जम्मू-कश्मीर के बडगाम से लश्कर के तीन आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगर ,10 अगस्त (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर मध्य कश्मीर के बडगाम जिले से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा, पुलिस ने सेना (62 आरआर) के साथ मिलकर जिला बडगाम के खानसाहब इलाके में 3 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।
उनकी पहचान क्रेमशोरा निवासी क़ैसर अहमद डार, वागर निवासी ताहिर अहमद डार और वागर निवासी आकिब रशीद गनी के रूप में की गई है।
उनके कब्जे से एक चीनी हथगोला, दो मैगजीन और 57 जिंदा राउंड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस ने कहा, बरामद की गई सभी सामग्रियों को जांच के लिए केस रिकॉर्ड में ले लिया गया है।
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

***************************

 

चार्जिंग के दौरान बैटरी स्कूटर में विस्फोट, घर पूरी तरह जलकर हुआ खाक

लखनऊ ,10 अगस्त (एजेंसी)। लखनऊ के चौक इलाके में एक घर के अंदर चार्ज होते समय एक बैटरी स्कूटर में विस्फोट हो गया, इससे एक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग में स्कूटी के साथ लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया। चौक फायर स्टेशन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार यादव ने कहा, यह घटना ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जल निगम रोड निवासी मोहम्मद नसीम के घर में हुई।

उन्होंने कहा, जैसे ही हमें सूचना मिली, दो दमकल गाडिय़ों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। मोहम्मद नसीम ने बताया कि जिस स्कूटर में विस्फोट हुआ, वह चाइनीज था और उन्होंने इसे डेढ़ साल पहले 65 हजार रुपये में खरीदा था।

उन्होंने कहा, मुझे यकीन नहीं है कि कोई विस्फोट हुआ या यह जल गया, हालांकि हमने एक बड़ी आवाज़ सुनी। मैंने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्कूटी को चार्ज पर लगा दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद जब मैं सीढिय़ों से नीचे आया, तो मैंने धुआं और आग देखी। मैंने तुरंत पड़ोसियों से मदद ली और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।

उन्होंने कहा, मैंने हमेशा बैटरी स्कूटर का उपयोग किया है। मुझे बैटरी स्कूटर पर स्विच किए हुए 15 साल हो गए हैं। पहले स्कूटर भारतीय ब्रांड के होते थे। लेकिन इस बार मैंने यह चीनी स्कूटी खरीदी, जिसकी बैटरी वारंटी केवल एक वर्ष थी। उनके मुताबिक, स्कूटी का चार्जर ज्यादा गर्म होने से आग लग सकती है। इन बैटरी स्कूटरों की चार्जिंग केबल अक्सर ज़्यादा गरम हो जाती है। इस बार भी वैसा ही हुआ होगा।

***************************

 

कर्नाटक टॉयलेट फिल्मांकन विवाद – सीआईडी ने कॉलेज का दौरा किया, बयान दर्ज किए

उडुपी 10 Aug. (एजेंसी) । आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने कॉलेज के शौचालय के अंदर अन्य छात्राओं द्वारा लड़कियों के वीडियो बनाने से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में यहां नेथराज्योति पैरामेडिकल कॉलेज का दौरा किया।

पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र हेगड़े के नेतृत्व में सीआईडी टीम ने परिसर का निरीक्षण किया और छात्रा का बयान दर्ज किया।
टीम ने कॉलेज प्रबंधन और स्टाफ के बयान भी दर्ज किए।

सीआईडी टीम ने कॉलेज के टॉयलेट और कॉमन हॉल में अपराध स्थल का ‘महाजर’ किया।

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने टॉयलेट मामले में विवाद पैदा करने वाले फिल्मांकन की जांच सोमवार को सीआईडी की विशेष शाखा को सौंप दी।मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने कहा था, “मामले की सीआईडी जांच के आदेश दे दिए गए हैं, क्योंकि आरोप है कि वीडियो एक निजी कॉलेज के टॉयलेट में शूट किया गया था। यह एक संवेदनशील मामला है और अतिरिक्त जांच के लिए मामला सीआईडी को सौंप दिया गया है।”

इससे पहले, भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल थावरचंद गहलोत से मुलाकात की थी और विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा था।सीएम सिद्दारमैया ने डिप्टी एसपी रैंक के पुलिस अधिकारी को जांच का आदेश दिया था।

हालांकि, भाजपा ने कहा कि डीएसपी रैंक का अधिकारी इस मामले की जांच नहीं कर पाएगा और “सरकार अपनी तुष्टिकरण की राजनीति के तहत मामले को दबा देगी”।

भाजपा तीन मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रही है और आरोप लगाया है कि वे वॉशरूम में हिंदू लड़कियों का वीडियो बना रही थीं और वीडियो दूसरों को प्रसारित करने के लिए भेज रही थीं।

पार्टी नेताओं ने दावा किया था कि यह हिंदू लड़कियों के खिलाफ एक संगठित अपराध था।कर्नाटक पुलिस पर इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाने पर महिला कार्यकर्ता रश्मि सामंत को परेशान करने का भी आरोप लगा।

हालांकि, कॉलेज ने कहा था कि ‘पीड़िताएं’ मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की इच्छुक नहीं हैं।

******************************

 

नोएडा में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश गिरफ्तार

नोएडा 10 Aug. (एजेंसी) । नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ है। इस बदमाश पर 20 से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। इसका एक साथी फरार है, जिसको पकड़ने के लिए कांबिंग की जा रही है।

थाना सेक्टर 39 पुलिस और लुटेरे बदमाश के बीच सेक्टर 37 के पास हुई मुठभेड़ में गैंगस्टर लुटेरा बदमाश नईम निवासी मोहल्ला बाजीग्राम डासना, गाजियाबाद गोली लगने से घायल हो गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से 3 मोबाइल, एक बुलैट बाइक, 1 तमंचा 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस बरामद की है।

बदमाश का साथी नासिर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त पर लूट व हत्‍या के लगभग 20 मुकदमे दर्ज हैं। उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।

***************************

 

दिल्ली पुलिस ने 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पति-पत्‍नी को गोवा में पकड़ा

नई दिल्ली 10 Aug. (एजेंसी) । दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) से रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक दंपति को गिरफ्तार किया है, जो पिछले चार साल से फरार था। एक अधिकारी ने  बताया कि जाली संपत्ति के कागजात के आधार पर 22 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई।

अधिकारियों ने कहा कि पति और पत्‍नी – जिनकी पहचान विकास शांडिल्य उर्फ विकास शर्मा और एम. शर्मा के रूप में हुई है, को उत्तरी गोवा के विभिन्न कोनों में 10 दिनों से अधिक के लगातार प्रयासों के बाद उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।यह दंपति गोवा में एक रेेेेेेेेस्‍टोरेंट चला रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “हाल ही में एक वेब सीरीज “कोहरा” से प्रेरित होकर पुलिस टीम ने पति-पत्‍नी द्वारा गोवा में छुपे रहने के दौरान गुप्त रूप से चलाए जा रहे खाद्य वितरण व्यवसाय की पहचान करने के लिए स्थानीय भोजनालयों से ऑनलाइन भोजन का ऑर्डर दिया।”यह गिरफ्तारी एक प्रतिष्ठित एनबीएफसी की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद हुई है, जिसमें आरोप लगाया गया था कि डीएसए अमृत मान सहित सेल्स मैनेजर नीलांजन मजूमदार और रिपोर्टिंग मैनेजर नितेश कुमार शिकायतकर्ता-कंपनी से संपत्ति पर ऋण (एलएपी) के लिए आवेदकों के प्रस्ताव प्राप्त करना चाहते थे।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “मान, जो पहले एक बिक्री एजेंसी का प्रबंधन करता था, ने संपत्ति-आधारित ऋण चाहने वाले व्यवसायों से सौदे सुरक्षित करने के लिए शिकायतकर्ता कंपनी के बिक्री प्रबंधक मजूमदार के साथ सहयोग किया।”अधिकारी ने कहा, “आरोपियों में से एक एम शर्मा, जो मेसर्स सेवा अपैरल्स नामक कंपनी से जुड़ा है, ने 5 करोड़ रुपये के संपत्ति ऋण के लिए आवेदन किया था। 31 अगस्त, 2017 को 4.11 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई थी।

