राज्य सहित कोलकाता में बारिश से जनजीवन प्रभावित

Rain affects life in the state including Kolkata

*महानगर में जगह-जगह जल जमाव से लोग परेशान*

कोलकाता 28 जून,(एजेंसी)। महानगर कोलकाता और उसके आसपास के स्थानों पर मंगलवार की रात से जारी बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ जगह-जगह पानी भर जाने के कारण लोगों को सुबह अपने कार्यालयों के लिए निकलते समय भारी जाम का सामना करना पड़ा।

महानगर के बड़ाबाजार, खिदिरपुर, काकुरगाछी, दमदम पोर्ट अंचल आदि इलाकों में घुटनों से अधिक पानी जमा हुआ है।  मौसम विज्ञान विभाग ने दक्षिण और उत्तर बंगाल के कई इलाकों में और भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है आज सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 214.3 मिलीमीटर बारिश डायमंड हार्बर में हुई वहीं कैनिंग में 58.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। ये दोनों शहर राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले में आते हैं कोलकाता में 40.4 मिलीमीटर बारिश हुई, लगातार बारिश के कारण शहर में कई इलाकों में पानी भर गया जिससे यातायात प्रभावित हुआ। कुछ स्कूलों ने मौजूदा स्थिति देखते हुए छुट्टी की घोषणा की है कम संख्या में सार्वजनिक परिवहन उपलब्ध होने के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

मौसम विज्ञान विभाग ने बृहस्पतिवार सुबह तक दक्षिण और उत्तर 24 परगना के तटीय जिलों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है विभाग के अनुसार, अगले दो दिन में जलपाईगुड़ी, कूचबिहार और अलीपुरद्वार जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। उत्तर बंगाल में भी लगातार बारिश हो रही है जो इस सप्ताह के अंत तक इसी तरह से जारी रहने वाली है।

****************************

 

सॉल्वरों का प्रयागराज व बिहार से कनेक्शन की जांच करेगी पुलिस

Police will investigate the connection of solvers with Prayagraj and Bihar

कानपुर 28 जून,(एजेंसी)। कानपुर में यूपीएसएसएससी की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए सॉल्वरों के तार दिल्ली की मुखर्जी नगर कोचिंग मंडी से जुड़ रहे हैं। पुलिस की जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि सॉल्वर गिरोह मुखर्जी नगर में बैठा है।

वहीं से प्रयागराज की कोचिंग मंडी से ग्राहक तय करता था और फिर दिल्ली व प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बिहार के युवाओं को परीक्षा देने के लिए भेजता था। पुलिस अब दिल्ली, प्रयागराज और बिहार के इस त्रिकोणीय नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। बता दे कि,कानपुर में एसटीएफ और कमिश्नरी पुलिस ने यूपीएसएसएससी की परीक्षा के दूसरे दिन भी 10 सॉल्वर और नकलचियों को गिरफ्तार किया है। दो दिन में 28 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

साथ ही बड़ी संख्या में कानपुर में सॉल्वर पकड़े जाने के बाद उनके कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी से कनेक्ट ढूंढ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले हुई कई परीक्षाओं में एसटीएफ ने जितनी बार सॉल्वरों को पकड़ा,उनका कहीं न कहीं काकादेव कोचिंग मंडी से कनेक्शन रहा है।

बिहार के थे ज्यादातर सॉल्वर

दरअसल, दो दिन की परीक्षा के दौरान पकड़े गए ज्यादातर सॉल्वरों का प्रयागराज या बिहार से कहीं न कहीं कनेक्शन मिला है। हालांकि सॉल्वर सीधे तौर पर किसी भी अभ्यर्थी को नहीं जानते थे। हालांकि जांच में यह बात जरूर सामने आई है कि परीक्षा देने पहुंचे ज्यादातर सॉल्वर बिहार के थे।

बड़े गिरोह का नेटवर्क के मिले संकेत 

साथ ही, उनका कोई न कोई संपर्क दिल्ली में मुखर्जी नगर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं से था। पुलिस भी इस बात इत्तेफाक रखती है कि वहां के ही साथियों की मदद से सॉल्वर बड़े गिरोह के नेटवर्क में शामिल हुए हों। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए जांच बढ़ाई जा रही है।

दिल्ली का माफिया

प्रयागराज के ग्राहक पकड़े गए सॉल्वरों की जांच में पता चला है कि दिल्ली में बैठे सॉल्वर गिरोह के सदस्य एजेंटों के जरिये परीक्षार्थियों और सॉल्वरों के बीच माध्यम बन पास कराने का ठेका लेता और सॉल्वरों को परीक्षा के लिए आने-जाने और संबंधित शहर में रुकने की व्यवस्था करता। साथ ही परीक्षा के एवज में मोटी रकम भी दी जाती।

***************************

 

भाजपा नेत्री का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोपी रविंद्र नागर गिरफ्तार

मेरठ 28 जून,(एजेंसी)। भाजपा महिला नेत्री का फर्जी अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी रविंद्र नागर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फर्जी वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है। वीडियो में कैसे छेड़छाड़ की गई है, ये लैब में जांच के बाद ही पता चल पाएगा। वहीं, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने वीडियो वायरल करने के आरोपी रविंद्र नागर की गिरफ्तारी के लिए भावनपुर थाना प्रभारी को आदेश दिए थे, जिसके बाद बुधवार दोपहर को उसके आवास से पुलिस ने उसे धर दबोचा।

भावनपुर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक सोमदत्त विहार निवासी रविंद्र नागर ने एडिटिंग करके पार्टी की महिला नेत्री का फर्जी अश्लील वीडियो तैयार किया। महिला को बदनाम करने के इरादे से इस वीडियो को अपने नजदीकी वार्ड 18 से पार्षद रविंद्र को दे दिया। सराय काजी निवासी पार्षद रविंद्र ने एक फर्जी आईडी बनाकर वीडियो को सोशल साइट पर वायरल कर दिया। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

आरोपी पार्षद रविंद्र को कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल चुकी है। दूसरा आरोपी रविंद्र नागर फरार चल रहा था। पुलिस ने वीडियो को निवाड़ी की फोरेंसिक लैब भेजा गया है। वहीं, आरोपी महिला नेत्री का दूसरा वीडियो भी वायरल कर चुके हैं। इसके बावजूद पुलिस फरार आरोपी नहीं पकड़ पा रही थी। बुधवार को पुलिस ने आरोपी रविंद को पकड़ लिया।
पार्टी ने भी नहीं की कोई कार्रवाई

