भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने मार गिराया पाकिस्तान तस्कर

चंडीगढ़ 11 Aug. (एजेंसी): सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को पंजाब के तरनतारन में सीमा पर एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया और घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ने अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है।

अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां देखने पर बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं रुका और आगे बढ़ता रहा। अधिकारी ने बताया कि खतरे को भांपते हुए कर्मियों ने गोली चला दी, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

**************************

 

तबादले के बाद भी नोएडा प्राधिकरण की पूर्व सीईओ ने खाली नही किया सरकारी बंगला

नोएडा 11 Aug. (एजेंसी): नोएडा में जो एक बार आता है, वह कहीं और जाने का नाम नहीं लेता और अगर उसका ट्रांसफर भी हो जाता है तो वह सरकारी बंगले पर कुंडली मारकर बैठा रहता है। नोएडा प्राधिकरण की पूर्व सीईओ रितु माहेश्वरी के नोएडा अथॉरिटी पद से ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने घर खाली नहीं किया, तो विवाद बढ़ने लगा था। अब इसी क्रम में नोएडा अथॉरिटी ने 4 आईएएस और 2 आईपीएस के घर के बाहर नोटिस लगाया है कि 7 दिन के अंदर घर खाली कर दें।

बताया गया है कि इन अफसरों का काफी पहले ही नोएडा से दूसरे जिलों में ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन अभी तक इन्होंने घर खाली नहीं किया है। अफसरों को बंगला खाली करने के लिए सात दिन का समय दिया है, जिसकी मियाद इसी शुक्रवार को खत्म हो रही है। अब ऐसे में अधिकारी भवन न खाली करने के लिए सिफारिश लगा रहे हैं।

आईएएस आराधना शुक्ला, जो नोएडा प्राधिकरण में अगस्त 2015 से जून 2018 तक तैनात रहीं। इस दौरान प्राधिकरण ने उनके लिए भवन आवंटित किया था। लेकिन तबादला होने के बाद भी उन्‍होंने भवन नहीं छोड़ा। अब हालात यह है कि रिटायर होने के बावजूद वह उस भवन में काबिज हैं। दूसरी आईएएस मोनिका गर्ग हैं। ये अगस्त 2016 से मार्च 2017 तक नोएडा प्राधिकरण में रहीं। अभी प्रदेश में कहां तैनात है, इसकी जानकारी प्राधिकरण अधिकारियों को भी नहीं है। इन्होंने भी अभी तक भवन खाली नहीं किया है।

एक आईएएस राजेश प्रकाश भी हैं। ये अक्टूबर 2014 में नोएडा प्राधिकरण आए और जुलाई 2016 में इनका ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद अप्रैल 2017 एडिशनल कमिश्नर एनसीआर गाजियाबाद में तैनात रहे। अब तक इन्होंने नोएडा का भवन नहीं छोड़ा है। इसके अलावा आईएएस अनुराग श्रीवास्तव दिसंबर 2017 से जनवरी 2020 तक नोएडा में रहे। इन्होंने भी अभी तक सरकारी बंगला खाली नहीं किया है।

इस सूची में आईएएस ही नहीं, बल्कि आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं। आईपीएस अभिषेक वर्मा नोएडा में तैनात रहे और 15 जनवरी 2023 को उनका तबादला हो गया। लेकिन, अभी तक इन्होंने सरकारी आवास खाली नहीं किया है।

वहीं, आईपीएस लव कुमार का ट्रांसफर जनवरी 2023 में दिल्ली में हुआ। हालांकि, उन्होंने अर्जी दी है कि वे जल्द ही भवन खाली कर देंगे। ट्रांसफर होने के बाद नोएडा नहीं छोड़ने की एक बड़ी वजह दिल्ली के नजदीक होना है। साथ ही यहां का रहन सहन भी कई बार बड़े अधिकारियों को नोएडा नहीं छोड़ने का कारण बन रहा है।

******************************

 

सुष्मिता सेन की ताली का मोशन पोस्टर जारी, 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी वेब सीरीज

11.08.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन पिछले काफी समय से अपनी आगामी वेब सीरीज ताली को लेकर चर्चा में हैं। इसमें सुष्मिता ट्रांसजेंडर (किन्नर) श्रीगौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी।जहां बीते दिन निर्माताओं ने ताली का ट्रेलर जारी किया था, वहीं अब फिल्म का पहला मोशन पोस्टर सामने आ चुका है, जिसमें सुष्मिका का अवतार काफी दमदार लग रहा है।ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर ताली का मोशन पोस्टर जारी किया है।

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, भारत के तीसरे लिंग के लिए पहचान, अस्तित्व और समानता की लड़ाई।बता दें, गौरी ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट हैं।वह किन्नरों के कल्याण के लिए सखी चार चौगी नाम की संस्था चलाती हैं। यह संस्था किन्नरों में सुरक्षित यौन संबंध के प्रति जागरूकता के लिए काम करती है।उन्होंने किन्नरों के गोद लेने के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी।गौरी सावंत पेशे से सोशल वर्कर हैं, जो कई वर्षों से किन्नरों के हितों के लिए काम कर रही हैं। उनका जन्म गणेश नंदन नाम के साथ हुआ था।

उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव देखे। गौरी अपने बारे में जानती तो थीं, लेकिन वह चाहकर भी पिता को बताने की हिम्मत नहीं कर पाईं। हालांकि, पिता की शर्मिंदगी का कारण न बनने के लिए गौरी ने घर छोड़ दिया था।हमसफर ट्रस्ट की मदद से खुद को बदला, और वह बन गईं गणेश नंदर से गौरी सावंत। गौरी ने नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (हृ्ररुस््र) में काफी अहम भूमिका निभाई थी।

यह 2013 में फाइल किया गया केस था, जिसमें 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने फाइनल वर्डिक्ट सुनाते हुए ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर करार देने का आदेश दिया था। ताली का प्रीमियर 15 अगस्त से ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा।

*************************

 

करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना रो लैं दे जारी

11.08.2023 (एजेंसी)  –  28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आ रही है।

फिल्म रिलीज के बाद अब निर्माताओं ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का नया गाना रो लैं दे जारी कर दिया है, जिसे सोनू निगम और शिल्पा राव ने मिलकर गाया है।

गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को पहले दिन से दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।इस फिल्म के जरिए करण जौहर ने 7 साल बाद बतौर निर्देशक बड़े पर्दे पर वापसी की है।दुनियाभर में रॉकी और रानी… का कारोबार 300 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है, वहीं भारत में फिल्म 110 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अपनी रिलीज के 12वें दिन 4.10 करोड़ रुपये का कारोबार किया। अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 117.78 करोड़ रुपये हो गया है।रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लगभग 160 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है।

******************************

 

फारिया अब्दुल्ला द जेंगाबुरु कर्स के दृश्यों को शूट करने असली खदान के अंदर 500 फीट गहराई तक गई