इस मामले में एम/एस सेवा अपैरल्स ने उधारकर्ता के रूप में काम किया, जबकि गौरव शर्मा, विकास की मां और पत्‍नी ने सह-उधारकर्ता के रूप में काम किया। ऋण दिल्ली के रूप नगर में एक संपत्ति का उपयोग करके प्राप्त किया गया था। इसके बाद ऋण चुकौती में लगातार चूक हुई।” जांच करने पर पता चला कि विकास की मां द्वारा शिकायतकर्ता कंपनी को सौंपे गए संपत्ति के दस्तावेज फर्जी थे।इसके अलावा, उसने संपत्ति किसी अन्य खरीदार को भी बेच दी थी।

“मैसर्स सेवा अपैरल्स के खातों की आगे की जांच से पता चला कि ऋण प्राप्त करने के बाद, कंपनी अमृत मान, अंबिका मान और नीलांजन मजूमदार के साथ तीन अन्य फर्मों के साथ लेनदेन में लगी हुई थी। इन व्यक्तियों की पहचान सह-साजिशकर्ता के रूप में की गई थी। धोखाधड़ी, “संयुक्त पुलिस आयुक्त (ईओडब्ल्यू) सिंधु पिल्लई ने कहा।पुलिस के मुताबिक, विकास ने अपनी मां और पत्‍नी के नाम से एक पार्टनरशिप फर्म मैसर्स सेवा अपैरल्स की स्थापना की।

उन्होंने एक एनबीएफसी से 4.11 करोड़ रुपये का ऋण हासिल करने के लिए रूप नगर संपत्ति से संबंधित फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया, जिसका बाद में दुरुपयोग किया गया।ऋण आवेदन प्रक्रिया के दौरान विकास ने शिकायतकर्ता कंपनी को एक हलफनामा दिया था, जिसमें ऋण प्राप्त करने के लिए अपनी मां और कथित भाई गौरव के लिए अपनी सहमति का संकेत दिया था।हालांकि, जांच से पता चला कि गौरव वास्तव में उसका भाई नहीं था।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “विकास और उसकी पत्‍नी विभिन्न पहचानों के साथ अलग-अलग शहरों में घूमकर अधिकारियों से बच रहे थे। आखिरकार, उनका स्थान गोवा में पाया गया। उत्तरी गोवा में छापेमारी के बाद उनकी गिरफ्तारी हुई।”

******************************

 

अशांति के बावजूद भाजपा मणिपुर में दोनों लोकसभा सीटें जीतेगी – असम के मुख्यमंत्री

गुवाहाटी 10 Aug. (एजेंसी) । असम के अलावा पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में या तो एक या अधिकतम दो लोकसभा सीटें हैं। अगले साल के आम चुनाव की रणनीति तैयार करने के लिए गुवाहाटी में बुलाई गई एक रणनीतिक बैठक में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि भाजपा पूरे पूर्वोत्तर को एक ब्लॉक मानकर इस पर ध्यान केंद्रित करेगी।

उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र की सभी 25 लोकसभा सीटों पर समान रूप से ध्‍यान केंद्रित किया जाएगा।बैठक में कई पूर्वोत्तर राज्यों के भाजपा प्रमुखों ने भाग लिया। सरमा ने दावा किया कि मणिपुर में जारी अशांति के बावजूद भाजपा असम में दोनों लोकसभा सीटें जीतेगी।उन्होंने कहा, ”मणिपुर में स्थिति चाहे जो भी हो, हम वहां दोनों लोकसभा सीटें जीतेंगे।

”सरमा ने कहा, “राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और ओडिशा जैसे कई राज्यों में लगभग 30 लोकसभा सीटें हैं। अगर हम पूरे पूर्वोत्तर को एक इकाई मानें तो हमारे पास कुल 25 सीटें हैं। उन्होंने कहा, ”योजना सभी सीटें जीतने की होनी चाहिए, चाहे भाजपा हो या उसके सहयोगी दल।”असम के मुख्यमंत्री के अनुसार, कांग्रेस पूर्वोत्तर को कुछ छोटे राज्यों के संयोजन के रूप में देखती है।

सरमा ने कहा, “वास्तव में, वे इस क्षेत्र को और भी छोटा दिखाना चाहते हैं। लेकिन भाजपा का मानना है कि पूर्वोत्तर एक है और यदि सभी 25 सीटें भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन ने जीत लीं, तो यह क्षेत्र पूरे देश में एक बड़ी राजनीतिक ताकत बन जाएगा।” उन्होंने उन लोकसभा सीटों पर अधिक जोर देने की भी सलाह दी, जो भाजपा के लिए प्रतिकूल हैं।

उन्होंने कहा, ”इसमें कोई संदेह नहीं है कि नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, लेकिन इस बार भाजपा की संख्या बढ़नी चाहिए।

****************************

 

सरकारी स्कूलों का बंद करना चाहती हरियाणा सरकार: कुमारी सैलजा

चंडीगढ़ 10 Aug. (एजेंसी) । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार की मंशा प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद कराने की है ताकि गरीब परिवारों के बच्चे पढ़-लिखकर आगे न बढ़ सकें। इसलिए न तो शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरा जा रहा है और न ही जरूरत के मुताबिक कमरों के निर्माण की ओर कोई ध्यान दिया जा रहा है। स्कूलों में बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में भी गठबंधन सरकार नाकाम रही है।

मीडिया को जारी बयान में कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार की सोच है कि सरकारी स्कूलों में बच्चे आना बंद कर तो वह इन स्कूलों को बंद कर दे। इस सोच को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा योजनाएं बनाई जा रही हैं। चिराग योजना भी इनमें से ही एक है, जिसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिले के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। लेकिन, समय पर दाखिले न करवाकर उन्हें शिक्षा से वंचित रखने की साजिश रची जा रही है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कभी छात्र-अध्यापक संख्या के अनुपात का नाम लेकर तो कभी सह शिक्षा के नाम पर स्कूलों को बंद करने का फरमान सुनाया जा रहा है। इसका मकसद धीरे-धीरे स्कूलों को बंद करना, शिक्षकों व स्टाफ के पदों को खत्म करना है। झज्जर जिले में एक भी स्कूल ऐसा नहीं है, जिसमें स्टाफ की कमी न हो। नई भर्ती करने की बजाए उन स्कूलों से भी स्टाफ का तबादला कर दिया, जिनमें छात्रों की संख्या काफी अधिक है। इसका मकसद सिर्फ यही है कि इन्हें गठबंधन सरकार स्थाई तौर पर बंद करना चाहती है।

कुमारी सैलजा ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि खुशहाल राज्यों में गिने जाने वाले हरियाणा में सरकारी स्कूलों का बुनियादी ढांचा चरमराया हुआ है। कहीं पर पेड़ों के नीचे कक्षाएं लग रही हैं, तो एक-एक कमरे में 3-3 कक्षाएं चल रही हैं। कितने ही स्कूल ऐसे हैं, जिनमें आज तक बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। पीने के लिए भी छात्रों को अपने घरों से पानी लाना पड़ता है, जब यह खत्म हो जाता है तो प्यासे ही बैठे रहना पड़ता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार की गलत नीतियों के कारण ही सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों के मुकाबले छात्रों की संख्या लगातार घट रही है। अगर खाली पड़े 25 प्रतिशत से अधिक पद तुरंत भरे जाएं, जरूरत के मुताबिक कमरों व भवन का निर्माण हो, तो इनमें छात्र संख्या बढ़ सकती है। लेकिन, सरकारी स्कूलों को बंद करने की नीयत के चलते इनमें न सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं और न ही स्टाफ की तैनाती की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार नई-नई योजनाएं बनाकर गरीब बच्चों की शिक्षा प्रभावित कर रही है। पहले 134 ए के नाम पर बच्चों को भटकने पर मजबूर किया, बच्चे दाखिले के लिए कभी बीईओ कार्यालय तो कभी स्कूल का चक्कर काटते रहे। अगर दाखिला मिल भी गई तो प्राइवेट स्कूल में ऐसे बच्चों पर ध्यान ही नहीं दिया जाता था। प्राइवेट स्कूल संचालक अपनी धनराशि के लिए भटकते रहे और एकजुट होकर सरकार को बार-बार चेताते रहे।

