दर्दनाक हादसाः ओएसआरटीसी और निजी बस में भीषण टक्कर, 12 लोगों की मौत, 8 घायल

Tragic accident Horrific collision between OSRTC and private bus, 12 killed, 8 injured

भुवनेश्वर 26 June (एजेंसी): ओडिशा में गंजम के जिले के दिगपांडी के निकट खेमुंडी कॉलेज के पास रविवार आधी रात को ओएसआरटीसी बस और एक निजी बस की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 12 यात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।मृतकों में छह पुरुष, चार महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को बरहामपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गंजम जिला कलेक्टर दिब्या ज्योति परिदा ने कहा कि गंभीर रूप से घायल यात्री को एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। मरीजों के इलाज के लिए यहां सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।” यह दुर्घटना तब हुई जब एक बारात लेकर जा रही निजी बस बेरहामपुर से खांडादेउली गांव लौट रही थी, तभी गदारी से भुवनेश्वर जा रही ओएसआरटीसी बस से उसकी टक्कर हो गई।

दिगपहांडी पुलिस और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने घायलों को बचाया और अस्पताल पहुंचाया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की और मौतों पर गहरा दुख व्यक्त किया।

पटनायक ने अधिकारियों को सभी घायलों को मुफ्त इलाज प्रदान करने का निर्देश दिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री बिक्रम केशरी अरुख और गंजम डीपीसीसी के अध्यक्ष बिक्रम पांडा को मौके पर पहुंचने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। विशेष राहत आयुक्त ने एक ट्वीट में गंजन प्रशासन की देखरेख में इलाज के लिए प्रत्येक घायल व्यक्ति को तीन लाख रुपये की सहायता की घोषणा की।

********************************

 

इंटरनेशनल फ्लाइट को छोड़कर चले गए पायलट, बोले-ड्यूटी टाइम पूरा हो गया

Pilot left the international flight, said - duty time is over

जयपुर 26 June (एजेंसी)-फ्लाइट के दाैरान कई प्रकार की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना जयपुर में सामने आई है। यहां लंदन से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनका ड्यूटी टाइम पूरा हो गया है। फ्लाइट में सवार पैसेंजर 6 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे।

इसके बाद यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद एयरपोर्ट अथाॅरिटी के अधिकारियों ने हंगामा कर रहे यात्रियों को शांत कराया और वैकल्पिक मार्ग से दिल्ली भेजा गया। दिल्ली में शनिवार रात से हो रही लगातार बारिश के कारण 5 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गई। इन 5 फ्लाइट में से 3 इंटरनेशनल और 2 डोमेस्टिक फ्लाइट शामिल हैं। इनमें एयर इंडिया की दोनों फ्लाइट इंटरनेशनल थीं।

****************************

 

अयोध्या का होगा कायाकल्प, 2580 करोड़ रुपये की परियोजनाएं होंगी शुरू

लखनऊ 26 June (एजेंसी): : योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार सितंबर में भूमि पूजन समारोह में अयोध्या के लिए 2580 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू करेगी। सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि ये परियोजनाएं 99,680 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।

इस साल 10-12 फरवरी को लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) में अयोध्या के लिए 45,402 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। जीआईएस-23 में निवेशकों ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ जिस समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे, उसके कार्यान्वयन के लिए ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह प्रस्तावित किया गया है।

एमओयू के अनुसार, मंदिर शहर में 79 इकाइयां स्थापित की जानी थीं। इनमें से करीब 26 इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। उद्योग विभाग के उपायुक्त अमरेश कुमार पांडे ने कहा कि समारोह में 2580.37 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू की जाएंगी। योगी आदित्यनाथ सरकार अयोध्या को देश के धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में प्रचारित करने के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी पैदा करना चाहती है।

प्रवक्ता के अनुसार, राज्‍य में गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद पसंदीदा निवेश स्थल के रूप में उभरे हैं। राज्य सरकार को जीआईएस-23 में एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाले निवेशकों से इन दो जिलों में जमीन की सबसे अधिक मांग मिली है। गाजियाबाद में सबसे अधिक 157 भूखंडों की मांग आई और सरकार 18 भूखंडों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सफल रही है।

गौतमबुद्धनगर के लिए सरकार को 93 भूखंडों की मांग प्राप्त हुई है और उनमें से 36 भूखंड निवेशकों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। राज्य की राजधानी में 72 की मांग के मुकाबले 46 प्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं। अलीगढ़ में 51 की मांग के मुकाबले 42 प्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं।

*********************************

 

भारत-अमेरिका की दोस्ती वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत है: PM मोदी

नई दिल्ली 26 June (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका की दोस्ती वैश्विक भलाई के लिए एक ताकत है। मोदी की टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के एक ट्वीट के जवाब में थी, जिन्होंने कहा था, “संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच की दोस्ती दुनिया में सबसे अधिक परिणामी, पहले से कहीं अधिक मजबूत, घनिष्‍ठ व गतिशील है।”

इस पर प्रधान मंत्री ने कहा: “मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। हमारे देशों के बीच दोस्ती वैश्विक भलाई की ताकत है। यह एक ग्रह को बेहतर और अधिक टिकाऊ बनाएगी। मेरी हालिया यात्रा हमारी ताकत को और मजबूत करेगी।”

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते, मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे, इस दौरान उन्होंने बाइडेन के साथ द्विपक्षीय चर्चा की थी और कांग्रेस के संयुक्त सत्र को भी संबोधित किया था।

***************************

 

अनुराग वर्मा होंगे पंजाब के नए मुख्य सचिव

चंडीगढ़ 26 June (एजेंसी): IAS अधिकारी अनुराग वर्मा पंजाब के नए मुख्य सचिव होंगे। 30 जून को चीफ सैक्रेटरी विजय कुमार जंजुआ रिटायर हो रहे है जिनकी जगह अनुराग वर्मा लेंगे। बताया जा रहा है कि जंजुआ को पीपीएससी का चेयरमैन बनाया जा सकता है।

**************************

 

सच्ची कहानी पर आधारित होगी फिल्म ‘बस्तर’

26.06.2023  – भारतीय फिल्म जगत के चर्चित फिल्मकार विपुल अमृतलाल शाह, ‘आंखें’, हॉलिडे, फोर्स, कमांडो, ‘वक्त’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘द केरल स्टोरी’, सनक, ब्लॉकबस्टर वेब शो ह्यूमन जैसी फिल्मों के साथ अपनी फिल्मोग्राफी के लिए लोकप्रिय हैं और इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सेक्टर में भी प्रमुख योगदान दिया है।

