बिहार और नेपाल में बारिश से नदियां उफान पर, जलस्तर खतरे के निशान के करीब; कई क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा

पटना 09 Aug. (एजेंसी): बिहार के कई जिलों और नेपाल में बारिश से राज्य की प्रमुख नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। राज्य में बागमती, कोसी, कमला बालान जैसी नदियां उफान पर हैं। इससे उत्तर बिहार में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। पटना में गंगा नदी का जलस्तर भी खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इधर, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है।

बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, गंडक नदी पर बने बाल्मिकीनगर बराज पर जलस्तर बुधवार की सुबह 6 बजे 2.86 लाख क्यूसेक था। कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। कोसी नदी पर बने वीरपुर बराज में कोसी का जलस्तर सुबह छह बजे 1.94 लाख क्यूसेक था जो आठ बजे बढ़कर 1.95 लाख क्यूसेक पहुंच गया।

इधर, नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार में गंगा, बागमती, कमला, गंडक नदी खतरे के निशान को पार कर गई है। सीतामढ़ी में निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है। पश्चिमी चंपारण और गोपालगंज जिले में तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी गई है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, बागमती नदी ढेंग, सोनाखान, डूबाधार, बेनीबाद सहित कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

इधर, कोसी नदी बलतारा और विजय घाट ब्रिज के पास खतरे के निशान को पार कर गई है। गंगा नदी पटना के गांधीघाट और हाथीदह के पास लाल निशान को पार कर गई है। गंडक डुमरीघाट और लालगंज के पास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूरे उत्तर बिहार में बुधवार को बज्रपात की आशंका बनी रहेगी। इस दौरान मधुबनी, दरभंगा, सहरसा और सुपौल जिले में भारी बारिश की आशंका है। किशनगंज, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जिले में भारी बारिश की संभावना है।

************************

 

आंध्र प्रदेश के पूर्व CM नायडू की मुश्किलें बढ़ीं, हत्या के प्रयास और दंगा भड़काने का मामला दर्ज

अमरावती 09 Aug. (एजेंसी): आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और पार्टी के 20 अन्य नेताओं पर अन्नामय्या जिले में हाल ही में हुई हिंसा के संबंध में हत्या के प्रयास, दंगा भड़काने और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है। उमपति रेड्डी की शिकायत पर मुदिवेदु थाने में दर्ज प्राथमिकी में चंद्रबाबू नायडू को आरोपी नंबर एक बनाया गया है। पूर्व मंत्री देवीनेनी उमा, वरिष्ठ नेता अमरनाथ रेड्डी, विधान परिषद सदस्‍य भूमिरेड्डी रामगोपाल रेड्डी, नल्लारी किशोर, डी. रमेश, जी. नरहरि, एस. चिन्नाबाबू, पी. नानी और अन्य का भी नाम लिया गया।

टीडीपी नेताओं पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश), 147 (दंगा), 148 (घातक हथियार से लैस), 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसावे देना), 307 (हत्‍या का प्रयास), 115, 109 (अपराध के लिए उकसाना), 323, 324 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ में आर/डब्ल्यू 149 (गैरकानूनी जमावड़ा) की धारा भी जोड़ी गई है।

रायलसीमा क्षेत्र में 4 अगस्त को सिंचाई परियोजनाओं की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए वहां पहुंचे चंद्रबाबू नायडू की यात्रा के दौरान जिले के अनागल्लू शहर में हिंसा भड़क उठी थी। सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर टीडीपी के फ्लेक्स बैनर फाड़ने और नायडू की यात्रा के विरोध में रैली निकालने के बाद झड़पें हुईं।

वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर नायडू के काफिले पर पथराव किया था, जिसके बाद एनएसजी कमांडो को पूर्व मुख्यमंत्री को बचाना पड़ा, जिनके पास जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा है। निकटवर्ती चित्तूर जिले के पुंगनूर में भी पुलिस द्वारा टीडीपी कार्यकर्ताओं को बिना अनुमति के शहर में प्रवेश करने से रोकने के बाद हिंसा देखी गई। उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और दो वाहनों में भी आग लगा दी। इसके बाद हुई हिंसा में 50 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुंगनूर में हिंसा के आरोप में अब तक 70 टीडीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। नायडू ने हिंसा के लिए राज्य के ऊर्जा मंत्री पेद्दीरेड्डी रामचंद्र रेड्डी को जिम्मेदार ठहराया था और सत्तारूढ़ दल का समर्थन करने के लिए पुलिस पर हमला बोला था। हालांकि, चित्तूर के एसपी वाई. रिशांत रेड्डी ने हिंसा को पूर्व नियोजित बताया और निर्धारित मार्ग से हटकर पुंगनूर पहुंचने और पुलिस पर हमला करने के लिए टीडीपी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया था। एसपी ने कहा कि नायडू ने सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक को “रावण” कहा और टीडीपी कैडरों को वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस पर हमला करने के लिए उकसाया।

************************

 

सुप्रीम कोर्ट जज ने उमर खालिद की जमानत पर सुनवाई से खुद को किया अलग

नई दिल्ली 09 Aug. (एजेंसी): सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को छात्र कार्यकर्ता उमर खालिद की जमानत अर्जी पर सुनवाई स्थगित कर दी। न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा ने मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया। न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना.की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, “अब यह किसी अन्य पीठ के समक्ष आएगा। मेरे भाई (न्यायमूर्ति पी.के. मिश्रा) की ओर से कुछ कठिनाई है।”

अदालत ने याचिका को 17 अगस्त को एक अलग पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है। खालिद को 2020 के दिल्ली दंगों के पीछे कथित साजिश के मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। खालिद ने दिल्ली हाई कोर्ट के जमानत देने से इनकार करने के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

हाई कोर्ट के जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस रजनीश भटनागर की पीठ ने पिछले साल 18 अक्टूबर को नियमित जमानत की खालिद की अपील खारिज कर दी थी। उन्होंने ट्रायल कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसने उन्हें यूएपीए मामले में जमानत देने से इनकार कर दिया था।

नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान अमरावती में दिए गए उनके कथित आक्रामक भाषण को उनके खिलाफ आरोपों का आधार बनाया गया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, खालिद और शरजील इमाम दिल्ली दंगों 2020 से जुड़े कथित बड़े साजिश मामले में शामिल लगभग एक दर्जन लोगों में से हैं।

*************************

 

अविश्वास प्रस्ताव: भाजपा की राजनीति ने मणिपुर में किया हिन्दुस्तान का कत्ल, राहुल गांधी ने PM मोदी पर बोला तीखा हमला

नई दिल्ली 09 Aug. (एजेंसी): लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को दो महिलाओं की आपबीती साझा करते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति ने ‘मणिपुर में भारत का कत्ल’ किया है। गांधी ने कहा, भाजपा की राजनीति ने मणिपुर में हमारे देश की हत्या कर दी। उन्होंने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या कर दी है। उन्होंने मणिपुर में भारत की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तक राज्य का दौरा नहीं किया है।

उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए बीजेपी पर तीखा हमला बोला, आप भारत माता के रक्षक नहीं हैं। आप भारत माता के हत्यारे हैं। उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान मणिपुर में राहत शिविरों में दो महिलाओं के साथ अपनी बातचीत का जिक्र करते हुए ये बातें कही। कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ दिन पहले वह मणिपुर गए थे, जबकि हमारे प्रधानमंत्री नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है।