अब सरकार ने चिराग योजना बनाकर अभिभावकों को गुमराह किया जा रहा है। योजनाओं का नाम बदलने से गरीब बच्चों को कोई लाभ नहीं मिलेगा। सरकार की नीयत और नीति ठीक हो तो गरीब बच्चे अच्छी शिक्षा के अधिकार से दूर नहीं रह सकते।

*****************************

 

राज्यपाल दत्तात्रेय ने किया एनडीआरआई का दौरा, बोले-जमीन तक पहुंचे लैब में हो रही रिसर्च

करनाल 10 Aug. (एजेंसी) । हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने करनाल में स्थित राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (एनडीआरआई) का दौरा किया। उन्होंने एनडीआरआई में अलग-अलग जगह चल रहे शोध कार्यों का अवलोकन किया।
इस दौरान वरिष्ठ वैज्ञानिकों से राज्यपाल ने कहा कि एनडीआरआई में बहुत से शोध कार्य हो रहे हैं। लेकिन, यह कार्य लैब से लैंड तक पहुंचने चाहिए। ताकि भारत के किसान और पशुपालक को इसका फायदा हो सके।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहाकि उन्हें बेहद खुशी है कि एनडीआरआई में ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ा कार्य हो रहा है। भारत की जनसंख्या का बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में रहता है, जो पशुपालक भी हैं। भारत विश्वभर में दुग्ध उत्पादन में पहले स्थान पर है। यह हर्ष की बात है कि एनडीआरआई में बेहतर रिसर्च हो रही है।

नई-नई तकनीक पर कार्य किया जा रहा है, जिससे आम लोगों को लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहाकि हमें ओर ज्यादा रिसर्च को बढ़ावा देना चाहिए। इससे आम जन का ओर भला होगा। भारत के लोगों को ऐसे शोध संस्थानों से बहुत अपेक्षाएं हैं।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पशुधन अनुसंधान केंद्र का दौरा किया और गिर और साहीवाल गायों के स्वदेशी गाय झुंड को देखा और संस्थान द्वारा उत्पादित भैंस और गिर क्लोन को भी देखा। उन्होंने पशु प्रजनन अनुसंधान परिसर में रखे गए एनडीआरआई के प्रजनन सांडों को भी देखा और वीर्य प्रयोगशाला का भी दौरा किया।

राज्यपाल ने मॉडल डेयरी प्लांट का भी दौरा किया और प्लांट में निर्मित विभिन्न गुणवत्ता वाले दूध उत्पादों को देखा। राज्यपाल को संस्थान द्वारा विकसित की जा रही उन्नत अनुसंधान सुविधाओं और दूध में मिलावट की जांच, भोजन की पैकेजिंग, गर्भावस्था निदान किट आदि जैसी तकनीकों से भी अवगत कराया गया।

संस्थान के निदेशक डॉ. धीर सिंह ने राज्यपाल के समक्ष संस्थान में वर्षों से की जा रही शोध गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण दिया। इस अवसर पर एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसपी शशांक कुमार सावन, एनडीआरआई के संयुक्त निदेशक (शैक्षणिक) डॉ. ए.के. सिंह, संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डॉ. राजन शर्मा, डॉ. अजय डांग व अन्य वैज्ञानिक मौजूद रहे।

*************************

 

मंडी में मजदूर संगठनों ने मोदी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

*शहर में रैली निकाली और मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे*

मंडी 10 Aug. (एजेंसी)   : केंद्र की मोदी सरकार की मजदूर व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज देशव्यापी संयुक्त ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर मंडी में रैली निकाली और प्रदर्शन किया। जिसका नेतृत्व सीटू के जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह और राजेश शर्मा, इंटक के वाईपी कपूर और नरेश शर्मा, एटक के ललित ठाकुर और मेघ सिंह पालसरा ने किया।

सेरी मंच से रैली निकाली और उपायुक्त कार्यालय के गेट पर जनसभा आयोजित की गई। सीटू के जि़ला प्रधान भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की नवउदारवादी व पूंजीपति परस्त नीतियों के कारण बेरोजगारी, गरीबी, असमानता व रोजी रोटी का संकट बढ़ रहा है। देश में एकता और अखंडता को धर्म और जाति के आधार पर फैलायी जा रही हिंसा और नफऱत से ख़तरा पैदा हो गया है।

उन्होंने सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण व विनिवेश को रोकने, नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन व अग्निपथ योजना को खत्म करने, महंगाई को रोकने और डिपुओं में राशन प्रणाली को मजबूत कर उसे सार्वभौमिक बनाने, आंगनबाड़ी, मिड डे मील, आशा वर्करज़ सहित सभी योजना कर्मियों को नियमित करने, बिजली बोर्ड, अन्य बोर्डों व निगमों के कर्मचारियों के लिए ओपीएस लागू करने, बीआरओ का निजीकरण रोकने व बीआरओ मजदूरों को नियमित करने, तहबाजाऱी के लिए स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट लागू करने, मोटर व्हीकल एक्ट में मजदूर व मालिक विरोधी बदलाव वापिस लेने की मांग की। प्रदर्शन में रेहड़ी फहड़ी यूनियन, मनरेगा व निर्माण मज़दूर यूनियन, मिड डे मील, आंगनवाड़ी, सीवरेज ट्रीटमैंट मज़दूर यूनियन, सफ़ाई, फोरलेन, राष्ट्रीय उच्च मार्ग, आईपीएस, पीडब्ल्यूडी और आउटसोर्स, मैडिकल रिप्रजेंटेटिव, बैकं, बीमा, टेलीकॉम, पोस्टल इत्यादि केंद्रीय यूनियनों के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

***************************

 

PM मोदी की हत्या और भारत में कई जगह बम विस्फोट की धमकी, वेबसाइट संचालक के दावे ने मचाई सनसनी

पुणे 10 Aug. (एजेंसी)-महाराष्ट्र के पुणे निवासी एक वेबसाइट संचालक ने दावा किया है कि उसे एक संदेश मिला है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जान से मारने और देश में कई जगहों पर बम विस्फोट करने की धमकी दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। वेबसाइट के मालिक राहुल दुधाने के इस खुलासे के बाद पुणे पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार एम ए मोखीम नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर वेबसाइट पर विदेश से संदेश भेजा था। वेबसाइट पर धमकी भरे संदेश में आगे कहा गया,“ मैं कई आतंकवादी संगठनों को फंडिंग कर रहा हूं। ” दुधाने ने पुणे सिटी पुलिस के नियंत्रण कक्ष को सूचित करने के बाद पुलिस ने अलंकार पुलिस स्टेशन में एम ए मोखीम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस अब वेबसाइट पर मौजूद संदेश की सत्यता का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संदेश की जानकारी देश की अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी दे दी गई है।

*************************

 

 

मध्यप्रदेश में एक ही मामा, महान स्वतंत्रता सेनानी टंटया मामा : आकाश आनंद

*विश्व आदिवासी दिवस पर देश और प्रदेश में दलितों आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को लेकर बसपा म.प्र. इकाई ने पैदल मार्च निकाल कर महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन*

भोपाल , 09 अगस्त (एजेंसी)।   आदिवासी दिवस के अवसर पर बहुजन समाज पार्टी म.प्र. इकाई ने भाजपा सरकार में आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों के खिलाफ हो रहे अन्याय अत्याचार और जनहित मुद्दो को हल न करने के विरोध में एक दिवसीय पैदल मार्च निकाला और महामहिम राज्यपाल के समक्ष अपराधिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही करने के की मांग रखी व ज्ञापन सौपा और इन्हे हल करने का अनुरोध किया गया ।