इस साल उन्होंने अपनी व्यापक रूप से प्रशंसित और रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ के साथ इतिहास रच दिया। इस फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार सफलता के साथ 256 करोड़ की कमाई की। इस वर्ष की चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की ये मश्हूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर जोड़ी अब एक बार फिर से साथ आ रही है जिसका टाइटल ‘बस्तर’ है जो एक और सच्ची घटना से प्रेरित होगी।

फिल्म का टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर भी इस बात की गवाही देता है जिसपर लिखा है, “एक और सच्चाई जो देश को चौंका देगी”। जैसा कि हम टाइटल अनाउंसमेंट पोस्टर में पढ़ सकते हैं जिसमें लिखा है, “छिपा हुआ सच जो देश में तूफान लेकर आएगा।” बस्तर का निर्माण लास्ट मॉन्क मीडिया के सहयोग से सनशाइन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

**************************

 

मोदी सरकार प्रतिभाशाली एथलीटों को अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धः अनुराग ठाकुर

जालंधर 26 June (एजेंसी)- युवा मामले और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री, अनुराग ठाकुर ने आज जालंधर में बीएसएफ मुख्यालय में एक अत्याधुनिक एस्ट्रो टर्फ का उद्घाटन किया। यह अत्याधुनिक सिंथेटिक टर्फ सुविधा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करने और खेल उत्कृष्टता की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। जब मंत्री ने नए एस्ट्रो टर्फ पर औपचारिक पहला शॉट लिया, तो जालंधर के खेल समुदाय और बीएसएफ कर्मियों ने खुशी प्रकट की, यह इस क्षेत्र में खेलों के लिए एक रोमांचक युग की शुरुआत का प्रतीक है। इसके बाद हुए मैत्रीपूर्ण मैच में बीएसएफ एथलीटों के कौशल और सौहार्द्र का प्रदर्शन हुआ, जो जालंधर के खेल प्रतिभा पूल के भीतर मौजूद अपार संभावनाओं को दर्शाता है।

लगभग छह करोड़ रुपये की लागत से तय समय से पहले पूरा हुआ एस्ट्रो टर्फ, सरकार की खेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के कुशल कार्यान्वयन का प्रमाण है। मीडिया से बात करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने जोर देकर कहा, “खेल समग्र विकास के लिए उत्प्रेरक हैं, और भारत सरकार हमारे प्रतिभाशाली एथलीटों के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

यह एस्ट्रो टर्फ उद्घाटन खेलों को बढ़ावा देने और हमारे खेल समुदाय की विशाल क्षमता का पोषण करने के लिए हमारे समर्पण का प्रतीक है।” इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल, आईपीएस, और बीएसएफ के महानिरीक्षक, पंजाब फ्रंटियर, जालंधर, अतुल फुलज़ेले को उनके असाधारण नेतृत्व और बीएसएफ और स्थानीय समुदाय के भीतर खेलों को बढ़ावा देने में अटूट समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने न केवल अपने सुरक्षा कर्तव्यों में बल्कि खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता के लिए बीएसएफ की सराहना की। उन्नत तकनीक और अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करते हुए निर्मित अत्याधुनिक एस्ट्रो टर्फ सुविधा, क्षेत्र में महत्वाकांक्षी एथलीटों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगी। यह न केवल उन्हें विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान करेगा बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों को भी आकर्षित करेगा, जिससे जालंधर की खेल संस्कृति एक पायदान ऊपर उठेगी।

इस बुनियादी ढांचे में सरकार का निवेश एथलीटों को उत्कृष्टता हासिल करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है और वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में भारत की क्षमता को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम का प्रतिनिधित्व करता है।

************************

 

80 करोड़ के करीब पहुंची जरा हटके जरा बचके

26.06.2023 (एजेंसी)  – आदिपुरुष अपने संवाद और खराब वीएफएक्स को लेकर रिलीज के बाद से ही लोगों के निशाने पर है। फिल्म को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं तो इसकी कमाई पर भी असर दिख रहा है। इसके अलावा जरा हटके जरा बचके चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की कमाई में दूसरे दिन बढ़त दिखी है।प्रभास और कृति सैनन की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म को शुरुआत से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था और अब आए दिन इसका कलेक्शन घटता या बढ़ता रहता है।

रिपोर्ट के अनुसार, 9वें दिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त दिखी है। शुक्रवार को इसने 3.40 करोड़ रुपये कमाए थे तो शनिवार को इसकी कमाई 5.25 करोड़ रही है। ऐसे में अब इसका कलेक्शन 268.55 करोड़ हो गया है।आदिपुरुष के संवादों को लेकर बवाल मचा हुआ, लेकिन शुरुआती 3 दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में सफल रही थी। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अभी 9 दिन में 268.55 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जो बजट के मुकाबले कम ही है।

हालांकि, यह 200 करोड़ कमाने वाली साल की तीसरी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले शाहरुख खान की पठान 543.09 करोड़ और द केरल स्टोरी 241.74 करोड़ कमा चुकी है। जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान की मिडिल क्लास कपल की कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं और ऐसे में यह अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और अब 4 हफ्ते बाद वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त दिखी है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 23वें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कलेक्शन 76.14 करोड़ हो गया है।

मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी 1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट से अविका गौर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म पहले दिन जहां 1.64 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली सी बढ़त दिखी है।रिपोर्ट के अनुसार, 1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट ने शनिवार को 2 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसकी कुल कमाई 3.64 करोड़ हो गई है।

**********************************

 

लस्ट स्टोरीज 2 में विजय वर्मा ने किर्गिस्तान शेड्यूल किया पूरा

26.06.2023 (एजेंसी)  – अभिनेता विजय वर्मा जल्द ही अपकमिंग स्ट्रीमिंग एंथोलॉजी लस्ट स्टोरीज 2 में अपनी दोस्त तमन्ना भाटिया के साथ स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। उन्होंने फिल्म का किर्गिस्तान शेड्यूल पूरा कर लिया है। फिल्म के संबंध में डिटेल्स सीक्रेट रखे गए हैं।विजय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर शेड्यूल रैप-अप की तस्वीरें और एक वीडियो साझा किया।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, किर्गिस्तान शेड्यूल इन राजसी पहाड़ों की यात्रा के साथ समाप्त होता है।फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, तमन्ना ने कहा था कि विजय वर्मा एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं बहुत परवाह करती हूं और वह मेरे लिए हैप्पी प्लेस हैं।लस्ट स्टोरीज 2 29 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

