देश को मिली पांच नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगातः PM मोदी ने रानी कमलापति स्टेशन पर दिखाई हरी झंडी

The country got the gift of five new Vande Bharat trains PM Modi flagged off at Rani Kamlapati station

भोपाल 27 June (एजेंसी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से मध्यप्रदेश को दो नई वंदेभारत ट्रेनों समेत देश को पांच नई वंदेभारत ट्रेनों की सौगात दी। प्रधानमंत्री ने राजधानी भोपाल से इंदौर के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने इससे पहले ट्रेन का अवलोकन भी किया। वे कुछ समय के लिए ट्रेन के अंदर भी गए।

उन्होंने रानी कमलापति स्टेशन से ट्रेन में सवार होने वाले स्कूली बच्चों से मुलाकात की और बच्चों द्वारा वंदेभारत ट्रेन के लिए बनाई पेंटिंग्स का अवलोकन भी किया। प्रधानमंत्री लगभग 10 मिनट तक बच्चों से बात करते और उन्हें मार्गदर्शन देते हुए भी दिखाई दिए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार ये वंदे भारत एक्सप्रेस भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर, भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर, रांची-पटना, धारवाड़-बेंगलुरु और गोवा(मडगांव)-मुंबई के बीच चलाई जाएंगी। गोवा, बिहार और झारखंड को पहली बार वंदे भारत ट्रेन कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री वायुसेना के विशेष विमान से आज सुबह लगभग दस बजे राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर पहुंचे। पीएम मोदी को हवाईअड्डे से विशेष हेलीकॉप्टर से बरकतुल्ला विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचना था और वहां से उन्हें सड़क मार्ग से नजदीक ही स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन ले जाने का कार्यक्रम था। लेकिन बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से जाने की बजाए पीएम मोदी को सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन ले जाया गया।

********************************

 

न्यूज चैनल के दफ्तर में हुई थी दो कारोबारी भाइयों की हत्या, चैनल संचालक सहित तीन दोषी करार

Two business brothers were murdered in the office of the news channel, three including the channel operator were convicted

रांची 27 June (एजेंसी): रांची में एक न्यूज चैनल के दफ्तर में दो व्यवसायी भाइयों हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल की हत्या के मामले में रांची के अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने चैनल संचालक लोकेश चौधरी सहित तीन अभियुक्तों को दोषी करार दिया है, जबकि एक आरोपी को बरी कर दिया।

अदालत आगामी 30 जून को इनकी सजा के बिंदुओं पर सुनवाई करेगा। यह वारदात 6 मार्च 2019 को हुई थी। न्यूज़ चैनल रांची के सबसे पॉश इलाके अशोकनगर में फ्रेंचाइजी मॉडल के आधार पर संचालित होता था और इसका संचालक लोकेश चौधरी नामक शख्स था।

उसने रांची के लालपुर इलाके में रहने वाले अग्रवाल बंधुओं हेमंत अग्रवाल और महेंद्र अग्रवाल से उधार में बड़ी रकम ली थी। लेनदेन के सिलसिले में उसने 6 मार्च की रात चैनल के सभी कर्मियों के जाने के बाद अग्रवाल बंधुओं को अपने दफ्तर में बुलाया था और दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अग्रवाल बंधु अपने बैग में लाखों रुपये लेकर पहुंचे थे। इस दौरान लोकेश चौधरी ने उनके रुपए हड़पने की नीयत से अपने दोस्त और बॉडीगार्ड से दफ्तर में आईबी की फर्जी रेड कराई थी।

आईबी की फर्जी टीम ने दोनों से रुपए भरे बैग छीन लिए। विरोध करने पर दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद लोकेश चौधरी रात में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के वसुंधरा अपार्टमेंट स्थित अपने फ्लैट में पहुंचा और वहां से पत्नी और बच्चों को लेकर सीधे बिहार भाग निकला था।

उसने सीसीटीवी फुटेज का डीवीआर लेकर भी निकाल लिया था। बाद में लोकेश के बॉडीगार्ड सुनील सिंह ने पकड़े जाने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया था।

उसने बताया था कि व्यवसायी हेमंत तथा महेंद्र अग्रवाल की हत्या रुपये हड़पने के लिए की गई थी। लोकेश के दोस्त एसके सिंह और धर्मेद्र तिवारी ने अग्रवाल बंधुओं पर गोली चलायी थी।

करीब एक साल बाद 9 मार्च 2020 को लोकेश ने रांची कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। लोकेश चौधरी के प्राइवेट बॉडीगार्ड सुनील सिंह उर्फ सुनील कुमार को पुलिस ने बोकारो थर्मल की डीवीसी कॉलोनी से गिरफ्तार किया था। इस संबंध में अरगोड़ा थाना के प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी।

पुलिस ने लोकेश चौधरी और अन्य आरोपियों को गुनहगार साबित करने के लिए 19 गवाह कोर्ट में प्रस्तुत किए, जबकि लोकेश चौधरी ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए एक भी गवाह प्रस्तुत नहीं किया। दोषी करार दिए गए लोगों में लोकेश के अलावा उसके दोस्त सुनील सिंह और उसका बॉडीगार्ड धर्मेंद्र तिवारी शामिल हैं।

*********************************

 

विश्वनाथ नदी में नहाने गए सगे भाई-बहन की डूबने से मौत, मोबाइल लोकेशन से शव बरामद

नैनीताल 27 June (एजेंसी): उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दो सगे भाई-बहन की डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने शव बरामद कर लिए हैं। जानकारी के अनुसार दोनों भाई- बहन अल्मोड़ा के बख गांव के रहने वाले थे। दोनों के शव विश्वनाथ नदी से मिले हैं। अल्मोड़ा के कोतवाल अरूण कुमार ने बताया कि मृतकों के परिजन सोमवार रात को कोतवाली आये और आदित्य (15) और भावना (17) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी।

पुलिस ने सबसे पहले दोनों की मोबाइल लोकेशन तलाशी। दोनों की लोकेशन विश्वनाथ नदी के आसपास पायी गयी। इसके साथ ही पुलिस और राज्य आपदा प्रबंधन बल की टीम मौके पर पहुंची। तलाशी अभियान चलाया गया, तो युवक के कपड़े और मोबाइल नदी किनारे पाये गये। रात को ही विश्वनाथ नदी में सर्च अभियान चलाया गया।

कुमार ने बताया कि रात को एक बजे दोनों के शव बरामद कर लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला नहीं लगता है। उन्होंने आशंका जताई की कि नदी में नहाते वक्त भाई डूबने लगा होगा और उसे बचाने के लिये बहन भी नदी में कूद गयी होगी और इसी जद्दोजेहद में दोनों डूब गये। उन्होंने बताया कि नदी किनारे सिर्फ भाई के कपड़े पाये गये। पंचायतनामा के बाद आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इस घटना के बाद गांव में गम को माहौल है।

******************************

 

संचित संजीव उर्फ किच्चा जूनियर की नई थ्रिलर फिल्म ‘जिमी’

27.06.2023  –  लहरी फिल्म्स, वीनस एंटरटेनर्स और सुप्रियाणवी पिक्चर स्टूडियो के बैनर तले जी मनोहरन, प्रिया सुदीप और केपी श्रीकांत द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित थ्रिलर फिल्म ‘जिमी’ के माध्यम से साउथ के चर्चित निर्देशक किच्चा जूनियर उर्फ संचित संजीव निश्चित रूप से एड्रेनालाईन रश को बढ़ाने जा रहे हैं। वैसे भी इस समय पुरे भारतीय सिनेमा पर साउथ सिनेमा का दबदबा बना हुआ  है, और साउथ फिल्म इंडस्ट्री से कई अद्भुत फिल्में आ रही हैं।

उसी कड़ी में कड़ी में किच्चा जूनियर उर्फ संचित संजीव की ‘जिमी’ स्वैग, सौम्यता और वफादारी को दर्शाएगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें  एक्शन से भरपूर रोलरकोस्टर है, ‘जिमी’ का अनाउंसमेंट वीडियो बिल्कुल हॉलीवुड फिल्म जैसी नज़र आ रही है। यह कुछ हाई-ऑक्टेन एक्शन का वादा करता है, लेकिन इसमें स्वैग भी झलकता है।

विशेष रूप से, इस वीडियो में संगीत कुछ ऐसा है जो फिल्म के प्रभाव और आकर्षण को शानदार ढंग से जोड़ता है। नवीन मनोहरन द्वारा सह-निर्मित इस फिल्म में संचित संजीव उर्फ किच्चा जूनियर मुख्य भूमिका में भी हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

*****************************

 

ममता बनर्जी ने चाय बनाई और पकौड़े तले, बोली- लोगों के बीच समय बिताना सुखद

कूचबिहार 27 June (एजेंसी): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगामी पंचायत चुनाव से पहले उत्तरी बंगाल के चालसा में एक स्थानीय चाय की दुकान पर चाय बनाई और पकौड़े तले। इस दौरान बनर्जी ने कहा कि बंगाल के लोगों के बीच समय बिताना सुखद है। उनके जीवन का हिस्सा बनना मेरा सबसे बड़ा खजाना है।” उन्होंने कहा कि कूच बिहार में सार्वजनिक बैठक के बाद मैंने चालसा में एक स्थानीय चाय की दुकान पर जाकर चाय बनाई और पकौड़े तलने पर हाथ आजमाया।