इस पैदल मार्च में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोर्डिनेटर श्री आकाश आनंद जी, सांसद राज्यसभा और केंद्रीय कोर्डिनेटर श्री इंजी. रामजी गौतम जी और बसपा प्रदेश अध्यक्ष श्री इंजी. रमाकांत पिप्पल जी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम के दौरान बसपा के केंद्रीय कोर्डिनेटर श्रीकांत जी, केंद्रीय कोर्डिनेटर श्री मुकेश अहिरवार जी सहित प्रदेश के प्रभारीगण रमेश डावर, सुनील बघेल, जियालाल अहिरवार, बालकिशन अहिरवार सहित जोन प्रभारीगण, जिला प्रभारीगण, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी नगर कमेटी विधायक पूर्व विधायकगण सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए । इस एक दिवसीय पैदल मार्च और ज्ञापन कार्यक्रम के दौरान नेशनल कोर्डिनेटर श्री आकाश आनंद जी ने कहा, ” यह प्रदर्शन एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि बसपा न केवल सियासी दल बल्कि एक समाजिक आन्दोलन भी है, जो समाज के पिछड़े वर्गों की आवश्यताओं की रक्षा करने के लिये एक साझा आवाज उठाने का भी प्रतीक है जो उनके विकास और समृध्दि के मार्ग में महत्वपूर्ण है।”

“उन्होने कहा की बसपा ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौपते हुये राज्य में कानून का राज स्थापित करने के लिये उचित कदम उठाने और अपराधिक तत्वो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। आकाश आनंद ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद को जनता का मामा कहते है। लेकिन मैं ये साफ कर दू कि म.प्र. में एक ही मामा है उसका नाम टंटया मामा हैं मैं तो उन्ही का नाम जानता हूँ। म.प्र. के लोगो को भी पता है कि आजादी की लड़ाई में अंग्रेजो को नाकों तले चने चबवाने वाले रॉबिन हूड महान स्वतंत्रता सैनानी टंटया भील जिन्हें सभी प्यार से टंटया गागा कहते है यही म.प्र. के और हमारे असली मामा है।

प्रदेश में आदिवासी और दलित समाज के साथ पिछड़ा वर्ग के और अल्पसंख्यक समुदाय के साथ जो भेदभाव और अत्याचार की हर दिन जिस तरह से खबरे सामने आती है। उसमें टंटया मामा का बलिदान है उसे देखकर आज टंटया मामा भी दुखी होगे। प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी तो हम टंटया मामा सहायता कोष खोलेगें और हर गरीब, शोसित, वंचित बच्चों को शिक्षा और जरूरी मदद करेगें।

मैं मध्य प्रदेश के लोगो से निवेदन करूगा कि चुनावी मामा से सावधान रहे। सासंद राज्यसभा और केंद्रीय कोर्डिनेटर बसपा इंजी. रामजी गौतम ने कहा, “इस  प्रदर्शन के माध्यम से बसपा ने सामाजिक समरसता, न्याय और समाज में निर्विवाद विकास के लिये अपने संकल्प को पुनः प्रकट किया है। यह पैदल मार्च एक उत्कृष्ट माध्यम है जिसके माध्यम से आदिवासी, दलित और पिछड़े वर्गों को उनके अधिकारो की प्राप्ति के लिये संघर्ष करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्राप्त हुआ है।”

म.प्र. के बसपा प्रदेश अध्यक्ष  इजी. रमाकांत पिप्पल ने कहा, “हाल ही के दिनो कुछ ऐसी घटनाएं हुई है जिनसे आदिवासियों, दलित और पिछड़े वर्ग के लोगो पर अन्याय व अत्याचार होना प्रदर्शित होता है। विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भाजपा सरकार में आदिवासी, दलित व पिछड़े वर्गों के प्रति हो रहे अन्याय के खिलाफ बसपा का इस पैदल मार्च के माध्यम से समाज जागरूकता और समर्थन बढाने का प्रयास है। वह आदिवासी समुदायों के अधिकारो की रक्षा के लिये एक सामूहिक मंच प्रदान कर रहें है।”

बसपा कोषाध्यक्ष सी. एल. गौतम ने कहा,  “मप्र सरकार ने पिछड़े वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण देने की वाजिव मांग आज तक पूरी नहीं की है और बेरोजगारी में बेतहाशा वृध्दि हुई है। वही सरकार में घोटाले सामने आ रहे है इसके बाबजूद दोषियों पर कोई कार्यवाही नही हुई है। उन्होने कहा की अगर उनकी मांगो पर आगे कोई कार्यवाही नही होती तो फिर राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन छेड़ा जाएगा।

***************************

 

बैंक के गेटवे में छेड़छाड़ करके दूसरे खाते में ट्रांसफर करा लिए थे करोड़ो रुपये

*पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार,90 लाख व 31 को मोबाइल बरामद*

कानपुर 09 अगस्त (एजेंसी)। कानपुर बिजली आपूर्ति कंपनी (केस्को) में हुए 1.68 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल, स्वाट व सर्विलांस टीम ने किया। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी पेमेंट गेटवे के यूआरएल में बदलाव करके पैसे ट्रांसफर किये हैं।

साइबर सेल की टीम ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 90 लाख रुपये की बरामदगी भी कर ली है। पुलिस जांच में और नाम सामने आने पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जनपदों में दबिश दे रही है। पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड ने खुलासा करने वाली टीम को एक-एक लाख रुपये के दो इनाम देने की घोषणा की है।

यह है पूरा मामला

केस्को के उपभोक्ता अपने बिजली के बिलों का भुगतान आइसीआईसीआई बैंक के गेटवे के माध्यम से आनलाइन करते हैं। भुगतान के बाद आइसीआईसीआई बैंक केस्को के खाते में धनराशि भेजता है। बीते दिनों जब केस्को ने भुगतान का मिलान किया तो पता चला कि 18 जून से लेकर 16 जुलाई तक करीब 1905 उपभोक्ता द्वारा जमा किया गया करीब 1.68 करोड़ रुपये केस्को को मिला ही नहीं। इस पर केस्को की तरफ से ग्वालटोली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। उसमें कहा गया कि 18 से 23 जून तक केस्को के 679 उपभोक्ताओं के 44.92 लाख रुपये आइसीआईसीआई बैंक के गेटवे में छेड़छाड़ करके दूसरे खाते में ट्रांसफर लिए गए। इसके बाद एक से 16 जुलाई तक 1102 उपभोक्ताओं के जमा 1.03 करोड़ रुपये उसी तरह की चपत लग गई। 17 जुलाई को एक-एक उपभोक्ता के भुगतान का सत्यापन और बैंक खाते में आए भुगतान का मिलान कराया। इसमें यह सामने आया कि बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं ने भुगतान तो किया है लेकिन धनराशि बैंक ने ट्रांसफर नहीं की है। पता चला कि गेटवे में छेड़छाड़ कर दूसरे खाते में करीब 1.68 करोड़ रुपये का भुगतान लिया गया है।

साफ्टवेयर इंजीनियर का भी हाथ

22 जुलाई को मुकदमा लिखे जाने के बाद पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की साइबर सेल ने मामले की जांच शुरु की और एक-एक तार जोडऩा शुरु किया। इससे सामने आ रही जानकारियों पर साइबर सेल समेत पुलिस की चार टीमों को मेरठ,बागपत और उसके आसपास के शहरों में भेजा गया। वैज्ञानिक व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर हुई जांच में यह साफ हो गया कि यह काम हैकर्स का है। हैकर्स हर एक दो घंटे बाद केस्को के गेटवे के यूआरएल में छेड़छाड़ करके आनलाइन जमा हो रही धनराशि को अपने खाते में ट्रांसफर कर रहे थे। यह खाता आइसीआइसीआइ बैंक के जनपद बड़ौत की शाखा में केस्को इलेक्ट्रानिक के नाम से खुले करंट एकाउंट में भेजा और वहीं से निकाला जा रहा है। यह करंट एकाउंट बागपत निवासी सुमन पत्नी योगेंद्र के नाम पर खुला है। पूरे खेल में एक साफ्टवेयर इंजीनियर का भी हाथ है। जिसने गेटवे का यूआरएल चेंज कर पैसा ट्रांसफर किया है।