पार्टी की ओर से भी अभी तक भाजपा के दोनों नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इतना गंभीर प्रकरण होने के बाद भी दोनों पर कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर कार्यकर्ता भी सवाल उठा रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे लोगों को पार्टी से बाहर कर देना चाहिए।

*****************************

 

उमेश पाल हत्याकांड के गवाह पर जानलेवा हमला

*एनकाउंटर में मारे गए शूटर उस्मान उर्फ विजय चौधरी के भाई पर आरोप*

प्रयागराज 28 जून,(एजेंसी)। कौंधियारा थाना क्षेत्र में तीन माह पहले उमेश पाल हत्याकांड में शूटर विजय चौधरी एनकाउंटर के गवाह पर रात में हमला किया गया। आरोप है कि कौंधियारा इलाके में रात में घर लौट रहे कारोबारी नीरज शुक्ला की बोलेरो रोक फायरिंग और लूट की कोशिश की गई। एनकाउंटर में मारे गए विजय चौधरी के भाई राकेश चौधरी पर हमले का आरोप लगा है।

मंगलवार आधी रात की घटना में हमलावर राकेश चौधरी खुद गम्भीर रूप से घायल हो गया। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया है। ज्ञात हो कि राकेश चौधरी के खिलाफ भी कई आपराधिक केस हैं। वह जेल से अदालत लाते समय प्रिजन वैन से कूदकर भागने का भी आरोपित है।

24 फरवरी को उमेश पाल और दो सरकारी गनर की हत्या के बाद छह मार्च को एसओजी ने शूटर विजय चौधरी को कौंधियारा इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया था। उस मुठभेड़ मामले में नीरज शुक्ला को पुलिस ने गवाह बनाया है। आरोप है कि रात में नीरज बोलेरो में घर लौट रहे थे तभी राकेश और उसके साथियों ने रोकने का प्रयास किया और फायरिंग की।

एसीपी कौंधियारा राजीव यादव ने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है। राकेश चौधरी कुछ समय पहले जेल से छूटा है। आरोप है कि वह एनकाउंटर के गवाह को धमकाने के लिए रास्ते में रोक रहा था तभी बोलेरो की टक्कर लगने से घायल हो गया। एफआइआर और घटनाक्रम के अनुसार जांच और कार्रवाई की जाएगी।

****************************

 

खराब मौसम के बावजूद घुरती रथयात्रा पर उमड़ा श्रद्धां का सैलाब

*प्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ मौसी के घर से मंदिर लौटे*

कोलकाता 28 जून (एजेंसी)। लगातार बारिश और खराब मौसम के बावजूद लाखों श्रद्धांलुओं महानगर कोलकाता सहित हुगली, हावड़ा ही नहीं बरन राज्य भार में आज घुरती रथ खींचा। इस दौरान कोलकाता में इस्क़ॉन व हुगली जिले के महेश की रथयात्रा की धूम रही।

लाखों श्रद्धांलुओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा। कोलकाता में घुरती रथयात्रा के दौरान हजारों भक्तों ने इस्क़ॉन के रथ को आउट्राम रोड, जेएल नेहरू रोड, एसएन बनर्जी रोड, सीआईटी रोड से तीन देवताओं के रथों को खींचकर अल्बर्ट रोड पर इस्कॉन मंदिर तक पहुंचाया। यानी प्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ मौसी के घर से मंदिर लौट आए।

गाजे बाजे,शंख व घंटे के भक्तिमय लय व जय जगन्नाथ के उद्घोष के बीच महानगर कोलकाता सहित राज्य भर में रथयात्रा की धूम रही। घुरती रथ को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दे कि इस्कॉन की रथयात्रा का श्रीगणेश राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था।

*****************************

 

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव होंगे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम

रायपुर 28 June (एजेंसी)।अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है. दिल्ली में आयोजित अहम बैठक के बाद एआईसीसी जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने यह आदेश जारी किया है.

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहां है तैयार हम महाराज साहब को उपमुख्यमंत्री के रूप में द्वितीय के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिया

***************************

 

थ्रिलर से भरपूर है सोनम कपूर की ब्लाइंड, 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगी

29.06.2023 (एजेंसी)  – बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर एक्टिंग की दुनिया में वापसी के लिए तैयार हैं। वह जल्द ही फिल्म ब्लाइंड में नजर आने वाली हैं जो कि थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर है। सोनम कपूर की यह फिल्म सिनेमाघर में न रिलीज होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी। हाल ही में सोनम कपूर की ब्लाइंड का टीजर भी रिलीज हुआ है, जो किसी को भी हैरान कर दे।

टीजर को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म थ्रिलर से भरपूर होगी। इसके साथ ही सोनम कपूर का रोल भी दिलचस्प होने वाला है, जिसने फैंस को भी एक्साइटेड कर दिया है।सोनम कपूर ब्लाइंड के टीजर में सीरियल किलर से पंगा लेती नजर आएंगी, जिसका किरदार एक्टर पूरब कोहली अदा करेंगे। ब्लाइंड के टीजर में देखने को मिला कि सोनम कपूर एक टैक्सी में बैठती हैं। वहां टैक्सी ड्राइवर सोनम कपूर से पानी के लिए पूछता है। तभी उन्हें एहसास होता है कि टैक्सी में किसी को बंदी बनाकर रखा गया है।

ऐसे में सोनम कपूर सवाल करती हैं, लेकिन वह ड्राइवर उन्हीं पर हमला कर देता है। दृष्टिहीन होने के बाद भी सोनम कपूर उस शख्स को पहचान लेती हैं और उसके बारे में जांच पड़ताल करने का फैसला करती हैं। हालांकि कई बार उन्हें सीरियल किलर की ओर से धमकी भी मिलती है, लेकिन वह जरा भी पीछे नहीं हटती हैं।सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म ब्लाइंड के टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। एक यूजर ने लिखा, सोनम कपूर को 3 साल बाद वापस देखने के लिए बेताब हूं।

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, टीजर जबरदस्त लग रहा है। बेहद एक्साइटेड हूं मैं इस मूवी के लिए। बता दें कि सोनम कपूर की ब्लाइंड 7 जुलाई को जियो सिनेमा पर प्रीमियर होगी। खास बात तो यह है कि दर्शक मुफ्त में इसका लुत्फ उठा सकते हैं। टीजर ने तो दर्शकों को इंप्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन अब यह देखना होगा कि फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है या नहीं।

**************************

 

फिल्म के टीजर में होश उड़ाएगा शाहरुख खान का अवतार, 7 या 15 जुलाई को जारी होगा जवान का टीजर!