उन्होंने कहा कि चारों ओर लोगों के मुस्कुराते चेहरों को देखना बेहद खुशी की बात थी।” उन्होंने कहा और विनम्रतापूर्वक उनके प्यार और गर्मजोशी के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने आगे कहा, “सभी के बीच खुशी फैलाना हमेशा मेरा उद्देश्य रहेगा। उनकी खुशी ही मेरी जीत है।”

*************************************

 

Air India की फ्लाइट में यात्री ने सीट पर किया शौच-पेशाब, पुलिस ने एयरपोर्ट पर दबोचा

नई दिल्ली 27 June (एजेंसी): मुंबई-दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री ने कथित तौर पर विमान के अंदर शौच और पेशाब कर दिया। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आईजीआई हवाईअड्डे पर पहुंचते ही उक्त पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया है। इस घटना से साथी यात्री और चालक दल के सदस्य स्तब्ध रह गए।

जानकारी के अनुसार 24 जून को मुंबई से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआईसी 866 में सीट नंबर 17एफ पर बैठे यात्री राम सिंह ने विमान के अंदर पंक्ति 9वीं पंक्ति में बैठे लोगों पर शौच, पेशाब और थूक दिया। इस मामले में पुलिस ने उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के निवासी राम सिंह को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया, जहां से उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।

फ्लाइट कैप्टन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इस स्थिति के बारे में तुरंत मुझे, पायलट-इन-कमांड कैप्टन वरुण संसारे को स्टाफ ने सूचित किया। कंपनी को एक तत्काल संदेश भेजा गया, जिसमें यात्री के आगमन पर सुरक्षा सहायता का अनुरोध किया गया। इस घटना से विमान में सवार कई अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट कैप्टन की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आईजीआई पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और 510 के तहत मामला दर्ज किया है।

**************************

 

कुलगाम में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को किया ढेर, पुलिस का जवान भी घायल

श्रीनगर 27 June (एजेंसी): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के हुवरा गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड में एक स्‍थानीय आतंकी मारा गया। हालांकि अभी उसकी पहचान नहीं पाई। उसके पास से हथियार व गोला बारूद बरामद किया गया है। इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सेना के जवानों ने जब पुलिस के साथ मिलकर संयुक्‍त अभियान शुरू किया तो गोलीबारी शुरू हो गई।

इलाके की घेेरेबंदी के बाद सुुरक्षा बलों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू की। इस दौरान एक आतंकी मारा गया। गौरतलब है कि हाल के महीनों में सुरक्षा बलों व आतंकवादियों के बीच अनेक बार मुठभेड हो चुकी है।

***************************

 

पंजाब रोडवेज का चक्का जाम, 3000 बसों के पहिए थमे- यात्री परेशान

चंडीगढ़ 27 June (एजेंसी): सरकारी स्वामित्व वाली पंजाब रोडवेज और पनबस के संविदा कर्मचारी मंगलवार को नौकरियों को नियमित करने और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए, जिससे 3,000 से अधिक बसें सड़कों से नदारद रहीं, इससे कई यात्रियों को परेशानियों का सामना करन पड़ा।

दोनों रोडवेज के सभी 27 डिपो में संविदा कर्मचारियों की हड़ताल से लोगों, खासकर महिलाओं को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। राज्य की बसों में महिलाओं की यात्रा निःशुल्क है। विरोध प्रदर्शन में पटियाला, लुधियाना, जालंधर, मोगा, अमृतसर और जयपुर सहित विभिन्न स्थानों पर यात्री प्रभावित हुए।

कई यात्रियों ने कहा कि उन्हें अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए निजी बसों या टैक्सियों का विकल्प चुनना पड़ा। अधिकारियों ने बताया कि अंतरराज्यीय मार्गों और राज्य के भीतर बस सेवाएं प्रभावित हुईं।

*******************************

 

राष्ट्रगान के साथ हुई एजीआई तैराकी चैंपियनशिप की शुरुआत, पहले दिन जालंधर हाइट 2 का रहा दबदबा

जालंधर 27 June (एजेंसी): राष्ट्रगान के साथ जालंधर हाइट 1 स्विमिंग पूल में शुरू हुई एजीआई स्विमिंग चैंपियनशिप के पहले दिन जालंधर हाइट 2 का दबदबा रहा। श्रीमती सलविंदरजीत कौर ने बड़ी संख्या में एकत्र हुए अभिभावकों को अपने बच्चों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के संदेश के साथ चैंपियनशिप का उद्घाटन किया।

एजीआई इंफ्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और एजीआई स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह ने चैंपियनशिप की शुरुआत की घोषणा की और युवा तैराकों से उनका परिचय कराया गया। उन्होंने खेलों के विकास और प्रोत्साहन के लिए हर तरह की मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से हम युवाओं का ध्यान हर तरह के नशे से हटा सकते हैं।

प्रथम दिन की प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

10 वर्ष से कम आयु के लड़के फ्रीस्टाइल 25 मीटर।
पहली हीट में रोहन (जालंधर हाइट 2) को पहला, सुरियांश और आरिक को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान मिला।
दूसरी हीट में यश (जालंधर हाइट) को पहला, लोविश को दूसरा और आरव को तीसरा स्थान मिला।

10 वर्ष से कम आयु की लड़कियां फ्रीस्टाइल 25 मीटर।
पहली हीट में डिव्नूर (जालंधर हाइट) को पहला स्थान, रिव्या और अनामिका को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

13 वर्ष से कम आयु की लड़कियां फ्रीस्टाइल 25 मीटर।
हरलीन (जालंधर हाइट 1) को पहला, स्वस्ति को दूसरा और मीहिका को तीसरा स्थान मिला।

13 वर्ष से कम आयु के लड़के फ़्रीस्टाइल 25 मीटर।
पहली हीट में आरव (जालंधर हाइट 2) को पहला, अयान को दूसरा और हर्षित को तीसरा स्थान मिला।
दूसरी हीट में आदित्य (जालंधर हाइट 2) को पहला, अगमजोत को दूसरा और जगराव को तीसरा स्थान मिला।

बच्चों का अनुभाग

पहली हीट में सानवी, नायशा और जसजीत को क्रमश: पहला दूसरा और तीसरा स्थान मिला
दूसरी हीट में मोहरीत को पहला, ए गुप्ता को दूसरा और रैना को तीसरा स्थान मिला।

बड़ी संख्या में दर्शकों ने तैराकों का जमकर उत्साहवर्धन किया।

*************************

 

महिला से हैं 14 बच्चे और प्रधानमंत्री को भी मानती है अपना बेटा

राजगढ़,26 जून (एजेंसी)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक मां ऐसी भी है, जो प्रधानमंत्री मोदी को अपना बेटा मानती है। वे प्रधानमंत्री को 25 बीघा जमीन देना चाहती है। हालांकि इस लगभग 100 वर्षीय महिला के पहले ही 14 बेटे-बेटियां हैं। प्रधानमंत्री मोदी दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं लेकिन मध्य्रपदेश के राजगढ़ में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लगभग 100 साल की बुजुर्ग महिला उनको अपना बेटा मानती है और खुद के 14 बच्चे होने के बावजूद अपनी 25 बीघा जमीन पीएम मोदी के नाम करना चाहती है।

इस क्षेत्र में जमीन की कीमत पांच लाख रुपएस प्रति बीघा है। वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के अनुसार भाजपा के अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव में पहुंचे थै। इस दौरान जब कार्यकर्ता बुजुर्ग महिला से चर्चा कर रहे थे तो मांगी बाई ने मोदी जी के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए यह बताया कि मैं 25 बीघा जमीन दान कर सकती हूँ।

प्रशासनिक स्तर पर जब खिलचीपुर तहसीलदार विकास रघुवंशी से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई आवेदन जानकारी में नहीं है कि  किसी महिला ने मोदी जी को जमीन दान करने की जानकारी दी है। राजगढ़ की इस बुजुर्ग महिला का नाम मांगी बाई तंवर है। वह राजगढ़ जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर स्थित हरिपुरा जागीर गांव की रहने वाली है।

वह कहती हैं कि मोदी हमें गेंहू चावल दे रहा है। फ्री में इलाज करा रहा है, फसल खराब होने पर मुआवजा देता है। जिंदगी गुजारने के लिए विधवा पेंशन दे रहा है। हमें तीर्थ कराए, हमें रहने के लिए घर बनाकर दिए हैं। वो मेरा बेटा है, मेरा लाल है, मेरा भगवान है। मांगी बाई तंवर ने घर पर पीएम मोदी की तस्वीर लगा रखी है।

वो कहती हैं कि सुबह उठकर रोज अपने लाल मोदी का चेहरा देखती हूं, उसे आशीर्वाद देती हूं। लेकिन मन में एक बार मोदी से मिलने की इच्छा है, उसे आशीर्वाद देना चाहती हूं और मेरे पास जो 25 बीघा जमीन है, वो भी मोदी को देना चाहती हूं। बुजुर्ग मांगी बाई तंवर के 14 बेटे-बेटियां हैं लेकिन वो पीएम मोदी को ही अपना सबसे प्यारा बेटा मानती हैं।