राहुल गांधी ने कहा, मैंने मणिपुर शब्द का इस्तेमाल किया था, लेकिन आज की सच्चाई यह है कि मणिपुर अब नहीं रहा क्योंकि यह दो हिस्सों में बंट गया है और आपने इसे तोड़ दिया है। मैंने मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा किया और वहां महिलाओं से बात की।

राहुल ने आगे कहा, मैं मणिपुर गया और वहां महिलाओं, बच्चों से बात की, जो हमारे प्रधानमंत्री ने अब तक नहीं की है। मैंने एक महिला से बात की और पूछा कि तुम्हें क्या हुआ, उसने कहा कि मेरा एक ही बच्चा था और मेरी आंखों के सामने उसे गोली मार दी गई। पूरी रात मैं अपने बेटे के शव के साथ सोती रही। और फिर मुझे डर लगा और फिर मैंने अपना फोन और सब कुछ छोड़ दिया।

मैंने उससे पूछा, तुम कुछ तो ले कर गई होंगी। उन्होंने जवाब दिया, केवल वे कपड़े जो मैंने पहने हैं और एक तस्वीर जो मेरे पास है, वही मेरा है। अपनी बातचीत का एक और उदाहरण साझा करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, एक अन्य राहत शिविर में, मैंने एक महिला से बात की और उससे पूछा कि तुम्हें क्या हुआ है, और वह कांपने लगी और बेहोश हो गई।

***********************

 

छह साल तक सहमति से संबंध बनाने के बाद कोई महिला नहीं लगा सकती रेप का आरोप: हाईकोर्ट

बेंगलुरु 09 Aug. (एजेंसी): कर्नाटक हाई कोर्ट ने कहा है कि सालों तक सहमति से संबंध बने रहने के बाद रेप का दावा नहीं किया जा सकता। हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मुलाकात के बाद याचिकाकर्ता की सुनवाई पर कही। दरअसल शिकायतकर्ता और याचिकाकर्ता के बीच छह साल तक सहमति से यौन संबंध बने हुए थे, जिसके बाद में 27 दिसंबर, 2019 से दोनों के बीच लगाव कम हो गया। हाई कोर्ट ने कहा कि 6 साल तक सहमति से बनाए यौन संबंधों के बाद अंतरंगता कम होने का मतलब यह नहीं हो सकता कि इसको आधार बनाते हुए रेप का दावा किया जाए।

न्यायमूर्ति एम नागाप्रसन्ना ने बेंगलुरु शहर में इंदिरानगर पुलिस और दावणगेरे में महिला पुलिस स्टेशन द्वारा 2021 में याचिकाकर्ता के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर के संबंध में कार्यवाही को रद्द करते हुए कहा, ‘उनके (याचिकाकर्ता और शिकायतकर्ता) बीच पहले दिन से सहमति से किए गए कार्य थे और 27 दिसंबर, 2019 तक ऐसे ही रहे।’ यह बताते हुए कि यौन संबंध 6 साल तक चला, न्यायाधीश ने कहा कि इसे आईपीसी की धारा 376 के तहत बलात्कार नहीं माना जा सकता। न्यायाधीश ने प्रमोद सूर्यभान पवार बनाम महाराष्ट्र राज्य मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा, ‘अगर आगे की कार्यवाही जारी रखने की अनुमति दी गई, तो यह (ए) इस मुद्दे और कुछ अन्य मामलों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए कई फैसलों का उल्लंघन होगा।’

पुलिस एफआईआर के मुताबिक, ‘याचिकाकर्ता ने 2013 में फेसबुक के माध्यम से शिकायतकर्ता से दोस्ती की थी। उसके अनुसार, चूंकि वह पास में ही रहता था, इसलिए उसे यह कहकर हमेशा अपने घर ले जाया करता था कि वह एक बहुत अच्छा शेफ है। वह स्वादिष्ट खाना बनाता था और जब भी वह उसके घर जाती थी, बीयर पीती थी और दोनों के बीच संबंध बनता। करीब 6 साल तक शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद याचिकाकर्ता ने अपना वादा तोड़ दिया। 8 मार्च, 2021 को, उसने इंदिरानगर पुलिस में अन्य बातों के अलावा धोखाधड़ी और आपराधिक धमकी का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। बाद में, जब उसे पता चला कि याचिकाकर्ता जमानत मिलने के बाद दावणगेरे में रह रही है, तो शिकायतकर्ता वहां गई और उन्हीं आरोपों के आधार पर मारपीट और बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई।’

दूसरी शिकायत में याचिकाकर्ता के साथ एक अन्य महिला का भी नाम था। पुलिस ने दोनों मामलों में आरोप पत्र दाखिल किया था। याचिकाकर्ता ने सह-अभियुक्त महिला के साथ पुलिस की कार्रवाई को चुनौती दी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता की आदत अमीर लोगों से दोस्ती करने, पैसे ऐंठने और अपराध दर्ज कराकर ब्लैकमेल करने की है। उन्होंने एक अन्य मामले का भी हवाला दिया जहां शिकायतकर्ता ने एक व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और फिर उसके खिलाफ बेंगलुरु के हवाईअड्डा पुलिस स्टेशन में इसी तरह का मामला दर्ज कराया था, जिसमें अन्य बातों के अलावा शादी के वादे का उल्लंघन और बलात्कार का आरोप लगाया गया था। अदालत को बताया गया कि महिला के मुकरने और अपने बयान से पलटने के बाद 2016 में उस व्यक्ति को बरी कर दिया गया था।

***************************

 

अविश्वास प्रस्ताव: राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर भड़कीं स्मृति ईरानी, 22 महिला सांसदों ने स्पीकर से की शिकायत

नई दिल्ली 09 Aug. (एजेंसी): लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस की तरफ से बोलते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने मणिपुर के हालात का जिक्र करते हुए यह आरोप लगाया कि अहंकार में डूबी मोदी सरकार ने मणिपुर को तोड़ दिया है, दो भागों में बांट दिया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में सरकार ने हिंदुस्तान का कत्ल कर दिया है, भारत माता की हत्या कर दी है। राहुल ने सत्ता पक्ष की तरफ इशारा करते हुए यहां तक कहा कि, “आप देशभक्त, देशप्रेमी नहीं हैं बल्कि देशद्रोही हैं। “

राहुल गांधी का भाषण समाप्त होने के बाद सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलने के लिए खड़ी हुईं। स्मृति ईरानी के बोलना शुरू करने के थोड़ी ही देर बाद राहुल गांधी जब सदन से जाने लगे तो सत्ता पक्ष की तरफ से ‘बैठ कर सुनिए’ की आवाजें आने लगी, तब राहुल गांधी ने पीछे मुड़ कर ‘फ्लाइंग किस’ किया।

स्मृति ईरानी ने कई बार राहुल के सदन से जाने का जिक्र करते हुए उन पर हमला बोला। कश्मीरी पंडितों, सिख दंगों, जमीन पर कब्जे और अडानी के साथ कांग्रेस के संबंधों को लेकर गांधी परिवार पर निशाना साधा।

अपने भाषण के बीच में ही स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी द्वारा किए गए फ्लाइंग किस की तीखी आलोचना करते हुए लोक सभा में कहा कि उनसे पहले सदन में जिस नेता (राहुल गांधी) को बोलने का मौका मिला था उन्होंने जाते-जाते फ्लाइंग किस कर अपनी हरकत को दिखा दिया।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि ऐसा गरिमाविहीन आचरण इस देश की सदन में कभी नहीं देखा गया। यह इस खानदान का लक्षण है जो सदन के जरिये देश को पता लग गया। केंद्रीय मंत्री ने हमला जारी रखते हुए कहा कि जाते-जाते एक नेता (राहुल गांधी) ने अभद्र हरकत कर बता दिया है कि महिलाओं को लेकर इनकी सोच क्या है ?