29.06.2023 (एजेंसी) – वर्ष 2023 के बीते 6 माह में बॉक्स ऑफिस पर एकमात्र धमाका शाहरुख खान की फिल्म पठान ने किया। उसके बाद ऐसी कोई फिल्म नहीं आई जिसने बॉक्स् ऑफिस पर तहलका मचाने में कामयाब हुई हो। अपवाद स्वरूप द केरला स्टोरी रही, जिसने 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। लेकिन इस फिल्म को प्रपोगैंडा फिल्म बताया गया।

अब सबकी नजरें शाहरुख खान की दूसरी प्रदर्शित होने वाली फिल्म जवान पर लगी हुई हैं।इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाने में कामयाब होगी। शाहरुख खान की जवान भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म है। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर तमिल निर्देशक एटली की पहली हिंदी फिल्म है और इसमें नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिका में हैं।

डिजिटल दुनिया पर फिल्म के टीजऱ और रिलीज की तारीख को लेकर काफी चर्चा हो रही है।रिपोर्ट के अनुसार जवान का आधिकारिक टीजऱ 7 जुलाई या 15 जुलाई को पूरे धूमधाम के साथ लॉन्च किया जाएगा। शाहरुख खान और एटली जवान टीजऱ को भव्य तरीके से लॉन्च करेंगे। यह सभी का सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च होगा। समय, और टीजऱ हर किसी के होश उड़ा देगा। इसमें शाहरुख खान को पहले कभी नहीं दिखाया गया है।

निर्माता चेन्नई में जवान के टीजऱ को लॉन्च करने के लिए एक विशेष अतिथि की तलाश कर रहे हैं, और एक बार यह तय हो जाने के बाद तारीख भी तय हो जाएगी। इसलिए, फिलहाल इस बात पर संशय है कि इसे कब रिलीज़ किया जाएगा 7 या 15 जुलाई। टीजऱ इस महाकाव्य एक्शन के 2 महीने लंबे मार्केटिंग अभियान की भी शुरुआत करेगा, क्योंकि टीजऱ लॉन्च के बाद गाने और ट्रेलर होंगे।

जवान 7 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है और ठीक 7 जुलाई को अभियान शुरू होगा। पठान के बाद, शाहरुख खान एक और ब्लॉकबस्टर देने के लिए यहां हैं। इसका संगीत अनिरुद्ध ने दिया है। इसे 2023 की सबसे बड़ी सिनेमाई घटनाओं में से एक माना जा रहा है। फिल्म का निर्माण एटली के साथ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

********************************

 

अविका गौर ने बताया कि वो कहां करेंगी अपना बर्थडे सेलिब्रेट ?

29.06.2023 (एजेंसी)  – एक्ट्रेस अविका गोर, जो शुक्रवार को 26 साल की हो जाएंगी, दो अलग-अलग सेटों पर अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी।मैं दो प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हूं, इसलिए अपनी यूनिट के साथ दो अलग-अलग सेट पर बर्थडे सेलिब्रेट करुंगी। यह पहले के बर्थडे से ज्यादा एक्साइटेड होने वाला है। पहले मैं एकदम चिल रहती थी और परिवार और दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करती थी।

इस बार मैं अपने काम पर ज्यादा फोकस करूंगी और हर शॉट में अपना बेस्ट दूंगी।वह हर साल जन्मदिन मनाती हैं और जितना संभव हो उतना समय परिवार के साथ बिताती हैं। उन्होंने कहा, मैं हर साल ऐसा करने की कोशिश करती हूं। अगर मैं अपने परिवार के साथ नहीं हूं तो मैं उनके साथ एक घंटे की वीडियो कॉल पर रहती हूं। मैं दो मिनट के इंस्टेंट नूडल्स की शौकीन हूं इसलिए मेरा केक कभी चॉकलेट या ब्लैक फॉरेस्ट केक नहीं होता है, मेरा केक हमेशा मैगी केक होता है इसलिए मैं कई सालों से यही कर रही हूं।

उन्होंने कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।अपने सबसे यादगार जन्मदिनों में से एक को साझा करते हुए उन्होंने कहा, हर कोई हमेशा बहुत खास होता है और हर जन्मदिन हमेशा पिछली बार से अलग होता है। मैं किसी एक को नहीं चुन सकती। मैं इसका इंतजार कर रही हूं क्योंकि खासकर 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट्स की हिट घोषणा के बाद यह और भी खास होने जा रहा है।

मैं निश्चित रूप से अपने काम के बारे में ज्यादा अच्छा महसूस कर रहा हूं और यह सेलिब्रेशन लंबे समय तक जारी रहेगा।फिल्म के लिए मिल रही शानदार प्रतिक्रिया पर उन्होंने कहा, यह मेरे दर्शकों से मुझे मिला अब तक का सबसे बड़ा उपहार है और मैं इसके लिए वास्तव में आभारी हूं और यह हमेशा खास रहेगा।

********************************

 

ब्यूटिफुल ब्लू कलर आउटफिट में श्रिया सरन लग रही हॉट

29.06.2023 (एजेंसी)  अजय देवगन की ऑनस्क्रीन वाइफ श्रिया सरन इन दिनों अपने लेटेस्ट तस्वीरों के कारण सोशल मीडिया पर चर्चाओं में बनी हुई हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड पोस्ट शेयर कर इंटरनेट का तापमान बढ़ा देती हैं। श्रिया सरन के बहुत से ऐसे लुक्स को देखकर फैंस भी दंग रह जाते हैं। इसी बीच एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोशूट के दौरान की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट की हैं।

इन तस्वीरों में वो हॉट तो लग रही थीं लेकिन यूजर्स ने उन्हें बूरी तरह ट्रोल कर दिया है। साउथ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्रिया सरन एक बार फिर से अपनी तस्वीरों के चलते सोशल मीडिया पर ह्रशश्चह्य मूमेंट का शिकार हो गई हैं। हाल ही में फोटोशूट के दौरान एक्ट्रेस ने बेहद ही ब्यूटिफुल ब्लू कलर का आउटफिट पहना हुआ था। एक्ट्रेस अपने इस आउटफिट में हॉट नजर आ रही थीं, लेकिन यूजर ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया था।

