बालू रेवा ब्रिज पर मंडरा रहे खतरे के बादल, कुछ रेल गाड़ियों के मार्ग परिवर्तित

Clouds of danger hovering over Balu Reva Bridge, routes of some trains changed

जबलपुर 28 June (एजेंसी): पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेलखण्ड पर करेली-नरसिंहपुर स्टेशन के बीच बालू रेवा ब्रिज के खतरे की स्थिति में होने के कारण कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। मंडल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/ओरिजनेट किया गया है।

इसी क्रम में दिनांक 27 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाडी संख्या 12322 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हावड़ा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12149 पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12167 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-बनारस एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 20903 एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्यतिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है।

इसी तरह दिनांक 28 जून को अपने प्रांरभिक स्टेशन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22187 रानी कमलापति-आधारताल इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन पर आंशिक निरस्त की जायेगी तथा गाड़ी संख्या 22188 आधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवाड़ा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जायेगी। ये दोनों गाड़ियां गाडरवाड़ा-आधारताल-गाडरवाड़ा स्टेशनों के मध्य निरस्त रहेंगी।

*****************************

 

श्रीनु नायडू हत्या कांड में रामबाबू समेत 13 बरी

13 including Rambabu acquitted in Srinu Naidu murder case

खडग़पुर 27 जून,(एजेंसी)। रेलवे माफिया श्रीनु नायडू हत्या कांड में मामले के अभियुक्त बासब रामबाबू समेत 13 लोगों को काफी राहत मिली है। उक्त हत्या कांड में मेदिनीपुर की अदालत ने रामबाबू समेत 13 लोगों को बरी करने का आदेश दिया है। छह साल पहले खडग़पुर नगरपालिका क्षेत्र में तृणमूल के पार्टी कार्यालय में घुसकर श्रीनु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उक्त दौरान श्रीनु के एक सहयोगी वी. धर्मा राव की भी मौत हो गई थी।

कोर्ट सूत्रों के अनुसार 11 जनवरी 2017 को दोपहर करीब तीन बजे श्रीनु नायडू न्यू सेटलमेंट इलाके में खडग़पुर नगर पालिका के वार्ड नंबर 18 में तृणमूल वार्ड समिति कार्यालय में बैठे थे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने श्रीनू को गोली मार दी। खडग़पुर के कुख्यात रेलवे माफिया को जब रात में कोलकाता के अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमले में श्रीनू के 25 वर्षीय सहयोगी धर्मा राव भी मारे गए थे।

जबकि तीन लोग घायल हो गये थे। मामले की जांच के बाद पुलिस ने खडग़पुर के एक और रेलवे माफिया बासब रामबाबू को आंध्र प्रदेश के तनुका से गिरफ्तार किया था। इस दोहरे हत्याकांड में कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। घटना के 87 दिन बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया था।

उस मामले में मेदिनीपुर के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश मंदाक्रांता सहर ने आज फैसला सुनाया। न्यायाधीश ने बासब रामबाबू समेत 13 लोगों को बरी करने का आदेश दिया। सरकारी पक्ष के वकील समर नाइक ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए ऊपरी अदालत में जाने की सोच रहे हैं। श्रीनू की पत्नी पूजा ने कहा कि फैसले की प्रति मिलने का इंतजार कर रही हैं। फैसला देखने के बाद ऊपरी अदालत जा सकती हैं।

***************************

 

एनआरसी के नाम पर देश के लोगों से की ठगी: अभिषेक बनर्जी

नदिया 27 जून,(एजेंसी)। तृणमूल के सांसद व पार्टी के सर्व भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पहले पीएम मोदी दिखायें कागज फिर देश की जनता उन्हें दस्तावेज दिखाएगी। भाजपा द्वारा एनआरसी के नाम पर लोगों को केवल ठगा गया है। उक्त बात अभिषेक बनर्जी ने आज नदिया जिले के कृष्णागंज हासखली इलाके के एक सभा के दौरान कही।यहां उन्होंने एनआरसी का मामला भी उठाया और कहा कि एनआरसी के नाम पर असम में 19 लाख लोगों की नागरिकता केंद्र ने खत्म कर दी।

इसमें 12 लाख बंगाली हिंदू हैं।  तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रहने वाले मतुआ समुदाय को साधने के लिहाज से भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे (भाजपा) नागरिकता का वादा 2019 में कर गए थे और आज तक पूरा नहीं किया। अभिषेक ने कहा कि दरअसल हकीकत यह है कि भारतीय जनता पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल धोखा और जुमलेबाजी का प्रतीक है जबकि तृणमूल कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भरोसे का प्रतीक है। अभिषेक ने कहा कि मेरे तीन साल के बच्चे पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमला कर रहे हैं।

मेरी पत्नी और नौ साल की बेटी को हवाई अड्डे पर रोक दिया गया क्योंकि मैंने उनके सामने आत्मसमर्पण करने से इनकार कर दिया है। प्रधानमंत्री से मैं 10 गुना ज्यादा जिद्दी हूं। उनका जिद मुझे झुकाने की है और मेरी जिद बंगाल के मजदूरों के लिए 100 दिनों की रोजगार गारंटी योजना का पैसा केंद्र से छीन कर लाने की है।अभिषेक ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव गुजरे हुए करीब चार साल हो गए लेकिन यहां किसी को भी नागरिकता नहीं मिली। हकीकत यह है कि नागरिकता अधिनियम के लिए आज तक केंद्र सरकार ने रूल तक तैयार नहीं किया है।

उनका मकसद केवल और केवल लोगों को बरगला कर वोट लेने का है। 2019 में इसी तरह से सीएए का भरोसा देकर भाजपा चुनाव जीत गई थी लेकिन जिन नेताओं ने यहां बड़े-बड़े वादे किए थे वो अब नजर नहीं आते। इस बार लोगों को अपनी गलती सुधार कर भाजपा को सबक सिखाना होगा। केंद्र के खिलाफ दिल्ली में आंदोलन की चेतावनी देते हुए अभिषेक ने कहा कि पंचायत चुनाव बीतने के एक से डेढ़ महीने के बाद तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में आंदोलन का आह्वान करेगी।

********************************

 

