हिमाचल प्रदेश में 12,000 करोड़ रुपये से अधिक का हुआ नुकसान, तमिलनाडु सरकार ने 10 करोड़ रुपये का दिया योगदान

शिमला  ,24 अगस्त (एजेंसी)।  हिमाचल प्रदेश राज्य में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के कारण हुई तबाही को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने आपदा राहत कोष में 10 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।   मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
वहीं, चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे की रुकावट के कारण 800 से अधिक यात्रियों के फंसे होने पर, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने गुरुवार को कहा कि सरकार उन्हें हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

वे मूसलाधार बारिश और भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध होने के कारण मंडी और कुल्लू शहरों के बीच फंस गए हैं। मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार सड़कों को बहाल करने और स्थिति को सामान्य बनाने के प्रयास कर रही है और तब तक जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे मुफ्त में उनके रहने और खाने की पर्याप्त व्यवस्था करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंडोह के पास भारी भूस्खलन के कारण मंडी और कुल्लू के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है और इसे बहाल करने में कुछ समय लगेगा। जिला प्रशासन ने मंडी जिले के पंडोह और औट में आश्रय, भोजन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की पेशकश के लिए दो राहत शिविर स्थापित किए हैं। बुधवार को इन राहत शिविरों में 800 से अधिक लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए, जबकि कुल्लू के बजौरा राहत शिविर में अतिरिक्त 150 व्यक्तियों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून ने पूरे राज्य में कहर बरपाया है, जिससे जान-माल का भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि 350 से अधिक लोगों की जान चली गई है और राज्य को अनुमानित नुकसान 12,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।

*****************************

 

सलमान खान स्टारर टाइगर 3 में दिखेगा हॉलीवुड फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन का कनेक्शन

25.08.2023 (एजेंसी) – सलमान खान की टाइगर 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। जासूसी एक्शन फिल्म में इस बार हॉलीवुड का टच दिखाई देगा। इस फिल्?म के साथ ओपेनहाइमर बनाने वाले हॉलीवुड फिल्म निर्माता क्रिस्टोफर नोलन जुड़ गए हैं।प्रोडक्शन बैनर यशराज फिल्म्स के साथ हॉलीवुड एक्शन डायरेक्टर मार्क स्किजाक भी जुड़ गए है। मार्क ने पहले क्रिस्टोफर नोलन के साथ डनकर्क और द डार्क नाइट राइजेज जैसी फिल्?मों में काम किया है।

एक सूत्र ने बताया, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स हमारे देश की सबसे शानदार फ्रेंचाइजी है। इस यूनिवर्स ने हमेशा लोगों की कल्पना पर जीत हासिल की है। लेकिन जब आप टाइगर, पठान और वॉर के साथ ऐसा ट्राई करते है तो लोगों की उम्मीदें स्वाभाविक रूप से आसमान छू जाती हैं। वे देखना चाहते हैं कि उनके लिए क्या नया पेश किया जा रहा है। वाईआरएफ हर फिल्म के साथ ऊपर उठकर काम करता है।

सूत्र ने आगे कहा, अगर आप टाइगर 3 में एक्शन निर्देशकों की लाइन-अप को देखेंगे, तो आपको एहसास होगा कि निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक मनीष शर्मा ऐसा करने का इरादा रखते हैं। वे दर्शकों को एक धमाकेदार एक्शन देना चाहते हैं। हॉलीवुड भी अब इस फिल्म का हिस्सा हैं। मार्क स्किजैक पहले क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम कर चुके हैं।

नोलन भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।इस फिल्म में एवेंजर्स: एंडगेम में काम करने वाले हॉलीवुड एक्शन कोऑर्डिनेटर क्रिस बार्न्स का भी काम नजर आएगा।सुपरस्टार सलमान खान की यह फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी, जिसमें कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं।टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। यह फिल्म इस दिवाली हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

***************************

 

रवीना टंडन जल्द शुरू करेंगी वेलकम टू द जंगल की शूटिंग, अक्षय कुमार संग बनी जोड़ी

25.08.2023 (एजेंसी) – फिरोज नाडियाडवाला की फिल्म वेलकम की तीसरी किस्त वेलकम टू द जंगल इन दिनों सुर्खियों में है।फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर तरह-तरह की खबरें आती रहती हैं।ऐसी चर्चा है कि रवीना टंडन फिल्म वेलकम टू द जंगल का हिस्सा बन गई हैं और वह 19 साल बाद अक्षय कुमार के साथ अभिनय करती नजर आएंगी।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय और रवीना वेलकम टू द जंगल की शूटिंग अक्टूबर के पहले सप्ताह में शुरू करने वाले हैं।एक सूत्र ने बताया, रवीना वेलकम की तीसरी किस्त का हिस्सा बन चुकी है और उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनेगी। रवीना और निर्देशक अहमद खान के बीच चर्चा 2019 की शुरुआत में शुरू हुई थी जब वह डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 की शूटिंग कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा, शूटिंग अक्टूबर के पहले हफ्ते में मुंबई में शुरू होने की संभावना है। बाद का कार्यक्रम विदेशों सहित अन्य जगहों पर हो सकता है।अनिल कपूर और नाना पाटेकर की 2007 में आई फिल्म वेलकम को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करने में सफल रही थी, जिसके बाद 2015 में इसका सीक्वल वेलकम बैक आया था।अब इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त वेलकम 3 को लेकर चर्चा चल रही है।जहां वेलकम और वेलकम बैक का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था, वहीं वेलकम 3 का निर्देशन अहमद खान करेंगे।

****************************

कंटेंट के महत्व को अच्छे से समझता है ओटीटी : अदिति राव हैदरी

25.08.2023  (एजेंसी) –  दिल्ली 6, जुबली, भूमि, ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड और कई अन्य फिल्मों में अपने काम के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को लगता है कि ओटीटी कंटेंट के महत्व पर जोर देता है और कलाकारों को क्रिएटिव करने की आजादी देता है।अदिति ने पीरियड ड्रामा ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड में अनारकली के रूप में अपने परफॉर्मेंस से दिल जीता।

एक्ट्रेस ने हाल ही में कतर, दुबई और अबू धाबी में अपने फैंस के साथ मुलाकात की।आइकॉनिक किरदार निभाने के अपने एक्सपीरियंस साझा करते हुए अदिति ने कहा, ओटीटी के बारे में एक बात जो मुझे पसंद है, वह यह है कि यह राइटर्स, एक्टर्स और डायरेक्टर्स के लिए ज्यादा क्रिएटिविटी प्रदान करता है। यह कंटेंट के महत्व को समझता है।

यही कारण है, मैंने ताज : डिवाइडेड बाय ब्लड पर काम करने का फैसला किया।अनारकली की भूमिका के लिए प्रसिद्ध एक्ट्रेस मधुबाला से तुलना की जाने वाली स्टार ने यह भी उल्लेख किया कि इसके लिए साइन अप करते समय उन्हें पता था कि ये बड़ी जिम्मेदारियां हैं।एक्ट्रेस के पास वर्तमान में जी5 ग्लोबल पर टाइटल्स की एक रोमांचक लाइब्रेरी है, जिसमें रोमांस ड्रामा दास देव, मलयालम थ्रिलर साइको और रणबीर कपूर-स्टारर ट्रैजेडी रोमांस रॉकस्टार जैसी फिल्में शामिल हैं।

****************************

 

 

डेब्यू से पहले ही शनाया कपूर ने चलाया हुस्न का जादू, अब इतने ग्लैमरस अंदाज में आईं नजर

25.08.2023  (एजेंसी) –  बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय कपूर की लाडली शनाया कपूर ने भी पिता की तरह एक्टिंग में अपना करियर तलाश लिया है. काफी समय से शनाया के डेब्यू को लेकर खबरें आ रही हैं. उनकी फिल्मों के नाम तक ऐलान हो चुके हैं. दूसरी ओर शनाया का ऐसा जलवा इन दिनों देखने को मिल रहा है कि सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की लिस्ट लगातार बढ़ती जा रही है.

