कोयंबटूर कार विस्फोट मामला: एनआईए ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

चेन्नई 02 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पिछले साल दीपावली की पूर्व संध्या पर कोयंबटूर में विस्फोटकों से भरी कार में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के मामले में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पिछले साल 23 अक्टूबर की रात टेक्सटाइल सिटी में संगमेश्वर मंदिर के सामने हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 12 हो गई है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान कोयंबटूर के उक्कदम इलाके के मूल निवासी मोहम्मद इदरीस (25) के रूप में हुई। इदरीस पर कोट्टईमेडु में मंदिर के सामने कार विस्फोट के कथित मास्टरमाइंड जमीशा मुबीन का करीबी सहयोगी होने का संदेह है , जो विस्फोट में मारा गया था। बाद में वह एक आत्मघाती हमला निकला था।

सूत्रों ने बताया कि इदरीस उस आपराधिक साजिश का हिस्सा था जिसके कारण कार विस्फोट हुआ। एनआईए अधिकारियों ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड और मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों द्वारा किए गए कबूलनामे की जांच के बाद साजिश में इदरीस की भूमिका पाई।

एनआईए ने समन भेजकर इदरीश के पूछताछ के लिए बुलाया और प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया और मंगलवार शाम को चेन्नई ले आई। उसे बुधवार को चेन्नई के पूनमल्ली में एनआईए विशेष अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि एनआईए साजिश सिद्धांत के बारे में अधिक जानकारी का पता लगाने के लिए इदरीस को हिरासत में लेते हेतु अदालत से अपील कर सकती है।

***********************

 

Leave a Reply

Exit mobile version