बीजेपी की 22 महिला सांसदों ने स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। महिला सांसदों ने सीसीटीवी फुटेज निकलकर जांच करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस सांसद इस नई मुसीबत में फंस सकते हैं। स्मृति ईरानी ने कहा कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ इस तरह के आचरण की बात सुनी थी लेकिन ऐसा आचरण कभी देखा नहीं था।

**************************

 

जामताड़ा- देवघर- साहिबगंज से हो रहे साइबर फ्रॉड रोकने के लिए HC ने RBI से मांगा प्लान

रांची 09 Aug. (एजेंसी): झारखंड हाईकोर्ट ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से झारखंड में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए प्लान मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि आरबीआई एक माह के अंदर इस संबंध में प्रपोजल पेश करे ताकि राज्य की सरकार को इसके लिए समुचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा सके। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने बुधवार को एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया।

कोर्ट ने मौखिक तौर पर कहा कि राज्य में साइबर फ्रॉड की घटनाएं रुक नहीं पा रही हैं। ऐसे में इसे लेकर एक ठोस कदम उठाने की जरूरत है। जनहित याचिका मनोज कुमार राय नामक शख्स ने दायर की है। इसमें कहा गया है कि झारखंड के देवघर, जामताड़ा और साहिबगंज में साइबर अपराधी सक्रिय हैं। इनके द्वारा बड़े पैमाने पर साइबर क्राइम की घटनाएं को अंजाम दिया जाता है। यहां के साइबर क्रिमिनल्स झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों के लोगों के भी बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा रहे हैं।

पुलिस का साइबर सेल है, लेकिन यह खास एक्टिव नहीं है। ऐसे में साइबर अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पूर्व में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को प्रतिवादी बनाते हुए साइबर फ्रॉड पर रोक के लिए किए जा रहे उपायों पर जवाब मांगा था।

इस मामले में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से शपथ पत्र दाखिल किया गया, जिसमें मोबाइल बैंकिंग फ्रॉड से संबंधित नियम, रेगुलेशन एवं दिशा- निर्देश कोर्ट के समक्ष पेश किए गए। आरबीआई की ओर से यह भी बताया है कि वह साइबर फ्रॉड रोकने को लेकर राज्य सरकार को दिशा- निर्देश जारी नहीं कर सकती है। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 सितंबर को निर्धारित की है।

*************************

 

Good News: चांद के और करीब पहुंचा Chandrayaan-3; तीसरी कक्षा में हुई सफल एंट्री

नई दिल्ली 09 Aug. (एजेंसी): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का महत्वाकांक्षी चंद्रयान-3 मिशन अब अपने लक्ष्य के बेहद करीब है। आज चंद्रयान-3 चंद्रमा की ओर एक कदम और चलने वाला है। इसरो ने इसकी एक और कक्षा घटा दी है। चंद्रयान 3 तीसरी कक्षा में प्रवेश कर गया है। यानी अब यह चंद्रमा के और करीब से चक्कर लगाएगा। इससे पहले रविवार को इसकी कक्षा घटाई गई थी और 170X14313 किलोमीटर की अंडाकार ऑर्बिट में चक्कर लगा रहा है। अब यह 174X 1437 Km की कक्षा में चक्कर लगाएगा।

इससे पहले 5 अगस्त को चंद्रयान चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण के संपर्क में आया था और इसकी कक्षा में स्थापित हो गया था। यह इसरो के लिए बड़ी सफलता थी। बता दें कि 22 दिन के सफर के बाद चंद्रयान चांद की कक्षा में पहुंचा था।इसकी गति को कम कर दिया गया था जिससे यह चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण से प्रभावित हो सके। इसके बाद याने के फेस को पलटा गया और आधे घंटे तक फायर किया गया।

चंद्रमा के करीब पहुंचते ही चंद्रयान ने सुंदर तस्वीरें भेजी थीं। इसरो ने वेबसाइट पर इसका वीडियो अपलोड कियाथा। लैंडर और रोवर के चंद्रमा पर उतरने से पहले चंद्रयान अभी दो बार और अपनी कक्षा बदलेगा। यह धीरे-धीरे चंद्रमा के करीब ही जाता रहेगा। इसके बाद लैंडर रोवर के साथ सॉफ्ट लैंडिंग करेगा। खास बात है कि भारत चंद्रयान की लैंडिंग दक्षिणी ध्रुव पर कराने वाला है जहां अभी किसी देश ने लैंडिंग नहीं करवाई है।

चंद्रयान के लैंडर और रोवर चांद पर 14 दिन तक प्रयोग करेंगे। पहले लैंडर उतरेगा और फिर उसमें से रोवर बाहर आएगा। रोवर बाहर कुछ दूर तक चलकर रिसर्च करेगा और सारी जानकारी लैंडर को देगा। लैंडर सारी इन्फॉर्मेशन ऑर्बिटर को पास करेगा जो कि धरती तक ट्रांसमिशन करेगा। इससे चंद्रमा की मिट्टी का अध्ययन किया जाएगा साथ ही पता लगाया जाएगा कि चंद्रमा पर भूकंप कैसे आते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिणी ध्रुव बेहद ठंडा रहता है ऐसे में यहां पानी की मौजूदगी की भी जानकारी मिल सकती है। 14 दिन के बाद इस हिस्से में अंधेरा होने लगेगा।

*************************

 

हिंसाग्रस्त नूंह जिले में अब 11 अगस्त तक बंद रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

नूंह  09 Aug, (एजेंसी) । हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने की अवधि को 11 अगस्त रात 12 बजे तक बढ़ा दिया है। इस दौरान जिले में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं (2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए, जीपीआरएस), सभी एसएमएस सेवाओं (केवल बल्क एसआरवीएमएस और बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने का आदेश दिया गया है। केवल वॉयस कॉल चालू रहेंगी।

इस संबंध में गृह विभाग के सचिव टीवीएसएन प्रसाद द्वारा आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों में कहा गया है कि नूंह उपायुक्त ने जानकारी दी है कि नूंह में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति अभी तनावपूर्ण है। इसी को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 11 अगस्त तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम, 1885 की धारा 5 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम (2) के तहत हरियाणा के सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि असामाजिक तत्व भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों को फैलाकर इंटरनेट सेवाओं का दुरुपयोग न कर सकें।

व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

****************************

 

मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

इंफाल 09 Aug, (एजेंसी)  । मणिपुर पुलिस ने असम राइफल्स की नौवीं बटालियन के जवानों पर बिष्णुपुर जिले में उनकी आवाजाही को रोकने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी दर्ज की है।इंंफाल में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि असम राइफल्स के जवानों ने अपने अधिकारियों के नेतृत्व में पिछले हफ्ते क्वाक्टा गोथोल रोड पर पुलिस वाहनों को रोक दिया था, जब पुलिस उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने जा रही थी।