शनाया ने अपने स्टाइलिश और ग्लैमर का जादू अभी से चला दिया है.शनाया इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. लगभग हर दिन उनका एक नया और स्टाइलिश फोटोशूट सामने आ जाता है. अब फिर से उन्होंने अदाएं दिखाते हुए कई फोटोज शेयर की हैं.लेटेस्ट लुक में शनाया शॉर्ट व्हाइट स्कर्ट और मैचिंग का क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं.

इस को-ओर्ड सेट को उन्होंने काफी स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है.शनाया ने यहां मिनिमल मेकअप रखा है. उन्होंने सटल बेस के साथ न्यूड ग्लॉसी लिप्स और स्मोकी आईज मेकअप किया है. इसके साथ उन्होंने मैसी हाई पोनीटेल बनाई है. वहीं, उनके चेहरे पर बिखरी जुल्फें उन्हें और अट्रैक्टिव बना रही हैं. शनाया ने अपने इस लुक को कैमरे के सामने फ्लॉन्ट करते हुए कई पोज दिए हैं.

दूसरी ओर शनाया के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही उन्हें जल्द ही सुपरस्टार मोहनलाल के साथ पैन इंडिया फिल्म वृषभा में देखा जाने वाला है और इसी फिल्म से शनाया अपने एक्टिंग का जौहर दुनिया के सामने पेश करने जा रही हैं.

इससे पहले करण जौहर ने शनाया को बेधड़क में लॉन्च करने का ऐलान किया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह फिल्म डिब्बा बंद हो गई है.

*************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए खुशियां लेकर आने वाला है। जिस काम का आपको लम्बे समय से इंतजार था वो आज बड़े भाई के सहयोग से पूरे हो जाएंगे। नौकरी करने वालों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में पद्दोनती मिल सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। आपका वैवाहिक जीवन पहले की अपेक्षा काफी खुशनुमा रहेगा। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत छात्र किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने में सफल होंगे।

* लकी रंग – ब्लू

* लकी नंबर – 6

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आपका रुझान आज सामाजिक कार्यों की तरफ रहेगा। ऑफिस के किसी मीटिंग के लिए आपको किसी दूसरे शहर में जाना पड़ सकता है। ऑनलाइन कारोबार कर रहे लोगों को आज कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है। दाम्पत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा। आपके व्यवहार में आये सकारात्मक बदलाव से परिवार वाले प्रसन्न होंगे। बच्चों के भविष्य को लेकर आप किसी से परामर्श ले सकते हैं। किसी करीबी रिश्तेदार के आने से घर का माहौल खुशहाल होगा। आर्किटेक की पढ़ाई कम्पलीट कर चुके छात्रों को किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के लिए ई–मेल आ सकता है।

* लकी रंग – गुलाबी

* लकी नंबर – 6

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज का दिन उत्साह से भरा रहेगा। किसी भी काम को सावधानीपूर्वक करें, जल्दबादी करने से काम बिगड़ सकते हैं। इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से बढिय़ा रहेगा। स्टूडेंट आज अपने करियर को लेकर अपने गुरु से परामर्श लेंगे। बच्चों के लिए आज का दिन इंज्वाय से भरा होगा। अविवाहित लोगों के लिए शादी का प्रपोजल आएगा। जीवनसाथी आज आपको कोई नया आभूषण उपहार करेंगे, जिससे आपका मन बहुत खुश होगा। परिवार में सुख-शांति का माहौल रहेगा।

* लकी रंग – हरा

* लकी नंबर – 5

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आप ओवरकॉन्फिडेंस जैसी स्थिति से बचें, सावधानी से काम करें। मन में किसी काम को लेकर सोच-विचार करेंगे। विरोधी आपसे दूरी बनाकर रहेंगे। समाज में आपके मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ऑफिस के कार्यों से भागदौड़ अधिक होगी। दोस्तों के साथ मनोरंजन भरी यात्रा हो सकती है। आपके सरकारी कार्यों में थोड़ी रुकावट आ सकती है, लेकिन जल्द ही सॉल्व हो जाएगी। लवमेट्स के साथ बाहर घूमने का प्लान बन सकता है। दाम्पत्य जीवन शानदार रहने वाला है। पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी।

* लकी रंग – सिल्वर

* लकी नंबर – 5

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए खुशियां लाने वाला है। व्यापार में अचानक धन लाभ होगा। साथ ही आय के नए सोर्स मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास पहले की अपेक्षा मजबूत रहेगा। आपको आलस और थकान ज्यादा महसूस हो सकता है। परिवार में कोई धार्मिक आयोजन कराएंगे। इस राशि के इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स को आज किसी अच्छी कंपनी से ऑफर आ सकता है। संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलने के योग है। घर में पार्टी भी हो सकती है। आप बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसे लगाएंगे, आने वाले समय में इसका लाभ मिलेगा।

* लकी रंग – ऑरेंज

* लकी नंबर – 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका रुझान रचनात्मक कार्यों की तरफ रहेगा। कुछ साहसी फैसलों के कारण आपको सफलता मिलेगी। आपका आय और व्यय का संतुलन बना रहेगा। शाम को आप अपने परिवारवालों के साथ कोई मूवी देखने जा सकते हैं। अचानक आपको खुशखबरी मिलने के आसार नजर आ रहे हैं, जो आपके और परिवारवालों के जीवन में खुशियां भर देगा। परिवार के साथ बाहर डिनर का प्लान बना सकते हैं। संगीत के क्षेत्र में रुझान वालों को आज किसी शो में गाने का मौका मिलेगा।

* लकी रंग – ग्रे

* लकी नंबर – 6

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन अच्छा रहेगा। धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेगा। बिजनेस में थोड़ा सोच–समझकर कर इंवेस्ट करेंगे तो आपको फायदा होगा। दोस्तों के साथ बाहर ट्रीप पर जा सकते हैं। आप बड़ों का मान–सम्मान करेंगे। ऑफिस के कार्यों को पूरा करने में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। किसी समारोह में रिश्तेदार से मुलाकात हो सकती है। प्रशासनिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, प्रमोशन होने के योग बन रहे हैं।

* लकी रंग – गुलाबी

* लकी नंबर – 2

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज घर की कुछ नयी जिम्मेदारियां आपके पास आ सकती है, जिसे आप बखुबी निभाएंगे। इस राशि के विवाहित लोगों के लिए आज का दिन अच्छा है। जीवनसाथी को खुश करने के लिए नई गाड़ी गिफ्ट कर सकते हैं। इस राशि के कर्मचारियों को आज ऑफिस में बॉस से वाह-वाही मिल सकती है। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपका मन अध्यात्मिक कार्यों में लगेगा। आपकी किसी जरूरी काम से यात्रा होगी। करियर को बेहतर बनाने में आपको गुरु का सहयोग मिलेगा। छात्रों को सफलता मिलने के योग बने हुए है।

