्यर हैं, जो लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कहा था कि जब अयोध्या के महल में 10 हजार कमरे थे, तो भारतीय जनता पार्टी या कोई हिन्दू कैसे प्रमाणित कर सकता है कि किस कमरे में श्रीराम का जन्म हुआ था। इस प्रकार के घृणित शब्दों का प्रयोग करने वाले मणिशंकर अय्यर ने पक्षपात करके एक बार फिर से हिन्दुओं की आस्था पर कुठाराघात किया है।

संबित पात्रा ने कहा कि तीसरा ‘पी’ अर्थात पाकिस्तान। के बगैर कांग्रेस पार्टी और मणिशंकर अय्यर जी पाकिस्तान के बगैर जिंदा ही नहीं रह सकते हैं। अगर पाकिस्तान परेशान है, पाकिस्तान के ऊपर सर्जिकल स्ट्राइक हो जाए, या एयर स्ट्राइक हो जाए, तो कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की छटपटाहट बढ़ जाती है।

चंद्रयान-3 की सफलता पर कांग्रेस के रवैये पर आक्रोशित होते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि यह गर्व की बात है कि चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतर गया। लेकिन देश के लिए ऐसे गौरवशाली क्षणों में भी  मणिशंकर अय्यर कहते हैं कि भारत कभी विश्व गुरु नहीं बन सकता, क्योंकि भारत पाकिस्तान को नजर अंदाज कर रहा है। मणिशंकर अय्यर जी का कहना है कि यदि भारत पाकिस्तान से बातचीत करके शांति स्थापित नहीं कर सकता है, तो भारत आगे बढ़कर विश्व को लीड कर ही नहीं सकता।

मणिशंकर अय्यर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी सर्जिकल स्टाइक तो करा सकते हैं, किन्तु पाकिस्तान से बातचीत नहीं कर सकते हैं। इससे पहले हमारे प्रधानमंत्री डा मनमोहन सिंह जी पाकिस्तान से बातचीत कर रहे थे। भारत की क्षमता पर प्रश्न चिन्ह लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हुए डॉ पात्रा ने कहा कि सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और मणिशंकर अय्यर जी, आप कान खोलकर सुन लें कि आप भारत को कितना भी बददुआ दें, भारत ने अपने हजारों वर्ष की तपस्या और भारतीयों के परिश्रम के बल पर एक नए कीर्तिमान को स्थापित किया है।

इसलिए कांग्रेस का यह कहना कि भारत कभी नंबर एक नहीं बन सकता है, यह शत-प्रतिशत गलत है।  नरेन्द्र मोदी जी ने स्पष्ट रूप से कहा कि आतंकवाद और बातचीत एक साथ नहीं चल सकती है। प्रधानमंत्री जी ने आतंकवाद पर जीरो टालेरेंस की नीति अपनायी है और कहा भी है कि आतंकवाद को कतई नहीं सहेंगे, आंख मिलाकर बात करेंगे। कांग्रेस पार्टी ने आंख झूका करके देश को झुकाने का काम किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज आंख मिलाकर बात कर रहे हैं, जो जैसा है उसे वैसा ही जवाब दे रहे हैं।

*****************************

 

शिव बावड़ी मंदिर हादसे में मारे गए सभी 20 लोगों के शव बरामद, सर्च अभियान बंद

शिमला  ,24 अगस्त (एजेंसी)।  समर हिल स्थित शिव बावड़ी मंदिर हादसे में लापता चल रहे 3 लोगों के शव वीरवार को मलबे से बरामद कर लिए गए। प्रशासन द्वारा हादसे में मारे गए सभी 20 लोगों के शव बरामद होने के बाद सर्च अभियान बंद कर दिया गया है। सर्च अभियान में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, होमगार्ड्स और फायर और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्य किया। वहीं स्थानीय लोगों ने भी अहम भूमिका निभाई।

वीरवार को जिन 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं, उनकी पहचान नीरज ठाकुर (45) पुत्र स्वर्गीय शांति स्वरूप निवासी शांति निवास गांव अंद्री पोस्ट ऑफिस समर हिल तहसील और जिला शिमला, समायरा (साढ़े 4 वर्ष) पुत्री स्वर्गीय अमन निवासी अमन कॉटेज एमआई रूम समर हिल व पवन (64) पुत्र स्वर्गीय मूलक राम शर्मा निवासी अमन कॉटेज एमआई रूम, समर हिल के रूप में की गई है।

बता दें कि 14 अगस्त की सुबह जब लोग शिव बावड़ी मंदिर में दर्शन करने गए थे तो अचानक हुए भूस्खलन से मंदिर मलबे की चपेट में आ गया था। इस हादसे में 20 लोग काल का ग्रास बने थे। इनमें डेढ़, साढ़े 4 और 8 वर्ष की तीन बच्चियां भी शामिल थीं। प्रशासन ने हादसे में मारे गए सभी 20 लोगों के शव बरामद किए जाने व सर्च अभियान बंद करने की पुष्टि की है।

***************************

 

Exit mobile version