बिजली ठेकेदार भी शामिल

अब तक की जांच में सामने आया कि बिजली ठेकेदार विवेक शर्मा ने बागपत में बैठकर 22 खाते खुलवाए थे। खाताधारक सुमन और उसके पति योगेन्द्र को भी साइबर सेल ने पकड़ लिया है। योगेन्द्र ने बताया कि वह बिजली विभाग के ठेकेदार विवेक शर्मा के सम्पर्क में था उसी के कहने पर योगेन्द्र ने केस्को इलेक्ट्रॉनिक के नाम पर खाता खुलवाया था। इनमें से पैसा निकलाने वाले तीन आरोपितों को भी साइबर सेल ने दबोच लिया है। अब तक की जांच में कई अन्य लोगों के नाम भी प्रकाश में आए हैं उनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही हैं।

यह आरोपी हुए गिरफ्तार

सुहेल खान पुत्र अफजाल खान निवासी डीडीए फ्लैट सेक्टर सात जसौला थाना एनईआर, दिल्ली
विवेक कुमार शर्मा पुत्र स्व. ब्रज किशोर शर्मा निवासी घुराना रोड 30 फुटा थाना बड़ौत जनपद बागपत उत्तर प्रदेश
अनिल कुमार पुत्र मांगेराम निवासी ग्रा. बरनावा थाना बिनौंली जिला बागपत, उत्तर प्रदेश
करन राणा पुत्र योगेश राणा निवासी पालीटेक्निक बड़का रोड थाना बड़ौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश
योगेंद्र पुत्र कदम सिंह निवासी कनिष्ठ विहार पटटी चौधराण, थाना बड़ौत, जिला बागपत उत्तर प्रदेश
शक्ति पुत्र रमेश निवासी बड़का रोड, पालीटेक्निक, थाना बड़ौत, जिला बागपत

इन स्थान से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने सोहेल और अनिल को जनपद बुलंदशहर की कोतवाली देहात से और विवेक, करन, योगेंद्र और शक्ति की गिरफ्तारी बागपत जनपद से हुई है।

यह हुआ बरामद

आरोपियों के पास से कुल 90 लाख 50 हजार नकद और 31 को मोबाइल फोन, 30 एटीएम व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

******************************

 

इमीग्रेशन कारोबारी ने नहीं दी फिरौती तो गैंगस्टरों ने रची हमले की साजिश

मोगा  ,09 अगस्त (एजेंसी)। राज्य में पिछले कुछ समय से कारोबारी ओर अन्य अमीर लोगों को फोन कॉल के जरिए डरा-धमका कर फिरौती मांगने और फिरौती न देने से जान से मारने की धमकी देने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ली रहीं। विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने फिरौती न देने पर दूसरे राज्यों से नौजवानों को लालच जेेरिये ऐसे बड़े नैकसस चलाने शुरू कर दिए हैं। यहां अमृतसर रोड पर इमीग्रेशन सैंटर संचालक पर सोमवार को जानलेवा हमला करने में असफल रहने बाद लोगों द्वारा काबू किए गए नौजवान ने अहम खुलासे किए हैं।

यहां प्रैस कांफ्रैंस में जिला पुलिस प्रमुख जे. इलांचेजियन ने बताया कि इमीग्रेशन कारोबारी को जनवरी में विदेशी फोन नंबर पर फोन करके पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी। इस मौके एसपी डी अजयराज सिंह, डीएसपी धर्मकोट रविंदर सिंह, थाना धर्मकोट प्रमुख इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह भुल्लर, थाना सिटी प्रमुख दलजीत सिंह, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर किक्कर सिंह मौजूद थे।

नौजवान को हमले की एवज में मिलने 25 हजार रुपए

उन्होंने बताया कि बंबीहा गैंग ने फिरौती न मिलने कारण नौजवानों को 25 हजार रुपए का लालच देकर हमले के लिए भेजा था जो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस मुताबिक आरोपियों के फोन में वारदात की पूरी लोकेशन भरी हुई थी। अज्ञात आरोपी फोन जरिये उन्होंने आरोपी नौजवानों की पहचान अंकित गांव बसेरा जिला मुजफ्फर नगर और संतोष उर्फ सायको निवासी पटना साहिब हाल आबाद कीर्ति नगर नई दिल्ली के तौर पर हुई है।

इसके बाद लुधियाना में था अगला टार्गेट

सूत्रों मुताबिक नौजवान ने खुलासा किया कि उनको मोगा की इस वारदात के अलावा लुधियाना जिले का टार्गेट दिया गया था। एसएसपी ने दोनों नौजवानों के पास से दो 32 बोर देसी पिस्तौल, 8 रौंद और 200 नशीली गोलियां मिलने का दावा करते कहा कि जिन लोगों को फिरौती के लिए कोई काल आती है वह पुलिस को तुरुंत सूचना देन ताकि उनकी सुरक्षा की जा सके।

****************************

 

दामन बाजवा के नेतृत्व में बीजेपी का काफिला लगातार बढ़ रहा

सुनाम ऊधम सिंह वाला  ,09 अगस्त (एजेंसी)। सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर में विभिन्न पार्टियों को छोड़कर कई सामाजिक कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सचिव दमन  बाजवा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा कारगुजारी को देखते हुए आज सुनाम ऊधम सिंह वाला शहर से ज्ञान चंद गुप्ता वार्ड नंबर 18 से, बबली जी वार्ड नंबर 19 से चमन लाल जी आदि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

हम सभी भारतीय जनता पार्टी परिवार में सुनाम उधम सिंह के नेतृत्व का हार्दिक स्वागत करते हैं, मैडम दमन बाजवा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी रहती है, यही कारण है कि लोग दिन-ब-दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रति प्यार बढ़ता जा रहा है।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजीव मक्खन ने भी पार्टी में शामिल होने वाली शख्सियतों को बधाई दी। इस अवसर पर नरेश बोरियां, पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक गोयल, हरदेव सोहनी, अश्विनी सिंगला, दिनेश डिंपा, राजिंदर बिट्टू, अंकित आदि मौजूद थे।

************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज किसी पुरानी जमीन से आपको धन लाभ होगा। अगर किसी बिजनेस ट्रिप के लिए आप बाहर जा रहे हैं, तो घर के बड़े-बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर जाएं, आपका काम सफल होगा। आज आपके जीवनसाथी को तरक्की का अच्छा अवसर मिलेगा।मेहनत और लगन देखकर आज ऑफिस में आपकी तारीफ होगी। आपको तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाहिए।लवमेट्स के रिश्ते में मधुरता आएगी। प्राइवेट जॉब के लोगों को प्रमोशन से जुडी अच्छी खबर मिल सकती है। आज आपके स्वास्थ में पहले से बेहतर सुधार आएगा।

* शुभ रंग- ग्रे

* शुभ अंक- 7

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन उत्तम रहेगा। आज कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे। आज आप अपने मेहनत के दम पर धन लाभ के नये रास्ते खोलेंगे। आपको जीवन में आगे बढऩे के लिए नई योजनाएँ बनानी चाहिए। जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखे। राजनीतिज्ञ आज सामाजिक कार्यों में व्यस्त रह सकते हैं। आज घर की जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। जो लोग स्टेशनरी का बिजनेस करते हैं, उनको आज लाभ मिलेगा। महिलाओं को कोई उद्योग शुरू करने में घर का सहयोग प्राप्त होगा7 कुल मिलकर आज आपका दिन अच्छा रहने वाले है।

* शुभ रंग- सफेद

* शुभ अंक- 2

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन खुशहाल रहेगा। आज आप ऑफिस में दूसरों के सामने अपना मत रखने में सफल होंगे। छात्रों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति आज आपको सतर्क रहने की जरूरत है। आज बिजनेस में आपको लाभ मिलेगा। आज किसी से भी मित्रता करने से पहले उसके व्यवहार को अच्छे से समझ लेना चाहिए। आज आपके मन में शुभ विचारों का उदय होगा। आपके रुके कार्य आज आगे बढ़ेंगे। सोने-चांदी के कारोबारियों के व्यापार में अनुकूलता बनी रहेगी। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 4