*************************

 

बिग बॉस ओटीटी 2 में नए ट्विस्ट के साथ आएंगी रकुल प्रीत सिंह

26.06.2023 (एजेंसी)  -एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बिग बॉस ओटीटी-2 के वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी अपकमिंग फिल्म आई लव यू का प्रमोशन करने आएंगी।फिलहाल, यह खुलासा नहीं हो पाया है कि क्या रकुल प्रीत गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर आएंगी, या वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करने के लिए एक स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल होंगी।उन्होंने कहा, मैं बिग बॉस ओटीटी पर पहले वीकेंड का वार का हिस्सा बनने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं।

मैं शो की बहुत बड़ी फैन हूं और हमेशा वीकेंड एपिसोड देखने की कोशिश करती हूं!एक्ट्रेस ने कहा, मैं सभी कंटेस्टेंट्स से मिलने और सलमान सर के साथ समय बिताने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। सलमान सर को एक्शन में देखना बहुत मजेदार होने वाला है, और मैं स्पेशल ट्विस्ट के साथ वीकेंड के वार में आऊंगी।बता दें आई लव यू एक रोमांटिक थ्रिलर है।

इसमें प्यार के भावुक और अंधेरे पक्ष को दर्शाया गया है, और इसमें पावेल गुलाटी, अक्षय ओबेरॉय और किरण कुमार भी हैं।जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, आई लव यू एथेना और द वर्मिलियन वल्र्ड की प्रोडक्शन है, जो जाने-माने फिल्म निर्माता निखिल महाजन द्वारा लिखित और निर्देशित है, और ज्योति देशपांडे, सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस द्वारा निर्मित है।बिग बॉस ओटीटी 2 और आई लव यू जियोसिनेमा पर स्ट्रीमिंग हो रही है।

***************************

 

ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस पहन अवनीत कौर ने गिराईं हुस्न की बिजलियां

26.06.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड एक्ट्रेस अवनीत कौर इन दिनों अपनी ग्लैमरस अदाओं से फैंस को अपनी ओर लुभा रही हैं। एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी हर एक अदाओं पर अपना दिल हार जाते हैं। हाल ही में अवनीत ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके कातिलाना अंदाज ने लाखों फैंस के दिल धड़का दिए हैं। अवनीत कौर इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

महज 21 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने नए लुक्स से फैंस को दीवाना बना रखा है। हाल ही में एक्ट्रेस अवनीत कौर ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में उनके किलर अंदाज को देखकर फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। अवनीत कौर ने अपनी इन लेटेस्ट तस्वीरों को क्लिक करवाते हुए ब्लू कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है।

एक्ट्रेस अपने इन लुक में बेहद ही सिजलिंग हॉट और गॉर्जियस नजर आ रही हैं। आप देख सकते हैं एक्ट्रेस इस आउटफिट में अपनी परफेक्ट टोन्ड बॉडी जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। बालों का बन बनाकर और लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस ने अपने इस आउटलुक को कंप्लीट किया है। बताते चलें कि एक्ट्रेस जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कॉमेंट्स के जरिए जमकर प्रतिक्रियाएं देते हैं।

*****************************

 

क्या आपके घुटने जवानी में ही देने लगे हैं जवाब, दिनचर्या में शामिल करें ये योग

26.06.2023 (एजेंसी)  – पहले के समय में घुटनों के दर्द की समस्या को उम्र से जोड़कर देखा जाता था। उम्र बढऩे के साथ जोड़ों और घुटनों का दर्द होना आम बात हैं। लेकिन आजकल यह समस्या जवानी में भी देखने को मिल रही हैं। जी हाँ, वर्तमान में कई युवा 30 की उम्र पार करते ही अर्थराइटिस या गठिया का शिकार हो जाते हैं। शुरुआत में ही इस पर ध्यान न दिया जाए तो आपका शरीर आने वाले समय में दूसरों के सहारे रहने पर मजबूर कर देगा। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे योगासन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें दिनचर्या में शामिल करते हुए घुटनों को मजबूती प्रदान करने की जरूरत हैं।

योग करने से पैरों का रक्त संचार बेहतर होता है और घुटनों के दर्द से राहत मिलती है। रोजाना योग करें ताकि घुटने मजबूत हों और पैरों में होने वाले असंतुलन को कम किया जा सके। आइये जानते हैं इन योगासन के बारे में…वीरासनघुटनों के दर्द के लिए योग में शामिल पहला नाम वीरासन का है। यह योग शरीर और मन दोनों को शक्ति दे सकता है। इसके लिए सबसे पहले समतल जमीन पर योग मैट बिछा लें।

अब योग मैट पर आप घुटनों के बल बैठ जाएं। अपने हाथों को सामान्य तरीके से अपने घुटनों पर रखें। अब अपने दोनों घुटनों को करीब लाएं। ऐसे करने से दोनों पैरों के बीच दूरी बन जाएगी। ध्यान रहे, दूरी इतनी होनी चाहिए कि दोनों पैरों के बीच आराम से आपके नितम्ब (हिप्स) आ सके। अब अपने दोनों टखनों को जांघों से बाहर की तरफ रखें। फिर धीरे-धीरे अपने नितम्ब को जमीन पर रखने की कोशिश करें। अगर पहली बार कोई यह योग मुद्रा कर रहा है, तो हिप्स के नीचे छोटा तकिया रख सकते हैं। जब आप पूरी तरह वीरासन योग मुद्रा में आ जाए, तो इसी मुद्रा में कम से कम 30 सेकंड तक रहने की कोशिश करें। फिर धीरे-धीरे सामान्य मुद्रा में आएं। इस पूरी प्रक्रिया को अपनी सुविधा के अनुसार दो से तीन बार दोहराएं।