* लकी रंग – गोल्डन

* लकी नंबर – 9

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज आपका रुझान राजनीतिक और सामाजिक कार्यों में रहेगा। आपके दैनिक कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे। घर में आप स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेंगे। आप दोस्तों के साथ खुब मौज-मस्ती करेंगे। आपके आस-पास के लोग आपके कार्यों की तारीफ करेंगे। परिवारवालों से बिजनेस में पूरा सहयोग प्राप्त होगा। अविवाहित जातकों को विवाह के लिए अच्छे रिश्ते आएंगे। आपके पारिवारिक जीवन में आज कुछ सकारात्मक बदलाव आ सकता है। लवमेट्स से उपहार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या से आज आपको छुटकारा मिलेगा।

* लकी रंग – पीच

* लकी नंबर – 2

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका व्यवहार सबके प्रति अच्छा रहेगा। आप परिवार के साथ शॉपिंग के लिए जा सकते हैं, किसी सामान पर आपको ज्यादा डिस्काउंट मिलेगा। इस राशि के जो लोग स्टेशनरी का व्यवसाय करते हैं, उन्हें आज रोज की अपेक्षा अधिक फायदा होगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी। छात्र आज किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाएंगे। कहीं रुका हुआ पैसा आज मिलने के योग बने हुए है। आप नया घर लेने का मन बनाएंगे। कुल मिलाकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है।

* लकी रंग – लाल

* लकी नंबर – 3

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज आपके दिन की शुरुआत अच्छी होने वाली है। सही योजना के तहत आप अपने करियर में बदलाव लाने में सफल होंगे। आप कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करने में भी सक्षम रहेंगे। इस राशि के बिजनेसमैन के लिए आज का दिन आर्थिक रूप से बढिय़ा रहेगा। उधार के लेन-देन से आज दूर रहें। कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्की होने की सम्भावना है। उच्च अधिकारियों से सहयोग मिलने की उम्मीद है। भाई–बहनों और मित्रों से आपके रिश्ते मजबूती होगी। लवमेट्स आज आपके भावनाओं की कद्र करेंगे।

* लकी रंग – पीला

* लकी नंबर – 7

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज आपके मन में सकारात्मक विचार आएंगे। ऑफिस में आज किसी जरूरी काम को पूरा करने में थोड़ी अड़चने आ सकती हैं। बेहतर होगा कि आप किसी अनुभवी से सलाह लें। ऑफिस के किसी काम से विदेश यात्रा पर जाने का अवसर मिल सकता है। प्रिंटिंग, मीडिया व संचार से जुड़े लोगों के काम में प्रगति होने के संकेत हैं। अपना मत बिना झिझक के सबके सामने रखें जो आपके लिए कारगर साबित होगा। स्पोर्ट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, किसी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

* लकी रंग – पर्पल

* लकी नंबर – 5

*******************************

 

ताश के पत्तों की तरह ढहे आठ भवन, प्रशासन की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

कुल्लू  ,24 अगस्त (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी में आठ भवन जमींदोज हो गए हैं। हालांकि कोई जानी नुकसान नहीं है। एक सप्ताह पूर्व आनी के नए बस स्टेंड के साथ बने करीब चार भवन और उसके पीछे चार रिहायशी मकानों में दरारें आने के बाद प्रशासन द्वारा इन भवनों को अनसेफ घोषित किया गया था।

प्रशासन ने सभी को मकान खाली करने  के निर्देश दिए थे। जानकारी के अनुसार सभी भवन खाली करवा दिए गए थे। वीरवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे ये सभी अनसेफ भवन जमींदोज हो गए। देखते ही देखते सभी मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए।

उल्लेखनीय है कि दो भवनों में दो बैंक शाखाएं एसबीआई और कांगड़ा बैंक की चल रहीं थी। जबकि करीब 30 दुकानें भी थी। प्रशासन की पूरी टीम मौके पर तैनात रही। प्रशासन की सूझबूझ से सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

***************************

 

मनोज सिन्हा ने अमरनाथ जी छड़ी मुबारक का पूजन किया

श्रीनगर, 24 अगस्त (एजेंसी)। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल  मनोज सिन्हा ने  महादेव गिर दशनामी अखाड़ा में छड़ी-मुबारक श्री अमरनाथजी के महंत दीपेंद्र गिरि की उपस्थिति में श्री अमरनाथजी छड़ी मुबारक का पूजन किया।उपराज्यपाल ने भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और सभी की शांति, समृद्धि, खुशी और कल्याण के लिए प्रार्थना की।

श्रावण शुक्ल अष्टमी के शुभ अवसर पर छड़ी-पूजन श्री अमरनाथजी तीर्थस्थल की वार्षिक तीर्थयात्रा के समापन से पहले एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है।

पवित्र गदा को छड़ी मुबारक यात्रा की पारंपरिक प्रथा के बाद 26 अगस्त को श्री अमरनाथजी गुफा में ले जाया जाएगा। डॉ मनदीप कुमार भंडारी, सीईओ,  अमरनाथजी श्राइन बोर्ड;  विजय कुमार, एडीजीपी कश्मीर;  विजय कुमार बिधूड़ी, मंडलायुक्त कश्मीर, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*******************************

 

अगले महीने आदित्य-एल1 उपग्रह के साथ सूर्य की ओर बढ़ेगा ISRO, अन्य मिशनों की बना रहा योजना

चेन्नई 24 Aug. (एजेंसी): चंद्रमा पर सफल लैंडिंग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अधिकारियों के लिए एक बूस्टर शॉट की तरह आई है, जो अब सूर्य के लिए एक मिशन के लिए तैयार हो रहा है। भारत ने बुधवार शाम को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास अपने चंद्रमा लैंडर को सफलतापूर्वक उतारा। इसरो के अध्यक्ष एस.सोमनाथ ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सूर्य मिशन के लिए आदित्य-एल1 उपग्रह सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा।

उनके अनुसार, सौर वातावरण का अध्ययन करने के लिए कोरोनोग्राफी उपग्रह को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगभग 15 लाख किमी की यात्रा करने में लगभग 120 दिन लगेंगे। आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान – सूर्य का अध्ययन करने वाली पहली अंतरिक्ष-आधारित भारतीय वेधशाला – श्रीहरिकोटा में भारत के रॉकेट बंदरगाह पर प्रक्षेपण के लिए तैयार हो रही है। इसरो के अनुसार, अंतरिक्ष यान को सूर्य-पृथ्वी प्रणाली के पहले लैग्रेंज बिंदु, एल1 के आसपास एक प्रभामंडल कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

एल1 बिंदु के आसपास उपग्रह को बिना किसी ग्रहण/ग्रहण के लगातार सूर्य को देखने का प्रमुख लाभ है। आदित्य-एल1 उपग्रह – जिसका नाम सूर्य देव के नाम पर रखा गया है – को भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) द्वारा ले जाया जाएगा। उपग्रह को शीघ्र ही रॉकेट के साथ एकीकृत किया जाएगा। सूर्य मिशन के बाद गगनयान गर्भपात मिशन प्रदर्शन किया जाएगा- जो भारत के मानव अंतरिक्ष मिशन का हिस्सा है।