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव आएंगे। आज शाम को आप किसी फ्रेंड के बर्थडे पार्टी में जाने का प्लान बनायेंगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज माता पिता की जिम्मेदारियां कम करने का प्रयास करेंगे। बिल्डर्स के लिए आज का दिन अच्छा है, नये कॉन्ट्रैक्ट से आपको बड़ा मुनाफा होगा। घर के आसपास किसी सामाजिक समारोह में आपकी भागीदारी होगी। आज कोई दोस्त आपसे मिलने घर आएगा। आज बुजुर्गों का आशीर्वाद आपको मिलेगा। जॉब के लिए प्रयासरत लोगों को जॉब का ऑफर आएगा।

* शुभ रंग- पीला

* शुभ अंक- 5

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपको किस्मत का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। आज आप जीवनसाथी के साथ लंच के लिए किसी रेस्टोरेंट में जायेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। पार्टी में उनको कोई उच्च पद भी मिलेगी। इस राशि के जो लोग जॉब की तलाश में हैं, उन्हें आज जॉब मिलने के असार हैं। आज आपके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार आएगा। आज अपने माइंड को फ्रेश रखें, सबसे मिलजुल कर रहे। व्यापार में लाभ के योग हैं, आपकी सेल्स में बढ़ोतरी होगी। आज दांपत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।

* शुभ रंग- मैजेंटा

* शुभ अंक- 9

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन शानदार रहने वाला है। आज जीवनसाथी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे। आर्थिक पक्ष आज पहले से मजबूत रहेगा। कार्यों में आज माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। ऑफिस में सहयोगियों के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। साथ ही बॉस आपके कार्यों की प्रशंसा करेंगे। आज आपको शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन बढिय़ा रहेगा। आज अपने काम पर ध्यान दें, किसी के तर्क वितर्क में न पड़ें। इस राशि के डॉक्टर्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

* शुभ रंग- नारंगी

* शुभ अंक- 7

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आज आप दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहेंगे। सीनियर्स से आज आपको कुछ नया सीखने को मिल सकता है। आपके करियर में अचानक बदलाव आयेगा, जिससे आपको धन लाभ होगा। आज वैवाहिक जीवन खुशहाल बना रहेगा। माता का स्वास्थ बेहतर रहेगा। कोई करीबी रिश्तेदार आपकी शादी के लिए बात करेंगे। आर्थिक क्षेत्र में आपको सफलता मिलेगी, बिजनेस में लाभ के अवसर मिलेंगे। लवमेट्स की लाइफ में पाजिटिविटी बढ़ेगी। आज आपको यात्रा के अवसर मिलेंगे। आज बड़ों का सम्मान करें।

* शुभ रंग- गुलाबी

* शुभ अंक- 3

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। अपने दोस्तों के साथ ख़ुशी के पल बिताएंगे। इस राशि की महिलाओं के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपको काम में सफलता मिलेगी, साथ ही कारोबारियों को किसी से जरूरी मुलाकात भी करनी पड़ेगी। धन के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी। आज किसी काम में परिवार की सलाह फायदेमंद साबित होगी। ऑफिस में आज सारे काम समय से पूरे हो जायेंगे। साथ ही बॉस आपके बेहतर प्रदर्शन के लिए पदोन्नति पर विचार-विमर्श करेंगे।

* शुभ रंग- बैंगनी

* शुभ अंक- 5

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपको घर की कुछ नयी जिम्मेदारी संभालनी पड़ेगी। आज आप किसी दोस्त के घर डिनर के लिए जायेंगे। व्यापारी वर्ग को आज फायदा होगा। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। आर्थिक रूप से आज आपको सफलता मिलेगी। कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं का हल आज आसानी से निकल जाएगा। आज आपका काम बेहतर ढंग से पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में किसी पुराने क्लाइंट से अधिक धन लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ समय बिताने के लिए कहीं बाहर घूमने जायेंगे। लोगों को तेजी से परखने की क्षमता आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।

* शुभ रंग- हरा

* शुभ अंक- 1

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। ऑफिस में भी काम के प्रति माहौल अच्छा रहेगा, जिससे आप रिलेक्स फील करेंगे। इस राशि के विवाहित आज किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जाएंगे। आज कृषि कार्यों के लिए दिन लाभदायक रहेगा। बिजनेस के कार्यों में बड़ा धन लाभ होगा। शत्रु पक्ष आज आपसे दूरियां बनाकर रहेंगे। आज आपकी सकारात्मक सोंच में वृद्धि होगी। जमीन जायदाद खरीदना चाहते हैं, तो आज का दिन बेहतर है। आज आपसे छोटे भाई बहन प्रेरणा लेंगे, आप उन्हें बेहतर गाइड करेंगे।

* शुभ रंग- लाइट हरा

* शुभ अंक- 6

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन लकी रहेगा। आप सकारात्मक विचारों के साथ काम को आसानी से पूरा करेंगे। इस राशि के विवाहितों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किसी ऐसे रिश्तेदार के यहां से निमंत्रण आयेगा, जहां आप बहुत दिनों से न जा पाये हों। आज आप भविष्य के लिए योजनाएं बनाएंगे। घर पर धार्मिक आयोजन करने का मन बनाएंगे। अगर आप कोई इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो सफलता आपके हाथ लगेगी। इंटरव्यू में जाने से पहले बड़ो का आशीर्वाद लेना न भूलें। आर्ट्स स्टूडेंट्स के लिए दिन शानदार रहेगा, शिक्षकों से डाउट क्लियर करेंगे।

* शुभ रंग- नीला

* शुभ अंक- 2

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन ताजगी भरा रहेगा। आज आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लगेगा। परिवार के साथ मंदिर दर्शन के लिए जायेंगे। इस राशि के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। जो छात्र घर से दूर रहकर किसी कॉम्पिटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन में नयापन लाने के लिए आज का दिन बेहतरीन साबित होगा। बच्चों के लिए दिन बढिय़ा रहेगा, शाम को बड़ों के साथ पार्क जाएंगे। इंटर्नशिप के छात्रों को आज कोई नयी जानकारी मिलेगी। सोशल मीडिया पर आपकी प्रोफाइल की लोग तारीफ करेंगे।

* शुभ रंग- लाल

* शुभ अंक- 6

********************************

 

विपक्ष के हर वार पर अमित शाह का पलटवार, बोले-जिस कलावती के घर राहुल ने खाना खाया, उसको भी मोदी पर भरोसा

नई दिल्ली  ,09 अगस्त (एजेंसी)। गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को राजनीति प्रेरित और देश में भ्रांति फैलाने वाला करार देते हुए कहा है कि देश और सदन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर पूरा विश्वास है।

शाह ने सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि जब भी कोई प्रस्ताव सरकार के खिलाफ आता है तो उसमें जनभावनाएं प्रतिबिम्बित होती है लेकिन इस इस प्रस्ताव में न जनता की भावना है और ना ही सरकार के खिलाफ सदन की भावना प्रतिबिम्बित हो रही है। इस प्रस्ताव में सरकार का कहीं कोई विरोध नहीं है इसके बावजूद विपक्ष मोदी सरकार के खिलाफ यह प्रस्ताव लेकर आया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में जनता का विश्वास है और मोदी सरकार का अल्पमत में होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। अविश्वास प्रस्ताव में कहीं भी अविश्वास की झलक नहीं है और मोदी सरकार को जो विश्वास प्राप्त है वह देश की जनता का दिया हुआ है और इसके लिए वह सबका धन्यवाद करते हैं। जनता का विश्वास नहीं होता तो दो दो बार सरकार चुनकर नहीं आती। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जनता के लिए काम किया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल में अविश्वास आपको’विपक्षÓ को हो सकता है लेकिन जनता को अविश्वास नहीं है।

शाह ने कहा कि देश में आजादी के बाद श्री मोदी सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं। उनका कहना था कि यह बात वह नहीं कर रहे हैं बल्कि यह बात दुनियाभर के सर्वेक्षणों में कही गई है। वह ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो 17 घंटे हर दिन काम करते हैं और कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। मोदी सरकार ने नौ साल के कार्यकाल में 50 से ज्यादा ऐसे निर्णय लिऐ हैं जो युगांतकारी हैं जबकि इससे पहले कांग्रेस की 35 साल तक सरकार रही है। मोदी सरकार ने अपने नौ साल के कार्यकाल में नये राजनीतिक युग की शुरुआत की है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नाम लिए बिना राहुल गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि एक सदस्य को 13 बार राजनीति में लॉन्च किय गया, लेकिन वह 13 बार फेल हुए हैं। उनकी एक लॉन्चिंग सदन में भी हो चुकी है। वह एक बार बुंदेलखंड की रहने वाली गरीब महिला कलावती के घर भोजन करने गए। इसके बाद सदन में गरीबी का दारुण वर्णन किया. इसके बाद उनकी सरकार आई, लेकिन मैं पूछता हूं कि उनकी सरकार ने उस गरीब महिला कलावती के लिए क्या किया?