****************************

 

1.30 लाख से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ- मुख्यमंत्री

*मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा की*

लखनऊ 26 जून,(एजेंसी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘हर घर नल-हर घर जलÓ के संकल्प के साथ प्रदेश के 2.65 करोड़ ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का महाभियान चल रहा है। जल जीवन मिशन के प्रारम्भ से पूर्व मात्र 5.16 लाख परिवारों को ही नल से शुद्ध पेयजल की उपलब्धता थी। लगातार प्रयासों से आज 01 करोड़ 30 लाख से अधिक परिवारों के लिए शुद्ध पेयजल का सपना साकार हुआ है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही 59.38 लाख कनेक्शन लगाए गए हैं। शेष घरों को भी पाइप्ड पेयजल की सुविधा मिले, ऐसे में इस कार्य को समयबद्धता के साथ चरणबद्ध रूप से पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री  अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में जल जीवन मिशन और नमामि गंगे परियोजना की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने हर घर तक नल से जल पहुंचाने के प्रयासों को तेज करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकताओं में शामिल है। भारत सरकार द्वारा इसके क्रियान्वयन की सतत् समीक्षा की जा रही है। यह सुखद है कि जून 2023 के सर्वेक्षण में अचीवर श्रेणी के सभी तीन जनपद (गौतमबुद्ध नगर, जालौन और शाहजहांपुर) उत्तर प्रदेश के हैं। परफॉर्मर श्रेणी में जनपद मैनपुरी और औरैया को शीर्ष दो स्थान मिले हैं, जबकि एस्पिरेन्ट्स श्रेणी में जनपद आजमगढ़ शीर्ष पर है। ऐसे ही प्रयास सभी जनपदों में किए जाने चाहिए।

मुख्यमंत्रने कहा कि अप्रैल, 2022 में प्रदेश में 22,714 नल कनेक्शन प्रतिमाह लगाए जा रहे थे, जो मई, 2023 में 12.96 लाख कनेक्शन हर महीने तक पहुंच गए हैं। वर्तमान में 43 हजार नल कनेक्शन प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। इसे 50 हजार दैनिक तक विस्तार दिए जाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्रीने जल जीवन मिशन की पूर्णता के लिए मार्च, 2024 तक का लक्ष्य रखा है। प्रत्येक दशा में इस अवधि तक प्रदेश के हर घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध हो जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन जैसी आम आदमी के जीवन को सरल बनाने वाली राष्ट्रीय योजना की सफलता उत्तर प्रदेश के प्रदर्शन पर निर्भर करती है। उत्तर प्रदेश बड़ा राज्य है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी भी बड़ी है। जल जीवन मिशन के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं है। आवश्यकतानुसार मैनपावर बढ़ाया जाए। प्रत्येक गांव में प्रशिक्षित प्लम्बर की तैनाती कर दी जाए। इसमें कतई देरी न हो।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि बुन्देलखण्ड और विंध्य क्षेत्र में शुद्ध पेयजल एक सपना था। आज यह सपना साकार हो रहा है। यह दोनों ही क्षेत्र शीर्ष प्राथमिकता में है। सतत् प्रयासों से महोबा, प्रदेश का ऐसा पहला जनपद बनने जा रहा है, जहां हर घर नल से जल की सुविधा होगी। जनपद झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट, मीरजापुर, सोनभद्र सहित पूरे विंध्य-बुन्देलखण्ड में आगामी 02 माह में हर घर नल से जल का लक्ष्य पूरा कर लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 98,445 गांवों में से 91,919 गांवों में काम जारी है। सभी गांवों में समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण कराएं। जिन 6,800 गांवों के लिए डी0पी0आर0 तैयार है, उनकी एस0एल0एस0एस0सी0 की स्वीकृति की प्रक्रिया प्रत्येक दशा में यथाशीघ्र पूरी कर ली जाए। गांवों में लोगों को रेन वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। यह देश में जल संचय का एक अच्छा मॉडल बन सकता है। विंध्य-बुन्देलखण्ड में पाइप्ड पेयजल के लिए बिजली कनेक्शन में अनावश्यक देरी न की जाए। नमामि गंगे और ऊर्जा विभाग परस्पर समन्वय के साथ इस काम को समय से पूरा कराएं।

**************************

 

भाजपा का चरित्र सत्ता का दुरुपयोग करना- अखिलेश यादव

लखनऊ 26 जून,(एजेंसी)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज अपने कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी के विरूद्ध भाजपा द्वारा किए जा रहे षड्यंत्रों से सचेत किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का चरित्र सत्ता का दुरुपयोग करने का है। लोगों में भ्रम पैदा करने में भाजपा और आरएसएस माहिर है। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व को बदनाम करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोडती है। इसलिए एकजुटता के साथ भाजपाई साजिशों का मुकाबला करने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सतर्क एवं तैयार रहना होगा।

समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में अपने सम्बोधन में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा जान बूझकर लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है। वह पीडीए-पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को संवैधानिक व्यवस्था से बाहर कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार में आकण्ठ डूबी हुई है। भाजपा समाज में नफरत फैलाने की रणनीति को आगे बढ़ा रही है। भाजपा जातीय जनगणना की विरोधी है। भाजपा सामाजिक न्याय के भी विरुद्ध है।

इसीलिए वह समाज को बांटने का काम कर रही है। किसान, गरीब, उसकी प्राथमिकता में नहीं है। नौजवानों का भविष्य अंधेरे में है। महिलाएं-बेटियां रोज अपमानित और दुष्कर्म की शिकार हो रही है। भाजपा सरकार को इनकी चिंता नहीं। अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 का चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। भाजपा आने वाली पीढ़ी का भविष्य बिगाडऩे की कोशिश में है। देश के सामने बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार जैसी बड़ी समस्याएं है। भाजपा इनसे ध्यान भटका कर इस बड़ी लड़ाई को कमजोर करना चाहती है। समाजवादी पार्टी भाजपा के मुकाबले के लिए तैयार है।

********************************

 

सरकार महिलाओं को देंगी फ्री स्मार्टफोन और 3 साल तक का इंटरनेट, इस दिन से मिलने होंगे शुरू

जयपुर 26 जून,(एजेंसी)। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सोमवार को उदयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम गहलोत ने यह ऐलान किया है। स्मार्टफोन देने का ऐलान करते हुए गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार ने बजट में घोषणा की थी, अब उसे पूरा करने जा रही है। इस दौरान गहलोत ने कहा कि पहले फेज में 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे।

इस तारीख से शुरू होगी प्रक्रिया

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत सोमवार को उदयपुर में एक किसान महोत्सव में लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान गहलोत ने राजस्थान सरकार की कई योजनाओं के बारे में बात की। इसके साथ ही गहलोत ने महिलाओं को स्मार्टफोन देने की भी बात कही। स्मार्टफोन बांटने की तारीख का ऐलान करते हुए गहलोत ने कहा कि 25 जुलाई से पहले फेज में स्मार्टफोन बांटने के लिए प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस फेज में लगभग 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिया जाएगा।

3 साल तक फ्री इंटरनेट

महिलाओं को मुफ्त में स्मार्टफोन वितरित करने का ऐलान करने के बाद सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य कि पहले फेज में लगभग 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन बांटा जाएगा, साथ ही इन महिलाओं को 3 साल तक फ्री इंटरनेट भी दिया जाएगा। इस दौरान घोषणा करते हुए अशोक गहलोत ने स्मार्टफोन से होने वाले फायदे भी गिनाए। गहलोत ने कहा कि मोबाइल हाथ में आने से अपनों के साथ जुडऩा आसान हो जाता है, साथ ही जानकारी इक_ा करना भी आसान हो जाता है।

इस साल नवंबर-दिसंबर महीने में राजस्थान विधानसभा चुनाव भी होने हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। गहलोत लगातार राज्य में दौरे पर हैं और जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं।

*********************************

 

मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक, अमित शाह से लेकर कई बड़े अधिकारी रहे मौजूद

नई दिल्ली 26 जून,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण और हरदीप सिंह पुरी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे। इसमें मणिपुर की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि इस बैठक में अमित शाह ने पीएम मोदी को मणिपुर की स्थिति के साथ-साथ 24 जून को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बारे में भी जानकारी दी है।

प्रधानमंत्री के अमेरिका और मिस्र की राजकीय यात्रा से लौटने के 12 घंटे के भीतर यह बैठक बुलाई गई थी। विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि केंद्र और मणिपुर में भाजपा सरकारें जातीय हिंसा से निपटने में बुरी तरह विफल रहीं है। वह इस मुद्दे पर पीएम की चुप्पी को लेकर भी बार-बार उन पर निशाना साधता रहा है।

मणिपुर में 3 मई को भड़की हिंसा के बाद से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 300 से अधिक अन्य घायल हुए हैं। संघर्ष के परिणामस्वरूप लगभग 50,000 लोग अपने घरों से विस्थापित भी हुए हैं।

*******************************

 

