खराब मौसम के बावजूद घुरती रथयात्रा पर उमड़ा श्रद्धां का सैलाब

*प्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ मौसी के घर से मंदिर लौटे*

कोलकाता 28 जून (एजेंसी)। लगातार बारिश और खराब मौसम के बावजूद लाखों श्रद्धांलुओं महानगर कोलकाता सहित हुगली, हावड़ा ही नहीं बरन राज्य भार में आज घुरती रथ खींचा। इस दौरान कोलकाता में इस्क़ॉन व हुगली जिले के महेश की रथयात्रा की धूम रही।

लाखों श्रद्धांलुओं ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचा। कोलकाता में घुरती रथयात्रा के दौरान हजारों भक्तों ने इस्क़ॉन के रथ को आउट्राम रोड, जेएल नेहरू रोड, एसएन बनर्जी रोड, सीआईटी रोड से तीन देवताओं के रथों को खींचकर अल्बर्ट रोड पर इस्कॉन मंदिर तक पहुंचाया। यानी प्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ मौसी के घर से मंदिर लौट आए।

गाजे बाजे,शंख व घंटे के भक्तिमय लय व जय जगन्नाथ के उद्घोष के बीच महानगर कोलकाता सहित राज्य भर में रथयात्रा की धूम रही। घुरती रथ को देखने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमड़े। इस दौरान सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दे कि इस्कॉन की रथयात्रा का श्रीगणेश राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया था।

*****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version