हालांकि उर्फी जावेद से कंपेयर भी करने लगे थे। दरअसल, श्रिया सरन ने एक ऑफ-शोल्डर डेनिम आउटफिट पहना हुआ था। इस ड्रेस में कमर की दोनों साइड में बहुत बड़ा कट लगा हुआ था, जिसके चलते लोगों ने उन्हें खूब बूरी तरह ट्रोल कर दिया था। एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा- उर्फी तो यूं ही बदनाम है, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- उर्फी जावेद का लाइट वर्जन। श्रिया सरन अपने इस आउटफिट में जमकर फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं।

कई लोग उनके इस लुक को देखकर बोल रहे हैं कि उन पर ये आउटफिट नहीं सूट कर रहा है। जहां एक्ट्रेस का ये बोल्ड अवतार कुछ फैंस को बेहद पसंद आ रहा है तो वहीं कुछ लोगों ने नेगेटिव कॉमेंट्स भी किए हैं। बताते चलें कि एक्ट्रेस श्रिया सरन ने अपने इस आउटफिट को बालों की पोनी बांधकर और नेकलेस के साथ टिमअप किया है।

*********************************

 

 

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन बढिय़ा रहेगा। पारिवारिक जीवन में चल रहे कुछ महत्वपूर्ण कार्य आज पूरे होंगे। अपना व्यवहार सकारात्मक बनाए रखें। भविष्य के लिये बनायी योजनाओं पर भी कुछ सोच-विचार करेंगे। आप आपको अपने उद्देश्यों को प्राप्त करने में मदद भी मिलेगी। जीवन में अपने परिवार, दोस्तों और जीवनसाथी की भूमिका को पहचानेंगे। आपके स्वभाव में संयम और धीरज बना रहेगा, जिसके कारण आप अपनी सभी समस्याओं का हल आसानी से ढूंढ लेंगे। व्यापार को बढ़ाने के नये तरीके आपके सामने आयेंगे। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी , वु , वे, वो)

आपका दिन सामान्य रहेगा और व्यापार के लिए फायदेमंद रहेगा। निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके आपको मिल सकते हैं। दिन योजना बनाने और फैसला लेने के लिए बहुत अच्छा है। अपना पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर रखें। हर काम इमानदारी से पूरा करने की कोशिश करें, आपको सफलता जरूर हासिल होगी। अगर किसी को प्रपोज़ करना चाह रहे हैं तो कर सकते है, आपकी किस्मत आपका साथ जरूर देगी। बेरोजगारों को रोजगार मिलने के योग है। आप दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज आपका दिन खुशियों भरा रहेगा। आपका मन नये कार्यो को सीखने में लगेगा। बिजनेस में दो गुना वृद्धि होने के योग बन रहे हैं। अपने कामकाज को पूरी सावधानी से करें, साथ ही दूसरों की हर संभव मदद करें। आपकी आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। लवमेट के लिए दिन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से कार्यों में सहयोग मिलेगा। स्टूडेंट्स के लिए समय ठीक रहेगा। अपने गुस्से पर काबू रखे और बिना वजह विवादों में फंसने से बचें।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज आपका दिन समान्य रहने वाला है। आप अपनी सोच को सकारात्मक रखें। जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, इसके लिए आपको अच्छे ऑप्शन भी मिलेंगे। महिलाएं घर के पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगी। रुठे हुए साथी को मनाने के लिए उसे मनपसंद गिफ्ट देंगे। कोई भी फैसला सोच–समझकर लें। किसी काम में जल्दबाजी करने से आपको नुकसान हो सकता है। अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। बिजनेस में परिवार से सहयोग मिलेगा। कार्यक्षेत्र पर अपनी वाणी पर संयम बनाए रखें। अपने करियर को लेकर मन में दुविधा होगी, लेकिन जल्द ही समाधान हो जायेगी। आपका स्वास्थ्य पहले से ठीक रहेगा, ड्राई फूड खाएं। आप बच्चों के साथ गेम खेल कर समय बिताएंगे। दाम्पत्य जीवन में पहले से चल रहे विवाद से राहत मिलेगी। आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल रखने की जरूरत है।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपका मन घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद लेने का करेगा। आर्थिक रूप से पुरानी बहुमूल्य चीज़ों के मोल-भाव पर लाभ होगा। अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन अच्छा है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आपका आत्मबल आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा। प्रशासन सम्बन्धी काम करवाने के लिए आपको थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा। यदि छात्र किसी नये पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं तो दिन अनुकूल है। बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग मिलता रहेगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज आपका दिन अनुकूल रहेगा । आपके मन में नए-नए विचार आएंगे। आप कुछ ज्यादा ही जोश में रहेंगे। आपके बनाए प्लान में कोई बदलाव हो सकता है। बिजनेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। दिल की बजाय दिमाग से काम लें। व्यापार में आर्थिक लाभ होने से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। ऑफिस में आपका प्रमोशन होने के चांस बन रहे हैं। परिवार वालों के साथ समय बिताने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा। संगीत से जुड़े लोगों को दिन अच्छा है, समाज में नाम रोशन होगा।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा है। बड़े-बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। समाज कल्याण की तरफ भी आपका रुझान होगा। शत्रु आपको हराने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपके सम्मुख ठहर नहीं सकेंगे। नौकरी कर रहे लोगों को विशेष सफलता हासिल होगी ऑफिस में किसी बड़े अधिकारी का सहयोग मिलेगा। व्यापारियों को आय के नए स्त्रोत मिलेंगे। अचानक से आपके किसी पुराने मित्र का फोन आ सकता है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका दिन आज उत्तम रहेगा। आपका रुझान अध्यात्म की तरफ ज्यादा रहेगा। आप घर पर परिवारवालों के साथ धार्मिक कार्यों का आयोजन करेंगे। राजनीतिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। पड़ोसियों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। शिक्षा प्रतियोगिता में आपको सफलता मिलेगी। साइंस से जुड़े छात्रों के लिए दिन अच्छा है। माता के साथ रिश्तों में मजबूती आयेगी। बिजनेस में पिता को सहयोग करेंगे। खानपान और जीवनशैली पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज आपका मन पुरे दिन प्रसन्न रहेगा। अपने सीनियर्स के प्रति अच्छा व्यवहार बनाए रखें। छात्रों के लिए भी दिन अनुकूल रहने वाला है। आपके अच्छे प्रदर्शन का प्रभाव आपके करियर पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। आपके व्यापार में फायदे के आसार नजर आ रहे हैं। धन लाभ से आप अपने रुके हुए काम पूरे करेंगे। आपके काम अपने आप बनते चले जायेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे। कार्यक्षेत्र में उम्मीद के अनुसार कामयाबी हासिल होगी। आपकी बात अपने बेस्ट फ्रेंड से हो सकती है। पारिवारिक मामलों में किसी बात को लेकर जीवनसाथी से वार्तालाप हो सकती है। दिन दूर की यात्रा करने से बचें। बिजनेस में निवेश के लिए सही समय की प्रतीक्षा करें। सरकारी एग्जाम की तैयारी करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा। घर पर किसी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करेंगे। संतान की करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेगी। दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते है। पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा। सरकारी ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं, हो सकता है आपका प्रमोशन भी कर दें। नए लोगों के साथ संपर्क बनेगा। जिसका फायदा आपको भविष्य में मिलेगा।