हालांकि, असम राइफल्स के अधिकारियों ने कहा कि अर्धसैनिक बल के जवान लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और कुकी और मैतेई कैडरों के बीच झड़पों को रोकने के लिए कमांड मुख्यालय द्वारा सौंपे गए अपने कार्य को पूरा कर रहे थे।इस बीच, मणिपुर इंटीग्रिटी कोआर्डिनेशन कमिटी और मीरा पैबी सहित विभिन्न मैतेई संगठनों के बाद राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा ने भी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से असम राइफल्स को राज्य में किसी अन्य केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ बदलने का आग्रह किया।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ए.शारदा देवी और उपाध्यक्ष चिदानंद द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक पत्र में कहा गया है, “जातीय अशांति के संबंध में और राज्य में शांति बनाए रखने में असम राइफल्स की भूमिका काफी आलोचना और सार्वजनिक आक्रोश के तहत रही है।”पत्र में कहा गया है कि तीन मई को जातीय हिंसा फैलने के बाद से असम राइफल्स के जवान राज्य में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने में अपनी निष्पक्ष भूमिका निभाने में पूरी तरह विफल रहे।

मणिपुर सरकार ने सोमवार को एक आदेश जारी कर बिष्णुपुर जिले के मोइरंग लमखाई में चेक-गेट पर असम राइफल्स की जगह राज्य पुलिस और सीआरपीएफ को तैनात कर दिया, क्योंकि पिछले हफ्ते वहां ताजा हिंसा भड़की थी।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) एल. कैलुन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, “बिष्णुपुर से कांगवई तक सड़क पर मोइरांग लमखाई में चेक-पॉइंट को असम राइफल्‍स के स्थान पर नागरिक पुलिस और 128 बीएन सीआरपीएफ द्वारा संचालित किया जाएगा।”

***************************

 

राजस्थान, महाराष्ट्र और गोवा के एनडीए सांसदों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की बैठक

नई दिल्ली 09 Aug, (Rns) । 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर एनडीए सांसदों के साथ अलग-अलग समूहों में बैठक करने के अपने मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के 28 एनडीए सांसदों के साथ बैठक की है।

इसके बाद प्रधानमंत्री अभी महाराष्ट्र और गोवा के 48 एनडीए सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले राजस्थान से आने वाले लोकसभा एवं राज्यसभा के 28 सांसदों के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी तैयारियों, जनता के साथ संपर्क और संवाद, सोशल मीडिया का अधिक से अधिक इस्तेमाल, केंद्र सरकार की उपलब्धियों को अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता तक पहुंचाने और कांग्रेस सहित विपक्षी गठबंधन में शामिल तमाम दलों को घेरने के लिए अहम मंत्र दिए।

बताया जा रहा है कि बैठक में गहलोत सरकार की नाकामियों और भाजपा द्वारा चलाए जाने वाले आगामी अभियानों को लेकर भी चर्चा हुई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस बैठक के दौरान मौजूद रहे।

राजस्थान के एनडीए सांसदों के साथ बैठक करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अभी महाराष्ट्र और गोवा से जुड़े एनडीए के 48 सांसदों के साथ बैठक कर रहे हैं।

इस बैठक में भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसदों के साथ-साथ प्रफुल्ल पटेल सहित एनसीपी (अजित पवार) गुट के अन्य सांसद भी मौजूद हैं।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और पीयूष गोयल सहित अन्य कई मंत्री भी मौजूद हैं।

*************************

 

मध्यप्रदेश में नरसिंहपुर का फर्जी कलेक्टर पुलिस की गिरफ्त में आया

जबलपुर 09 Aug, (एजेंसी)  । मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को पकडा है, जिसने खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर होने का दावा किया, साथ ही सोशल मीडिया पर तस्वीर भी जारी कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति का नाम राहुल गिरि है और वह खुद को आईएएस बताता था। साथ ही, उसने नरसिंहपुर का कलेक्टर होने का दावा करते हुए एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें वह एक कुर्सी पर बैठा है और पीछे नरसिंहपुर कलेक्टर लिखा हुआ है।

पुलिस ने राहुल गिरि को तिलवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है और उसके मोबाइल फोन से कई ऐसी तस्वीरें बरामद की गई हैं जो उसने एडिट करके तैयार की थी। गोंदिया निवासी राहुल जबलपुर में एक किराए के मकान में रहता है। उसने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर साझा की, उसमें उसने खुद को नरसिंहपुर का कलेक्टर होने के साथ मध्यप्रदेश शासन का अपर सचिव भी बताया है।

पुलिस ने राहुल से जब पूछताछ की तो उसने स्वीकार किया कि वह ज्यादा पढ़ा-लिखा तो नहीं है, मगर वह आईएएस बनना चाहता था। इसी शौक को पूरा करने के लिए उसने फोटो एडिट की और खुद को आईएएस बताना शुरू कर दिया। राहुल ने कई नेताओं के साथ वाली अपनी फोटो भी फर्जी तरीके से तैयार की है.

************************

 

दिल्ली: मायापुरी में फैक्ट्री में लगी आग, दो कांस्‍टेबल समेत नौ घायल

नई दिल्ली 09 Aug, (एजेंसी) । राष्ट्रीय राजधानी के मायापुरी इलाके में बुधवार को एक फैक्ट्री में आग लगने से दिल्ली पुलिस के दो कांस्टेबल सहित नौ लोग घायल हो गए। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दोनों कांस्टेबलों की पहचान रणधीर सिंह (46) और विक्रांत के रूप में हुई है। अन्‍य घायलों में राकेश, राम निवास, संतोष, हरिचंद, विक्रांत, किशन और इंद्रजीत शामिल हैं।

दिल्ली फायर सर्विसेज (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि मायापुरी फेज- II में फैक्ट्री में आग लगने के संबंध में रात लगभग 2.05 बजे एक कॉल प्राप्त हुई थी।

उन्‍होंने कहा, “कुल पांच दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। आग पर दो घंटे में काबू पा लिया गया।”

डीएफएस प्रमुख ने बताया कि आग सोफा स्प्रिंग्स वाले पैकिंग बॉक्स में लगी, और इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर गोंद का एक ड्रम भी फट गया।

गर्ग ने कहा, “इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा दो और मंजिलें हैं। इसका कुल क्षेत्रफल लगभग 92 वर्ग गज है। घटना में नौ लोग घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया है।”

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, “इस घटना में सूचना पाकर वहां पहुंचे दो पुलिसकर्मी और तीन आम लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

उन्‍होंने कहा, “एक अपराध टीम को मौके पर बुलाया गया। मायापुरी पुलिस स्टेशन में कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।”

*************************

 

गाजियाबाद: सोसायटी में घुसे चोर, सिक्योरिटी गार्ड की फायरिंग में एक की मौत

गाजियाबाद 09 , Aug (एजेंसी) । गाजियाबाद में बीती रात कुछ चोर एक निर्माणधीन हाउसिंग सोसायटी में घुस गये। सोसायटी की सिक्योरिटी में तैनात गार्ड ने जब चोरों को देखा तो उसने उन्हें ललकारा। इस पर चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में गार्ड की तरफ से की गई फायरिंग में एक चोर को गोली लग गई।

उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। साथी को गोली लगने के बाद बाकी चोर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, विजयनगर के सिद्धार्थ विहार स्थित टीएंडटी ग्रुप के निर्माणाधीन यूटोपिया प्रोजेक्ट में मंगलवार रात 9 बजे घुसे हथियारबंद बदमाशों और सोसायटी के सिक्योरिटी गार्डों के बीच फायरिंग हो गई जिसमें एक बदमाश की मौत हो गई।

पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि फायरिंग में जख्मी बदमाश को अस्पताल ले जाया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।

मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। सुरक्षाकर्मी भूप सिंह द्वारा चलाई गोली से बदमाश की मौत हो गई, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

भूप सिंह एटा का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों के अनुसार, फायरिंग पहले चोरों की तरफ से हुई थी। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीन-चार बदमाश चोरी की नीयत से सोसाइटी में दाखिल हुए थे। आहट होने पर जब सिक्योरटी गार्डों ने आवाज लगाई और उनकी तरफ दौड़े तो पकड़े जाने के डर से बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाब में सिक्योरिटी गार्डों ने भी फायरिंग की। इस दौरान एक चोर को गोली लगने पर अन्य बदमाश वहां से भाग गए।

***********************

 

मुकेश अंबानी ने बेचा न्यूयॉर्क का लग्जरी फ्लैट, करीब 75 करोड़ रुपए में फाइनल हुई डील

नई दिल्ली 09 Aug, (एजेंसी): रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और वह दुनिया की सबसे महंगी आवासीय इमारत मुंबई स्थित एंटीलिया में रहते हैं, जिसकी कीमत 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है।  मुकेश अंबानी ने न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में अपना एक आलीशान फ्लैट 74.53 करोड़ रुपये (9 मिलियन डॉलर) में बेचा है।

बता दें, चौथी मंजिल का यह फ्लैट 2,406 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें दो बेडरूम हैं, तीन बाथरूम, एक शेफ किचन, 10 फुट ऊंची छत, हेरिंगबोन हार्डवुड फ्लोर और न्वाइज प्रूफ विंडो हैं। न्यूयॉक के इस बिल्डिंग में अंबानी के पड़ोसियों में हिलेरी स्वैंक और मार्क जैकब्स शामिल थे। वहीं, यहां से हडसन नदी का शानदार व्यू भी मिलता है।

सुपीरियर इंक के नाम की यह इमारत 17 मंजिला है। यह मूल रूप से सुपीरियर इंक फैक्ट्री के रूप में कार्य करती थी। इसकी शुरुआत साल 1919 में हुई थी। साल 2009 में रॉबर्ट एएम स्टर्न आर्किटेक्ट्स और याबू पुशेलबर्ग द्वारा इमारत में कुछ जरूरी बदलाव किए गए।

बता दें कि मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया को दुनिया के सबसे महंगी इमारतों में गिना जाता है। कुल 4,532 वर्ग मीटर में फैली यह इमारत कुल 27 मंजिला है। इस घर में दुनिया की तमाम सुविधाओं की चीजें मौजूद हैं।

************************

 

पंजाब बंद की कॉल का मिला-जुला असरः निजी शिक्षण संस्थान बंद, दुकानें खुलीं; हाइवे पर आवागमन जारी

जालंधर 09 Aug, (एजेंसी): मणिपुर में जातीय हिंसा का पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। इसके रोष स्वरूप आज यानी बुधवार को वाल्मीकि, रविदासिया और ईसाई भाईचारे ने संयुक्त रूप से पंजाब बंद की कॉल दी है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पंजाब बंद का असर भी देखने को मिल रहा है। इस दौरान बाजारों से लेकर हाईवे बंद रखे गए है। हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को रोका नहीं जा रहा है।

पंजाब बंद की काल के बाद सभी निजी शिक्षण संस्थानों ने भी अपने स्कूल-कालेज बंद रखने का फैसला लिया है। हालांकि सरकारी शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थान अन्य दिनों की भांति खुलेंगे।

समुदाय के नेताओं का कहना है कि दलित महिलाओं पर मणिपुर में अत्याचार हो रहा है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार उसे रोकने में नाकाम रही है। शर्मनाक है कि सरकार की नाकामी के बाद खुद सुप्रीम कोर्ट को संज्ञान लेना पड़ा। बंद की कॉल देने वाले सभी समुदायों का कहना है कि उनका बंद पूरी तरह से शांतिमय तरीके से होगा। कोई भी उनके बंद के दौरान हुल्लड़बाजी नहीं करेगा।

वहीं, ईसाई समुदाय से जुड़े लोगों का कहना है कि वह संयुक्त रूप से हिंसा के विरोध में पिछले कई दिनों से शांतिमय तरीके से प्रदर्शन करते आ रहे हैं। ईसाई समुदाय के लोग सड़कों पर हाथों में पवित्र ग्रंथ बाइबल लेकर अपना रोष प्रदर्शन करेंगे। धरने में भी वह बाइबल लेकर बैठेंगे।

*************************

 

सरकार का बड़ा ऐलान, बलात्कार और लड़कियों से छेड़छाड़ के आरोपियों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

नई दिल्ली 09 Aug. (एजेंसी)- राजस्थान सरकार ने फैसला किया है कि महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास और दुष्कर्म के आरोपियों और मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके लिए मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा। राज्य सरकार और पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले इनके कैरेक्टर सर्टिफिकेट में इस बता का उल्लेख किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि ऐसे तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है। गहलोत ने देर रात कानून व्यवस्था की बैठक में अफसरों को आदतन मनचलों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के आदेश दिए हैं।

गहलोत ने कहा कि महिलाओं और कमजोर वर्ग के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। सरकारी बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर मनचलों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि छेड़छाड़ में शामिल आदतन मनचलों का अलग से रिकॉर्ड ​रखा जाएगा और ऐसे लोगों के नाम आरपीएससी, कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजे जाएंगे। हालांकि, इसके लिए भर्ती प्रक्रियाओं और सरकारी नौकरी के पात्रता नियमों में बदलाव करना होगा।

गहलोत ने कहा है कि निर्धारित समय से अधिक समय तक खुलने वाले बार और नाइट क्लबों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन क्लबों के प्रबंधकों के साथ मालिकों की भी जिम्मेदारी तय की जाएगी व नियमों का उल्लंघन करने पर ऐसे क्लबों का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। भीलवाड़ा में नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या की घटना को दुखद बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की है और अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गहलोत ने कहा कि उक्त घटना को राजनीतिक रंग देने के प्रयास किए जा रहे हैं, जो उचित नहीं है। आधिकारिक बयान के अनुसार बैठक में राज्य के गृह मंत्री राजेन्द्र यादव, मुख्य सचिव उषा शर्मा, प्रमुख शासन सचिव (गृह) आनंद कुमार, पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

*********************

 

चंद्रयान 3 : इंजन फेल होने पर भी चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा विक्रम

बेंगलुरु 09 Aug, (): भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख एस सोमनाथ ने बताया कि भारत के तीसरे चंद्र मिशन चंद्रयान-3 का लैंडर विक्रम 23 अगस्त को इंजन फेल होने की स्थिति में भी चंद्रमा की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा। एनजीओ दिशा भारत द्वारा आयोजित “चंद्रयान -3 : भारत का गौरव अंतरिक्ष मिशन” पर एक बातचीत में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि भले ही सभी सेंसर और दो इंजन काम करने में विफल हो जाएं, फिर भी सॉफ्ट लैंडिंग सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसरो टीम के सामने सबसे बड़ी चुनौती क्षैतिज विक्रम को चंद्रमा की सतह पर लंबवत रूप से उतारना है।