11.08.2023 (एजेंसी)  – अभिनेत्री फारिया अब्दुल्ला, जो अपनी आगामी स्ट्रीमिंग श्रृंखला द जेंगाबुरु कर्स की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, ने साझा किया है कि श्रृंखला के कुछ दृश्यों को शूट करने के लिए टीम खदानों के अंदर 500 फीट गहराई तक गई थी। इसके लिए उन्हें हेलमेट और जूते पहनने पड़े।शूटिंग के कारण ऑक्सीजन का स्तर भी गिर गया।

अपने शूटिंग अनुभव के बारे में बात करते हुए, प्रियंबदा दास का किरदार निभाने वाली फारिया अब्दुल्ला ने कहा कि उन्होंने वास्तविक स्थानों पर शूटिंग की है, चाहे वह हवाई अड्डा हो या बाजार।उन्होंने कहा, टीम ने स्थानों की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए वास्तव में प्रयास किए हैं। मुझे याद है कि एक व्यस्त बाजार में शूटिंग की गई थी और टीम लगातार लोगों को कैमरे में न देखने और कहीं और देखने का निर्देश दे रही थी।

सबसे रोमांचक लेकिन रोमांचकारी हिस्सा शूटिंग का मुख्य भाग वास्तविक खदानों में शूट करना था।हम कुछ दृश्यों को शूट करने के लिए खदान के अंदर 500 फीट की गहराई तक गए। हमें हेलमेट और जूते पहनने पड़े; जैसे ही हम खदान के अंदर गए, ऑक्सीजन का स्तर गिर गया। हम डर गए थे लेकिन अनुभव असली था।स्टूडियो नेक्स्ट द्वारा निर्मित, द जेंगाबुरु कर्स नीला माधब पांडा द्वारा निर्मित और निर्देशित है। मयंक तिवारी द्वारा लिखित, पाउलो पेरेज़ श्रृंखला में डीओपी के रूप में कार्य करते हैं।

आलोकानंद दासगुप्ता और दुर्गा प्रसाद महापात्र क्रमश: संगीत निर्देशक और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में काम करते हैं। जबीन मर्चेंट द्वारा संपादित, श्रृंखला में फारिया अब्दुल्ला, नासिर, मकरंद देशपांडे, सुदेव नायर, दीपक संपत और हितेश दवे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।यह सीरीज 9 अगस्त से सोनी लिव पर स्ट्रीम हुई।

*************************

 

व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस पहन पूजा हेगड़े ने इंटरनेट पर लगाई आग

11.08.2023 (एजेंसी)  –  बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आए दिन अपने फैशन स्टेटमेंट्स से फैंस को अपने हुस्न का कायल करती रहती हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। हालांकि इन तस्वीरों में एक बार फिर से उनकी स्टाइलिश अदाएं देखकर फैंस मदहोश हो गए हैं।

साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस पूजा हेगड़े हमेशा अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज इंटरनेट पर पोस्ट करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने बेहद कम समय में लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। अब हाल ही में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर की हैं। इन तस्वीरों में पूजा हेगड़े ने व्हाइट कलर की सिंगल स्लीवलेस ड्रेस पहनी हुई है।

एक्ट्रेस अपने इस लुक में बेहद ही गॉर्जियस नजर आ रही हैं। साथ ही फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। ओपन कर्ली हेयर और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने इस आउटलुक को कंप्लीट किया है। पूजा हेगड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग लिस्ट काफी लंबी है। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं तो फैंस उनकी फोटोज पर जमकर लाइक करते हैं।

***************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगा। आपको भाग्य का सहयोग मिलेगा। आपके सभी काम अच्छी तरह पूरे होंगे। आप किसी क्षेत्र में कुछ ऐसा करेंगे, जिससे आपको भरपूर मान-सम्मान मिलेगा। आप कहीं यात्रा पर जाएंगे जो आपके व्यापार के लिए काफी लाभदायक साबित होगा। साथ ही आपके लिए धन लाभ होने की संभावना बढ़ेगी। आप शाम के समय अपने परिवार के साथ समय बिताएंगे और उनकी बातें सुनेंगे। उनकी जरूरतों को भी पूरा करने की अच्छी कोशिश करेंगे।

लकी रंग – पीच

लकी नंबर – 2

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज का दिन आपके लिए फायदेमंद रहेगा। आप अपनी मेहनत से अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे। आपको एक से ज्यादा माध्यमों से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। आपका व्यवसाय बढ़ेगा। वैवाहिक रिश्ते में सुधार की संभावना बढ़ेगी। संतान के करियर में अच्छे परिणाम सुनने को मिलेंगे। इस दौरान आपके कुछ खर्चे भी होंगे। ये खर्चे धार्मिक या किसी शुभ कार्य पर भी हो सकते हैं। कुछ खर्चे आपको न चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। परिवार में किसी को प्रशासनिक नौकरी मिलने की सम्भावना बन रही है। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

लकी रंग – पीच

लकी नंबर – 2

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने निजी जीवन में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। आप अपने अधूरे कामों को पूरा करेंगे। आपका मन आज धार्मिक क्रिया कलापों में रहेगा। आपके पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी। कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपका अपने काम पर विश्वास बढ़ेगा और आप काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। आपके काम की वजह से बॉस का भरोसा आप पर बढ़ेगा। आपको आर्थिक लाभ के साथ कुछ अन्य लाभ भी होने के योग हैं।

लकी रंग – मैरून

लकी नंबर – 5

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन लकी रहेगा। आप उन योजनाओं पर काम करेंगे जो आपकी व्यापार को बढ़ाने में कारगर सिद्ध होंगी। आपकी आमदनी बढ़ेगी। इस दौरान किसी तरह का बड़ा निवेश करने से आपको बचना चाहिए। दांपत्य जीवन में चल रही अनबन की स्थिति आज सामान्य होगी। आप अपने माता-पिता के साथ किसी दर्शनीय स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं। इस राशि के लोगों को सरकारी क्षेत्र से लाभ के योग बने हुए है। आपके अपने निजी प्रयासों से धन लाभ होगा।

लकी रंग – पर्पल

लकी नंबर – 8

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप अच्छा समय बिताएंगे। आप अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर कार्यक्षेत्र में बहुत कुछ प्राप्त कर सकते हैं। अपना शत प्रतिशत योगदान देने की कोशिश करेंगे जिससे आपका करियर मजबूत होगा। आपकी शिक्षा में उत्तम परिणाम मिलने के योग है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। लवमेट्स के लिए आज का दिन बढिय़ा रहेगा। एक दूसरे के प्रति मधुर भावना का विकास होगा। साथ में कहीं घूमने जाएंगे। ट्रांसपोर्ट का व्यापार कर रहे लोगों को आज रोज की अपेक्षा ज्यादा मुनाफा होगा।

लकी रंग – गोल्डन

लकी नंबर – 3

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आप अपने व्यापार में नई प्रगति करेंगे। कोई नई डील करने के पहले अच्छी तरह देख समझ लें। यदि आप सरकारी जॉब में हैं, तो आपको सरकारी मकान मिल सकता है। जिससे आपकी रहने की समस्या दूर होगी। अचानक धन प्राप्ति की संभावना बनेगी। आमदनी बढ़ाने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे। आप अपने स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति सावधानी बरतें। आपका दांपत्य जीवन खूबसूरती से बीतेगा। जो जातक उच्च शिक्षा के लिए दूसरे देश जाना चाहते हैं उन्हें अच्छी सफलता मिलने के योग है।