सोमनाथ ने कहा कि गगनयान मिशन इस साल सितंबर के अंत या अक्टूबर के पहले सप्ताह में होगा। सोमनाथ ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी इस साल अपने जीएसएलवी रॉकेट के साथ इन्सैट 3डीएस उपग्रह की परिक्रमा करने की भी योजना बना रही है। उसके बाद, अन्वेषा उपग्रह और XPoSAT- एक एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह की परिक्रमा की जाएगी।

सरकार ने कहा कि यह चरम स्थितियों में उज्ज्वल खगोलीय एक्स-रे स्रोतों की गतिशीलता का अध्ययन करने के लिए देश का समर्पित पोलारिमेट्री मिशन होगा। पीएसएलवी रॉकेट पर रडार इमेजिंग सैटेलाइट – RISAT-1B – के प्रक्षेपण की योजना 2023 के दौरान बनाई गई है।

भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी दो IDRSS (इंडियन डेटा रिले सैटेलाइट सिस्टम) उपग्रहों की परिक्रमा करने की भी योजना बना रही है। इन रॉकेटिंग मिशनों के अलावा, इसरो विभिन्न प्रणालियों का परीक्षण करेगा जो पहले मानव अंतरिक्ष मिशन के लिए उसके LVM3 रॉकेट में जाएंगे। इसरो ने 2024 में शुक्र के लिए एक उड़ान – वीनस मिशन – भी निर्धारित की है। क्या यह ‘शुक्र के लिए रात्रि उड़ान’ होगी, यह बाद में पता चलेगा।

**********************************

 

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म में रोल कर चुकीं एक्ट्रेस का निधन, इस गंभीर बीमारी से थीं पीड़ित

मुंबई 24 Aug. (एजेंसी)- ‘कोरा कागज’ फिल्म में शानदार अभिनय करने वाली दिग्गज अभिनेत्री सीमा देव का देहांत हो गया है। सीमा देव ने राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म आनंद में भूमिका निभाई थी। 81 की उम्र में सीमा ने गुरुवार सुबह अपनी आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर की पुष्टि सीमा के बेटे व फिल्म निर्माता अभिनय देव ने की है।

अभिनेत्री सीमा देव ने 50 साल के करियर में ‘सरस्वतीचंद्र’ (1968), ‘आनंद’ और ‘ड्रीम गर्ल’ (1977) जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम किया। अभिनेत्री सीमा देव और उनके पति अभिनेता रमेश देव मराठी और हिंदी सिनेमा के बहुत प्रसिद्ध अभिनेता हैं। ‘सुवासिनी’, ‘जगाचे पटेवर’, ‘आनंद’ जैसी कई फिल्मों में उनकी भूमिकाएं विशेष रूप से लोकप्रिय रहीं। उनके बेटे अजिंक्य देव भी एक मशहूर अभिनेता हैं। बताया जा रहा है कि वह काफी समय से बढ़ती उम्र की बीमारियों से पीड़ित थीं। उन्हें अल्जाइमर्स की बीमारी भी थी। वह बेटे अभिनय के साथ बांद्रा में रह रही थीं।

*****************************

 

सुखबीर बादल को हाईकोर्ट ने दी राहत, माइनिंग का केस रद्द

चंडीगढ़ 24 Aug. (एजेंसी)-शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष एवं पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आज हाईकोर्ट ने सुखबीर बादल के खिलाफ ब्यास थाने में दर्ज एक केस को रद्द कर दिया है। बादल के खिलाफ 1 जुलाई 2021 को एफआईआर दर्ज की गई थी।

दरअसल, सुखबीर सिंह बादल ने अमृतसर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्यास नदी में अवैध माइनिंग के आरोप लगाए थे। इसके बाद वह ब्यास नदी का दौरा करने पहुंचे थे। जबकि इससे पहले DC ने धारा-144 के आदेश जारी किए हुए थे, लेकिन सुखबीर बादल के कानून का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

***************************

 

लिंग परिवर्तन कराना व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार, हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

प्रयागराज 24 Aug. (एजेंसी): इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिंग परिवर्तन कराने को एक संवैधानिक अधिकार बताया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर आधुनिक समाज में किसी व्यक्ति को अपनी पहचान बदलने के इस निहित अधिकार से वंचित करते हैं या स्वीकार नहीं करते हैं तो हम सिर्फ ‘लिंग पहचान विकार सिंड्रोम’ को प्रोत्साहित करेंगे।

न्यायमूर्ति अजीत कुमार ने महिला कांस्टेबल की याचिका पर सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण फैसला दिया। कोर्ट ने कहा कि लिंग परिवर्तन कराना व्यक्ति का संवैधानिक अधिकार है। आधुनिक समाज में किसी व्यक्ति को अपनी पहचान बदलने के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता।हाईकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को याची के लिंग परिवर्तन कराने की मांग को जल्द निस्तारित करने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने का भी निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 21 सितंबर को होगी।

अधिवक्ता के मुताबिक हाईकोर्ट ने कहा कि कभी-कभी ऐसी समस्या घातक हो सकती है। क्योंकि ऐसा व्यक्ति विकार, चिंता, अवसाद, नकारात्मक आत्म-छवि और किसी की यौन शारीरिक रचना के प्रति नापसंदगी से पीड़ित हो सकता है। यदि इस तरह के संकट को कम करने के लिए मनोवैज्ञानिक उपाय विफल हो जाते हैं तो सर्जिकल हस्तक्षेप करना चाहिए। मामले में याची ने हाईकोर्ट के समक्ष आग्रह किया कि वह जेंडर डिस्फोरिया से पीड़ित है और खुद को पुरुष के रूप में पहचानती है। वह सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी कराना चाहती है।

याची ने कहा कि पुलिस महानिदेशक के समक्ष इस संबंध में 11 मार्च को अभ्यावेदन किया है, लेकिन इस पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस वजह से उसने यह याचिका दाखिल की है। याची के अधिवक्ता की ओर से राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण बनाम भारत संघ व अन्य के मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश का हवाला दिया गया। जिक्र किया गया कि इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आवेदन को रोकना उचित नहीं है।

****************************

 

ब्रिक्स का विस्तार, छह नए सदस्य देश शामिल

नई दिल्ली 24 Aug. (एजेंसी): ब्रिक्स देशों के समूह ने छह नए देशों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। ये देश हैं अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर इस विषय पर विस्तार से चर्चा किया। ब्रिक्स देशों के सभी नेताओं ने आज इसके विस्तार की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी 6 देशों का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ब्रिक्स समिट को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने बैठक के दौरान हुई चर्चा पर भारत का पक्ष रखा उन्होंने कहा कि ब्रिक्स के विस्तार पर साथी देशों में सहमति बनी है। अर्जेंटीना और सऊदी अरब समेत छह देशों को ब्रिक्स में नए स्थायी सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत इस कदम का समर्थन करता है।

***************************

 

पुलिस का बड़ा एक्शन, दुबई में बैठकर गैंग चला रहे गैंगस्टर प्रिंस खान के मददगारों के फ्रीज किए 62 Bank Accounts

धनबाद 24 Aug. (एजेंसी): दुबई में बैठे वासेपुर के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान को धनबाद कोयलांचल में उसके गिरोह के जरिए उगाही जाने वाली रंगदारी की रकम वहां की करेंसी दिरहम में एक्सचेंज होकर मिल जाती है। पुलिस ने करेंसी एक्सचेंज के लिए भारत में परोक्ष रूप से इस्तेमाल किए जा रहे 62 बैंक अकाउंट्स को चिन्हित करते हुए उन्हें फ्रीज करा दिया है। पुलिस ने ऐसे सभी बैंक अकाउंट धारकों को नोटिस भेजकर उनके खातों में आई रकम के बारे में पूछा है।