अपने बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं, उनका भविष्य बनाना है, तो भाजपा को वोट दें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भोपाल 27 जून,(एजेंसी)। कोई गरीब नहीं चाहता कि उसके बच्चे गरीबी में रहें। लेकिन देश में कई राजनीतिक परिवार हैं, जो गरीब कल्याण के नाम पर अपने बेटे-बेटियों का भला करते रहे हैं। यह आपको तय करना है कि आप किस का भला चाहते हैं? अगर आपको गांधी परिवार का भला करना है, तो कांग्रेस को वोट दें। मुलायमसिंह के बेटे का भला चाहते हैं तो सपा को वोट दें। लालू यादव के बेटों का भला चाहते हैं तो राजद को वोट दें। शरद यादव की बेटी का भला चाहते हैं तो एनसीपी को वोट दें। फारुख अब्दुल्ला के बेटे का भला चाहते हैं तो नेशनल कांफ्रेंस को वोट दें। के. चंद्रशेखर राव के बेटे का भला चाहते हैं, तो टीआरएस को वोट दें। करुणानिधि के बेटों का भला चाहते हैं, तो डीएमके को वोट दें। लेकिन अगर आप अपने बेटे-बेटियों का भला चाहते हैं, पोते-पोतियों का विकास और भविष्य चाहते हैं, तो भाजपा को वोट दें। यह बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूतÓ विषय पर आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अल्पकालीन विस्तारक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने भी संबोधित किया। संवाद कार्यक्रम में देश भर से चुने गए 3 हजार कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, वहीं देश की 543 लोकसभाओं के 10 लाख बूथ इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजकल राजनीति में एक शब्द बहुत चल रहा है और वह है गारंटी। ये भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वे जनता को समझाएं कि एकजुट हो रहे विपक्षी दल किस बात की गारंटी दे रहे हैं? ये गारंटी रहे हैं घोटालों की, भ्रष्टाचार की। मोदी ने कहा कि हाल में विपक्षी दलों के नेताओं का एक फोटो सेशन हुआ था। उस फोटो में जो दिखाई दे रहे हैं, अगर सभी के घोटालों को जोड़ लिया जाए तो करीब 20 लाख करोड़ के घोटाले इन्होंने किए हैं। अकेली कांग्रेस ने ही लाखों करोड़ के घोटाले किए हैं। 1.86 लाख करोड़ का कोयला घोटाला, 1.76 लाख करोड़ का टू जी घोटाला, 70 हजार करोड़ का कॉमनवेल्थ घोटाला, 10 हजार करोड़ का मनरेगा घोटाला और हेलीकॉप्टर से लेकर पनडुब्बी तक के घोटाले इन्होंने किए हैं। राजद नेताओं ने चारा घोटाला, पशुपालन घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला जैसे हजारों करोड़ रुपये के कई घोटाले किए हैं। अदालतें इन नेताओं को सजा दे-देकर थक गई हैं। डीएमके ने अवैध तरीके से 1.25 लाख करोड़ की संपत्ति एकत्र की। टीएमसी पर 23 हजार करोड़ के घोटालों का आरोप है। रोजवैली घोटाला, शारदा घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला, गो तस्करी घोटाला और कोयला तस्करी घोटाले जैसे कितने ही घोटाले किए हैं। एनसीपी पर करीब 70 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप हैं। को ऑपरेटिव बैंक घोटाला, सिंचाई घोटाला, अवैध खनन घोटाले जैसे कई घोटाले इनमें शामिल हैं। मोदी ने कहा कि अब देश को यह तय करना है कि क्या वह ऐसे घोटालों की गारंटी को स्वीकार करेगा? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर ये घोटालों की गारंटी देते हैं, तो मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं और वो है इन घोटालेबाजों पर कार्रवाई की गारंटी, चोर-लुटेरों पर कार्रवाई की गारंटी। जिन्होंने देश को लूटा, देश के गरीबों को लूटा, उनका हिसाब होकर रहेगा। तमाम विरोधों के बावजूद एकजुट हो रहे इन विपक्षी दलों का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम यही है कि एक-दूसरे को इन पर हो रहे कानूनी एक्शन से कैसे बचाया जाए। मोदी ने कहा कि देश के लोग इस बात को भली भांति समझते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरेना संकट और लंबे रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भारत उन देशों में शामिल है, जिनमें विकास की रफ्तार तेज है और महंगाई नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बाद दुनिया के कई देशों में हाहाकार मचा है। महंगाई की दर पाकिस्तान में 38 प्रतिशत, श्रीलंका में 25 प्रतिशत, बांग्लादेश में 10 प्रतिशत पर पहुंच गई है, लेकिन भारत में ये 5 प्रतिशत से भी नीचे है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की योजनाएं गरीबों की चिंता करते हुए उनकी जेब के पैसे बचा रही हैं। उन्होंने कहा कि आज औसत भारतीय प्रतिमाह 20 जीबी डाटा खर्च करता है। 2014 के पहले कांग्रेस के जमाने में एक जीबी डाटा करीब 300 रुपये में मिलता था। इस हिसाब से 20 जीबी डाटा 6000 रुपये का होता है, लेकिन आज देश में इतना डाटा 200-300 रुपये में मिल जाता है यानी हर मोबाइल उपभोक्ता को करीब 5000 रुपये की बचत हो रही है। कांग्रेस के जमाने में एलईडी वल्ब 300 रुपये में मिलते थे, आज 50-60 रुपये में मिल रहे हैं। देश में जो 40 करोड़ एलईडी वल्ब बांटे गए हैं, उनकी वजह से बिजली के बिल में करीब 20 हजार करोड़ की बचत हुई है। जनऔषधि केंद्रों से जो सस्ती दवाएं मिलती हैं, उनकी वजह से भी लगभग 20 हजार करोड़ की बचत हो रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 50 करोड़ परिवारों को आयुष्मान कार्ड दिए और अब तक 5 करोड़ लोग इससे अपना इलाज करा चुके हैं। अगर आयुष्मान कार्ड न होता, तो इन गरीबों को करीब 80 हजार करोड़ खर्च करना पड़ते। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब की सेवा का ये भाव और हर पल उसकी चिंता भाजपा की पहचान है और भाजपा उनकी मदद के लिए हमेशा तैयार रहती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में लोग हैं जो अपने दल के लिए जीते हैं और उसी का भला चाहते हैं, क्योंकि उन्हें भ्रष्टाचार, कमीशन और कट मनी में हिस्सा मिलता है। राजनीति में इनका रास्ता वोट बैंक की राजनीति और तुष्टिकरण का है क्योंकि इसमें उन्हें ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ती। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण की राजनीति से इन्हें भले ही फायदा हो, लेकिन ये देश के लिए बहुत विनाशक और घातक है। ये देश के विकास को रोक देता है और समाज में विभाजन की दीवार खड़ी कर देता है। ये लोग अपने स्वार्थ के लिए देश के लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर देते हैं। लेकिन हम भाजपा वालों के संकल्प बड़े हैं और हमारी प्राथमिकता में हमेशा दल से बड़ा देश रहता है। देश का भला होगा,तो सबका भला होगा और देश का भला करने का सच्चा रास्ता संतुष्टिकरण का है। जहां भी भाजपा की सरकारें हैं वहां सभी को बिना भेदभाव के बिजली, पानी और सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने देखा है कि तुष्टिकरण की सोच ने कैसे कुछ राज्यों में लोगों के बीच खाई पैदा कर दी है। हमारी सरकार ने अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में ऐसे छोटे-छोटे तबकों की सुध ली है, जिनके बारे में पहले सोचा ही नहीं गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय के नाम पर वोट मांगने वालों ने गांव और गरीबों के साथ सबसे ज्यादा अन्याय किया। हमारी सरकार ने घुमंतु जाति बोर्ड बनाया, ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और सामान्य वर्ग के गरीबों को भी शिक्षा और नौकरी में आरक्षण दिया, क्योंकि हमारा रास्ता संतुष्टीकरण है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में जो लोग भी तीन तलाक के समर्थन में बात करते हैं, वो मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय करते हैं। इससे सिर्फ बेटियों को नुकसान नहीं है, बल्कि पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के अनेक मुस्लिम देशों में तीन तलाक बंद है। उन्होंने कहा कि अभी मैं इजिप्ट गया था, वहां की आबादी में 90 प्रतिशत सुन्नी मुस्लिम हैं, लेकिन वहां 80-90 साल पहले से तीन तलाक बंद है। उन्होंने सवाल किया कि अगर ये इस्लाम का अंग है, तो पाकिस्तान, इंडोनेशिया में तीन तलाक क्यों नहीं होता, कतर, जोर्डन, सीरिया और बांग्लादेश में क्यों नहीं होता? मोदी ने कहा कि जो लोग तीन तलाक का समर्थन करते हैं, वे वास्तव में मुस्लिम बेटियों पर अत्याचार करने की छूट चाहते हैं और इसीलिए आज मुस्लिम बेटियां भाजपा के साथ, मोदी के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा कि देश के मुसलमानों को ये सोचना होगा कि कौन उन्हें भड़काकर इसका फायदा उठा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर परिवार के एक सदस्य के लिए अलग नियम हो और दूसरे के लिए अलग हो, तो परिवार चलेगा क्या? ऐसी व्यवस्था से देश कैसे चल सकता है? उन्होंने कहा कि संविधान में भी समान अधिकारों की बात है। सुप्रीम कोर्ट कह रहा है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, लेकिन वोटबैंक के भूखे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये वास्तव में मुस्लिमों के हितैषी होते, तो मुसलमान भाई-बहनों में इतनी अशिक्षा, बेरोजगारी नहीं रही होती। श्री मोदी जी ने कहा कि मुसलमानों में ही कई ऐसे वर्ग हैं, जिन्होंने पसमांदा भाई-बहनों का जीना मुश्किल कर दिया है। इन्हें बराबरी का दर्जा नहीं है और इनका शोषण किया जाता है। पसमांदा लोग उनके साथ हुए शोषण के चलते इतने पिछड़े हुए हैं कि इसका नुकसान उनकी कई पीढिय़ों को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सबका साथ-सबका विकास पर काम कर रही है और पसमांदा भाइयों को भी प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जब आप इन तथ्यों और तर्कों के साथ मुस्लिम भाइयों के बीच जाएंगे, तो निश्चित रूप से उनका भ्रम दूर होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज मैंने पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इन ट्रेनों से मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, गोवा और महाराष्ट्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इन सभी राज्यों के लोगों को बहुत-बहुत बधाई। मध्यप्रदेश के वासियों को विशेष तौर पर बधाई देना चाहता हूं, उन्हें दो और वंदे भारत ट्रेनों की सुविधा मिलेगी। अब तक भोपाल-दिल्ली के बीच वंदे भारत ट्रेन चल रही थी, लेकिन अब भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर के यात्रियों को भी इन तेज, आधुनिक और सुविधा संपन्न ट्रेनों का लाभ मिल सकेगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे बड़े प्रशासक और चीफ एग्जीक्यूटिव हैं, लेकिन जब भी पार्टी की बात आती है तो आप कभी भी हमें समय देने से नहीं हिचकते। ये हम सब के लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री जी कुशल प्रशासक भी हैं और संगठन के संगठक भी हैं। उनके मूल में संगठन रचा-बसा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपना जीवन संगठन में खपा दिया और बूथ स्तर से काम को देखते हुए उन्होंने देश का नेतृत्व किया। आज देश और पार्टी को दुनिया के नक्शे पर खड़ा करने का काम अगर किया है तो प्रधानमंत्री जी ने किया है। उनका मार्गदर्शन मिलना हम सभी के लिए गौरवान्वित होने का अवसर है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अल्पकालीन विस्तारक व्यवस्था और मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना और उनके सोच से संभव हुआ है। प्रधानमंत्री जी ने संसदीय बैठक में सांसदों के समक्ष इस विषय को रखते हुए कमजोर बूथों को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता बताई। जिस पर पार्टी ने हर लोकसभा में 100 और विधानसभा 25 बूथ चिन्हित किये, जहाँ हम कमजोर है, वहां बूथ सशक्तिकरण का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अल्पकालीन विस्तारकों को निकालना चाहिए और अलग-अलग राज्यों में भेजना चाहिए। नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार पार्टी ने अल्पकालीन विस्तारक व्यवस्था के अंतर्गत 2649 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश और भारतीय जनता को नई दिशा दी है। उनके नेतृत्व में आज देश का विश्व में मान-सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है तो दुनिया भी भारतीय जनता पार्टी को जाने, इसलिए हमने “भाजपा को जानो” कार्यक्रम जारी किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 2 देश के प्रधानमंत्री, 4 विदेश मंत्री और 60 राजदूतों ने भाजपा केन्द्रीय कार्यालय आकर पार्टी की व्यवस्थाओं को जाना है। उन्होंने कहा कि हमारे लाखों कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पार्टी को आगे बढ़ाएंगे।