लकी रंग – गुलाबी

लकी नंबर – 4

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपका दिन उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में बदलाव के साथ अच्छी सफलता मिलने की संभावना है। आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपको आज कोई अच्छी खबर मिलेगी। जिससे आप बहुत खुश होंगे। अपनी तैयारी पर फोकस करेंगे। आपकी आमदनी इस दौरान बढिय़ा रहेगी। साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ेंगे। आपके पारिवारिक जीवन में आपसी प्रेम बना रहेगा। व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने का मौका मिलेगा। लेकिन आज आप पर काम का प्रेशर बना रहेगा। परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको अच्छे परिणाम मिलने के योग है।

लकी रंग – सफेद

लकी नंबर – 9

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपके के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को अच्छी तरह निभाएंगे। बिजनेस में आज आपको उत्तम सफलता मिलेगी। संतान की ओर से आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। इसपर आपको गर्व महसूस होगा। छात्रों को मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। आपका पढ़ाई में मन लगेगा। नौकरी बदलना चाहते हैं तो समय अनुकूल है। कोई बात आपके माइन्ड में चलती रहेगी। जीवनसाथी आज आपसे अपने मन-पसंद ड्रेस की डिमांड कर सकते हैं।

लकी रंग – मैरून

लकी नंबर – 7

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। कोई अच्छी खबर मिलने के योग बने हुए है। यह आपके व्यापार से रिलेटेड भी हो सकता है। आपकी मेहनत रंग लाएगी। नौकरी के क्षेत्र में आपका प्रभाव बढ़ेगा। आपके कलीग्स भी आपकी सहायता करेंगे। आपकी सैलरी बढ़ सकती है। आप अपने बेवजह के खर्चों पर काबू रखें, नहीं तो आपका बजट बिगड़ सकता है। आपको किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। आप इस दौरान संतान के करियर को लेकर सतर्क रहेंगे। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगेगा, किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिए जाएंगे।

लकी रंग – पीच

लकी नंबर – 2

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपके लिए आज का दिन रोज से बेहतर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छे अवसर मिलेंगे। आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी। परिवार में कोई शुभ कार्य संपन्न हो सकता है। ऑफिस में आपका दिन शानदार रहने वाला है। अपने घर में रेनोवेशन का कार्य कराएंगे, जिसका असर आप की आर्थिक स्थिति पर पड़ सकता है। अचानक कहीं से धन लाभ के योग भी बने हुए है। आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना सकते हैं। आपको स्वास्थ्य समस्याओं से छुटकारा मिलेगा।

लकी रंग – सफेद

लकी नंबर – 3

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपके लिए नई उन्नति के रास्ते खुलेंगे। कुछ नए व्यापारिक समझौते हो सकते हैं। नए लोगों से आपकी मुलाकात आपके व्यापार को बढ़ाने में सहायक होगी। परंतु कुछ चुनौतियों का सामना भी करना पड़ सकता है। लेकिन आप अपनी सूझ-बूझ से समस्याओं का समाधान निकालने में सफल हो जाएंगे। परिवार के साथ आप अच्छा समय बिताएंगे सबका अच्छा सहयोग मिलेगा, आप सुकून महसूस कर सकते हैं। आपको नौकरी में उत्तम परिणाम मिलेंगे। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। सेहत संबंधी समस्याओं से आज आपको राहत मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में नयी-नयी खुशिया आएंगे। लवमेट्स के लिए दिन यादगार रहने वाला है।

लकी रंग – पीला

लकी नंबर – 9

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपकी दिनचर्या अच्छी रहेगी। आप अपने कार्यों को आज समय से पूरा करके ख़ुशी महसूस करेंगे। नौकरी में अनुकूल परिणाम मिलने के आसार हैं। आप अपनी मेहनत के लिए जाने जाएंगे। पदोन्नति के योग भी बने हुए हैं। व्यापार के सिलसिले में आज कोई यात्रा होगी। इससे आपको अच्छा लाभ मिलेगा। जीवनसाथी के साथ समझदारी से आप पारिवारिक दायित्वों को निभाएंगे। किसी बिर्थ-डे पार्टी में जाएंगे। वहां समय बिताकर आपको आनंद की प्राप्ति होगी।

लकी रंग – ब्लू

लकी नंबर – 4

*****************************

 

बिग टेक पर भारी जुर्माने वाला डेटा संरक्षण बिल आना भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण

नई दिल्ली ,10 अगस्त (एजेंसी) । उद्योग जगत के अग्रणी उद्यमियों ने संसद द्वारा डिजिटल प्रोटेक्शन डेटा प्रोटेक्शन (डीपीडीपी) विधेयक 2023 पारित किए जाने की सराहना करते हुए कहा कि भारत तेजी से डिजिटलीकरण कर रहा है और इसलिए यह विधेयक एक महत्वपूर्ण और लंबे समय से प्रतीक्षित कानून है, जो किसी व्यक्ति की डिजिटल गोपनीयता की सुरक्षा के अधिकार को कायम रखता है।

इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने ट्वीट किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हमारे नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने और नवाचार अर्थव्यवस्था और शासन का समर्थन करने के लिए इस महत्वपूर्ण कदम को हासिल करने में मदद करने का अवसर दिए जाने पर बहुत विशेषाधिकार प्राप्त महसूस करते हैं।

उन्होंने कहा, गोपनीयता के मुद्दे पर मेरा जुड़ाव 2010 में शुरू हुआ और इसके चलते मैंने एक याचिकाकर्ता के रूप में सुप्रीम कोर्ट में मामला दायर किया और निजता को मौलिक अधिकार बनाने के लिए लड़ाई लड़ी और सफल हुआ।

मंत्री ने पोस्ट किया, एक दशक से भी अधिक समय से पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत और भारतीयों के पास वैश्विक मानक डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण कानून है।

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा द्वारा पहले ही पारित किए जाने के बाद डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण विधेयक, 2023 को राज्यसभा में विचार और पारित करने के लिए पेश किया।

नियमों का उल्लंघन करने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न्यूनतम 50 करोड़ रुपये से लेकर अधिकतम 250 करोड़ रुपये तक के भारी जुर्माने से लेकर डिजिटल बाजारों को नागरिकों के डेटा की सुरक्षा करते हुए अधिक जिम्मेदारी से बढऩे में सक्षम बनाने तक डेटा संरक्षण विधेयक में भारतीय डेटा संरक्षण बोर्ड के निर्माण की परिकल्पना की गई है। .

