26.06.2023 (एजेंसी) – आदिपुरुष अपने संवाद और खराब वीएफएक्स को लेकर रिलीज के बाद से ही लोगों के निशाने पर है। फिल्म को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं तो इसकी कमाई पर भी असर दिख रहा है। इसके अलावा जरा हटके जरा बचके चौथे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में दर्शकों को लुभाने में कामयाब हो रही है। इस शुक्रवार को रिलीज हुई 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट की कमाई में दूसरे दिन बढ़त दिखी है।प्रभास और कृति सैनन की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज का यह दूसरा हफ्ता चल रहा है। फिल्म को शुरुआत से ही विरोध का सामना करना पड़ रहा था और अब आए दिन इसका कलेक्शन घटता या बढ़ता रहता है।
रिपोर्ट के अनुसार, 9वें दिन वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़त दिखी है। शुक्रवार को इसने 3.40 करोड़ रुपये कमाए थे तो शनिवार को इसकी कमाई 5.25 करोड़ रही है। ऐसे में अब इसका कलेक्शन 268.55 करोड़ हो गया है।आदिपुरुष के संवादों को लेकर बवाल मचा हुआ, लेकिन शुरुआती 3 दिनों में यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने में सफल रही थी। 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अभी 9 दिन में 268.55 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है, जो बजट के मुकाबले कम ही है।
हालांकि, यह 200 करोड़ कमाने वाली साल की तीसरी फिल्म बन चुकी है। इससे पहले शाहरुख खान की पठान 543.09 करोड़ और द केरल स्टोरी 241.74 करोड़ कमा चुकी है। जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान की मिडिल क्लास कपल की कहानी को दर्शक पसंद कर रहे हैं और ऐसे में यह अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है। फिल्म शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है और अब 4 हफ्ते बाद वीकेंड पर इसकी कमाई में बढ़त दिखी है।रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 23वें दिन 2.25 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका कलेक्शन 76.14 करोड़ हो गया है।
मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट के निर्देशन में बनी 1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट से अविका गौर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म पहले दिन जहां 1.64 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब रही थी तो दूसरे दिन इसकी कमाई में मामूली सी बढ़त दिखी है।रिपोर्ट के अनुसार, 1920 : हॉरर्स ऑफ द हार्ट ने शनिवार को 2 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसकी कुल कमाई 3.64 करोड़ हो गई है।
**********************************