नूंह में बंद की गई इंटरनेट सेवा, 28 को फिर से निकाली जा रही बृजमंडल यात्रा

नूंह 26 Aug. (एजेंसी)-हरियाणा के नूंह से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक बार फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। प्रशासन ने यहां 26 से 28 अगस्त की रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाओं को बंद किया है। इस दौरान यहां मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवा दोनों ही बंद रहेंगी। विश्व हिंदू परिषद द्वारा 28 अगस्त को अपनी बृज मंडल जल अभिषेक यात्रा को आगे बढ़ाने की घोषणा की गई है।

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन के साथ संयुक्त रूप से पत्रकारों को संबोधित करते हुए 52 पाल के अध्यक्ष अरुण जैलदार ने कहा कि ब्रज मंडल धार्मिक यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है, जो 31 जुलाई को हुए हिंसक हमलों के कारण अधूरी रह गई थी।

उन्होंने कहा कि अब 28 अगस्त को यह यात्रा मेवात के सर्व हिंदू समाज द्वारा निकाली जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विश्व हिंदू परिषद ने इस यात्रा को एक संगठित स्वरूप प्रदान किया था। वह अभी भी एक सहयोगी संस्था के रूप में हमारे साथ उपस्थित रहेगी।

हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जी-20 के महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए और मेवात में दंगाइयों पर पुलिस की सघन कार्रवाई को भी ध्यान में रखते हुए प्रशासन के साथ चर्चा करके इस धार्मिक यात्रा के आकार और इससे जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर फैसला किया जाएगा।

वहीं, विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि इस बार की यात्रा का आयोजन मेवात के हिंदू समाज ने ही आग्रह पूर्वक करने का निश्चय किया है। इसलिए विश्व हिंदू परिषद मेवात से बाहर के हिंदू समाज को वहां न बुलाकर संपूर्ण प्रदेश के लिए एक कार्यक्रम की घोषणा कर रही है।

उन्होंने बताया कि उस दिन प्रदेश के हर प्रखंड में एक शिव मंदिर में दोपहर 11 बजे सामूहिक जलाभिषेक का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और वहां का हिंदू समाज इस कार्यक्रम में भाग लेगा।

पिछले महीने नूंह में बृजमंडल यात्रा के दौरान ही सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। सरकार ने सोमवार को आयोजित होने वाली यात्रा से पहले या इसके दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अफवाह फैलाए जाने की आशंका के चलते संबंधित आदेश जारी किया। आदेश शनिवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टीवीएसएन प्रसाद की ओर से जारी किया गया। हरियाणा सरकार ने पहले भी सांप्रदायिक हिंसा के बाद नूंह में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया था।

*************************

 

दिल्ली LG वीके सक्सेना ने निर्माण श्रमिकों के लिए 17 कल्याणकारी योजनाओं को दी मंजूरी

नई दिल्ली 26 Aug. (एजेंसी): दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) वी.के. सक्सेना ने शनिवार को दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (डीबीओसीडब्ल्यूडब्ल्यूबी) की 17 कल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी दे दी, जिसमें वितरण की निरंतर निगरानी और निगरानी के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं।

आधार अधिनियम, 2016 की धारा 7 के तहत अनुमोदित योजनाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि वास्तविक लाभार्थियों को आधार-आधारित प्रमाणीकरण के बाद सभी वित्तीय लाभ जैसे विकलांगता पेंशन, अनुग्रह भुगतान, चिकित्सा सहायता, मातृत्व लाभ, मृत्यु लाभ आदि केवल डीबीटी के माध्यम से दिए जाएं।

एलजी कार्यालय ने कहा, “उद्देश्य रिसाव को कम करना और लाभ के लक्षित वितरण को बढ़ावा देना है। साथ ही काम करने की स्थिति, जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना और निर्माण श्रमिकों का कल्याण सुनिश्चित करना है।”

उपराज्यपाल ने उपरोक्त योजनाओं में वितरण प्रक्रिया की सख्त निगरानी का निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने “निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण को पूरी तरह से पारदर्शी, छेड़छाड़-मुक्त और वास्तविक” बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया है। एलजी ने कहा कि इससे यह सुनिश्चित होगा कि केवल वास्तविक निर्माण श्रमिक ही पंजीकृत हों और उन्हें डीबीओसीडब्ल्यूडब्ल्यूबी के फंड से लाभ मिले।

एलजी ने कहा, “इस प्रयोजन के लिए, संबंधित जिलों के उप श्रम आयुक्तों को केवल हकदार और वास्तविक लाभार्थियों को लाभ हस्तांतरण के पारदर्शी और कुशल कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार बनाया जा सकता है और पंजीकरण प्रक्रिया और पंजीकृत लाभार्थियों की सत्यता स्थापित करने के लिए एक कठोर अभ्यास किया जा सकता है। समवर्ती रूप से किया जाना चाहिए।”

फर्जी निर्माण श्रमिकों के कथित अनधिकृत और अवैध पंजीकरण और उसमें वित्तीय अनियमितताओं की जांच पहले से ही भ्रष्टाचार निरोधक शाखा द्वारा की जा रही है।

***************************

 

बिहार में मुखिया के घर गोलीबारी, बाल-बाल बचे मुखिया के पति

मुजफ्फरपुर 26 Aug. (एजेंसी): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियो ने एक पंचायत के मुखिया के आवास पर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में मुखिया के पति बाल -बाल बच गए। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

पुलिस के मुताबिक, सकरा थाना क्षेत्र के मच्छी पंचायत में शुक्रवार की देर रात बाइक सवार अपराधियों ने एक मुखिया के घर के बाहर उनके पति के ऊपर गोली चला दी, इसमें मुखिया पति बाल बाल बच गए। मच्छी पंचायत के मुखिया कौशल्या देवी के पति ने बताया कि शुक्रवार की देर रात एक बाइक पर सवार दो अपराधी दरवाजे के पास पहुंचे और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गोली चलाने लगे। गोली घर के बाहर खड़े वाहन में भी लगी है। मुखिया और उनके पति भाग कर जान बचाई।

मुजफ्फरपुर (पूर्वी) पुलिस उपाधीक्षक शाहिरयार अख्तर ने शनिवार को बताया कि इस घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है।

**************************

 