सोमनाथ ने कहा कि एक बार जब लैंडर ऑर्बिटर से अलग हो जाएगा, तो यह क्षैतिज रूप से चलेगा। कई युद्धाभ्यासों के बाद चंद्रमा पर सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करने के लिए विक्रम को ऊर्ध्वाधर स्थिति में लाया जाएगा।” उन्होंने कहा कि क्षैतिज से ऊर्ध्वाधर दिशा में स्थानांतरित करने की क्षमता वह चाल है, जिसे खेला जाना है। पिछली बार केवल यहीं हमें समस्याएं थीं।”

इसरो प्रमुख ने कहा कि इसरो चंद्रयान-2 प्रयास के दौरान चंद्रमा की सतह पर अपने लैंडर को सुरक्षित रूप से उतारने में विफल रहा था। उन्होंने कहा कि लैंडर ‘विक्रम’ का डिज़ाइन यह सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है कि यह विफलताओं को संभाल सके।

उन्होंने कहा कि अगर सब कुछ विफल हो जाता है, सभी सेंसर काम करना बंद कर देते हैं और कुछ भी काम नहीं करता है, तब भी लैंडर विक्रम सॉफ्ट-लैंडिंग करेगा, बशर्ते प्रणोदन प्रणाली अच्छी तरह से काम करे।” मिशन चंद्रयान-3 14 जुलाई को शुरू हुआ और अंतरिक्ष में विस्फोट के बाद यह 5 अगस्त को चंद्र कक्षा में प्रवेश कर गया। 9, 14 और 16 अगस्त को तीन और डी-ऑर्बिटिंग युद्धाभ्यास होंगे, जब तक कि चंद्रमा से इसकी कक्षा 100 किमी x 100 किमी तक कम नहीं हो जाती।.

ऐसा इसे चंद्रमा के करीब लाने के लिए किया जाएगा, ताकि यह 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर उतर सके। लैंडर डीबूस्ट के तुरंत बाद एक लैंडर प्रोपल्शन मॉड्यूल पृथक्करण अभ्यास शुरू किया जाएगा, एक प्रक्रिया जो यान को धीमा कर देती है, जो इसरो प्रमुख ने कहा कि इसके बाद 23 अगस्त को चंद्रमा की सतह पर लैंडिंग की जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करना एक चुनौती है कि कम ईंधन की खपत हो। उन्होंने कहा, इस बार इसरो टीम ने यह सुनिश्चित किया कि विक्रम उचित लैंडिंग का प्रयास करे, भले ही गणना में कुछ भिन्नताएं हों।

भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध, अमरनाथ यात्रा पर लगी रोक

श्रीनगर 09 Aug. (एजेंसी): रामबन जिले में भूस्खलन के कारण बुधवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जिससे जम्मू से श्रीनगर तक अमरनाथ यात्रा अस्‍थायी तौर पर रोक दी गई। अधिकारियों ने कहा कि रामबन जिले में राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों और श्रीनगर से जम्मू लौटने वाले तीर्थयात्रियों की आवाजाही निलंबित कर दी गई है।

अधिकारियों ने कहा, रामबन जिले के टी2 मरोग में भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। सड़क से मलबा हटाने तक अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी कर कहा था, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे यातायात नियंत्रण इकाई से पुष्टि के बिना एनएच-44 पर यात्रा न करें। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि मलबा हटाने का काम जारी है।

*************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपके दिन की शुरुआत आपके अनुकूल होने वाली है। आज आप कार्य स्थल पर खूब मेहनत करेंगे और आपको अपनी उपलब्धियों पर गर्व महसूस होगा। आज आपको कई जिम्मेदारियां मिल सकती है, जिन्हें आप अच्छी तरह से निभाएंगे। इस राशि के मनोरंजन से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन फायदेमंद हो सकता है। आपकी क्रिएटिव फील्ड मजबूत होगी। लोग आपसे जुडऩे की कोशिश करेंगे।

*शुभ रंग- बैंगनी

*शुभ अंक- 7

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो

आज आपका दिन उत्साह से भरा रहने वाला है। कोई सोचा हुआ काम आज पूरा हो जाएगा। किसी करीबी को आज आपसे कुछ अपेक्षाएं होगी, आप उन अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। सरकरी ऑफिस में काम करने का आज ट्रांसफर ऐसी जगह होगा जहां से आपको अप-डाउन करने में आसानी होगी। बिजनेस साझेदार के साथ किए गए कामों से आज आपको फायदा होगा। दांपत्य जीवन खुशहाल बना रहेगा।

*शुभ रंग- मैजेंटा

*शुभ अंक- 6

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन लाभदायक रहने वाला है। आज मेहनत का परिणाम आपके फेवर में हो सकता है। आज खुद पर ध्यान देंगे। आज किसी कार्य में अपनों की मदद मिल सकती है। आज जीवनसाथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे। आज जीवनसाथी के साथ कहीं लंच के लिए जा सकते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्तें में मजबूती आएगी। व्यापार में अचानक धन लाभ के अवसर मिलेंगे। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी।

*शुभ रंग- सफेद

*शुभ अंक- 8

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपके लिए अच्छा दिन रहने वाला है। आज ऑफिस में वर्कलोड अधिक हो सकता है। लेकिन अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलने से आप सरे कार्यों को एक-एक करके पूरा करने में सफल होंगे। आज अपने गुस्से पर काबू रखें, इससे आपको फायदा होगा। घर पर आज अलग-अलग पकवानों का आनंद उठाएंगे। दांपत्य जीवन खुशहाल रहने वाला है। घर पर कोई धर्मिक आयोजन का अनुष्ठान कराएंगे। राजनीति से जुड़े लोगों के कार्यों की तारीफ होगी।

*शुभ रंग- गुलाबी

*शुभ अंक- 6

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन बहुत बढिय़ा रहने वाला हैं। आज आप जरूरतमंद लोगों की मदद करेंगे। पैसों से जुड़े कुछ काम में आज आपको सावधानी रखने की जरुरत हैं। आज आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर ई-मेल के द्वारा आने की संभावना बन रही हैं। किसी जरूरी काम पर आज विचार करने का पूरा मौका मिल सकता है। आज दूसरों को जितना ज्यादा महत्व देंगे, आपको भी उतना ही महत्व मिलेगा।

*शुभ रंग- पीला

*शुभ अंक- 1

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन जीवन में एक नई दिशा लेकर आएगा। आज कोई महत्वपूर्ण काम अपनों की मदद से पूरा हो जायेगा। ऑफिस में आज किसी मीटिंग में हिस्सा लेंगे। साथ ही किसी इम्पोर्टेंट टॉपिक पर बातचीत भी हो सकती है। इस राशि के जो लोग किसी दूसरे राज्य में व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं आज का दिन उनके लिए अच्छा हैं, परिवारका पूरा सपोर्ट मिलेगा। आज आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा।

*शुभ रंग- लाल

*शुभ अंक- 2

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आप अपने दिन की शुरुआत शांत मन से करेंगे। आज आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। किसी कार्य को पूरा करने में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, इससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपको सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना हैं । आज फालतू के विवादों से दूर रहने की कोशिश करें। लवमेट्स के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। नवविवाहित दंपत्ति आज मनोरंजक गतिविधियों में भाग लेंगे।