************************************

 

मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती शार्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ का स्पेशल शो सम्पन्न

29.06.2023  –  अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में बॉलीवुड के नामचीन हस्तियों की उपस्थिति में झारखंड की धरती से जुड़ी शॉर्ट फिल्म ‘वांछा-द ब्लैक डिजायर’ का स्पेशल शो सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान की मशहूर सिंगर व अभिनेत्री रानी रंगीली और अभिनेता महेंद्र सिंह के साथ साथ भोजपुरी फिल्मों की चर्चित अभिनेत्री परी तोमर ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मिली फिल्म्स एंड टी वी इंटरनेशनल के बैनर तले बनी, लगभग 34 मिनट की यह शॉर्ट फिल्म आधुनिक संदर्भ में सामाजिक समस्याओं पर जन-जागृति पैदा करते हुए अंधविश्वास और कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती है। मानवीय संवेदनाओं को उजागर करती इस फिल्म के निर्माता मनोज कुमार, कार्यकारी निर्माता शंकर पाठक, डीओपी सुमित सचदेवा, एडिटर सुमित सिन्हा ‘गोलू’, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज वर्मा, प्रोडक्शन मैनेजर प्रभात कुमार, गीतकार प्रशांत गैलवर, संगीतकार श्रीकांत जयकांत, प्रचारक काली दास पाण्डेय व समरजीत, मेकअप आर्टिस्ट प्रियंका, स्टील फोटोग्राफर मोहम्मद अरमान और प्रोडक्शन एक्सक्यूटिव कुमारी मिली हैं।

झारखंड के चर्चित फिल्म लेखक निर्देशक प्रशांत गैलवर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के मुख्य कलाकार मनोज सहाय, शेखर वत्स, शंकर पाठक, विक्रम नांगिया, बिनय सिंह, शालिनी सिंह राठौड़, पम्मी सिंह राजपूत, सुरेंद्र सिन्हा, राजू चंद्रा, मास्टर शिवांश साहू और प्रिंस आदि हैं।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय 

**************************

 

और लाल हुआ टमाटर, भाव ₹120 KG के पार, तमिलनाडु सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नई दिल्ली 28 June (एजेंसी): हरी सब्जियों के रेट आसमान छूने लगे हैं। वहीं टमाटर की बात करें तो महज एक हफ्ते पहले तक 40 रुपये किलो बिकने वाले टमाटर के भाव 6 गुना बढ़कर 120 रुपये पर पहुंच गए हैं। टमाटर की कीमतों में आए तेज उछाल को सरकार ने अस्थायी और मौसम-जनित परिस्थिति बताते हुए मंगलवार को कहा कि इसके दाम जल्द ही नीचे आ जाएंगे। देश के कई शहरों में 100 रुपए और उससे भी अधिक दाम पर टमाटर बिकने की खबरें आ रही हैं। उत्तर प्रदेश में तो कीमतें लगभग 200 रुपए तक पहुंच गईं हैं और इसी वजह से खाना बनाने में प्रमुखता से इस्तेमाल होने वाले टमाटर ने घरों का बजट बिगाड़ने का काम किया है।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तो मंगलवार को टमाटर की कीमत खुदरा बाजार में 160 रुपए से लेकर 180 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई। आलम यह है कि जो लोग टमाटर खरीदने के लिए आ रहे हैं, वो दाम सुनकर ही वापस हो जाते हैं और जिन्हें टमाटर ही चाहिए वो सिर्फ 100 से 200 ग्राम टमाटर खरीदने को मजबूर हैं।

इस बीच, उपभोक्ता मामलों के विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने इस संदर्भ में कहा कि टमाटर की कीमतों में तीव्र वृद्धि एक अस्थायी समस्या है। उन्होंने कहा, ‘हर साल इस समय ऐसा होता है। दरअसल टमाटर बहुत जल्द खराब होने वाला खाद्य उत्पाद है और अचानक बारिश होने से इसकी ढुलाई पर असर पड़ता है।’

‘मैं लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि अगले कुछ दिनों में कीमतें कम होने वाली हैं… दिल्ली में सोलन और हिमाचल प्रदेश के अन्य केंद्रों से ताजा आपूर्ति की उम्मीद है, जिससे टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी।’ अधिकारी ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि 10 से 15 दिनों के भीतर टमाटर की कीमत कम होनी शुरू हो जाएगी।’

उपभोक्ता मामलों के विभाग के पास उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, 27 जून को अखिल भारतीय स्तर पर टमाटर की औसत कीमत 46 रुपये प्रति किलो रही। हालांकि इसकी अधिकतम कीमत 122 रुपये प्रति किलो भी दर्ज की गई है। देश के चार मेट्रो शहरों की बात करें तो दिल्ली में टमाटर की खुदरा कीमत 60 रुपए प्रति किलो, मुंबई में 42 रुपए प्रति किलो, कोलकाता में 75 रुपए प्रति किलो और चेन्नई में 67 रुपए प्रति किलो रही।

हालांकि सरकारी आंकड़ों का कहना है कि कर्नाटक के बेल्लारी में टमाटर का भाव 122 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में दूध एवं फल-सब्जियों की बिक्री करने वाली मदर डेयरी के स्टोर पर भी टमाटर का भाव एक हफ्ते में ही दोगुना होकर करीब 80 रुपए प्रति किलो हो चुका है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में बारिश होने से टमाटर की आपूर्ति बाधित होने से इसके दाम में उछाल आया है।