एआर रहमान ने फिल्म रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट के लिये आर माधवन को बधाई दी

मुंबई 26 Aug. (एजेंसी): बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार एआर रहमान ने 69वें नेशनल अवॉर्ड में आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है।

69वें नेशनल अवॉर्ड में आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला। इस अवॉर्ड के मिलने के बाद माधवन को फिल्मी दुनिया के कई लोगों ने बधाई दी है। एआर रहमान ने भी उन्हें बधाई दी है। एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर रॉकेट्री- द नम्बी इफेक्ट की तारीफ की है।एआर रहमान ने आर माधवन को बधाई देते हुए कहा, बधाई माधवन…मुझे आज भी याद है कि जब मैं कांस में आपकी फिल्म देख रहा था…मुझे बोलना पड़ेगा…मुझे आपकी फिल्म ”ओपेनहाइमर से ज्यादा पसंद आई।

एआर रहमान से मिली तारीफ के बाद आर माधवन ने उन्हें थैंक्यू कहा है। उन्होंने कहा, सर आप हमेशा से मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणानाओं में से एक रहे लेकिन आज मैं स्पीचलेस हूं और सबसे जरूरी ये कि मैंने जितना सोचा था मैं कर सकता हूं, उससे अधिक मोटिवेटेड फील कर रहा हूं। आप हर मायने में अदभुत हैं और टीम रॉकेट्री आपको बता नहीं सकती कि इसका हमारे लिए क्या मतलब है। भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।

*****************************

 

धोखाधड़ी मामले में ED का बड़ा एक्शन, गोल्डन बाबा की 1.53 करोड़ रुपए की संपत्ति कुर्क

नई दिल्ली 26 Aug. (एजेंसी): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उन्होंने भुवनेश्वर के ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी के मालिक ज्योति रंजना बेउरा उर्फ ​​गोल्डन बाबा द्वारा अपराध की आय के रूप में अर्जित 1.53 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। ईडी ने ओडिशा में व्यवसायियों को 5.50 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान करने में उनके द्वारा की गई धोखाधड़ी के संबंध में गोल्डन बाबा के खिलाफ पीएमएलए जांच शुरू की।

इस संबंध में पहले उनके खिलाफ ईओडब्ल्यू भुवनेश्वर द्वारा एफआईआर दर्ज की गई थी, बाद में उन्होंने आरोप पत्र भी दायर किया। ईडी की जांच से पता चला कि ज्योति रंजन बेउरा ने ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी के माध्यम से विभिन्न व्यवसायियों को असुरक्षित ऋण, आकर्षक ब्याज दर पर वित्तीय सहायता का लालच देकर धोखा दिया और धोखाधड़ी से उनसे लेटर ऑफ क्रेडिट प्राप्त किया। उन्हें वादा किए गए वित्तीय सहायता/असुरक्षित ऋण प्रदान किए बिना झूठे और मनगढ़ंत बिल बनाकर और पेश करके अपने खाते में बट्टा लगा लिया।

इससे पहले, ईडी ने पीएमएलए के तहत ज्योति ट्रेडिंग एंड कंपनी के प्रोप ज्योति रंजना बेउरा गोल्डन बाबा के 56 लाख रुपये के खरीद मूल्य वाले दो हाई एंड व्हीकल्स (एक ऑडी क्यू 5 और दूसरा बीएमडब्ल्यू 520 डी) को जब्त कर लिया था, 52 लाख रुपये की बैंक शेष राशि को जब्त कर लिया था।

***********************

 

G-20 समिट को लेकर होने वाली असुविधा के लिए PM मोदी ने मांगी माफी, लोगों से मेहमानों का अद्भुत और शानदार स्वागत करने की अपील

नई दिल्ली 26 Aug. (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट को लेकर दिल्लीवासियों से मेहमानों का अद्भुत और शानदार स्वागत करने की अपील करते हुए उन्हें होने वाली असुविधाओं के लिए अभी से ही माफी मांग ली है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि जी-20 का मेजबान तो पूरा भारत है, लेकिन मेहमान तो दिल्ली आ रहे हैं। इसलिए दिल्लीवासियों पर अहम जिम्मेदारी है। दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत करने के लिए पहुंचे भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 समिट के कारण दिल्ली के लोगों को होने वाली असुविधाओं के लिए पहले से ही क्षमा मांगते हुए कहा कि जब इतनी बड़ी मात्रा में विश्व से मेहमान आएंगे तो कुछ तो असुविधा होगी ही। अपने घर में भी जब मेहमान आते हैं तो घर वाले अपने मुख्य सोफे पर मेहमानों को बैठाते हैं और खुद साइड में बैठ जाते हैं।

उन्होंने कहा कि हम जितना अधिक मान सम्मान जी-20 के मेहमानों को देंगे उतना ही हमारा गौरव बढ़ेगा, भारत का सम्मान और साख बढेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 5 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक जी-20 समिट और इससे जुड़े कार्यक्रमों के कारण दिल्लीवासियों को कुछ असुविधा होगी, तकलीफ होगी, ट्रैफिक की व्यवस्था बदल जाएगी और बहुत जगहों पर उन्हें जाने से रोका जाएगा। लेकिन कुछ चीजें आवश्यक होती है। दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में होने वाली असुविधा के लिए आज ही क्षमा याचना कर लेता हूं।

उन्होंने दिल्लीवासियों से जी-20 के मेहमानों का अद्भुत और शानदार स्वागत करने की अपील करते हुए कहा कि देश की साख पर रत्ती भर भी आंच न आए यह दिल्ली वालों को करके दिखाना है। हम सबको मिलकर इस जी-20 समिट को शानदार और रंग-बिरंगा बनाना है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार वैज्ञानिकों ने चंद्रयान की सफलता से जो झंडा गाड़ा है, दिल्लीवासी जी-20 की अद्भुत मेहमाननवाजी करके उस झंडे को नई ताकत दे देंगे, ऐसा उन्हें विश्वास है।