धनुरासन

धनुरासन एक ऐसा आसन है जो ना केवल घुटनों के दर्द को खत्म करता है बल्कि इससे पीठ दर्द तनाव और मांसपेशियों की खिंचाव भी दूर होती है। इतना ही नहीं ये बंद नसों को भी खोलता है जिससे शरीर में फुर्ती बन जाती है। धनुरासन करने के लिए पहले पेट के बल सीधे लेट जाएं उसके बाद शरीर के अगले हिस्से को थोड़ा थोड़ा ऊपर उठाएं और पीछे से दोनों पैरों को ऊपर उठाएं और अपने आगे वाले दोनों हाथों से पीछे वाले पैरों के पंजों को पकड़ें, गर्दन को भी जितना हो सके ऊपर की ओर खींचे और धनुष का आकार ले लें। नियमित रूप से इस योग को करने से शरीर में दर्द से जुड़ी सारी परेशानियां दूर होती है।

त्रिकोणासन

इस योगासन के अभ्यास से मांसपेशियों का दर्द कम होता है। त्रिकोणासन करने के लिए सीधे खड़े हो जाएं। अब पैरों के बीच करीब दो फीट की दूरी रखें और लंबी गहरी सांस लेते हुए शरीर को दाईं ओर झुकाएं। फिर बाएं हाथ को ऊपर की ओर ले जाएं। अपनी नजरें भी बाएं हाथ की उंगलियों पर टिकाएं। कुछ देर इस मुद्रा में रहे और फिर सामान्य अवस्था में आ जाएं। अब दूसरी ओर से ये प्रक्रिया अपनाएं।

मलासन

इस आसन में मल त्याग करने की मुद्रा में बैठने का प्रयास किया जाता है। इसे अंग्रेजी में गारलैंड पोज कहा जाता है। माना जाता है कि मलासन पैरों में रक्तसंचार को बेहतर बनाने के साथ-साथ पीठ और कमर के लिए भी उपयोगी हो सकता है। इसके लिए सबसे पहले किसी साफ और शांत जगह पर योग मैट बिछा लें। अब उस पर सीधे खड़े हो जाएं। फिर दोनों पैरों के बीच थोड़ी दूरी बनाएं। उसके बाद दोनों हाथों को प्रार्थना की मुद्रा में ले आएं। हाथों को प्रार्थना की मुद्रा में रखते हुए सीने के सामने लाएं। ध्यान रहे इस दौरान आपके हाथ सीधे रहने चाहिए। अब धीरे-धीरे नीचे बैठें, यह मुद्रा मलत्याग करने की स्थिति जैसी होती है। इस स्थिति में आने के बाद सांस छोड़ते हुए आगे की ओर थोड़ा झुकें। ध्यान रहे, इस अवस्था में आने के बाद दोनों कोहनियों को दोनों जांघों के बीच 90 डिग्री एंगल पर रखें। अब थोड़ी देर इस अवस्था में रहकर सामान्य तरीके से सांस लेते रहें। फिर धीरे-धीरे सामान्य अवस्था में आने के बाद सीधे खड़े हो जाएं।

गरुड़ासन

गरुड़ासन को अंग्रेजी में ईगल पोज भी कहा जाता है। यह आसन घुटनों को मजबूत बनाने और दर्द को दूर करने के लिए एक बेहद फायदेमंद योग है। इस आसन को करने के लिए जमीन पर सीधा खड़े हो जाएं। इसके बाद दाएं घुटने को मोड़ें फिर बाएं पैर पर खड़े होने का प्रयास करें। फिर दाएं पैर को बाएं के सामने घुमाते हुए पीछे की ओर लेकर जाएं। इस दौरान दाईं जांघ बाईं पर रखें। इस मुद्रा में दोनों हाथों को आगे की ओर लेकर जाएं। दोनों बाजुओं की कोहनी को मोड़कर क्रॉस करें। हाथों को क्रॉस करने के दौरान दाएं बाजू को बाएं पर रखें।

जानु चक्रासन

इस आसन के लिए दंडासन में बैठें। अब दाहिने घुटने को मोड़ें और हिप्स के पास ले आएं। अब अपने हाथों को घुटनों या जांघ के नीचे ले जाकर लॉक कर लें। अब अपने पैर को ऊपर उठाते हुए बड़े से बड़ा गोला बनाएं। प्रयास करें की आपकी रीढ़ की हड्डी सीधी रहे। ध्यान रखें कि आप अपनी क्षमता के अनुसार ही पैर को मूव करें। आप अपने पैर को पहले क्लॉकवाइज और फिर एंटी-क्लॉक वाइज घुमाएं। पैर को ऊपर ले जाते हुए सांस लें और नीचे ले जाते हुए छोड़ें। अब अपने दूसरे पैर से भी यही प्रक्रिया दोहराएं। आप इसे 10 से 15 बार करें।

पर्श्वोत्तनासन

इस योग को पिरामिड पोज कहा जाता है। पर्श्वोत्तनासन का अभ्यास करने के लिए दाहिने पैर को आगे बढ़ाकर 45 डिग्री एंगल बना ले। अब आगे की ओर झुकते हुए हाथो को नीचे जमीन पर सटा लें। घुटनों को मोड़े नहीं। इस अवस्था में कुछ देर रहने के बाद सामान्य अवस्था में आ जाएं। अब यही प्रक्रिया बाएं पैर को आगे बढ़ाकर करें। आप इसे 10 से 15 बार करें।

***********************

 

 

क्या आप भी कर रहे किसी और के इयरफोन का इस्तेमाल… ये आदत कहीं गंभीर समस्या का कारण ना बन जाए!

26.06.2023 (एजेंसी) – आज के इस दौर में हम सब इयरफोन के इतने आदी हो चुके हैं कि अगर हम अपना इयरफोन कहीं भूल जाते हैं तो किसी और का इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसा करना आपके लिए घातक साबित हो सकता है. जी हां, दूसरे का इयरफोन इस्तेमाल करने से आप बेहरेपन के शिकार हो सकते हैं. तो अगर आप भी ऐसा कुछ कर रहें हैं तो सावधान हो जाइए. क्या कहते हैं जानकारइयरफोन को लेकर डब्ल्यूएचओ ने दावा किया है कि इयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल के कारण दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ युवाओं की सुनने की क्षमता पर बुरा असर पड़ता है.

इसके साथ ही स्टडी में बताया गया है कि अगर कोई भी इंसान दो घंटे से ज्यादा और 90 डेसिबल से अधिक इयरफोन में तेज आवाज में गाना सुनता है तो उसे सुनने में दिक्कत हो सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं इयरफोन के ज्यादा इस्तेमाल से आपको दिल की बीमारियां भी हो सकती है और दिमाग पर इसका नेगेटिव असर पड़ सकता है. इन्फेक्शन का खतरा ऑनलाइन जर्नल ऑफ़ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन से पता चलता है कि इयरफोन का बराबर इस्तेमाल करना कान में बैक्टीरिया की संख्या को बढ़ा सकता है. कान में मौजूद मैल सिर्फ चिपचिपा नहीं होता बल्कि उसमें अत्यधिक बैक्टीरिया भी पाया जाता है.