अमित शाह ने कहा कि उस गरीब कलावती को घर, बिजली, गैस, अनाज आदि देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया। उन्होंने कहा कि आप जिस कलावती के घर भोजन के लिए, उनको भी मोदी जी पर भरोसा है, वो मोदी जी के साथ खड़ी हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में देश में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति होती रही है और अब इन तीनों से देश को मुक्ति मिलनी चाहिए। आजादी के आंदोलनकारियों की भी यही भावना थी।

उनका कहना था कि पहले 1993 में तब की नरसिम्हा राव सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया था और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के बल पर वह जीत गई जिसमें भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसदों को इसके लिए रिश्वत दी गई। इसी तरह से 2008 में मनमोहन सिंह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो सांसदों को करोड़ो रुपए की घूस दी गई।

**************************

 

दुबई बंदरगाह पर भारतीय जहाजों का दौरा

नई दिल्ली , 09 अगस्त (एजेंसी)। भारतीय नौसेना के फ्रंटलाइन प्लेटफॉर्म आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद, पश्चिमी बेड़े के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग आरएडीएम विनीत मैक्कार्टी की कमान के तहत, 8 से 11 अगस्त 2023 तक रशीद, दुबई बंदरगाह का दौरा कर रहे हैं।

आईएनएस विशाखापत्तनम और आईएनएस त्रिकंद की कमान कैप्टन अशोक राव और कैप्टन के पास है। यात्रा के दौरान, जहाज समुद्री संचालन के विभिन्न तत्वों पर यूएई नौसेना बल के साथ पेशेवर बातचीत करेंगे और दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने और संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करेंगे।

दोनों नौसेनाओं के बीच अंतरसंचालनीयता और तालमेल बढ़ाने के लिए यूएई नौसेना के साथ द्विपक्षीय अभ्यास ‘जायद तलवार’ भी निर्धारित है। वर्तमान यात्रा दोनों नौसेनाओं के बीच समुद्री साझेदारी को और बढ़ाएगी और क्षेत्र में सुरक्षा चुनौतियों की आम समझ को बढ़ावा देगी।

*************************

 

बुलंदशहर में बगैर पंजीकरण संचालित नौ अस्पताल सील

बुलंदशहर 09 Aug. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिला प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुये नौ अस्पतालों को सील कर दिया है। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बुधवार को बताया कि स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिली थी कि मानकों को नजरंदाज करते हुए जिले में फर्जी अस्पताल काम कर रहे हैं।

उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) विनय कुमार को ऐसे अस्पतालों को सील करने के निर्देश दिए थे। सीएमओ ने एसीएमओ डा सुनील कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम गठित कर मंगलवार देर शाम से एक अभियान चलाया जिसमें बिना पंजीकरण चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी की गयी और अनूपशहर में चार, शिकारपुर एवं डिबाई में दो-दो तथा कस्बा दानपुर में एक फर्जी अस्पतालों को सील किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध अस्पतालों के खिलाफ जिला अस्पताल की कार्रवाई जारी रहेगी।

**************************

 

चेन्नई में दलित संगमम्’ आयोजित करेगी तमिलनाडु कांग्रेस

चेन्नई 09 Aug. (एजेंसी): तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) चेन्नई में एक प्रमुख दलित सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रही है, जिसकी तारीखों की घोषणा अभी बाकी है।

टीएनसीसी के दलित विंग के अध्यक्ष रंजन कुमार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और के.सी. वेणुगोपाल से मुलाकात कर ‘दलित संगमम्’ के आयोजन के प्रस्ताव पर चर्चा की।

रंजन कुमार ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस दलित समुदाय की नई पीढ़ी पर ध्यान केंद्रित कर रही है और यह सम्मेलन इस समुदाय को पार्टी में वापस लाने का एक कदम है।

उन्होंने कहा कि संगमम् नेतृत्व के पदों पर दलितों को समायोजित करने और उनका पोषण करने के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डालेगा।

रंजन कुमार ने यह भी कहा कि उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राहुल गांधी को पहले ही निमंत्रण भेज दिया है और कहा कि सांसदों तथा विधायकों सहित तमिलनाडु के सभी वरिष्ठ पार्टी नेता सम्मेलन में भाग लेंगे।

पार्टी के फ्रंटल संगठनों के नेता भी उपस्थित रहेंगे, जो कार्यक्रम आयोजकों के अनुसार, राज्य में कांग्रेस की संभावनाओं को बढ़ावा देगा।

रंजन कुमार ने आगे कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा था कि देश भर में दलित समुदाय के लिए इतना कुछ करने के बाद भी, वर्तमान पीढ़ी को उनके अधिकारों को सुरक्षित करने, उनके विकास को सुनिश्चित करने और समाज में अन्य समूहों के बीच समानता लाने के उसके प्रयास में कांग्रेस पार्टी के योगदान का एहसास नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु में कांग्रेस के 18 विधायकों में से केवल दो ही दलित समुदाय से हैं।

उनमें से एक को कांग्रेस विधायक दल का नेता बनाया गया है।

इस बीच, कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि यह कदम इस तथ्य को स्वीकार करता है कि तमिलनाडु के दलित समुदाय से पार्टी का संपर्क टूट गया है और समुदाय पार्टी से दूर चला गया है।

अतीत में, कांग्रेस के पास दलित नेताओं की एक समृद्ध विरासत थी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष पी. कक्कन भी शामिल थे, जो राज्य के गृह मंत्री भी रहे थे।

*************************

 

छिंदवाड़ा में सितंबर में होगी प्रदीप मिश्रा की कथा

भोपाल 09 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने वाली है। यह कथा सितंबर में होगी।

बीते कुछ दिनों से धार्मिक आयोजन को लेकर छिंदवाड़ा सुर्खियों में है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ और उनके पुत्र सांसद नकुलनाथ की यजमानी में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा हुई और दरबार दी लगा।

इस आयोजन को लेकर कांग्रेस के लोगों ने ही कमलनाथ पर हमले बोले मगर कमलनाथ एक ही जवाब देते हैं कि इससे उन्हें पेट में आखिर दर्द क्यों होता है।

कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान बताया कि सितंबर माह में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने वाली है। यह जानकारी उन्हें पिछले दिनों दी गई थी।

उन्होंने आगे कहा कि लगभग दो माह पहले प्रदीप मिश्रा ने तारीख बताई थी कि सितंबर में छिंदवाड़ा आ रहे हैं, उनका स्वागत है।

**********************

 

डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड’ का प्रीमियर 18 अगस्त को..!