उन्होंने राखी के त्योहार का जिक्र करते हुए धरती मां के चंदा मामा को राखी बांधने की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि त्योहार के इस माहौल में शानदार तरीके से त्योहार मनाते हुए ऐसा वातावरण बनाए कि जी-20 समिट में भी चारों तरफ यह बंधुत्व, यह भाईचारा, यह प्यार, हमारी संस्कृति और परंपरा से दुनिया को परिचय कराएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान ही तेज धूप के कारण उनकी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात एक सुरक्षाकर्मी की तबियत खराब हो जाने पर अपने भाषण को बीच में ही रोकते हुए प्रधानमंत्री ने अपने डॉक्टरों की टीम को उनकी जांच करने का निर्देश दिया।

*****************************

 

कुपवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा मॉड्यूल का भंडाफोड़, आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर 26 Aug. (एजेंसी): जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने शनिवार को कुपवाड़ा जिले में अलग-अलग अभियान के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने कहा कि एक महत्वपूर्ण संयुक्त अभियान में, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के साथ मिलकर कुपवाड़ा में लश्कर से जुड़े दो आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा और संदिग्धों के पास से पाकिस्तान और चीन मूल के पांच हथगोले भी बरामद हुए।

पुलिस ने कहा कि विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना 28 आरआर ने दो आतंकवादी सहयोगियों को रोकने के लिए एक अभियान चलाया, जिन्होंने कुपवाड़ा में एक अज्ञात व्यक्ति से खेप खरीदी थी। उन्होंने बताया कि ये लोग लश्कर कमांडर गुलाम रसूल उर्फ राफिया रसूल से निर्देश लेकर शतमुक्कम गांव की ओर जा रहे थे, रसूल मूल रूप से चंडीगाम लोलाब का निवासी था और अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान जुबैर अहमद शाह पीरजादा और पीरजादा मुबाशिर यूसुफ के रूप में हुई। दोनों शतमुकम, लोलाब, कुपवाड़ा के निवासी थे। इनके पास से पांच हथगोले और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए। पुलिस ने कहा ”प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों को स्थानीय लक्ष्यों का चयन करने का काम दिया गया था जो क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के प्रसार में शामिल हैं। उन्होंने अपने आकाओं को संभावित लक्ष्यों का संकेत देने वाली तस्वीरें भी साझा की थीं”।

पुलिस ने कहा कि यह ऑपरेशन सुरक्षा बलों के लिए एक उल्लेखनीय सफलता है, जिससे लोलाब घाटी में संभावित गंभीर आतंकवादी घटना को विफल कर दिया गया है। एक अन्य घटना में कुपवाड़ा पुलिस ने 47 आरआर (बिहार) के साथ मिलकर विश्वसनीय सूचना पर कार्रवाई करते हुए ड्रैगमुल्ला शालपोरा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त चौकी स्थापित की और एक वाहन को रोक कर तलाशी ली गई।

वाहन की तलाशी लेने पर अगली सीट के नीचे छिपाकर रखा गया एक हथगोला बरामद हुआ। जहूर अहमद खान के रूप में पहचाने गए व्यक्ति को तुरंत पकड़ लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। पुलिस स्टेशन कुपवाड़ा में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

*****************************

 

PM मोदी ने स्पेस मिशन के टचडाउन पॉइंट का किया नामकरण, शिवशक्ति के नाम से जानी जाएगी जगह

नई दिल्ली 26 Aug. (एजेंसी): पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 के लैंडर विक्रम के सॉफ्ट लैंडिंग वाली जगह को नाम दिया है। पीएम मोदी बेंगलुरू में इसरो वैज्ञानिकों से मिलने पहुंचे थे। यहां वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, मेरे परिवारजनों, आप जानते हैं कि स्पेस मिशन के टचडाउन पॉइंट को एक नाम दिए जाने की वैज्ञानिक परंपरा है। चंद्रमा के जिस हिस्से पर हमारा चंद्रयान उतरा है भारत ने उस स्थान के भी नामकरण का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस स्थान पर चंद्रयान 3 का मून लैंडर उतरा है, अब उस पॉइंट को- शिव शक्ति के नाम से जाना जाएगा।

23 अगस्त को जब भारत का चंद्रयान-3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड हुआ था, उस समय प्रधानमंत्री साउथ अफ्रीका में ब्रिक्स समिट में हिस्सा ले रहे थे। इसके बाद वे ग्रीस के दौरे पर गए थे। बेंगलुरु में प्रधानमंत्री ने एक और घोषणा की। उन्होंने कहा कि चांद के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपना पदचिन्ह छोड़ा है, उसे अब तिरंगा प्वाइंट के नाम से जाना जाएगा।

***************************

 

दलीलों में भारी-भरकम रूपरेखा से बचना चाहिए: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली 26 Aug. (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया है कि शीर्ष अदालत के समक्ष दायर याचिकाओं में भारी सारांश से बचना चाहिए। न्यायमूर्ति अभय एस ओका और न्यायमूर्ति पंकज मिथल की पीठ ने उपरोक्त टिप्पणी तब की, जब उसने पाया कि हाईकोर्ट आदेश में छह पृष्ठ थे, जबकि सारांश में 60 से अधिक पृष्ठ और 27 पृष्ठ विशेष अनुमति याचिका में थे।

कोर्ट ने याचिका पर विचार करने से इनकार करते हुए कहा, भारत के संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत हस्तक्षेप का कोई मामला नहीं बनता है। विशेष अनुमति याचिका खारिज की जाती है। इससे पहले अगस्त में, सुप्रीम कोर्ट ने न्यायिक कार्यवाही में दायर याचिकाओं या लिखित प्रस्तुतियों के संबंध में पृष्ठ सीमा निर्धारित करने के लिए दिशानिर्देशों की मांग करने वाली एक जनहित याचिका का निपटारा कर दिया था।

सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ ने याचिकाकर्ता से पूछा था, हम सभी मामलों में कैसे कह सकते हैं कि लिखित प्रस्तुतियों पर शब्द सीमा या पृष्ठ सीमा होनी चाहिए? सीजेआई के नेतृत्व वाली पीठ ने कहा कि हालांकि जनहित याचिका में उठाई गई चिंता “प्रशंसनीय” है, लेकिन इस तरह की प्रकृति की “एक आकार सभी के लिए उपयुक्त” दिशा तय करना मुश्किल है।

हालांकि शीर्ष अदालत ने कहा था कि यदि जनहित याचिका वादी के पास कोई ठोस सुझाव है, तो वह सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष अभ्यावेदन देने के लिए स्वतंत्र है। जनहित याचिका में दावा किया गया था कि अदालत के समक्ष दायर याचिकाओं की पेज सीमा को परिभाषित करने वाले किसी विशिष्ट नियम की कमी के कारण न्याय मिलने में देरी होती है।

