सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाईः पुंछ में एलओसी के पास तीन आतंकियों को किया ढेर

जम्मू 25 June (एजेंसी): जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तीन आतंकवादियों को मार गिराया है , जबकि एक सैनिक घायल हो गया है। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि ऑपरेशन रेशम के तहत, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा एक जानकारी के आधार पर काउंटर घुसपैठ अभियान शुरू किया गया था।

उन्होंने कहा कि 23-24 जून की मध्यरात्रि को कृष्णा घाटी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को विफल कर दिया गया, जिसके बाद सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गयी। मुठभेड़ में एक सैनिक गोली लगने से घायल हो गया। उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि नियंत्रण रेखा की ओर भाग रहे तीन घुसपैठियों को भारतीय सैनिकों ने मार गिराया। उन्होंने बताया कि इस बीच इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाश अभियान जारी है।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version