सॉल्वरों का प्रयागराज व बिहार से कनेक्शन की जांच करेगी पुलिस

कानपुर 28 जून,(एजेंसी)। कानपुर में यूपीएसएसएससी की ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षाओं के दौरान पकड़े गए सॉल्वरों के तार दिल्ली की मुखर्जी नगर कोचिंग मंडी से जुड़ रहे हैं। पुलिस की जांच में इस बात के संकेत मिले हैं कि सॉल्वर गिरोह मुखर्जी नगर में बैठा है।

वहीं से प्रयागराज की कोचिंग मंडी से ग्राहक तय करता था और फिर दिल्ली व प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बिहार के युवाओं को परीक्षा देने के लिए भेजता था। पुलिस अब दिल्ली, प्रयागराज और बिहार के इस त्रिकोणीय नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है। बता दे कि,कानपुर में एसटीएफ और कमिश्नरी पुलिस ने यूपीएसएसएससी की परीक्षा के दूसरे दिन भी 10 सॉल्वर और नकलचियों को गिरफ्तार किया है। दो दिन में 28 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

साथ ही बड़ी संख्या में कानपुर में सॉल्वर पकड़े जाने के बाद उनके कानपुर की काकादेव कोचिंग मंडी से कनेक्ट ढूंढ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि पहले हुई कई परीक्षाओं में एसटीएफ ने जितनी बार सॉल्वरों को पकड़ा,उनका कहीं न कहीं काकादेव कोचिंग मंडी से कनेक्शन रहा है।

बिहार के थे ज्यादातर सॉल्वर

दरअसल, दो दिन की परीक्षा के दौरान पकड़े गए ज्यादातर सॉल्वरों का प्रयागराज या बिहार से कहीं न कहीं कनेक्शन मिला है। हालांकि सॉल्वर सीधे तौर पर किसी भी अभ्यर्थी को नहीं जानते थे। हालांकि जांच में यह बात जरूर सामने आई है कि परीक्षा देने पहुंचे ज्यादातर सॉल्वर बिहार के थे।

बड़े गिरोह का नेटवर्क के मिले संकेत 

साथ ही, उनका कोई न कोई संपर्क दिल्ली में मुखर्जी नगर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं से था। पुलिस भी इस बात इत्तेफाक रखती है कि वहां के ही साथियों की मदद से सॉल्वर बड़े गिरोह के नेटवर्क में शामिल हुए हों। इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए जांच बढ़ाई जा रही है।

दिल्ली का माफिया

प्रयागराज के ग्राहक पकड़े गए सॉल्वरों की जांच में पता चला है कि दिल्ली में बैठे सॉल्वर गिरोह के सदस्य एजेंटों के जरिये परीक्षार्थियों और सॉल्वरों के बीच माध्यम बन पास कराने का ठेका लेता और सॉल्वरों को परीक्षा के लिए आने-जाने और संबंधित शहर में रुकने की व्यवस्था करता। साथ ही परीक्षा के एवज में मोटी रकम भी दी जाती।

***************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version