एनआईए के छापे में खुले कई राज, पाक में बैठकर घाटी को दहलाने की थी साजिश

श्रीनगर 26 जून,(एजेंसी)। एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एनआईए टीम ने घाटी के बांदीपुरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में 12 ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए के मुताबिक ये जगहें हाइब्रिड आतंकवादियों और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की नई बनी ब्रांचेज के लिए काम करने वालों के आवासीय परिसर थे। इन संगठनों के समर्थकों और कार्यकर्ताओं के परिसरों की भी सघन तलाशी ली गई। इसमें खुलासा हुआ है कि पाक में बैठे आतंकियों के आका घाटी को दहलाने की साजिश रच रहे थे।

कई डिजिटल उपकरण

एजेंसी ने कहा कि उसे तलाशी के दौरान कई डिजिटल उपकरण मिले हैं। इनमें बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक डेटा है। आतंकवादी साजिश के विवरण को उजागर करने के लिए एजेंसी द्वारा इनकी गहन जांच की जाएगी। एजेंसी ने इसकी जांच एक साल पहले 21 जून, 2022 को स्वत: संज्ञान मामला दर्ज करने के बाद शुरू की थी। एनआईए जिन नए आतंकी संगठनों की जांच कर रही है, उनमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट जम्मू एंड कश्मीर (उल्फजेएंडके), मुजाहिदीन गजवत-उल-हिंद (एमजीएच), जम्मू-कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स (जेकेएफएफ), कश्मीर टाइगर्स और पीएएएफ शामिल हैं। ये संगठन पाकिस्तान समर्थित संगठनों जैसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल-बद्र और अल-कायदा से जुड़े हुए हैं। इन सभी पर भारत सरकार ने बैन लगाया हुआ है।

आतंकी गतिविधि फैलाने की साजिश

जिन लोगों के परिसरों पर छापे मारे गए उन पर स्टिकी बम, चुंबकीय बम, आईईडी, पैसे, नशीली चीजें, हथियार और गोला-बारूद के कलेक्शन और बांटने का संदेह है। इसके अलावा यह लोग जम्मू-कश्मीर में आतंक, हिंसा और तोडफ़ोड़ से संबंधित गतिविधियों को फैलाने में लगे हुए हैं। एनआईए की जांच में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान स्थित ऑपरेटिव्स आतंक को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। कश्मीर घाटी में अपने गुर्गों और कैडर को हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक और नशीले पदार्थ पहुंचाने के लिए उनके द्वारा ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

पाकिस्तान से समर्थन

एनआईए यहां पर जिन मामलों की जांच कर रही है, उसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठनों द्वारा बम, आईईडी और छोटे हथियारों से हिंसक आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश है। इसके जरिए सिर्फ जमीनी स्तर पर नहीं, बल्कि साइबर स्पेस में भी हमला करने की साजिश थी। एनआईए के मुताबिक इन संगठनों को पाकिस्तान में बैठे आकाओं से समर्थन मिल रहा था। सीमा पार बैठे यह आका जम्मू कश्मीर में शांति और सांप्रदायिक सद्भाव बिगाडऩे के लिए युवाओं को कट्टरपंथी बना रहे थे।

**************************

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आपका दिन अच्छा रहेगा। आज हर काम में आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। सामाजिक क्षेत्र में आपकी सक्रियता बढ़ेगी। किसी पुराने दोस्त से मिलने का या बात करने का योग बन रहा है। इस राशि के मीडिया के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए दिन बढिय़ा रहेगा। आपकी भौतिक सुख – सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। सफलता के कई नए मार्ग खुलेंगे। सेहत के लिहाज से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा , वी ,वु , वे, वो)

आज रोजगार के नये अवसर प्राप्त होगें। आपका कोई सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। इस राशि के छात्रों के करियर में नया बदलाव आयेगा, जो उनके भविष्य के लिए फायदेमंद होगा। आप बेहतर महसूस करेंगे। इस राशि के जो लोग सोशल साइट्स के काम से जुड़े हैं, उनकी जान-पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से होगी जो उनको काफी लाभ पहुंचाएगा। बिजनेस के किसी काम से आज आपको बाहर जाना पड़ सकता है।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपको कार्य क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। आपकी किसी पूरानी समस्या का समाधान निकल सकता है। आर्थिक स्थिति सामान्य बनी रहेगी। आपको दूसरों से अपनी पर्सनल बात शेयर करने से बचना चाहिए, साथ ही जल्दबाजी में कोई फैसला भी ना लें। आपको अपनी सोच और व्यवहार को संतुलित रखने की जरूरत है। आपका दाम्पत्य जीवन मधुरता से भरपूर रहेगा। आप अपना काम अच्छे से पूरा कर लेंगे।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज किसी काम में आपको अनुभवी व्यक्ति से मदद मिलने की संभावना है। परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने का प्लान बनायेंगे। पैसों का लेन-देन करने से आपको बचना चाहिए। संगीत से जुड़े लोगों के लिए दिन मिला-जुला रहेगा। किसी तरह की पुरानी बातों पर ध्यान देने से आपको बचना चाहिए। दोस्तों के साथ रिश्तों में सुधार आयेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपना लक्ष्य निर्धारित करने के लिए कोई नई योजना बना सकते हैं। घरेलू समस्याओं को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने में आप सफल होंगे। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी में हैं, उन्हें कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। आपको बड़े अधिकारियों से भी पूर्ण रूप से सहयोग मिलेगा। घर-परिवार में भी स्थिति अनुकूल रहेगी। छात्रों को अपने गुरु से कुछ नया सिखने को मिलेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आप परिवार वालों के साथ हंसी खुशी के पल बितायेंगे। आपका आर्थिक पक्ष पहले से मजबूत बना रहेगा। इस राशि के कॉमर्स के छात्र को अपने शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। साथ ही करियर में आगे बढऩे के नए अवसर भी सामने आएंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपको पैसे कमाने के लिये नए उपाय मिलेंगे, जिन पर आप गौर भी फरमायेंगे। घर में सुख-शांति बनी रहेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन मिलाजुला रहेगा। पारिवारिक मामलों को लेकर आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। ऑफिस में काम धीमी गति से पूरे होने की संभावना है। बच्चों के साथ आपका समय अच्छा बीतेगा। आप किसी नए काम पर सोच-विचार कर सकते हैं। किसी बात को लेकर भाई से थोड़ी अनबन हो सकती है लेकिन संयम से बात करने पर बात संभल भी सकती है। नए लोगों से मिलने से आपको फायदा हो सकता है।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज किसी खास काम में आपको फायदा होगा। भाई-बहन के साथ आपके रिश्ते बेहतर होंगे। जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होगें। बिजनेस के मामलों में आपका दिन अच्छा रहेगा। सामाजिक कामों में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। कुछ नए कामकाज आपके सामने आयेंगे, जिनके लिए आपकी कुछ जरूरी लोगों से मुलाकात भी होगी। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बनेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आपका दिन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस में सभी लोगों के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा। अचानक नए स्रोतों से हुआ धन लाभ आपकी आर्थिक स्थिति को संतुलित कर देगा। आप शाम को किसी समारोह में शामिल हो सकते हैं। किसी पुराने मित्र से मिलकर आपका मन प्रसन्न होगा। लवमेट के लिये दिन फेवरेबल रहेगा। उचित दिशा में की गई मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज व्यावसायिक कार्यों के लिहाज से दिन बेहतर है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। थोड़ी-सी मेहनत करके आप अपने उद्देश्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो सकता है। आप हर काम को धैर्य और समझदारी से पूरा करने की कोशिश करेंगे। वैवाहिक जीवन खुशियों से भरा रहेगा। ऑफिस का बढिय़ा माहौल आपको खुश करेगा। कुल मिलाकर आज का दिन बेहतर रहेगा।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपको अचानक धन लाभ के अवसर भी प्राप्त होंगे। कामकाज से जुड़ी कोई बड़ी चुनौती आपके सामने आयेगी, लेकिन आप उस चुनौती को तुरंत ही पार कर लेंगे। ऑफिस में बॉस आपके काम से प्रभावित होंगे, प्रमोशन होने के भी योग बन रहे है। आपकी तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार के सब लोग एक-दूसरे की मदद के लिये तैयार रहेंगे। सेहत के मामले में आप खुद को बेहतर महसूस करेंगे।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज परिस्थितियां आपके अनुकूल बनेगी। ऑफिस के काम में आप बिजी हो सकते हैं। समाज में किसी मुद्दे को लेकर आपको अपनी बात दूसरों के सामने रखने का मौका मिलेगा, जिसका प्रभाव कुछ लोगों पर साफ दिखेगा। आपका आर्थिक पक्ष थोड़ा कमजोर हो सकता है इसलिए आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करना चाहिए। परिवार के कुछ मामलों को अनदेखा करने से आपको बचना चाहिए। बाहर का खाने से बचें।

*********************************

 