सेफहाउस टेक के एमडी रुचिर शुक्ला ने कहा कि यह बिल डेटा सुरक्षा ढांचे के लिए एक अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क स्थापित करने के लिए तैयार है। शुक्ला ने कहा, अब तक संस्थानों की ऑनलाइन सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन यह विधेयक डिजिटल दुनिया में व्यक्तियों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।

डेटा संरक्षण विधेयक उल्लंघन की प्रकृति और गंभीरता के आधार पर दंड का आकलन करेगा, जिसमें डेटा उल्लंघन, व्यक्तिगत डेटा की सुरक्षा में विफलता या बोर्ड और उपयोगकर्ताओं को उल्लंघन के बारे में सूचित करने में विफलता के लिए 250 करोड़ रुपये तक का संभावित जुर्माना हो सकता है।

यह विधेयक भारत के भीतर डिजिटल व्यक्तिगत डेटा के प्रसंस्करण पर लागू होगा, जहां ऐसा डेटा ऑनलाइन एकत्र किया जाता है या ऑफ़लाइन एकत्र किया जाता है और डिजिटलीकृत किया जाता है। यह देश के बाहर ऐसे प्रसंस्करण पर भी लागू होगा, यदि यह भारत में वस्तुओं या सेवाओं की पेशकश के लिए है।

व्यक्तिगत डेटा को किसी व्यक्ति की सहमति पर केवल वैध उद्देश्य के लिए संसाधित किया जा सकता है। निर्दिष्ट वैध उपयोगों के लिए सहमति की जरूरत नहीं हो सकती है, जैसे कि व्यक्ति द्वारा डेटा का स्वैच्छिक साझाकरण या परमिट, लाइसेंस, लाभ और सेवाओं के लिए राज्य द्वारा प्रसंस्करण।

डेटा फिड़ुशियरीज़ डेटा की सटीकता बनाए रखने, डेटा को सुरक्षित रखने और अपना उद्देश्य पूरा होने के बाद डेटा को हटाने के लिए बाध्य होंगे।

विधेयक व्यक्तियों को कुछ अधिकार प्रदान करता है, जिसमें जानकारी प्राप्त करने, सुधार और मिटाने का अधिकार और शिकायत निवारण का अधिकार शामिल है।

केंद्र राज्य की सुरक्षा, सार्वजनिक व्यवस्था और अपराधों की रोकथाम जैसे निर्दिष्ट आधारों के हित में सरकारी एजेंसियों को विधेयक के प्रावधानों को लागू करने से छूट दे सकता है।

डेलॉइट इंडिया के रिस्क एडवाइजरी के पार्टनर, मनीष सहगल के अनुसार, विधेयक उद्यमों द्वारा अपनाए जाने वाले परिवर्तनकारी जवाबदेही उपायों के माध्यम से भारतीय नागरिकों को उनके गोपनीयता अधिकारों के साथ सशक्त बनाकर उनकी गोपनीयता संज्ञान को बढ़ाएगा। यह विधेयक डिजिटल बाजारों में विश्वास को बढ़ावा देने के लिए बहुत आवश्यक कानूनी ढांचा लाता है।

एक ओर यह भारतीय डिजिटल नागरिकों की गोपनीयता की रक्षा करता है और दूसरी ओर, यह डिजिटल बाजारों को अधिक जिम्मेदारी से बढऩे में सक्षम बनाता है।

डेटा उल्लंघन की स्थिति में, कंपनियों को डेटा प्रोटेक्शन बोर्ड और प्रभावित उपयोगकर्ताओं को तुरंत सूचित करना अनिवार्य है। विधेयक के अनुसार, नाबालिगों और अभिभावकों के साथ व्यक्तियों के डेटा का प्रसंस्करण केवल अभिभावकों की सहमति से किया जाना चाहिए।
कंपनियों को एक डेटा सुरक्षा अधिकारी नियुक्त करना और उपयोगकर्ताओं के साथ अपना संपर्क विवरण साझा करना जरूरी है।

*********************************

 

विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म ’12वीं फेल’ का टीज़र जारी

11.08.2023  –  विधु विनोद चोपड़ा और ज़ी स्टूडियोज़ ने अपनी नई फिल्म ’12वीं फेल’ का टीज़र जारी कर दिया है। अब ये टीज़र ‘गदर 2′ के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी एक अनूठी भूमिका में हैं जो कड़ी मेहनत और दृढ़ता के जरिए सफलता हासिल करने की भावना को जाहिर करते हैं।

’12वीं फेल’ आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार संघर्ष यात्रा पर अनुराग पाठक द्वारा लिखित उपन्यास पर आधारित है। यह फिल्म मूलरूप से सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम – यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से भी प्रेरित है। फिल्म एक प्रामाणिक नजरिया अपनाती है और रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ फिल्माई गई है, जो यूपीएससी छात्रों के जीवन, उनके धैर्य, इंटीग्रिटी, दृढ़ संकल्प और उनके द्वारा विकसित की गई स्थायी दोस्ती की एक झलक देती है।

विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म ’12वीं फेल’ 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है जो असफलताओं को रीस्टार्ट के अवसर के रूप में देखते हैं और इसमें शांतनु मोइत्रा द्वारा रचित ‘रीस्टार्ट’ नाम का एक हाई-ऑक्टेन गाना शामिल है। इसके दो वर्जन हैं, एक स्वानंद किरकिरे द्वारा लिखित और दूसरा रफ़्तार द्वारा लिखा गया हैं। ये दोनों गीत आज की कभी हार न मानने वाली पीढ़ी को एक नए एक्सप्रेशन देते हैं।

बकौल निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा यह फिल्म हमारे संविधान की रक्षा करने वाले ईमानदार अधिकारियों और उनके नक्शेकदम पर चलने की इच्छा रखने वाले अनगिनत छात्रों को ट्रिब्यूट है। अगर यह फिल्म कुछ व्यक्तियों को भी ईमानदारी और एक्सीलेंस के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करती है, तो मैं इसे सफल मानूंगा।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************

 

लोकसभा में गिरा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव

नई दिल्ली ,10 अगस्त (एजेंसी)। विपक्षी गठबंधन इंडिया द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज गिर गया। पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई।

अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया। इसके बाद संसद को स्थगित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत में अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दिया। मोदी ने 2 घंटे 12 मिनट का भाषण दिया। बड़ी बात ये कि जब प्रधानमंत्री ने मणिपुर पर बात शुरू की, उसके पहले ही विपक्ष सदन से वॉकआउट कर चुका था।

पीएम ने ये भी कहा- यूपीए को लगता है कि देश के नाम का इस्तेमाल कर विश्वसनीयता बढ़ाई जा सकती है। ये इंडिया गठबंधन नहीं है। ये घमंडिया गठबंधन है। इसकी बारात में हर कोई दूल्हा बनना चाहता है। सबको प्रधानमंत्री बनना है।

****************************

मोदी पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, कांग्रेस नेता अधीर रंजन सदन से निलंबित

नई दिल्ली ,10 अगस्त (एजेंसी)। अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन से निलंबित करते हुए उनका मामला सदन की प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया गया है।

सदन में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार किये जाने के बाद लोकसभा स्पीकर बिरला ने अधीर रंजन चौधरी द्वारा सदन में लगातार किये जा रहे व्यवहार की जांच का मामला सदन की प्रिविलेज कमेटी को भेजते हुए कमेटी की रिपोर्ट आने तक उन्हें सदन से निलंबित करने की घोषणा कर दी।