*शुभ रंग- सिल्वर

*शुभ अंक- 9

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज किसी धार्मिक स्थल पर दर्शन के लिये जा सकते हैं। आज हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करें, तो कार्यों में सफलता मिलेगी। आज किसी से मदद मांगने में संकोच न करें, सब आपके फेवर में है। आज आप किसी नए रचना की शुरुआत कर सकते हैं। ऑफिस में आज आपकी पर्सनालिटी की तारीफ होगी। आज आप छोटी-छोटी चीजों में भी खुशियां ढूंढने में कामयाब होंगे।

*शुभ रंग- नीला*

शुभ अंक- 6

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आज व्यापार में अचानक धन लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। आज आप उन चीजों को ज्यादा महत्व दे जो आपके लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। साथ ही आपको अपने काम, परिवार, और दोस्तों के बीच संतुलन बना कर रखना चाहिए। इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बेहतर है, कम्प्यूटर से रिलेटेड कोर्स ज्वॉइन कर सकते हैं। ऑफिस में आज काम को समय से पूरा कर लेंगे।

*शुभ रंग- ग्रे

*शुभ अंक- 4

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आज किसी दोस्त से मिलने उनके घर जा सकते हैं। आज ऑफिस के किसी काम से आपको यात्रा करना पड़ सकता है। आज आपको थोड़ा आलस महसूस होगा, लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। आज आप बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करेंगे, बच्चे आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज शिक्षकों के प्रमोशन का योग बना हुआ है। अगर जीवनसाथी के साथ कुछ समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो आज इस बात को सुलझाने के लिए दिन अच्छा हैं।

*शुभ रंग- हरा

*शुभ अंक- 2

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन आपके परिवार के लिए नई खुशियां लाने वाला है। आज कोई जरूरी काम बनते नजर आएंगे। आज संतान पक्ष की सफलता आपको खुशी देगी। आज घर पर पार्टी का आयोजन करेंगे, आस-पास के लोगों को को भी बुलाएंगे। आज नये काम करने की सोच सकते हैं, जो आपको आगे धन लाभ के अवसर देंगे। आज दोस्तों के साथ मौज-मस्ती में व्यस्त रहेंगे। आज आपका समय सोशल मीडिया पर ज्यादा बीतेगा। लवमेट्स के लिए आज का दिन शानदार रहने वाला है।

*शुभ रंग- नीला

*शुभ अंक- 3

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आप का दिन नई उमंगो के साथ शुरू होने वाला है। इस राशि के जो लोग कॉस्मेटिक के क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें आज उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। ऑफिस में आज किसी सहकर्मी से आपकी दोस्ती हो सकती है। कला व साहित्य के लोगों के लिए भी आज का दिन बढिय़ा रहेगा। आपको अपना हुनर दिखाने के लिए सुनहरे अवसर प्राप्त होंगे।

*शुभ रंग- हरा

*शुभ अंक- 5

******************************

 

पांटून पुल घोटाले पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश

प्रयागराज 08 अगस्त (एजेंसी)। महाकुम्भ में लोक निर्माण विभाग की तरफ से पांटूनों के निर्माण और ढुलाई में की गई गड़बड़ी की लीपापोती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गंभीर हैं। जांच में विलंब होने के बाद शासन की ओर से लोक निर्माण विभाग विकास के प्रमुख अभियंता और विभागाध्यक्ष को पत्र भेजकर तत्काल आख्या मांगी है।मामले विद्युत यांत्रिक खंड के अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं।

बता दें कि महाकुम्भ 2025 के लिए पांटूनों का निर्माण लंबे समय से शुरू हुआ है। इस क्रम में आरोप लगाया गया कि अफसरों ने लापरवाही से दूसरे ठेकेदारों को काम दिया। आरोप है कि जिन्हें काम दिया गया न तो लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत हैं और न ही उन्होंने निविदा के साथ विभाग की शर्तों को लगाया था। अफसरों ने नियम की अनदेखी कर ऐसी एजेंसी को काम दिया, जिसने बढ़े हुए टेंडर पर बोली लगाई थी। मामले की कई चरणों में शिकायत हुई। 22 अगस्त 2022 को पहली और 29 मार्च 2023, 25 मई 2023, 20 जून 2023 को दूसरी, तीसरी और चौथी बार शिकायत की गई। इस शिकायत में अधिशासी अभियंता पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

लंबे समय से अफसर इस जांच को पूरा नहीं कर रहे हैं। पिछले दिनों शासन के विशेष सचिव आशुतोष कुमार द्विवेदी ने प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग विकास को पत्र लिखकर जांच आख्या मांगी है। पत्र में इस बात का स्पष्ट उल्लेख है कि प्रकरण मुख्यमंत्री के आदेश से आच्छादित है। ऐसे में जांच में शीघ्रता करें।

मिली जानकारी के अनुसार विद्युत यांत्रिक खंड में वित्तीय अनियमितता की यह शिकायत भाजपा कानूनी और विधि विभाग के जिला संयोजक भोलानाथ पांडेय ने मुख्य अभियंता से की थी। इसमें उन्होंने एक्सईएन दिनेश कुमार पर चहेती फर्मों को करोड़ों रुपये का लाभ पहुंचाने समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसी तरह इंजीनियर इन चीफ को दिए पत्र में कहा गया था कि विद्युत यांत्रिक खंड में मनमाफिक फर्मों से स्वीकृत बजट के विपरीत न्यूनतम दर पर निविदा डलवाकर शेष धनराशि डकार ली गयी है।

बताते है कि उच्च न्यायालय के कोर्ट नं. आठ, 10 और 18 में कराए गए विद्युतीय कार्यों में आगणित धनराशि के सापेक्ष 10 प्रतिशत न्यूनतम रेट पर निविदा डालकर शेष धनराशि का सप्लाई आर्डर के माध्यम से फर्जी भुगतान कर दिया गया था। इतना ही नहीं, कोरोना काल में वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान निलंबित एक्सईएन दिनेश यादव के कार्यकाल का वैरिएबल रेफ्रिजरेंट फ्लो (वीआरएफ), वैरिएबल रेफ्रिजरेंट वाल्यूम (वीआरवी) एसी का अनुबंध गठित कर चहेती फर्म को फर्जी भुगतान किया गया था।

इसी तरह उच्च न्यायालय में नेटवर्किंग के कार्य में भी मानक को ताक पर रखकर लाखों रुपये का गोलमाल किया गया और एग्रीमेंट के तहत गारंटी वारंटी के दस्तावेज नहीं सौंपे गए थे। ऐसे में इन कार्यों से जुड़ी निविदा के अनुबंधों के अलावा कार्यों से संबंधित अभिलेखों की जांच कराने की मांग की थी। जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम कसी जा सके।

************************************

 

छह राज्यों में उपचुनाव का एलान; सात विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को मतदान, इस दिन आएंगे परिणाम

नई दिल्ली ,08 अगस्त (एजेंसी)। विधानसभा की सात सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह उपचुनाव झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में होने वाले है। इन छह राज्यों की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव पांच सितंबर को होंगे।

जानकारी के मुताबिक, झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो (जेएमएम) के निधन के बाद खाली हुई थी। इसी तरह केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी (कांग्रेस), त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक , पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी एससी विधानसभा सीट बिष्णु पांडे (भाजपा) और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास (भाजपा) के निधन के बाद रिक्त हुई थी। त्रिपुरा की एक अन्य धानपुर विधानसभा सीट भाजपा नेता प्रतिमा भैमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