*********************************

 

बंगाल के जलपाईगुड़ी में बाढ़ जैसे हालात, शहर में घुसने लगा नदी का पानी

कोलकाता 26 Aug, (एजेंसी): उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी में मूसलाधार बारिश के बाद तीस्ता और कराला नदियों का जलस्तर बढ़ने के बाद बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है, जिससे शहर में घरों और अन्य जगहों में पानी भर गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित वार्ड नंबर 25 के अंतर्गत पारस मित्रा कॉलोनी के निचले इलाके हैं, जहां कई लोग विस्थापित हो गए हैं क्योंकि उनके घरों में नदी का पानी भर गया है।

जलपाईगुड़ी नगर पालिका के अध्यक्ष स्वरूप मंडल के नेतृत्व में एक बचाव दल ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और प्रभावित लोगों को सूखे इलाकों में ले जाया है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों के दौरान भारी और लगातार बारिश के कारण दोनों नदियों में जल स्तर बढ़ गया है।

वार्ड नंबर 25 की पार्षद पौषाली दास ने पुष्टि की, कि करीब 350 परिवार प्रभावित हुए हैं।

उन्होंने कहा, ”प्रभावित लोगों को बाढ़ आश्रय स्थलों या अन्य क्षेत्रों में दोस्तों या रिश्तेदारों के घरों में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा कई मवेशी भी प्रभावित हुए हैं। हम यथासंभव अस्थायी आश्रय और भोजन प्रदान करके उन्हें बचाने और उनकी मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।”

इस बीच, नदी का पानी बढ़ने से वार्ड नंबर 1 और 3 के कुछ हिस्सों में भी बाढ़ आ गई है।

प्रशासनिक बिल्डिंग और जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल के सामने के इलाकों में भी भारी जलजमाव देखा जा रहा है, जिससे मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को भारी परेशानी हो रही है।

शनिवार सुबह बारिश कम होने लगी और स्थानीय ग्रामीण नगर निकाय अधिकारियों को उम्मीद है कि मौसम की स्थिति में सुधार होगा।

********************************

 

परिवर्तन यात्रा: पूनिया को नई जिम्मेदारी मिलने से राजस्थान बीजेपी के कुछ दिग्गज नाराज

नई दिल्ली 26 Aug, (एजेंसी): भाजपा राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए जोर-शोर से तैयारी कर रही है, लेकिन इसकी राज्य इकाई में अंदरूनी कलह पार्टी को परेशान कर रही है। कई दिग्गज नेता शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सौंपने से नाराज दिख रहे हैं।

जब पूनिया राजस्थान भाजपा प्रमुख थे, तब उनकी कार्यशैली की पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं ने कड़ी आलोचना की थी।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के चार प्रमुख धार्मिक स्थलों से चार ‘परिवर्तन यात्राएं’ निकालने जा रही भाजपा ने पूनिया को एक यात्रा का नेतृत्व सौंपा है। इससे राजस्थान से लेकर दिल्ली तक पार्टी के कुछ नेता नाराज हो गए हैं।

क्रमशः 2, 3, 4 और 5 सितंबर को शुरू होने वाली यात्राएं 25 सितंबर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक विशाल सार्वजनिक संबोधन में समाप्त होंगी।

चौथी यात्रा को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 5 सितंबर को हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से हरी झंडी दिखाएंगे। पार्टी आलाकमान ने इस यात्रा के नेतृत्व की जिम्मेदारी अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूनिया को सौंपी है।

जो लोग पूनिया से खुश नहीं हैं, उनमें राजस्थान में पार्टी के कुछ दिग्गज नेता, कुछ वर्तमान और पूर्व केंद्रीय मंत्री और संवैधानिक पदों पर बैठे राजस्थान बीजेपी के एक दिग्गज नेता भी शामिल हैं।

कहा जा रहा है कि कई गुटों में बंटी राजस्थान बीजेपी में सभी गुटों के नेता उनसे नाराज हैं।

पूनिया ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ मोर्चा खोला था।

वरिष्ठ नेताओं की बार-बार शिकायत के बाद मार्च में पार्टी आलाकमान ने पूनिया को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया और लोकसभा सांसद सी.पी. जोशी को राजस्थान भाजपा का नया प्रमुख नियुक्त किया। हालांकि, बाद में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूनिया को राज्य विधानसभा में विपक्ष का उपनेता बना दिया।

पहली परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 सितंबर को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाएंगे। पहली यात्रा का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी राजे को दी गई है। इसी तरह, दूसरी यात्रा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 सितंबर को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम से हरी झंडी दिखाएंगे और इसका नेतृत्व प्रदेश भाजपा प्रमुख जोशी करेंगे।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 सितंबर को जैसलमेर के रामदेवरा से तीसरी यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।

*******************************

 

पेटा ने चंद्नयान की सफल लैंडिंग पर इसरो को रॉकेट के आकार का केक भेंट किया

बेंगलुरु 26 Aug. (एजेंसी): पीपुल्स फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने चंद्रयान-3 मिशन की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को एक रॉकेट के आकार का शाकाहारी केक भेंट किया है। पेटा के एक अधिकारी कहा कि भारत के चन्द्रयान-3 के ऐतिहासिक रूप से चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के जश्न में और इसरो के गगनयान परियोजना के लिए जानवरों के बजाय एक ह्यूमनॉइड रोबोट को अंतरिक्ष में भेजने का विकल्प चुनने पर इससे प्रेरित होकर हमने एक रॉकेट के आकार का शाकाहारी केक दिया। इस केक को चॉकलेट ट्रफ़ल और ब्लू बटरक्रीम से बनाया गया था जो पूरी तरह से शाकाहारी है।