सदन में जब उनके निलंबन का यह प्रस्ताव पारित हुआ, उस समय अधीर रंजन चौधरी सहित कांग्रेस और अन्य कई विपक्षी दलों के सांसद मौजूद नहीं थे क्योंकि वे प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान ही सदन से वॉकआउट कर गए थे।

इससे पहले भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने सदन में खड़े होकर अपने कृत्य के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वे अपने नेता के अपमान को सहन नहीं कर पाए इसलिए ऐसा कर गए और वे अपने व्यवहार के लिए माफी मांगते हैं।

**************************

 

मेरठ में दिनदहाड़े वारदात: घर के बेडरूम में घुसकर दंपती पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, व्यापारी की मौत

मेरठ 10 Aug. (एजेंसी)।  मेरठ में गुरुवार सुबह एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया। यहां ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में घर में घुसकर दंपती पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में व्यापारी पति की मौत हो गई है। सूचना पर ब्रह्मपुरी थाना पुलिस समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचा है।

बताया गया कि ब्रह्मपुरी निवासी मृतक धन कुमार जैन (70) अपनी पत्नी अंजू जैन के साथ गुरुवार सुबह के समय परिवार सहित रहते हैं। यहां गुरवार सुबह बदमाशों ने उन पर घर में घुसकर गोलियां बरसा दीं। हमले में पति-पत्नी घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। वहीं वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए। बताया गया कि व्यापारी धन कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंचे हैं।

ब्रह्मपुरी थानाक्षेत्र निवासी धनकुमार जैन अपने दो बेटों के साथ रहते हैं। उनका बड़ा बेटा नवीन और उसकी पत्नी बेटे को प्रतिदिन स्कूल छोडऩे के लिए जाते हैं जहां से वह कंपनी बाग में टहलने के लिए निकल जाते हैं। गुरुवार को भी नवीन बेटे को स्कूल छोडऩे के लिए निकले थे। दूसरा बेटा घर पर ही था। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश घर में घुस गए और छोटे बेटे को एक कमरे में बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश दूसरे कमरे में पहुंचे जहां धनकुमार जैन पत्नी के अंजू जैन के साथ मौजूद थे। बदमाशों ने घर में लूटपाट की कोशिश की। वारदात का विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं।

चीख पुकार व गोलियों की आवाज सुनकर दूसरे कमरे से पोती आशिमा बाहर आई तो बदमाशों ने उसे भी गनप्वाइंट पर लेकर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाश लूटपाट कर फरार हो गए। वहीं बदमाशों के जाने के बाद पोती ने खुद को जैसे-तैसे बंधनमुक्त कर पिता नवीन को सूचित किया। नवीन तुरंत पुलिस को सूचित कर मौके पर पहुंचे और घायल मां को अस्पताल पहुंचाया जबकि पिता धनसिंह की मौत हो चुकी थी।

इसके बाद दूसरे बेटे को भी कमरे से बंधनमुक्त कराया गया। बताया गया कि बदमाशों ने हेलमेट पहने थे। बदमाश घर में तकरीबन एक घंटा रहे। पड़ोसियों का कहना है कि इस दौरान दूध वाला भी घर में आया था, लेकिन उसे वारदात के बारे में जानकारी है या नहीं यह नहीं कहा जा सकता है। पुलिस फिलहाल मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
गौरीपुरा पुलिस चौकी के पीछे धनकुमार जैन का मकान है। 70 वर्षीय धनकुमार जैन व्यापारी है। गुरुवार की सुबह आठ बजे उनके घर के अंदर बदमाशों ने धावा बोल दिया। धनकुमार जैन ने लूटपाट का विरोध किया, जबकि अन्य सदस्यों को बदमाशों ने घर के अंदर कमरे में बंद कर दिया था। विरोध करने पर बदमाशों ने धनकुमार जैन के सीने में गोली मार दी। उसके बाद पत्नी अंजू जैन ने बदमाशों को पकडऩे का प्रयास किया। बदमाशों ने अंजू को भी गोली मार दी। उसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। हमलावर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कई थानों की फोर्स एसओजी टीम फॉरेंसिंग टीम  पुलिस आईजी भी पहुंचे घटना की जानकारी प्राप्त की गई है ।
बदमाश यहां कैसे आए यह अभी पता नहीं चल सका है। बदमाशों ने लूटपाट भी है। बदमाश तकरीन एक घंटा घर के भीतर रहे और वारदात को अंजाम दिया। जिस वक्त घटना हुई उस वक्त घर पर व्यापारी का छोटा बेटा, पोती और दंपती ही थे। बदमाशों ने घर में घुसते ही सबसे पहले छोटे बेटे को बंधक बनाया। इसके बाद पोती को गन प्वाइंट पर ले लिया। दंपती के कमरे में बदमाश घुसे तो उन्होंने विरोध किया जिसके बाद बदमाशों ने दोनों पर गोलियां बरसा दीं। हमले में व्यापारी की मौत हो गई जबकि पत्नी घायल हो गई।

वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए। बताया गया कि व्यापारी का छोटो बेटा अभिषेक नॉर्वे में जॉब करता है। जबकि पोती आशी मेरठ के एक स्कूल में कक्षा 11 की छात्रा है। वहीं बड़ा बेटा नवीन पत्नी के साथ बेटे को स्कूल छोडऩे के बाद कंपनी बाग में सैर पर गया था। इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। एसएसपी रोहित सिंह साजवाण ने बताया कि सर्विलांस व क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की 4 टीमें खुलासे में लगी हुई है। दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घायल दूधिया रंजीत को भी हिरासत में लिया है। उससे भी पूछताछ हो रही है।

*****************************

 

कपूरथला के युवक की मनीला में हत्या, हत्यारों ने सिर पर मारी गोली

कपूरथला 10 Aug. (एजेंसी)-सब-डिवीजन भुलत्थ के गांव रंधावा निवासी निशान सिंह पुत्र प्रेम सिंह की मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निशान सिंह के सिर पर गोली मारी गई है। जिस समय वारदात हुई उस समय निशान सिंह रेस्टोरेंट में अपने दोस्तों के साथ बैठा था। निशान सिंह 4 साल पहले मनीला गया था।

विधायक सुखपाल सिंह खैसब-डिवीजन भुलत्थ के गांव रंधावा निवासी निशान सिंह पुत्र प्रेम सिंह की मनीला में गोली मारकर हत्या कर दी गई। निशान सिंह के सिर पर गोली मारी गई है। रा ने हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है।

निशान सिंह के पिता प्रेम सिंह के अनुसार, निशान सिंह काम से लौटने के बाद शाम के समय शहर एगलज़ में अपने मित्रों के साथ किसी रेस्टोरेंट के अंदर बैठा था। उसी समय 2 व्य​क्ति बाइक पर सवार होकर आए और उन्होंने आते ही निशान के सिर में गोली मार दी।

**************************

 