ये अकाउंट्स बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य कई प्रांतों के लोगों के हैं। दरअसल होता यह है कि दुबई में रह रहे लोगों से प्रिंस खान दिरहम में रकम ले लेता है और उसके बदले उनके परिवार वालों या करीबियों के भारत में स्थित बैंक अकाउंट्स में रुपए डलवा देता है। धनबाद के बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने बैंक अकाउंट्स में 273 संदिग्ध ट्रांजैक्शन का पता लगाया है।

पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि प्रिंस खान के गुर्गों ने दिरहम के बदले जिन 62 अकाउंट्स में रकम ट्रांसफर कराई है, उनमें सबसे ज्यादा 24 बैंक अकाउंट्स यूपी के हैं। इसी तरह बिहार के नौ, झारखंड के आठ, महाराष्ट्र के छह, केरल के तीन, बंगाल के दो और छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु एवं एमपी के एक-एक बैंक अकाउंट्स चिह्नित किए गए हैं। इन सभी अकाउंट्स को फ्रीज करा दिया गया है।

बता दें कि वासेपुर का गैंगस्टर प्रिंस खान पिछले साल धनबाद में फर्जी पासपोर्ट बनवाकर खाड़ी देश भाग गया था। अब वह दुबई से अपना गैंग ऑपरेट कर रहा है। उसके गुर्गे धनबाद कोयलांचल में मर्डर, फायरिंग, बमबारी, थ्रेट कॉल की घटनाएं अंजाम देकर लगातार रंगदारी की उगाही कर रहे हैं। वह वीडियो मेसेज जारी कर कारोबारियों को धमकाता है।

आलम यह है कि उसके खौफ से धनबाद के कई बिजनेसमैन अपना कारोबार समेट रहे हैं। पुलिस ने हाल के दिनों में उसके 15 से ज्यादा गुर्गों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इसके बावजूद उसने गैंग ने बीते तीन महीनों में एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग और बमबारी की घटनाएं अंजाम देकर दहशत फैलाई है।

उसने कई हत्याएं भी कराई हैं और इसके बाद वारदात की जिम्मेदारी भी ली है। प्रिंस की गिरफ्तारी के लिए भारत की जांच एजेंसियों के आग्रह पर इंटरपोल ने रेड और ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी कर रखा है।

***************************

 

हैदराबाद में रेस्टोरेंट मैनेजर की गोली मारकर हत्या

हैदराबाद 24 Aug. (एजेंसी): हैदराबाद में एक रेस्तरां के जेनरल मैनेजर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मियापुर थाना क्षेत्र के मदीनागुड़ा में संदर्शिनी एलीट रेस्तरां के जेनरल मैनेजर देवेंदर गायन (35) बुधवार रात होटल से घर लौट रहे थे। तभी बाइक सवार अज्ञात लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं।

उन्हें गंभीर चोटें आईं। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक, हमलावर देसी हथियार से छह राउंड फायरिंग करने के बाद फरार हो गया। मृतक मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला था।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्या पुरानी रंजिश से जुड़ी हो सकती है।

पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया है। अपराधियों की पहचान के लिए टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घटनास्थल का दौरा करने वाले सहायक पुलिस आयुक्त नरसिम्हा राव ने कहा कि उन्होंने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है।

****************************

 

दुनिया को भौतिक व आध्यात्मिक प्रगति के पथ पर ले जाएगा भारत : आरएसएस प्रमुख

नई दिल्ली 24 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए कहा कि ‘भारत पूरी दुनिया को भौतिक और आध्यात्मिक प्रगति के पथ पर ले जाएगा।’

भागवत ने कहा, “अब तक चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर कोई नहीं उतरा था, हमारे वैज्ञानिकों ने लंबी मेहनत के बाद न केवल पूरे देश के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए वहां सबसे पहले उतरने का गौरव हासिल किया है।”

उन्होंने कहा, “‘वसुधैव कुटुंबकम’ के दृष्टिकोण के साथ, जिसने पूरी दुनिया को अपने स्नेह से गले लगाया है, भारत अब एक ऐसा राष्ट्र बनने की ओर बढ़ रहा है, जो दुनिया को शांति और समृद्धि प्रदान करता है। आज हम सभी के लिए खुशी का क्षण है।”

उन्होंने कहा, “हम अपने वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत के लिए उनके आभारी हैं। वे हमारे लिए आनंद का यह क्षण लेकर आए हैं और हम सभी वैज्ञानिकों, सरकार और प्रशासन को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने उन्हें प्रोत्साहित किया। सभी को बधाई।”

भारत की वैश्विक भूमिका के बारे में बोलते हुए, आरएसएस प्रमुख ने यह भी कहा, “भारत पूरी दुनिया के लिए आगे बढ़ेगा । भारत दुनिया को भौतिक और आध्यात्मिक प्रगति के पथ पर ले जाएगा, यह अब वास्तविकता में बदलने जा रहा है। हम प्रगति करेंगे।” ज्ञान और विज्ञान के क्षेत्र में हम नीले आकाश के स्वरूप को भी नये अर्थ दे सकेंगे।”

“भोग के माहौल में हम त्याग का संदेश देंगे, गुलामी के घने बादलों से खुशियां बरसाएंगे। इस उद्देश्य को साकार करने के लिए पूरे देश का आत्मविश्वास जाग गया है। हम सबने अपनी आंखों से ये हकीकत देखी है। इसलिए हम धन्य हैं।”

उन्‍होंने कहा, “अब हम अपने कर्तव्य के प्रति जागें, और आगे बढ़ें। हम सभी के पास आगे बढ़ने के लिए आवश्यक शक्ति है, आवश्यक कला और कौशल है, आवश्यक दृष्टि है। आज की घटना ने ये साबित कर दिया है। मैं एक बार फिर सभी को हृदय से बधाई देता हूं और कहता हूं मेरा हृदय–‘भारत माता की जय’।”

आरएसएस के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख सुनील अंबेकर ने भी वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है और दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

*********************************

 

चंद्रयान-3 के रोवर ने चंद्रमा की सतह पर चहलकदमी की

चेन्नई 24 Aug. (एजेंसी): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चंद्रयान -3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के करीब ढ़ाई घंटे बाद रोवर प्रज्ञान ने सतह पर आकर चहलकदमी की। इसरो के सत्रों ने बताया कि चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग के बाद लैंडर से करीब ढाई घंटे बाद रोवर प्रज्ञान बाहर निकला। छह पहियों वाला रोवर चांद की स्तर पर चहलकदमी कर रहा है।

भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र अध्यक्ष पवन गोयनका एक्स किया, “भारत का चंद्रमा रोवर लैंडर से बाहर आ गया है और रैंप पर है।” उन्होंने “लैंडर से बाहर आते रोवर की पहली तस्वीर और रैप पर की भी तस्वीर पोस्ट की।” इसरो के चंद्रयान-3 ने चंद्रमा उस ‘गहरे अंधेरे’, सर्वाधिक ठंडे और दुर्गम छोर ‘दक्षिणी ध्रुव’ को साहसिक कदमों से चूमा है जहां आज तक कोई भी देश नहीं पहुंच पाया है। भारत के वैज्ञानिकों ने बुधवार को चंद्रमा की दुनिया में अभूतपूर्व इतिहास रचा दिया।