ओआरएल हेड नेक नर्सिंग के एक अध्ययन ने ये साबित भी कर दिया कि अगर आपने किसी के साथ इयरफोन शेयर कर लिया तो इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है और ये एक इंसान से दूसरे इंसान तक फैल सकता है. इयरफोन में लगी रबड़ गंदगी को आसानी से निकलने नहीं देती है और उसी में फंसी रहती है जिसकी वजह से बैक्टीरिया बनने लगता है.

कानों में माइक्रोबियल फ्लोरा आमतौर पर स्यूडोमोनस और स्टेफिलोकोकस होते हैं. इसीलिए जब आप किसी के साथ इयरफोन शेयर करते हैं तो बैक्टीरिया आपके कान में फैल सकता है और संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. इसके अलावा अगर आपके कान में किसी भी प्रकार की चोट या कट लगा है तो आपको कई तरह के स्किन इन्फेक्शन हो सकता है.

इयरफोन से हो सकते हैं ये सारे भी खतरेंइसके अलावा जब आप आपने इयरफोन को बहुत सारे जगहों पर देते हैं तो इससे उसमें जर्म्स लग सकते हैं. किसी और का इयरफोन इस्तेमाल करने से आपको फंगस, ब्लैकहैड्स और स्पॉट जैसी समस्याएं हो सकती है. इसलिए अपने इयरफोन को समय-समय पर साफ करते रहें, ताकि इन्फेक्शन से बचा जा सके.

**********************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आप अपने आत्मविश्वास व कार्य क्षमता द्वारा स्थितियों को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे और सफलता भी हासिल होगी। जीवनसाथी का मन जीत पाएंगे। घर की जरूरतों को पूरा करने में भी आपका समय व्यतीत होगा। किसी निकट संबंधी से चल रही गलत फहमी भी आज दूर होगी। व्यस्त रहते हुए भी थकान कम हो जाएगी व स्वास्थ्य लाभ होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियां भी सामान्य ही रहेंगी। रखरखाव संबंधी कार्यों में खर्च बढ़ सकता है। आय होने के साथ-साथ खर्चे भी रहेंगे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को आज घर पर भी ऑफिस का काम करना पड़ सकता है। तबीयत में सुधार होगा।मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज दिन का अधिकतर समय धार्मिक और आध्यात्मिक संस्थाओं या कार्यो में व्यतीत होगा। आप मानसिक रूप से बहुत अधिक सुकून महसूस करेंगे। आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य भी संपन्न हो सकता है। युवा वर्ग अपनी मेहनत के अनुरूप परिणाम मिलने से खुशी महसूस करेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन मान सम्मान में वृद्धि करेगा। मन साफ व पवित्र विचार धारा की और अग्रसर होगा। मार्केटिंग संबंधी गतिविधियों में ज्यादा ध्यान दें। तथा संपर्क सूत्रों को भी और अधिक मजबूत करें। इस समय व्यापार से संबंधित विज्ञापन करने की आवश्यकता है। प्रभावशाली लोगों की मदद से कोई महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होगा। सेहत सही रहेगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन उदारवादी रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। अपनी पिछली गलतियों से सीखकर अपने वर्तमान को बेहतर बनाएंगे। इस समय अधिकतर कार्य आपके मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। भाइयों के साथ चल रहा कोई वाद-विवाद आपसी सूझबूझ से हल हो जाएगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा। धार्मिक कार्यों में प्रवृत्ति बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। किसी के हस्तक्षेप द्वारा आपकी योजनाएं व कार्य बिगड़ सकते हैं। बेहतर होगा कि अपनी कार्यप्रणाली संबंधी गतिविधियों को किसी के साथ शेयर ना करें। इस समय किसी भी प्रकार की व्यवसायिक यात्रा को स्थगित रखना उचित रहेगा। सेहत सही रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपकी संतुलित दिनचर्या की वजह से अधिकतर काम समय पर पूरे होते जाएंगे। किसी धार्मिक व्यक्ति से मुलाकात आपकी विचारधारा में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। मान सम्मान में बढोतरी होगी। विद्यार्थियों को भी इंटरव्यू व करियर संबंधी परीक्षा में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। तबीयत ठीक रहेगी।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। नवीन कार्य प्रणाली संबंधी योजनाएं बनेगी तथा सफल भी होंगी। आध्यात्मिक उन्नति होगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। इस समय कोई बड़ा अनुबंध मिलने की संभावना है। दैनिक आय में भी वृद्धि होगी। इस समय शेयर और स्टॉक मार्केट से संबंधित कार्यों में रुचि ना लें। सेहत बढिया रहेगी।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन भाग्यशाली रहेगा। किस्मत का सितारा बुलन्द रहेगा। धर्म-कर्म और अध्यात्म से जुड़े कार्यों में रुचि रहेगी। अगर इस समय पैतृक संपत्ति संबंधी कोई विवाद चल रहा है तो वह किसी की मध्यस्थता से आसानी से हल होने की संभावना है। घर के बड़े बुजुर्गों की सेवा व देखभाल करने से आपको आत्मिक शांति महसूस होगी। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद फलदायी होगा। जीवनसाथी का सहयोग सफलता दिलाएगा। व्यवसाय के विस्तार संबंधी कार्यों को आज स्थगित रखें। टैक्स संबंधी अपनी फाइलों को पूरी तरह व्यवस्थित रखें। दूसरों के सुझाव पर भी गंभीरता से विचार करें। सेहत बेहतर रहेगी।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपका दिन मनोहारी व लाभकारी रहेगा। किसी शुभ समाचार के मिलने से घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। अनुभवी तथा वरिष्ठ लोगों की सलाह व सहयोग आपके व्यक्तित्व को और अधिक निखारेंगे। जिससे आपके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी। घर पर किसी धार्मिक आयोजन की भी योजना बनेगी। स्वास्थ्य लाभ होगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज आपका दिन मध्यम सा रहेगा। कोई भी व्यवसायिक डील फाइनल करते समय समझदारी व सूझबूझ की आवश्यकता है। जल्दबाजी में निर्णय न लें तो बेहतर रहेगा। किसी को पैसा उधार ना दें। पारिवारिक वातावरण सकारात्मक व सहयोगात्मक रहेगा। जीवनसाथी पर भरोसा रखें। स्वास्थ्य सही रहेगा।