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अभी अमेरिका और मिस्र होकर आए हैं। अमेरिका में जिस तरीके से प्रधानमंत्री जी ने चर्चा की और जो समझौते हुए है, वो भारत और अमेरिका के रिश्तों को आज एक नई ऊंचाई पर ले जा रहे हैं। प्रधानमंत्री जी ने अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। मोदी जी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दो बार संबोधित करने का अवसर मिला। यह सभी बातें हर भारतीय के लिए गौरवान्वित करने वाली है। नड्डा ने कहा कि आज आईएमएफ अपने वक्तव्य में कहता है कि भारत की गरीबी 22 प्रतिशत से गिरकर 10 प्रतिशत से भी कम हो गई है और हमारी अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी कम हो गई है। ये सब बदलाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत इरादों और केंद्र सरकार की मजबूत नीतियों से ही संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया आर्थिक मंदी से लड़ रही है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा समय पर लिए हुए बुलंद फैसलों के कारण भारत एक Óब्राइट स्पॉटÓ के रूप में दिखाई देता है। 9 वर्ष पहले भारत की अर्थव्यवस्था 10 वें नंबर पर थी, आज भारत ब्रिटेन को ओवरटेक कर 5वीं नंबर की अर्थव्यवस्था बन गया है। आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेता और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज हमारे बीच विदेश की यात्रा समाप्त करके सीधे बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करने आए हैं। आप अद्भुत और सौभाग्यशाली हैं कि इस संवाद के लिए आपका चयन हुआ है। मैं मध्य प्रदेश की धरती पर आपका स्वागत करता हूं। आज मोदी जी के नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्नशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। स्वामी विवेकानंद जी ने भारत को विश्व गुरू बनाने का जो संदेश दिया था, वह मोदी जी के नेतृत्व में साकार हो रहा है और भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी का देश और प्रदेशों में चुनाव जीतना जरूरी है। आने वाले पांच विधानसभा के चुनावों में हम बूथ जीता तो चुनाव जीता के संकल्प लेकर जाएं, निश्चित रूप से मोदी जी के नेतृत्व, नड्डा जी के संगठन कौशल और आपके बूथ परिश्रम से हमें पांच राज्यों में ऐतिहासिक सफलता प्राप्त होगी। 2024 में एक बार फिर हम जीतेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया का नेतृत्व करेंगे।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने भारत में जन्म लिया है, भाजपा के कार्यकर्ता हैं और ऐसे समय में हम भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं और हमारे नेता हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने प्रकृति और विकास का नया इतिहास रचा है। जनकल्याण और गरीब कल्याण का एक नया अध्याय लिखा है। आज मोदी नाम मंत्र बन गया है, मोदी जी जहां जाते हैं दुनिया झूम उठती है और हर देश मोदी नाम का उच्चारण करता है। अभी अमेरिकी संसद में जब मोदी जी बोल रहे थे तो वहां के सांसदों ने 79 बार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया, 15 बार अमेरिका के सांसदों ने खड़े रहकर मोदी जी को सम्मान दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मोदी जी ने भारत के योग, ज्ञान, विज्ञान, अध्यात्म, पर्यावरण, वसुधैव कुटुम्बकम के भाव, विश्व कल्याण और सर्वे भवंतु सुखिन: का संदेश विश्व को दिया है। सचमुच में भारतीय जनता पार्टी का काम मतलब भारत का काम हो गया है। कार्यकर्ता मित्रों जब हम भाजपा का काम करते हैं तो एक राजनीतिक दल का काम नहीं करते हैं बल्कि विश्व कल्याण का काम करते हैं। मोदी जी हमारे नेता नहीं मार्गदर्शक हैं, गाइड हैं, फिलॉसफर हैं और हमारे बड़े भाई भी हैं।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज हमारा सौभाग्य है कि मध्यप्रदेश की धरती पर विश्व के सबसे लोकप्रिय एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूतÓ कार्यक्रम में उपस्थित हैं। आज ‘मेरा बूथ-सबसे मजबूतÓ कार्यक्रम में अंडमान-निकोबार से लेकर केरल से कश्मीर तक पूरे देश के सभी राज्यों से 501 लोकसभा के चयनित कार्यकर्ता यहां उपस्थित हुए हैं। आप सभी का इस कार्यक्रम में स्वागत एवं अभिनंदन करता हॅू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश की धरती को चुना, यह हमारा सौभाग्य है। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करते हैं। भाजपा मध्यप्रदेश ने प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के जन्मशताब्दी वर्ष पर बूथ विस्तारक अभियान के अंतर्गत 10 दिनों में 100 घंटे समर्पण करके प्रत्येक बूथ को डिजिटल बनाने का काम किया है। वहीं मध्यप्रदेश में 39 लाख 15 हजार 327 कार्यकर्ताओं ने पन्ना प्रमुख एवं पन्ना समिति तक और सभी 64,100 बूथों पर डिजिटलाइजेशन करके बूथ सशक्तिकरण अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मध्यप्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर 10 हजार 906 शक्ति केंद्रों पर दो क्लस्टर बनाकर ‘बूथ विजय संकल्पÓ अभियान को लिया। इस अभियान में 5 हजार 400 कलस्टर में 10 और 12 बूथों के सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ कम्यूनिटी के भाव से सामूहिक टिफिन बैठक, भोजन एवं खूलकूद का आयोजन किया। प्रधानमंत्री जी की भावना के अनुरूप सभी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में 5 हजार 400 में से लगभग 93 प्रतिशत स्थानों पर बूथ विजय का संकल्प लिया है। सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के ‘मन की बातÓ रेडियो कार्यक्रम को 64,100 बूथों में से 25,923 बूथों तक कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुआ और बाद में लगभग 51 हजार बूथों तक प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने ऑफलाइन पंजीयन करने का प्रयास किया है। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा प्रतिमाह जिला, मंडल और शक्ति केंद्रों की बैठकों के साथ ‘मन की बातÓ कार्यक्रम में प्रत्येक बूथ की बैठक करने का प्रयास किया है। मध्यप्रदेश संगठन के द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं नेतृत्व की भावना के अनुरूप और आशीर्वाद से इस दिशा में संगठन के सुदृढ़ीकरण का काम करने का प्रयास कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के मन में मोदी जी और मोदी जी के मन में मध्यप्रदेश की उत्कंठ भावना के साथ प्रदेश के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करता हूं।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश , केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीरेन्द्र कुमार खटीक, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तरूण चुघ, विनोद तावड़े,सुनील बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला, पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, प्रदेश के सह प्रभारी डॉ. रामशंकर कठेरिया, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद जी, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष व सांसद सुधीर गुप्ता, महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, अनुसुचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष लालसिंह आर्य, प्रदेश शासन के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रदेश शासन के मंत्री भूपेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, सीमा सिंह जादौन, चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, प्रदेश महामत्रीं भगवानदास सबनानी, हरिशंकर खटीक, कविता पाटीदार, रणवीर सिंह रावत, प्रदेश मंत्री संगीता सोनी, महापौर मालती राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी सहित देश भर से आये 2500 से अधिक अल्पकालीन विस्तारक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*******************************