पेटा इंडिया में फैशन, मीडिया और सेलिब्रिटी प्रोजेक्ट्स की प्रबंधक मोनिका चोपड़ा ने कहा, “चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला दुनिया का पहला देश है और शाकाहारी भोजन की शुरुआत भी भारत में हुई थी। दुनिया में हमारे देश में अब शाकाहारियों की सबसे बड़ी आबादी है और 10 वर्षों में शाकाहारियों की संख्या में 360 प्रतिशत की आश्चर्यजनक वृद्धि देखी गई है, इसलिए हमारे लिए गर्व का क्षण भी है।” मोनिका ने कहा, “इस सब के जश्न में, पेटा इंडिया को आज इसरो को शाकाहारी केक देने पर गर्व महसूस हो रहा है।” पेटा इंडिया का कहना है कि अंडे और डेयरी के लिए जानवरों का उपयोग बड़े पैमाने पर पीड़ा का कारण बनता है।

इसके अलावा, मांस और अन्य पशु-व्युत्पन्न खाद्य पदार्थ खाने को हृदय रोग, स्ट्रोक, मधुमेह, कैंसर और मोटापे से जोड़ा गया है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदा के सबसे बुरे प्रभावों से बचने के लिए मनुष्य को शाकाहारी भोजन की ओर वैश्विक बदलाव लाने की आवश्यकता है। पेटा इंडिया का सबसे अच्छा स्लोगन है ‘जानवर हमारे खाने के लिए नहीं हैं’। पेटा इंडिया – जिसका आदर्श वाक्य आंशिक रूप से कहता है कि “जानवर हमारे खाने के लिए नहीं हैं। ” वह प्रजातिवाद, एक मानव-वर्चस्ववादी विश्वदृष्टिकोण का विरोध करता है।

****************************

 

तीर्थयात्री ट्रेन में आग लगने से तीन लोगों की मौत, कई अन्य फंसे

चेन्नई 26 Aug. (एजेंसी): तमिलनाडु में मदुरै जिले के पास शनिवार सुबह तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही ट्रेन में आग लगने से कम से कम तीन लोगो की मौत हो गयी जबकि कई अन्य यात्री फंस गए। दक्षिणी रेलवे के सूत्रों और पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन के एक कोच में यात्रियों ने खाना पकाने के लिए अवैध रूप से ले जाये जा रहे एलपीजी सिलेंडर को जलाया। इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट हो गया जिससे डिब्बे में आग लग गयी।

प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अपुष्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि मरने वालों की संख्या छह हो गयी है। आग के बगल के डिब्बों तक फैलने से कई अन्य लोग फंस गए। सूचना मिलने के बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य जारी है। इस बीच कम से कम 60 लोगों ने ट्रेन से बाहर कूदकर जान बचाने में सफल रहे।

ट्रेन लखनऊ से तीर्थयात्रियों को लेकर मंदिर के दर्शन के लिए तमिलनाडु जा रही थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों मृतक उत्तर प्रदेश के मूल निवासी थे।

****************************

 

आलोचना के बावजूद नेहरू ने अंतरिक्ष कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया: कांग्रेस

नई दिल्ली 26 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आलोचना के बावजूद भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में आत्मनिर्भरता पर जोर दिया था और देश में विज्ञान व प्रौद्योगिकी के विकास के लिए ढांचा तैयार किया। इसका लाभ देश काेे मिल रहा है।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर कहा,”इस बात को मान्यता नहीं दी गई है कि पहले दिन से ही नेहरू ने आत्मनिर्भरता पर जोर दिया था, जबकि दिल्ली में कुछ लोग अधिक अमेरिकी भागीदारी की वकालत कर रहे थे और कुछ अन्य सोवियत संघ के साथ घनिष्ठ सहयोग की बात कर रहे थे।”

नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्होंने कहा, “नेहरू पहले और बाद में इंदिरा गांधी अंतरिक्ष कार्यक्रम को भारतीय पेशेवरों द्वारा डिजाइन, नियंत्रित और निष्पादित किए जाने को लेकर वे स्‍पष्‍ट थे।।”

उन्होंने कहा, “नेहरूवादी युग में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए नींव और विशाल बुनियादी ढांचे का निर्माण इस तीखी आलोचना के बावजूद किया गया कि एक अत्यंत गरीब देश होने के कारण भारत इस तरह के निवेश को बर्दाश्त नहीं कर सकता है।”

उनकी टिप्पणी भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता और पाकिस्तान को इस उपलब्धि पर भारत और भारतीय वैज्ञानिकों को बधाई देने में दो दिन लगने के मद्देनजर आई है।

शिवराज मेट्रो रेल कोच का अनावरण करेंगे

भोपाल 26 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज यहां राज्य की अत्याधुनिक परिवहन सेवा में शीघ्र ही शामिल होने जा रही मेट्रो रेल के आधुनिक कोच का अनावरण करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान स्मार्ट सिटी पार्क में मेट्रो रेल कोच का अनावरण करेंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इन कोच को मिलाकर ही मेट्रो रेल बनेगी और अगले माह यहां पर मेट्रो रेल का ट्रॉयल रन होगा।

सूत्रों ने कहा कि राज्य के भोपाल और इंदौर में राज्य सरकार ने मेट्रो रेल चलाने की महत्वाकांक्षी परियोजना बनाई है और इसका कार्य अंतिम दौर में है। माना जा रहा है कि भोपाल और इंदौर में शीघ्र ही मेट्रो रेल में यात्री यात्रा करते हुए नजर आएंगे।

*****************************

 

जेयू ने आंतरिक रिपोर्ट में माना, रैगिंग से हुई फ्रेशर की मौत

कोलकाता 26 Aug. (एजेंसी): रैगिंग के कारण 10 अगस्त को कोलकाता के प्रतिष्ठित जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के एक नए छात्र की मौत हो गई। यह बात विश्वविद्यालय की आंतरिक जांच समिति ने अपनी जांच रिपोर्ट में कही है।

हालाकि, आंतरिक जांच समिति द्वारा शुक्रवार शाम को जेयू के अंतरिम उपाध्यक्ष के कार्यालय को सौंपी गई रिपोर्ट में उन परिस्थितियों के बारे में कोई उल्लेख नहीं किया गया जो घटना का कारण बनीं।

आंतरिक जांच रिपोर्ट में केवल यह बताया गया है कि घटना के पहले छात्र मानसिक दबाव में था।

इसने यह भी स्वीकार किया है कि विश्वविद्यालय परिसर में इसके पहले भी रैगिंग की घटनाएं हुई थीं, ले‍किन ऐसी घटना नहीं हुई थी।