राजधानी दिल्ली में सब्जी विक्रेता अलग-अलग जगहों पर टमाटर को 80-120 रुपए प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं। पश्चिम विहार इलाके में सब्जियों के विक्रेता बब्लू ने कहा, ‘हम 15 जून तक 25-30 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेच रहे थे। कुछ दिनों में ही यह 40 रुपए प्रति किलो हो गया और फिर 60 और 80 रुपए प्रति किलो के भाव तक पहुंच गया है।’ सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फसल सत्र 2022-23 में टमाटर का उत्पादन 2.062 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि इसके एक साल पहले यह 2.069 करोड़ टन रहा था।

इस बीच तमिलनाडु में सरकार ने टमाटर के बढ़ते दामों पर लगाम लगाना शुरू भी कर दिया है। यहां फार्म फ्रेश आउटलेट्स (एफएफओ) पर टमाटर बेचे जाएंगे। एफएफओ में टमाटर 68 रुपये प्रति किलो बिकेगा। एफएफओ में 60 रुपये प्रति किलोग्राम पर टमाटर बेचने के लिए भी कदम उठाए जा रहे हैं। तमिलनाडु सहकारिता, खाद्य और उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री पेरियाकरुप्पन ने बताया कि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को राहत देने के लिए, टमाटर की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने यह कदम उठाया है।

*****************************

 

10 राज्यसभा सीटों पर 24 जुलाई को होंगे मतदान, इन सांसदों का कार्यकाल हो रहा खत्म

नई दिल्ली 28 June (एजेंसी)- निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने राज्यसभा की दस सीटों के लिए मतदान का एलान किया है। इनके लिए मतदान 24 जुलाई को होगा। इसमें गोवा की एक, पश्चिम बंगाल की छह और गुजरात की तीन सीटें शामिल हैं।

पश्चिम बंगाल में डोला सेन, डेरेक ओ’ब्रायन, प्रदीप भट्टाचार्य, सुष्मिता देव, सुखेंदु शेखर रे और शांता छेत्री का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। इसके अलावा, गुजरात में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, दिनेश जेमलभाई अनावडिया और लोखंडवाला जुगल सिंह माथुरजी का कार्यकाल भी इसी तारीख को खत्म हो रहा है। गोवा में विनय तेंदुलकर का कार्यकाल 28 जुलाई को खत्म होने जा रहा है।

चुनाव के लिए अधिसूचना छह जुलाई को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तारीख 13 जुलाई होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारिख 17 जुलाई होगी। मतदान और मतगणना 24 को होगी।

*******************************

 

मानहानि केस में फंसे उद्धव ठाकरे, शिंदे ग्रुप के सांसद की शिकायत पर कोर्ट ने जारी किया समन

नई दिल्ली 28 June (एजेंसी)- मुंबई की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने शिवसेना (यूबीटी) नेताओं उद्धव ठाकरे और संजय राउत को समन जारी किया है। यह समन शिंदे खेमे के एक सांसद की शिकायत पर जारी किया गया है। शिवसेना सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित कथित अपमानजनक लेखों को लेकर उद्धव ठाकरे और संजय राउत को समन जारी किया है।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट (सिवड़ी अदालत) एसबी काले ने मुंबई दक्षिण-मध्य निर्वाचन क्षेत्र से सांसद शेवाले द्वारा दायर एक शिकायत के जवाब में सोमवार को समन जारी किया। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे और राज्यसभा सांसद संजय राउत को 14 जुलाई को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया गया है।

एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट से संबंधित राहुल शेवाले ने ‘अपमानजनक’ प्रकाशित करने के लिए दोनों नेताओं के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि के लिए सजा) और 501 (मानहानि करने वाली बात को छापना या उकेरना) के तहत कार्रवाई की मांग की है। यह कथित लेख ‘सामना’ के मराठी और हिंदी संस्करणों में उनके खिलाफ छपे थे। उद्धव ठाकरे सामना के मुख्य संपादक हैं, राउत इसके कार्यकारी संपादक हैं।

वकील चित्रा सालुंके के माध्यम से दायर शिकायत में, शेवाले ने 29 दिसंबर, 2022 को प्रकाशित ‘राहुल शेवाले का कराची में होटल, रियल एस्टेट व्यवसाय है’ शीर्षक वाले लेखों पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा, “शिकायतकर्ता ने उक्त लेखों में लगाए गए सभी आरोपों का दृढ़ता से खंडन किया और स्पष्ट रूप से कहा कि यह आम जनता के सामने उनकी छवि खराब करने के लिए शिकायतकर्ता के खिलाफ झूठे आरोप लगाकर उसकी प्रतिष्ठा और राजनीतिक करियर को नुकसान पहुंचाने का एक कमजोर प्रयास है।”

******************************

 

किसानों को मोदी सरकार का तोहफा, गन्ने की MSP में बढ़ोतरी का ऐलान

नई दिल्ली 28 June (एजेंसी): केंद्र सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। आज मोदी कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें गन्ना किसानों के लिए एमएसपी में बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी गई है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कैबिनेट ने चीनी सीजन 2023-24 के लिए गन्ना किसानों के लिए 315 रुपये प्रति क्विंटल के अब तक के उच्चतम उचित और लाभकारी मूल्य को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस निर्णय से 5 करोड़ गन्ना किसानों और उनके आश्रितों के साथ-साथ चीनी मिलों और संबंधित सहायक गतिविधियों में कार्यरत 5 लाख श्रमिकों को लाभ होगा।

पिछले सत्र में गन्ने का न्यूनतम मूल्य 305 रुपये प्रति क्विंटल था। अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा अन्नदाता के साथ हैं। सरकार हमेशा कृषि और किसानों को प्राथमिकता देती रही है। उन्होंने कहा कि गन्ने का न्यूनतम मूल्य 2014-15 में 210 रुपये प्रति क्विंटल था। अब वह बढ़कर 2023-24 में 315 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स यानी CCEA ने 2022-23 से 2024-25 के बीच अगले तीन सालों के लिए 368676.7 करोड़ रुपए के यूरिया सब्सिडी का ऐलान किया है। मार्केट डेवलपमेंट असिस्टेंस यानी MDA के लिए 1451 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

****************************

 

राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करना पड़ा महंगा, BJP नेता के खिलाफ FIR दर्ज

