भ्रष्टाचार और घोटाले को लेकर मोदी का इशारा शिवराज की तरफ: कमलनाथ

भोपाल 28 June (एजेंसी)– मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष कमलनाथ ने पीएम नरेंद्र मोदी के भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर विरोधी दलों पर किए गए हमले पर अपनी प्रतिक्रिया में बयान दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इशारा राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर हो सकता है।

संवाददाताओं ने राजधानी में कमलनाथ से पूछा कि पीएम मोदी ने  भोपाल में आयोजित एक जनसभा में घोटाला और भ्रष्टाचार करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा था। कमलनाथ ने इस पर कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस का ज़िक्र नहीं किया। उनका इशारा शिवराज सिंह चौहान की ओर भी हो सकता है।

पीएम मोदी के देश में समान नागरिक संहिता को जरूरी बताने संबंधी कथन पर कमलनाथ ने कहा कि आम नागरिक के मुद्दे महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और किसान हैं न की यूसीसी । उन्होंने वहां उपस्थित लोगों की ओर संकेत करते हुए कहा कि यहां सब आम लोग खड़े हैं। क्या आप जानते हैं यूसीसी क्या है?

पीएम मोदी ने विरोधी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि 2024 में फिर से भाजपा की सरकार बनती नजर आ रही है जिसके कारण विरोधी दल बौखला गया है। इस पर कमलनाथ ने कहा, आपको क्या में बौखलाया हुआ लगता हूं।

****************************

 

Leave a Reply

Exit mobile version