सीएम ममता के पैर में चोट को लेकर एक स्वर में बोले सुकांत व सलीम

कोलकाता 27 जून,(एजेंसी)। उत्तर बंगाल को दौरे पर गई पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते हुए बाल बाल बच गई। लेकिन उनके कमर और पैर में चोट लगी है। ममता बनर्जी के चोट लगने की घटना को लेकर सियासी जुबान घटना को लेकर अपने अंदाज में चलने लगे हैं।

विधानसभा चुनाव दौरान भी मुख्यमंत्री घायल हुईं थी। ऐसे में विपक्ष ने एक स्वर में सवाल उठाना शुरु कर दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार से लेकर माकपा के वरीय नेता मो. सलीम भी ममता की चोट को लेकर संदेह प्रकट की और सवाल खड़े किए।

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रशन किया कि आखिर चुनाव आने पर बार-बार मुख्यमंत्री के पैर में चोट क्यों लगते हैं ? पैर में बार-बार चोट लगना अच्छा संकेत नहीं है। उन्होंने कहा,  क्या आपलोग जानते हैं कि उन्हें सबसे अधिक चोट कहां लगी है।

प्रधानमंत्री ने जो कहा है सच तो यह है कि इससे मुख्यमंत्री का रक्तचाप बढऩा चाहिए था। हालांकि, सुकांत ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की। इधर माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम भी भाजपा अध्यक्ष की ही तर्ज पर बोले। उन्होंने कहा, अपने पैरों को ज़मीन पर रखकर चलना सीखें। चुनाव से पहले दुर्घटनाएं क्यों होती हैं?

********************************

 

दाउदी बोहरा समाज ने ईदुलअजहा (बकरीद) की नमाज अदा की

अजमेर 28 June (एजेंसी): राजस्थान के अजमेर में रिमझिम बौछार और खुशगवार मौसम के बीच मुस्लिम दाउदी बोहरा समाज ने ईदुलअजहा (बकरीद) की नमाज अदा की। अजमेर में बहुत कम संख्या वाले दाउदी बोहरा समाज से जुड़े मुस्लिम परिवार स्टेशन के सामने शिवाजी पार्क के पास स्थित बोहरा ताहिरी मस्जिद पहुंचे और ईदुलअजहा की नमाज परंपरागत तरीके से अदा की।

सफेद धवल कपड़ों में दाउदी बोहरा समाज के लोग नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद देते रहे। अजमेर दाउदी बोहरा समाज के मोहम्मद भाई बोहरा ने बताया कि अब समाज के लोग अपने अपने घरों पर बकरीद मनाएंगे। दाउदी बोहरा समाज के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेशी धरती इजिप्ट पर अल-हकीम मस्जिद के दौरे से भी खुश हैं।

यह मस्जिद दाउदी बोहरा समाज की सबसे बड़ी मस्जिद बताई जाती है। इधर, अजमेर दरगाह शरीफ में आम मुसलमान 29 जून को ईद की नमाज अदा करेगा। सार्वजनिक नमाज केसरगंज स्थित ईदगाह में आयोजित होगी। इससे पहले दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा अकीदतमंदों के लिए आस्ताना खुलने के साथ ही खोला जाएगा और दोपहर में खिदमत के बाद बंद कर दिया जाएगा।

**********************

 

मणिपुर में सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर चलाया तलाशी अभियान, हथियार बरामद

इंफाल 28 June (एजेंसी): सेना और पुलिस ने मणिपुर में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार चलाये जा रहे तलाशी अभियान के दौरान हथियार बरामद हुए है। पुलिस ने आज यहां बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान इम्फाल पूर्वी जिले से दस हथियार और 239 गोला-बारूद बरामद हुआ हैं। अब तक कुल 1110 हथियार, 13,941 गोला-बारूद और विभिन्न प्रकार के 250 बम बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इम्फाल पूर्वी जिले के कैरांग ट्यूरेल मपाल में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा किए गए एक ऑपरेशन में, दो संदिग्धों को हथियारों, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे सामान के साथ पकड़ा गया। बरामदगी में पांच हथियार, दो देश-निर्मित हथियार, बड़ी मात्रा में मिश्रित गोला-बारूद और अन्य विविध युद्ध जैसे भंडार शामिल थे।

उन्होंने बताया कि इम्फाल पूर्वी जिले के कैरांग ट्यूरेल मपाल में असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस द्वारा चलाये गये एक अभियान में, दो संदिग्धों को हथियारों, गोला-बारूद और अन्य युद्ध जैसे सामान के साथ पकड़ा गया। बरामदगी में पांच हथियार, दो देश-निर्मित हथियार, बड़ी मात्रा में मिश्रित गोला-बारूद और अन्य प्रकार की युद्ध जैसी साग्रमी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि सेरौ ममंग लीकाई पार्ट-3 से मोलबेम गांव तक तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न तरह के 112 गोली के खोल, 12 बोर बंदूक के दो जीवित राउंड, बैरल के 12 खाली कारतूस और दो स्थानीय निर्मित विस्फोटक बरामद हुए हैं।

**************************

लुटेरों की राजधानी: पांच दिन में दूसरी बार कारोबारी से सरेआम लाखों की लूट

नई दिल्ली 28 June (एजेंसी): राजधानी दिल्ली में लूटपाट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। लुटेरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने सरेआम एक कारोबारी से चार लाख रुपये की लूट की है।

एक सप्ताह के अंदर लूट की दूसरी वारदात से इलाके में अफरातफरी मच गई। इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार 24 जून को भी बदमाशों ने दिल्ली में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर चार लाख रुपये लूटे थे। इस वारदात का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था।

******************************

 

केंद्र के अध्यादेश पर केजरीवाल ने किया हमला

नई दिल्ली,  28 June (एजेंसी): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रशासनिक सेवाओं को नियंत्रित करने के अध्यादेश को लेकर बुधवार को एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश मदन बी. लोकुर के लेख को साझा करते हुए कहा कि न्यायमूर्ति ने केंद्र के अध्यादेश की असंवैधानिकता को उजागर किया है।

केजरीवाल ने ट्विटर पर लेख का एक अंश साझा करते हुए लिखा, “अध्यादेश दिल्ली के लोगों, इसके निर्वाचित प्रतिनिधियों और संविधान के साथ एक संवैधानिक धोखाधड़ी है।”विशेष रूप से, केजरीवाल ने अध्यादेश मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ समर्थन मांगने के लिए कई विपक्षी दलों से मुलाकात की है। उन्होंने यह भी कहा है कि अभी कांग्रेस ही केंद्र के खिलाफ अपना रुख साफ नहीं कर रही है।

केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस को छोड़कर पूरे विपक्ष ने संसद में केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ मतदान में उनका समर्थन किया है।

*************************

 

सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाला: ईडी ने सयोनी को किया तलब