*****************************

 

झारखंडियों के मार्गदर्शक थे शहीद निर्मल दा, अदभूत थी उनके निर्णय लेने की क्षमता – मुख्यमंत्री

* मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन शहीद निर्मल महतो के 36 वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल, उलियान, जमशेदपुर स्थित उनके समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि*

*अपने वीर शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का बना रहे हैं झारखंड*

*झारखंड अलग राज्य के आंदोलन में शहीद निर्मल दा के योगदान औऱ बलिदान को कभी भूल नहीं सकते*

 *हर चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी प्रतिबद्धता*

*राज्य वासियों की उम्मीदों और आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही सरकार – श्री हेमन्त सोरेन,मुख्यमंत्री, झारखंड*

शहीद निर्मल महतो समाधि स्थल, उलियान, जमशेदपुर 08.08.2023 (FJ) – सरकार हर वह काम कर रही है, जो राज्य की जनता के मान- सम्मान और हक- अधिकार से जुड़ा है। हर चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी प्रतिबद्धता है। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन आज वीर शहीद निर्मल महतो के 36 वें बलिदान दिवस के अवसर पर उलियान, जमशेदपुर में आयोजित शहादत दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर शहीद निर्मल महतो के समाधि स्थल में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक झारखंड रहेगा, शहीद निर्मल महतो अमर रहेंगे।

झारखंडियों के मार्गदर्शक थे शहीद निर्मल महतो

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में कुछ ऐसी चीजें हैं जो यहां के इतिहास में पत्थर की लकीर बन चुकी है । उन्हीं में से एक हैं शहीद निर्मल महतो। यह दिन एक ऐसा दिन है जब हमने एक ऐसे व्यक्तित्व को खोया था, जिनकी जगह कोई भी नहीं ले सकता। उन्होंने अपनी जिंदगी का जो भी वक्त झारखंड अलग राज्य के संघर्ष में दिया, उसे कभी भूल नहीं सकते हैं। वे सही अर्थों में झारखंडियों के मार्गदर्शक थे। कुशल संगठन और नेतृत्वकर्ता थे। उनके निर्णय लेने की क्षमता अद्भुत थी। उनके जो आदर्श हैं, उसे लेकर हम आज भी उन्हें जिंदा रखे हैं।

इस राज्य की भूमि ने कई कुर्बानियां दी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए यहां के आदिवासियों- मूलवासियों ने लंबा संघर्ष और आंदोलन किया। अनगिनत कुर्बानियां दी गई। लेकिन, अलग राज्य बनने के बाद पिछले 20 वर्षों में उनके बलिदान को राज्य में जो सम्मान और जगह मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल सकी । हमारी सरकार अपने वीर शहीदों और आंदोलनकारी के सपनों के अनुसार झारखंड का नवनिर्माण कर रही है ।

अब आपके घर के दरवाजे पर पहुंच रही है सरकार

झारखंड अलग राज्य बनने के 20 वर्षों तक यहां के गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, किसानों, महिलाओं, मजदूरों और युवाओं की उम्मीदें टूटने लगी थी । लेकिन, जब से हमारी सरकार है , सभी की उम्मीदों और आकांक्षाओं को पूरा करने का काम कर रहे हैं। आज सरकार आपके दरवाजे पर पहुंचकर आपकी समस्याओं का समाधान कर रही है। अधिकारी आपके गांव में आकर आपको योजनाओं से जोड़ रहे हैं । हमने संकल्प ले रखा है कि इस राज्य के हर व्यक्ति तक विकास को पहुंचाएंगे, चाहे कितनी भी चुनौतियां सामने क्यों ना आए।

बड़े पैमाने पर हो रही नियुक्तियां, जो भी इसमें गड़बड़ी करेगा वह सलाखों के पीछे होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज राज्य में बड़े पैमाने पर नियुक्तियां हो रही है। जितने पद पिछले 20 वर्षों में नहीं भरे गए उससे कहीं ज्यादा पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इन तमाम नियुक्तियों में गड़बड़ी नहीं हो परीक्षाओं में पारदर्शिता बनी रहे और जो होनहार है उन्हें नौकरी मिले इसके लिए सरकार ने एक कानून बनाया है । इस कानून के तहत जो भी प्रतियोगिता परीक्षाओं में गड़बड़ी करेगा या क्वेश्चन पेपर लीक करेगा वह जेल में होगा, चाहे वह कोई भी व्यक्ति , अधिकारी- कर्मचारी और संस्थान ही क्यों ना हो।

इस अवसर पर मंत्री श्री चम्पाई सोरेन, मंत्री श्रीमती जोबा मांझी, मंत्री श्री बन्ना गुप्ता, विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, विधायक श्री रामदास सोरेन, विधायक श्रीमती सविता महतो, विधायक श्री संजीव सरदार, विधायक श्री समीर मोहंती, विधायक श्री मंगल कालिंदी और पूर्व सांसद श्रीमती सुमन महतो समेत कई पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी मौजूद थे।

************************

 

भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ प्रदर्शन के लिए तैयार

08.08.2023  –  श्रेयस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ प्रदर्शन के लिए तैयार है। ‘फसल’ की पूरी शूटिंग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में और इसके निकटवर्ती इलाकों में हुई है और अब आगामी 14 अगस्त को फ़िल्म का ट्रेलर भी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ होने जा रहा है।

यह फिल्म एक किसान की कहानी और उसके द्वारा उपजाए गए फसलों की कीमत के इर्दगिर्द की कठिनाइयों और चुनौतियों को इंगित करते हुए बनाई गई है। इस फिल्म के टाइटल ‘फसल’ से पहले एक छोटा सा शब्द जोड़ा गया है ‘बिना अन्न का अन्नदाता’ जो वाक़ई इस देश में अन्नदाताओं की स्थिति को रूबरू कराने वाला है ।

फ़िल्म ‘फसल’ की कहानी पराग पाटिल ने लिखी है। इस फिल्म में दिनेशलाल निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे, संजय पांडेय, विनीत विशाल, अयाज़ खान, राकेश त्रिपाठी, जय सिंह, अरुणा गिरी व तृषा सिंह ‘छोटी’ मुख्य भूमिका में हैं ।

प्रेम राय द्वारा निर्मित और पराग पाटिल द्वारा निर्देशित भोजपुरी फिल्म ‘फसल’ के कर्णप्रिय गीतों को अरविंद तिवारी, प्यारेलाल यादव, विमल बावरा व विजय चौहान ने लिखा है जिसे संगीतबद्ध किया है ओम झा व आर्या शर्मा ने और स्वर दिया है आलोक कुमार, कल्पना पटवारी, नीलकमल सिंह, प्रिया सिंह राजपूत, ममता राउत व शिल्पी राज ने। इस फिल्म के सह निर्माता सतीश आशवानी, सिनेमेटोग्राफर साहिल जे अंसारी, आर्ट  डॉयरेक्टर राम यादव, नृत्य निर्देशक संजय कोर्बे व कानू मुखर्जी, प्रचारक संजय भूषण पटियाला, एक्शन डायरेक्टर हीरा यादव और एडिटर सन्तोष हरावड़े हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

***********************

 

Exit mobile version