आंतरिक रिपोर्ट इस बात पर भी चुप है कि विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र महीनों बाद भी छात्रावास पर कब्जा क्यों किए रहते हैं।

मामले में जेयू के गणित में स्नातकोत्तर के पूर्व छात्र, सौरव चौधरी को सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था।

जेयू के अंदरूनी सूत्रों का एक वर्ग स्वीकार करता है कि विश्वविद्यालय की अपनी जांच समिति की आंतरिक रिपोर्ट प्रशासनिक अक्षमता को स्वीकार करता है, जिसके कारण अप्रिय घटनाएं हो जाती हैं।

************************

 

ISRO वैज्ञानिकों से मिल भावुक हुए PM मोदी, 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के रूप में मनाने का ऐलान

बेंगलुरु 26 Aug. (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के गौरवशाली दिन 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में मनाया जायेगा। मोदी ने आज यहां भारतीय अंतरिक्ष संगठन (इसरो) टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि चंद्रयान-2 के लैंडिंग प्वाइंट का नाम तिरंगा और चंद्रयान-3 के लैंडिंग प्वाइंट का नाम शिवशक्ति होगा।

चंद्रयान-3 के 23 अगस्त को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग की गौरवशाली उपलब्धि के आलोक में एक आल्हादित क्षण उस समय नजर आया जब इसरो टीम के वैज्ञानिकों से मुलाकात करने पहुंचे मोदी की आंखे हर्षातिरेक में छलछला सी गयी और वह अपने आंसुओं को नहीं रोक सके। उन्होंने यहां चंद्रयान-3 टीम और इसरो के अन्य वैज्ञानिकों से मुलाकात और बातचीत की। इसरा अध्यक्ष एस सोमनाथ ने उन्हें विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के अपडेट के बारे में जानकारी दी। चंद्रयान-3 टीम ने विक्रम की सॉफ्ट-लैंडिंग और उसके पेट से प्रज्ञान (रोवर) को बाहर निकालने का प्रदर्शन किया था।

इस मौके पर रूंधी आवाज में मोदी ने कहा, मैं दक्षिण अफ्रीका में था लेकिन मेरा मन वैज्ञानिकों के साथ था। मैं सबसे पहले वैज्ञानिकों से मिलना चाहता था। यह नया भारत है जो दुनिया भर में रोशनी फैलाता है। यह आज का पूर्ण विकसित भारत है। यह वह भारत है जो नया सोचता है। यह वह भारत है जो दुनिया भर में प्रकाश फैलाता है। भारत दुनिया के लिए समाधानों का नेतृत्व करेगा। मैं टचडाउन से पहले हर पल को याद करता रहता हूं। टचडाउन का वह क्षण अविस्मरणीय ही नहीं बल्कि भारत के लिए शाश्वत है।

उन्होंने आगे कहा कि चंद्रयान की सफलता न सिर्फ भारत की सफलता है, बल्कि ये एक बार फिर मानवता की भी सफलता है। उन्होंने कहा, मैं सभी वैज्ञानिकों, तकनीशियनों और आप सभी को बधाई देना चाहता हूं जो इस मिशन का हिस्सा हैं।

इससे पहले प्रधानमंत्री ने यहां एचएएल हवाई अड्डे के बाहर जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान” के नारे लगाते हुए जनसमूह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जो तस्वीर उन्होंने बेंगलुरु में देखी, वही तस्वीर यूनान और जोहान्सबर्ग में भी देखी। यह वास्तव में आश्चर्य की बात है कि आप सभी यहां हैं और यहां तक कि बच्चे भी सुबह-सुबह यहां हैं। इस मौके पर स्थानीय कलाकार हवाई अड्डे के सामने सड़कों पर नृत्य करते और ढोल बजाते नजर आये। लोगों ने चंद्रयान-3 मिशन की चंद्रमा पर सफलता का जश्न मनाने और प्रधानमंत्री के आगमन पर राष्ट्रीय ध्वज और पोस्टर लहराये।

****************************

 

शिवराज कैबिनेट का विस्तार, तीन नए मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल

भोपाल 26 Aug. (एजेंसी) : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल का विस्तार करते हुए तीन मंत्रियों को शामिल किया, जिसमें गौरीशंकर बिसेन और राजेंद्र शुक्ल कैबिनेट मंत्री और राहुल सिंह लोधी राज्य मंत्री बनाए गए हैं।
राजभवन में आयोजित संक्षिप्त एवं गरिमामय समारोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने तीनों नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान के अलावा अनेक जनप्रतिनिधि, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। विधानसभा चुनाव के ठीक पहले क्षेत्रीय, जातीय और राजनैतिक संतुलन के उद्देश्य से नए मंत्रियों को शपथ दिलायी गई है।

मंत्रिमंडल में अब मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है। इसमें 25 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्य मंत्री शामिल हैं। दो सौ तीस सदस्यीय राज्य विधानसभा में तय मापदंड के अनुरूप मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 35 मंत्री हो सकते हैं। इस तरह अब भी एक पद रिक्त है। विंध्य अंचल से आने वाले राजेंद्र शुक्ल रीवा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। महाकौशल अंचल से आने वाले लगभग 70 वर्षीय गौरीशंकर बिसेन बालाघाट विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और वे पहले भी मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नजदीकी रिश्तेदार राहुल लोधी बुंदेलखंड की खरगापुर विधानसभा सीट से विधायक हैं और वर्ष 2018 में पहली बार ही विधायक बने हैं। उन्हें राज्य मंत्री बनाकर अन्य पिछड़ा वर्ग  समुदाय को साधने की कोशिश की गई है। राज्य में आगामी नवंबर दिसंबर माह में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। हालाकि अभी चुनाव कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

*******************************

 

सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

नई दिल्ली ,26 अगस्त (एजेंसी)। अमेरिका के मिश्रित आर्थिक आंकड़ों से पहले सोने की कीमतें दो सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब बनी हुई हैं और छह सप्ताह में अपने सबसे अच्छे सप्ताह की ओर बढ़ रही हैं और बाजार भागीदार प्रमुख केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों की टिप्पणियों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें फेडरल रिजर्व गवर्नर पॉवेल भी शामिल हैं। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी कहते हैं, ये टिप्पणियां भविष्य की ब्याज दरों पर मार्गदर्शन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, पिछले सत्र में दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद एक बार फिर से बढ़़त हो रही है। डॉलर सूचकांक भी 104 अंक से ऊपर 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर मंडरा रहा है।