भारत के लिए 23 अगस्त की शाम छह बजकर चार मिनट ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ गौरवपूर्ण क्षण रहा। चंद्रयान-3 आज वहां पहुंच गया जहां इससे पहले कोई भी देश नहीं पहुंच पाया था। चंद्रमा पर उतरने वाले पिछले सभी अंतरिक्ष यान चंद्रमा के भूमध्य रेखा के पास के क्षेत्र पर उतर चुके हैं क्योंकि यह आसान और सुरक्षित है। इस इलाके का तापमान उपकरणों के लंबे समय तक और निरंतर संचालन के लिए अधिक अनुकूल है। वहां सूर्य का प्रकाश भी है जिससे सौर ऊर्जा से चलने वाले उपकरणों को नियमित रूप से ऊर्जा मिलती है।

***************************

 

दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्वास भरी नजरों से देख रही : पीएम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली , 24 अगस्त (एजेंसी)।  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत लालफ ीताशाही से लाल कालीन की ओर बढ़ गया है और पिछले नौ वर्षों में निर्बाध प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफ डीआई) प्रवाह को सक्षम किया है। गुरुवार को त्र20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक के एक आभासी संबोधन में पीएम मोदी ने 20 सदस्य देशों से एक लचीला और समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखला बनाने का आह्वान किया जो भविष्य के झटकों का सामना कर सके। पीएम मोदी ने कहा हम लालफीताशाही से लाल कालीन की ओर चले गए हैं और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह को उदार बनाया है। ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसी पहल ने विनिर्माण को बढ़ावा दिया है। सबसे बढ़कर, हम नीतिगत स्थिरता लाए हैं। हम प्रतिबद्ध हैं अगले कुछ वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दुनिया भारतीय अर्थव्यवस्था को विश्वास भरी नजरों से देख रही है और भारत को अवसरों तथा खुलेपन का संयोजन माना जा रहा है। जी 20 व्यापार एवं निवेश मंत्रियों की बैठक को वीडियो संदेश के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में भारत पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन गया और उसने प्रतिस्पर्धा का माहौल तथा पारदर्शिता बढ़ाई है। उन्होंने कहा, ” आज हम भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर वैश्विक स्तर पर आशावाद तथा विश्वास देखते हैं। भारत को खुलेपन, अवसरों और विकल्पों के संयोजन के रूप में देखा जाता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने डिजिटलीकरण का विस्तार किया है और नवाचार को बढ़ावा दिया है। हम लाल फीताशाही से रेड कार्पेट की ओर बढ़े हैं। एफ डीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) के प्रवाह को उदार बनाया है। उन्होंने कहा, ” सबसे बढ़कर हम नीतिगत स्थिरता लाए हैं। हम अगले कुछ वर्षों में भारत को तीसरी सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” मोदी ने कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं ने विश्व अर्थव्यवस्था की परीक्षा ली और जी20 के सदस्यों के रूप में यह देशों की जिम्मेदारी है कि वे अंतरराष्ट्रीय व्यापार तथा निवेश में विश्वास का पुनर्निर्माण करें।

प्रधानमंत्री ने कहा, ” हमें मजबूत और समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखलाएं बनानी चाहिए जो भविष्य में पेश होने वाली चुनौतियों का सामना कर सकें। इस संदर्भ में, वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं के मानचित्रण के लिए एक सामान्य ढांचा बनाने का भारत का प्रस्ताव महत्वपूर्ण है।” उन्होंने ई-वाणिज्य की वृद्धि पर कहा कि बड़े और छोटे विक्रेताओं के बीच समान प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की जरूरत है। मोदी ने कहा, ” हमें उचित मूल्य खोज तथा शिकायत निवारण तंत्र में उपभोक्ताओं के समक्ष पेश होने वाली समस्या का भी समाधान तलाशने की जरूरत है।” उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि उनसे 60 से 70 प्रतिशत रोजगार का सृजन होता है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में वे 50 प्रतिशत योगदान करते हैं।

**************************

 

हिमाचल में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 12 लोगों की मौत

*शिमला समेत छह जिलों में रेड अलर्ट जारी*

शिमला, 24 अगस्त (एजेंसी)।  हिमाचल प्रदेश में पिछले दो महीमों में भारी तबाही देखी गयी हैं। बादल  फटने के कारण मनाली जैसा हिल स्टेशन जो पूरी तरह से कमर्शियल था, बर्बाद हो गया। इसके बाद अगस्त में हिमाचल के अलग अलग हिस्सों में जमीन धंसी, भूस्खलन हुआ। कई जगहों पर बादल फटे, इस तरह से खूबसूरत हिमाचल की सूरत पूरी तरह से बर्बाद हो गयी। ताजा घटना में एक बार फिर हिमाचाल में भूस्खलन हुआ जिसमें 12 लोगों की मौत हो गयी। हिमाचल प्रदेश में बीती रात हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा 400 से अधिक सड़कें अवरूद्ध हो गईं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 12 में से छह जिलों में भारी से भीषण बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भीषणतम बारिश होने का अनुमान जताते हुए बुधवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। इस मॉनसून में भारी बारिश के तीन बड़े दौरों के बाद राज्य में कुल 709 सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बारिश के कारण प्रदेश में बड़ पैमाने पर विनाश एवं मौत की घटनाएं हुयी हैं।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रदेश के शिमला, मंडी और सोलन जिलों में बुधवार से दो दिनों के लिए सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार,प्रदेश में हुयी 12 मौतों में से सात लोगों की मौत मंडी और शिमला में भूस्खलन के कारण हुई, इसके अलावा, बिजली का करंट लगने से तीन अन्य लोगों की मौत हुयी, और राज्य के विभिन्न हिस्सों में डूबने और ऊंचाई से गिरने के कारण एक-एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है।

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने  बताया कि मंडी जिले के सेराज क्षेत्र के दो गांवों में बादल फटने से हुए भूस्खलन में पांच लोगों की मौत हो गई है। मंडी जिले के सेराज के दगोल गांव में भूस्खलन में दो लोगों – परमानंद (62) और उनके पोते गोपी (14) – की मौत हो गई, जबकि अन्य तीन की सराची गांव में भूस्खलन में मौत हो गई। मलबे में कुछ और लोगों के दबे होने की आशंका है। इलाके में कुछ घर और एक स्कूल भी क्षतिग्रस्त हो गया।

बारिश के कारण शिमला शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ, भूस्खलन और उखड़े पेड़ों के कारण मुख्य कार्ट रोड और साथ ही शिमला-मेहली बाईपास कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया। कई घरों में दरारें भी आ गई हैं और एहतियात के तौर पर लोगों को वहां से हटा दिया गया है। शिमला जिले के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि बलदेयां इलाके में एक कच्चे मकान में झालो नामक प्रवासी और उनकी पत्नी राजकुमारी के शव मिले हैं।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया। इस महीने राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 120 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के बाद से कुल 238 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 40 लोग अब भी लापता हैं। मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों के लिए दोपहर में ‘रेड अलर्ट’ जारी की थी। विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए भारी से बहुत भारी बारिश की नारंगी चेतावनी भी जारी की है। सोलन जिले में भूस्खलन से कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गये।

***************************

 