कोलकाता 28 June (एजेंसी): पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती घोटाले में धन के लेन-देन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने टॉलीवुड अभिनेत्री एवं सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई की नेता सयोनी घोष को पूछताछ के लिए शुक्रवार को यहां के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित साल्ट लेक कार्यालय में तलब किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घोष को समन नोटिस दिया गया था, जिसमें उन्हें 30 जून को सुबह 11 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि ईडी ने उन्हें अपनी उपस्थिति के दौरान कुछ दस्तावेज लाने के लिए भी कहा है।
सूत्रों ने कहा, शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपियों में से एक एवं जेल में बंद तृणमूल नेता कुंतल घोष से पूछताछ के दौरान सयोनी का नाम सामने आया था। ईडी सूत्रों के मुताबिक कुंतल घोष की गिरफ्तारी के बाद वित्तीय मामलों की जांच के दौरान सयोनी घोष का नाम सामने आया था। यहां तक कि कुंतल घोष की एक संपत्ति की बिक्री में भी उनका नाम सामने आया था।

*****************************

 

अनन्या पांडे ने साझा किया बचपन का वीडियो, पायलट के कपड़ों में दिखीं अभिनेत्री

28.06.2023(एजेंसी) – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता चंकी पांडे की बेटी और अभिनेत्री अनन्या पांडे ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह पायलट के कपड़ों में नजर आ रही हैं। वीडियो में अनन्या के पिता चंकी की भी आवाज सुनाई दे रही हैं। वह अनन्या का वीडियो शूट करते हुए उनसे कुछ सवाल भी पूछ रहे हैं।

इस वीडियो को साझा करते हुए अनन्या ने लिखा, आपको छुट्टियों की कितनी जरूरत है?। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पिछली बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में नजर आई थीं। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

अब अनन्या बहुत जल्द आयुष्मान खुराना के साथ ड्रीम गर्ल 2 में अभिनय करती नजर आएंगी। यह फिल्म 7 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। इसके अलावा फिल्म खो गए हम कहां भी अनन्या के खाते से जुड़ी है। इसमें सिद्धांत चतुवेर्दी भी हैं।

******************************

 

एनटीआर जूनियर ने देवरा का एक और शेड्यूल किया पूरा

28.06.2023(एजेंसी) – आरआरआर से धूम मचाने वाले एक्टर एनटीआर जूनियर ने अपनी अपकमिंग फिल्म देवरा का एक और शेड्यूल पूरा कर लिया है।यह फिल्म एक एक्शन ड्रामा है और इसमें एक्शन सीक्वेंस केनी बेट्स और वीएफएक्स ब्रैड मिनिच द्वारा डिजाइन किए गए हैं।

टीम ने हैदराबाद में शेड्यूल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकारों से जुड़े रोमांचक एक्शन सीक्वेंस शामिल थे और यह दो सप्ताह तक चला।देवरा के जरिए एनटीआर जूनियर ब्लॉकबस्टर हिट जनथा गैराज के फिल्म निर्माता कोराताला शिवा के साथ फिर से काम कर रहे हैं।

फिल्म में एनटीआर जूनियर के अलावा, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।फिल्म के निर्माताओं ने म्यूजिक कंपोजिशन, एडिटिंग और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के लिए इंडस्ट्री के दिग्गजों को शामिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।एनटीआर आर्ट्स के हरि कृष्ण के और युवासुधा आर्ट्स के सुधाकर मिक्कीलिनेनी द्वारा निर्मित देवरा 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

***************************

 

एकता कपूर के नए शो में जल्द ही नजर आएगी शिवांगी जोशी

28.06.2023(एजेंसी) – एकता कपूर के नए शो बरसातें-मौसम प्यार का में जल्द ही एक्ट्रेस शिवांगी जोशी नजर आएगी। एक्ट्रेस ने शो की निर्माता एकता कपूर की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकता इस शो के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रही हैं, वह उम्मीद कर रही है, कि यह शो दर्शकों को जरूर पसंद आएगा।एक्ट्रेस शिवांगी को हाल ही में मुंबई में आयोजित गोल्डन ग्लोरी अवार्ड्स में देखा गया था, जहां उन्होंने अपने नए शो के बारे में बात की थी।एक्ट्रेस ने कहा कि यह हमारे नए शो बरसातें मौसम प्यार का को लाने का बिल्कुल सही समय है।

यह एक बहुत ही खूबसूरत शो है। टेलीविजन की रानी एकता, जिन्होंने टेलीविजन की दुुुुनिया को बदल दिया है, इस शो के साथ कुछ अलग करने की कोशिश कर रही हैं। उम्मीद है कि हम ऐसा करने में कामयाब होंगे।शो में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस शो में एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हूं।

इसको लेेेकर मैं पत्रकार के जीवन के बारे कई चीजें सीख रही हूं। शो में शिवांगी कुशाल टंडन के साथ नजर आएंगी।इस फ्रेश जोड़ी के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि अब तक हमें जो रिस्पॉन्स मिल रहा है, वह बहुत अच्छा है, यह एक अलग जोड़ी है और लोग इसे पसंद कर रहे हैं, मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी हमें पसंद करेंगे।बरसातें मौसम प्यार का 10 जुलाई से सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।

********************************

 

शॉर्ट के बटन खोलकर नेहा सिहं ने फ्लॉन्ट किया फिगर

28.06.2023(एजेंसी) – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नेहा सिंह आए दिन अपनी बोल्ड और सेक्सी फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर इंटरनेट पर सनसनी मचा देती हैं। उनके हर एक पोस्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। ये ही नहीं उनका हर एक फोटोज और वीडियोज आते ही इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल होने लगता है।

हाल ही में नेहा सिंह ने बेहद सिजलिंग और हॉट फोटोशूट करवाया है, जिसमें उनका फिगर देख लोग आहें भरते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट सेंसेशन नेहा सिंह की तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल होने लगती हैं। उनकी हर एक तस्वीरों में हॉट लुक देखकर फैंस अक्सर अपने होश खो बैठते हैं। हाल ही में नेहा सिंह ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरों से फैंस के बीच हलचल मचा दी है।

इन तस्वीरों में नेहा सिंह ने डेनिम शॉर्ट पहना हुआ है। साथ ही शॉर्ट्स के बटन को ओपन किया हुआ है। नेहा सिंह ने इसके साथ व्हाइट कलर की मोनोकनी पहन कर शॉर्ट्स से टकइन किया है। आप देख सकते हैं नेहा सिंह ने अपनी इन फोटोज में बिन ब्रा पहने हुए बेहद ही बोल्ड पोज देते हुए अपना फिगर फ्लॉन्ट किया है।

बताते चलें कि नेहा सिंह जब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं तो लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। हालांकि उनका ये बोल्ड अवतार उनके लिए कभी भारी भी पड़ जाता है। नेहा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उन्हें 40 लाख से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं।

*****************************

 

लाल टमाटर से ज्यादा फायदेमंद है हरा टमाटर, सेहत के लिए होता है बेहद लाभकारी

28.06.2023(एजेंसी) – टमाटर हमारी रसोई का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह एक ऐसी सब्जी है जो किसी नी किसी रूप में खाने में इस्तेमाल की जाती है. दाल से लेके घर की हर सब्जी में लाल टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है. बाजार में हर छोटे-छोटे ठेले पर लाल टमाटर भारी मात्रा में मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हरा टमाटर हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद होता है? हरा टमाटर न केवल आपकी रोचकता बढ़ाता है, बल्कि इसको खाने से सेहत को भी कई लाभ होते हैं.

यह विटामिन, खनिज और पौष्टिक तत्वों से भरपूर होता है, जो आपकी शारीरिक और मानसिक सेहत को अच्छा करने में मदद करते हैं. लाल टमाटर खाने वाले हरे टमाटर का फायदा सुन के हैरान हो जाएंगे.असल में हरा टमाटर भी टमाटर का ही एक रूप है जो लाल टमाटर से थोड़ा अलग होता है. पोषण के मामले में हरे टमाटर का कोई जवाब नहीं. हरे टमाटर में विटामिन, फाइबर, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन समेत कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. हरे टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपको कई बीमारी से बचाने में सहायक भी होते हैं.

आंखों की रोशनी से लेके शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने में हरा टमाटर काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. लाल टमाटर के मुकाबले हरा टमाटर थोड़ा खट्टा होता है. कुछ लोग तो हरे टमाटर का आचार बनाना भी पसंद करते हैं.

आइए जानते हैं हरा टमाटर खाने के फायदे.

1.यहां कुछ मुख्य तत्वों के साथ हरे टमाटर के फायदे हैं’. विटामिन सी का स्त्रोतहरा टमाटर विटामिन सी का एक अच्छा स्रोत है, जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है और संक्रमण से लडऩे में मदद करता है.

