अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 का हिंदी संस्करण ने भी दी दस्तक

24.06.2023 (एजेंसी)  – निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये से अधिक बटोरने में सफल रही। हालांकि, पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पहले भाग जैसा कमाल नहीं दिखा सकी। इसने दुनियाभर में 350 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। जहां 2 जून को पोन्नियिन सेल्वन 2 तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था, वहीं अब इसका हिंदी संस्करण भी ओटीटी पर दस्तक दे चुका है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोन्नियिन सेल्वन 2 का पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, इस पौराणिक गाथा के अगले अध्याय से मंत्रमुग्ध होने के लिए तैयार रहें, अब हिंदी में। पोन्नियिन सेल्वन कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है, जिसमें ऐश्वर्या राय, ऐश्वर्या लक्ष्मी और तृषा समेत अन्य कलाकार हैं। गौरतलब है कि पोन्नियिन सेल्वन 1 भी अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। पहला भाग 30 सितंबर, 2022 को रिलीज हुआ था।

*******************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version