इमीग्रेशन कारोबारी ने नहीं दी फिरौती तो गैंगस्टरों ने रची हमले की साजिश

मोगा  ,09 अगस्त (एजेंसी)। राज्य में पिछले कुछ समय से कारोबारी ओर अन्य अमीर लोगों को फोन कॉल के जरिए डरा-धमका कर फिरौती मांगने और फिरौती न देने से जान से मारने की धमकी देने वाली घटनाएं रुकने का नाम नहीं ली रहीं। विदेश में बैठे गैंगस्टरों ने फिरौती न देने पर दूसरे राज्यों से नौजवानों को लालच जेेरिये ऐसे बड़े नैकसस चलाने शुरू कर दिए हैं। यहां अमृतसर रोड पर इमीग्रेशन सैंटर संचालक पर सोमवार को जानलेवा हमला करने में असफल रहने बाद लोगों द्वारा काबू किए गए नौजवान ने अहम खुलासे किए हैं।

यहां प्रैस कांफ्रैंस में जिला पुलिस प्रमुख जे. इलांचेजियन ने बताया कि इमीग्रेशन कारोबारी को जनवरी में विदेशी फोन नंबर पर फोन करके पांच लाख रुपये फिरौती मांगी गई थी। इस मौके एसपी डी अजयराज सिंह, डीएसपी धर्मकोट रविंदर सिंह, थाना धर्मकोट प्रमुख इंस्पैक्टर गुरविंदर सिंह भुल्लर, थाना सिटी प्रमुख दलजीत सिंह, सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर किक्कर सिंह मौजूद थे।

नौजवान को हमले की एवज में मिलने 25 हजार रुपए

उन्होंने बताया कि बंबीहा गैंग ने फिरौती न मिलने कारण नौजवानों को 25 हजार रुपए का लालच देकर हमले के लिए भेजा था जो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस मुताबिक आरोपियों के फोन में वारदात की पूरी लोकेशन भरी हुई थी। अज्ञात आरोपी फोन जरिये उन्होंने आरोपी नौजवानों की पहचान अंकित गांव बसेरा जिला मुजफ्फर नगर और संतोष उर्फ सायको निवासी पटना साहिब हाल आबाद कीर्ति नगर नई दिल्ली के तौर पर हुई है।

इसके बाद लुधियाना में था अगला टार्गेट

सूत्रों मुताबिक नौजवान ने खुलासा किया कि उनको मोगा की इस वारदात के अलावा लुधियाना जिले का टार्गेट दिया गया था। एसएसपी ने दोनों नौजवानों के पास से दो 32 बोर देसी पिस्तौल, 8 रौंद और 200 नशीली गोलियां मिलने का दावा करते कहा कि जिन लोगों को फिरौती के लिए कोई काल आती है वह पुलिस को तुरुंत सूचना देन ताकि उनकी सुरक्षा की जा सके।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version