*****************************

 

इरफान खान की आखिर फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ 29 जून को रिलीज होगी

26.06.2023  –  बॉलीवुड के शानदार अभिनेता इरफान खान भले ही इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके बेहतरीन अभिनय से सजी शानदार फिल्मों ने उन्हें फैंस के दिलों में जिंदा रखा है। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के बाद अब अष्ठविनायक इन्टरप्राइजेज के बैनर तले पीयूष शाह द्वारा निर्मित फिल्म ‘अपनों से बेवफाई’ 29 जून को रिलीज होगी। इस फिल्म में इरफान खान दमदार भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। पैसा ज़िंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसके  बिना ढंग से जीवन यापन नहीं किया जा सकता इस कटु सच्चाई को हम झुठला नहीं सकते।

मगर कम समय में और गलत तरीकों से ज्यादा पैसा कमाए जाने के बाद कभी कभी इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है कि सारी दुनियां और अपने भी बेगाने हो जाते हैं। इसी बात को फिल्म की कथावस्तु का आधार बनाया गया है। फिल्म का कैरेक्टर विशाल मुम्बईया फिल्मों का एक बेहतरीन एक्टर है मगर उसके बड़े बड़े ख्वाब हैं और कम समय में सुपर स्टार बनने की चाह और झटके में अमीर बनने के नशे को कुदरत का ग्रीन सिंग्नल नहीं मिल पाता है लम्बे चौड़े खर्चों की वजह से उसकी ज़िंदगी एक हाशिये पर आकर रुक जाती है जिसकी वजह से उसका फ्रस्टेशन बढ़ जाता है।

आखिरकार ज्यादा पैसा कम समय में कमाने की लत में वो गलत रास्ता इख्तियार कर लेता है। विशाल की पत्नी और बच्चे उसे गलत काम करने से रोकते हैं मगर वह किसी की नहीं सुनता जिसके परिणाम स्वरुप उसे अपने हँसते खेलते परिवार को छोड़ना पड़ता है, लगातार बीमार रहने के क्रम में लकवाग्रस्त हो जाता है और अंततः उसे यह महसूस होने लगता है कि ‘अपनों की बेवफाई’ ही उसे जीवन में हाथ लगी। इस फिल्म में इरफान खान के अपोजिट एक्ट्रेस महिमा चौधरी नजर आएंगी।

साथ में आर्यन ,पायल ,राज गौतम और ऐनी वसंशिका की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रकाश भालेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म के गीतकार इब्राहिम अश्क़ और संगीतकार बप्पी लाहिरी हैं। बता दें कि  29 अप्रैल 2020 को अभिनेता इरफान खान ने कैंसर की वजह से 54 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। ‘द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन्स’ के बाद इरफान खान के चाहने वाले इस फिल्म के बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उम्मीद की जा रही है कि यह मूवी 29 जून को इरफान की आखिरी फिल्म के तौर पर पर्दे पर धमाल मचाएगी।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

**************************

 

नीतीश का कद बढ़ना, लालू की राजनीति में वापसी भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं

पटना 25 June (एजेंसी): पटना में 20 राजनीतिक दलों की बैठक के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कद राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ गया है। इसके अलावा, राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर राजनीति में जोरदार वापसी कर रहे हैं। इन दोनों नेताओं ने जिस तरह से बैठक में सूत्रधार की भूमिका निभाई, वह बिहार और देश में भाजपा के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इन दोनों नेताओं का राज्य की जनता से जुड़ने का अनोखा अंदाज है। यह 2015 के विधानसभा चुनाव में देखा गया था, जब उन्होंने बिहार में नरेंद्र मोदी के ‘विजय रथ’ को रोक दिया था।

2024 में स्थिति भाजपा के लिए और भी खराब है, क्योंकि सत्ता विरोधी लहर भी चरम पर है। केंद्र की भाजपा सरकार को 2014 में किए गए वादों को पूरा करने में विफल रहने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की जोड़ी उन्हें भाजपा के लिए एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी बना देगी।

नीतीश कुमार ही थे, जिन्होंने अपने बुलावे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को पटना आने का निमंत्रण देने में अहम भूमिका निभाई थी। इससे यह भी साबित हो गया कि विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच नीतीश कुमार की स्वीकार्यता सबसे ज्यादा है। उनकी छवि साफ-सुथरी है और उनके खिलाफ कोई कानूनी या भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। उन्हें इन पार्टियों का संयोजक भी घोषित किया गया, जिसका मतलब है कि वह लोकसभा चुनाव के लिए दो या दो से अधिक पार्टियों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत के दौरान मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे। पटना की बैठक की शानदार सफलता के बाद जद-यू विधायक शालिनी मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट अपलोड किया, जिसमें नीतीश कुमार की तस्वीर और ‘देश मांगे नीतीश’ का नारा था।

बिहार सरकार में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा, हर जन आंदोलन के पीछे एक मजबूत व्यक्ति का हाथ होता है। बिहार अतीत में कई जन आंदोलनों का गवाह रहा है, जिसने देश में सत्तारूढ़ दलों को हिलाकर रख दिया था। चौधरी ने कहा, लोकतंत्र में एक मजबूत विपक्ष का होना जरूरी है और यह नीतीश कुमार के प्रयासों से संभव है। जद-यू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा, जेपी नड्डा और अमित शाह के पास हमसे कहने के लिए कुछ नहीं बचा है। इसलिए, वे कांग्रेस और शिवसेना के एक ही मंच पर आने की बात करते हैं जहां हम हैं। यह एक गैर-जिम्मेदाराना कदम है।

*****************************

 

देहरादून डबल मर्डर मिस्ट्री मामला : भाई ने ही जीजा और बहन को उतारा था मौत के घाट

देहरादून 25 June (एजेंसी): क्लेमेनटाउन सी-13 स्थित एक घर में मृत मिले पति-पत्नी की मौत का पदार्फाश हो गया है। दोनों ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि उनकी हत्या की गई है। हत्या की घटना को अंजाम मृतक महिला के भाई ने दिया था। क्लेमेनटाउन थाना पुलिस ने आरोपित शहवाज निवासी ग्राम चहलोली, थाना नागल, जिला सहारनपुर, यूपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मृतक काशिफ और आरोपित शहवाज दोनों एक ही गांव से हैं और पूर्व में आपस में दोस्त थे। कुछ वर्ष पहले शहवाज ने अपनी मौसी की लड़की को भगा दिया था। ऐसे में वह और उसका बड़ा भाई शादाब जेल चले गए। उनकी अनुपस्थिति में काशिफ उनके घर आने जाने लगा और उसकी बहन अनम को अपने प्रेमजाल में फंसा दिया।