गृह मंत्रालय ने आईपीएस अधिकारी बसंत कुमार रथ को जनहित में सेवानिवृत्ति दी

नई दिल्ली 10 Aug. (एजेंसी): गृह मंत्रालय ने एजीएमयूटी-कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बसंत कुमार रथ को “सार्वजनिक हित में” तत्काल प्रभाव से समय से पहले सेवानिवृत्ति दे दी।

गृह मंत्रालय ने एक आदेश में कहा, “मुझे ऊपर उद्धृत विषय पर 7 अगस्त, 2023 के पुलिस डिवीजन को संदर्भित करने और यह कहने का निर्देश दिया गया है कि सक्षम प्राधिकारी ने बसंत कुमार रथ, आईपीएस (एजीएमयूटी: 2000) की समयपूर्व सेवानिवृत्ति को मंजूरी दे दी है। अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति-लाभ) नियम, 1958 के नियम 16(3) के तहत सार्वजनिक हित में नोटिस के बदले तीन महीने का वेतन और भत्ते देकर तत्काल प्रभाव से सेवानिवृत्ति दी जाती है।”

इसमें यह भी कहा गया है कि रथ की समयपूर्व सेवानिवृत्ति के 7 अगस्त, 2023 के आदेश की एक प्रति संलग्न है।

अनुरोध है कि आदेश की एक प्रति रथ को तीन महीने की अवधि के लिए उनके वेतन और भत्तों की कुल राशि के बराबर राशि के चेक के साथ दी जाए, जिसकी गणना उसी दर पर की जाए, जिस पर वह पहले आहरित कर रहे थे।

यह आदेश 7 अगस्त का है। इसमें कहा गया है कि अपेक्षित राशि का चेक जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा तैयार किया जा सकता है और उसे तामील किए जाने वाले आदेश के साथ अधिकारी को सौंपा जा सकता है।

इसमें कहा गया है, “समयपूर्व सेवानिवृत्ति के आदेश की प्राप्ति की स्याही-हस्ताक्षरित दिनांकित पावती के साथ-साथ अपेक्षित राशि के चेक रथ, आईपीएस (एजीएमयूटी: 2000) से प्राप्त किए जा सकते हैं और जल्द से जल्द इस मंत्रालय को भेजे जा सकते हैं।”

पिछले महीने गृह मंत्रालय ने रथ का निलंबन अगले छह महीने के लिए बढ़ा दिया था।

उन्हें घोर कदाचार और दुर्व्यवहार के लिए जुलाई 2020 में निलंबित कर दिया गया था।

*************************

 

अफसोस की बात है कि पीएम को मणिपुर जाने का समय नहीं मिला: चिदंबरम

नई दिल्ली 10 Aug. (एजेंसी): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी.चिदंबरम ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तंज किया और हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा नहीं करने को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल भी किया।

गृह मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ”जातीय सफाया शर्मनाक है।” यह उनकी निगरानी में हुआ। उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक शर्मनाक है कि इस पर राजनीति हो रही है, यह गलत है।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “जातीय सफाए का मुद्दा उठाना और बहस करना हर नागरिक का कर्तव्य है, खासकर राजनीतिक नेताओं और सांसदों का। अफसोस की बात यह है कि प्रधानमंत्री को पिछले 100 दिनों में मणिपुर जाने का समय नहीं मिला।” .

उनकी टिप्पणी तब आई, जब एक दिन पहले शाह ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा था कि मणिपुर में जातीय संघर्ष “शर्मनाक है, लेकिन इससे भी अधिक शर्मनाक बात यह है कि विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है।”

शाह ने लोकसभा में पूछा, “वीडियो को डीजीपी और पुलिस एजेंसियों के साथ साझा क्यों नहीं किया गया? पुलिस को घटनाओं के बारे में अंधेरे में क्यों रखा गया?”

उन्होंने कहा, “जैसे ही वीडियो सार्वजनिक डोमेन में आया, हमने तुरंत कार्रवाई की। हमने दोषियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया।”

मणिपुर में तीन मई को जातीय संघर्ष भड़क उठा और तब से अब तक सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों लोगों को राहत शिविरों में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

मणिपुर को लेकर लोकसभा में विपक्षी गठबंधन (इंडिया) की ओर से कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। मंगलवार को इस बहस की शुरुआत कांग्रेस के लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने की। बुधवार को राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी सांसदों ने सरकार की आलोचना की, जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अमित शाह ने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ बात की।

*****************************

 

 

भगवान महाकाल के एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये

उज्जैन 10 Aug. (एजेंसी): मध्यप्रदेश के उज्जैन में श्रावण माह में देश और विदेश से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर चुके है। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि 12 ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह के प्रारंभ हुए 04 जुलाई से 07 अगस्त तक 1 करोड़ 5 लाख 20 हज़ार भक्तो ने भगवान महाकाल के दर्शन किये।

देश का एकमात्र ऐसा शिवालय है जहां प्रतिदिन भस्म आरती होती है और यह मंदिर दक्षिणमुखी होने के कारण तांत्रिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। अधिक मास होने से चलित भस्म आरती की विशेष व्यवस्था की गई है। चलित भस्मारती को 08 लाख 89 हज़ार 226 भक्तों ने दर्शन किये।
उन्होंने बताया कि श्रावण माह में भगवान महाकाल की भस्मारती हेतु मंदिर के पट 04 जुलाई से 11 सितंबर तक प्रत्येक सोमवार प्रात: 2.30 बजे और अन्य दिनों 3 बजे खुलेंगे।

12 सितम्बर से पुनः प्रात: 04 बजे खुलेगे। मंदिर प्रबंध समिति की वेबसाईट पर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओ के लिए ऑनलाइन 400 सीटे उपलब्ध है। फॉर्म में चाही गई जानकारी भरकर रूपये 200 प्रति व्यक्ति का शुल्क ऑनलाइन जमाकर अनुमति प्राप्त कर सकते है। निशुल्क भस्मार्ती काउंटर प्रातः 07 बजे खुलता है जहा श्रद्धालु स्वयं उपस्थित होकर अपनी मूल आई.डी. दिखाकर फॉर्म प्राप्त कर सकते है।

****************************

 

सीतापुर: सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आठ घायल

सीतापुर 10 Aug. (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के बिस्वान थाना अंतर्गत बिस्वान-सिधौली मार्ग पर एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है और आठ अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस ने गुरूवार को बताया कि बिस्वान-सिधौली मार्ग पर टिकरा गांव के पास बुधवार देर रात एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में लागों से भरी एक पिकअप पलट गयी, जिससे एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और आठ लोग घायल हो गए तीन घायलों को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया है बाकी का इलाज सीएचसी में चल रहा है।

पुलिस के अनुसार पिकअप लखनऊ से बिसवन जा रही थी जब ग्राम टिकरा के पास पहुंची तो एक साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित होकर प्राथमिक विद्यालय की दीवार तोड़ते हुए परिसर में घुसकर पलट गई इस दुर्घटना में राममिलन की मृत्यु हो गई और अमित ,जमशेद, हर्ष श्रीवास्तव, गौरव शुक्ला, नीतीश भार्गव, सुरेंद्र, सुनील कुमार ,अंगद आदि घायल हो गए। पुलिस ने मामले पर वैधानिक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

