चंडीगढ़ 25 Aug. (एजेंसी)-पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को फिर से पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर इस पत्र समेत अन्य पत्रों का तुरंत जवाब नहीं दिया गया तो उनकी तरफ से पंजाब में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी जाएगी। राज्यपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि संवैधानिक तंत्र के फेल होने की रिपोर्ट भी उनकी तरफ से भेजी जाएगी और कानूनी कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पडे़गा।
बनवारीलाल पुरोहित ने कहा कि, राज्यपाल द्वारा मांगी गई जानकारी न देना स्पष्ट रूप से संवैधानिक कर्तव्य का अपमान है, ऐसा न करने पर मेरे पास कानून और संविधान के अनुसार कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा। इससे पहले राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान पर जून में हुए विधानसभा सत्र के दौरान उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था।
****************************