बेंगलुरु 28 June (एजेंसी): कर्नाटक पुलिस ने राहुल गांधी और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट प्रकाशित करने के मामले में भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अपमानजनक पोस्ट डालने के मामले में भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय पर बेंगलुरु पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बता दें कि राहुल गांधी का एक एनिमेटेड वीडियो जारी करने को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। अमित मालवीय ने 17 जून को अपने ऑफिशियल अकाउंट से एक एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किया था। आरोप है कि अमित मालवीय ने राहुल गांधी के बारे में टिप्‍पणी करते हुए कहा था कि “वह खतरनाक गेम खेेल रहे हैं। भारत विरोधी राग अलाप रहे राहुल गांधी विदेशों में भारत को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।”

अमित मालवीय के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्य मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि देश के कानून का पालन करने में भाजपा नेताओं को परेशानी होती है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है।

जानकारी अनुुुुसार उस वीडियो में यह दावा किया गया है कि कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है और जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होते हैं। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि कांग्रेस और राहुल गांधी देश को तोड़ रहे हैं।

प्रियांक खड़गे ने कहा कि हमने भाजपा पार्टी द्वारा संचालित झूठ की फैक्ट्री को बंद करने का निर्णय लिया है। बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता फर्जी खबर बनाते हैंं, अब हम ऐसा नहीं होने देंगे। साथ ही कहा कि सांप्रदायिक पोस्ट करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

खड़गे ने कहा, कि अमित मालवीय बेंगलुरु आएं और बताएं कि कांग्रेस कैसे देश विरोधी गतिविधियों में शामिल है। उन्होंने कहा, अन्यथा उन्हें माफी मांगनी होगी और इस आशय पर पत्र देना होगा कि वह भविष्य में इस तरह के आरोप नहीं लगाएंगे।

*****************************

 

बिहार : भाजपा सांसद की जुबान फिसली, नीतीश को बताया पीएम, फिर किया सुधार…

गया 28 June (एजेंसी): बिहार के औरंगाबाद के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुशील कुमार सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बता दिया। हालांकि, पास खड़े नेताओं द्वारा टोके जाने पर उन्होंने अपनी गलती सुधार ली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

दरअसल, रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। जब रांची से उद्घाटन के बाद मंगलवार की शाम वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन पहुंची तब उसके स्वागत के लिए औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह भी पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बातचीत के क्रम में सांसद की जुबान फिसल गई।

उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देश का प्रधानमंत्री बताया। हालांकि, पास खड़े नेताओं द्वारा टोके जाने पर उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया और कहा कि लोगों के लिए प्रधानमंत्री ने यह बड़ी सुविधा दी है।

इधर, सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार पहले एनडीए के साथ ही थे। लेकिन, पिछले वर्ष उनकी पार्टी जदयू, एनडीए से अलग हो गई थी। नीतीश कुमार फिलहाल विपक्षी दलों को एकजुट करने के प्रयास में जुटे हैं।

*******************************

 

पुलिस पर एफआईआर के हाईकोर्ट एकल न्‍यायाधीश के आदेश को राज्‍य सरकार ने दी चुनौती

कोलकाता, 28 June (एजेंसी):  पुलिस के दो वरिष्‍ठ अधिकारियों पर केस दर्ज करनेे के कलकत्ता उच्च न्यायालय के एकल न्‍यायाधीश के आदेश के खिलााफ राज्‍य सरकार ने बुधवार कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश टी.एस. शिवगणनम से युक्‍त खंडपीठ से संपर्क किया।

उसी अदालत के न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा की एकल- पीठ ने राज्य सरकार से उसी जिले के कैनिंग में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन चरणों के दौरान हिंसा के संबंध में दक्षिण 24 परगना जिले के दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था।

खंडपीठ ने राज्‍य सरकार की याचिका स्वीकार कर ली है और मामले की सुनवाई 5 जुलाई को होगी।

हाल ही में न्यायमूर्ति मंथा ने राज्य सरकार को कथित पुलिस निष्क्रियता के लिए कैनिंग में एक उप-मंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) और एक प्रभारी निरीक्षक (आईसी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया, क्योंकि नामांकन चरण के दौरान क्षेत्र में हिंसा भड़क गई थी।

तृणमूल कांग्रेस से अलग हो चुके नेता सिराजुल इस्लाम घरामी द्वारा दायर याचिका में आरोप लगाया गया कि 11 जून को जब वह नामांकन दाखिल करने के लिए कई स्वतंत्र उम्मीदवारों के साथ स्थानीय ब्लॉक विकास कार्यालय जा रहे थे, तो उन पर सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया और गंभीर रूप से पीटा। .

घरामी ने याचिका में यह भी आरोप लगाया कि भारी पुलिस दल के साथ मौके पर मौजूद होने के बावजूद संबंधित एसडीओपी और आईसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने दावा किया कि उस दिन सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गोलियां चलाई गईं, इसमें सात निर्दलीय उम्मीदवार घायल हो गए.

उनकी याचिका के अनुसार, पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, दो घायल व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की।

इसके बाद जस्टिस मंथा ने आदेश दिया कि संबंधित एसडीपीओ और आईसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। अब राज्य सरकार ने उस आदेश को उच्च पीठ में चुनौती दी है।

******************************

 

हरियाली बढ़ाएगी योगी सरकार की एक नल, एक पेड़ अभियान

लखनऊ  28 June (एजेंसी):  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में एक जुलाई से ‘एक नल, एक पेड़’ अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत एक से सात जुलाई तक लाखों की संख्या में वृक्षारोपण किया जाएगा।

‘हर घर जल योजना’ के तहत राज्य सरकार ग्रामीणों को नल कनेक्शन देने के साथ भविष्य को हरा-भरा बनाने का तोहफा भी देगी। ग्रामीणों को एक पौधा उपहार स्वरूप दिया जाएगा। इन पौधों को नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधिकारी-कर्मचारी नल कनेक्शन प्रदान किए जाने वाले घर के बाहर, ओवरहैड टैंक के प्रांगण में, पंप हाउस और वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांट परिसर में रोपेंगे। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के कनेक्शन के साथ हरियाली के इस अनूठे अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में सात दिनों में करीब 5 लाख से अधिक वृक्ष रोपे जाएंगे। इस अभियान के दौरान नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की सभी इकाईयां, अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे। नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने बैठक कर अधिकारियों को 1 से 7 जुलाई के बीच वृहद स्तर पर वृक्षारोपण के निर्देश जारी किये हैं।

बता दें उत्तर प्रदेश ‘हर घर जल योजना’ के तहत ग्रामीणों को सबसे अधिक नल कनेक्शन प्रदान करने वाला राज्य बनने के साथ ही प्रतिदिन 40 हजार से अधिक ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन भी प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के लिए जिला, ब्लाॅक और ग्राम पंचायत स्तर पर जल समितियां और संस्थाओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