2. फोलिक एसिड की भरपूरताहरा टमाटर फोलिक एसिड की अच्छी मात्रा प्रदान करता है, जो गर्भवती महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यह गर्भावस्था के दौरान शिशु के निर्माण के लिए आवश्यक है और न्यूरोलॉजिकल विकास को बढ़ावा देता है.

3. लाइकोपीन का स्रोतहरे टमाटर में लाइकोपीन मौजूद होता है, जो इसे लाल रंग देता है. यह एक प्रकार का कारोटेनोइड है जिसे एक प्राकृतिक पिगमेंट के रूप में माना जाता है.

4. हड्डियों को मजबूत रखेअगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं और आपको लगातार बॉडी में दर्द रहता है तो आपको हरे टमाटर का सेवन करना चाहिए. दरअसल, हरे टमाटर में भरपूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है जो हड्डियों को मजबूत कर उनकी डेंसिटी बढ़ाता है.

5. ब्लड प्रेशर कंट्रोल करेहरे टमाटर के सेवन से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रह सकता है. असल में हरे टमाटर में सोडियम की मात्रा कम और पोटेशियम की मात्रा ज्यादा होती है. जिस वजह से आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में हो सकता है.

6. स्किन के लिए फायदेमंद आपके स्किन के लिए हरा टमाटर एक वरदान के रूप में साबित हो सकता है. हरे टमाटर में मौजूद विटामिन- सी आपकी स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखेगा.

*****************************

 

आखिर क्यों बढ़ रही है युवा पीढ़ी में मेमोरी लॉस की समस्या?

28.06.2023 (एजेंसी) –  एक उम्र के बाद अक्सर हम किसी काम को करते समय भूल जाते हैं या याददाश्त कमजोर होने की परेशानी का सामना करते हैं. लेकिन आधुनिक जीवनशैली में युवा पीढ़ी के बीच मेमोरी लॉस की समस्या तेजी से बढ़ रही है. इसमें खराब लाइफस्टाइल मुख्य कारण हो सकता है. इसकी शुरुआत छोटी-छोटी चीजों से होती है और बाद में ना जाने किस हद तक आगे बढ़ जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो आपको अपनी सेहत का थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है. मेमोरी लॉस के पीछे कई कारण हो सकते हैं

आइए ऐसी ही कुछ सामान्य आदतों के बारे में जानते हैं, जिसके कारण लोगों को याददाश्त से संबधित दिक्कतें हो सकती हैं.

मेमोरी लॉस का कारण

1. तनावआधुनिक जीवनशैली में तनाव और दबाव काफी आम हो गए हैं. इसके कारण, युवा लोग अक्सर मानसिक तनाव का सामना करते हैं, जो मेमोरी कमजोर होने का कारण बन सकता है.

2. अनियमित और असंतुलित आहारबढ़ती हुई तेजी और बिजी जीवनशैली के कारण, युवा पीढ़ी अक्सर अनियमित और असंतुलित आहार का सेवन करती है. ऐसे में, उन्हें आवश्यक पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जो मेमोरी के लिए आवश्यक होते हैं.

3. नींद की कमीयुवा लोगों के बीच नींद की कमी भी आम हो गई है. अपर्याप्त नींद के कारण मेमोरी प्रभावित हो सकती है और याददाश्त में कमी हो सकती है.

4.. नशे की लतशराब और सिगरेट को युवा स्टेटस सिंबल से जोड़कर इसके आदी होते जा रहें हैं. शुरुआत में इसके प्रभाव के बारे में पता नहीं चलता है लेकिन धीरे-धीरे ब्रेन में डोपामाइन नामक न्यूरोट्रांसमीटर का स्त्रोत कम होने लगता है. डोपामाइन का मेन काम शरीर की कार्यप्रणाली को सही तरीके से चलाना है. ज्यादा शराब या सिगरेट पीने से डोपामाइन की कमी हो सकती है जिसकी वजह से याददाश्त कमजोर हो सकती है.

5. मोबाइल का अधिक प्रयोगकम्यूटर और मोबाइल का अधिक प्रयोग भी मेमोरी लॉस की वजह हो सकती है. इससे निकलने वाली रेज ब्रेन के सिस्टम को बिगाड़ सकती है. ऐसे में मेलोट्रिनिन नामक न्यूरोट्रांसमीटर का स्त्राव बहुत कम हो जाता है जिससे उनमें अनिद्रा की दिक्कत होने लगती है जो आगे चलकर याददाश्त को कमजोर करती है.

6. जंक फूड है जिम्मेदार जंक फूड ज्यादातर ऊपर से तैयार किया जाता है और इसमें पोषक तत्वों की कमी होती है. इसमें विटामिन, मिनरल, एंटीऑक्सिडेंट्स और दूसरे पोषक तत्व, जो दिमाग के लिए जरूरी होते हैं, बहुत कम मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे पोषक तत्वों की कमी दिमाग को सही तरीके से काम करने को असमर्थ कर सकती है. जंक फूड ज्यादातर व्यंगान, चीनी, तेल और आपके लिए हानिकारक फैट्स से भरा होता है जो की मोटापा का कारण भी हो सकता है.

इस तरह बनाए अपनी याददाश्त तेज

1. विटामिन- बी का ध्यान रखें

2. पॉलीफेनोल का ध्यान रखें

3. बेसिल सीड्स खाएं

4. मैग्नीशियम मेमोरी को बनाएगा शार्प

5. ब्रेन से जुड़ी एक्सरसाइज करें

6. हर्ब्स और मसालों से बढ़ाएं याददाश्त

7. मेडिटेशन रहेगा मददगारये सभी तरीका आपकी मेमोरी को ठीक करने में बेहतर साबित हो सकते हैं.

इस बात का खास ध्यान दें कि अपनी डाइट में किसी भी प्रकार का बदलाव करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

********************************

आज का राशिफल

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने खर्चों पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। प्रेमी के साथ विचारों को साफ प्रकट करने से गलतफ़हमियां दूर होंगी। आने वाले समय में आपकी महत्वकांक्षाएं और बढ़ सकती हैं। कुछ नई जिम्मेदारियां भी आपको जल्द ही मिल सकती हैं। बेरोजगार हैं तो आपको अपनी मनपसंद की कंपनी में इंटरव्यू के लिए बुलाया जा सकता है। आपके जीवन की बहुत सारी परेशानियों का हल निकलेगा। स्वास्थ्य सुधार होगा।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वु, वे, वो)