09.08.2023  –  वाइल्ड शीप कंटेंट और रन-अप रिकॉर्ड्स के सहयोग से पैशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित बहुप्रतीक्षित डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड’ का प्रीमियर 18 अगस्त को भारत और दुनिया भर के 240 देशों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।

चार भागों में निर्मित यह डॉक्यू सीरीज़ एपी ढिल्लों की पंजाब के एक छोटे से गांव गुरदासपुर से ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के पहाड़ों तक की उल्लेखनीय संघर्षमय यात्रा को दिखाती है, जो उन्हें एक प्रसिद्ध वैश्विक संगीत सनसनी बनने के लिए, दर्शकों को साहस और ग्लैमर की एक झलक प्रदान करते हुए, वह प्रयास और ऊर्जा, जिसने एपी ढिल्लों को आज यहां तक पहुंचाया है। सिर्फ एक आदर्श से कहीं बढ़कर, प्रशंसक जिसका सांसें थामकर इंतजार कर रहे हैं, इस सीरीज में दर्शकों को एक ऐसे युवा व्यक्ति के चरित्र को भी देखने का मौका मिलेगा।

जिसे उसके परिवार और समुदाय द्वारा बहुत प्यार मिला है। जय अहमद द्वारा निर्देशित यह मनोरंजक अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ एपी ढिल्लों की स्व-निर्मित सुपरस्टार और वैश्विक संगीत आइकन बनने की दिलचस्प यात्रा के बारे में बताएगी। पर्दे के पीछे की गहराई में उतरकर यह सीरीज़ न केवल दर्शकों को बांधें रखने का वादा करती है, बल्कि इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरणादायक संदेश देना है।

उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज नवोदित महत्वाकांक्षी कलाकारों को बहुत कुछ सीखने और देश के बाहर जाकर अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करेगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*********************

 

अशोक गहलोत ने नवीन जिलों के शीघ्र पूर्ण रूप से क्रियाशील होने संबंधी दिए दिशानिर्देश

जयपुर 09 Aug. (एजेंसी): राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आमजन के प्रशासनिक कार्यों की सुगमता के लिए अधिकारियों को नवीन जिलों के शीघ्र पूर्ण रूप से क्रियाशील होने संबंधी दिशानिर्देश दिए हैं। गहलोत मंगलवार देर रात मुख्यमंत्री निवास पर नवीन जिलों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास तथा जनभावनाओं का सम्मान करते हुए राज्य सरकार ने नवीन जिलों तथा संभागों का सृजन किया है। विकेन्द्रीकरण से प्रशासन की क्षमताएं बढ़ेगी और कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

उन्होंने कहा कि पिछले 60 वर्षों में मात्र सात नवीन जिलों का गठन हुआ जबकि इस अवधि में प्रदेश की जनसंख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई। जुलाई 2006 में राज्य का नवीनतम प्रतापगढ़ जिला घोषित हुआ था जो 2008 में क्रियाशील हुआ। राज्य की वर्तमान जनसंख्या एवं भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए हमने 17 मार्च 2023 को नवीन जिले तथा संभाग के सृजन की घोषणा की थी, जो कि मात्र पांच माह की अवधि में ही क्रियाशील हो चुके हैं। यह अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

बैठक में बताया गया कि समस्त नवीन जिलों में जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय प्रारंभ हो चुके हैं। साथ ही नवीन रेंजों में एडीजी को रेंज प्रभारी नियुक्त किया जा चुका है। संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्ट्रेट सहित सभी मुख्य विभागों के जिला स्तरीय कार्यालयों के लिए पद सृजन की कार्यवाही की जा चुकी है। पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक नवीन जिले के लिए 50 का अतिरिक्त जाब्ता आरक्षित करते हुए नवीन पदों पर पदस्थापन किया जा चुका है।

***********************

 

भारत छोड़ो की बरसी पर अगस्‍त क्रांति मैदान जा रहे बापू के एकमात्र वंशज को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया

मुंबई 09 Aug. (एजेंसी): भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 9 अगस्त 1942 को ब्रिटिश पुलिस द्वारा महात्मा गांधी को निशाना बनाए जाने के ठीक 81 साल बाद बुधवार को उनके परपोते तुषार ए. गांधी को भी इसी तरह के बर्ताव का सामना करना पड़ा।

पौ फटते ही जैसे ही तुषार भारत छोड़ो आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दक्षिण मुंबई के ऐतिहासिक अगस्त क्रांति मैदान में जाने के लिए तैयार हुए, सांताक्रूज़ पुलिस ने उन्हें उनके घर के ठीक बाहर रोक दिया।

तुषार गांधी ने  बताया, “जैसे ही मैं अगस्त क्रांति दिवस मनाने के लिए जा रहा था, सांताक्रूज़ थाना ने ‘कानून-व्यवस्था’ का हवाला देते हुए मुझे रोक लिया और हिरासत में ले लिया… मैं इस समय सांताक्रूज़ थाने में हूं।”

तुषार गांधी को जीवन में पहली बार पुलिस द्वारा ऐसी कार्रवाई का सामना करना पड़ा है। पुलिस मंगलवार रात से ही उनके घर के बाहर इंतजार कर रही थी।

तुषार गांधी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं क्योंकि इस ऐतिहासिक तारीख को औपनिवेशिक ब्रिटिश पुलिस ने महात्मा गांधी और कस्तूरबा (बापू और बा) को भी हिरासत में लिया था… मुझे गर्व है।”

उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो दिवस मनाने के लिए आज अगस्त क्रांति मैदान में जाने की योजना बना रहे कुछ अन्य गांधीवादियों और संगठनों की तरह उन्हें कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई, न ही उन पर कोई आरोप लगाया गया है।

उन्‍होंने कहा, “मुझे बस यहां बैठाया गया है… वे मेरे साथ बहुत सौहार्दपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं…। जाहिर है, यह पुलिस आयुक्त के आदेशों के तहत है…। जैसे ही मुझे जाने की अनुमति दी जाएगी, मैं निश्चित रूप से अगस्त क्रांति दिवस और उसके शहीदों को याद करूंगा।”

पुनर्निर्मित अगस्त क्रांति मैदान में आज सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार तथा अन्य लोगों के साथ एक नए अभियान ‘मेरी माटी, मेरा देश’ की शुरुआत की जा रही थी, जिसके आसपास कड़ी सुरक्षा और यातायात प्रतिबंध थे।

************************

 

ज्ञानवापी में सर्वे करने पहुंची एएसआई टीम, कोना-कोना रही खंगाल

वाराणसी 09 Aug. (एजेंसी): वाराणसी में बुधवार को एएसआई की टीम ज्ञानवापी सर्वे के लिए पहुंच गई है। परिसर का कोना-कोना खंगाला जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार 12.30 बजे भोजनावकाश के बाद फिर 2.30 बजे सर्वे दोबारा शुरू किया जाएगा। मंगलवार को शाम पांच बजे सर्वे पूरा होने के बाद एएसआई के अधिकारियों ने बुधवार के लिए टीम को अलर्ट किया।

बता दें कि अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमेटी के अधिवक्ता मंगलवार को सर्वे के दौरान नहीं पहुंचे। मस्जिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि सर्वे में अधिवक्ताओं की कोई जरूरत नहीं है। कमेटी की तरफ से हाजी इकबाल, जावेद इकबाल, एजाज मोहम्मद और शमशेर अली सर्वे टीम के साथ मौजूद रहे।

लगभग 30 सदस्यीय टीम आधुनिक उपकरणों के साथ ज्ञानवापी परिसर की बारिकी से जांच कर रही है। अधिकारियों की मानें तो ज्ञानवापी में पश्चिमी दीवार से लगे हुए मलबे के साथ ढेरों पत्थर जमीन पर पड़े हैं। मंगलवार को सर्वे टीम ने इनकी तस्वीरों का मिलान पश्चिमी दीवार पर मिली आकृतियों के साथ किया।

एएसआई ने पूरे परिसर में की शैली को कागजों पर उतारा है। टीम आधुनिक तकनीक पर आधारित फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, मैपिंग व स्कैनिंग की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगी। इसमें एक्सपर्ट के तय होते ही जीपीआर मशीन से सर्वे के लिए अलग टीम वाराणसी आई है।

ग्राउंड पेनेट्रेटिंग रडार (जीपीआर) के लिए आए एक्सपर्ट ने मशीन लगाने की जगहों को चिह्नित करेंगे। टीम 8 से दस जगहों पर निशानदेही करेगी। जिन स्थानों पर जीपीआर मशीन लगाई जाएगी, इसमें चार स्थान सेंट्रल डोम यानि मुख्य तहखाने में तय किए जाएंगे।

इससे पहले व्यास तहखाना में मिली कलाकृतियों, गुंबदों की सीढ़ियों के पास बने कलशनुमा कलाकृति की स्कैनिंग जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि टीम ने संरचना, वास्तु शैली काे परखने के साथ ही माप की। निर्माण में इस्तेमाल सामग्री की छानबीन की। जानकारी जुटाई कि हर हिस्से के निर्माण में किस तरह की सामग्री इस्तेमाल हुई और किस कालखंड में प्रयोग की गई।

***************************

 

Exit mobile version