दिल्ली में अपराधी मस्त और कानून व्यवस्था ध्वस्त : कांग्रेस

नई दिल्ली, 26 जून (एजेंसी)।  दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौ अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल बिजली के बिलों में बढ़ोतरी कर बिजली कंपनियों को फायदा पहुचाने के लिए सीधा बिजली बिलों पर प्रति यूनिट की दरे बढ़ाने की जगह पावर परचेज एग्रीमेंट की आड़ में बिलों पर अतिरिक्त सरचार्ज की लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के केजरीवाल सरकार के फैसले की दिल्ली कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। उन्होंने कहा कि 2013 में अरविन्द केजरीवाल कहते थे कि सरकार की मर्जी के बिना डीईआरसी को बिजली दरें बढ़ाने का अधिकार नही, अब डीईआरसी द्वारा बिजली दरें बढ़ाने पर केजरीवाल का दोहरा मापदंड दिल्ली की जनता के साथ धोखा है। क्यों मुख्यमंत्री बिजली कंपनियों का 8 वर्षों में ऑडिट नही करवाते है।

चौ अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली सरकार द्वारा बिजली बिलों की बढ़ोत्तरी को अपनी गलती मानने की जगह हमेशा दूसरों पर दोषारोपण की राजनीति करते आये है, जो उनके व्यक्तित्व का कढ़वा सच है जिसको दिल्लीवासी पहचान चुके हैं। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री आतिशी कोयले के दाम में बढ़ोतरी तो बिजली की दरें बढ़ाने की मजबूरी बताना कहीं न कहीं भाजपा की केन्द्र सरकार से सुर मिलने वाला लगता है। उन्होंने मांग की कि जब दूसरी तरफ बिजली मंत्री आतिशी कहती है कि 200 यूनिट से नीचे वाले उपभोक्ताओं पर बिजली की बढ़ी दरों का असर नही होगा तो फिर शेष जनता के साथ भेदभाव कर उनको बिजली के दाम से राहत क्यों नही देती आम आदमी पार्टी सरकार। उन्होंने कहा कि क्या कोयला पहले महंगा नही आ रहा था, शीला सरकार के दौरान 24 घंटे बिजली बहुत ही सस्ती दरों पर मुहैया कराई जाती थी परंतु मौजूदा आम आदमी पार्टी और भाजपा दोहरी राजनीति करके लोगों पर लगातार अतिरिक्त आर्थिक बौझ डालने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली उपभोक्ताओं पर पड़ने वाले अतिरिक्त बौझ के लिए केजरीवाल सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। चौ अनिल कुमार ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल सरकार ने एक साजिश के तहत उपभोक्ताओं को मिलने वाली बिजली सब्सिडी को बिजली कंपनियों देकर दिल्ली के बिजली उपभोक्ताओं के साथ धोखा किया है। जहां एक ओर दिल्ली सरकार ने उपभोक्ताओं की सब्सिडी के 26000 करोड़ रुपये बिजली कंपनियों दिए है वहीं दूसरी ओर बिजली कंपनियों ने फिक्स चार्ज के नाम पर उपभोक्ताओं से 16000 करोड़ रुपये वसूले है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लगातार मांग के बावजूद पिछले 8 वर्षों में डिस्कॉम/बिजली कंपनियों का ऑडिट नही कराया है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए अरविन्द केजरीवाल सरकार ने 25-28 दिन के सर्कल पर बिल लेकर उपभोक्ताओं पर दोहरी मार कर रहे है। मैं बताना चाहता हूॅ कि कांग्रेस शासन के दौरान बिजली बिल 45-50 दिन के सर्कल पर आता जो मौजूदा बिलों से कम होता था।

चौ अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में 200 यूनिट मुफ्त बिजली के नाम पर गरीब दिल्ली वालों को लूटा जा रहा है। जब 200 यूनिट बिजली मुफ्त है तब 3 रुपये प्रति यूनिट वसूलने का प्रावधान क्यों?  वहीं 200 यूनिट के 1 यूनिट उपर होने के बाद उपभोक्ता पूरा बिल अदा कर रहा है। कहीं तो 200 यूनिट से कम होने पर भी पूरा बिल लिया जा रहा है। 201 से 400 यूनिट पर सीधा 4.50 रुपये प्रति यूनिट चार्ज करके दिल्ली की जनता को लूटा जा रहा है जबकि 201 यूनिट के बाद 3 रुपये प्रति यूनिट चार्ज किया जाना चाहिए।

डीईआरसी के प्रावधानों के मुताबिक दिल्ली में बिजली दर 700 यूनिट के बाद लगभग 10 रुपये प्रति यूनिट पहुंच जाता है।चौ अनिल कुमार ने कहा कि प्रतिदिन राजधानी दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और केन्द्र सरकार के गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र और दिल्ली सरकार की कानून व्यवस्था के प्रति लापरवाही के कारण अपराधी दिल्ली में आकर शरण ले रहे है और यहां सरे आम अपराधों को अंजाम दे रहे है।

हर क्षेत्र में सी.सी.टी.वी. लगे होने के बावजूद अपराध होने में, कहीं न कहीं पुलिस अपना काम ठीक से नही कर रही है। उन्होंने कहा कि राजधानी में अपराधियों का सुरक्षित महसूस करना अरविन्द केजरीवाल सरकार और केन्द्र सरकार की सुरक्षा नीति पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।चौ अनिल कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पंजाब का उदाहरण देकर दिल्ली में हो रहे अपराधों की जिम्मेदारी से बच नही सकते।

नेशनल क्राईम ब्यरों के आंकड़ों के अनुसार अब राजधानी में प्रतिदिन 5 रेप की घटनाऐं बढ़कर 10 रेप प्रतिदिन हो रहे है, जिसके कारण महिलाएं राजधानी में असुरक्षित महसूस कर रही है। दिन दहाड़े सड़कों पर लूटमार, हत्याएं, झपटमारी से लोगों दहशत पनप रही है जिसके कारण देश की राजधानी दिल्ली को अपराधिक राजधानी के रुप में पहचान बन चुकी है।

*******************************

 

एलडीएफ-यूडीएफ की राजनीति में केरल विकास के मामले में पीछे छूट रहा : जेपी नड्डा

तिरुअनंतपुरम (केरल) 26 जून (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा ने  कौडियार, तिरुअंनतपुरम (केरल) में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के 9 वर्षों की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।  नड्डा ने कहा कि केरल के लोग शांतिप्रिय और देशभक्ति के साथ काम करने वाले लोग हैं। केरल की पवित्र धरती आज रक्तरंजित हो गयी है। वैचारिक चुनौतियों का जबाव हिंसा से दिया जा रहा है। यह बहुत दुखदायी है जो केरल के विकास में बाधक है। हमें वैचारकि दृष्टि को पॉवर से कुचलने वाले लोगों को हटाना चाहिए और वैचारिक दृष्टि से केरल को आगे बढ़ाने वालों का समर्थन करना चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि राष्टीय विकास में केरल, कहीं न कहीं पीछे छूट रहा है।

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी केरल के विकास के लिए निरंतर काम कर रहे हैं लेकिन प्रदेश में एलडीएफ और यूडीएफ द्वारा निम्न स्तर की राजनीति हो रही है। इससे केरल की जनता का नुकसान हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में समग्र राष्ट्र का विकास हो रहा है। इसमें केरल का विकास भी समाहित है।जेपी नड्डा ने कहा कि इस साल आधारभूत संचना के विकास पर 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। 2014 से पहले औसतन 12 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बनता था जबकि आज लगभग 29 किमी नेशनल हाइवे प्रतिदिन बन रहा है। देश में लगभग 54 हजार किलोमीटर नेशनल हाइवे बना है, सैकड़ों किमी मेट्रो रेल बना है। 2014 में रेल की पटरी औसतन 5.6 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जाती थी, वहीं आज 14.3 किलोमीटर प्रतिदिन बिछायी जा रही है।

2014 से पहले आजादी के 70 साल में 74 एयरपोर्ट बने थे जबकि  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने नौ साल में 74 नए एयरपोर्ट बनाए। यह भारत की बदलती तस्वीर है। केरल में भी हजारों किमी नेशनल हाइवे बना है। नड्डा ने कहा कि  नरेन्द्र मोदी सरकार के बीते 9 साल देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, युवा एवं महिलाओं के सशक्तिकरण के रहे हैं। देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ मिल रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण नीतियों के कारण भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से घट कर 10 प्रतिशत के नीचे आगई है तथा अत्यधिक गरीबी की दर भी 1 प्रतिशत से नीचे बनी हुई है।

पीएम आवास योजना में देश भर में लगभग 3 करोड़ से अधिक घर बने हैं। केरल में भी लगभग 2 लाख घर बने हैं। देश भर में लगभग 11 करोड़ शौचालय बने हैं जिमें से लगभग 2.43 लाख केरल में बने हैं। केरल में लाखों लोगों को उज्ज्वला योजना और उजाला योजना से लाभ हुआ है। आयुष्मान भारत योजना से देश केलगभग 55 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं। केरल में 22 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रति साल 5 लाख रुपये तक की मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। पीएम किसान सम्मान निधि से देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक किसानों को फायदा हो रहा है। केरल में भी लगभग 20 लाख किसान इससे लाभान्वित हो रहे हैं। जल जीवन मिशन के तहत लगभग 12 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया जा रहा है जिसमें से केरल में लगभग 13.8 लाख घर हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता झूठे आरोप लगा रहे हैं कि देश में महंगाई बढ़ गई है। वास्तव में पढ़ते-लिखते नहीं हैं, इसलिए जानकारी का अभाव है। रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना के कारण सप्लाई चेन के प्रभावित होने के बावजूद भारत ने दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक वृद्धि दर हासिल की और दुनिया के कई बड़े-बड़े देश की तुलना में भारत में महंगाई दर काफी कम है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरी दुनिया की उम्मीद भारत पर टिकी हुई है। भारत की अर्थव्यवस्था आज सबसे ज्यादा स्थिर और मजबूत है। आज भारत दुनिया में सबसे अधिक विकास दर के साथ आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है। आज भारत अमेरिका, ब्रिटेन और फ़्रांस जैसे देशों की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहा है। नौ साल पहले भारत दुनिया की दसवीं अर्थव्यवस्था थी और आज पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