इस सप्ताह की शुरुआत में, प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के विनिर्माण और सेवा पीएमआई डेटा को अनुमान से काफी नीचे बताया गया था, इससे बुलियन में तेजी का समर्थन किया गया था।

लेकिन बेरोजगारी लाभ के लिए नए दावे दायर करने वाले अमेरिकियों की संख्या में लगातार दूसरे सप्ताह गिरावट आई है, यूएस कोर ड्यूरेबल्स सामान ऑर्डर डेटा भी उम्मीदों से बेहतर बताया गया है।

उन्होंने कहा, दो फेड अधिकारियों ने बांड बाजार की पैदावार में उछाल का अस्थायी रूप से स्वागत किया, जो अर्थव्यवस्था को धीमा करने और मुद्रास्फीति को 2 प्रतिशत के लक्ष्य पर वापस लाने के लिए केंद्रीय बैंक के काम को पूरक कर सकता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें एक अच्छा मौका दिख रहा है कि ब्याज दर में और बढ़ोतरी की जरूरत नहीं होगी।

महत्वपूर्ण जैक्सन होल संगोष्ठी से पहले, सीएमई फेड-वॉच टूल के संभाव्यता चार्ट में सितंबर की बैठक में ठहराव की संभावना में 5 प्रतिशत से 80 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

उन्होंने कहा, सीओएमईएक्स पर व्यापक रुझान 1,890-1,945 डॉलर के दायरे में हो सकता है और घरेलू मोर्चे पर कीमतें 58,400-59,100 रुपये के दायरे में रहने की उम्मीद की जा सकती है।

*********************************

 

नोएडा में 10 घंटे से लगा कई किमी लंबा जाम, सड़क पर गिरा 45 टन का लोहे का चक्का, हटाने में जुटे कर्मी

नोएडा ,25 अगस्त (एजेंसी)। सेक्टर 58 अंडरपास के पास करीब 45 टन का लोहे का गोल चक्का ट्रक से सड़क पर गिर गया। इसके बाद सड़क पर भीषण जाम लग गया है। सुबह से ऑफिस के लिए निकलने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना है।

नोएडा सेक्टर 62 और 63 के बीच से गुजरने वाली सड़क पर सुबह 10 बजे से ही जाम लगा हुआ है, लगभग 9 घंटे बीत चुके है, लेकिन अभी तक जाम नहीं खुल सका है।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर कहा गया कि सेक्टर 60 अंडरपास मार्ग पर एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से यातायात धीमी गति से चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मार्ग से हटवाया जा रहा है। यातायात कर्मी यातायात सामान्य बनाने में लगे हैं।

**************************

 

खतरे में थी सैकड़ों यात्रियों की जान, गोरखपुर में बिहार संपर्क क्रांति हादसे का शिकार होने से बची

पटना ,25 अगस्त (एजेंसी)।  दरभंगा-नई दिल्ली बिहार संपर्क एक्सप्रेस (12565) शुक्रवार को गोरखपुर कैंट स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। दलअसल, वहां बनी नई तीसरी लाइन पर ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया। ट्रेन आगे बढ़ भी गई, मगर चालक ने सूझबूझ से ट्रेन को रोक दिया। इसकी जानकारी तुरंत गोरखपुर कंट्रोल को भेजी गयी। इससे रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंची आरपीएफ की टीम.

नई तीसरी लाइन अभी पूरी नहीं हुई थी। इसे आज क्लियरिंग मिलनी थी। इससे पहले ही स्टेशन मास्टर ने भूलवश इसी नई लाइन पर ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दे दिया। इसके बाद ब्लॉक प्वाइंट से ट्रेन के तीन डिब्बे आगे भी बढ़ गए। चालक ने गलती भांपकर ट्रेन को रोक दिया। इस कारण यात्रियों में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलने पर गोरखपुर डिवीजन के सारे रेल अधिकारी पहुंच गए। गोरखपुर स्टेशन से आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई। ट्रेन को इस नई रेल लाइन से बैक किया गया, उसके बाद शाम पौने सात बजे दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई।
गोरखपुर कैंट यार्ड में चल रहा है एनआई का कार्य

उत्तर पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गोरखपुर कैंट यार्ड में रिमॉडलिंग (एनआई) का कार्य चल रहा है। इस दौरान ट्रेनों को अतिरिक्त सतर्कता के साथ चलाया जा रहा है।

12565 ट्रेन के गोरखपुर कैंट से गोरखपुर आते समय एक असामान्य घटना नोटिस की गई। इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ट्रेन एवं सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दी गई है।

बता दें कि इसके पहले इसी वर्ष जून में ओडिशा के बालासोर में रेल हादसे में 289 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी थी। वहीं, सैकड़ों लोग घायल हो गए थे। मृतकों में बिहार के भी दर्जनों लोग थे।

*************************************

 

अनुपम खेर की द फ्रीलांसर का ट्रेलर जारी, 1 सितंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी वेब सीरीज

26.08.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर मौजूदा वक्त में अपनी पहली वेब सीरीज द फ्रीलांसर को लेकर चर्चा में हैं। इसका निर्देशक नीरज पांडे द्वारा किया जा रहा है। अब निर्माताओं ने द फ्रीलांसर का ट्रेलर जारी कर दिया है, जो एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर है। इसका प्रीमियर 1 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा। द फ्रीलांसर में कश्मीरा, सुशांत सिंह, मंजरी फडनीस और मोहित रैना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।डिज्नी+ हॉटस्टार ने ट्विटर पर द फ्रीलांसर का ट्रेलर साझा किया है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जब जीवन एक धागे से लटक जाता है, तो एक साहसी बचाव अभियान नियति के खिलाफ लड़ाई लडऩी पड़ती है।द फ्रीलांसर के अलावा अनुपम द वैक्सीन वॉर में नजर आएंगे। फिल्म स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर 11 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