चंद्रयान 3 की सफ लता पर सोनिया गांधी ने इसरो प्रमुख को लिखा पत्र, कहा- -1बहुत गर्व और उत्साह

नयी दिल्ली, 24 अगस्त (एजेंसी)।  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ने गुरुवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ को पत्र लिखकर चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर सफल लैंडिंग के लिए बधाई दी और इस ऐतिहासिक उपलब्धि को शानदार उपलब्धि बताया। बुधवार शाम 6.04 बजे, भारत ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान -3 अंतरिक्ष यान उतारने वाला पहला देश बनकर इतिहास रचा, और चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करने वाला चौथा देश बन गया। भारत से पहले, सोवियत संघ, संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन ही तीन देश थे जिन्होंने चंद्रमा पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग की थी।

कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने बृहस्पतिवार को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ को पत्र लिखकर चंद्रमा की सतह पर चंद्रयान-3 की सफ ल लैंडिंग के लिए बधाई दी और कहा कि यह शानदार उपलब्धि सभी भारतवासियों के लिए गर्व का विषय है। इसरो ने बुधवार को अंतरिक्ष के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचते हुए चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर ‘विक्रम’ और रोवर ‘प्रज्ञान’ से लैस ‘एलएम’ की सफ लतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिग कराई। भारतीय समयानुसार शाम करीब छह बजकर चार मिनट पर इसने चांद की सतह को छुआ।

सोनिया गांधी ने सोमनाथ को लिखे पत्र में कहा, मैं आपको अवगत कराना चाहती हूं कि बीती शाम इसरो द्वारा हासिल की शानदार उपलब्धि से मैं बहुत प्रसन्न हुई। यह सभी भारतवासियों, खासकर युवाओं के लिए गर्व और उत्साह का विषय है। उन्होंने कहा, बीते कई दशकों से इसरो की शानदार क्षमताओं का निर्माण हुआ है। इसके पास हमेशा बेहतरीन नेतृत्वकर्ता रहे और सामूहिक प्रयास की भावना रही, जिसने इसे (इसरो) हमेशा आगे बढ़ाया। सोनिया गांधी के अनुसार, इसरो 1960 के दशक से आत्मनिर्भरता के आधार पर आगे बढ़ा जिसका इसकी सफलता में बड़ा योगदान रहा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर वह इसरो के प्रत्येक सदस्य को बधाई देती हैं। जैसे ही चंद्रयान 3 के लैंडर मॉड्यूल विक्रम ने चंद्रमा पर सुरक्षित और नरम लैंडिंग की, इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, भारत चंद्रमा पर है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ऐतिहासिक उपलब्धि देखने वाले पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।

*****************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके लिए बहुत बढिय़ा रहेगा। इस राशि के लोगों को आज किसी कंपनी से जॉब के लिए कॉल आ सकती है। छात्र आज कोई कंप्यूटर कोर्स ज्वॉइन करने का मन बनाएंगे। ऑफिस कार्य के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। आज सीनियर आपको कोई उपहार दें सकते हैं। आज अपने गुस्से पर कंट्रोल करें इससे आपके बिगड़ते हुए काम पूरे हो जाएंगे। जीवनसाथी से किया कोई वादा आज पूरा करेंगे।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 6

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन खुशनुमा रहने वाला है। जीवनसाथी की राय लेने से बिजनेस में किसी बड़ी कंपनी से डील फाइनल होगी। किसी अच्छे कॉलेज से लेक्चरार के लिए ऑफर आ सकता है। लॉ के स्टूडेंट्स आज आगे की पढ़ाई करने के लिए फार्म भरेंगे। माता-पिता का आशीर्वाद लेने से, आपके सारे कार्यों में सफलता जरूर मिलेगी। अपने बच्चों को मामूली बात पर डांटने के बजाय उनको समझाने का प्रयास करें।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 8

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपके सोचे हुए काम पूरे होंगे। अगर आज नए बिजनेस की शुरूआत करने की सोच रहें है, तो आज का दिन आपके लिए शुभ है। जीवनसाथी के सहयोग से आपको किसी बड़े काम में सफलता मिलेगी। आज आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। अगर किसी प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहें है तो किसी अनुभवी से सलाह आवश्य ले लें छात्रों के लिए दिन अनुकूल रहने वाला है। जल्द ही सफलता मिलने के योग बने हुए हैं।

* शुभ रंग- गोल्डन

* शुभ अंक- 7

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन खास रहेगा। आज रास्ते में जाते समय आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जो आपको बिजनेस में लाभ कराएगा। आज जीवनसाथी के साथ घर के जरूरी कामों को पूरा करने में व्यस्त रहेंगे। शाम को बच्चों के साथ पार्क जाएंगे जहां बच्चे आइसक्रीम का आनंद उठाएंगे। इस राशि के अविवाहितों को आज विवाह के लिए प्रस्ताव आ सकता है। लवमेट के साथ लॉग ड्राइव पर जाने की प्लानिंग बन सकती है।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 2

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आपके लिए ठीक रहेगा। किसी काम को करने में आज आपके सामने कई चुनौतियां आएंगी, जिसे आप धैर्य के साथ सॉल्व कर लेंगे। आज समाज में आपको अपनी कार्यशीलता के लिए सम्मानित किया जाएगा। इस राशि के लोगों को आज के दिन इलेक्ट्रॉनिक से रिलेटेड सामान खरीदना शुभ है। आज आपके घर कोई खास मेहमान आयेंगे, घर में ख़ुशी का माहौल बनेगा। लवमेट्स के बीच चल रही अनबन आज समाप्त होगी।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज पुराने विचारों को छोड़कर नए विचारों को अपनाएंगे। आज घर पर परिवार सहित अलग-अलग पकवानों का आनंद उठाएंगे। इस राशि के जो लोग अपने करियर की नई शुरुआत करने की सोच रहे है तो आज उनके लिए दिन बेहतरीन है। जीवनसाथी के साथ कहीं हिल स्टेशन घूमने का प्लान बन सकता है । अविवाहित जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। छात्रों के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

* शुभ रंग-नीला

* शुभ अंक- 3

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। बिजनेस में आपको फायदा मिलने के योग बन रहे हैं। किसी को उधार दिया हुआ पैसा आज वापस मिलेगा। आज आपका स्वास्थ्य पहले से बेहतर रहेगा। इस राशि के लोग आज अपने जीवनसाथी के साथ किसी विदेश यात्रा का प्लान कर सकते हैं। आज किसी बचपन के दोस्त से आपकी मुलाकात होगी। वकीलों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है, किसी केस का फैसला उनके पक्ष में आएगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 2

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन राहतपूर्ण रहने वाला है। आज एक-एक करके सभी कार्य समय पर पूरे हो जाएंगे। आर्थिक स्थिति में आज सुधार आएगा। जीवनसाथी के प्रति सकारत्मक विचार रिश्ते में और मधुरता लाएगा। दोस्तों के साथ कही घूमने का प्लान बनाएंगे। किसी प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में आएगा। जॉब की तलाश कर रहे लोगों को किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर आएगा।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 9

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे):

आज आपका दिन लाभदायक रहेगा। आज ऑफिस की तरफ से आप कोई बिजनेस मीटिंग के लिए जा सकते हैं। साथ ही दोस्तों के साथ आज आप खूब एन्जॉय करेंगे। इस राशि के जो लोग बिजनेसमैन है, आज कहीं अच्छी जगह निवेश कर सकते हैं, जिसका फायदा आपको भविष्य में होगा। इस राशि के लवमेट्स आज अपनेरिश्ते की बात घर पर करेंगे हो सकता है कि जल्द ही शादी पक्की भी हो जाएं। जमीन-जायदाद से जुड़े फैसले आज आपके पक्ष में आएगा।