आपका दिन मनोनुकूल रहेगा। बच्चे आपको कोई शुभ समाचार देंगे, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश हो जायेंगे। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में आपका नाम होगा और आपको प्रसिद्धि भी मिलेगी। आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे। आपको लोगों का सहयोग मिलता रहेगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आप ज्यादा समय परिवार वालों के साथ बिता सकते हैं। आपके लिए कोई फैसला करना थोड़ा कठिन हो सकता है। आपका पैसा कहीं अटक सकता है। बढ़ता खर्च आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। आप जीवनसाथी के साथ कोई मन की बात शेयर कर सकते हैं। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है। विद्यार्थियों के लिए दिन बहुत अच्छा है, आपका पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा रहेगा।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आपका दिन मिला-जुला रहेगा। किसी दूर के रिश्तेदार से आपकी मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो जाएगा। आपको पारिवारिक विवादों से बचने की कोशिश करना चाहिए। बातचीत करते समय आपको अपने वाणी पर संयम रखना चाहिए। इस राशि के इंजीनियर्स के लिए दिन फायदेमंद रहेगा। मेहनत करने पर आपका काम सफल हो जायेंगे। धन- धान्य में बढ़ोतरी होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम कर सकते हैं। आपको किसी सामाजिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। मेहनत से काम में आपको सफलता मिलेगी। इस राशि के कॉलेज के विद्यार्थियों को नयी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिल सकता है। किसी निजी काम पर अधिक पैसा खर्च कर सकते हैं या कहीं से आते हुए पैसे में भी रूकावटे आ सकती है। इसलिए किसी भी तरह के लेन देन से बचें।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपका दिन शानदार रहेगा। इस राशि के जो लोग समाज सेवा से जुड़े हैं, उनकी आय में बढ़ोतरी होने के योग बन रहे हैं। आपको परिवार से जुड़ी कई जिम्मेदारियां भी निभानी पड़ेंगी, जो कि आप अच्छे से संभाल लेंगे। साथ काम करने वाले लोगों से आपको मदद मिलेगी। दोस्तों की मदद से आपकी प्लानिंग सक्सेस होगी। प्रेमी से उपहार मिलेगा, जिससे रिश्तें और मजबूत होंगे। बिजनेस में मनचाही सफलता मिलेगी।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आप अपने व्यक्तित्व को निखारने की कोशिश कर सकते हैं। आपका अच्छा व्यक्तित्व समाज में अलग पहचान बनाने में आपकी मदद करेगा। पैसों की चिंता आपको थोड़ा परेशान कर सकती है। आपके कुछ काम समय से पूरे ना होने में परेशानी आ सकती है, इसलिए अपना पूरा ध्यान काम पर बनाये रखें। ऑफिस में कामकाज थोड़ा ज्यादा हो सकता है, इससे बिल्कुल परेशान ना हो। दाम्पत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी। सेहत का खास ख्याल रखें।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। सरकारी नौकरी कर रहे लोगो के प्रमोशन की बात हो सकती है। इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक से कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है, जिससे आपको बहुत खुशी महसूस होगी। अगर आप डेकोरेशन बुकिंग का काम करते हैं, तो आपको किसी बड़ी पार्टी से बुकिंग का आदेश मिल सकता है। आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा अधिक मजबूत होगा। दिन बहुत अच्छा बीतेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आपका दिन बेहतरीन रहेगा। किसी व्यक्ति से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय आपके लिए कारगर साबित होगी। इस राशि के प्रेमियों के लिए दिन बढिय़ा है आपको साथ समय बिताने का मौका मिलगा। थोड़ी मेहनत से किसी बड़े धन लाभ का अवसर आपको प्राप्त होगा। कार्यों में माता-पिता सहयोग आपको तरक्की की राह पर ले जायेगा।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आपका दिन उत्तम रहेगा। आपकी जिंदगी में होने वाला बदलाव आपके फेवर में रहेगा। इस राशि के विद्यार्थियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, किसी नये कोर्स को ज्वॉइन करने के लिए दिन शुभ है। आप दोस्तों के साथ खुशियां मनाएंगे। अचानक धन लाभ होने के योग बन रहे हैं। इस राशि के बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा। आपके सारे काम एक के बाद एक बनते जायेंगे। ऑफिस में प्रमोशन के योग बन रहे हैं।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपका दिन महत्वपूर्ण रहेगा। आपका सोचा हुआ काम अचानक से पूरा हो जाएगा। आपकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगा। कार्यालय में अधिकारी आपके काम को देखकर खुश होंगे। इस राशि के प्रेमियों के लिए दिन अनुकूल रहेगा। ऑफिस में कार्य समय से पूरा कर लेंगे। आपको काम के नए अवसर जल्दी ही मिलेंगे। आपका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। साथ ही दूसरों से उम्मीदें भी ज्यादा रहेंगी। दिन खुशी भरा बीतेगा।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आपका दिन सामान्य रहेगा। किसी काम को करते समय आपको अपने मन को शांत रखना चाहिए। आपका काम आसानी से सफल हो जायेगा। पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर लेने चाहिए। किसी काम में की गई मेहनत का पूरा फल आपको नहीं मिल पायेगा, जिससे आप थोड़े परेशान हो सकते हैं। किसी भी काम में जल्दबाजी करने से आपको बचना चाहिए। किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए आपको मेहनत कर के सफलता हासिल करनी चाहिये।

***********************************

 

पीएम मोदी ने दिया भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र, बोले-हम एसी कमरों में बैठ कर पार्टी चलाने वालों में से नहीं

भोपाल 27 जून,(एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाले लोकसभा और मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पूर्व आज भारतीय जनता पार्टी के लाखों बूथ कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि भाजपा उन पार्टियों में से नहीं है जो वातानुकूलित कमरों में बैठ कर अपना दल चलाते हैं और भाजपा के हर बूथ की पहचान सिर्फ सेवा से होनी चाहिए।

मोदी ने यहां भाजपा के ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ अभियान के तहत देश भर से आए लगभग तीन हजार बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान देश भर के लाखों बूथ कार्यकर्ता भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। आयोजन में पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी उपस्थित रहे।

आयोजन में देश भर से चुने गए चुनिंदा बूथ कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने सवाल किए। इन सवालों का उत्तर देते हुए मोदी ने बहुत से छोटे-छोटे सेवा कार्यों का उदाहरण दिया और बूथ कार्यकर्ताओं से उन कार्यों को करते हुए अपने बूथ को मजबूत करने का मार्गदर्शन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 में जब देश की आजादी को 100 साल हो जाएंगे, तब भारत तब विकसित होगा, जब गांव विकसित होंगे।

इसी क्रम में उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं से आंगनवाडिय़ों के बच्चों का कुपोषण दूर करने और स्कूल छोडऩे वाले बच्चों की दर कम करने के प्रयासों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमें गरीबों को मुसीबतों से मुक्त करना है। सोशल मीडिया पर कार्यकर्ता अपने बूथ का ग्रुप बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि तुलनात्मक अध्ययन से सामान्य आदमी को बात ज्यादा आसानी से समझ आती है। अध्ययन करिए और पुराने समय से तुलना करके बताइए।

***************************

 

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, कमर और पैर में आई चोट

सिलीगुड़ी 27 जून,(एजेंसी)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर को मंगलवार को खराब मौसम के कारण सिलीगुड़ी के पास सेवोक एयरबेस पर आपात स्थिति में उतारा गया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सीएम ममता बनर्जी जलपाईगुड़ी में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद बागडोगरा हवाई अड्डे जा रही थीं, तभी उनका हेलीकॉप्टर बैकुंठपुर के जंगलों के ऊपर उड़ान भरते समय खराब मौसम वाले क्षेत्र में पहुंच गया।

एक अधिकारी ने कहा, यहां बहुत तेज बारिश हो रही है। ऐसे में पायलट ने आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर उतरने का फैसला किया। सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी घायल हो गईं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर से उतरते समय मुख्यमंत्री के पैर और कमर में चोट लगी है। सेवक एयरबेस पर उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया।

अधिकारी ने कहा कि इस घटनाक्रम के बाद फैसला किया गया कि बनर्जी सड़क मार्ग से बागडोगरा हवाई अड्डे तक जाएंगी और वहां से कोलकाता की उड़ान भरेंगी। मुख्यमंत्री बनर्जी पंचायत चुनाव के लिए राज्य के उत्तरी हिस्से में अनेक क्षेत्रों का दौरा कर रही हैं। राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आठ जुलाई को होगा।

***********************************

 

जम्मू-कश्मीर में भयानक सड़क हादसा, खाई में वाहन गिरने से 5 की मौत, 7 जख्मी

जम्मू 27 जून,(एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि डोडा जिले में भद्रवाह-पठानकोट रोड पर वाहन चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया, और वाहन गहरी खाई में जा गिरा। पुलिस के अनुसार, यह हादसा गुलदंडा में हुआ।

पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और सात घायल हो गए। घायलों को पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पुलिस ने कहा कि इस घटना के संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। कहा जा रहा है कि डोडा जिले में खराब सड़कें हैं, जिसके परिणामस्वरूप मानव हानि हो रही है।

यातायात अधिकारी पहाड़ी डोडा जिले में कमर्शियल वाहनों के चालकों द्वारा तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाने को भी जिम्मेदार मानते हैं। इससे पहले दिन में, डोडा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर एक अन्य दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

*********************************

 

शिक्षकों को सीएम भगवंत मान ने दी बड़ी सौगात, सैलरी में किया जबरदस्त इजाफा

चंडीगढ़ 27 जून,(एजेंसी)। मान सरकार ने प्रदेश के अनुबंधित शिक्षकों को खुशखबरी देते हुए उनकी सैलरी में इजाफा कर दिया है। सीएम ने ऐलान किया कि अब 6137 एजुकेशन वालंटियर्स को 3500 रुपए वेतन की जगह 15 हजार रुपए की सैलरी मिलेगी। इसके साथ ही अब 58 साल तक ये टीचर काम कर सकेंगे।

इसी के साथ एजुकेशन गारंटी स्कीम में काम करने वालों के वेतन में भी भारी वृद्धि की गई है। जिनको अभी तक 6000 रुपए मिलते थे अब उनको 18000 रुपए की सैलरी दी जाएगी। एजुकेशन प्रोवाइडर्स को पहले 10,250 मिलते थे अब उन्हें 22 हजार रुपए वेतन मिलेगा। बीए, एमए करने वाले जो 11000 वेतन लेते थे, अब उनको 23 हजार रुपए की सैलरी मिलेंगी। आईईवी वालंटियर्स को 5500 रुपए की सैलरी को बढ़ाकर 15000 कर दी गई है।