******************************

 

चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए केंद्र ला रहा नया बिल, नियुक्ति पैनल में सीजेआई नहीं

नई दिल्ली 10 Aug. (एजेंसी): केंद्र सरकार एक ऐसा कानून बनाने जा रही है जिसमें शीर्ष चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया मेें मुख्य न्यायाधीश की भूमिका नहीं होगी। इस विधेयक के मुताबिक चुनाव आयुक्त की नियुक्ति प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की समिति द्वारा की गई की सिफारिश के आधार पर की जाएगी।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने देश के मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति में मुख्य न्यायाधीश की भूमिका तय की थी। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त व अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़ा बिल गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाना है। सरकार के इस विधेयक में प्रस्ताव किया गया है कि है कि चुनाव आयुक्त की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री, लोकसभा में विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री द्वारा नामित एक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री की समिति द्वारा की गई की सिफारिश पर की जाएगी। सरकार द्वारा लाए जा रहे हैं इस नए

बिल के मुताबिक प्रधानमंत्री इस पैनल की अध्यक्षता करेंगे। विपक्ष के कई सांसदों का कहना है कि सरकार द्वारा लाए जा रहे इस बिल का उद्देश्य सुप्रीम कोर्ट के मार्च 2023 के फैसले को कमजोर करना है जिसमें संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त, चुनाव आयुक्तों का चयन राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और भारत के मुख्य न्यायाधीश के पैनल की सलाह पर किया जाएगा।

इससे पहले तक मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति केंद्र सरकार करती थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने ये भी साफ किया था कि मौजूदा व्यवस्था तब तक जारी रहेगी, जब तक संसद इस पर कानून न बना दे।

केंद्र सरकार राज्यसभा में गुरुवार को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति संबंधी विधेयक पेश करने जा रही है। सरकार का यह विधेयक मुख्य न्यायाधीश को चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया से बाहर करेगा। दोपहर बाद राज्यसभा में मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे अगले साल 14 फरवरी को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। इसके बाद चुनाव आयोग में एक पद खाली हो जाएगा। उनकी सेवानिवृत्ति चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित 2024 लोकसभा चुनावों की संभावित घोषणा से कुछ दिन पहले होगी।

*************************

 

सुप्रीम कोर्ट ने पलटा हाईकोर्ट का फैसला, वरिष्ठ वकील इकबाल हसन अली सैयद के खिलाफ FIR की रद्द

अहमदाबाद 10 Aug. (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील इकबाल हसनअली सैयद के खिलाफ एफआईआर को खारिज कर दिया है, जो पहले गुजरात उच्च न्यायालय में सहायक सॉलिसिटर-जनरल के रूप में कार्यरत थे। इस फैसले से एक साल से अधिक समय से चली आ रही कानूनी लड़ाई का अंत हो गया है, इसमें सैयद और पांच अन्य लोगों पर चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने से लेकर जबरन वसूली और गलत तरीके से कैद करने जैसे अपराधों का आरोप लगाया गया था।

ये आरोप अहमदाबाद स्थित व्यवसायी विरल शाह की शिकायत के बाद लगाए गए थे। यह मामला शाह से जुड़ी एक घटना से जुड़ा है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें एक व्यावसायिक विवाद के संबंध में उनके निजी सहायक ने पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला के गांधीनगर आवास पर बुलाया था।

व्यवसायी ने दावा किया कि उनकी कार में भागने से पहले वाघेला के आवास पर उन्हें धमकी दी गई, हिरासत में लिया गया और उन पर हमला किया गया। मामले की निगरानी जस्टिस एएस बोपन्ना और प्रशांत कुमार मिश्रा की खंडपीठ ने की। उन्होंने आपराधिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 482 के तहत गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा उनकी याचिका को रद्द करने से इनकार करने के खिलाफ सैयद की अपील की अनुमति दी।

सुप्रीम कोर्ट का फैसला शिकायतकर्ता के एक हलफनामे के बाद आया, जिसमें उसने सैयद का नाम लेने और ‘गलत धारणा’ के कारण उसकी संलिप्तता का आरोप लगाने की बात स्वीकार की और उसके खिलाफ शिकायत पर मुकदमा चलाने में रुचि की कमी व्यक्त की।

अदालत के आदेश में कहा गया है: “हमारी राय है कि वर्तमान तथ्यों और परिस्थितियों में, अपीलकर्ता के खिलाफ एफआईआर उचित नहीं होगी और आगे की सभी कार्रवाई अनावश्यक होगी। इसलिए, जो प्रार्थना की गई है, उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। इसलिए इसमें विवादित आदेश रद्द किया जाता है।”

15 मई, 2022 को गांधीनगर के पेठापुर पुलिस स्टेशन में छह आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। इसके बाद, गांधीनगर सत्र अदालत ने उसी महीने सैयद को अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया, और न्यायमूर्ति समीर दवे की अध्यक्षता वाली गुजरात उच्च न्यायालय की एकल-न्यायाधीश पीठ ने बाद में उनकी याचिका को अनुमति देने से इनकार कर दिया।

**************************

 

बेटे ने अपने पिता को दिया जीवनदान, अपनेे लीवर का एक हिस्सा किया डोनेट

लखनऊ 10 Aug. (एजेंसी): एक बेटे ने अपने पिता को जीवनदान देते हुए उन्‍हें अपनेे लीवर का एक हिस्सा दान में दिया। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। इस लीवर ट्रांसप्लांट का पूरा खर्च सरकार ने उठाया। 13 जुलाई को डॉक्टरों ने लीवर ट्रांसप्लांट का सफल ऑपरेशन किया। मरीज को ऑपरेशन के बाद बुधवार को छुट्टी दे दी गई।

ऑपरेशन के लिए परिवार को सरकार से भी पूरा समर्थन मिला। इस प्रत्यारोपण से जुड़े खर्चों को मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार इंदिरा नगर निवासी एक दुकानदार रवि केशरवानी (47) लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे। बेटे सुकेश केशरवानी ने अपने लीवर का एक हिस्‍सा पिता को देकर उनका जीवन बचाया।

यह ट्रांसप्लांट प्रक्रिया 10 घंटे तक चली। इसमें डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ सहित 40 से अधिक सदस्यों की एक टीम ने काम किया। सर्जरी करने वाले केजीएमयू में सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर अभिजीत चंद्रा ने कहा कि भारत में हर साल लगभग 2,000 लीवर प्रत्यारोपण किए जाते हैं, यह ज्यादातर निजी अस्पतालों में किए जाते है, जिनमें 30 से 40 लाख रुपये तक का खर्चा आता है।