बहुत जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति होगी। स्टील उत्पादन में भारत आज दूसरे स्थान पर है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी की देश में खिलौने बनाने की अपील के बाद आज भारत का खिलौना निर्यात तीन गुना बढ़ गया है। भारत अब विदेशों को खिलौना निर्यात कर रहा है। ऑटोमोबाइल मार्केट में भारत तीसरे स्थान पर पहुँच गया है। एफडीआई निवेश काफी बढ़ा है। इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स के निर्यात में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। 2014 में आज से नौ साल पहले 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आता था। आज 97 प्रतिशत मोबाइल भारत में बनता है। आज एप्पल भी भारत में बन रहा है। लोगों को सच्चाई जानने की जरूरत है। कांग्रेसी और विपक्षी दल महंगाई की बात कर रहे हैं, जो अक्ल की महंगाई है। इन्हें अक्ल ही नहीं मिल रहा है।

नड्डा ने कहा कि केरल के लिए भारत सरकार ने बहुत सारे काम किए हैं। आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने बीते दिनों केरल में लगभग 3,200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री जी ने तिरुअनंतपुरम से कासरगोड तक वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया। उन्होंने कोच्चि वाटर मेट्रो को समर्पित किया। तिरुअनंतपुरम, कोझिकोड आदि रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। तिरुअनंतपुरम में डिजिटल सायंस पार्क बन रहा है। नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल का शिलान्यास हो गया है। कोच्चि मेट्रो के सेकंड फेज का काम शुरू हो गया है। एर्नाकुलम जंक्शन और कोल्लम स्टेशन के विकास का काम तेज गति से चल रहा है। नेशनल हाइवे 66 को फोरलेन से सिक्स लेन का बनाया जा रहा है। केरल में लगभग 1,266 किमी सड़कें बनाई गई है।

पलक्कड़ में आईआईटी का शिलान्यास किया गया है। केरल में नेशनल हाइवे पर इस साल लगभग 19,800 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। लगभग 1,767 करोड़ रुपये की लागत से कन्याकुमारी इकाॅनोमिक काॅरिडोर बनाया जा रहा है। केरल में केंद्र सरका लगभग 23 परियोजनाओं पर काम कर रही है जिस पर लगभग 50,000 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि तीन दिन पहले ही पटना में तथाकथित महागठबंधन का फोटो सेशन हुआ था। वे लोग अच्छा काम करें, इसके लिए उन्हें बधाई देता हूँ। यहाँ कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी, दोनों एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं लेकिन पटना में ये लोग एक साथ बैठे हुए हैं।

ये कैसी विचारधारा है? ये कैसी राजनीति है? यदि लालू यादव के परिवार को बचाना है, तो आरजेडी को वोट दीजिये, ममता बनर्जी के परिवार को बचाना है तो टीएमसी को वोट दीजिये, अखिलेश यादव को बचाना है तो सपा को वोट दीजिये, करुणानिधि परिवार को बचाना है तो डीएमके को वोट दीजिये, उद्धव ठाकरे के परिवार को बचाना है तो शिव सेना (उद्धव) को वोट दीजिये लेकिन यदि भारत को सुपर पॉवर बनाना है तो  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी को वोट दीजिये।

केरल आज कर्ज में डूबता जा रहा है लेकिन केरल की कम्युनिस्ट सरकार केवल और केवल राजनीति कर रही है। वह प्रदेश के विकास के लिए कुछ भी नहीं कर रही। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास को आगे बढ़ाया और वंशवाद, वोटबैंक एवं तुष्टिकरण की राजनीति को ख़त्म किया है। प्रधानमंत्री जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं।

***********************************

 

पीओके में पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं यह भारत का एक हिस्सा : राजनाथ सिंह

जम्मू 26 (एजेंसी)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के इस फैसले ने केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को देश की मुख्यधारा से जोड़ा है और उन्हें शांति और प्रगति के एक नए युग की शुरुआत करने में मदद की है। पीओके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान का वहां कोई अधिकार नहीं है क्योंकि उसने इस क्षेत्र पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा, भारतीय संसद ने सर्वसम्मति से कम से कम तीन प्रस्ताव पारित किए हैं, जिनमें कहा गया है कि पीओके भारत का हिस्सा है।

रक्षा मंत्री ने चीन के साथ सीमा की स्थिति को धारणागत अंतर का मामला बताया, लेकिन समझौते और प्रोटोकॉल हैं, जिनके आधार पर दोनों देशों की सेनाएं गश्त करती हैं। 2020 में पूर्वी लद्दाख में गतिरोध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, चीनी सेना ने सहमत प्रोटोकॉल की अनदेखी की और एलएसी पर यथास्थिति को बदलने की एकतरफा कोशिश की।

उन्होंने भारतीय सेना की वीरता और समर्पण की सराहना की जिसने यथास्थिति को बदलने के पीएलए के प्रयासों को रोक दिया। राजनाथ सिंह ने बातचीत के माध्यम से और शांतिपूर्ण तरीके से सीमा मुद्दे को हल करने के लिए सरकार के रुख को दोहराया। उन्होंने कहा कि विवाद को सुलझाने के लिए सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत जारी है। उन्होंने देश को आश्वासन दिया कि सरकार भारत की सीमा, उसके सम्मान और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा, “हम कभी भी अपनी सीमाओं की पवित्रता का उल्लंघन नहीं होने देंगे।रक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का जिक्र किया, जिसमें सीमा पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और रक्षा में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करना शामिल है।

उन्होंने आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए उठाए गए कई कदमों को सूचीबद्ध किया, अर्थात् सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियों की अधिसूचना और वित्तीय वर्ष 2023-24 में घरेलू उद्योग के लिए रक्षा पूंजी खरीद बजट का 75% निर्धारित करना। “भारत आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं रहना चाहता। हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा तभी मजबूत होगी जब हम रक्षा विनिर्माण में आत्मनिर्भर बनेंगे। हमारा उद्देश्य ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ है। हमारे प्रयास रंग ला रहे हैं. आज हम टैंक, विमानवाहक पोत, पनडुब्बियां और विभिन्न प्रकार के हथियार बना रहे हैं।

रक्षा निर्यात 16,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है, जो 2014 से पहले महज 900 करोड़ रुपये था। निर्यात जल्द ही 20,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू जाएगा। राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की नियुक्ति और सैन्य मामलों के विभाग की स्थापना सहित सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार आगे बढ़ रही है और थिएटर कमांड स्थापित करने के लिए काम किया जा रहा है, जो एक और क्रांतिकारी सुधार होगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में वैश्विक मंच पर भारत की बदली हुई छवि पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री की विश्वसनीयता के कारण ही आज दुनिया अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को उत्सुकता से सुनती है। राजनाथ सिंह ने इस वैश्वीकृत दुनिया में भारत के सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए अमेरिका और रूस जैसी प्रमुख विश्व शक्तियों के साथ समन्वय के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका को स्वाभाविक सहयोगी के रूप में देखा जा रहा है और उनकी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत किया जा रहा है।रक्षा मंत्री ने कहा कि सैन्य-से-सैन्य जुड़ाव, सूचना साझाकरण और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर, अंतरिक्ष और पारस्परिक रसद समर्थन के क्षेत्र में सहयोग के विस्तार के साथ भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग तेजी से बढ़ा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका यात्रा को एक ऐतिहासिक घटना करार दिया, जिसने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को एक नए युग में शुरू किया। राजनाथ सिंह ने वैश्विक खतरों और चुनौतियों से निपटने के लिए एकीकृत और एकजुट प्रतिक्रिया का आह्वान किया। “भारत एक प्रमुख क्षेत्रीय शक्ति है। इसलिए, हमारे लिए अपने विस्तारित पड़ोस में अन्य देशों के साथ अपनी सुरक्षा चिंताओं को संरेखित करना महत्वपूर्ण है, ”उन्होंने कहा। राजनाथ सिंह ने भारत में F-414 फाइटर जेट इंजन के सह-उत्पादन के लिए जनरल इलेक्ट्रिक (GE) एयरोस्पेस-हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड सौदे का उल्लेख किया। “इस सौदे के साथ, हम जेट इंजन बनाने वाले चौथे देश बन जाएंगे।