नहीं कटेंगे छुट्टियों के पैसे

मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि यह विवरण आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। वहीं यह बात भी कही की सभी लोग अब 58 साल तक काम करने योग्य होंगे और सभी के छुट्टियों के भी पैसे नहीं काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों और अन्य कर्मियों को अपनी नौकरी पक्का करने के लिए जो धरने देने पड़ते थे वो अब नहीं देने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद सभी को नियुक्ति दे दिया जाएगा। आने वाले दिनों में अन्य विभागों में भी ऐसे संशोधन होंगे। उन्होंने कहा कि देरी हो सकती है, लेकिन हमारी नीयत में कोई कमी नहीं है।

*******************************

 

केजरीवाल की बढ़ीं मुश्किलें, सीएम आवास रेनोवेशन खर्च का होगा कैग ऑडिट

नई दिल्ली 27 जून,(एजेंसी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आवास 6, फ्लैग स्टाफ रोड, सिविल लाईन अब सीएजी की जांच के दायरे में है। केजरीवाल के आवास में हुए रेनोवेशन पर खर्च की गई रकम का ऑडिट किया जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल की सिफारिश पर गृह मंत्रालय ने केजरीवाल के आवास निर्माण का सीएजी से जांच कराने को मंजूरी दी है।

केजरीवाल के आवास के रेनोवेशन पर करोड़ों रुपये खर्च करने और उसमें गड़बड़ी करने के आरोप लगते रहे हैं। जिसके बाद अब इन वित्तीय गड़बडिय़ों की जांच सीएजी के द्वारा किया जाएगा। सीएजी इसके हर पहलू पर जांच करेगी। इसमें प्रशासनिक और वित्तीय गड़बड़ी की जांच भी शामिल है। उपराज्यपाल ने गृहमंत्रालय को खत लिखकर सिफारिश की थी कि केजरीवाल के घर के रेनोवेशन में हुए खर्च की जांच कराई जाए। बता दें कि पहले उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन को लेकर जांच कर रिपोर्ट सौंपने मांगा था। बताया जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर उपराज्यपाल ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी कि केजरीवाल के आवास निर्माण का सीएजी से ऑडिट कराया जाए। उपराज्यपाल की सिफारिश पर गृहमंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।

बीजेपी और कांग्रेस लगातार यह आरोप लगा रही थी कि अरविंद केजरीवाल के बंगले के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किये गये हैं और इसमें गड़बड़ी की गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन पर 45 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किये गये थे तो वहीं कांग्रेस इस खर्च को इससे भी ज्यादा बता चुकी है। दोनों ही पार्टियों ने दिल्ली के उपराज्यपाल को चि_ी लिखकर उनसे यह मांग की थी कि केजरीवाल के बंगले के रेनोवेशन में हुए खर्च की जांच की जाए। अरविंद केजरीवाल के आवास निर्माण में गड़बड़ी को लेकर कई तरह के आरोप अब तक लग चुके हैं। एक आरोप यह भी है कि सीएम केजरीवाल के बंगले के पुराने ढांचे को बिना सर्वे कराए ही ढहा दिया गया। यह भी आरोप है कि उन भवनों को भी तोड़ा गया जिसकी मंजूरी नहीं ली गई थी। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 12 मई को विजिलेंस डिपार्टमेंट ने सीएम के घर के खर्ज को लेकर एलजी को एक रिपोर्ट सौंपी थी। कहा जा रहा है कि इस रिपोर्ट में कुल 52.71 करोड़ रुपये खर्च किये जाने की बात सामने आई है। इसमें केजरीवाल के घर और उनके ऑफिस दोनों का खर्च शामिल है।

विपक्षी पार्टियां आऱोप लगाती आई हैं कि केजरीवाल के बंगले पर सितंबर 2020 से जून 2022 तक के बीच करोड़ों रुपये खर्च किये गये। महंगे मार्बल, पर्दों और इंटीरियर डेकोरेशन के जरिए घर को सजाया गया। बीजेपी इसे ‘शीशमहलÓ बताकर तंज कसती रही है। आम आमदी पार्टी के विरोधियों का यह भी दावा रहा है कि जिस वक्त दिल्ली में कोरोना ना हाहाकार मचा रखा था और अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी थी उसी वक्त सीएम अपने आवास का रेनोवेशन करा रहे थे। यह भी आरोप लगे कि रेनोवेशन को लेकर अलग-अलग किस्तों में पैसे खर्च किये गये हैं।

********************************

 

दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या करने वाले पर बड़ा एक्शन, तीन मंजिला मकान जमींदोज

फतेहपुर 27 June (एजेंसी): गेस्ट हाउस से युवती को अगवा करके उसके साथ दुष्कर्म करने और बाद में हत्या करने वाला सोनू उर्फ सिंकदर अहमद के निर्मित तीन मंजिला मकान में मंगलवार सुबह 11 बजे बुलडोजर चला। यह कार्रवाई एसडीएम अवधेश निगम और सीओ वीर सिंह की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन ने की और मकान को जमींदोज कर दिया। कार्रवाई के दौरान कोई बवाल न हो, इसके लिए कोतवाल समशेर बहादुर सिंह एक प्लाटून पीएसी के साथ मुस्तैद भी रहे।

बता दें कि राधानगर क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती अपने स्वजन के साथ मौसेरी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 22 जून 2023 को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र स्थित एक मैरिज लान गई थी। इस दौरान घोसी ब्रदर्स एजेंसी संचालक सोनू उर्फ सिंकदर अहमद निवासी ज्वालागंज वहां पहुंचा और युवती को अगवा करके 500 मीटर दूर निर्माणाधीन मकान में ले गया।

इस दौरान आरोपी ने युवती से दुष्कर्म किया और बाद में ईंट से कुचलकर युवती की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने हत्यारोपित सोनू उर्फ सिंकदर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। पुलिस ने मामले में अपहरण, दुष्कर्म और हत्या की धारा जोड़ दी थी। सीओ सिटी वीर सिंह ने बताया कि हत्यारोपित का मकान तालाब की जगह पर बना था, जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कराने की प्रक्रिया चल रही है।

*****************************

 

बंगाल पंचायत चुनाव : दिनहाटा में झड़प में एक की मौत

कोलकाता 27 June (एजेंसी): पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को लेकर कूच बिहार जिले में मंगलवार तड़के तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच झड़प और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंसा की सूचना कूचबिहार जिले के दिनहाटा ब्लॉक-1 के अंतर्गत गितालदाहा से मिली। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस से जुड़े बाबू हक की हिंसा में जान चली गई। गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए चार अन्य लोगों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।

ताजा हताहतों की संख्या के साथ, 8 जून को राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायत प्रणाली की तारीखों की घोषणा के बाद से 19 दिनों में चुनाव से संबंधित मौतों की कुल संख्या 11 हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आज सुबह गीतालदाहा में सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के बीच छिटपुट झड़पें शुरू हुईं और जैसे-जैसे समय बीतता गया, दोनों समूहों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

इस दौरान हक को गोली लग गई और उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि चूंकि घटनास्थल काफी दुर्गम है और नाव के माध्यम से पहुंचना पड़ा, इसलिए पुलिस को वहां पहुंचने और स्थिति को नियंत्रित करने में कुछ समय लगा।

इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए वहां पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई है। सोमवार दोपहर मुख्यमंत्री ने कूच बिहार जिले में एक रैली की थी, जहां उन्होंने चुनाव के दौरान सीमावर्ती गांवों में मतदाताओं को डराने-धमकाने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के खिलाफ जमकर हमला बोला था।

हक की मौत के साथ, कूचबिहार के दिनहाटा में चुनाव संबंधी हिंसा के कारण दूसरी मौत हुई है। 18 जून को इलाके के एक बीजेपी उम्मीदवार के बहनोई संभू दास का शव वहां एक जूट के खेत से बरामद किया गया था। इससे एक दिन पहले कूचबिहार से बीजेपी के लोकसभा सदस्य और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक के काफिले पर दिनहाटा में ही हमला हुआ था।

*********************************

 

Exit mobile version