द इंडिया हाउस, इमरजेंसी और मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्में भी अनुपम की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार हैं।इस वेब सीरीज की कहानी एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित हैं, जिसमें इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया में मालदीव की एक युवा लड़की को जबरदस्ती पकड़कर रखा जाता है। वह किस तरह वहां से निकलने की कोशिश करती है, उसे सीरीज में दिखाया जाएगा। सीरीज में इस किरदार का नाम आलिया है, जिसे कश्मीरा ने निभाया है। द फ्रीलांसर को कई विदेशी लोकेशनों पर शूट किया गया है।

मोहित रैना की बात करें तो टीवी शो देवों के देव: महादेव से स्टारडम बटोरने वाले एक्टर पिछले कुछ समय में कई वेब सीरीज में नजर आए हैं, और ओटीटी की दुनिया में छा चुके हैं। वह काफिर, भौकाल, ए वायरल वेडिंग और मुंबई डायरीज 26/11 से ओटीटी स्टार बन चुके हैं।

विक्की कौशल स्टारर फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में भी उन्हें खूब सराहा गया था। द फ्रीलांसर का टीजर काफी इंगेजिंग है, और इसने फैंस को उत्साहित कर दिया है।

************************

 

द फ्रीलांसर में अपने नेगेटिव किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं नवनीत मलिक

26.08.2023 (एजेंसी)  – लव हॉस्टल और हीरोपंती 2 में अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर नवनीत मलिक एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट की शुरुआत करने वाले हैं।एक्टर फिल्म निर्माता नीरज पांडे की अपकमिंग सीरीज द फ्रीलांसर में नेगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। नवनीत पहली बार स्क्रीन पर नेगेटिव किरदार निभा रहे हैं। उसी के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा: द फ्रीलांसर में, मैं मोहसिन का किरदार निभा रहा हूं, जो आलिया का पति है।

दोनों प्यार में डूबे कपल है, लेकिन उनके खुशहाल जीवन में एक खतरनाक मोड़ आता है, जो सीरीज की कहानी में ट्विस्ट लाने का काम करता है। मैं एक ग्रे किरदार निभा रहा हूं, जिसका मतलब है कि दर्शकों को मोहसिन के अच्छे और बुरे दोनों पक्ष देखने को मिलेंगे।शो का हिस्सा बनने के अपने फैसले पर, नवनीत ने कहा, जब मुझे पता चला कि इस सीरीज को नीरज पांडे सर बना रहे है, तो मैं बहुत खुश हुआ और जानता था कि मुझे इसका हिस्सा बनना है।

और जब मुझे अपने किरदार के बारे में पता चला, ऐसा लगा जैसे यह मेरे लिए ही बनाया गया हो।उन्होंने कहा, मोहसिन का किरदार निभाने से मुझे पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों शेड्स दिखाने का मौका मिलता है और मैं अपने करियर के इस पड़ाव पर इससे बेहतर मौके की उम्मीद नहीं कर सकता। कथानक, कहानी और पात्र बिल्कुल अद्भुत हैं, और मैं कहानी में बड़ा प्रभाव डालूंगा।द फ्रीलांसर में फ्रीलांसर के रूप में मोहित रैना, शानदार एनालिस्ट डॉ. खान के रूप में अनुपम खेर और आलिया के रूप में कश्मीरा परदेसी शामिल हैं।

यह सीरीज शिरीष थोराट की किताब ए टिकट टू सीरिया पर आधारित है। कहानी युद्धग्रस्त सीरिया में बंदी बनाई गई एक युवा लड़की को बचाने के रेस्क्यू ऑपरेशन के इर्द-गिर्द घूमती है।भाव धूलिया ने निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।

सीरीज में प्रतिभाशाली सुशांत सिंह, मंजरी फडनीस, सारा जेनडियास, जॉन कोककेन और गौरी बालाजी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रसारित होगा।

**************************

 

स्पाई-यूनिवर्स की जासूसी फिल्म में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी शारवरी वाघ

26.08.2023 (एजेंसी)  – बंटी और बबली 2 से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री शरवरी, आलिया भट्ट के साथ स्पाई-यूनिवर्स की फिल्?म में शामिल हो गई हैं। इस फिल्?म की शूटिंग 2024 में शुरू होने की उम्मीद है।यह स्पाई-यूनिवर्स की एक जासूसी फिल्?म होगी। स्पाई-यूनिवर्स में वॉर, टाइगर फ्रेंचाइजी और पठान जैसी फिल्में शामिल हैं।

आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के साथ वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं जो स्पाई-यूनिवर्स की 8वीं फिल्म होगी।एक सूत्र ने खुलासा किया, अभिनेत्री शारवरी वाघ एक ऐसी शख्स हैं, जिनके बारे में इंडस्ट्री को लगता है कि वह उभरती हुई स्टार हैं। उन्हें आदित्य चोपड़ा ने आलिया भट्ट के साथ अपनी स्पाई-यूनिवर्स फिल्म में नायिका के रूप में चुना है, इससे पता चलता है कि शरवरी अपनी पीढ़ी की बाकी अभिनेत्रियों से कहीं ऊपर हैं।

सूत्र ने कहा, वाईआरएफ का यह कदम शानदार ढंग से उन्हें एक युवा अभिनेत्री के रूप में स्थापित करता है, जो भारतीय फिल्म उद्योग में प्रसिद्धि पाने के लिए तैयार है। उनके जैसे किसी व्यक्ति को वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में प्रवेश करते हुए देखना काफी रोमांचक है, जिसमें केवल सुपरस्टार्स को ही भूमिकाएं दी गई हैं।वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स आज हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा आईपी है, जिसमें सबसे बड़े सुपरस्टार इस फ्रेंचाइजी के लिए बोर्ड पर आ रहे हैं।

यूनिवर्स की शुरुआत 2012 में एक था टाइगर से शुरू हुई। इसकी यात्रा ब्लॉकबस्टर फिल्मों से भरी रही है। टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान, जो सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई। आलिया और शरवरी की अभी तक शीर्षकहीन फिल्म 2024 में फ्लोर पर जाएगी जो वर्तमान में विकास और प्री-प्रोडक्शन चरण में है।स्पाई-यूनिवर्स की लेटेस्ट पेशकश सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 है जो इस दिवाली रिलीज होने वाली है।

ऋ तिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी के साथ वॉर 2 नवंबर में फ्लोर पर जाएगी। टाइगर बनाम पठान भी अगले साल फ्लोर पर जाने के लिए तैयार है।

********************************

 

Exit mobile version