अनम के नाम पर तीन बीघा पुश्तैनी जमीन थी जो कि काशिफ ने कोर्ट मैरिज के बाद गिरवी रख दी। सब कुछ हाथ से जाते देख आरोपित शहवाज ने अपने जीजा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई, और मौके की तलाश करने लगा। सात जून को काशिफ ने शहवाज को उत्तरकाशी में अपनी हाइड्रा मशीन पलटने तथा उसके साथ उत्तरकशी चलने की बात कही, जिस पर आरोपित बीते सात जून को अपनी मोटरसाइकिल से सहारनपुर से देहरादून आया और देहरादून से स्विफ्ट डिजायर से दोनों उत्तरकाशी के लिए निकले। उत्तरकाशी पहुंचने पर काशिफ को अनम ने फोन कर बताया कि उसे दर्द उठ रहा हैं, क्योंकि उसकी डिलीवरी होनी थी।

फिर काशिफ ने मोहल्ले की आशा को फोन कर उसके साथ अनम को अस्पताल भेज दिया और दोनों उत्तरकाशी से वापस देहरादून आ गए। उस दिन भी आरोपित काशिफ को मारने की फिराक में था लेकिन उस दिन अनम को पता था कि काशिफ व शहवाज दोनों साथ हैं। देहरादून से आरोपित अपने गांव चला गया। गांव के लोग शहवाज को मामा बनने की तरह-तरह की बातें बना रहे थे जिससे वह और अधिक गुस्से में आ गया। नौ जून को काशिफ ने शहवाज को फोन कर 10 जून को उत्तरकाशी चलने की बात कहीं जिस पर शहवाज ने उसे इस बार मारने की ठान ली।

******************************

 

दूध फैक्ट्री में अमोनिया गैस रिसाव से मचा हड़कंप, एक की मौत; 40 मजदूरों की हालत बिगड़ी

पटना 25 June (एजेंसी): बिहार के हाजीपुर शहर में एक दूध सह आइसक्रीम संयंत्र से अमोनिया गैस के रिसाव के कारण एक मजदूर की मौत हो गई और 40 मजदूर बीमार पड़ गए। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक दीनानाथ सिंह हाजीपुर शहर में राज दूध और डेयरी उत्पाद संंयंत्र के कर्मचारी थे और पटना जिले के मनेर के निवासी थे।

संयंत्र में रिसाव रात करीब पौने नौ बजे शुरू हुआ। वहां मौजूद करीब 40 कर्मचारी सांस लेने में दिक्कत के कारण वे बेहोश हो गये। हादसे के बाद स्थानीय निवासी वहां से भागने लगे। कुछ देर के लिए भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई, लेकिन जिला प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया।

वैशाली के जिला मजिस्ट्रेट यशपाल मीना ने कहा, हमें संयंत्र से अमोनिया गैस के रिसाव के बारे में पता चला और तुरंत बचाव अभियान चलाया गया। फायर ब्रिगेड और पटना की क्यूआरटी के साथ जिला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और बेहोश कर्मचारियों को बाहर निकाला। उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर में भर्ती कराया गया।

जिला अग्निशमन अधिकारियों ने अमोनिया गैस के प्रभाव को कम करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में पानी का छिड़काव किया। वैशाली के सिविल सर्जन ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और बीमार व्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है।

**************************

 

सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाईः पुंछ में एलओसी के पास तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्मू 25 June (एजेंसी): जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन आतंकवादियों को मार गिराया है , जबकि एक सैनिक घायल हो गया है। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन रेशम के तहत, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक जानकारी के आधार पर काउंटर घुसपैठ अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि 23-24 जून की मध्यरात्रि को कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी। मुठभेड़ में एक सैनिक गोली लगने से घायल हो गया। उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा की ओर भाग रहे तीन घुसपैठियों को भारतीय सैनिकों ने मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस बीच इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश अभियान जारी है।

***************************

 

बंगाल में बड़ा हादसा: आपस में टकराई दो मालगाड़ियां, 8 बोगी बेपटरी- 14 ट्रेनें रद्द

बांकुरा 25 June (एजेंसी): पश्चिम बंगाल के बांकुरा में ओंडा रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे दोनों मालगाड़ियों के इंजन समेत 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ है। यहां एक मालगाड़ी ने दूसरी को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, एक मालगाड़ी के ड्राइवर को मामूली चोटें आईं। हालांकि हादसे से रेलवे ट्रैक और मालगाड़ियों को हुए भारी नुकसान पहुंचा है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दोनों खाली मालगाड़ियां थीं। रेल हादसे से रेलवे के एडीआरए डिवीजन में ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं।शुरुआती तौर पर हादसा सिग्नलिंग से जुड़ा लग रहा है। इसके कारण रूट का ट्रैफिक बाधित हो गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा कि एडीआरए डिवीजन के ओंडाग्राम स्टेशन पर मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 14 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। तीन का रूट बदला गया और 2 को कम समय के लिए निलंबित किया है।

***************************

 

प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र में ग्रैंड मुफ्ती से की मुलाकात, कट्टरपंथ और उग्रवाद से निपटने पर चर्चा

नई दिल्ली/काहिरा 25 June (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काहिरा में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ मिस्र के ग्रैंड मुफ्ती प्रोफेसर शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की है। मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर है। मोदी ने ग्रैंड मुफ्ती के साथ अपनी मुलाकात के दौरान, दोनों देशों के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के संबंधों के साथ-साथ सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और चरमपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने मिस्र के ग्रैंड मुफ़्ती, प्रोफेसर शॉकी इब्राहिम अल्लम से मुलाकात की। उन्होंने भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा की। चर्चा समाज में सामाजिक और धार्मिक सद्भाव और उग्रवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने से संबंधित मुद्दों पर भी केंद्रित थी। ग्रैंड मुफ्ती ने समावेशिता और बहुलवाद को बढ़ावा देने में प्रधानमंत्री के नेतृत्व की सराहना की। ‘प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत मिस्र के सामाजिक न्याय मंत्रालय के तहत दार-अल-इफ्ता में आईटी में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करेगा।’