संस्थाओं के सदस्य ग्रामीणों के बीच पर्यावरण आधारित कार्यक्रम आयोजित करने के साथ गांव-गांव में लोगों को जल बचाने और पर्यावरण को बढ़ावा देने की जानकारी देंगे, जल संरक्षण के महत्व को बताएंगे। गंदे पानी से होने वाली बीमारियों और उससे बचाव के उपाय तो बताएंगे ही साथ में बारिश के पानी को बचाने के तरीकों से भी अवगत कराएंगे। इसके साथ ही गांव, ब्लाॅकों पर बने ओवरहैड टैंकों के प्रांगण, पंचायत भवनों और वाॅटर ट्रीटमेंट प्लांटों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि योगी सरकार वर्तमान के साथ भविष्य को लेकर भी सजग है। हमारी आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पेयजल मिलने के साथ ही वो स्वच्छ पर्यावरण में सांस ले सकें, इस योजना पर हम काम कर रहे हैं। किसी भी प्रदेश में नल कनेक्शन के साथ उपहार स्वरूप पौधरोपण पहली बार किया जा रहा है। सरकार लोगों को नल पहुंचाने के साथ प्रकृति को संजोने का भी प्रयास कर रही है। ‘एक नल एक पेड़’ अभियान ग्रामीण इलाकों में हरियाली का संदेश देकर जाएगा।

****************************

 

समान नागरिक संहिता के समर्थन में AAP, मुस्लिम लॉ बोर्ड ने भी किया मंथन

नई दिल्ली 28 June (एजेंसी)- प्रधानमंत्री ऩरेंद्र मोदी द्वारा समान नागरिक संहिता द्वारा बयान के बाद देश में नई बहस छिड़ गई है। इस बहस के बीच आम आदमी पार्टी ने रुख साफ कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने समान नागरिक संहिता का समर्थन किया है। आप का कहना है कि सभी की सहमति से यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए।

यूसीसी के मुद्दे पर सभी दलों से बात होनी चाहिए। वहीं, मुस्लिम लॉ बोर्ड ने फैसला किया है कि वो इस मामले में एक ड्रॉफ्ट तैयार करेगा। इसके बाद लॉ कमीशन से अध्यक्ष से मिलकर उन्हें वो सौंपेगा। इस ड्रॉफ्ट में शरीयत के जरूरी नियमों का जिक्र किया जाएगा, ताकि UCC से वो प्रभावित ना हों। समान नागरिक संहिता यानी यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है देश में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए एक समान कानून, चाहे वो किसी भी धर्म या जाति का हो।

आम आदमी पार्टी (आप) नेता संदीप पाठक ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का समर्थन करती है क्योंकि संविधान का अनुच्छेद 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए।

***************************

 

भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर मोदी का इशारा शिवराज की तरफ: कमलनाथ

भोपाल 28 June (एजेंसी)– मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर विरोधी दलों पर किए गए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में बयान दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इशारा राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर हो सकता है।

संवाददाताओं ने राजधानी में कमलनाथ से पूछा कि पीएम मोदी ने  भोपाल में आयोजित एक जनसभा में घोटाला और भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था। कमलनाथ ने इस पर कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस का ज़िक्र नहीं किया। उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान की ओर भी हो सकता है।

पीएम मोदी के देश में समान नागरिक संहिता को जरूरी बताने संबंधी कथन पर कमलनाथ ने कहा कि आम नागरिक के मुद्दे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसान हैं न की यूसीसी । उन्होंने वहां उपस्थित लोगों की ओर संकेत करते हुए कहा कि यहां सब आम लोग खड़े हैं। क्या आप जानते हैं यूसीसी क्या है?

पीएम मोदी ने विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि 2024 में फिर से भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है जिसके कारण विरोधी दल बौखला गया है। इस पर कमलनाथ ने कहा, आपको क्या में बौखलाया हुआ लगता हूं।

****************************

 

मातम में बदली शादी की खुशियां, ट्रक ने बारातियों को कुचला- 5 लोगों की दर्दनाक मौत

भुवनेश्वर 28 June (एजेंसी): ओडिशा के क्योंझर जिले के साठीघर साही के पास एनएच 20 पर बुधवार तड़के दर्दनाक हादसे में एक ट्रक ने बारात पार्टी को कुचल दिया, जिससे पांच बारातियों की मौत हो गई और नौ अन्य घायल हो गए। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में दूल्हे के भतीजे सहित दूल्हा पक्ष के तीन और दुल्हन के गांव सतीघर साही के दो लोग शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि छह घायलों का इलाज क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है, जबकि तीन घायलों को कटक रेफर कर दिया गया है। हादसे को अंजाम देने वाला ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि यह हादसा दुल्हन के घर से कुछ ही मीटर की दूरी पर तब हुआ जब हरिचंदपुर ब्लॉक के अंतर्गत मानपुर गांव से दूल्हा शादी के लिए बारात लेकर साठीघर साही जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि हादसे के बाद गांव में मातम छा गया और शादी स्थगित कर दी गई।

***************************

 

दिल्‍ली के स्‍वतंत्र नगर में मिली पति-पत्‍नी की लाश, जांच शुरु

नई दिल्‍ली 28 June (एजेंसी) : बाहरी उत्‍तरी दिल्‍ली के स्‍वतंत्र नगर इलाके में बुधवार सुबह एक घर से पति-पत्‍नी की लाश मिली। एक अधिकारी ने बताया कि आशंका है कि पहले पति ने बेरहमी से पत्‍नी की हत्‍या की और फिर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी की किसी नुकीली चीज से हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली।

पुलिस के अनुसार, घटना के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को सुबह करीब आठ बजे नरेला पुलिस स्टेशन को कॉल आई। जांच के दौरान दम्पत्ति की लाश उलके ही घर पर मिली । आगे की जांच में यह बास भी सामने आई है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर  बहस हुई थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि , दंपति के दो बच्चे थे। उनके 15 वर्षिय बच्चे ने पूरी घटना को अपनी आखों से देखा । पति ने अपनी पत्नि की  चाकू या स्क्रू ड्राइवर से  हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली । फिल्हाल शवों को शवगृह में भेज दिया गया है और क्राइम टीम मौके का निरीक्षण कर रही है।

*********************************

 

Exit mobile version