हालांकि, राज्य सरकार का संस्थान होने के कारण केजीएमयू ने इसे घटाकर 10 लाख रुपये कर दिया है। केजीएमयू राज्य में लीवर प्रत्यारोपण और अंग दान में सबसे आगे है। यह सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहा है। अंग दान के लिए राज्य का पहला ग्रीन कॉरिडोर तब बनाया गया जब 28 अगस्त 2015 को एक लीवर ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली ले जाया गया। दिल्ली में 22 लीवर ट्रांसप्लांट किए जा चुके हैं। इसके अलावा, एसजीपीजीआईएमएस और केजीएमयू ने 48 किडनी और 50 से अधिक कॉर्निया का ट्रांसप्लांट किया है। केजीएमयू में पहला लीवर प्रत्यारोपण 2019 में किया गया था। तब से कुल 25 लीवर प्रत्यारोपण किए गए हैं।

इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केजीएमयू के सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के कर्मचारियों को 25वें सफल लीवर ट्रांसप्लांट पर बधाई दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि सर्जिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग ने 13 जुलाई 2023 को 25वां लीवर ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया, जो लीवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व मील का पत्थर है। उन्होंने केजीएमयू की सराहना करते हुए स्वीकार किया कि विश्वविद्यालय चिकित्सा जगत में विशेष स्थान रखता है।

*****************************

 

कांग्रेस सांसद ने सदन में पार की हदें, PM मोदी को लेकर की अशोभनीय टिप्पणी

नई दिल्ली 10 Aug. (एजेंसी): लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के भाषण के दौरान उस समय सदन में एक अजीब सी स्थिति पैदा हो गई, जब वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार तीखा हमला बोल रहे थे। उनके भाषण के दौरान ही भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त विरोध जताते हुए उनकी तरफ दौड़े।

सत्ता पक्ष की तरफ से केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, अर्जुन राम मेघवाल और भाजपा सांसद निशिकांत दुबे सहित अन्य कई सांसदों ने तुरंत दौड़ते हुए उन्हें अधीर रंजन चौधरी के पास जाने से रोका।

दरअसल विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद संसद में खूब हंगामा मचा। मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए अधीर रंजन चाैधरी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा, साथ ही महाभारत के एक प्रसंग का उदाहरण दिया और कहा कि आज मणिपुर और हस्तिनापुर में कोई फर्क नहीं है। इस बीच विपक्ष के भी कई सांसद गुस्से में वेल में आ गए।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उन्हें रोका और शांत किया। प्रल्हाद जोशी ने इसके बाद विपक्षी बेंच की तरफ जाकर भी विपक्षी सांसदों से बात कर उन्हें शांत किया। जिस समय सदन में यह स्थिति पैदा हुई, उस समय सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और सोनिया गांधी समेत दोनों पक्षों से कई दिग्गज नेता मौजूद थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी के बारे में बोले गए अधीर रंजन चौधरी के भाषण पर कड़ा ऐतराज जताते हुए अमित शाह और प्रल्हाद जोशी ने इसे कार्यवाही से निकालने और अधीर से माफी मांगने की मांग की।

थोड़ी देर बाद स्पीकर ओम बिरला ने अगले वक्ता के तौर पर बोलने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लिया। अधीर रंजन चौधरी के भाषण को बीच में ही रोकने से नाराज विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

*************************

 

मोदी सरकार अड़ियल है, मणिपुर पर बहस नहीं चाहती: कांग्रेस

नई दिल्ली 10 Aug. (एजेंसी)-कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि केंद्र मणिपुर मुद्दे पर बहस नहीं चाहता है। वह इस बात पर भी अड़ी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर राज्यसभा में नहीं बोलेंगे। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक ट्वीट में कहा, “राज्यसभा में आज ‘इंडिया’ गठबंधन के तीन सांसदों – द्रमुक के तिरुचि शिवा, माकपा के एलामाराम करीम और भाकपा के बिनॉय विश्वम – ने मणिपुर पर नियम 167 के तहत अर्थपूर्ण चर्चा के लिए राज्‍य सभा में एक प्रस्ताव पेश किया।”

“सभापति गतिरोध को तोड़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों ने जरूरत पड़ने पर पारस्परिक रूप से स्वीकार्य मसौदे पर पहुंचने के लिए भाजपा द्वारा प्रतिनियुक्त लोगों के साथ बैठने की भी पेशकश की है। लेकिन मोदी सरकार जिद्दी है – यह ‘मेरी बात माननी है तो मानो नहीं तो चलते बनो’ वाली बात है। स्पष्ट रूप से, वह बहस नहीं चाहती है।

निश्चित रूप से सरकार इस बात अड़ी है कि प्रधानमंत्री राज्यसभा में मणिपुर पर नहीं बोलेंगे।” रमेश की यह टिप्पणी मणिपुर में हिंसा पर चर्चा की विपक्ष की मांग पर राज्यसभा में हंगामे के बाद आई।

विपक्ष इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में प्रधानमंत्री मोदी से विस्तृत बयान के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर चर्चा की मांग कर रहा है।

***********************

 

ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राजस्थान सरकार के अधिकारी को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली ,10 अगस्त (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम मामले में कई राज्यों में छापेमारी के बाद राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक वेद प्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों के मुताबिक, यादव को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।

ईडी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ और राजस्थान के जयपुर में छापेमारी की। तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद और जब्त किए गए।

गुरुवार को ईडी दस्तावेजों के बारे में यादव से पूछताछ कर सकती है। ईडी द्वारा जुटाए गए सबूतों से उनका आमना-सामना कराया जाएगा।
ईडी उसे राजस्थान की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश करेगी। सूत्रों ने कहा कि वे उसकी हिरासत की मांग करेंगे।

सूत्रों ने कहा, हम 2 करोड़ 31 लाख रुपये की नकदी के संभावित लिंक की जांच कर रहे हैं, जो जयपुर स्थित योजना भवन के तहखाने से बरामद की गई थी।

मई में 2.31 करोड़ रुपये नकद और एक किलो सोना बरामद हुआ था। इसके बाद जयपुर पुलिस ने यादव को आरोपी बनाया था। इसके बाद अशोक नगर थाना प्रभारी ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद यादव को हिरासत में ले लिया गया और एसीबी को सौंप दिया गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यादव पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। फिलहाल ईडी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

*************************

 

अलीगढ़ में वकील की गोली मारकर हत्या, तीन गिरफ्तार

अलीगढ़ ,10 अगस्त (एजेंसी)।  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर के पास जेएन मेडिकल कॉलेज के सामने बाइक सवार हमलावरों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने 36 वर्षीय अब्दुल मुगिस को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिवार ने दावा किया कि किसी के साथ उनकी रंजिश थी। इसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
मुगीस अलीगढ़ जिले के जमालपुर गांव का रहने वाला था।

हत्या के बाद वकीलों ने मामले में तत्काल पुलिस कार्रवाई और पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।

अलीगढ़ एसएसपी कलानिधि नैथानी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा, हमने मृतक के भाई से बात की है, जिसने कहा कि वह प्रॉपर्टी का कारोबार भी करता था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मुगीस कोर्ट जा रहा था, तभी बदमाशों ने उसे गोली मार दी और फरार हो गए।

गोलियों की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी।

******************************

 

Exit mobile version