उल्लेखनीय है कि ग्रैंड मुफ़्ती दोनों पक्षों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को गहरा करने और अंतरधार्मिक समझ को बढ़ावा देने के लिए भारतीय वार्ताकारों के साथ बैठकों के लिए एक आधिकारिक निकाय के निमंत्रण पर छह दिवसीय यात्रा पर मई की शुरुआत में भारत में थे। प्रधानमंत्री ने अलग से काहिरा में प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, मिस्र में भारतीय प्रवासियों के गर्मजोशी से स्वागत से मैं बहुत प्रभावित हूं। उनका समर्थन और स्नेह वास्तव में हमारे राष्ट्रों के शाश्वत बंधन का प्रतीक है। यह भी उल्लेखनीय है कि मिस्र के लोग भारतीय पोशाक पहनते है। सचमुच, यह हमारे साझा सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काहिरा में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। पीएम ने बातचीत में भारत-मिस्र संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए समुदाय की सराहना की।

*****************************

 

मणिपुर में महिलाओं के आगे सेना हुई मजबूर, 12 उग्रवादियों को छोड़ना पड़ा- केवल हथियार लेकर लौटे वापस

मणिपुर 25 June (एजेंसी): मणिपुर में पिछले महीने से चली आ रही हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। हिंसा को कंट्रोल करने के लिए कई जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है। सरकार शांति बहाली के लिए सेना को मोर्चे पर लगा रखी है। इस बीच शनिवार को एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। जहां, सुरक्षाबलों को कांगलेई यावोल कन्ना लुप (KYKL) के 12 उग्रवादियों को महिलाओ की भीड़ की वजह से मजबूरन छोड़ना पड़ गया।

सुरक्षा बलों ने कांगलेई यावोल कन्ना लुप के 12 उग्रवादियों को एक गांव में घेर लिया था तभी महिलाओं की अगुवाई में करीब 1500 लोगों की भीड़ सामने आई गई। भीड़ को देखते हुए मजबूरी में सुरक्षाबलों को उन 12 उग्रवादियों को छोड़ना पड़ा जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था। 12 उग्रवादियों में मोइरंगथेम तम्बा उर्फ ​​उत्तम भी शामिल था। तम्बा को साल 2015 में हुए उस हमले का मास्टरमाइंड था जिसमें सुरक्षा बलों के 18 जवानों की मौत हुई थी।

इम्फाल में डिफेंस पीआरओ ने बताया कि सुरक्षा बलों के जवानों ने भीड़ को हटने के लिए बार-बार अपील की लेकिन लोग पीछे नहीं हटे। अंत में मजबूरन उग्रवादियों को छोड़ना पड़ गया। हालांकि, सुरक्षाबलों ने उग्रवादियों के पास से मिले बड़ी मात्रा में हथियार को जब्त कर लिया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब उग्रवादियों को बचाने के लिए महिलाएं सामने आई। इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है।

******************************

 

PM मोदी को मिला मिस्र का सर्वोच्च सम्मान, अब तक 13 देश कर चुके सम्मानित

नई दिल्ली 25 June, (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिस्र के सर्वश्रेष्ठ सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नील’ से सम्मानित किया गया है। राष्ट्रपति अब्देल फतह एल-सिसी ने उन्हें अपने हाथों से ये सम्मान दिया। पीएम मोदी को अबतक 13 देशों ने सर्वश्रेष्ठ सम्मान दिया है। इससे पहले उन्होंने बोहरा समुदाय की एक मस्जिद अल-हकीम का दौरा किया।

काहिरा में वह हेलियोपोलिस कॉमनवेल्थ वॉर मेमोरियल भी पहुंचे। यहां भारतीय सेना के शहीद जवानों को उन्होंने श्रद्धांजिली दी। 26 साल में नरेंद्र मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जो द्विपक्षीय दौरे पर मिस्र गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अल-सीसी से द्विपक्षीय वार्ता भी की।

अल-सिसी का सितंबर में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत की यात्रा करने का भी कार्यक्रम है जहां मिस्र को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। बताते चलें कि इमाम अल-हकीम बी अम्र अल्लाह मस्जिद मिस्र की राजधानी काहिरा के मध्य में लगभग 1,000 साल पुरानी इमारत है।

अपने दौरे के दौरान प्रधान मंत्री ने मस्जिद की दीवारों और दरवाजों पर जटिल नक्काशीदार शिलालेखों की सराहना भी की। 13,560 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली इस मस्जिद का पुनर्निर्माण भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से किया गया है। उन्होंने 1970 के बाद इस मस्जिद का जीर्णोद्धार किया और तब से इसका रखरखाव कर रहे हैं।

*************************

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल को किया याद, कहा- कांग्रेस पार्टी का ये कलंक कभी नहीं मिटेगा

नई दिल्ली 25 June, (एजेंसी): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आपातकाल के दौर को याद करते हुए कहा कि यह कांग्रेस पार्टी पर एक ‘कलंक’ है जिसे कभी नहीं हटाया जा सकता। अमित शाह ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर सत्ता खोने के डर से देश पर आपातकाल थोपने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह कांग्रेस द्वारा की गई लोकतंत्र की हत्या थी। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि, 1975 में आज ही के दिन, सत्ता खोने के डर से प्रेरित एक परिवार ने देश में आपातकाल लगा दिया, लोगों को उनके अधिकारों से वंचित कर लोकतंत्र की हत्या कर दी।

शाह ने उल्लेख किया कि आपातकाल अभी भी कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है, कि वे सत्ता हासिल करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि यह कांग्रेस पर एक ऐसा धब्बा है जो कभी नहीं मिटेगा।
उन्‍होंने क‍हा कि सत्ता में बैठे लोगों के स्वार्थ से प्रेरित होकर लगाया गया आपातकाल, कांग्रेस की सत्तावादी मानसिकता का प्रतीक है और एक अमिट दाग बना हुआ है, जो कभी नहीं मिटेगा।

शाह ने कहा, मैं उन सभी देशभक्तों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्‍होंने उस कठिन समय के दौरान लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए संघर्षों का सामना किया। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने तमाम कठिनाइयों को सहते हुए आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उन्हें हमेशा नायक और सच्चे देशभक्त के रूप में याद किया जाएगा।

***************************

 

Exit mobile version