* शुभ रंग- सिल्वर

* शुभ अंक- 5

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप अपने संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति के साथ प्रेमपूर्वक व्यवहार करेंगे। आपको अपने कार्यों को करते वक्त सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि जल्दी मे काम निपटाने के चक्कर में आपसे गलतियां हो सकती हैं। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करने से बचे। अपनी बेहतर प्रतिभा को दिखाते हुए अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढऩे की कोशिश करेंगे। इस राशि के जो लोग इलेक्ट्रानिक सामान का बिजनेस करते है, आज उन्हें धनलाभ होगा।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 3

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):

आज आपका दिन आपके अनुकूल रहेगा। आज उन चीजों को महत्व देंगे जो सच में आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। आपको अपने दोस्तों और काम के बीच संतुलन बनाकर रखना होगा। आज आप शहर के किसी बड़े मॉल में फूड कॉर्नर ओपन करने का भी विचार कर सकते हैं। परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने के लिए प्लान बना सकते हैं। अचानक धन लाभ होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 5

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):

आज का दिन आपके लिए बेहतरीन रहेगा। संचार सेवा और इंटरनेट से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के बिजनेसमैन अपने जरूरी कागजों को संभालकर रखें साथ ही कागजी कार्यवाही में सावधानी रखें। कानूनी मामले में आपको थोड़ी राहत मिल सकती है। छात्रों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। किसी प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने का मन बनाएंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 4

******************************

 

मंडी के सराज में भारी बारिश का कहर, कई घर जमींदोज…6 लोगों की मौत

गोहर ,23 अगस्त (एजेंसी)। मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में रात से जारी भारी बारिश से 6 लोगों की मौत की सूचना है। इसमें कुकलाह में एक, अनाह में एक, जैंसला में 2 और कलहणी पंचायत में 2 लोग काल का ग्रास बने हैं। कशौड़ पंचायत में कई घर जमींदोज हो गए हैं जबकि उपमंडल गोहर, बालीचौकी तथा थुनाग क्षेत्रों की विभिन्न पंचायतों में 100 से अधिक रिहायशी मकानों के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।

मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए ग्रामीणों ने सुबह से रैस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। फिलहाल कल्हनी में रैस्क्यू सफल हुआ है जबकि अनाहा और जैंसला के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच कर बचाव कार्य में जुट गई है। वहीं इलाके में 2 दर्जन से अधिक गऊशालाएं ढह और बह गई हैं। कशौड़ और कल्हनी पंचायतों में 7 मवेशी तथा 30 से अधिक भेड़ें मलबे में दब व बह गई हैं।
45 से अधिक मुख्य व लिंक सड़क मार्ग अवरुद्ध

सराज में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन, चट्टानों व पेड़ों के गिरने से सराज के 45 से अधिक मुख्य व लिंक सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं, जिस कारण घटना स्थल तक पहुंचने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। सुबह 10 बजे गोहर विद्युत मंडल के 345 ट्रांसफार्मर बंद रहे जबकि दोपहर बाद डिवीजन के सभी 695 ट्रांसफार्मरों की आपूर्ति ठप्प रही। बारिश से प्रभावित हुई सेवाओं को बहाल करने के लिए विभागों के अधिकारी व कर्मचारी युद्ध स्तर पर डटे हुए हैं।

क्या कहते हैं डीसी मंडी

डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि भारी बारिश के चलते सराज के कुकलाहा पंचायत में एक युवक की मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हुआ है। ग्राम पंचायत कल्हनी के डंगैल गांव में मकान पर आए मलबे में एक व्यक्ति और एक युवक के दबने से मौत हो गई है। जैंसला पंचायत में मकान के ढहने से 2 महिलाओं की मौत हो गई है जबकि अनाह पंचायत के झौट में एक व्यक्ति के दबने से मौत हो गई है।

*******************************

 

बारिश की भेंट चढ़ा बद्दी का मुख्य पुल, चंडीगढ़-हरियाणा का कनैक्शन टूटा

मानपुरा ,23 अगस्त (एजेंसी)।  औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-चंडीगढ़ व हरियाणा को आपस में जोडऩे वाला बद्दी का मुख्य पुल मंगलवार रात को हुई भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। यही नहीं, पंजाब-चंडीगढ़ व बद्दी को आपस में जोडऩे वाला नवांनगर पुल भी तेज बारिश से हिल गया व एहतिहातन आज सुबह इस पुल पर एक तरफ की ट्रैफिक रोककर रखनी पड़ी। इसके अलावा बालद नद्दी में तेज बहाव के चलते झाड़माजरी में बालद नदी के किनारे लगे दर्जनों उद्योगों को खतरा बना हुआ है वहीं लोरियल उद्योग द्वारा झाड़माजरी में बनाया श्मशानघाट भी इस बारिश के चपेट में आकर काफी हद तक क्षतिग्रस्त हो गया। यही नहीं, अगर यह बारिश लगातार रहती है तो एसपी कार्यालय को भी नुक्सान पहुंच सकता है।

बारिश से मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी क्षेत्रों को काफी नुक्सान

बीती रात को हुई तेज बारिश ने जहां पंजाब-हरियाणा-चंडीगढ़ को आपस में जोडऩे बाले बद्दी पुल के बीच के पिल्लरों को अलग कर दिया, वहीं इस बारिश ने मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों को भी काफी नुक्सान पहुंचाया है। आलम यह है कि दून विस क्षेत्र के तहत पड़ती सभी पहाड़ी पंचायतों में सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं व पहाड़ों का मलबा सड़कों की तरफ बढ़ रहा है।

बीबीएन के उद्योगों को झेलना पड़ेगा नुक्सान

बद्दी पुल के क्षतिग्रस्त होने का सबसे अधिक नुक्सान बीबीएन के उद्योगों केा हुआ है। पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते उद्योगों में पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ से आने वाला स्टाफ व कामगार न पहुंच पाने के चलते दर्जनों उद्योगों में काम न के बराबर था। इसके अलावा पुल के टूटने से अब उद्योगों को बाहर से कच्चा माल मंगवाने व तैयार माल भेजने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

******************************

 

श्रद्धालुओं ने मां नयना के दरबार में अर्पित किए 1 किलो चांदी का छत्र और सोने के नेत्र

नयनादेवी ,23 अगस्त (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी में बुधवार को सप्तमी के दिन पंजाब के श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में 1 किलो चांदी का छत्र और माता के सोने के नेत्र अर्पित किए। श्रीनयनादेवी मंदिर में बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है।

मंदिर अधिकारी विपिन ठाकुर ने बताया कि मंदिर न्यास को चढ़ावे रूप में छठे नवरात्र के उपलक्ष्य पर 15 लाख 25 हजार  561 रुपए नकद, सोना 6 ग्राम 200 मिलीग्राम, चांदी 3 किलो 190 ग्राम और विदेशी मुद्रा के रूप में 1 डॉलर यूएसए, 5 यूएई दिराम, 1 डॉलर आस्ट्रेलिया, 1 दिनार कुवैत प्राप्त हुआ।

*************************

 

Exit mobile version