तेजस विमान में ये मेड इन इंडिया इंजन लगे होंगे।अमेरिका से एमक्यू-9बी ड्रोन की खरीद की कीमत और अन्य शर्तों पर अटकल रिपोर्टों को खारिज करते हुए राजनाथ सिंह  ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ड्रोन की अधिग्रहण लागत की तुलना अन्य देशों को दी जाने वाली जनरल एटॉमिक्स (जीए) की सर्वोत्तम कीमत से करेगा। . उन्होंने कहा कि स्थापित खरीद प्रक्रिया का पालन करते हुए ही अधिग्रहण किया जाएगा।

**********************************

 

देश में नारकोटिक्स का व्यापार नहीं होने देंगे और भारत के माध्यम से ड्रग्स को विश्व में कहीं बाहर जाने देंगे : अमित शाह

नई दिल्ली 26 जून (एजेंसी)। नशीली दवाओं के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर अपने संदेश में केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दिवस के अवसर पर मैं ड्रग्स के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही सभी संस्थाओं और लोगों को दिल से बधाई देता हूँ। यह अत्यंत हर्ष की बात है कि नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो  इस बार भी अखिल भारतीय स्तर पर ‘नशा मुक्त पखवाड़ा’ का आयोजन कर रहा है। अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय ने नार्कोटिक्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की जो नीति अपनाई है आज उसके सफल परिणाम दिखने लगे हैं।

इस नीति का एक मुख्य स्तंभ है मोदी सरकार की “व्होल ऑफ़ गवर्नमेंट अप्रोच , जिसमें अलग अलग विभागों के समन्वय से नीति और प्रभावी बनती है।अमित शाह ने कहा कि हमारा संकल्प है कि हम भारत में नारकोटिक्स का व्यापार नहीं होने देंगे और ना ही भारत के माध्यम से ड्रग्स को विश्व में कहीं बाहर जाने देंगे। ड्रग्स के खिलाफ इस मुहिम में देश की सभी प्रमुख एजेंसियाँ, विशेषकर “नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्युरो” निरंतर अपनी जंग जारी रखे हुए है। इस अभियान को सशक्त करने के लिए गृह मंत्रालय ने 2019 में एनकॉर्ड (NCORD) की स्थापना की एवं हर राज्य के पुलिस विभाग में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) का गठन किया गया, जिसका पहला राष्ट्रीय सम्मेलन अप्रैल 2023 में दिल्ली में हुआ। अमित शाह ने कहा कि ड्रग्स के दुरुपयोग एवं दुष्प्रभावों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर उपयुक्त मंचों के माध्यम से युद्ध स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। ड्रग्स के विरुद्ध हमारी इस व्यापक और समन्वयित लड़ाई का ही असर है कि जहाँ 2006-13 में मात्र 768 करोड़ रुपए की ड्रग्स जब्त हुयी थी तो वहीँ 2014-22 में यह लगभग 30 गुना बढ़कर 22 हज़ार करोड़ हो गयी।

और नशे का व्यापर करने वाले लोगों के विरुद्ध पहले की तुलना में 181% अधिक मामले दर्ज किये गये हैं। यह मोदी सरकार की नशा मुक्त भारत के प्रति कटिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही जून 2022 में हमने जब्त किये ड्रग्स के दुबारा उपयोग को रोकने के लिए एक विनिष्टीकरण अभियान चलाया जिसमें अब तक देशभर में लगभग 6 लाख किलो जब्त मादक पदार्थों को नष्ट किया जा चुका है।अमित शाह ने कहा कि चाहे ड्रग्स की खेती को नष्ट करना हो या जनजागरण हो गृह मंत्रालय सभी संस्थाओं और प्रदेशों के समन्वय से “ड्रग्स मुक्त भारत” के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा लेकिन इस लड़ाई को बिना जनभागीदारी के नहीं जीता जा सकता। आज इस अवसर पर मैं सभी देशवासियों से यह अपील करता हूँ कि अपने आप को और अपने परिवार को ड्रग्स से दूर रखें।

ड्रग्स न केवल युवा पीढ़ी और समाज को खोखला बनाता है, बल्कि इसकी तस्करी से अर्जित धन देश की सुरक्षा के खिलाफ प्रयोग में लाया जाता है। इसके दुरुपयोग के विरुद्ध इस युद्ध में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें। अपने आस-पास हो रहे ड्रग्स के व्यापार की जानकारी सुरक्षा एजेंसियों को दें। अमित शाह ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से हम सब नशे की समस्या को जड़ से मिटाने में सफल होंगे और ‘ड्रग्स मुक्त भारत’ का हमारा लक्ष्य हासिल करेंगे।

मैं मोदी सरकार के ड्रग्स मुक्त भारत के संकल्प को सिद्ध करने में अपना योगदान देने वाले एनसीबी व अन्य संस्थाओं को पुनः बधाई देता हूँ और आशा करता हूँ कि जब तक हम इस लड़ाई को नहीं जीत लेते तब तक आराम से नहीं बैठेंगे।

***************************

 

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बालिका पर्वतारोहण अभियान माउंट युनुम को झंडी दिखाई

नई दिल्ली 26 जून(एजेंसी)।  रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने माउंट युनम (6111 मीटर) के लिए अखिल भारतीय एनसीसी लड़के और लड़कियों के पर्वतारोहण अभियान-2023 को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। जिन्होंने इस अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।अजय भट्ट ने कहां की यह अभियान दल द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उनसे यह भी आह्वान किया कि इस साहसिक यात्रा से उन्हें ऐसी और गतिविधियों में शामिल होने के लिए आश्वस्त होना चाहिए और ये गतिविधियां कैडेटों में नेतृत्व और सौहार्द के गुण लाती हैं।

अजय भट्ट ने काकी नसीसी कैडेटों को पर्वतारोहण, रॉक क्लाइंबिंग, पैरासेलिंग, ट्रैकिंग, स्कीइंग, डेजर्ट सफारी आदि जैसी बड़ी संख्या में साहसिक/खेल गतिविधियों में भाग लेने के पर्याप्त अवसर प्रदान करता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि ऐसा कोई अन्य संगठन नहीं है जो प्रदान करता हो। और अपने कैडेटों को कई साहसिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि यह कैडेटों को देश के विभिन्न हिस्सों को देखने और विभिन्न लोगों से मिलने का एक अनूठा अवसर भी प्रदान करता है, जिससे देश की एकता और ताकत को मजबूत करने में मदद मिलती है।

पांच अधिकारियों, दो जेसीओ, 11 अन्य रैंक, एक लड़की कैडेट प्रशिक्षक और 19 एनसीसी कैडेटों की टीम को 17 मई 2023 को दिल्ली में राज्य रक्षा मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। टीम आवश्यक प्रशिक्षण के बाद 14 जून को भरतपुर बेस कैंप पहुंची और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, मनाली में अनुकूलन।

टीम लीडर कर्नल अमित बिष्ट, एसएम के नेतृत्व में पहली टीम ने 17 जून को माउंट युनम पर चढ़ाई की और डिप्टी टीम लीडर मेजर सौम्या शुक्ला के नेतृत्व में दूसरी टीम ने 18 जून 2023 को चोटी पर चढ़ाई की।अभियान दल हिमाचल प्रदेश के लाहौल क्षेत्र में स्थित माउंट यूनुम पर सफल आरोहण के बाद 18 जून 23 को वापस भरतपुर बेस कैंप आया।

************************

 

सिकल सेल रोग एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती: मांडविया

*केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने कहा*

नई दिल्‍ली 26 June (एजेंसी) । हिंदुस्तान विविधताओं का देश है और विविधताओं में एकता यह हमारी पहचान है। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इन विविधताओं को सजोएं रखने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत का मंत्र दिया है। हम एक ऐसे भारत की कल्पना को आगे बढ़ा रहे हैं, जहां पर एक – एक भारतीय को गुणवत्ता युक्त जीवन की चिंता की जाती है। समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक देश की आधुनकि स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचा पाएं, इसके लिए भारत सरकार की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

भारत में, लगभग 706 विभिन्न जनजातियाँ हैं, जो कुल जनसंख्या का 8.6% हैं। हमारी जनजातीय आबादी हमारे देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अभिन्न अंग है। भारत के माननीय प्रधान मंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है, ” भारत का अतीत, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समुदाय के बिना कभी भी पूरा नहीं होगा।” भारत सरकार जनजातीय नैतिक मूल्य प्रणालियों, परम्पराओं, सामाजिक-आर्थिक स्थितियों और जनजातीय संगठनों का समुचित संज्ञान लेकर राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य और विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

भारत की जनजाति आबादी में सिकल सेल रोग एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती है। सिकल सेल एक आनुवांशिक बीमारी है, जिसमें व्यक्ति के रक्त कणों को आकार विकृत होकर दराती जैसा हो जाता है। यह बीमारी सामान्यत: आदिवासी जनजाति में पाई जाती है। यह रोग हमारी जनजातियों के भविष्य और अस्तित्व के सामने बहुत बड़ा खतरा है, इस रोग के प्रसार को समय पर रोकना अनिवार्य है।

