पांच-छह अगस्त को तमिलनाडु-पुड्डुचेरी के दौरे पर रहेंगी मुर्मू

चेन्नई 02 Aug. (एजेंसी): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच और छह अगस्त को तमिलनाडु और पुड्डुचेरी की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगी। मुर्मू पांच अगस्त की शाम चेन्नई पहुंचेंगी और यहां राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। वह छह अगस्त यानी रविवार को मद्रास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी, जिसके बाद वह केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के लिए रवाना हो जाएंगी।

तमिलनाडु के राज्यपाल आर.एन.रवि और मुख्यमंत्री एम.के.स्टालिन के भी कलैवनार अरंगम में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में भाग लेने की उम्मीद है, जो मरीना समुद्र तट के सामने मद्रास विश्वविद्यालय परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रही है।

**************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version