लखनऊ ,10 अगस्त (एजेंसी)। लखनऊ के चौक इलाके में एक घर के अंदर चार्ज होते समय एक बैटरी स्कूटर में विस्फोट हो गया, इससे एक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग में स्कूटी के साथ लाखों का सामान भी जलकर खाक हो गया। चौक फायर स्टेशन अधिकारी पुष्पेंद्र कुमार यादव ने कहा, यह घटना ठाकुरगंज पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जल निगम रोड निवासी मोहम्मद नसीम के घर में हुई।
उन्होंने कहा, जैसे ही हमें सूचना मिली, दो दमकल गाडिय़ों को भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया। मोहम्मद नसीम ने बताया कि जिस स्कूटर में विस्फोट हुआ, वह चाइनीज था और उन्होंने इसे डेढ़ साल पहले 65 हजार रुपये में खरीदा था।
उन्होंने कहा, मुझे यकीन नहीं है कि कोई विस्फोट हुआ या यह जल गया, हालांकि हमने एक बड़ी आवाज़ सुनी। मैंने अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्कूटी को चार्ज पर लगा दिया, लेकिन कुछ घंटों बाद जब मैं सीढिय़ों से नीचे आया, तो मैंने धुआं और आग देखी। मैंने तुरंत पड़ोसियों से मदद ली और अग्निशमन विभाग को सूचित किया।
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा बैटरी स्कूटर का उपयोग किया है। मुझे बैटरी स्कूटर पर स्विच किए हुए 15 साल हो गए हैं। पहले स्कूटर भारतीय ब्रांड के होते थे। लेकिन इस बार मैंने यह चीनी स्कूटी खरीदी, जिसकी बैटरी वारंटी केवल एक वर्ष थी। उनके मुताबिक, स्कूटी का चार्जर ज्यादा गर्म होने से आग लग सकती है। इन बैटरी स्कूटरों की चार्जिंग केबल अक्सर ज़्यादा गरम हो जाती है। इस बार भी वैसा ही हुआ होगा।
***************************