इस अनुवांशिक बीमारी को रोकने के लिए अभी तक जितने प्रयास होने चाहिए थे, उतने प्रयास पिछले सरकारों में नहीं हुए हैं, जिसके कारण दुनिया के अन्य देश जैसे कि इटली, जापान इत्यादि ने इस रोग पर काबू कर लिया है लेकिन भारत आज भी इस रोग से लड़ रहा है। मैं खासतौर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार प्रकट करना चाहूंगा जिन्होंने सिकल सेल की इस चुनौती को खत्म करने के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के केंद्रीय बजट में, राष्ट्रीय अभियान “सिकलसेल ऐनीमिया एलीमिनेशन 2047” शुरू करने की घोषणा की है।

सिकल सेल बीमारी 2 तरह से इंसान के शरीर में रहती है, एक सिकल सेल टेट जिसमें मरीज को कोई बीमारी या लक्षण नहीं दिखते हैं और इंसान नॉर्मल जिंदगी जीता है। दूसरे में सिकल सेल बीमारी के लक्षण पाए जाते हैं। देश के 13 राज्य राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीगढ़, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलांगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडू, केरल, कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में यह बीमारी की दर अत्‍यधिक है, जबकि देश के 4 राज्य बिहार, असम, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश में इसका यह दर कम है।
सिकल सेल रोग (एससीडी) से पीड़ित व्यक्ति को बहुत सारी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करता हैं, जिनमें शरीर में दर्द रहना, कमजोरी रहना और खून की कमी जैसे कारणो से मरीज का पूरा जीवन बीमारी के बीच काटता हैं। सिकल सेल एनिमिया रोग को खत्म करने के लिए दो पहल पर कार्य किया जा रहा है।

जिसमें पहला है – इस रोग की रोकथाम, ताकि आगे नए मरीज पैदा न हो और जो मरीज है उसके उपचार प्रबंधन और अच्छे स्वास्थ्य सुविधा कैसे उपलब्ध हो उसके लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है।

अगर दो ऐसे इंसान शादी करते हैं, जो दोनों सिकल सेल टेट हैं, तो उनसे पैदा होने वाला बच्चा सिकल सेल बीमारी होने की संभावना बहुत है। अगर पहले से ही सिकल सेल का स्क्रीनिंग करके ऐसे 2 लोगों को शादी करने से रोका जाए तो यह बीमारी का प्रसार रूक सकता है।

भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जनजातीय मंत्रालय और राज्यों के साथ मिलकर अगले 2-3 साल में देश के 17 राज्यों के लगभग 200 जिलों में बस रही आदिवासी व अन्य समूह की 0-40 साल से कम आयु वाली 7 करोड़ जनसख्ंया को 3 साल में स्क्रीनिंग कर अमृतकाल में 2047 तक Sickle Cell बीमारी को खत्म करने की योजना बनाई है।

स्क्रीनिंग के बाद सभी को उनकी स्थानीय भाषा में स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा, जिससे शादी करने वाले लड़का और लड़की को आसानी से पता चल सकेगा कि शादी के बाद होने वाले बच्चें सिकल सेल से ग्रस्त होगें या नहीं।

इस पूरे कार्यक्रम को चलाने के लिए, जनभागीदारी को सुनिश्चित करने और बड़े पैमाने पर जागरूकता लाने के लिए अलग अलग स्तर पर मॉनिटरिंग मेकेनिज्म बनाया जाएगा। स्क्रीनिंग में बीमार पाए जाने वाले लोगों को नियमित रूप से टेस्टिंग हो, उपचार और दवाई मिले, अन्य रोगों की वैक्सीन लगे, डाइट सपोर्ट मिले और समय – समय पर काउंसिलिंग की सुविधा मिलती रहे, वह भी सुनिश्चित किया जाएगा।

इस रोग से लड़ने के लिए सरकार ने पर्याप्त बजट आवंटन, उच्च तकनीक का इस्तेमाल, स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण, जरूरी इंफ्रास्ट्रचर, सामाजिक जागृति और सामाजिक हिस्सेदारी को सुनिश्चित करने के प्रयास किये हैं। यह एक मजबूत इच्छाशक्ति और नीतिगत फैसलों का परिणाम है।

पहले से ही देश में आयुष्मान भारत योजना के जरिए, देश में 1.60 लाख हेल्थ एण्ड वैलनेस सेंटर का पूरा नेटवर्क 2014 के बाद तैयार किया गया है, जिसके जरिये हमने कोविड जैसी महामारी से लड़ाई लड़ी। यह सेंटर बाकि रोगों के साथ सिकल सेल रोग को खत्म करने में भी एहम भूमिका निभाएंगे। हमने सिकल सेल के मरीजो को बेहतर इलाज देने के लिए इन सेंटर में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित कर लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 27 जून, 2023 को सिकल सेल एनिमिया उन्मूलन मिशन की लॉन्चिग मध्य प्रदेश से करेंगे। यह पहल सिकल सेल एनिमिया की लड़ाई को बहुत मजबूती प्रदान करेगी। सिकल सेल के मरीजों का पूर्ण रूप से ट्रेकिंग करने के लिए डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए एक वेब पॉर्टल बनाया गया है, जिसमें उन मरीजों का परमानेंट रिकार्ड रहेगा।

मुझे विश्वास है कि यह मिशन वर्ष 2047 तक सिकल सेल एनिमिया के उन्मूलन का मार्ग प्रसश्त करेगा और भारत की जनजाति आबादी जो यह देश की विरासत को संजोए रखी है, वह आबादी का अस्तित्व सुरक्षित हो जाएगा।

*********************************

 

भारतीय नौसेना की स्वदेशीकरण आवश्यकताओं पर इंटरैक्टिव सम्मेलन और बी2बी सत्र आयोजित किया गया

नई दिल्ली 26 जून (एजेंसी)। भारतीय नौसेना द्वारा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के सहयोग से  फिक्की के हरि शंकर सिंघानिया आयोग सभागार में ‘भारतीय नौसेना की स्वदेशीकरण आवश्यकताओं: उद्योगों के लिए अवसर’ पर एक इंटरैक्टिव सम्मेलन और बी2बी सत्र’ आयोजित किया गया था। मटेरियल के प्रमुख वीएडीएम संदीप नैथानी सम्मेलन के मुख्य अतिथि थे और उन्होंने मुख्य भाषण दिया।

सम्मेलन ने उद्योग/एमएसएमई/स्टार्टअप को भारतीय नौसेना कर्मियों के साथ बातचीत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया और सभी हितधारकों को रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में भारतीय नौसेना की स्वदेशीकरण योजनाओं/अंतिम आवश्यकताओं पर सामूहिक रूप से चर्चा करने के लिए एक मंच प्रदान किया।

भारतीय नौसेना और उद्योग/एमएसएमई/स्टार्टअप के बीच समर्पित बी2बी बातचीत आयोजित की गई और ‘लक्षित गोलमेज’ चर्चा के हिस्से के रूप में नौसेना की प्रमुख स्वदेशीकरण आवश्यकताओं पर चर्चा की गई।सम्मेलन ने भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ दृष्टिकोण के अनुरूप स्वदेशीकरण को बढ़ावा दिया।

***************************

 

पहलवानों का बड़ा ऐलान- बृजभूषण के खिलाफ अब सड़क पर नहीं, कोर्ट में लड़ेंगे

नई दिल्ली 26 June (एजेंसी): भारतीय कुश्ती संघ और बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगातार आंदोलन कर रहे पहलवान अब अपनी लड़ाई सड़क पर नहीं ब्लकि कोर्ट में लड़ेंगे। बता दें, भारत की कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। वहीं बृजभूषण पर मुकदमा दर्ज करने फिर गिरफ्तारी के लेकर पिछले पांच महीने से विरोध प्रदर्शन चल रहा था। वहीं अब साक्षी मलिक ने ट्वीट कर रविवार को घोषणा की कि वे अपनी लड़ाई सड़क के बजाय कोर्ट में लड़ेंगी। ट्वीट में कहा गया कि इस मामले में, पहलवानों का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक हमें न्याय नहीं मिल जाता, लेकिन यह लड़ाई कोर्ट में लड़ी जाएगी, सड़क पर नहीं।

कुछ मिनट बाद, विनेश फोगट और साक्षी मलिक ने ट्वीट किया कि वे कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने कहा कि डब्ल्यूएफआई में सुधार के संबंध में, वादे के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम 11 जुलाई के चुनावों के संबंध में सरकार द्वारा किए गए वादों के पूरा होने का इंतजार करेंगे।

दरअसल साक्षी मलिक ने अपने ट्वीट में लिखा कि सरकार के साथ 7 जून को हुई बातचीत में उन्होंने पहलवानों से जो वादे किए उनपर अमल किया। इस कड़ी में छह महिला पहलवानों द्वारा लगाये गए उत्पीड़न और यौन शोषण के शिकायतों पर दर्ज FIR की दिल्ली पुलिस ने जांच पूरी करके 15 जून को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। उन्होंने लिखा कि इस केस में न्याय मिलने तक पहलवानों की लड़ाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगी। इसके अलावा साक्षी मलिक ने लिखा कि नई कुश्ती संघ के चुनाव की प्रक्रिया भी वादे के अनुसार शुरू कर दी गई है। इसमें चुनाव भी 11 जुलाई को होना तय किया गया है. अब इस संबंध में सरकार ने जो वादे किए हैं उस पर अमल होने का इंतजार है।’

**********************************

 

Exit mobile version